Bihar News

Bihar Liquor Recovery: बिहार शराबबंदी का नहीं हो रहा कोई असर, अब तक इतनी लाख लीटर मदिरा बरामद

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 10:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Liquor Recovery: लोकसभा चुनाव आते ही राज्य में अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है। सिर्फ इस साल राज्य में सात लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है।

पिछले माह मार्च में आचार संहिता लगने के बाद से तीन लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है। खास बात यह है कि उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिण बिहार में शराब की बरामदगी अधिक हुई है।

दो चरणों में पकड़ी गई इतनी लीटर शराब

बिहार में अभी तक दो चरणों का चुनाव हो चुका है। आचार संहिता लगने के बाद से इन दो चरणों से जुड़े इलाकों में करीब एक लाख 15 हजार लीटर शराब पकड़ी गई है।

पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, मुंगेर शेखपुरा जिले से आचार संहिता लागू होने के बाद 17 मार्च से मतदान के दिन तक 80 हजार 556 लीटर शराब बरामद की गई। सर्वाधिक 50 हजार लीटर शराब गया से पकड़ी गई।

दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका से 17 मार्च-25 अप्रैल के बीच 34 हजार 384 लीटर शराब बरामद की गई है। इसमें सर्वाधिक 17 हजार लीटर शराब बांका से पकड़ी गई है।

अब तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में सीमांचल और मिथिलांचल के इलाकों में मतदान है। इनमें झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, खगडिया, दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय, मुंगेर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सारण शामिल हैं। इन इलाकों में लगातार कार्रवाई जारी है।

हाल में पकड़ी गई शराब की खेप

25 अप्रैल : मुजफ्फरपुर के अहियापुर से 400 लीटर स्पिरिट बरामद। एक व्यक्ति गिरफ्तार।

26 अप्रैल : मोतिहारी के पिपराकोठी से दो टैंकलारी में लदी 60 हजार लीटर स्पिरिट बरामद। एक गिरफ्तार।

28 अप्रैल : सारण के गरखा थाना में यूपी के नंबर वाले दस चक्का ट्रक पर लदी 240 लीटर विदेशी शराब बरामद। दो व्यक्ति गिरफ्तार।

28 अप्रैल : मधुबनी के नरहिया थाना क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की नंबर प्लेट वाले पिकअप वाहन से 701 लीटर विदेशी शराब बरामद।

29 अप्रैल : बगहा के धनहां थाना क्षेत्र से एक पिकअप विदेशी शराब बरामद की गई। दो व्यक्ति गिरफ्तार।

ये भी पढ़ें-

Bihar Land Dispute: भूमि विवाद में चाची और चचेरी बहन पर फेंका तेजाब, चाचा का तोड़ा दांत

Bihar Crime News: भोजपुर में पुलिस ने अपराधिक साजिश की विफल, 1 अवैध रायफल व 2 पिस्टल के साथ 4 गिरफ्तार

Categories: Bihar News

UGC Net Exam Date Change: बड़ी खबर! यूजीसी नेट की तारीख में बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 9:38pm

जागरण संवाददाता, पटना। यूपीएससी सिविल सेवा 2024 प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को होनी है। इसी दिन यानी 16 जून को एनटीए यूजीसी नेट 2024 की तिथि तय कर दी है, जिससे दोनों परीक्षाओं की तिथि टकरा गई थी।

दोनों परीक्षाओं को लेकर छात्रों के बीच उलझन की स्थिति बन गयी। परंतु यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है।

अब यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी।

पहले नेट यूजीसी की परीक्षा ऑनलाइन होती थी, लेकिन इस बार यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि 10 मई को निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आखिरी तारीख 11-12 मई है। करेक्शन विंडो 13 मई को खुलेगी, जबकि 15 मई को बंद हो जायेगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किया जायेगा।

मानकों को पूरा नहीं करने वाले बीएड कालेजों को मान्यता की शिकायत

राज्य में मानकों को पूरा नहीं करने वाले दो दर्जन से ज्यादा बीएड कॉलेजों को स्थायी मान्यता देने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे मामले तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय और बीएन मंडल बिहार विश्वविद्यालय से संबंधित हैं।

इसकी लिखित शिकायत शिक्षा विभाग में की गई है। वहीं, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबंधित शिकायत राजभवन सचिवालय से भी की गई है। साथ ही इस मामले की जांच की मांग की गई है।

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तिलका मांझी भागलपुर विविविद्यालय के तहत जिन बीएड कालेजों की जांच की मांग उठायी गयी है उन कालेजों के मानकों को लेकर पहले भी शिक्षा विभाग को शिकायत मिल चुकी है। शिकायत के आधार पर जल्द जांच होगी। इसके लिए जांच टीम गठित की गयी है।

ये भी पढ़ें- Rohini Acharya Net Worth: लालू की बेटी रोहिणी को पसंद है 'Gold', पति के पास करोड़ों की संपत्ति; जानिए नेटवर्थ

ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ, इन शहरों में हो सकती है परीक्षा

Categories: Bihar News

Patna To Ujjain Train: पटना से उज्जैन के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों पर रुकेगी

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 8:07pm

जागरण टीम, पटना/गया। यात्रियों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पटना से उज्जैन के लिए समर स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जाएगा। यह गाड़ी एक मई को पटना से 17 बजे रवाना होगी। ट्रेन पटना से चलकर प्रयागराज, कानपुर, बीना के रास्ते उज्जैन तक जाएगी। ट्रेन दो मई को 19 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

इसके अलावा, पटना से दुर्ग के लिए चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन में विस्तार गोंदिया तक किया जाएगा।

गोंदिया-पटना समर स्पेशल गाड़ी गोंदिया से 10, 17 एवं 24 मई को चलाई जाएगी। वहीं वापसी में यह गाड़ी पटना से 11, 18 एवं 25 को पटना से 12.30 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी।

इसके अलावा रेलवे ने सहरसा से नई दिल्ली, भागलपुर से दाहोद, गया से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

गया जंक्शन पर मेगा ब्लॉक को लेकर ट्रेन परिचालन रहा प्रभावित

गया जंक्शन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म पर सोमवार की सुबह आठ बजे के बाद करीब दो घंटे के लिए मेगा ब्लॉक रहा। इस दौरान गया-किऊल रेलखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन प्रभावित रही।

किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन एक घंटे से अधिक लेट गया जंक्शन पहुंची। बता दें कि गया जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसे लेकर मेल लाइन के अप लाइन में मेगा ब्लॉक लिया गया था। भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- पटना से सूरत और रतलाम के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें टाइम टेबल

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

Bihar ANM Bharti 2024: नीतीश सरकार को पटना हाई कोर्ट से झटका! अब इस आधार पर होगी एएनएम पदों पर नियुक्ति

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 7:52pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar ANM Bharti 2024 पटना हाई कोर्ट ने राज्य में 10,709 एएनएम नियुक्ति प्रक्रिया में एकलपीठ के फैसले को चुनौती देने वाली अपील याचिका को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि राज्य में एएनएम नियुक्ति पूर्व की भांति नियम और अंकों के आधार पर ही होगी।

मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चन्द्रन एवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने राज्य सरकार की अपील याचिका पर सुनवाई पूरी कर 18 अप्रैल, 2024 को आदेश सुरक्षित रख लिया था, जिसे सोमवार को सुनाया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व न्यायाधीश मोहित कुमार शाह की एकलपीठ ने अपने फैसले में स्पष्ट किया था कि एएनएम के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रकाशित विज्ञापन पर ही की जाएगी।

क्या है मामला?

याचिकाकर्ताओं की तरफ से अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव एवं रौशन ने दलील दी थी कि उक्त रिक्तियों का विज्ञापन 28 जुलाई 2022 को प्रकाशित किया गया था, जिसमे यह स्पष्ट था कि चयन हेतु बिहार महिला स्वास्थ कार्यकर्ता (एएनएम) नियमावली 2018 की शर्तें लागू होगी।

उन्होंने बताया कि इस नियमावली के तहत 100 अंकों की प्रतियोगिता में 60 प्रतिशत अधिभारित अंक एएनएम की पढ़ाई के प्राप्तांक से होगी। शेष अंक प्रैक्टिकल एवं उच्च शिक्षा पर आधारित मिलनी थी।

याचिकाकर्ताओं ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया और उपरोक्त 60 प्रतिशत अंक के आधार पर मेरिट अंक सभी अभ्यर्थियों का चयन करने वाली आयोग के वेबसाइट पर अपलोड भी हो चुका था। सरकार द्वारा 29 सितंबर 2023 को नई सेवा शर्त नियमावली के तहत एएनएम के चयन हेतु बदले हुए प्रविधानों को लागू कर दिया था।

नई सेवा नियमावली के तहत स्वास्थ्य विभाग ने एक चिट्ठी जारी कर सूचित किया कि उपरोक्त 60 प्रतिशत अंक को अब प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित के जरिए अर्जित करना होगा जिसके लिए प्रतियोगिता परीक्षा ली जाएगी।

दलीलों को सुनते हुए एकलपीठ ने अपने फैसले में कहा था कि रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रकाशित विज्ञापन पर ही की जाएगी। राज्य सरकार की अपील खारिज करते हुए खंडपीठ ने भी इस फैसले पर मुहर लगा दी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Anm Bharti: पटना हाई कोर्ट ने 10,709 रिक्त एएनएम पदों की भर्ती मामले पर सुरक्षित रखा फैसला

ये भी पढ़ें- JDU-BSP को झटका! चुनाव के बीच RJD में शामिल हुए कई नेता; थाम लिया लालू का 'लालेटन'

Categories: Bihar News

JDU-BSP को झटका! चुनाव के बीच RJD में शामिल हुए कई नेता; थाम लिया लालू का 'लालेटन'

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 7:37pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव के मौसम में एक पार्टी छोड़ दूसरे में आने का सिलसिला अभी भी जारी है। सोमवार को राजद कार्यालय में एक मिलन समारोह में जदयू, बसपा सहित विभिन्न दल के नेताओं और पंचायत जनप्रतिनिधियों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

दल की सदस्यता लेने वाले नेताओं को राजद का प्रतीक चिह्न गमछा और सदस्यता रसीद देकर स्वागत किया गया।

इन नेताओं ने थामा लालू का 'लालेटन'

जिन नेताओं ने राजद की सदस्यता ली उनमें पूर्व जिला पार्षद कैमूर सिद्धेश्वर कुशवाहा, जदयू नेता राजनाथ सिंह कुशवाहा, रामेश्वर शर्मा, बसपा नेता संतोष कुमार राम, पंचायत समिति सदस्य हरिद्वार सिंह कुशवाहा ललन सिंह कुशवाहा समेत दर्जन भर दूसरे नेता प्रमुख हैं।

'राजद सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है'

इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा, राजद सभी वर्गों और लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है।

कार्यक्रम में फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, प्रेम कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार राम सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान, इस बार अपने ही विधायक को बोल दी ये बात

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'प्रधानमंत्री की जुबान फिसल गई...', PM Modi के इस बयान पर तेजस्वी ने ली चुटकी

Categories: Bihar News

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ, इन शहरों में हो सकती है परीक्षा

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 4:12pm

जागरण संवाददाता, पटना। JEE Advanced 2024 Registration राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन की परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विद्यार्थी आगामी सात मई तक जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए एनटीए की वेबसाइट पर पारूप जारी कर दिया गया है। इस वर्ष जेईई एडवांस की परीक्षा लेने की जिम्मेदारी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास को सौंपी गई है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को दस मई तक शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

26 मई को आयोजित होगी परीक्षा

जेईई एडवांस की परीक्षा आगामी 26 मई को देशभर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पेपर की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा 2.30 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विद्यार्थी को दोनों पेपर की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है। परीक्षा का रिजल्ट नौ जून को एनटीए जारी कर देगा।

बिहार में नौ शहरों में हो सकती एडवांस की परीक्षा

बिहार में जेईई एडवांस की परीक्षा नौ शहरों में हो सकती है। बिहार में पटना, आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया एवं सासाराम में परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

ये भी पढ़ें- JEE Main 2024 Topper: किसान के बेटे ने जेईई-मेन में हासिल की शीर्ष रैंक, IIT बांबे में पढ़ने की है चाहत

Categories: Bihar News

पटना से सूरत और रतलाम के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें टाइम टेबल

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 4:04pm

जागरण टीम, पटना/गया। Patna To Surat And Ratlam Train भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पटना से सूरत एवं रतलाम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पटना से सूरत के लिए 2 मई को स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी।

यह ट्रेन पटना से 14 बजे रवाना होगी, जो आरा, बक्सर, डीडीयू होते हुए दूसरे दिन सूरत पहुंचेगी। इसके अलावा, पटना से रतलाम के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 29 अप्रैल को पटना से रवाना की जाएगी।

यह ट्रेन पटना से 14 बजे रवाना होगी, जो आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते जाएगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे। रेलवे ने दानापुर से उधना के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

यह ट्रेन 30 अप्रैल को दानापुर से 14.35 बजे रवाना होगी। जो आरा, बक्सर, डीडीयू होते हुए उधना तक जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13 एवं द्वितीय श्रेणी के 6 कोच लगाये जाएंगे।

गोमो, कोडरमा व गया के रास्ते पुरी-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी के मौसम में रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा व सुगम आवागमन के लिए गोमो, कोडरमा के रास्ते पुरी- आनंद विहार टर्मिनल के मध्य एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

धनबाद मंडल के वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार बताया कि गाड़ी संख्या 08481/ 08482 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल भुवनेश्वर- कटक- चांडिल- मुरी- बोकारो- गोमो- कोडरमा- गया- डीडीयू- प्रयागराज- कानपुर- टुंडला के रास्ते समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 08481 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से 23.45 बजे खुलकर मंगलवार को 13.00 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 13.05 बजे आगे के प्रस्थान करेगी। 14.00 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 14.02 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं बुधवार को 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08482 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 06.18 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 06.20 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 07.22 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 07.27 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं गुरुवार को 21.30 बजे पुरी पहुंचेगी।

इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

ये भी पढ़ें- Mithila Express की भीड़ को कम करेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली, बांद्रा और उज्जैन के लिए डायरेक्ट ट्रेन, पढ़ें रूट और टाइम टेबल

Categories: Bihar News

Lalu Yadav का 'जादू' पड़ा फीका, अपने ही घर में लगातार बढ़ रही टेंशन! इन 5 सीटों पर सबकी नजर

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 3:28pm

सुनील राज, पटना। बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की एंट्री किसी मसीहा के रूप में हुई थी। फिर एक दौर ऐसा भी आया कि देश की सत्ता में भी उनकी हनक सुनाई देने लगी, लेकिन कहते हैं समय हमेशा एक-सा नहीं होता। वह जब करवट लेता है तो बड़े-बड़े शहंशाह तक को बेकुर्सी कर जाता है।

राजनीति में गरीब-गुरबा और पिछड़ों-अति पिछड़ों के हक-हकूक की लड़ाई लड़ने वाले लालू प्रसाद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। 2004 के लोकसभा चुनाव में 26 सीटों पर चुनाव लड़कर 22 पर जीत दर्ज कराने वाले खुद लालू प्रसाद ने दो सीटों सारण (तब छपरा था) और मधेपुरा से जीत दर्ज की थी।

उस चुनाव में लालू की अपने घर में यानी सारण, सिवान, गोपालगंज, मधेपुरा और पाटिलपुत्र में बादशाहत कायम हो गई थी, लेकिन समय का चक्र ऐसा घूमा कि अपने ही घर में लालू प्रसाद का जादू फीका पड़ता गया।

सारण संसदीय सीट

सारण संसदीय सीट पर 2009 तक राजद का दबदबा रहा। 2004 और 2009 तक इस सीट से लालू प्रसाद खुद चुनाव जीतते रहे, लेकिन 2014 में राजद को भाजपा के हाथों यहां बड़ी पराजय मिली। इस सीट पर 2014 में राजद ने राबड़ी देवी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से पराजित रहीं।

इसके बाद 2019 उन्होंने समधी और पुराने नेता चंद्रिका राय पर दांव लगाया, लेकिन रूडी वापस जीत गए। इस बार लालू प्रसाद ने अपनी बेटी को टिकट देकर मैदान पर उतारा है।

गोपालगंज संसदीय सीट

गोपालगंज संसदीय सीट का इतिहास भी कुछ ऐसा ही है। गोपालगंज 2004 में सामान्य सीट थी तब लालू प्रसाद ने यहां से राबड़ी देवी के भाई साधु यादव को मैदान में उतारा था। वे जीते भी। साधु ने जदयू के प्रभुदयाल को पराजित कर सीट अपने नाम की थी। 2009 आते-आते गोपालगंज सुरक्षित सीट हो गई, लेकिन यहां फिर कभी राजद का खाता नहीं खुला।

2009 में जदयू के पूर्णमासी राम, 2014 में भाजपा के जनक राम और 2019 में जदयू के आलोक कुमार सुमन ने गोपालगंज पर जीत दर्ज कराई। इस बार यहां से महागठबंधन में शामिल वीआइपी प्रत्याशी मैदान में हैं।

सिवान संसदीय सीट

सिवान संसदीय सीट पर भी 2004 तक राजद का कब्जा रहा। पार्टी के कद्दावर नेता शहाबुद्दीन चुनाव जीत कर लालू प्रसाद के हाथों को मजबूत करते रहे, लेकिन 2009 में एक बार जो राजद यहां से पराजित हुआ तो लालू प्रसाद के लिए सिवान से जीत मानो सपना बनकर रह गया।

2009 में निर्दलीय ओमप्रकाश, 2014 में भाजपा के टिकट पर वापस ओमप्रकाश और इसके बाद 2019 में जदयू के टिकट पर कविता सिंह ने यहां से चुनाव जीता। तीन बार शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने राजद के टिकट पर चुनाव तो लड़ा लेकिन वे कभी जीत नहीं पाई। इस बार राजद ने अवध बिहारी चौधरी पर दांव लगाया है। जिनका मुकाबला जदयू की विजयलक्ष्मी देवी से होना है।

मधेपुरा संसदीय सीट

मधेपुरा संसदीय क्षेत्र किसी दौर में लालू प्रसाद का कार्य क्षेत्र हो गया था। 2004 में लालू प्रसाद ने जदयू के शरद यादव को पराजित किया था, लेकिन 2009 में वे जदयू के ही शरद यादव से पराजित रहे। फिर 2014 में राजद के टिकट पर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शरद को पराजित कर यहां एक बार फिर राजद का खाता तो खोला, लेकिन 2019 में जीत को बरकरार नहीं रख पाया।

जदयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र ने राजद के शरद यादव को यहां से पराजित किया था। एक बार फिर लालू इस सीट पर जोर लगा रहे हैं। राजद ने यहां से प्रो. कुमार चंद्रदीप को मैदान में उतारा है जिनका मुकाबला जदयू के पिछले विजेता दिनेशचंद्र यादव से होगा।

पाटलिपुत्र संसदीय सीट

इसी कड़ी में पाटलिपुत्र संसदीय सीट भी आती है। इस सीट पर राजद के टिकट पर 2004 में रामकृपाल यादव चुनाव जीते थे, लेकिन 2009 में राजद यहां पराजित रहा। जदयू के रंजन यादव ने यहां चुनाव जीता। इसके बाद 2014 में लालू प्रसाद ने पुत्री डॉ. मीसा को जीत का जिम्मा दिया, लेकिन 2014 के बाद 2019 में भी डॉ. मीसा भाजपा के रामकृपाल के सामने हार गईं।

इस चुनाव एक बार फिर पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर भाजपा के रामकृपाल बनाम राजद की डा. मीसा की टक्कर होगी। महत्वपूर्ण यह है कि सारण, सिवान, गोपालगंज, मधेपुरा और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र का वोट समीकरण भी लालू प्रसाद का पसंदीदा समीकरण है बावजूद अपने ही इन घरों में उनका जादू नहीं चल रहा।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण तो लवली आनंद ने शिवहर सीट से भरा पर्चा; इन नेताओं ने भी किया नॉमिनेशन

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan : बिहार में वोटिंग प्रतिशत कम क्यों? चिराग ने बताई असली वजह, पप्पू यादव को लेकर तेजस्वी को भी सुनाया

Categories: Bihar News

Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण तो लवली आनंद ने शिवहर सीट से भरा पर्चा; इन नेताओं ने भी किया नॉमिनेशन

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 2:48pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा हाई है। तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता नॉमिनेशन दाखिल कर रहे हैं।

सोमवार को सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (लालू यादव की बेटी) ने पर्चा दाखिल किया। सारण लोकसभा सीट (Saran Lok Sabha Seat) पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है।

लवली आनंद ने फाइल किया नॉमिनेशन

वहीं, शिवहर लोकसभा सीट से लवली आनंद (lovely Anand) ने एनडीए उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है।

उपेंद्र सहनी ने भरा पर्चा

इसी सीट से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार उपेन्द्र सहनी ने भी नॉमिनेशन फाइल किया है। शिवहर सीट (Sheohar Lok Sabha Seat) पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।

वीणा देवी भी मैदान में

उधर, वैशाली संसदीय सीट से लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार वीणा देवी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। वैशाली लोकसभा सीट पर भी छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan : बिहार में वोटिंग प्रतिशत कम क्यों? चिराग ने बताई असली वजह, पप्पू यादव को लेकर तेजस्वी को भी सुनाया

ये भी पढ़ें- Shambhavi Choudhary : 'शादी के खिलाफ था...', बेटे-बहू के बारे में क्या बोले पूर्व IPS? शांभवी पर दिया ये रिएक्शन

Categories: Bihar News

फिर चला KK Pathak के विभाग का डंडा! पटना के कई शिक्षकों का कटा वेतन, दे दी ये चेतावनी

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 1:52pm

जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग ने विद्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर पटना जिले के 48 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है और कहा है यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

पत्र के अनुसार, विद्यालय निरीक्षण के दौरान 24 अप्रैल को 21 शिक्षक और 25 अप्रैल को 27 शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। वर्तमान में सभी सरकारी विद्यालय में पढ़ने में कमजोर बच्चों के लिए सुबह आठ से 10 बजे तक मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसमें शिक्षकों को उपस्थित रहना अनिवार्य है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या कुछ कहा

निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था, जिसमें ये शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि प्रतिदिन शिक्षकों को मिशन दक्ष और विशेष कक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट निरीक्षण पदाधिकारी जिला कार्यालय को देंगे।

इससे पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन 10 विद्यालय का निरीक्षण नहीं करने पर जिले के आठ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) सहित 230 विद्यालय निरीक्षण कर्मी का सात दिनों का वेतन काटा गया था। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, निरीक्षण अधिकारी को प्रतिदिन 10 विद्यालय का निरीक्षण करना है और उसकी रिपोर्ट कार्यालय को समर्पित करना है।

ये भी पढ़ें- 

KK Pathak : केके पाठक के विभाग का एक और बड़ा कदम, बदल दिया ये नियम; पढ़ें पूरी डिटेल

टेंशन में गुरुजी, बच्चे परेशान! KK Pathak के विभाग के इस आदेश से सबके छूट रहे पसीने

Categories: Bihar News

Patna News : पटना के इन बड़े अस्‍तपालों का हाल देख थर्रा जाएंगे आप, मरीजों की सुरक्षा पर उठ रहे कई सवाल

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 1:25pm

पवन कुमार मिश्रा, पटना। राजधानी पटना, प्रदेश का मेडिकल हब है। प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों, झारखंड, असम, नेपाल तक से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं। यहां पांच हजार से अधिक अस्पताल हैं। सरकारी हो या निजी अस्पताल में अग्नि सुरक्षा उपायों का हाल ऐसा है कि आग लगने पर भवन के साथ मरीजों व चिकित्साकर्मियों तक का बचना मुश्किल है।

पीएमसीएच में हर साल अगलगी की दो-चार घटनाएं

निजी ही नहीं, सरकारी अस्पतालों का भी कमोवेश यही हाल है। कारण, मरीजों की जान बचाने के लिए अपने सर्वोत्तम प्रयास करने वाले डाक्टर-चिकित्साकर्मी आग लगने पर उसे बुझाने के शत-प्रतिशत मानक पूरे नहीं करते हैं। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में तो हर वर्ष अगलगी की दो-चार घटनाएं होती ही हैं।

जिला अस्पतालों का हाल भी कमोवेश ऐसा ही है। 21 अप्रैल 2020 को पीएमसीएच की इमरजेंसी व 21 दिसंबर 2020 को हथुआ वार्ड में भीषण आग लगने के बाद 2021 में राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने अस्पतालों के फायर सेफ्टी ऑडिट के निर्देश दिए थे।

रिपोर्ट आने के बाद 2023 में शहरी बड़े अस्पतालों में फायर सब स्टेशन बनाने के साथ कई निर्देश दिए गए थे। हालांकि, धरातल पर वे बेअसर ही दिखते हैं।

बड़े अस्‍पतालों में जहां-तहां झूल रहे तार

अस्पतालों में आग लगने का सबसे बड़ा कारण शाॅर्ट सर्किट है। 85 प्रतिशत मामलों में अगलगी शार्ट सर्किट से ही होती है। बावजूद इसके पटना मेडिकल कालेज सह अस्पताल (पीएमसीएच) से लेकर तमाम पुराने भवनों में चल रहे सरकारी अस्पतालों में जहां-तहां तार झूलते हुए मिल जाएंगे।

यही नहीं जिस प्रकार से चिकित्सकीय उपकरण और एसी की संख्या बढ़ती जा रही है वह तारों की क्षमता से बहुत अधिक है। यही नहीं बिजली की वायरिंग मानकों के अनुरूप नहीं है। कहीं-कहीं तो सीधे तार खींच कर कनेक्शन किया गया है, जो अत्य​धिक घातक है।

फायर अलार्म तक की नहीं है सुविधा

सरकारी अस्पतालों में स्मोक अलार्म तो दूर फायर अलार्म भी नहीं है। फायर इस्टींग्युसर सिलेंडर तो दिख जाएंगे पर उनकी सक्रियता की न तो जांच होती है और न ही कर्मियों को उसे चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है।

न्यू गार्डिनर रोड, एलएनजेपी, गर्दनीबाग, जयप्रभा प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र जैसे तमाम अस्पतालों में तो पानी भंडारण तक की व्यवस्था नहीं है। निजी अस्पताल तो ऐसी संकरी गलियों और छोटे भवनों में बने हैं कि आग लगने पर मरीजों को बाहर निकालना बड़ी समस्या होगी। समय रहते इन्हें दूर करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:

Bihar Expressway : सुपौल में सड़कों के सहारे दिल्‍ली की राह खोज रहा RJD, अब इन छह हाइवे से और चमकेगी किस्‍मत

Darbhanga Fire News : पटना के बाद अब दरभंगा में भीषण अग्निकांड, छह लोगों की जिंदा जलकर मौत; पांच गायें भी झुलसीं

Categories: Bihar News

Chirag Paswan : बिहार में वोटिंग प्रतिशत कम क्यों? चिराग ने बताई असली वजह, पप्पू यादव को लेकर तेजस्वी को भी सुनाया

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 1:05pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News In Hindi अब तक देश में दो चरणों का चुनाव हो चुका है। तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी अब जोरों पर है। इस बीच, यह देखा गया है कि बिहार में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने इसकी असली वजह बताई है।

मीडिया से बात करते हुए चिराग ने कहा कि महागठबंधन के वोटर्स के बीच कोई उत्साह नहीं है। एक तरफ एनडीए में नेता हैं, नेतृत्व हैं और नीति है। वहीं, महागठबंधन का कैडर इनके लिए क्यों घर से निकलेगा? पहले चरण के चुनाव में महागठबंधन का कोई भी नेता प्रचार करने नहीं गया तो कांग्रेस और वाम दलों का कैडर क्यों निकलेगा? 

महागठबंधन के नेता आपस में ही भिड़ रहे हैं- चिराग पासवान

iसके अलावा, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अप्रत्यक्ष रूप से घेरते हुए चिराग ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन के नेता आपस में ही भिड़ रहे हैं और जिस तरीके से राजद (RJD) के नेता ये कह रहे हैं कि इन्हें हराने के लिए एनडीए को वोट दे दीजिए, ऐसे में महागठबंधन के वोटर्स घर से क्यों निकलेंगे? जो भी उत्साह है, वह सिर्फ एनडीए के वोटर्स के बीच है। 

बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान दो मई को हाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। इस अवसर पर एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। नामांकन के लिए चिराग ने अपने चाचा पशुपति पारस को भी न्योता दिया है। 

यह भी पढ़ें-

Shambhavi Choudhary : 'शादी के खिलाफ था...', बेटे-बहू के बारे में क्या बोले पूर्व IPS? शांभवी पर दिया ये रिएक्शन

Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने खेला अलग 'दांव', चिराग के रिश्तेदार अब RJD के साथ; चुनावी सभा के बाद सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

सिपाही पर लगा दुष्कर्म का आरोप, जब विवाह रुकवाने आरोपी के गांव पहुंची पुलिस तो रह गई दंग; ये है पूरा मामला

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 12:20pm

जागरण संवाददाता, पटना। बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस जब दुष्कर्म के आरोपित सिपाही के गया के कोंच स्थित उसके घर उसका विवाह रुकवाने पहुंची तो सच्चाई जान कर चौंक गई।

जिस महिला सिपाही ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी, उसने बताया था कि 26 अप्रैल को आरोपित की शादी होने वाली है, परंतु उसके घर पर विवाह जैसा माहौल नहीं दिखा। वह घर पर नहीं था। स्वजन बोले कि सुजीत की शादी एक वर्ष पहले ही हो चुकी है। उसकी पत्नी ने बताया कि 23 अप्रैल को पति छुट्टी लेकर आए थे।

सुजीत कुमार पर दुष्कर्म का आरोप

साथ में घूमे-फिरे और अभी किसी काम से बाहर गए हैं। थानेदार सदानंद साह ने बताया कि सुजीत के सामने आने पर ही सच्चाई का पता चल पाएगा। दरअसल, सुपौल जिले की 25 वर्षीय महिला सिपाही, जो अभी पटना जिला बल में कार्यरत है। उसने गया जिला निवासी सिपाही सुजीत कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

सुजीत भी पटना जिला बल में सेवारत है। उसकी तैनाती बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में है। महिला सिपाही का आरोप है कि सुजीत ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया। दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहते हैं।

सुजीत से आखिरी बार 17 अप्रैल को हुई बात

महिला सिपाही को जानकारी मिली कि 18 अप्रैल को सुजीत का तिलक समारोह और 26 अप्रैल को उसकी शादी है। सुजीत से आखिरी बार उसकी बात 17 अप्रैल को हुई थी। तब 24 अप्रैल को उसने बुद्धा कालोनी थाने में प्राथमिकी कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बुद्धा कालोनी थाने की एक टीम गया स्थित सुजीत के घर पहुंची, तब सच का पता चला। वहीं, बाढ़ थाने से संपर्क करने पर मालूम हुआ कि सुजीत छुट्टी पर है।

वहां की पुलिस ने जब सुजीत से बात की तो उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि छुट्टी से लौटने के बाद अपना पक्ष रखेगा।

यह भी पढ़ें-

Shambhavi Choudhary : 'शादी के खिलाफ था...', बेटे-बहू के बारे में क्या बोले पूर्व IPS? शांभवी पर दिया ये रिएक्शन

मेरे पिता और भाई को फांसी दो... प्रेमिका के सामने प्रेमी की बेदर्दी से हत्‍या, लड़की के घरवालों ने फाड़ दिया पेट

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने खेला अलग 'दांव', चिराग के रिश्तेदार अब RJD के साथ; चुनावी सभा के बाद सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 9:37am

जागरण टीम, सहरसा/सुपौल/खगड़िया। Bihar Politics In Hindi सहरसा और सुपौल में रविवार को चुनावी सभा में राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कहा, मोदी जी कभी भी गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी की बात नहीं करते हैं।

वे हिंदू, मुसलमान, मंदिर और मस्जिद की बात करते हैं। हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार की बात करते हैं।

वैसी सरकार लाएं जो गरीबी और महंगाई दूर करे, बेरोजगार को रोजगार दिलाए, किसान की आय दोगुनी करे, बिहार से पलायन रोके और निवेश लाए और औद्योगिक विकास करे ताकि लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े।

सुपौल में छातापुर की माधोपुर पंचायत स्थित कबीर कृपानाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान, सहरसा में पुराना उच्च विद्यालय सौरबाजार के मैदान और खगड़िया में आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा के खेल मैदान में सभा हुई।

तेजस्वी के साथ ये नेता रहे मौजूद

तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के साथ ही वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी, राज्यसभा सदस्य मनोज झा सहित गठबंधन के घटक दलों के नेता मौजूद थे। नेताओं ने मधेपुरा के राजद प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप, सुपौल के राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल और खगड़िया के सीपीएम प्रत्याशी संजय कुमार को वोट देने की अपील की।

इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि केंद्र में आइएनडीआइए की सरकार बनने पर 15 अगस्त को पूरे देश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए सहरसा में मेडिकल कॉलेज निर्माण को हरी झंडी दी। 17 महीनों के कार्यकाल में युवाओं को नौकरी दी।

भाजपा वालों ने तो मेरे चाचा को हाइजैक कर लिया- तेजस्वी यादव

साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया। केंद्र में हमारी सरकार दी तो रक्षा बंधन के मौके पर बहनों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। किसानों के फसल की सब्सिडी बढ़ाई जाएगी। बिहार को विशेष दर्जा दिलाएंगे।

तेजस्वी ने पिता लालू यादव के बारे में कहा कि उन्होंने रेल मंत्री बनने पर मधेपुरा में रेल इंजन कारखाना बनाया। भाजपा वालों ने तो मेरे चाचा को हाइजैक कर लिया। खगड़िया में उन्होंने कहा, एक तरफ महागठबंधन के उम्मीदवार खगड़िया के हैं, तो दूसरी ओर चिराग पासवान ने बाहरी को टिकट दिया है।

वे भागलपुर के रहने वाले व्यापारी हैं। इधर जनबल वाले लोग हैं तो उधर धनबल वाले। जनता मालिक है। अब आपको तय करना है, आप किसे चुनते हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं, तो वे (एनडीए) लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं।

चिराग जी के रिश्तेदार भी महागठबंधन के लिए वोट मांगने आए

उन्होंने कहा, हमारे साथ चिराग (Chirag Paswan) जी के रिश्तेदार साधु पासवान भी महागठबंधन के लिए वोट मांगने आए हैं। इस दौरान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, सिमरी बख्तियारपुर विधायक युसूफ सलाउद्दीन, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा भी थे।

वहीं, मुकेश सहनी ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। उसे बचाने की जिम्मेदारी आप लोगों की है। भाजपा सरकार लोगों को झूठे सपने दिखाकर लोगों को गुमराह कर रही हैं। देश कर्ज में डूबा हुआ है।

सहनी ने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आइएनडीआइए के घटक दल व राजद के प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें-

Kishanganj News : जबरन गाड़ी में बैठाया फिर खेत में ले गए, चाकू के बल पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म; चार गिरफ्तार

Bihar Weather : अब रात में भी चलेंगी गर्म हवाएं, इन जिलों में 2 मई तक रहेगा बुरा हाल; भीषण 'लू' को लेकर अलर्ट जारी

Categories: Bihar News

बिहार-ओडिशा प्रांत के PM के गांव अब नहीं आता कोई नेता, अपनी मर्जी से गांव वाले डाल देते हैं वोट

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 9:32am

संतोष कुमार, नौबतपुर। गोलियों की गूंज और स्कूल में पुलिस चौकी वाले नौबतपुर के नक्सल प्रभावित गांव पनहारा के किसान चाहते हैं कि शिक्षा और चिकित्सा सेवा में सुधार हो। 1990 के बाद नक्सली घटनाएं थमी तो स्कूलों में बच्चों की आवाजाही होने लगी है। सड़कें बनी, पावर ग्रिड, आईटीआई की स्थापना हुई, लेकिन स्वास्थ्य, सिंचाई की सुविधा की कमी लोग गिनाते हैं।

गांव के लोगों को शिक्षा में सुधार की उम्‍मीद

स्वतंत्रता के पहले सन 1912 में बिहार-ओडिशा प्रांत के प्रधानमंत्री मो. यूनुस इसी गांव के रहने वाले थे। यहां की आबादी कृषि पर निर्भर है, लेकिन उनके लिए खेती करना आसान नहीं है, क्योंकि सिंचाई की व्यवस्था ध्वस्त होती चली गई। एक भी सरकारी नलकूप चालू नहीं है।

शिक्षा में सुधार के लिए गांव के लोग उम्मीद लगाए हैं। बुजुर्ग किसान गनौरी प्रसाद कहते हैं कि 1912 में बिहार के प्रधानमंत्री बने मो. यूनुस उनके ही गांव के थे। हालांकि, उनके जैसे व्यक्तित्व के बाद भी गांव का समुचित विकास नहीं हुआ।

गांव में नही है कोई चिकित्‍सकीय सुविधा

सोहन यादव कहते हैं कि यहां कोई नेता नहीं आते। अपनी इच्छा से हम वोट करते हैं। जगेश्वर कुमार को गांव में सामुदायिक भवन की कमी खलती है।

कहते हैं कि शादी हो या अन्य सामूहिक आयोजन, गांव के लोग परेशान होते हैं। मुखिया रूपक शर्मा बताते हैं कि पंचायती राज से गली-नाली, हर घर नल का जल, आवास योजना पहुंची है। स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं है।

किसान तौफीक आलम उर्फ बबलू कहते हैं कि गांव में सुविधाएं बढ़ी हैं, लेकिन अभी बहुत काम होना बाकी है। विनय कुमार कहते हैं कि शिक्षा की स्थिति बेहद खराब है।

सड़क, बिजली और पुनपुन नदी पर पुल बनाने का काम हुआ है, लेकिन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलती। स्वास्थ्य की कोई व्यवस्था नहीं है। इलाज के लिए नौबतपुर या मसौढ़ी जाना पड़ता है।

अनहोनी की आशंका में सहमे रहते ग्रामीण

1990 के दौर में नौबतपुर का पनहारा, सेलारपुर, बारा उग्रवाद का दंश झेल रहा था। ग्रामीण अनहोनी की आशंका से सहमे रहते थे। गांव में आने-जाने के लिए सड़क नहीं थी। खेतों और पगडंडियों से लोगों को गुजरना पड़ता था।

बिजली आपूर्ति नहीं थी। खेती का कोई साधन नहीं था। कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ के कारण फसलें बर्बाद होती थीं। अगर बाजार जाना रहता तो एक मात्र सहारा नाव रहता था।

नाव से पुनपुन नदी को पार करके मसौढ़ी या पास में बाजार में जरूरत का सामान खरीदने जाते थे। हालांकि, अब काफी कुछ बदला है।

ये भी पढ़ें:

Patna में धड़ाधड़ बढ़ती जा रही बिजली की मांग, अलर्ट पर फ्यूज कॉल सेंटर; आज भी शहर के इन हिस्‍सों में होगा पावर कट

'मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो...', TMBU में गाड़ी को लेकर कुलसचिव और कुलपति के बीच ठनी रार

Categories: Bihar News

Patna में धड़ाधड़ बढ़ती जा रही बिजली की मांग, अलर्ट पर फ्यूज कॉल सेंटर; आज भी शहर के इन हिस्‍सों में होगा पावर कट

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 8:52am

जागरण संवाददाता, पटना। गर्म हवा के बीच बिजली की मांग बढ़ गई है। मांग 667 मेगावाट पर पहुंच गई है।  रविवार की सुबह 3.00 बजे 588 मेगावाट तथा 5.00 बजे 515 मेगावाट बिजली खपत दर्ज की गई है। सबसे अधिक बिजली की मांग रात 11.00 बजे के आसपास हो रही है। रात्रि में फ्यूजकाल की संख्या भी बढ़ जा रही है। करीब एक हजार फ्यूजकाॅल की शिकायतें दर्ज हुई है।

फ्यूजकॉल की शिकायतें झटपट हो रहीं दूर

दावा किया जा रहा है कि दो घंटे के अंदर शिकायतें दूर कर दी जा रही हैं। पटना विद्युत आपूर्ति गर्मी के बीच बिजली की मांग बढ़ने के कारण फ्यूजकाल सेंटरों को अलर्ट कर दिया है। राजधानी में 700 से अधिक शिकायतें प्रतिदिन दर्ज हो रही हैं।

पेसू महाप्रबंधक श्रीराम सिंह का कहना है कि फ्यूजकाल सेंटरों की निगरानी हो रही है। शिकायत के कितने देर बाद कहां-कहां बिजली आपूर्ति सामान्य की गई। सभी कार्यपालक अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट मुद्रा में हैं। फ्यूजकाल की शिकायत दूर करने में समय लगने पर समीक्षा की जा रही है।

शहर के कई हिस्सों में कटेगी बिजली

सोमवार को शहर के कई हिस्सों में बिजली की कटौती की जाएगी। राजापुरपुल पावर सब स्टेशन को रखरखाव के लिए सुबह 7.00 से 9.00 बजे के बीच बंद रखा जाएगा। इस कारण राजापुरपुल, एलसीटी घाट, नेहरूनगर, गोसाईंटोला, उत्तरी मंदिरी, बुद्धा कालोनी, बोरिंग कैनाल रोड, दुजरा, आनंदपुरी में बिजली नहीं रहेगी।

न्यू दीघा पावर सब स्टेशन से जुड़े राजीव नगर फीडर डेढ़ घंटे तक बंद रहेगा। इस कारण सुबह 9.30 से 11.00 बजे के बीच आशियाना-दीघा रोड और राजीव नगर के अधिकांश भाग में बिजली नहीं रहेगी।

सुबह 9.00 से 10.30 बजे के बीच राजवंशी नगर हनुमानमंदिर, राजवंशी नगर रोड संख्या दो, शिवपुरी कार्बन फैक्ट्री, पाटलिपुत्र में बीएसएनएल भवन के आसपास, दाउदपुर पेट्रोल पंप, दानापुर के कालीकेत नगर, महुआबाग के आसपास बिजली नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें:

भोजपुरी एक्ट्रेस Amrita Pandey ने आखिर क्यों की आत्महत्या? दो दिन पहले ही दोस्तों संग पार्टी में जमकर किया था डांस

Kishanganj News : जबरन गाड़ी में बैठाया फिर खेत में ले गए, चाकू के बल पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म; चार गिरफ्तार

Categories: Bihar News

दोस्त की बहन के साथ घिनौनी करतूत... पहले ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, फिर बना लिया वीडियो; FIR दर्ज

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 8:45am

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में दोस्त की बहन को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाने के मामले में सुपौल निवासी आरोपित केशव कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी हुई है। वह वर्तमान में टेकारी रोड में किराए के मकान रहता है।

आरोपित केशव पीड़िता के भाई का मित्र था। सुल्तानगंज थाने की पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के बाद पूरे मामले की छानबीन जारी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता के इकलौते भाई की मौत वर्ष 2022 के फरवरी माह में सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इसके बाद स्वजन सदमे में थे।

लगातार कॉल कर सहानभूति प्रकट करता रहा

केशव उनके संपर्क में रहकर सहानुभूति जताता रहा। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले वह पटना में परीक्षा देने के लिए आई थी। आरोपित उसे विश्वास में लेकर टेकारी रोड स्थित डेरा पर ले गया। वहां वह स्नान व भोजन करके अपने गांव लौट गई। इसके बाद भी आरोपित गांव पर लगातार कॉल कर सहानभूति प्रकट करता रहा।

युवक के बात करने के अंदाज से उसकी बदनीयत का अहसास होते ही पीड़िता ने उसका काल उठाना बंद कर दिया। तब आरोपित पीड़िता के गांव पहुंच गया और उसके डेरे पर स्नान करते वक्त का नग्न वीडियो दिखा कर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी।

दुष्कर्म किया और उसका भी वीडियो बना लिया

कहा कि अगर वह संबंध बनाएगी तो वीडियो डिलिट कर देगा। इसके बाद आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका भी वीडियो बना लिया।

आरोपित ने पहला वीडियो डिलिट कर दिया, इसके बाद फेसबुक पर फेक अकाउंट बना कर दूसरा वीडियो वायरल कर दिया। तब पीड़िता ने प्राथमिकी कर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें-

General Train Ticket Online : जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए रेलवे ने बदला नियम, अब UTS ऐप से ऐसे होगी बुकिंग

Bihar Weather : अब रात में भी चलेंगी गर्म हवाएं, इन जिलों में 2 मई तक रहेगा बुरा हाल; भीषण 'लू' को लेकर अलर्ट जारी

Categories: Bihar News

Bihar Weather : अब रात में भी चलेंगी गर्म हवाएं, इन जिलों में 2 मई तक रहेगा बुरा हाल; भीषण 'लू' को लेकर अलर्ट जारी

Dainik Jagran - April 29, 2024 - 7:37am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News पटना में दिन भर लू के बाद रात में गर्म हवा राहत नहीं मिलने की संभावना है। अगले 48 घंटे में दो से तीन डिग्री तक अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पटना के साथ मुजफ्फरपुर में रात में गर्म हवा सताएगी।

पटना सहित दक्षिणी भागों के जिले सबसे ज्यादा तपेंगे। राज्य के अधिकांश शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहने की संभावना है। राजधानी सहित प्रदेश के दक्षिण और उत्तरी भागों के कुछ जिले में दो मई तक लू (हीट वेव) की चपेट में रहने की चेतावनी जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने औरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए लोगों को दोपहर 11 से दोपहर तीन बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में दिन-रात गर्म पछुआ हवा का प्रवाह बना रहेगा।

प्रदेश 20 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि

इसके कारण लोगों को दोनों पहर परेशानी होगी। पछुआ हवा का प्रवाह, आर्द्रता में कमी, बादलों का नहीं बनना व पश्चिम विक्षोभ का कोई सिस्टम सक्रिय नहीं होने के कारण तापमान में वृद्धि एवं लू का प्रभाव बना हुआ है।

मौसम का मिजाज ऐसा बना है कि अधिकतम तापमान के साथ प्रदेश के न्यूनतम तापमान में वृद्धि जारी है। पटना का न्यूनतम तापमान रविवार को 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी तरह के प्रदेश 20 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से रात भी गर्म बना हुआ है।

इन शहरों का ऐसा रहा हाल

रविवार को भागलपुर में भीषण लू की चपेट में रहा। जबकि, शेखपुरा, खगड़िया, बांका और नवादा में लू का असर बना रहा। पटना का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस व 43.2 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा।

पटना समेत 17 शहरों में भीषण लू के आसार सोमवार को मौसम पूर्वानुमान को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित 17 शहरों के औरंगाबाद, दरभंगा, शेखपुरा, खगड़िया, सुपौल, नवादा, बांका, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, भोजपुर, नालंदा, सीवान, अरवल व जहानाबाद जिलों में लू को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं, पटना, मुजफ्फरपुर और शेखपुरा में गर्म रात रहने को लेकर संभावना जताई है। प्रदेश के शेष भागों में गर्म दिन रहने की संभावना है।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 41.5 28.7

गया 42.8 26.8

भागलपुर 41.3 25.3

मुजफ्फरपुर 40.2 28.2

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

Patna News: पटना में कैंसर बांटने वाली नकली दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक हजार लीटर नाला में बहाया

टेंशन में गुरुजी, बच्चे परेशान! KK Pathak के विभाग के इस आदेश से सबके छूट रहे पसीने

Categories: Bihar News

BPSC TRE 3 Paper Leak: बीपीएससी पेपर मामले में EOU का बड़ा एक्शन, राजधानी के कई इलाकों में मारा ताबड़तोड़ छापा

Dainik Jagran - April 28, 2024 - 11:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के पेपर लीक मामले में उज्जैन से गिरफ्तार आरोपितों की रिमांड रविवार को पूरी हो गई। इसके बाद सभी को वापस जेल भेज दिया गया।

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आरोपितों से दो दिनों तक पूछताछ की। पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर राजधानी के कंकड़बाग और आसपास के आधा दर्जन इलाकों में छापेमारी की गई है।

ईओयू सूत्रों के अनुसार, छापेमारी पेपर लीक गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में यह छापेमारी की गई है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है। आरोपितों की निशानदेही पर ईओयू की टीम ने कई अन्य जिलों में भी आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

यूपी-झारखंड जा सकती है टीम

सूत्रों के अनुसार, उज्जैन से गिरफ्तार शिव कुमार उर्फ डॉ. शिव, संदीप कुमार उर्फ बल्ली, प्रदीप कुमार, तेज प्रकाश और सौम्या कुमारी से हुई पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं।

कुछ नए लोगों के नाम भी सामने आए हैं। इनके नाम का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है, ताकि जांच की प्रक्रिया में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो।

इस गिरोह के तार कई दूसरे राज्यों से जुड़े हैं। इस मामले की जांच के लिए ईओयू की टीम उत्तरप्रदेश, झारखंड आदि राज्यों में जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav के इस Social Media पोस्ट पर क्यों भड़की BJP? डायरेक्ट इलेक्शन कमीशन से कर दी शिकायत

Bihar Politics: बिहार में फिर छिड़ी मंडल-कमंडल पर सियासी जंग, RJD बोली- हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना...

Categories: Bihar News

Bihar News: गोपालगंज सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत, मुख्यालय ने 50-50 लाख रुपये के मुआवजे का किया एलान

Dainik Jagran - April 28, 2024 - 10:57pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी डयूटी में गोपालगंज से सुपौल जा रहे पुलिस वाहन में कंटेनर की टक्कर से तीन पुलिसकर्मियों की मौत होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने संबंधित पुलिस कर्मियों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा जल्द देने का एलान किया है। मृतकों के आश्रितों को तीन अलग-अलग मद से 50 लाख दिए जाएंगे।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, दुर्घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज पास के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

तीन मृतकों में बगहा लौकरिया के पवन महतो और अरवल के दिग्विजय कुमार के अलावा बनमनखी के अशोक कुमार उरांव शामिल हैं। संबंधित कंटेनर को जब्त करते हुए गोपालगंज पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अलग-अलग मद से दिए जाएंगे 50 लाख रुपये 

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, मृत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को अलग-अलग मद से 50 लाख दिए जाएंगे। बिहार परोपकारी कोष से 25-25 लाख रुपये, सक्रिय कर्तव्य के दौरान मृत्यु होने पर वित्त विभाग के संकल्प के अनुसार, डीआइजी सारण क्षेत्र की ओर से 10-10 लाख रुपये वहीं, चुनाव कार्य के दौरान चुनाव आयोग के द्वारा मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को दी जाने वाली 15 लाख रुपये की अनुदान राशि शामिल है।

नौकरी और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी

मुख्यालय ने कहा है कि नियमानुसार इनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। एसबीआइ पुलिस सैलरी पैकेज के आधार पर नियमानुसार खाता बीमा की राशि के शीघ्रातिशीघ्र भुगतान हेतु कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

गोपालगंज के एनएच-27 पर कंटेनर और सुरक्षा बलों की बस के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत ही दुखद है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो, घायल लोगों का इलाज बड़े अस्पताल में सुनिश्चित किया जाए। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में फिर छिड़ी मंडल-कमंडल पर सियासी जंग, RJD बोली- हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना...

Bihar Politics: तेजस्वी यादव बिहार में खड़ा करेंगे बड़ा आंदोलन? पूर्व डिप्टी सीएम का बड़ा एलान

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar