Bihar News

Chirag Paswan On Muslims: 'हमेशा से मुस्लिमों की...', चिराग पासवान का बड़ा बयान; कांग्रेस को घेरा

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 7:24pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Chirag Paswan लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमेशा से मुस्लिमों की पक्षधर रही कांग्रेस ओबीसी व दलितों के आरक्षण को छीनकर एक खास धर्म के लोगों को देना चाह रही है।

उन्होंने कहा कि ओबीसी और पिछड़ों के आरक्षण को छीनकर उसे धर्म के आधार पर देने का प्रविधान कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। जिस संविधान का नाम लेकर ये लोग बार-बार लोगों को डराने व गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, उसी संविधान में स्पष्ट तौर से यह बात कही गई है कि धर्म के आधार पर किसी को कोई आरक्षण नहीं दिया जा सकता है।

'कर्नाटक जैसे राज्य में...'

चिराग ने कहा कि कर्नाटक जैसे राज्य में जिस तरीके से ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर दूसरे लोगों को दिया जा रहा है, यह कांग्रेस और उसके सहयोगियों की साजिश है। जिसमें वे धीरे-धीरे आरक्षण को समाप्त कर किसी एक धर्म विशेष को आगे बढ़ाने की ये लोग सोच रखते हैं।

चिराग ने लिया मनमोहन सिंह का नाम

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान की चर्चा करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह से स्पष्ट कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। यह कांग्रेस की वही तुष्टीकरण की राजनीति है और इसको ढंकने के लिए यह लोग हमलोगों पर आरोप लगाते हैं कि हमलोग आरक्षण समाप्त कर देंगे और संविधान खतरे में है। जबकि सच्चाई यह है कि यह कदम कांग्रेस उठाती रही है।

ये भी पढ़ें- 'PM Modi की ताकत से एक दिन के लिए...', चुनाव के बीच सम्राट चौधरी का बड़ा दावा; मंच पर मौजूद थे चिराग

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'कपड़ों में झांकने से बेहतर है...', नीतीश कुमार को लेकर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी

Categories: Bihar News

KK Pathak In Action : केके पाठक अपने अफसरों से नाराज! अब DEO और DPO की सैलरी अगले आदेश तक रोकी

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 7:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। KK Pathak Is Back : शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीपीओ-स्थापना) का वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

यह कार्रवाई बिहार लोक सेवा आयोग से नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान में घोर लापरवाही बरतने जाने के कारण की गयी है।

साथ ही शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के भीतर सभी डीईओ व डीपीओ से शिक्षकों को मार्च का वेतन भुगतान नहीं हो पाने पर स्पष्टीकरण मांगा है।

विभाग के निदेशक (प्रशासन) व अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी की ओर से मंगलवार को कार्रवाई संबंधी यह आदेश जारी किया गया है।

केके पाठक ने की थी समीक्षा

विभागीय आदेश के मुताबिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दो चरणों में नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसमें उन्होंने पाया कि सभी जिलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान लंबित है।

जबकि उन्होंने संबंधित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने हेतु पहले से आदेश दे रखा है। बावजूद, शिक्षकों का मार्च का वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।

इसमें डीईओ-डीपीओ द्वारा विभागीय कार्य को प्रभावित करने, कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना साफ दिखता है।

यह भी पढ़ें

KK Pathak : ये काम नहीं किया... तो शिक्षकों पर फिर गिरेगी गाज! तैयार हो रही लिस्ट

Bihar News : संस्कृत विद्यालयों को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान, इन स्कूलों की खत्म होगी मान्यता; ये है कारण

Categories: Bihar News

Railway News: रांची से आरा और राउरकेला से जयनगर जानेवाली ट्रेन में बढ़ाए जाएंगे कोच, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 7:08pm

जागरण संवाददाता, पटना। आगामी दो मई से रांची से आरा के लिए खुलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी में स्लीपर क्लास का एक कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यही ट्रेन वापसी में तीन मई का आरा से रवाना होगी।

यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है। वहीं, राउरकेला से जयनगर के लिए खुलने वाली ट्रेन में भी स्लीपर क्लास में भी एक कोच जोड़ा जाएगा। यह ट्रेन राउरकेला से दो मई को रवाना होगी।

लंबे समय से हो रही थी कोच बढ़ाने की मांग

यह सुविधा यात्रियों को 30 जून तक मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। कोच बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से यह कदम उठाया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हमेशा तत्पर रहता है, उसी के तहत यह कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें- 'PM Modi की ताकत से एक दिन के लिए...', चुनाव के बीच सम्राट चौधरी का बड़ा दावा; मंच पर मौजूद थे चिराग

ये भी पढ़ें- Patna To Ujjain Train: पटना से उज्जैन के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों पर रुकेगी

Categories: Bihar News

PMCH अस्पताल में बड़ी लापरवाही आई सामने! जूनियर डॉक्टर ने ही कर दी स्टोन की सर्जरी, महिला की हुई मौत

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 4:59pm

जागरण संवाददाता, पटना। पीएमसीएच में जूनियर को कार्य सौंप कर सीनियर डॉक्टरों के गायब रहने की आदत से रविवार को एक महिला की मौत हो गई। बुद्धा कॉलोनी स्थित चीना कोठी निवासी सत्यनारायण धांगर की 38 वर्षीय पत्नी अनिता देवी को पेट में दर्द था।

स्वजन ने उन्हें पीएमसीएच के सर्जरी विभाग की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जांच में गाल ब्लाडर में स्टोन की पुष्टि हुई। पति सत्यनारायण धांगर ने बताया कि सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र प्रसाद की यूनिट में भर्ती कराया गया था।

सर्जरी के समय कोई भी डॉक्टर नहीं था ऑपरेशन थियेटर में

शनिवार को उसकी सर्जरी की गई लेकिन उस वक्त कोई भी सीनियर डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में नहीं था। जूनियर डॉक्टर के ऑपरेशन करने के बाद पत्नी की हालत बिगड़ती चली गई और रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।

सीनियर डॉक्टरों के न होने व जूनियर के अति उत्साह के कारण उनकी पत्नी की मृत्यु हुई है। आक्रोशित स्वजन ने अस्पताल प्रशासन से डॉक्टरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

दूरबीन के साथ पेट भी खोला पर नहीं बची जान

पति का कहना है कि सर्जरी से पहले पत्नी पूरी तरह ठीक थी। ओटी में जाने से पहले सबसे बातचीत भी की लेकिन एनेस्थीसिया देने के बाद जूनियर डॉक्टर ने सर्जरी की। पहले दूरबीन विधि से सर्जरी की और हालत बिगड़ने पर पेट खोलकर ऑपरेशन किया। जब हालत ज्यादा खराब होने लगी तो दो सीनियर डॉक्टर देखने पहुंचे।

इसमें यूनिट इंचार्ज और एक अन्य सीनियर डॉक्टर थे। तबियत में सुधार नहीं होने पर आइसीयू के बेड नंबर 15 पर भर्ती कर वेंटिलेटर पर रख दिया। सत्यनारायण धांगर ने बताया कि वह कुर्सी बिनाई काम करते हैं। इसमें उनकी पत्नी अनिता देवी साथ देती थी। बच्चे अभी बहुत छोटे हैं। इनकी लापरवाही से मेरा पूरा परिवार उजड़ गया।

विभागाध्यक्ष ने आरोप से किया इंकार

सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र प्रसाद ने कहा कि महिला को लिवर के अलावा अन्य कई रोग थे। उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच लाया गया था। लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. विनोद कुमार ने महिला की सर्जरी की थी। बाद में मैं भी देखने गया था। सीनियर के बदले जूनियर डॉक्टर द्वारा सर्जरी की बात सही नहीं है।

ये भी पढ़ें-

Nawada News : धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का कारोबार, एक ट्रैक्टर जब्त; चालक फरार

Bihar News : बिहार में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, अलर्ट पर सभी अस्पताल; 24 घंटे ऑन कॉल रहेंगे डॉक्टर

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: 'कपड़ों में झांकने से बेहतर है...', नीतीश कुमार को लेकर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 4:35pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics राजद ने आरोप लगाया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरंतर महिलाओं की अस्मिता और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं।

राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश जी, किसी के कपड़ो में झांकने से बेहतर होता कि आप बिहारवासियों की दुख, तकलीफ और परेशानियों को देखते।

'सदन हो, चाहे सड़को हो...'

उन्होंने कहा कि सदन हो, चाहे सड़क हो, चाहे चुनावी मंच हो मुख्यमंत्री सब काम धाम छोड़कर महिलाएं क्या करती हैं? क्यों करती हैं? क्या खाती हैं? क्या ओढ़ती पहनती हैं? बच्चे क्यों पैदा करती हैं? बस इन्हीं सब फालतू बातों में लगे रहते हैं।

'आपके घर की महिलाएं...'

उन्होंने कहा कि बताइए कह रहे हैं कि इनके आने से पहले आपके घर की महिलाएं, बहन-बेटियां कपड़े ही नहीं पहनती थी? मुख्यमंत्री जी, यह क्या-क्या कुतर्क गढ़ रहे हैं? राजनीतिक विरोध करना है तो तर्क और तथ्यों से करिए ना की जब मर्जी अपनी तंग सोच और जुबान से महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुंचाएं।

राबड़ी देवी ने कहा कि आप जिम्मेवार पद पर हैं थोड़ा जिम्मेवारी और मर्यादा का ख्याल रखिए।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'वो गड़बड़ करते थे, इसलिए उनको...'; तेजस्वी को लेकर नीतीश ने बताई इनसाइड स्टोरी

ये भी पढ़ें- Amit Shah: 'अगर इंडी गठबंधन जीता तो...', प्रधानमंत्री पद को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

KK Pathak : ये काम नहीं किया... तो शिक्षकों पर फिर गिरेगी गाज! तैयार हो रही लिस्ट

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 4:34pm

 

जागरण संवाददाता, पटना। KK Pathak News पटना के सरकारी स्कूलों के वैसे शिक्षक जो सत्र 2023-24 में छह दिनों की शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए हैं, उनकी सूची जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयार की जा रही है। नियमानुसार कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले वैसे शिक्षक जो किसी कारण ट्रेनिंग प्राप्त नहीं किया, उन्हें छह दिनों की आवासीय ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है।

शिक्षकों की सूची तैयार किए जाने के बाद जिले के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर पर दो या तीन शिफ्ट में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। शिक्षकों की ट्रेनिंग जून माह में आयोजित की जाएगी। इस ट्रेनिंग शिविर में छूटे हुए सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग प्राप्त करना अनिवार्य है। ट्रेनिंग प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों का विभाग की ओर से वेतन कटौती करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

विशेष कक्षा से अनुपस्थित बच्चों के घर पहुंच रहे शिक्षक

इधर, बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक, मध्य एवं हाई स्कूलों के शिक्षक सुबह आठ बजे से पहले स्कूल के पोषक क्षेत्र में घूमकर बच्चों को विशेष कक्षा में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आठ बजे के बाद सभी शिक्षक स्कूल पहुंचकर मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षा का संचालन कर रहे हैं।

बच्चों को सुबह लगभग 10 बजे मिड-डे मील खिलाया जाता है। बीपीएम विवेक कुमार ने बताया कि विशेष कक्षा एवं दक्ष मिशन के तहत चिन्हित जो बच्चे अनुपस्थित रहते हैं, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उनके घर जाकर अभिभावकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करते हैं। यह व्यवस्था 15 मई तक चलेगी

ये भी पढ़ें- 

KK Pathak: हजारों शिक्षकों के नहीं मिले सर्टिफिकेट फोल्डर, Patna High Court ने शिक्षा विभाग को दिया ये आदेश

KK Pathak: निरीक्षण में विद्यालयों से 408 शिक्षक मिले गायब, वेतन काटने का आदेश; होगी कड़ी कार्रवाई

Categories: Bihar News

पत्नी RJD विधायक फिर क्यों लालू-तेजस्वी से नाराज हो गए रामा सिंह? राजद का छोड़ा साथ, पार्टी छोड़ने की बताई ये वजह

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 4:01pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Politics In Hindi लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को तीसरे चरण के चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह (Rama Singh Resign) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है। ऐसा अनुमान है कि वह चिराग पासवान की पार्टी में शामिल हो सकते हैं। 

रामा सिंह ने इस्तीफा के पत्र में लिखा कि राजद अपनी नीति और मूल सिद्धांतों से भटक गई है। जिसमें मैं अपने आप को काफी आहत और उपक्षित महसूस कर रहा हूं। आज मैं और मेरे समर्थक राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

इसलिए पार्टी से थे नाराज

ऐसा माना जा रहा है कि रामा सिंह शिवहर या वैशाली सीट के लिए लालू-तेजस्वी से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांग को दरकिनार कर दिया गया। इसलिए पार्टी से वह नाराज हो गए।

बता दें कि रामा सिंह लोजपा के टिकट पर वैशाली सीट से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। तब उन्होंने राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह को भारी बहुमत से हराया था। फिलहाल, उनकी पत्नी बीना सिंह राजद की विधायक हैं। उन्होंने 2020 में महानार विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी।     

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav : 'हमको CM बनाना है तो...', हाजीपुर में अचानक क्या बोले तेजस्वी? चिराग के लिए खुलकर कह दी ये बात

Amit Shah: 'अगर इंडी गठबंधन जीता तो...', प्रधानमंत्री पद को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Bihar News : संस्कृत विद्यालयों को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान, इन स्कूलों की खत्म होगी मान्यता; ये है कारण

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 3:28pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने प्रस्वीकृति प्राप्त संस्कृत विद्यालयों को अपने संसाधनों और शिक्षकों-कर्मियों के बारे में जानकारी देना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिया है कि सूचना नहीं देने वाले संस्कृत विद्यालयों को तत्काल प्रस्वीकृति की मान्यता खत्म करने की कार्रवाई करें।

दरअसल, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने 15 अप्रैल को ही संस्कृत विद्यालयों से जरूरी सूचनाएं मांगी थीं। इसके लिए अलग-अलग तीन फॉर्मेट जारी किया गया था। सूचनाओं के कागजात भी मांगे गए थे।

शिक्षा बोर्ड को सूचनाएं उपलब्ध नहीं करायी गई

इसके लिए 25 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित की गयी थी। इसके बावजूद सभी संस्कृत विद्यालयों द्वारा बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड को सूचनाएं उपलब्ध नहीं करायी गई हैं।

इसे शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया है कि जिन विद्यालयों द्वारा वांछित सूचना संस्कृत बोर्ड को उपलब्ध नहीं करायी गयी है, उन सभी विद्यालयों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। अन्यथा यह माना जाएगा कि संबंधित संस्कृत विद्यालय संचालित नहीं है और कोई भी शिक्षक-कर्मचारी कार्यरत नहीं है।

स्कूलों में स्मार्ट क्लास में एईएस और जेई की जानकारी लेंगे बच्चे

राज्य में बढ़ती गर्मी और तापमान में हो रही बढ़ोतरी को लेकर चमकी बुखार और जापानी इंसेफेलाइटिस प्रबंधन के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति काफी सतर्क है। इसको लेकर समिति के निर्देश पर सभी प्रखंडों में टास्क फोर्स गठित की जा रही है, ताकि आपात स्थिति में दिमागी बुखार के मामलों पर काबू पाया जा सके।

आशा के माध्यम से आपात स्थिति में एंबुलेंस के लिए टाल फ्री नंबर 102 पर डायल करने की जानकारी भी दी जाएगी। सिविल सर्जन डा. सुरेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के आलोक में टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है।

साथ ही, शिक्षा विभाग से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। ताकि स्कूली बच्चों को दिमागी बुखार के प्रति जागरूक किया जा सके। सीएस ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को एईएस और जापानी इंसेफेलाइटिस के बारे में बताया जाएगा।

वहां स्मार्ट क्लास के माध्यम से एईएस के बचाव से संबंधित वीडियो प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही, सभी स्कूलों की दीवारों पर एईएस जापानी इंसेफेलाइटिस और चमकी की धमकी का शपथ पत्र अंकित की जाएगा।

अतिकुपोषित बच्चों को भेजा जाएगा एनआरसी सिविल सर्जन ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समुदाय को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही, जिले के अतिकुपोषित बच्चों को चिह्नित करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) भेजा जाएगा।

जीविका दीदी के माध्यम से इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। सभी पंचायती राज संस्थान के सदस्यों को इस बीमारी के बारे में बताया जाएगा। जिन इलाकों में सूअर पालन का कार्य किया जा रहा है। उन गांवों से जिला प्रशासन की मदद से सूअर बाड़ों को दूर स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak: हजारों शिक्षकों के नहीं मिले सर्टिफिकेट फोल्डर, Patna High Court ने शिक्षा विभाग को दिया ये आदेश

Amit Shah: 'अगर इंडी गठबंधन जीता तो...', प्रधानमंत्री पद को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Amit Shah: 'अगर इंडी गठबंधन जीता तो...', प्रधानमंत्री पद को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 3:15pm

जागरण टीम, पटना। Amit Shah On I.N.D.I.A केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा में विपक्षियों के परिवारवाद से लेकर भ्रष्टाचार पर हमला बोला। आइएनडीआइए में पीएम की रेस में कितने नेता हैं और उसमें राहुल गांधी सबसे पीछे हैं, अपने भाषण में यह बात कहते हुए, उस गठबंधन की हकीकत बताई।

गृहमंत्री ने कहा कि आइएनडीआइए जीते ऐसा होने वाला नहीं है, लेकिन अगर वे जीतते हैं तो प्रधानमंत्री का चेहरा कौन है? क्या एक-एक साल के प्रधानमंत्री बनाएंगे। एक साल शरद पवार, एक साल लालू, एक साल स्टालिन, एक साल ममता बनर्जी और जो कुछ बचा हुआ समय होगा राहुल बाबा को बनाया जाएगा। क्या ऐसा नेतृत्व देश को मजबूत कर सकता है।

'नरेंद्र मोदी की जीत निश्चित है'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत निश्चित है। उनको तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है बिहार में जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को खत्म करना और योग्यता के आधार पर राजनीति की शुरुआत करना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को मधुबनी के झंझारपुर से एनडीए के जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल और बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

'बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार'

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता खरगे कहते हैं कि राजस्थान और बिहार का कश्मीर से क्या लेना-देना। खरगे साहब को कहना चाहता हूं कि कश्मीर के लिए बिहार का बच्चा-बच्चा अपनी जान देने के लिए तैयार है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है। लालू भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पिछड़ा वर्ग विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठे हैं।

उन्होंने कहा, मंडल कमीशन के कारण जो आरक्षण मिला, वो 1957 में ही मिल जाता, लेकिन काका साहब कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट कांग्रेस ने रोककर रखी। उसने मंडल कमीशन का विरोध किया। राम मंदिर मामले को लटकाते रहे। मोदी जी ने पांच साल में केस भी जीता, मंदिर भी बना। कांग्रेस को प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया गया, मगर तुष्टिकरण के लिए उन्होंने बहिष्कार किया।

'लालू के जीवन का लक्ष्य है...'

अमित शाह ने आगे कहा कि लालू के जीवन का लक्ष्य है बेटे को मुख्यमंत्री बनाना और सोनिया गांधी के बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना। कम्युनिस्ट पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कम्युनिस्टों के कारण ही खाद कारखाना बंद हो गया था, रिफाइनरी बंद होने के कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन सांसद सह मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से फिर से चालू हो गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election: परिसीमन के बाद बनीं दस सीटें, आठ पर नहीं खुला महागठबंधन का खाता

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने तैयार की नई रणनीति, JDU नेताओं को दिया ये टास्क; सियासी पारा हाई

Categories: Bihar News

Wheat Price : टारगेट से कम खरीदा गया गेहूं, इन आठ जिलों के सहाकरिता पदाधिकारी पर कार्रवाई

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 2:59pm

जागरण संवाददाता, पटना। सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गेहूं खरीद की जिलावार समीक्षा बैठक करते हुए लापरवाही बरतने वाले आठ जिलों के जिला सहकारिता पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है। इन आठ जिलों में सबसे कम गेहूं खरीद की गई है।

खगड़िया में एक, पूर्णिया में तीन, जमुई में दो, बगूसराय में एक, कटिहार में तीन, मधेपुरा में चार, किशनगंज में दो और लखीसराय में महज दो किसानों से गेहूं खरीद की गई है।

समीक्षा में पाया गया कि राज्य में कुल निर्धारित लक्ष्य 3.50 लाख मीट्रिक टन के सोपक्ष अब तक 492 किसानों से 1595 मीट्रिक टन गेहूं की अधिप्राप्ति की गई है। जो लक्ष्य से बहुत कम है।

प्रतिबंध के बावजूद गेहूं के डंठल जलाने से बाज नहीं आ रहे किसान

कृष्णाब्रह्म(बक्सर) प्रखंड क्षेत्र में आए दिन कहीं न कहीं अगलगी की घटनाएं हो रही हैं। खेत में गेहूं की डंठल जलाने पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है। खेत में डंठल जलाने से खेत की उर्वरक शक्ति कम हो जाती है, फिर भी कुछ किसान आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

जैसे हीं सूर्य भगवान अस्त होते हैं, चुपके से किसान अपनी खेतों में जाकर डंठल में आग लगा देते हैं। बधार में देखने पर अंधेरा दिखता है।

ऐसी घटना एक दो जगह की नहीं है बल्कि हर जगह पर कहीं न कहीं रात के अंधेरे में देखने को मिल जाता है। कभी कभी खेत में लगी आग की चिंगारी कहीं दूर में जाकर भारी तबाही मचा देती है। दूसरी तरफ खेतों में डंठल जलाने से वायु प्रदूषण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak : शिक्षा विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, 7 हेडमास्टर और दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का कटा वेतन, ये हुई थी गलती

Patna High Court : पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करना पड़ गया महंगा, हाईकोर्ट ने BPCL पर लगाया एक लाख का जुर्माना

Categories: Bihar News

Bihar Lok Sabha Election: परिसीमन के बाद बनीं दस सीटें, आठ पर नहीं खुला महागठबंधन का खाता

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 2:51pm

कुमार रजत, पटना। करीब डेढ़ दशक पहले लागू परिसीमन के बाद बिहार में लोकसभा की दस सीटों का नए सिरे से गठन किया गया। इन नई सीटों पर अभी तक तीन बार लोकसभा के चुनाव हो चुके हैं। दस में आठ सीटें ऐसी हैं, जिस पर लगातार राजग का कब्जा बना हुआ है।

महज दो सीटें सुपौल और सारण ही ऐसी हैं, जहां महागठबंधन एक-एक बार जीत दर्ज कर सका है। बाकी आठ सीटें वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, उजियारपुर, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जमुई और काराकाट में लगातार तीन चुनावों से राजग का कब्जा बरकरार है।

वर्ष 2008 में लागू परिसीमन के बाद उजियारपुर, पाटलिपुत्र, जमुई और काराकाट सीटें बिल्कुल नए सिरे से गठित की गईं। इन चारों सीटों पर लगातार राजग के उम्मीदवार जीत रहे हैं। उजियारपुर से 2009 में जदयू की अश्वमेध देवी जीती, इसके बाद लगातार दो चुनावों से भाजपा के नित्यानंद राय यहां से सांसद हैं। इस बार वह तीसरी बार किस्मत आजमा रहे।

पाटलिपुत्र सीट पर भी पहली बार जदयू के रंजन प्रसाद यादव ने लालू प्रसाद को हराकर जीत दर्ज की। इसके बाद लगातार दो चुनावों से भाजपा के रामकृपाल यादव यहां से सांसद हैं। जमुई सीट पर भी पहली बार जदयू के भू-देव चौधरी ने जीत दर्ज की। इसके बाद दो बार से लोजपा के टिकट पर चिराग पासवान लगातार सांसद चुने गए।

इस बार चिराग खुद हाजीपुर से लड़ रहे, उनकी जगह लोजपा (रा) से अरुण भारती ने चुनाव लड़ा। काराकाट सीट पर पहली और तीसरी बार जदयू के महाबली कुशवाहा ने जीत दर्ज की। वर्ष 2014 में रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा ने यहां से जीत दर्ज की थी। इस बार उपेंद्र कुशवाहा फिर से मैदान में हैं। उन्हें निर्दलीय पवन सिंह और भाकपा माले के राजा राम सिंह कुशवाहा चुनौती दे रहे हैं।

छह सीटों का बदला दायरा और नाम

परिसीमन के बाद छह सीटों का दायरा और नाम बदल गया। इनमें चार सीटें पहले राजद के पास थीं। पूर्वी चंपारण सीट पहले मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण सीट पहले बेतिया, सारण की सीट पहले छपरा और पटना साहिब की सीट पहले पटना नाम से थी।

यहां से क्रमश: राजद के अखिलेश सिंह, रघुनाथ झा, लालू प्रसाद और रामकृपाल यादव सांसद थे मगर परिसीमन के बाद इनमें से तीन सीट पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और पटना साहिब पर लगातार भाजपा का कब्जा है।

2009 में लालू ने जीती सारण सीट

सारण सीट 2009 के चुनाव में लालू प्रसाद ने जरूर जीती मगर इसके बाद फिर लगातार दो चुनावों से भाजपा के राजीव प्रताप रुडी जीत दर्ज कर रहे हैं। इस बार भी पूर्वी चंपारण से डा. संजय जायसवाल, पश्चिमी चंपारण से राधामोहन सिंह लगातार लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिए मैदान में हैं।

वहीं पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद दूसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं। सारण से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य भाजपा के राजीव प्रताप रुडी को चुनौती दे रहीं हैं।

सुपौल और वाल्मीकिनगर सीट

इसके अलावा, सुपौल की सीट पहले सहरसा और वाल्मीकिनगर की सीट पहले बगहा के नाम से थी। सुपौल सीट पर 2009 और 2019 में जदयू ने जीत दर्ज की है, बीच में एक बार 2014 में कांग्रेस के टिकट पर रंजीत रंजन ने जीत दर्ज कर सेंधमारी की।

वहीं वाल्मीकिनगर सीट राजग का गढ़ रही है। यहां से 2009 और 2019 में जदयू जबकि 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की है। जब यह सीट बगहा थी तब भी इस सीट पर जदयू के उम्मीदवारों का दबदबा था।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने तैयार की नई रणनीति, JDU नेताओं को दिया ये टास्क; सियासी पारा हाई

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण तो लवली आनंद ने शिवहर सीट से भरा पर्चा; इन नेताओं ने भी किया नॉमिनेशन

Categories: Bihar News

Bihar News : बिहार में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, अलर्ट पर सभी अस्पताल; 24 घंटे ऑन कॉल रहेंगे डॉक्टर

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 2:46pm

जासं, पटना। Bihar Health News : भीषण गर्मी व लू से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अभी और तापमान बढ़ने की आशंका है। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और सोमवार को तीसरी बार मेडिकल कालेजों व सिविल सर्जनों को एडवाइजरी जारी की गई है।

इसमें बचाव के लिए मेडिकल कालेजों से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। सभी सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारियों को राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र भेजकर व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा है।

इसमें अस्पतालों में जरूरी दवाएं, डेडिकेटेड वार्ड, विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ पैरा मेडिकल स्टाफ व एंबुलेंस के अलावा सभी जांच सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया है।

24 घंटे दवा-जांच की व्यवस्था

पत्र में मेडिकल कालेजों समेत सभी सरकारी अस्पतालों को सातो दिन 24 घंटे लू पीड़ितों के लिए दवाएं व जांच की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

अस्पताल आने वाले पीड़ित की हृदय गति, नाड़ी, श्वांस गति के साथ रक्तचाप की नियमित जांच हो। लू पीड़ितों की कंप्लीट ब्लड काउंटिंग, इलेक्ट्रोलाइट्स व ईसीजी के अलावा लिवर-किडनी फंक्शन टेस्ट जरूर कराए जाएं।

डेडिकेटेड वार्ड सुरक्षित रखें तथा सामान्य डाक्टर व चिकित्साकर्मियों के अलावा विशेषज्ञ डाक्टरों को 24 घंटे आनकाल उपलब्ध रहने को कहा जाए। ताकि इमरजेंसी में उन्हें बुलाकर मरीज के उपचार में मदद ली जा सके।

आवश्यक दवाओं व उपकरणों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में किया जाए। गर्मी एवं हीटवेब से खासकर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती व स्तनपान करने वाली मांओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए। इन्हें स्वास्थ्य संबंधी गंभीर रोगों को सामना करना पड़ सकता है।

वार्डों में एसी-कूलर की हो व्यवस्था

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ सम्बद्ध एंबुलेंस को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा जाए ताकि जरूरत होने पर रोगी को रेफर किया जा सके।

इसके अलावा सभी अस्पतालों के सामान्य वार्ड व आईपीडी में एसी-कूलर के साथ अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

आमजन को गर्म हवा व लू से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जिसमें क्या करें और क्या नहीं इसकी जानकारी जरूर दी जाए।

यह भी पढ़ें

Bihar Weather Today : बिहार में पारा हाई, शाम 4 बजे के बाद बाहर निकलें, इन छह जिलों में 'लू' को लेकर रेड अलर्ट जारी

Bihar Weather : अब रात में भी चलेंगी गर्म हवाएं, इन जिलों में 2 मई तक रहेगा बुरा हाल; भीषण 'लू' को लेकर अलर्ट जारी

Categories: Bihar News

Ranchi Patna Vande Bharat : बिना टिकट वंदे भारत में चढ़ गए कई यात्री, चेकिंग से मची अफरा-तफरी; देना पड़ा इतना जुर्माना

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 2:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे ने कार्रवाई तेज कर दी है। खासकर महत्वपूर्ण ट्रेनों पर काफी सख्ती बरती जा रही है। रेलवे द्वारा रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन में सख्त जांच अभियान चलाया गया। इस ट्रेन में 21 अनअधिकृत यात्री पकड़े गए। उनके पास ट्रेन का टिकट नहीं थी।

ऐसे यात्रियों से रेलवे की ओर से 33600 रुपये जुर्माना वसूला गया। इनमें से अधिकांश यात्री जहानाबाद ट्रेन पर चढ़े थे। वंदे भारत ट्रेन के अलावा पटना जंक्शन पर भी टिकट जांच अभियान चलाया गया।

पटना जंक्शन पर चलाये गए टिकट जांच अभियान में विभिन्न ट्रेनों से कुल 90 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इस यात्रियों से 45935 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक अरूण कुमार ने कहा कि आगे भी ट्रेनों में टिकट जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि टिकट लेकर ही ट्रेनों में यात्रा करें। अनावश्यक यात्रियों को परेशान करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गया-आनंद विहार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गया व आनंद विहार के बीच समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल व एक मई को गया से तथा एक व तीन मई को आनंद विहार से खुलेगी, जो अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी व सासाराम होते हुए गंतव्य को जाएगी।

ट्रेन संख्या 03639 गया-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल को गया से शाम छह बजे चलेगी, जो डेहरी में 07.05 व सासाराम में 07.24 पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 03640 आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते दो मई को 05.00 बजे गया पहुंचेगी।

डाउन में यह ट्रेन सासाराम में रात के 01.30 तथा डेहरी स्टेशन पर 01.53 में पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03653 एक मई को गया से शाम छह बजे तथा आनंद विहार से तीन मई को दोपहर 12 बजे खुलेगी।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने तैयार की नई रणनीति, JDU नेताओं को दिया ये टास्क; सियासी पारा हाई

बिहार में BJP MLA को जान से मारने की धमकी, RJD नेताओं पर विधायक ने लगाया गंभीर आरोप; कहा- जासूसी करते हैं...

Categories: Bihar News

KK Pathak: हजारों शिक्षकों के नहीं मिले सर्टिफिकेट फोल्डर, Patna High Court ने शिक्षा विभाग को दिया ये आदेश

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 2:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में नियोजित शिक्षकों के फोल्डर नहीं देने वाले नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज होगी। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से जल्द होगी। पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने संबंधित निदेशालय को कार्रवाई करने को कहा है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक, संबंधित नियोजन इकाइयों के सचिवों पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की जाएगी तथा उनके नाम निगरानी को उपलब्ध कराये जाएंगे।

इस बात की भी जांच होगी कि त्यागपत्र देने वाले शिक्षक कहीं फिर से नियुक्त तो नहीं हुए। राज्य में 77,057 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर नहीं मिले हैं।

नियोजन इकाइयों के सचिवों पर होगी विभागीय कार्रवाई

शिक्षा विभाग के मुताबिक जिन नियोजन इकाईयों में नियोजित शिक्षकों के फोल्डर निगरानी विभाग को नहीं मिले हैं, उनके सचिवों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी। वहीं, मेधा सूची से शिक्षकों के अंक पत्र की जांच करायी जाएगी।

मेधा सूची के आधार पर नियोजित शिक्षक नियोजित हुए हैं। जिन नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के सर्टिफिकेट की निगरानी जांच होनी है, उनकी संख्या 3 लाख 52 हजार 927 बतायी गयी है।

इनमें 2 लाख 75 हजार 870 शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak: निरीक्षण में विद्यालयों से 408 शिक्षक मिले गायब, वेतन काटने का आदेश; होगी कड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें- KK Pathak : शिक्षा विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, 7 हेडमास्टर और दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का कटा वेतन, ये हुई थी गलती

Categories: Bihar News

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने तैयार की नई रणनीति, JDU नेताओं को दिया ये टास्क; सियासी पारा हाई

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 2:21pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से नीतीश कुमार ने अपने दल के स्थानीय नेताओं को यह टास्क दिया है कि वे जीत के अंतर यानी मार्जिन बढ़ाने को केंद्र में रख काम करे। तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार पर निकलने के पूर्व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस टास्क को अपनी इंटरनल वर्चुअल बैठक में इसे आगे किया था। इन लोकसभा क्षेत्रों में नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं भी आरंभ हो चुकी हैं।

तीसरे चरण पर खूब है जोर

जदयू का तीसरे चरण के मतदान पर खूब जोर है। इस चरण में पांट सीटों पर मतदान होना है जिनमें तीन सीटों पर जदयू के सांसद हैं। जदयू अपने वोट बैंक के लिहाज इन तीनों सीट क्रमश: झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा में अपनी सक्रियता दिखाता रहा है।

जाति आधारित गणना की रिपोर्ट कसौटी पर

तीसरे चरण का महत्व इस मायने में भी कुछ अधिक है कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट कसौटी पर रहेगी इस चरण में। जाति आधारित गणना की अभी जिला व प्रखंडवार कोई रिपोर्ट नहीं आयी है। पर राज्य स्तर पर जो रिपोर्ट आयी है उसमें अति पिछड़ा वर्ग के लोगों की संख्या बढ़ी है।

यह तय है कि अतिपिछड़ा वर्ग की जो आबादी बढ़ी है उसमें तीन लोकसभा क्षेत्र क्रमश: झंझारपुर, सुपौल व मधेपुरा की भी बड़ी हिस्सेदारी होगी। अतिपछड़ा व पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए जाति आधारित गणना की रिपोर्ट आने के बाद राज्य सरकार ने उनके आरक्षण के दायरे को बढ़ा दिया है।

मार्जिन की बात कुछ इस तरह होती है

मार्जिन बढ़ाने के टास्क पर जदयू नेताओं का कहना है कि यह 2019 के आम चुनाव में जदयू को हासिल मतों के आधार पर है। वर्ष 2019 के आम चुनाव में झंझारपुर से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल को 6, 02,381 वोट आए थे जबकि उनके मुकाबले में रहे राजद प्रत्याशी गुलाब यादव को 2,79, 440 वोट आए थे।

प्रतिशत के आधार पर बात करें तो जदयू प्रत्याशी को 56.80 प्रतिशत तथा राजद को 26.35 प्रतिशत वोट आए थे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि हार-जीत का जो यह मार्जिन है उसे और बड़ा किया जाए।

इसी तरह मधेपुरा में जदयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव ने राजद के दिग्गज शरद यादव को पराजित किया था। दिनेशचंद्र यादव को 54.42 प्रतिशत वोट आए थे जबकि राजद प्रत्याशी शरद यादव को 28.14 प्रतिशत वोट ही मिले थे।

सुपौल में जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत को 2019 के आम चुनाव में 53.78 प्रतिशत वोट मिले थे। उनके मुकाबले में रहीं रंजीत रंजन को 29.76 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। जदयू ने तीसरे चरण की सीट पर पिछले आम चुनाव में जीतकर आए अपने प्रत्याशियों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण तो लवली आनंद ने शिवहर सीट से भरा पर्चा; इन नेताओं ने भी किया नॉमिनेशन

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'जब तक मैं जिंदा हूं...', चुनाव के बीच चिराग पासवान का बड़ा एलान; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

KK Pathak: निरीक्षण में विद्यालयों से 408 शिक्षक मिले गायब, वेतन काटने का आदेश; होगी कड़ी कार्रवाई

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 2:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के अफसरों के निरीक्षण में कई जिलों में 408 शिक्षक बिना सूचना गैरहाजिर पाए गए हैं। ऐसे शिक्षकों के वेतन काटने और अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

सबसे ज्यादा बेगूसराय में 29, नालंदा में 26, कैमूर में 20, मुजफ्फरपुर में 22, पश्चिमी चंपारण में 20, सिवान में 16, मधेपुरा में 15, नवादा में 12 और पटना के 11 गैरहाजिर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी में विशेष कक्षाओं का संचालन हो रहा है। इसमें निरीक्षण के दौरान विशेष कक्षाओं से शिक्षक गैरहाजिर पाए गए हैं।

किस जिले के कितने शिक्षक मिले गैरहाजिर?

रिपोर्ट के अनुसार अररिया जिले में 13, औरंगाबाद में 12, भोजपुर में 12, बक्सर के 11, पूर्वी चंपारण के 15, गया में 14, गोपालगंज में 12, जमुई में 14, जहानाबाद में 9, खगड़िया के 10, लखीसराय में 11, मधुबनी में 7, मुंगेर में 8, रोहतास में 9, सहरसा में 13, समस्तीपुर के 19, शिवहर के 8, शेखपुरा में आठ, सारण में 9, सीतामढ़ी में 12, वैशाली में 11 गैरहाजिर शिक्षक पाये गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 32 जिलों के 49 हजार 996 विद्यालयों के निरीक्षण कराये गये थे। जिन स्कूलों में निरीक्षण हुआ, उनमें पहली से बारहवीं कक्षा तक के 23 लाख 87 हजार 772 छात्र-छात्रा उपस्थित पाए गये। मिशन दक्ष की विशेष कक्षा में पहली से आठवीं कक्षा के 58 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति पायी गयी।

बता दें कि सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टी चल रही है। 15 मई तक चलने वाली गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं चलेंगी।

ये भी पढ़ें- KK Pathak : शिक्षा विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, 7 हेडमास्टर और दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का कटा वेतन, ये हुई थी गलती

ये भी पढ़ें- KK Pathak News: केके पाठक के विभाग का एक और बड़ा फैसला, स्कूलों का प्रदर्शन हुआ कमजोर तो...

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election : तीसरे चरण में तीन सबसे अमीर उम्मीदवार, दो एक ही सीट पर आमने-सामने; इतनी है संपत्ति

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 11:47am

राज्य ब्यूरो, पटना। तीसरे चरण में राज्य की जिन पांच लोकसभा क्षेत्रों में सात मई को मतदान हो रहा है, इनमें सबसे अमीर उम्मीदवार झंझारपुर में हैं। बिहार इलेक्शन वाच एवं एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

इन संगठनों ने उम्मीदवारों के शपथ पत्र के विश्लेषण के आधार पर यह दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे चरण में कुल 54 उम्मीदवार हैं। अधिकतम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों की सूची में दो झंझारपुर के हैं। ये हैं विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के सुमन कुमार महासेठ और बसपा उम्मीदवार गुलाब यादव।

महासेठ की कुल संपत्ति 21 करोड़ 44 लाख और गुलाब की 16 करोड़ 25 लाख रुपये की है। गुलाब से अधिक संपत्ति सुपौल के निर्दलीय उम्मीदवार वैद्यनाथ मेहता के पास है। इनकी संपत्ति 19 करोड़ से अधिक है।

सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार

सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों में सुपौल के निर्दलीय बमबम कुमार, खगड़िया के निर्दलीय डॉ. रवि कुमार और राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के अजय कुमार हैं। इन तीनों की संपत्ति क्रमश: 15 हजार, एक लाख और दो लाख 63 हजार है। उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.79 करोड़ है।

54 में सिर्फ सात उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं। 11 गेजुएट, चार साक्षर, एक पांचवी और चार आठवीं पास हैं। कुल 13 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामला दर्ज है। यानी 54 में 24 प्रतिशत उम्मीदवार किसी न किसी आपराधिक मामले में नामजद हैं।

यह भी पढ़ें-

बुलडोजर से नामांकन करने पहुंचे महंत अखिलेश्वर, 35 लाख की गाड़ी से चलने वाले बिहार के योगी पर कितना है कर्ज? पढ़ें डिटेल

Dhullu Mahato : ढुलू महतो का शाही अंदाज, रोल्‍स रॉयस से जाएंगे पर्चा भरने; राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भी पहुंचेंगे धनबाद

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : 'हमको CM बनाना है तो...', हाजीपुर में अचानक क्या बोले तेजस्वी? चिराग के लिए खुलकर कह दी ये बात

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 11:07am

जागरण टीम, हाजीपुर/अलौली(खगड़िया)। Bihar Politics In Hindi मेरा नाम जोकर फिल्म में मुकेश का गाना जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां। जी चाहे जब हमको आवाज दो...हम हैं वहीं हम थे जहां। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने इस गाने की पंक्तियां सुना कर हाजीपुर के लोगों से आइएनडीआइए से राजद (RJD) के प्रत्याशी शिवचंद्र राम के लिए वोट मांगा।

वहीं, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हाजीपुर से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बाहरी उम्मीदवार बताया। उन्होंने चिराग को निशाने पर लेते हुए कहा कि संपन्न दलितों को आरक्षण नहीं देने की वकालत करने वाले चिराग ने पैसे वालों को दल का टिकट दिया और स्वयं भी चुनाव लड़ रहे हैं।

तेजस्वी ने चुनावी सभा को किया संबोधित

उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है तो फिर हाजीपुर से शिवचंद्र को जीताना होगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को हाजीपुर व खगड़िया के अलौली में आइएनडीआइए के सीपीआइ (एम) प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के सपनों को साकार करने की बात कहते हुए तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की इच्छा है कि एक बार हाजीपुर में लालटेन जले।

दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी- तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो पांच किलो राशन की जगह पर 10 किलो राशन फ्री में दूंगा। रक्षाबंधन के दिन गरीब बहनों को एक लाख रुपये दूंगा। अग्निवीर (अग्निपथ) योजना को खत्म कर पूर्व की तरह फौज में भर्ती होगी। दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि 17 माह के महागठबंधन के कार्यकाल में पांच लाख लोगों को नौकरियां मिलीं। अगर केंद्र में आइएनडीआइए की सरकार बनती है तो एक करोड़ लोगों को नौकरियां मिलेंगी। मेरी सरकार हटने के बाद पेपर लीक हो रहा है। इसके चलते विद्यार्थियों को कष्ट झेलना पर रहा है।

मुकेश सहनी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला

वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा, मेरे विधायक को तोड़ लिया। मुझे सरकार से हटा दिया। अगर मैं 2020 में नीतीश कुमार को समर्थन नहीं देता तो सरकार नहीं बनती। मेरे साथ भाजपा ने अन्याय किया है। इसलिए हम महागठबंधन में आए हैं।

उन्होंने  आगे कहा कि यह सरकार गरीबों का नही बल्कि अदानी-अंबानी की है। यह सरकार चंदा दो और धंधा लो वाली सरकार है। यह देश हमारा और आपका है। हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, तब जाकर हम लोग आजाद हुए।

यह भी पढ़ें-

बिहार में इन 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, केवल एक दल को मात देने का टारगेट; RJD-Congress से क्या कहा?

बिहार में BJP MLA को जान से मारने की धमकी, RJD नेताओं पर विधायक ने लगाया गंभीर आरोप; कहा- जासूसी करते हैं...

Categories: Bihar News

IIT Patna ने रचा इतिहास... सूटकेस इनवर्टर को मिल गया पेटेंट, इस समय से बाजार में होगा उपलब्ध; ये है खासियत

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 8:02am

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना से इंक्यूबेशन से तैयार सूटकेस इनवर्टर को पेटेंट मिल गया है। इसके माध्यम से मानइस 19 डिग्री तापमान में भी काम करने वाले बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम तथा लिथियम बैट्री चालित सूटकेस इन्वर्टर की सौगात देश को दी है।

आईआईटी पटना के इन्क्यूबेशन सेंटर से तैयार पोर्टेबल पावर टेक्नोलॉजी को पेटेंट भी मिल गया है। देश में अपनी तरह का पहली बार विकसित किया गया इन्वर्टर अगले महीने से लोगों को बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा। 23 मई को आइआइटी पटना इन्क्यूेशन सेंटर में यह लांच होगा।

लिथियम आयन बैटरी इंटीग्रेटेड इंवर्टर बाजार में लांच होने से लोगों को काफी आसानी होगी। महज छह से 15 किग्रा वजनी सूटकेस इन्वर्टर आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।

सूटकेस इन्वर्टर के निर्माण में आईआईटी के प्रो एके ठाकुर के निर्देशन में अभिजीत कुमार, सौरभ बाबू, राधेश्याम, पुलि सनी बाबू, अभिषेक कुमार रंजन ने मेहनत की है।

छह साल की मिलेगी वारंटी

इस इन्वर्टर बैटरी की खासियत है कि यह लद्दाख जैसी जगह में माइनस 19 डिग्री में भी काम करेगी। इसकी बैटरी सामान्य बैटरी की तुलना में अधिक समय तक चलेगी। इसकी उम्र करीब सात साल तक होगी। छह साल की वारंटी मिलेगी। आम बैटरी की तुलना में इससे खतरनाक फ्यूम्स नहीं निकलेंगे।

वहीं, इसकी बैटरी में पानी डालने की भी जरूरत नहीं होगी। प्रो एके ठाकुर ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप है। पोर्टेबल पावर टेक्नोलाजी ने उत्पाद बनाया है जो अब एमोसिस एनर्जी लाल्यूशन्स के साथ संयुक्त उद्यम समझौते के तहत व्यावसायीकरण के लिए तैयार है।

संयुक्त उद्यम का भारत के अलावा अफ्रीकी देशों में भी नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि इसके बीएमएस, ट्रांसफार्मर और सर्किट मेड इन इंडिया हैं। इसकी बैटरी भी जल्द ही भारत में बनने लगेगी। आइआइटी के विशेषज्ञ लिथियम इओन बैटरी बनाने की तैयारी में जुटे हैं।

छह वेरिएंट में इन्वर्टर

आइआइटी द्वारा देश को समर्पित सूटकेस इन्वर्टर चार वैरिएंट में होगा। 300 वीए, 600 वीए, 850 वीए, 1000 वीए, 1500 वीए और 2000 वीए के वेरिएंट में लोग इसको ले सकते हैं। इसकी कीमत 9 हजार से 29 हजार के बीच होगी। यह माडल ब्रांड नेम ‘लेगेन पावर’ के नाम से लांच हो रही है।

यह भी पढ़ें-

झारखंड में 18 साल की लड़की की नृशंस हत्या! मर्डर के बाद शव को केमिकल से जलाया, ऐसे खुला रहस्य

Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण तो लवली आनंद ने शिवहर सीट से भरा पर्चा; इन नेताओं ने भी किया नॉमिनेशन

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today : बिहार में पारा हाई, शाम 4 बजे के बाद बाहर निकलें, इन छह जिलों में 'लू' को लेकर रेड अलर्ट जारी

Dainik Jagran - April 30, 2024 - 7:41am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Today राजधानी समेत प्रदेश में शुष्क पछुआ हवा का प्रवाह तीन मई जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश में गर्मी व लू (हीट वेव) की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के छह शहरों के पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया व भागलपुर में उष्ण लहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन 15 शहरों में ऐसा रहेगा तापमान 

इसके अलावा,15 शहरों के सीवान, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर व बांका में लू को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं, पटना समेत बक्सर, भोजपुर, शिवहर, मधेपुरा एवं सहरसा में उष्ण लहर को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में गर्म दिन रहने के आसार है। सोमवार को पटना समेत आसपास इलाकों में सुबह से देर रात तक गर्म पछुआ हवा का प्रवाह बना रहा। पटना सहित 14 शहरों में लू का प्रभाव बना रहा।

25 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि

पटना, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी, शेखपुरा, गोपालगंज, खगड़िया, बांका, कटिहार एवं नवादा लू की चपेट में रहा। जबकि, भागलपुर और पूर्णिया में भीषण लू का प्रभाव बना रहा। सोमवार को पटना सहित 25 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

41.6 डिग्री सेल्सियस पटना का अधिकतम तापमान जबकि, 44.0 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा चौथे दिन प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा।

वहीं, पटना समेत अधिसंख्य जिलों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 11 बजे से चार बजे तक लू से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

शहरों में सामान्य से अधिक तापमान

सोमवार को पटना सहित 14 शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से अत्यधिक रहने के कारण लू (हीट वेव) की चपेट में रहे। पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

वहीं, भागलपुर में 7.7 डिग्री, पूर्णिया में 6.9 डिग्री, वाल्मीकि नगर में 4.6 डिग्री, खगड़िया में 5.8 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 4.7 डिग्री, दरभंगा में 5.4 डिग्री, सुपौल में 6.3 डिग्री, मोतिहारी में 5.3 डिग्री, शेखपुरा में 6.4 डिग्री, गाेपालगंज में 5.2 डिग्री, बांका में 5.0 डिग्री, कटिहार में 5.8 डिग्री व नवादा में 4.7 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमानशहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 41.6 28.3

गया 42.8 24.0

भागलपुर 42.0 25.0

मुजफ्फरपुर 40.4 26.0

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

झारखंड में 18 साल की लड़की की नृशंस हत्या! मर्डर के बाद शव को केमिकल से जलाया, ऐसे खुला रहस्य

Banka News : बस की छत पर चढ़ना पड़ा भारी, 11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में एक दर्जन बराती जख्मी; मची अफरा-तफरी

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar