Feed aggregator
Air raids, blackouts: Mock drill in Delhi tomorrow amid rising Indo-Pak tensions - The Indian Express
- Air raids, blackouts: Mock drill in Delhi tomorrow amid rising Indo-Pak tensions The Indian Express
- Persuasion strategy: On the civil defence preparedness drills The Hindu
- Mock drill: No need to panic, says Pune dist collector Hindustan Times
- Mock Drill on May 7: What to expect in Delhi, Mumbai, Bengaluru & other cities – Check timings, full details inside Mint
- Air raid sirens, evacuations & first aid: What you should know about today's 4pm drill Times of India
India trade deal could undercut UK business, opposition parties say - BBC
- India trade deal could undercut UK business, opposition parties say BBC
- "Biggest Deal UK Has Done Since...": Keir Starmer In Phone Call With PM Modi NDTV
- All whiskies to be cheaper after duty cut on Scotch Times of India
- Gokaldas Exports, Arvind, other textile stocks in focus after India-UK sign FTA CNBC TV18
- Farmers protest U.K. trade deal saying it’s a threat to agriculture and MSMEs The Hindu
India launches strikes at 9 targets in Pakistan
Oil Jumps as Traders Buy the Dip - Crude Oil Prices Today | OilPrice.com
- Oil Jumps as Traders Buy the Dip Crude Oil Prices Today | OilPrice.com
- Oil up on signs of more Europe and China demand, less US output The Economic Times
- Oil Prices Surge as Market Shrugs Off OPEC Quota Shock Crude Oil Prices Today | OilPrice.com
- Global stock markets mixed as crude oil prices fall on OPEC+ supply boost Times of India
- BS EDIT: Opec's output boost aims to enforce order—but at what price? Business Standard
Weather Updates: दिल्ली-NCR सहित इन राज्यों में अगले 6 दिनों तक होगी झमाझम बारिश; मानसून को लेकर भी IMD ने सुनाई खुशखबरी
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : मानसून के लिए अनुकूल स्थितियां बनने से पहले देशभर में तेज हवाओं के साथ बादल और बारिश का दौर जारी है। प्रशांत महासागर में ला-नीना का छोटी अवधि तक सक्रिय रहकर निरपेक्ष हो जाने का असर मौसम में अप्रत्याशित बदलाव के रूप में दिख रहा है। यह परिवर्तन ऐसा है कि भारत मौसम विभाग (आइएमडी) का पूर्वानुमान भी सटीक नहीं उतर रहा है।
प्रारंभ में कहा गया था कि अप्रैल और मई का महीना बेहद गर्म रहेगा। हीट वेव की संख्या अधिक एवं अवधि भी लंबी होगी, परंतु अभी तक ऐसा कुछ नहीं दिखा। देश के अधिकतर हिस्से में तेज हवा के साथ बारिश की स्थितियां बनी हुई हैं, जो लगभग पांच-छह दिनों तक जारी रह सकती हैं। यानी अगले 10 दिनों तक हीटवेव से राहत रहेगी।
12 मई तक बादलों की सक्रियता बनी रहेगीउत्तर में हिमालय के निचले हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ के रूप में चक्रवात संचरण, पूर्व में बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में अरब सागर से आने वाली नमी युक्त हवाओं ने देश के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रखा है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इसके असर से उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में 12 मई तक बादलों की सक्रियता बनी रहेगी। जहां-तहां तेज आंधी के साथ बारिश भी होती रहेगी। इसके चलते हफ्तेभर तक तापमान में वृद्धि नहीं होगी।
हालांकि, दो-तीन दिनों के बाद बिहार-झारखंड एवं ओडिशा में बारिश बंद हो सकती है और हीट वेव की स्थिति बन सकती है। निजी एजेंसी स्काइमेट के अनुसार दस मई तक उत्तर-पश्चिम में हिमालय से लेकर मैदानों में आंधी के साथ बारिश होती रहेगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और मेघ गर्जन की संभावना है।
ओला वृष्टि और तेज हवाएं भी क्षति पहुंचा सकती हैं। अभी गुजरात एवं राजस्थान समेत देश के कई हिस्से में चक्रवाती संचरण की स्थिति है। इसके चलते जहां-तहां भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड से लेकर आंध्र प्रदेश तक 70 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। गुजरात में चार-पांच दिनों तक वर्षा का क्रम जारी रह सकता है।
समय से पहले दस्तक देगा मानसूनअंडमान सागर के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की हलचल बता रही है कि इस बार भी मानसून जल्द आ सकता है।
मौसम विभाग ने इस क्षेत्र में 13 मई को मानसून की सक्रियता बढ़ने का अनुमान लगाया है। साथ ही यह भी बताया है कि हो सकता है इससे पहले भी सक्रिय हो जाए। भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन केरल के रास्ते होता है। सामान्य तौर पर केरल के तट पर जून के पहले हफ्ते में मानसून दस्तक देता है। इसके पहले मई के दूसरे-तीसरे सप्ताह में अंडमान निकोबार में मानसून का आगमन होता है। पिछले वर्ष 30 मई को मानसून ने केरल में दस्तक दी थी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि इस बार भी समय से पहले आने का संकेत है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि मानसून 13 मई के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार आइलैंड की ओर बढ़ सकता है। पिछले वर्ष इस क्षेत्र में 15 मई को मानसून सक्रिय हुआ था।
श्रीलंका एवं भारत के बीच में केरल तट पर पहुंचने से पहले मानसून का अंडमान सागर पहला पड़ाव होता है। हालांकि भारत में मानसून के आगमन के बारे में अभी अनुमान लगाना सटीक नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का अलर्ट, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; कब तक रहेगी गर्मी से राहत?
'ये बेहद बेतुका बयान', पहलगाम हमले पर OIC की टिप्पणी को भारत ने किया खारिज; जानिए क्या कहा?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए हैं। भारत के एक्शन से पाकिस्तान हड़बड़ाहट में आ गया है। इस बीच इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान का सहयोग करने की बात की है।
वहीं, भारत ने मंगलवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आलोचना की और पहलगाम हमले पर उसके बयान को बेतुका बताया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि ओआईसी ने पाकिस्तान के इशारे पर बयान जारी किया है।
जानिए विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?जानकारी दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "पाकिस्तान के इशारे पर जारी किया गया ओआईसी का बयान पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके सीमा पार संबंधों के तथ्यों को स्वीकार करने से इनकार करने में बेतुका है।" उन्होंने कहा, "यह पाकिस्तान द्वारा एक और प्रयास है, जो एक ऐसा देश है जो लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद में लिप्त है, ताकि वह ओआईसी समूह को गुमराह करके स्वार्थी बयान जारी कर सके।"
रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा कि हम भारत के आंतरिक मामलों में ओआईसी के हस्तक्षेप को अस्वीकार करते हैं। बता दें कि ओआईसी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और संयम बरतने तथा भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल बातचीत फिर से शुरू करने का आह्वान किया। वहीं, आईओसी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मतभेदों को "अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार शांतिपूर्ण तरीकों से" हल करना चाहिए।
ब्लूस्मार्ट-जेनसोल कंपनी की मुश्किलें बढ़ीं, धन की हेराफेरी मामले में कॉरपोरेट मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
पीटीआई, नई दिल्ली। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी कानून के कथित उल्लंघन के संबंध में जेनसोल इंजीनियरिंग और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के मामलों की जांच का आदेश दिया है। जेनसोल इंजीनियरिंग कथित रूप से धन की हेराफेरी और कामकाज संबंधी खामियों के लिए नियामक जांच के दायरे में है।
ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी अनमोल सिंह जग्गी द्वारा प्रवर्तितमार्केट रेगुलेटर सेबी ने अप्रैल में एक आदेश पारित कर कंपनी के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को विभिन्न उल्लंघनों के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी अनमोल सिंह जग्गी द्वारा प्रवर्तित है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 210 के तहत कंपनियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया। मंत्रालय को धारा 210 के तहत जनहित सहित विभिन्न आधारों पर किसी कंपनी के मामलों की जांच का आदेश देने का अधिकार है।
मंत्रालय आवश्यक कार्रवाई करेगाइससे पहले मंत्रालय ने कहा था कि वह सेबी के आदेश की समीक्षा करने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगा। सेबी ने 15 अप्रैल को जेनसोल के प्रमोटर के खिलाफ आदेश जारी किया था।
इन प्रमोटरों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग से ऋण राशि को निजी उपयोग के लिए गबन किया है। इससे कंपनी के कामकाज के तरीकों और वित्तीय कदाचार को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
समीक्षा छह महीने में पूरी करने की संभावनाइस बीच, इंस्टीट्यूट चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) के जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के वित्तीय विवरणों की समीक्षा छह महीने में पूरी करने की संभावना है। आइसीएआइ का वित्तीय रिपोर्टिंग समीक्षा बोर्ड (एफआरआरबी) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दोनों कंपनियों के वित्तीय विवरणों की समीक्षा कर रहा है।
India Inc welcomes UK trade pact
Pages
