Feed aggregator

'टुकड़ों में बंट चुका है पाकिस्तान', BJP सांसद बोले- 10 हजार से अधिक लोगों का कत्ल हुआ या गायब हुए

Dainik Jagran - National - May 2, 2025 - 5:02pm

पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने शुक्रवार को चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान टुकड़ों में बंट गया है। उन्होंने उनके यहां जारी आपसी संघर्ष में करीब 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं या फिर गायब हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकी हाफिज सईद और अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को बलूचों का सफाया करने का निर्देश दिया है।

निशिकांत दूबे ने एक्स पर पोस्ट में कहा,

'पाकिस्तानी सेना ने खून के प्यासे हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम को बलूचों और भारत के प्रदर्शनकारियों की हत्या करने का आदेश दिया है। पिछले 15 दिनों में करीब 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं या फिर गायब हो गए हैं। पाकिस्तान टुकड़ों में बंट चुका है।'

भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर

निशिकांत दूबे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। दोनों देशों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ चुकी है। इसके चलते दोनों पक्षों में कूटनीतिक संबंध में अपने निचले स्तर पर हैं।

पाकिस्तान में असहिष्णुता बढ़ी: RSS

इसी तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल ने कहा कि पाकिस्तान में असहिष्णुता बढ़ गई है। इसके चलते पड़ोसी मुल्क में रहने वाले विभिन्न समुदायों के बीच एकजुटता में खासी कमी आ गई है। उन्होंने एक पुस्तक के विमोचन पर कहा कि विश्व इस वक्त घातक चीज असहिष्णुता का सामना कर रहा है।

पाकिस्तान बनाया गया था और बेहतर यही होता कि वहां सारे मुसलमान शांतिपूर्वक रहते, लेकिन पाकिस्तान बनने के बाद वहां बांग्ला और उर्दू बोलने वालों के बीच तनाव हो गया। पाकिस्तान में अब भी वह असहिष्णुता कायम है। सिंधी, पश्तून और बलूच एक साथ नहीं रहना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: 'मैंने चुनौती स्वीकार कर ली...', सिद्दरमैया सरकार के मंत्री ने अचानक MLA पद से दिया इस्तीफा, आखिर क्या है वजह?

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान के खिलाफ हो एक्शन...', अब CWC की बैठक में पेश होंगे दो अहम प्रस्ताव; क्या है कांग्रेस का प्लान?

Categories: Hindi News, National News

Is Trump overstepping his power?

Business News - May 2, 2025 - 4:42pm
Categories: Business News

भारत कर रहा है वैश्विक मीडिया संवाद की मेजबानी, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

Dainik Jagran - National - May 2, 2025 - 4:32pm

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वेव्स शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ है। इस वैश्विक मीडिया संवाद भारत को दुनिया के अलग-अलग देशों की मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य से जोड़ने में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन इस चार दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था। यह आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से किया गया है।

यह भी पढ़ें- 'मुझे नहीं पता प्रधानमंत्री मोदी ऐसा क्यों...?' पीएम मोदी के 'नींद हराम' करने वाले बयान पर क्या बोली कांग्रेस?

विदेश मंत्री ने दिया संबोधन

वैश्विक मीडिया संवाद के उद्घाटन सत्र को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा "प्रौद्योगिकी और परंपरा को मिलकर एकसाथ चलना चाहिए। प्रौद्योगिकी देश की अनमोल विरासत के प्रति लोगों को जागरुक करती है, जिससे युवा पीढियों की चेतना गहरी होती है।"

विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार, नवाचार की धारणा ऊंचाई तक पहुंचने की कुंजी है, जो 2047 तक एक विकसित भारत की नींव रखेगी। ऐसे में देश की परंपराओं, विरासत, विचारों और रचनात्मकता को बढ़ावा देने की जरूरत है।

Delighted to co-chair along with my Cabinet colleague @AshwiniVaishnaw and MoS @Murugan_MoS the Global Media Dialogue at #WAVES2025 in Mumbai. #WAVESummit rightly represents a microcosm of the global community including content creators, policy makers, actors, writers,… https://t.co/CrMChptXjS pic.twitter.com/mJq3UbZvxo

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 2, 2025 सूचना और प्रसारण मंत्री का भाषण

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस खास मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर मीडिया और मनोरंजन उद्योग का पूरा बाजार लगभग 3 खरब अमेरिकी डॉलर का है। संस्कृति ही रचनात्मकता को प्रेरित करती है। यह अलग-अलग देशों के लोगों को जोड़ती है। सभी को ऐसी नीतियों का समर्थन करना चाहिए।

Delegates from around the world come together at the Global Media Dialogue during #WAVES2025. #CreateInIndiaChallenge #WAVES #WAVESIndia #WAVESummit #WAVESummitIndia pic.twitter.com/FAR8vRc303

— DD India (@DDIndialive) May 2, 2025 60 से ज्यादा देशों ने लिया हिस्सा

वैश्विक मीडिया संवाद में सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ.एल.मुरुगन, सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू भी उपस्थित रहे। इसके एशियार, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के 60 से ज्यादा देशों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को लगेगा एक और बड़ा झटका! अब IMF से लोन मिलने पर लटकी तलवार; भारत ने कर दी ये अपील

Categories: Hindi News, National News

कांस्टीट्यूशन क्लब में हुआ आदिगुरु शंकराचार्य जयंती समारोह का आयोजन, कई बड़े नेता रहे मौजूद

Dainik Jagran - National - May 2, 2025 - 4:13pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में आदिगुरु शंकराचार्य जयंती समारोह का आयोजन युवा चेतना के तत्वावधान में हुआ। जयंती समारोह का उद्घाटन स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी,भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन विभाग के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया पूर्व न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह,सांसद नीरज शेखर,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संजय मयुख,युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सभी अतिथियों ने आदिगुरु शंकराचार्य के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की आदिगुरु शंकराचार्य हमारे आराध्य हैं, हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने हेतु संकल्पित हैं।

पीएम मोदी ने जयंती पर घोषित किया अवकाश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती पर अवकाश घोषित किया और स्वामी करपात्री जी महाराज के स्मृति में डाक टिकट जारी किया हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की सनातन के खिलाफ बोलने वालों का कोई अस्तित्व नहीं है।

'आदिगुरु शंकराचार्य सनातन धर्म के सूर्य थे',

ब्रह्मचारी ने आगे कहा, भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन विभाग के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा आदिगुरु शंकराचार्य सनातन धर्म के सूर्य थे। श्री शेखावत ने कहा की अखंड भारत के नवनिर्माण में उन्होंने अद्भुत काम किया। श्री शेखावत ने कहा की हमारी सरकार भी आदिगुरु शंकराचार्य जी के विचारों के अनुरूप काम कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा की आदिगुरु शंकराचार्य ने देश को नई दिशा दी और आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। श्री सिंह ने कहा की सनातन धर्म का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।

'सनातन धर्म में सबका सम्मान है'

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के पूर्व न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह ने कहा की भारत वर्ष आदिगुरु शंकराचार्य का सदैव ऋणी रहेगा। न्यायमूर्ति सिंह ने कहा की सनातन धर्म में सबका सम्मान है।

सांसद नीरज शेखर ने कहा आदिगुरु शंकराचार्य के सपनों का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.संजय मयुख ने कहा की सनातन धर्म के खिलाफ बोलकर किसी का प्रगति नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म का उद्घोष पूरी दुनिया में हो रहा है।

'पीएम मोदी की सरकार ने सनातन धर्म की रक्षा की'

अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने सनातन धर्म के खिलाफ अभियान चलाया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सनातन धर्म की रक्षा की। श्री सिंह ने कहा की भारतीय संस्कृति और सभ्यता के संवर्द्धन हेतु हमारा प्रयास जारी रहेगा।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद की सदस्य निवेदिता सिंह, डा. विनोद डोगरा,डा. मारूफ चौधरी,रंजीत चौधरी,गोपाल झा,सुरेंद्र कुशवाहा,रोहित चौधरी,राजमल जैन,आदर्श पासवान आदि उपस्थित रहे।

Categories: Hindi News, National News

सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर खेल अकादमी में नई स्पोर्ट्स सुविधाओं का किया लोकार्पण, यूथ गेम्स की तैयारियों का लिया जायजा

Dainik Jagran - May 2, 2025 - 4:02pm

डिजिटल डेस्क, पटना। मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा जिला के राजगीर में खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का लोकार्पण किया। इसके तहत मुख्यमंत्री ने राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में निर्मित इंडोर हॉल संख्या-2, बास्केटबॉल कोर्ट, हँडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर लोकार्पण किया।

लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने इंडोर हॉल संख्या-2, बास्केटबॉल कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का जायजा लिया और इस अवसर पर गुब्बारा भी उड़ाया। निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री का ताली बजाकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि खूब बढ़िया से प्रैक्टिस करें और आगे बढ़ें। उन्होंने वहां संचालित ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। साथ ही राज्य खेल अकादमी में खिलाड़ियों को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जाना।

मुख्यमंत्री ने राजगीर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने खेल मैदान एवं खेल ट्रैक को भी देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य खेल अकादमी में खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा का इंतजाम किया गया है। सभी चीजों का निर्माण अच्छे ढंग से कराया गया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का बेहतर ढंग से आयोजन हो, इसका ध्यान रखें।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस अकादमी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वीमिंग पूल, मॉडल थाना का जायजा लिया। वहां पुलिस के लिए वर्दी सिलाई करनेवाली जीविका दीदियों से भी बातचीत की। उन्होंने क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। वहां पहले से तीन लैब कार्यरत् हैं और चौथे लैब की आज मुख्यमंत्री ने शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस अकादमी के पासिंग आउट परेड ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अकादमी का निर्माण बेहतर ढंग से कराया गया है और सारी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। यहां प्रशिक्षण की अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यहां पर बिहार पुलिस और बिहार पुलिस के अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्य का संचालन बेहतर ढंग से कराते रहें।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री सह नालंदा जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ० सुनील कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, विधायक कृष्ण

मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, पूर्व विधायक ई० सुनील सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष आलोक राज, बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक मती आर० मल्लार विजी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरबड़े, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार, नालंदा जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी सहित अन्य वरीय अधिकारी, खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।

Categories: Bihar News

Market Wrap: D-St ends third week in green on foreign inflows, US trade deal optimism; Sensex adds 260 pts, Nifty above 24,340

Business News - May 2, 2025 - 3:44pm
Indian benchmark indices closed higher on Friday, marking their third consecutive weekly gain, supported by optimism over a potential India-US trade deal and steady foreign inflows, as foreign portfolio investors continued their buying streak for the 11th straight session.The benchmark BSE Sensex added 259.75 points or 0.32% to close at 80,501.99, while the broader Nifty 50 index closed at 24,346.70, higher by 12.50 points or 0.05%. https://www.youtube.com/watch?v=UBGzrEADIQgSector WatchThe Nifty 50 and BSE Sensex rose nearly 1% earlier in the session before trimming gains. A rise in heavyweight Reliance Industries Ltd (RIL) and financial stocks offset losses in key auto names following muted monthly sales data.Adani Ports and Special Economic Zone jumped 4%, emerging as the top gainer on the Nifty 50 after reporting better-than-expected quarterly earnings and forecasting higher growth for fiscal 2026 on the back of strong port volumes.Nifty Auto ended 0.1% lower. Maruti Suzuki India bucked the trend, rising 1.2% after reporting a 7% year-on-year increase in April sales, with both domestic and export volumes improving.PNB Housing Finance gained 4% following a large block deal. Media reports indicated Carlyle Group was looking to offload its 10.44% stake in the company.JSW Steel plunged 6% after the Supreme Court annulled its Rs 19,700 crore acquisition of Bhushan Power & Steel, deeming the 2021 deal “illegal” and ordering the company’s liquidation.For the week, the Nifty rose 1.3% and the Sensex advanced 1.6%, notching a third straight weekly gain.Reliance Industries surged 9.4% over the week—its best weekly performance in nearly five years—after reporting strong earnings on April 25.Investor sentiment has been boosted by signs of progress on an India-U.S. trade deal, with President Donald Trump suggesting potential agreements with India, South Korea, and Japan.Foreign portfolio investors remained active buyers, purchasing Indian equities for 11 straight sessions through Wednesday—the longest such streak in two years—after turning net buyers in April following three months of outflows.Expert ViewIn the last week, the benchmark indices continued their positive momentum, said Amol Athawale, VP- Technical Research, Kotak Securities, adding that "during the week, the market comfortably traded above the 200-day SMA (Simple Moving Average). Technically, it has formed a bullish candle on weekly charts and is also holding an uptrend continuation formation on daily charts, which is largely positive."The Nifty has witnessed a bout of volatility during the week, slipping sharply after facing rejection around the 24,550 level, said Rupak De, Senior Technical Analyst at LKP Securities, adding that on the daily chart, a long upper-wick candle suggests selling pressure at higher levels. "Going forward, support is placed at 24,250; a fall below this level might trigger a correction toward 24,000. Additionally, the index may remain range-bound within the 24,000–24,550 band. Only a decisive breakout above 24,550 may lead to a decent rally in the index," said De.Global MarketsGlobal stocks rallied on Friday as signs of potential U.S.-China trade talks lifted sentiment, easing concerns sparked by weak earnings from tech giants Apple and Amazon.Beijing said the U.S. had repeatedly shown willingness to negotiate on tariffs and that its door remained open for dialogue—remarks that helped calm markets rattled by prolonged trade tensions.The pan-European STOXX 600 rose 0.9% as of 1013 GMT, rebounding after two straight monthly declines. Other regional indexes also traded higher.MSCI’s Asia-Pacific index outside Japan touched its highest since March 20, erasing losses since U.S. President Donald Trump launched a tariff offensive in early April. Japan’s Nikkei gained over 1%, while Hong Kong’s Hang Seng climbed 1.7%. Mainland China was shut for a holiday.Meanwhile, data this week showed the U.S. economy contracted for the first time in three years in Q1, and China’s factory activity fell at its fastest pace in 16 months in April.In commodities, gold prices climbed to $3,261 per ounce.FII/DII TrackerForeign institutional investors (FIIs) extended their buying streak for an 11th straight session, though with a modest net purchase of Rs 50 crore. Domestic institutional investors (DIIs) were more aggressive, net buying equities worth Rs 1,792 crore.Crude ImpactOil prices slipped on Friday as traders booked profits ahead of an upcoming OPEC+ meeting and remained cautious over prospects of a U.S.-China trade de-escalation.Brent crude fell 42 cents, or 0.7%, to $61.71 a barrel by 0922 GMT, while U.S. West Texas Intermediate (WTI) dropped 46 cents, or 0.8%, to $58.78.Currency WatchThe Indian rupee briefly surged to a near six-month high of 83.78 against the U.S. dollar on Friday, buoyed by strong portfolio inflows and short-covering in the currency, before retreating, with the rupee eventually settling at 84.58, down 0.1% on the day. Despite the pullback, the currency gained 1% for the week, supported by sustained foreign inflows into equities and optimism over a potential U.S.-India trade agreement.Meanwhile, the dollar index, which measures the greenback against a basket of six major currencies, slipped 0.39% to 99.85.Market CapThe market capitalization of all listed companies on the BSE decreased by Rs 1.31 lakh crore to Rs 422.81 lakh crore.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar