Feed aggregator
Echoes of Ancient Flames: Unraveling the Fire Chronicles of Permian India - indiaeducationdiary.in
'ये ऐतिहासिक उपलब्धि है', भारत और ब्रिटेन के बीच FTA पर वार्ता संपन्न, मोदी-स्टार्मर ने की घोषणा
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। तीन वर्षों की लगातार वार्ता के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर सभी प्रावधानों पर सहमति बन गई है। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच पिछले कुछ दिनों से लंदन में बातचीत चल रही थी। मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम कीयर स्टार्मर के बीच टेलीफोन पर वार्ता हुई और उसके बाद इस बात की घोषणा स्वयं भारतीय प्रधानमंत्री ने की।
भारत ने ब्रिटेन के साथ एफटीए को लेकर वार्ता को संपन्न करने की घोषणा तब की है जब अमेरिका के साथ भी भारत सरकार के अधिकारियों का एक वरिष्ठ दल लगातार द्विपक्षीय कारोबार समझौते (बीटीए) को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ भी एफटीए करने को लेकर बातचीत काफी आगे बढ़ गई है। जबकि अगले हफ्ते पीएम मोदी क्रोसिया, नार्वे और नीदरलैंड जाने वाले हैं और उस दौरान भारत व नार्डिक देशों के साथ अलग से एक एफटीए की घोषणा होने की संभावना है।
पीएम मोदी की यह घोषणा थोड़ी अप्रत्याशित भी है क्योंकि लंदन में चल रही वार्ता से यह संकेत मिल रहे थे कि कुछ मुद्दों पर बातचीत अटक गई है।
पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के बीच क्या हुई बात?ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से बात करने के बाद पीएम मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच बनी सहमति को एतिहासिक मील का पत्थर करार दिया और कहा कि, “महत्कावांक्षी व दोनों के लिए समान रूप से फायदेमंद एफटीए के साथ ही दोहरे योगदान समझौते (डीसीसी) पर बातचीत सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। यह समझौता दोनों देशों के समग्र रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बननाएगा और नौकरियों, निवेश, विकास, कारोबार और दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में अन्वेषण को बढ़ाने का काम करेगा। मैं जल्द ही भारत में पीएम स्टार्मर का स्वागत करने को उत्सुक हूं।''
इसका संकेत साफ है कि दोनों देशों के शीर्ष नेता जल्द ही एफटीए और डीसीसी को लेकर होने वाले समझौते पर मुहर लगाएंगे। इसके लिए ब्रिटेन के पीएम भारत आएंगे। डीसीसी दोनों देशों के बीच समाजिक सुरक्षा योगदान को लेकर किया जाने वाला समझौता होगा। इससे एक देश में कोई व्यक्ति समाजिक सुरक्षा में योगदान देता है तो उसे एक निश्चित समय सीमा पर दूसरे देश ले जाने का अधिकार होगा।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया संदेश में द्विपक्षीय निवेश समझौते को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।भारत और ब्रिटेन के बीच जनवरी, 2022 से ही एफटीए को लेकर बातचीत जारी है लेकिन अभी जिस माहौल में इसको लेकर अंतिम सहमति बनी है वह भी महत्वपूर्ण है। पहलगाम हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। अगर यह तनाव बढ़ता है तो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के स्थाई सदस्य के तौर पर ब्रिटेन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
10-15 वर्ष पहले तक ब्रिटेन की कूटनीति काफी हद तक पाकिस्तान का पक्ष लेने वाला होता था लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। ब्रिटेन और भारत के बीच समग्र रणनीतिक साझेदारी है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी व अन्वेषण के मामले में भारत ब्रिटेन का सबसे करीबी साझेदारी है। एफटीए के बाद भारत व ब्रिटेन को एक दूसरे के हितों का और ज्यादा ख्याल रखना होगा।
GTA 6: Characters, map locations including hotspot Vice City revealed | Photos - Hindustan Times
- GTA 6: Characters, map locations including hotspot Vice City revealed | Photos Hindustan Times
- ‘Grand Theft Auto VI’ Trailer Smashes Past 475 Million Views in First Day (Exclusive) The Hollywood Reporter
- Rockstar Games Releases Trailer 2 for Grand Theft Auto VI Take-Two Interactive
- Second GTA 6 Trailer Released, Fans Amazed: "Best Graphics I've Ever Seen" NDTV
- GTA 6 added on PlayStation 5 for wishlist Times of India
बिहार की राजनीति में 'कोलाज वार', सम्राट को नीतीश पसंद, पर्दे से झांक रहे तेजस्वी यादव
राज्य ब्यूरो, पटना। राजनीति में उलाहना-आलोचना तो सार्वकालिक चलन है, जो बिहार में चुनावी वर्ष में कड़वे कटाक्ष में परिणत हो रही है। ताजा उदाहरण उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी प्रस्तुत कर रहे, जो एक बनाम साढ़े पांच सीएम का कटाक्ष है।
एक्स पर पोस्ट किया तस्वीरों को दो कोलाजमंगलवार को सम्राट चौधरी ने एक्स पर तस्वीरों के दो कोलाज प्रदर्शित करते हुए उन्होंने लिखा है कि बिहार को साढ़े पांच सीएम नहीं चाहिए। इस व्यंग्य से संबंधित कोलाज में लालू परिवार के सदस्य उकेरे गए हैं। सम्राट उन्हें ही मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रहे।
कोलाज में दिख रहा लालू का परिवारकोलाज में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लोकसभा सांसद मीसा भारती, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एक-एक अदद बताए जा रहे।
बिहार को नहीं चाहिए साढ़े पांच सीएम!#LaluFamily pic.twitter.com/73EfUeRECp
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) May 6, 2025पर्दे के पीछे झांकते दिख रहे तेजस्वी यादव
सबसे बड़ी बात यह है कि कोने में पर्दे के पीछे से झांकते छोटे कद में नेता प्रतिपक्ष व राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उकेरा गया है। कद की कम ऊंचाई उन्हें आधा अदद सिद्ध करने के उद्देश्य से है।
एनडीए में एकमात्र दावेदार नीतीश कुमारबिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के एक्स पर जारी किए गए दूसरे कोलाज में विकास के सर-ओ-साज के साथ हाथ जोड़े नीतीश कुमार हैं। संभवत: इस तरीके से सम्राट यह बताना चाह रहे कि एनडीए में मुख्यमंत्री के एकमात्र दावेदार नीतीश कुमार हैं, जबकि महागठबंधन में राजद के भीतर ही कई चेहरे अवसर की ताक में हैं।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित हो रहा देशइसके पहले भी सम्राट एक्स पर पोस्ट कर केंद्र व राज्य सरकार की प्रशंसा करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लिखा था कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं। 2028 तक तीसरे स्थान पर पहुंचने की ओर अग्रसर हैं।
विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है भारतउन्होंने लिखा कि IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत जल्द ही जापान को पछाड़ते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' जैसे मंत्रों के साथ देश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और प्रगति के नए आयाम स्थापित किये हैं।
Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस में 20 हजार सिपाहियों का तबादला, दूसरे जिलों में भेजे गए कॉन्स्टेबल
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर करीब 20 हजार सिपाहियों का तत्काल प्रभाव से अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है।
स्थानांतरित सिपाहियों को जिले में योगदान के लिए 15 दिनों के अंदर हर हाल में विरमित करने को कहा गया है। पिछले दिनों क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक के आलोक में यह आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिन सिपाहियों को हाल ही में उच्चतर प्रभार दिया गया है, उनका भी स्थानांतरण किया गया है।
प्रतिनियुक्ति अवधि तक स्थानांतरण स्थगित रहेगायह सभी स्थानांतरित जिला में पदस्थापित जिला से उच्चतर प्रभार प्राप्त करते हुए प्रस्थान करेंगे। ऐसे सिपाही जो अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि तक स्थानांतरण स्थगित रहेगा।
प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद उन्हें संबंधित जिले के विरमित कर दिया जाएगा। तबादले की सूची में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, नालंदा, भोजपुर, वैशाली, बक्सर, चंपारण समेत सभी जिलों के सिपाही शामिल हैं।
आदेश की प्रति सभी क्षेत्रीय आइजी, डीआइजी, एसएसपी, एसपी और रेल एसपी को भी भेजी गई है, ताकि आदेश का तत्काल अनुपालन कराया जा सके।
यह भी पढ़ें-
Saran News: सारण में 40 पुलिस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, SP ने इस वजह से जिले में किया बड़ा फेरबदल
India-Pak Tension Live Updates: IAF To Hold Major Drill Along Pakistan Border Tomorrow, Flight Services To Be Hit - NDTV
- India-Pak Tension Live Updates: IAF To Hold Major Drill Along Pakistan Border Tomorrow, Flight Services To Be Hit NDTV
- Air Force To Hold War Games Along International Border With Pakistan NDTV
- India Live News: India-UK FTA will add new chapter to both countries' development, will boost economic ac... The Economic Times
- Air Force plans large-scale drill along southern Pak border: Geo-intel expert India Today
- India issues NOTAM for large-scale air exercise along Indo-Pak border in Rajasthan for May 7-8 India TV News
MI vs GT LIVE Score, IPL 2025: Shubman Gill's Tactical Masterclass Rocks MI; Crowd In Pin Drop Silence - NDTV Sports
- MI vs GT LIVE Score, IPL 2025: Shubman Gill's Tactical Masterclass Rocks MI; Crowd In Pin Drop Silence NDTV Sports
- Watch: Ashish Nehra wildly celebrates Rohit Sharma's dismissal in MI vs GT Times of India
- Shubman Gill Shocked After GT Fielders Drop 3 Catches In Powerplay vs MI In Horrible Display. Watch NDTV Sports
- Live Cricket Update - MI vs GT 56th Match - Live Report - MI and GT fight for top spot ESPNcricinfo
- MI vs GT Live Score, IPL 2025: Mumbai Indians 114/6 in 14 overs; Gujarat Titans bowlers fights back Sportstar
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने भाजपा के मंत्रियों को दे दिया टास्क, एक घंटे तक चली बैठक
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा कोटे के अपने मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में उनसे राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के मंत्री और एनडीए के घटक दलों के नेता-कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करें।
विकसित बिहार के बारे में दें जानकारीमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकसित बिहार के बारे में जनता को जानकारी दें। चुनावी वर्ष में लोगों को बताए कि एनडीए की सरकार राज्य के विकास के लिए समर्पित रही है और आने वाले दिनों में भी यह सरकार जरूरी है।
तथ्यों के आधार पर बताया जाएनीतीश ने कहा कि जनता को 2005 के पहले और बाद के बिहार के बारे में तथ्यों के आधार पर जानकारी दें। उन्होंने हाल ही में विकास से जुड़ी एक पुस्तिका का विमोचन किया था। पुस्तिका का नाम-बिहार का नव निर्माण, 20 साल बिहार के, बदलते बिहार के है।
पुस्तिका में वर्णित तथ्यों को प्रचारित करेंएनडीए सरकार के पहले और बाद की स्थितियों का विवरण आंकड़े के साथ दिया गया है। मुख्यमंत्री की अपेक्षा थी कि मंत्री्, दलों के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच इस पुस्तिका में वर्णित तथ्यों को प्रचारित करें। इसमें कानून व्यवस्था, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, नौकरी सहित अन्य विकास योजनाओं का तुलनात्मक विवरण दिया गया है।
जदयू कोटे के मंत्रियों के साथ हुई थी बैठकइसके पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू कोटे के अपने मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उसी को विस्तार देते हुए मंगलवार को भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक हुई है। यह करीब सवा घंटे तक चली।
भाजपा के कई बड़े नेता रहे मौजूदभाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल, भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, मंत्री प्रेम कुमार, रेणु देवी एवं जनक राम शामिल थे।
बुधवार को एनडीए की बैठकमुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को एनडीए के घटक दलों की बैठक होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे।
Bihar Teacher: बिहार में 36968 शिक्षकों को 28 जिलों में मिले स्कूल, ज्वाइनिंग डेट का ये है अपडेट
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-थ्री) के आधार पर चयनित 36,968 शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया है।
आयोग से कुल 51, 389 शिक्षक चयनित हुए हैं, जिनमें से संबंधित शिक्षकों का 28 जिलों में पदस्थापन कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने सोमवार को 14 जिलों के 21,440 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करते हुए उनका पदस्थापन किया।
इससे संबंधित सूची जारी की गई और पदस्थापन वाले विद्यालय में 15 मई तक शिक्षकों को योगदान कर शिक्षण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। शेष बचे जिलों के नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन भी मंगलवार तक कर दिया जाएगा।
किस जिले में कितनी पोस्टिंगशिक्षा विभाग की सूची के मुताबिक पश्चिम चंपारण के 302, मुजफ्फरपुर के 2414, सुपौल के 1356, सिवान के 1424, सीतामढ़ी के 1520, सारण के 2124, समस्तीपुर के 3326, सहरसा के 1664, लखीसराय के 601, खगड़िया के 1341, कटिहार के 2051, जमुई के 1398, बक्सर के 905 एवं अररिया के 1014 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करते हुए उनका पदस्थापन किया गया।
इसके पहले विभाग ने शनिवार को 14 जिलों के 15,528 शिक्षकों का पदस्थापन किया था। इनमें बांका के 667, भोजपुर के 1178, अरवल के 289, भागलपुर के 961, गोपालगंज के 1315, कैमूर के 959, किशनगंज के 1184, शिवहर के 214, नवादा के 1386, नालंदा के 1465, मुंगेर के 832, बेगूसराय के 1543, पूर्वी चंपारण के 2241 एवं रोहतास के 1294 शिक्षक हैं।
15 मई तक ज्वाइनिंग अनिवार्यबता दें कि 51,389 चयनित शिक्षकों को नौ मार्च को ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ पहले ही कह चुके हैं कि संभव है कि उनमें कई शिक्षकों को पदस्थापन वाले विद्यालय में योगदान करने में कठिनाई हो।
लेकिन चूंकि यह उनकी पहला पदस्थापन होगी, इसलिए पदस्थापना वाले विद्यालय में योगदान करना अनिवार्य होगा। ऐसे अध्यापक बाद में अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन करेंगे।
बदले नियम, औषधि संवर्ग में नियुक्ति अब कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा सेस्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला तकनीकी संवर्ग के अंतर्गत सभी उप संवर्गो में नियुक्ति के नियमों में सरकार ने बदलाव कर दिया है।
अब सरकारी विश्लेषक, जीवाणु विद, वरीय वैज्ञानिक सहायक तथा टेक्नीशियन के मूल कोटि के पदों पर नियुक्ति पुराने कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के अनुसार लिखित परीक्षा आयोग के माध्यम से आयोजित होगी। लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्य अनुभव के लिए कुल निर्धारित अंक सौ होंगे।
लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी और पूर्व के कार्य अनुभव पर प्रत्येक एक वर्ष के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। जो अधिकतम पांच वर्ष के लिए या फिर अधिकतम 25 अंक तक होंगे।
पुराने कार्य अनुभवों में राज्य के अंतर्गत किसी भी गैर निजी प्रयोगशाला जैसे बिहार सरकार, केंद्र सरकार, नगर पालिका, पंचायती राज संस्थानों एवं लोक संस्थानों, सैनिक में अनुबंध के आधार पर पूर्व में समकक्ष पदों पर अभ्यर्थी द्वारा प्रतिवर्ष की गई संतोषजनक सेवा के लिए पांच अंक प्रति वर्ष दिए जा सकेंगे। लेकिन, अधिमानता का लाभ न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही मान्य होगा।
यह भी पढ़ें
Gaya News: गया में शिक्षा विभाग का बुरा हाल, 24 में 18 बीईओ की कुर्सी खाली; 4 प्रखंड भगवान भरोसे
Bhagalpur News: भागलपुर में 10 सिपाही का हो गया प्रमोशन, बनाए गए ASI; एसपी ने दी बधाई
क्या पटना की मेयर के बेटे ने पार्षद पिंकी को मारी थी आंख? छह साल बाद हो गया क्लीयर
जागरण संवाददाता, पटना। पटना की महापौर सीता साहू के पुत्र व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिशिर कुमार पर छह वर्ष पहले वार्ड - 21 की तात्कालीन पार्षद पिंकी कुमारी ने आंख मारने का आरोप लगाया था। आपसी सहमती के बाद छह साल बाद यह विवाद समाप्त हो गया।
अगस्त 2019 का है मामलाअगस्त 2019 में नगर निगम की बैठक के दौरान वार्ड 21 की तत्कालीन निगम पार्षद पिंकी कुमारी ने महापौर के बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब हम पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत कर रहे थे, तब मेयर पुत्र शिशिर कुमार ने उन्हें आंख मारी।
दो और के खिलाफ की गई थी शिकायतपिंकी कुमारी ने शिशिर कुमार के अलावा सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डा. इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी (वार्ड 48) एवं वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता (पार्षद 47) के विरुद्ध कदमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसकी जांच चल रही थी।
गलतफहमियां थीं, जो अब खत्म हो गईंइसके साथ ही पिंकी ने उनके द्वारा जान से मारने की धमकी और छेड़खानी का आरोप लगाया था। महापौर पुत्र ने बताया कि आपस में कुछ गलतफहमियां हो गई थीं, जो अब खत्म हो चुकी है। शिशिर ने पूर्व निगम पार्षद पिंकी कुमारी को धन्यवाद दिया।
महापौर के पुत्र आए थे मेरे घरमामले को लेकर पिंकी ने कहा कि हमने शिशिर को माफ कर दिया है। उन्होंने बताया कि महापौर के पुत्र मेरे घर आए थे। उन्होंने इस संबंध में हमसे बात की। उन्होंने बताया कि क्या हुआ था क्या नहीं। उनकी बातें सुनकर मैंने केस वापस ले लिया।
हमारा मुख्य पेशा जनता की सेवा करनाउन्होंने कहा कि शायद कुछ गलतफहमियां हुई होंगी। उन्होंने कहा कि शिशिर हमारे परिवार की तरह हैं। उन्होंने कहा कि मैं सीता साहू का सम्मान करती हूं। पिंकी ने कहा कि हम लोग राजनीति करते हैं। हमारा मुख्य पेशा जनता की सेवा करना है।
After initial shock defeat, Friedrich Merz elected German chancellor - India Today
- After initial shock defeat, Friedrich Merz elected German chancellor India Today
- Friedrich Merz elected German chancellor hours after first-round defeat Times of India
- Germany Chancellor Vote: Merz Faces Second Round After Initial Setback Deccan Herald
- Friedrich Merz wins on second ballot to become Germany’s chancellor hours after historic defeat The Hindu
- Bundestag elects Merz as German chancellor in 2nd vote DW
Pages
