Feed aggregator

Bhargavastra: कितना शक्तिशाली है भारत का 'भार्गवास्त्र' ड्रोन सिस्टम? चीन की भी निकल जाएगी हेकड़ी

Dainik Jagran - National - May 14, 2025 - 5:55pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दौर में युद्ध भी अब हाईटेक हो चुकी है, जहां ड्रोन (Drone) सबसे बड़ा और घातक हथियार बन चुका है। हाल ही में भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष में बड़े पैमाने पर ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर भारत अपनी रक्षा क्षमताओं को लगातार मजबूत करता जा रहा है।

पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच भारत ने स्वदेशी 'भार्गवास्त्र' ड्रोन-रोधी प्रणाली (India anti drone weapon) की सफल टेस्टिंग की है। यह प्रणाली एक साथ 64 गाइडेड माइक्रो-मिसाइल दागने में सक्षम है, जो इसे ड्रोन झुंडों के खिलाफ एक अभूतपूर्व समाधान बनाती है।

कम लागत में तैयार की गई 'भार्गवास्त्र' ड्रोन-रोधी प्रणाली

सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड द्वारा ड्रोन-रोधी प्रणाली को तैयार किया गया है। सबसे खास बात है कि इस प्रणाली को विकसित करने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं किए गए। यह प्रणाली भारत की आत्मनिर्भर रक्षा नीति और 'मेक इन इंडिया' मिशन की एक और सफलता को उदाहरण है।

#WATCH | A new low-cost Counter Drone System in Hard Kill mode 'Bhargavastra', has been designed and developed by Solar Defence and Aerospace Limited (SDAL), signifying a substantial leap in countering the escalating threat of drone swarms. The micro rockets used in this… pic.twitter.com/qM4FWtEF43

— ANI (@ANI) May 14, 2025

'भार्गवास्त्र' की हुई तीन बार टेस्टिंग

13 मई को ओडिशा के गोपालपुर सीवर्ड फायरिंग केंज में इस प्रणाली के माइक्रो रॉकेट्स की टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग में रॉकेट्स ने सभी टारगेट (ड्रोन) को हिट किया। आर्मी एयर डिफेंस (एएडी) के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में रॉकेट के लिए तीन टेस्टिंग की गई।

पहली दो टेस्टिंग में एक-एक रॉकेट दागे गए। इसके बाद तीसरे टेस्टिंग में: सैल्वो मोड में दो सेकंड के अंतराल में दो रॉकेट दागे गए।  चारों रॉकेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। रॉकेट्स ने सभी लॉन्च पैरामीटर हासिल किए।

आसान भाषा में समझें तो झुंड में आने वाले ड्रोन को मार गिराने में भी 'भार्गवास्त्र (Bhargavastra Drone System) ने सफलता हासिल की है। बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 400 से ज्यादा ड्रोन दागे थे। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को मार गिराया था।

(फोटो सोर्स: BharatShakti.in)

 'भार्गवास्त्र' की खास विशेषताएं

'भार्गवास्त्र' ड्रोन-रोधी प्रणाली को मुख्य तौर पर तीन अलग कामों के लिए डिजाइन किया गया है।

पहला: अनगाइडेड माइक्रो रॉकेट्स। इन रॉकेट्स का काम ड्रोन झुंड के झुंड को मार गिराना है।

दूसरा: गाइडेड माइक्रो-मिसाइल। इस मिसाइल का काम ड्रोन पर सटीक हमला करना है।

तीसरा:  सॉफ्ट-किल परत। यह जैमिंग और स्पूफिंग की वैकल्पिक सुविधा देती है।  सॉफ्ट-किल परत के जरिए ड्रोन को बिना नष्ट किए निष्क्रिय किया जा सकता है।

(फोटो सोर्स: BharatShakti.in)

सबसे बड़ी बात है कि 'भार्गवास्त्र' ड्रोन-रोधी प्रणाली को थल सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों के लिए रक्षा ढाल का काम कर सकती है। इस प्रणाली की वजह से भारत की एयर डिफेंस सिस्टिम और भी मजबूत बन चुकी है।  

यह भी पढ़ें: क्या है Operation Sindoor का 'त्रिवेणी' कनेक्शन? आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया अल्टीमेटम

Categories: Hindi News, National News

भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट लेने की होड़... ट्रंप बनना चाहते हैं 'फूफा', चीन भी नहीं छोड़ रहा मैदान

Dainik Jagran - National - May 14, 2025 - 5:23pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद 'क्रेडिट-जीवी' चीन और अमेरिका अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे भारत और पाकिस्तान के बाद एक संघर्ष इन दोनों देशों के बीच क्रेडिट को लेकर शुरू हो गया है।

खुद को दुनिया का मसीहा समझने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ये साबित करने की कोशिश की कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर उनकी मध्यस्थता का नतीजा है। वहीं इससे दो कदम आगे निकलकर चीन ने यहां तक कह दिया कि वह क्षेत्र को शांतिपूर्ण और स्थिर बनाए रखने का प्रयास जारी रखेगा।

पाकिस्तान से नाराज है चीन

भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन कर सीजफायर की गुजारिश की थी। दरअसल चर्चा है कि चीन इस बात को लेकर पाकिस्तान से नाराज है कि बीजिंग फोन मिलाने की बजाय अमेरिका की मदद क्यों ली।

ये सच है कि भारत और अमेरिका के बीच पाकिस्तान से तनाव के दौरान कई बार बातचीत हुई थी, जिसमें भारत ने ये स्पष्ट कर दिया था कि वह पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है। जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, तो डोनाल्ड ट्रंप ने क्रेडिट लेने की कोशिश में पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दे दी।

अमेरिका और चीन में प्रतिस्पर्धा
  • चीन ने कथित तौर पर पाकिस्तान को फोन मिलाकर खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद चीन ने सीजफायर का क्रेडिट लेते हुए बयान जारी किया। बदले में पाकिस्तान ने अपने सहयोगी की खुशामद के लिए फिर से एक बयान जारी किया और बताया कि चीन से उसकी सीजफायर पर बात हुई है।
  • चीनी विदेश मंत्री वांग यी की अजित डोभाल से बातचीत के बाद चीन ने एक और बयान जारी किया और जिसमें खुद को मसीहा दिखाने की कोशिश की। ये भी कहा कि चीन इस्लामाबाद और नई दिल्ली दोनों के संपर्क में रहेगा और क्षेत्र को शांतिपूर्ण और स्थिर बनाए रखने के प्रयास जारी रखेगा।
  • एक ओर अमेरिका खुद को दुनिया का मसीहा साबित करने में जुटा है, तो वहीं चीन भी एशिया में हो रही हर दूसरी बात का क्रेडिट लेना चाहता है। हालांकि भारत ने दोनों के ही दावों की पोल खोल दी है।

यह भी पढ़ें: आतंकी मसूद अजहर को 14 करोड़ का मुआवजा देगा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया था परिवार

Categories: Hindi News, National News

Pak conflict: Indian QSR stock with Turkey ops in crossfire amid boycott calls

Business News - May 14, 2025 - 4:49pm
Jubilant FoodWorks finds itself caught in the crossfire of escalating tensions between India and Pakistan, amid growing calls for a boycott of Türkiye following the country's implicit support for Pakistan in the ongoing conflict. The company had acquired DP Eurasia, the master franchisee of Domino’s Pizza in Turkey, Azerbaijan, and Georgia, in early 2024.There are reports emerging that overall India's trade relations with Turkey and Azerbaijan are expected to come under strain due to Ankara and Baku backing Islamabad and condemning India's recent strikes on terror camps in Pakistan. Indian traders too have started boycotting Turkish products such as apples and marble.India launched Operation Sindoor on May 7 to destroy nine terror infrastructures in Pakistan and Pakistan-occupied-Kashmir in retaliation for the Kashmir's Pahalgam terror attack on April 22. During the conflict, Pakistan used Turkish drones in its failed attempt to target Indian military installations.Jubilant FoodWorks is a QSR chain that holds franchise rights for global brands like Domino’s, Popeyes, and Dunkin’, in addition to its own brands, Hong’s Kitchen in India and COFFY in Turkey.In the latest fourth quarter, consolidated revenue from operations rose 34% YoY to Rs 2,107 crore with Turkey’s Domino’s showing a modest 0.9% LFL growth.DP Eurasia contributed 31% of the group’s system sales in Q3FY25, making its financial performance a key factor for Jubilant.Domino’s Pizza operates 746 stores in Turkey as of March 2025, with 8 new stores added in Q4FY25. Turkey accounts for over 90% of DP Eurasia’s stores. Domino’s holds the top market share in the Turkish pizza market, and COFFY being the seventh largest coffee brand aspires to be in the Top 5 brands.Jubilant is already going through a tough period in terms of demand in the last nine quarters, according to analysts. Domino’s implemented various initiatives to maintain market share, including delivery fee waivers, higher food costs on new launches, and sharper discounts to capture order growth.However, these efforts led to a reduction in margins, as gross margins for 9MFY25 fell. Additionally, EBITDA margins were weaker due to continued investments in technology, advertising, and an operational shift from a four region to a seven-region model.India's exports to Turkey stood at $5.2 billion during Apr-Feb 2024-25 as against $6.65 billion in 2023-24. It accounts for only about 1.5% of India's total exports of $437 billion.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar