Feed aggregator

नक्सली हमले में बलिदान तीन कमांडो के परिवारों को मिलेगा एक-एक करोड़, सरकारी नौकरी का भी एलान

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 11:30pm

 पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना के मुलुगु जिले में माओवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों के विस्फोट में बलिदान हुए तेलंगाना पुलिस के नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड्स के तीन कमांडो के परिवारों को एक करोड़ रुपये की विशेष अनुग्रह राशि दी जाएगी।

रेवंत रेड्डी ने यह घोषणा की

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने यह घोषणा की। कमांडो उस समय बलिदान हुए थे जब आठ मई को पुलिस और ग्रेहाउंड्स की टीमें जिले के वाजेडु पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत क्षेत्र की तलाशी ले रही थीं और बारूदी सुरंगों और बमों को निष्क्रिय कर रही थीं।

परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी

शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि सुरक्षा योजना के तहत 80 लाख रुपये दिए जाएंगे, साथ ही 300 वर्ग गज का मकान भी आवंटित किया जाएगा। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

Categories: Hindi News, National News

घर में घुसकर मारता है नया भारत, तीनों सेना के सामंजस्य से घुटने पर आया पाकिस्तान; दिए गहरे जख्म

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 11:17pm

अरविंद शर्मा, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर ने सेना के बीच सामंजस्य की नई झलक दिखाई। भारत की तीनों सेनाओं ने अद्भुत सामंजस्य, रणनीति एवं साहस का परिचय देते हुए कई कुख्यात एवं वांछित आतंकियों को मार गिराया।

एक ही रात में कई आतंकी मॉड्यूल के नेतृत्व को नष्ट कर दिया, जो हमारी सेना की संयुक्त युद्ध क्षमता में वृद्धि का प्रमाण है। पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों की बर्बर हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान एवं पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर भारत ने अपने साम‌र्थ्य का परिचय दिया।

पाकिस्तान में घुसकर किया हमला

भारत में दशकों से आतंकी घटनाओं को अंजाम देने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के नौ ठिकानों की पहचान कर ध्वस्त कर दिया। ये सारे संगठन पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकी अभियान चलाते थे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने सिर्फ पीओके में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी सैकड़ों किलोमीटर अंदर तक हमले किए।

पाकिस्तानी सेना यहीं से भारत के विरुद्ध रणनीति बनाती थी। बहावलपुर आतंकी शिविर पर हमला तो यादगार रहेगा, यह आतंकियों के लिहाज से ऐसा संवेदनशील केंद्र है, जहां अमेरिका भी अपना ड्रोन नहीं भेज पाया था। भारत ने अपनी सहनशीलता का भी परिचय देते हुए सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया। नागरिक आबादी को क्षति नहीं पहुंचाई।

यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के टॉप आतंकियों को मार गिराया, तबाह हो गया जैश और लश्कर का कैंप; मातम मना रही पाक सेना

Categories: Hindi News, National News

साजिश, हमला, पलटवार और सीजफायर… 100 घंटे की टाइमलाइन पढ़ें पूरी डिटेल्स

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 11:10pm

 जागरण डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Ceasefire) के बीच चल रहे तनाव पर सीजफायर के बाद तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है। बीते दिनों में दोनों देशों के बीच सीमावर्ती इलाकों जमकर संघर्ष देखने को मिला है। पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी और ड्रोन से हमला करते हुए कायरना हरकत की है, जिसका भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।

इस बीच हम आपको भारत बनाम पाकिस्तान टेंशन की पूरी टाइमलाइन बताने जा रहे हैं, जिसमें इंडियन आर्मी के ऑपरेशन सिंदूर के 100 घंटे के बाद कब-कब क्या-क्या हुआ है। 

भारत और पाकिस्तान संघर्ष टाइमलाइन

दोनों देशों के बीच इस तनाव का आगाज 22 अप्रैल 2025 को जम्मू एंड कश्मीर में भारतीय नागरिकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से हुआ। जिसमें 26 बेगुनाहों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर से सीजफायर तक: आतंक की कमर और पाकिस्तान का तोड़ा मनोबल, जानें भारत ने क्या पाया और पाक ने क्या खोया

फोटो क्रेडिट- एक्स

इसके करीब दो सप्ताह बाद भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम के जरिए पाकिस्तान और POK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर बदला लिया। पूरी टाइमलाइन यहां पढ़ें-

  • 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर जानलेवा आतंकी हमला। 

  • 7 मई को भारतीय थल सेना और वायुसेना की तरफ से एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया गया।

  • शाम में पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाके जम्मू और कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन अटैक किया। जिसको हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। 

  • 10 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 4 एयरबेस पर हमला कर दुश्मन देश को सबक सिखाया। 

  • 10 मई शाम 5 बजे से दोनों देशों की सहमति के बाद सीजफायर की घोषणा की गई। 

  • सीजफायर की सहमति के चंद घंटों के बाद पाकिस्तान ने इसका घोर उल्लंघन भी किया। 

  • विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस उल्लंघन के खिलाफ सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं। 

इस तरह से बीते दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चलता रहा है। हालांकि, ये टेंशन कितने समय तक और चलती है तो उसके बारे में हम आपको ताजा अपडेट मुहैया कराते रहेंगे। 

ये भी पढ़ें- India Pakistan Ceasefire: क्या होता है सीजफायर? आसान भाषा में समझें इसका पूरा मतलब

Categories: Hindi News, National News

India's superbiking boom: A millennial ride

Business News - May 10, 2025 - 11:00pm
Fill It, Shut It, Never Forget ItThe story is the same on most weekends. The quiet chill early in the morning is broken by the roar of burning dinosaur juice. Cubic capacities spit fire and turn the wheels for riders in search of peace. India is witnessing a surge in the popularity of high-end bikes. Clearly, as the Indian economy grows, so has the appetite for premium experiences. Riders are increasingly drawn to not just the machines, but the full package — cuttingedge tech, safety and a vibrant riding culture. Among superbikes, models like the Yamaha YZF-R1, Kawasaki Ninja ZX-10R, Ducati Panigale V4, BMW S1000RR and Suzuki Hayabusa are all finding fans around the country. Adventure bikes like Triumph Tiger and tourers like Honda Gold Wing bookend the high-end bike market. According to data from Jato Dynamics, Aprilia, BMW, Ducati, Harley-Davidson, Honda, Kawasaki, Suzuki, and Triumph have together sold around 6500 bikes that cost upwards of `10 lakh since 2023. Motorcycle manufacturers have responded to demand with more accessible models and upgrade paths that let enthusiasts evolve from casual riders to high-performance explorers. Local assembly and innovation in electric and hybrid superbikes should drive further adoption. 121062298Beyond speed and engineering, high-end machines have become a symbol of lifestyle and community. From nippy weekend group rides to leisurely cross-country road trips, the culture around biking has deepened. Destinations like Leh, Spiti, Tawang, the western ghats, Wayanad and coastal routes of Tamil Nadu and Goa have become pilgrimages for these modern nomads. The rise of riding schools, track days and official biking clubs has given structure to the culture. These events build skills, strengthen bonds and help riders experience their machines to the fullest. More importantly, they are making superbiking a shared passion. Manufacturers are investing in this growing culture. Ducati, for example, highlights its Ducati Riding Experience (DRE) events and has seven active Ducati Official Clubs (DOCs) across India, with more on the way in Chennai and Kochi. “These rides are not just leisure; they reflect the spirit of our brand and strengthen community advocacy,” says Bipul Chandra, MD, Ducati India. BMW Motorrad India is equally committed, planning over 72 rides in 2024 through its Weekend Escapes and BMW Safaris. “We’re not just selling motorcycles — we’re creating unforgettable journeys,” says Vikram Pawah, president and CEO, BMW Group India. As a result of all of this, India’s superbike accessories market is witnessing a surge, with motorcycle enthusiasts seeking enhanced safety, perfor mance and personalisation, says Vivek Jaising, founding partner, Performance Racing, a leading accessories major. Brands are also introducing high-quality riding gear tailored to Indian consumers, Jaising points out.Vroom With a View1. MANALI TO LEH The dream ride for every adventurous biker, passing through high altitude regions of Baralacha La and Tanglang La, with scenic views of the Beas river and Suraj Tal. • Distance: 474 kms approx• Estimated riding time: 2 days • Suggested route: Manali › Rohtang Pass › Keylong › Jispa › Baralacha La › Sarchu › Pang › Leh 2. AHMEDABAD TO KUTCHOn this route, bikers can explore the surreal landscapes of the Rann of Kutch — a vast salt marsh in Gujarat — and Modhera Sun Temple, a 10th-century architectural marvel. • Distance: 400-450 kms approx• Estimated riding time: 7-9 hours • Suggested route: Ahmedabad› Viramgam › Maliya › Bhachau › Bhuj-Dhordo (Rann of Kutch)1210623733. DARJEELING TO GANGTOK Lush valleys, misty Kanchenjunga mountains, and vibrant culture all come together to make this one of the most beautiful routes. • Distance: 97-125 kms approx• Estimated riding time: 3-5 hours • Suggested route: Via Teesta Bazar or via Lamahatta, a slightly longer but scenic route.4. CHENNAI TO PONDICHERRY Cruising along the Bay of Bengal with glimpses of the sea almost the entire way, lined by coconut groves, fishing villages and backwaters make this an ideal biking route on a weekend. • Distance: 155 kms via East Coast Road (ECR) • Estimated riding time: 3.5-4 hours • Suggested Route: Chennai › Mahabalipuram › Kalpakkam › Pondicherry via East Coast Road121062380 5. BENGALURU TO OOTY One of South India’s most picturesque routes, offering a blend of smooth highways, dense forests and the famous 36 hairpin bends. • Distance: 270-300 kms approx• Estimated riding time: 6-8 hours • Suggested route: Bangalore › Mysore › Gundlupet › Bandipur › Mudumalai › Masinagudi › Ooty6. JAIPUR TO JAISALMER A motorcycle journey across the deserts of Rajasthan and its different landscapes, cultural richness with stops at Ajmer Sharif Dargah and Mehrangarh Fort. • Distance: 652 kms approx via NH48 and NH62 • Estimated riding time: Around 10.5-11 hours • Suggested route: Jaipur › Kishangarh › Ajmer › Beawar › Pali › Jodhpur › Phalodi › Jaisalmer 7. DELHI TO JIM CORBETT NATIONAL PARK / NAINITAL The drive from Delhi to Jim Corbett National Park and Nainital is a blend of winding hill roads and immense scenic beauty. • Distance: 245-290 kms approx• Estimated riding time: 5.5-7 hours • Route 1: Via NH9 (Delhi › Gajraula › Moradabad › Kashipur › Ramnagar) is the fastest and most popular route. • Route 2: Via NH9 and NH121 (Delhi › Hapur › Garhmukteshwar › Amroha › Moradabad › Kashipur › Ramnagar) is slightly longer, but you get a mix of heritage sites and scenic beauty. 8. DELHI TO NAINITALSimilar to the Jim Corbett route, this one has plenty of twisty turns. • Distance: 300 kms approx• Estimated riding time: 6-7 hours • Suggested route: Delhi › Hapur › Garhmukteshwar › Moradabad › Rampur › Bhimtal › Nainital121062385Short runs 121062303
Categories: Business News

Govt sacks SECI chairman RP Gupta

Business News - May 10, 2025 - 10:55pm
India has removed the chairman of the Solar Energy Corp of India (SECI) with immediate effect, the federal ministry of personnel said in a notice on Saturday, just over a month ahead of the scheduled end of his tenure. The former top bureaucrat at India's environment ministry was appointed SECI chairman in June 2023, and was scheduled to end his tenure as SECI chief next month. The government did not provide a reason for dismissing Rameshwar Prasad Gupta. Gupta declined comment. During Gupta's tenure, SECI had barred India's Reliance Power from participating in competitive tenders for renewable energy projects. It withdrew the order a month later in December after a court directive. SECI also came under fire last year for a solar deal involving SECI and billionaire Gautam Adani, which was signed before Gupta became chairman. U.S. prosecutors had indicted Adani and seven other executives in November for alleged involvement in a bribery and securities fraud scheme. Adani had denied the allegations as baseless, and SECI denied any wrongdoing. He had also announced last year SECI's plans to go public, but said it had yet to take a final call on the size of the initial public offering. (Reporting by Sudarshan Varadhan and Sarita Chaganti Singh)
Categories: Business News

Khelo India Youth Games: सेपकटाकरा में बिहार के बेटे ओवलआल चैंपियन, बेटियां दूसरे नंबर पर

Dainik Jagran - May 10, 2025 - 10:35pm

जागरण संवाददाता, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सेपकटाकरा स्पर्धा में बिहार के दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस खेल के बेटे और बेटियां दोनों ने पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। शनिवार को सेपकटाकरा का ओवरआल परिणाम जारी किया गया। सेपकटाकरा के बालक वर्ग में बिहार ओवरआल चैंपियन रहा, जबकि बालिका वर्ग में बिहार की बेटियां दूसरे पायदान पर रहीं।

एक-एक रजत किया राज्य के नाम

शनिवार को सेपकटाकरा में बिहार के दोनों वर्गों को एक-एक रजत पदक दिया गया। बिहार के ओवरआल चैंपियन बनने के बाद सभी ने बिहार की टीम को बधाई दी। वहीं, सेपकटाकरा के बालक वर्ग के ओवरआल परिणाम में मणिपुर दूसरे, नगालैंड व दिल्ली तीसरे पायदान पर रही। वहीं, बालिका वर्ग में मणिपुर ओवर आल चैंपियन बनी। बिहार दूसरे नंबर पर रहा जबकि हरियाणा और आंध्र प्रदेश तीसरे पायदान पर रही। 

 बाक्सिंग में बिहार समेत कई राज्य क्वार्टर फाइनल में

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शनिवार को पटेल इंडोर खेल परिसर, (पाटलिपुत्र रेल परिसर) में बाक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। पहले दिन बालक और बालिका दोनों वर्गों में मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने अपनी ताकत दिखायी। पहले दिन 47 किलो से लेकर 90 किलो वर्ग में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

तमिलनाडु ने मेघालय को हराया

पहले दिन के प्रतियोगिता की शुरुआत तमिलनाडु और मेघालय के बीच हुई। शानदार खेल दिखाते हुए तमिलनाडु ने जीत से शुरुआत की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इनके अलावा हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड, आसाम,मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर खिलाड़ी सेमीफाइलन में जाने की कोशिश करेंगे।

फुटबाल के सेमीफाइनल में ओडिशा-झारखंड

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के छठे दिन रिफाइनरी स्टेडियम में सुबह और शाम दो फुटबाल मैच खेले गए। सुबह में ग्रुप बी के पुरुष वर्ग का मैच हुआ। ओडिशा और चंडीगढ़ एवं दूसरा मैच झारखंड व मिजोरम की पुरुष टीम के बीच हुआ। इसमें ओडिशा व झारखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। पहला मैच ओडिशा व चंडीगढ़ के बीच हुआ। जहां ओडिशा ने चंडीगढ़ को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराया दिया।

झारखंड ने मिजोरम को हराया

ओडिशा की पुरुष टीम ने पहले हाफ में एक गोल किया। वहीं, संध्या में दूसरा मुकाबला झारखंड और मिजोरम के बीच हुआ। इसमें झारखंड ने मिजोरम को 4-2 से पराजित कर दिया। मिजोरम पुरुष टीम ने पहले हाफ में दो गोल किया। वहीं, दूसरे हाफ में मिजोरम की टीम कोई गोल नहीं कर पाई। झारखंड की तरफ से पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। मगर दूसरे हाफ में उनके खिलाड़ियों ने शानदार और लाजवाब खेल खेलते हुए चार गोल दाग दिया।

पश्चिम बंगाल को मेघालय ने दी मात

इस तरह झारखंड दो गोल से जीत गया। वहीं यमुना भगत स्टेडियम में पश्चिम बंगाल और मेघालय के बीच पुरुष फुटबाल मैच हुआ। इसमें मेघालय की टीम तीन-एक से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। शाम में मेजबान बिहार एवं दिल्ली के बीच हुआ। इसमें मेजबान बिहार की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में दो-एक से मैच जीत लिया।

Categories: Bihar News

बिहार में फ्री में मिलेगा चश्मा, मरीजों की जांच भी होगी मुफ्त; स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की घोषणा

Dainik Jagran - May 10, 2025 - 10:00pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में प्रखंड एवं जिला स्तर पर नेत्र जांच कर लाखों मरीजों को फ्री चश्मा देने की व्यवस्था की गई है। जल्द ही सरकार की ओर से इसका शुभारंभ कर लाखों मरीजों को फ्री चश्मा दिया जाएगा। यह बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहीं।

नेत्र बैंक किए गए हैं स्थापित

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शनिवार को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में आयोजित पटना आप्थलमिक सोसायटी के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न मेडिकल कालेजों में नेत्र बैंक स्थापित किए गए हैं।

मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा

राजेंद्र नगर अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल को उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आइजीआइएमएस बेहतर सुविधा उपलब्ध है।

संचार का माध्यम है आंख

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आंख केवल अपना कार्य नहीं करती, बल्कि यह संचार का भी माध्यम है। राज्यपाल ने कहा कि आंख शरीर का महत्वपूर्ण पार्ट है। यह शरीर के संचार का एक जरूरी माध्यम है। 

आइजीआइएमएस के लिए गर्व का पल

क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के प्रमुख प्रो. विभूति प्रसन्न सिन्हा ने बताया कि आइजीआइएमएस के लिए गर्व का पल है, हम न केवल मरीजों की सेवा में तत्पर हैं, बल्कि साथ में रिसर्च एवं एकेडमिक में भी लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम में डा. सुनील सिंह, डा. नीलेश मोहन, डा. ज्ञान भास्कर, डा. सुजीत कुमार मिश्रा ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।

राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया संबोधित

बता दें कि आइजीआइएमएस में पटना आप्थलमिक सोसायटी के वार्षिक अधिवेशन में स्वास्थ्य मंत्री ने यह घोषणा की। वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुभारंभ किया। चिकित्सकों की मौजूदगी में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कार्यक्रम को संबोधित किया

Categories: Bihar News

बिहार के गांव की सड़कों को लेकर सरकार का महत्वपूर्ण आदेश, लापरवाही पर नपेंगे इंजीनियर-ठेकेदार

Dainik Jagran - May 10, 2025 - 8:48pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बरसात में लोगों को सड़क संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने समय रहते ही कमर कस ली है। शनिवार को अधिवेशन भवन सभागार में मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन को लेकर संवाद सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य भर के ठेकेदार और जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी सम्मिलित हुए।

सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर दें बल

इस अवसर चौधरी ने जून से पहले राज्य की सभी ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की ओर अधिकारियों एवं ठेकेदारों का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए स्पष्ट किया कि लापरवाही या समय सीमा का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ठेकेदारों के भुगतान को और अधिक पारदर्शी और समयबद्ध बनाने पर भी मंत्री ने जोर दिया।

सभी कार्य समय पर पूरे हों

ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी कार्य समय पर पूरे हों, यह सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दायित्व की अनदेखी करने वाले अफसरों एवं ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।

6374 पथों पर कार्य आवंटित कर दिया गया

उन्होंने सभी जिलों में अधिकारियों और संवेदकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यों को प्रभावी ढंग से संपन्न करने का आह्वान किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 14087 पथ, जिनकी कुल लंबाई 24482 किलोमीटर है, की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से 6374 पथों पर कार्य आवंटित कर दिया गया है। संवाद सत्र को अभियंता प्रमुख - सह - अपर आयुक्त भगवत राम, विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार सिंह, अभियंता प्रमुख निर्मल कुमार ने संबोधित किया।

Categories: Bihar News

Bihar News: 'हर घर नल का जल' योजना को लेकर विकास प्रबंधन संस्थान की स्टडी, जलापूर्ति की स्थिति मिली मजबूत

Dainik Jagran - May 10, 2025 - 8:45pm

डिजिटल डेस्क, पटना। हर घर नल का जल योजना की क्रियाशीलता, सेवा की गुणवत्ता एवं लाभार्थियों का योजना के प्रति संतुष्टि के स्तर का आकलन करने हेतु अप्रैल 2025 में डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (DMI), बिहार द्वारा अध्ययन कराया गया। यह अध्ययन मुजफ्फरपुर एवं गया जिलों के 55 वार्डों में 1124 से अधिक परिवारों के साक्षात्कार एवं पंप ऑपरेटरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर किया गया।

अध्ययन में यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की पहुंच एवं प्रभाव में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। 94% से अधिक परिवारों के पास नल का कनेक्शन है, जबकि 93.80% परिवारों को प्रतिदिन 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन या उससे अधिक की जलापूर्ति प्राप्त हो रही है। 92.73% परिवारों को प्रतिदिन कम-से-कम छह घंटे जलापूर्ति हो रही है एवं 95.12% परिवारों ने बताया कि उन्हें पिछले एक माह में 25 से 30 दिनों तक नियमित जलापूर्ति हुई।

जल की स्वच्छता को लेकर 99.53% परिवारों ने स्पष्ट एवं पारदर्शी जल प्राप्त होने की पुष्टि की, वहीं 95.40% ने जल की मात्रा, 95.02% ने नियमितता, तथा 96.71% परिवारों ने जल की गुणवत्ता से संतुष्टि व्यक्त की। लगभग 95% लाभार्थियों ने योजना के संचालन एवं अनुरक्षण व्यवस्था से संतोष जाहिर किया है।

इसी प्रकार पंप ऑपरेटरों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, योजनाओं का औसत कवरेज 92% रहा तथा 95% से अधिक योजनाएं प्रतिदिन प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55-70 लीटर या उससे अधिक जलापूर्ति कर रही हैं । 92% से अधिक योजनाओं में प्रतिदिन छह घंटे अथवा उससे अधिक समय की जलापूर्ति हो रही है एवं 80% योजनाओं में ओवरहेड टैंक की वर्ष में कम-से-कम दो बार सफाई की जा रही है।

विदित हो कि इसी प्रकार का एक अध्ययन जनवरी 2024 में भी कराया गया था, पिछले अध्ययन की तुलना में इस बार हर पहलू में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।उस समय केवल 79% परिवारों के पास ही नल कनेक्शन पाया गया था, जबकि आज यह आंकड़ा 94% से अधिक तक पहुंच गया है। उसी अध्ययन में सिर्फ 45.88% परिवारों को प्रतिदिन छह घंटे या उससे अधिक समय की जलापूर्ति प्राप्त होने की बात सामने आई थी, जो अब बढ़कर 92.73% तक पहुंच गई है।

इस अध्ययन से यह संकेत प्राप्त होता है कि हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल स्वच्छ जल की उपलब्धता बढ़ी है, बल्कि जल की गुणवत्ता, नियमितता एवं संचालन व्यवस्था में भी निरंतर सुधार हो रहा है। आंकड़े स्पष्ट रूप से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा राज्य की सभी जलापूर्ति योजनाओं के सतत् क्रियाशीलता के साथ शुद्ध पेयजल पहुँचा कर सभी घरों को 'हर घर नल का जल' का सपना साकार करने के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।

Categories: Bihar News

'नीतीश 5 साल आगे की सोचते हैं', JDU की मीटिंग में संजय झा बोले- बिहार में प्रो इनकंबेंसी की लहर

Dainik Jagran - May 10, 2025 - 8:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू ने शनिवार को प्रदेश भर के अपने 52 जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष और प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की।

इस मौके पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति प्रो इनकंबेंसी की लहर है। इसका प्रमाण पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव परिणामों में मिल चुका है।

संजय ने कहा कि नीतीश कुमार पांच वर्ष आगे की सोचते हैं। जाति आधारित गणना की ऐतिहासिक पहल भी उनकी दूरदृष्टि का उदाहरण है।

उन्होंने जदयू के पदाधिकारियों को कहा कि मिशन मोड में गांव-गांव जाकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें। इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता समय की मांग है। हमें हर प्लेटफार्म पर अपनी नीतियाें को मजबूती से रखना है।

कार्यकर्ता झोंक दें पूरी ताकत

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि विधानसभा चुनाव में अब अधिक समय नहीं है। यह समय है जब हम सभी को एकजुट होकर दिन-रात मेहनत करते हुए अपनी पूरी ताकत झाेंकनी है। हमें इस संकल्प को साकार करना है कि 2025 में 225 और फिर से नीतीश।

जिन लोगों का समाज पर गहरा प्रभाव है उन्हें बूथ कमेटियों में प्राथमिकता दी जाए। सांगठनिक समन्वय और सशक्त बूथ कमेटी पार्टी की प्राथमिकता है। बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर सीमा पर तैनात सेना के जवानों के पराक्रम और वीरता को नमन किया गया।

बैठक में जदयू के कोषाध्यक्ष और विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी व प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव सहित पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-

Bihar News: 130 करोड़ की लागत से बनेंगी 72 सड़कें, एक महीने में शुरू हो जाएगा बदलाव

'व्यवसायी की हत्या के बाद 2 घंटे बाजार में घूमते रहे हत्यारे', तेजस्वी यादव बोले- नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar