Feed aggregator

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने और 11 एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीरें दे रही सबूत

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 10:54am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाई है। भारतीय सेना ने पहले पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं, पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के जवाब में पड़ोसी मुल्क के 11 एयरबेस तबाह कर दिए गए।

बीते दिन सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की तबाही के सारे सबूत भी पेश किए गए। भारतीय सेना ने आतंकी अड्डों और पाक सैन्य इलाकों को चुन-चुन कर निशाना बनाया था, जिनकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- 'हमारे पास भारत का कोई पायलट नहीं...', पाकिस्तान ने किया कबूल, कहा- सब सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा

9 आतंकी ठिकाने तबाह

7 मई 2025 की रात सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की। इस दौरान 9 जगहों पर हमला किया गया। इस लिस्ट में पाकिस्तान की 4 आतंकी अड्डों (बहावलपुर, मुर्दिके, सरजाल और मेहमूना जोया) और PoK के 5 आतंकी अड्डों (सवाई नाला, मुजफ्फराबाद, सैयदना बिलाल, गुलपुर, कोटली, बरनाला, भीमबर और अब्बास) के नाम शामिल हैं।

मुर्दिके में हमले की तस्वीरें

मुर्दिके को पाकिस्तान का बड़ा कमर्शियल हब कहा जाता है, जहां लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय भी है। इसे आतंक की नर्सरी कहा जाता है। 200 एकड़ में फैले इस मुख्यालय में आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप चलाए जाते हैं।

बहावलपुर में हमले की तस्वीरें

पाकिस्तान के पंजाब में स्थित बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का बेस है। 26/11 आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड मसूद अजहर यहां से आतंकी गतिविधियों को कंट्रोल करता है।

पाकिस्तानी सेना के 11 एयरबेस पर हमला

आतंकी अड्डों पर हमले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों में ड्रोन हमले करना शुरू कर दिया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य अड्डों पर हमला बोल दिया। भारतीय सेना ने रावलपिंडी, इस्लामाबाद और सियालकोट समेत पाक सेना के कई अहम सैन्य अड्डे तबाह कर दिए।

भारतीय सेना ने 3 घंटों के भीतर पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमला किया। इस लिस्ट में नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुकरुर, सियालकोट, पसरुर, चुनियान, सरगोधा, सकारु, भोलारी और जकोबाबाद का नाम शामिल है।

25 मिनट में 24 मिसाइलें दागी

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने 7 मई की रात को 25 मिनट में 24 मिसाइलों से पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मौत के घाट उतारे गए। भारतीय सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान के एयरबेस पर किए गए हमलों में 40 के आसपास सैनिक मारे गए।

यह भी पढ़ें- नूर खान पर हमला और सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगे शहबाज शरीफ, आखिर पाकिस्तान को किस बात का था डर?

Categories: Hindi News, National News

नूर खान पर हमला और सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगे शहबाज शरीफ, आखिर पाकिस्तान को किस बात का था डर?

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 10:43am

जेएनएन, नई दिल्ली। भारत-पाक में सीजफायर के एलान के बाद दोनों देशों में हालात सामान्य हो गए हैं। बीती रात जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में भी शांति बनी रही। सीजफायर के एलान से पहले अमेरिका ने दावा किया कि ये सब उसने करवाया, लेकिन इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है।

परमाणु जखीरे का था पाक को डर

दरअसल, पाकिस्तान के हमलों के बाद जब भारतीय सेना ने जवाबी हमले किए तो उसकी जद में पाक के परमाणु जखीरे आने वाले थे, जिससे घबराया पाकिस्तान सीजफायर के लिए हाथ जोड़ने लगा। बीते दिन सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ये बात साफ हुई। 

इस कारण सीजफायर के लिए जोड़े हाथ
  • सेना ने जैसे ही पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर से सटे नूर खान एयरबेस के पास हमले किए, पाकिस्तान की मानो हालत खराब हो गई।
  • ऐसा इसलिए, क्योंकि नूर खान एयरबेस के पास ही पाकिस्तान का परमाणु कमांड सेंटर है। भारत के सटीक हमले में नूर खान ऐयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया। 
  • उधर, परमाणु कमांड सेंटर के भारतीय मिसाइल के जद में आने के खतरे ने पाक की नींदे हराम कर दी। माना जा रहा है कि इसी कारण पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारत को फोन करके सीजफायर की बात की।

अब भी दबाव में पाक

सीजफायर के बाद भी भारत की ओर से सिंधु जल समझौते को निलंबित करने से लेकर लंबे समय तक कूटनीतिक और आर्थिक नाकेबंदी पाकिस्तान के लिए घातक साबित होगा। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार जिस परमाणु जखीरे पर पाकिस्तान को नाज था और भारत को बार-बार गीदड़ भभकी देता था, वह भारतीय मिसाइलों की जद में आ गया था। 

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर रावलपिंडी के चकलाला में नूर खान एयरबेस है। यहां पर पाकिस्तानी एयरफोर्स का एयर मोबिलिटी कमांड का सेंटर है। रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर से सटे इस अहम एयरबेस से सभी लड़ाकू विमानों और ड्रोन हमलों का नियंत्रण किया जाता है। 

तो परमाणु हथियार हो जाते नाकाम
  • पिछले दिनों भारत में हुए मिसाइल और ड्रोन हमले इसी एयरबेस से किये गए थे। इसी के पास नेशनल कमांड अथोरिटी की बिल्डिंग भी है, जो पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की देखरेख करता है। इसे पाकिस्तान का परमाणु कमांड सेंटर भी कहा जाता है। 
  • 10 मई की सुबह भारत ने नूर खान एयरबेस पर सटीक हमला किया। माना जा रहा है कि इस हमले में ब्रम्होस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था।
  • पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को धत्ता बताकर किये गए हमले ने नूर खान एयरबेस में भारी तबाही मचाई। 
जनरल मुनीर की हालत हो गई थी खराब

इसी हमले ने पाकिस्तान सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर से लेकर सेना के शीर्ष अधिकारियों और राजनीतिक आकाओं में सिहरन पैदा कर दी। परमाणु कमांड सेंटर के नष्ट होने के बाद पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, जिसकी धमकी वह भारत को लगातार देता रहा है और 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से ही परमाणु युद्ध की धमकी दिखाकर दुनिया से भारत को रोकने की अपील करता रहा है। लेकिन पहली बार पाकिस्तान को अहसास हुआ कि भारत उसके परमाणु हथियारों को नाकाम करने में भी सक्षम है।

Categories: Hindi News, National News

Bihar Politics:'BJP किसी परिवार या जाति...', विपक्ष पर बरसे प्रदेश अध्यक्ष; भाजपा को लेकर कही ये बड़ी बात

Dainik Jagran - May 12, 2025 - 10:42am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में रविवार को पटना महानगर के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रूप नारायण मेहता के दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मेहता को नए दायित्व की बधाई दी एवं संगठन विस्तार में जुटने का आह्वान किया।

विपक्षी दलों पर साधा निशाना

विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए जायसवाल ने कहा कि भाजपा किसी परिवार या किसी जाति की पार्टी नहीं है। इसका प्रमाण यह है कि आम कार्यकर्ता भी भाजपा के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है।

यही इस पार्टी की विशेषता है। इस पार्टी के सर्वोच्च पद पर पहुंचने के लिए किसी विशेष व्यक्ति का पुत्र होना और किसी खास जाति से आने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि उसकी मेहनत और कार्यकर्ता की कर्तव्यपरायणता ही उसकी पहचान होती है।

संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक दायित्व आवश्यक

दिलीप जायसवाल ने कहा कि किसी भी बड़े संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक दायित्व आवश्यक है। यही कारण है कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की मजबूती के लिए एक-एक कार्यकर्ता का योगदान अहम है।

एक समय था जब एक सीट के लिए तरसते थे: दिलीप जायसवाल

जायसवाल ने कहा कि एक वह समय भी था जब हम देशभर में एक सीट के लिए तरसते थे, लेकिन आज हमारी सरकार है। उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए हमारे पूर्वजों ने भी बड़ा योगदान दिया है, जिसे हमें नहीं भूलना चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष सहित ये दिग्गज नेता रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया एवं प्रदेश महामंत्री ललन मंडल के अतिरिक्त सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

ये भी पढ़ें

'देश अमेरिका के ट्वीट पर नहीं चलेगा... पीएम मोदी इस्तीफा दें', भारत-पाक सीजफायर पर बोले MP पप्पू यादव

Rahul Gandhi: पांच महीने में चौथी बार बिहार आएंगे राहुल गांधी, गया में करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात

Categories: Bihar News

Pakistan stock market rallies over 9% after military calls truce with India

Business News - May 12, 2025 - 10:10am
Pakistan's equity benchmark Karachi 100 (KSE 100) index opened over 9% higher on Monday after the country’s military called for a ceasefire with India over the weekend, following heavy losses at its air bases.The KSE 100 rallied more than 9% to 117,104 points, after closing Friday’s session 3.5% higher. Pakistani stocks had been under pressure, and trading was halted for an hour on Thursday after the benchmark index crashed 7.2% amid panic triggered by India's Operation Sindoor.So far in May, the KSE 100 index is down 3.4%, after a 5.5% decline in April, driven by escalating India-Pakistan tensions following the April 22 terrorist attack on tourists in Pahalgam, Kashmir.Meanwhile, India’s Sensex and Nifty also surged more than 2.7% on Monday. However, analysts cautioned that any fresh violations of the ceasefire by Pakistan could undermine the current bullish sentiment."India’s efforts to negotiate trade deals will strengthen global business links and help it boost exports, bringing in steady foreign capital and enhancing competitiveness. Coupled with balanced global relationships and strong partnerships, this creates a relatively stable investment destination," said Devarsh Vakil, Head of Prime Research at HDFC Securities."The ceasefire between India and Pakistan has paved the way for a sharp market rally. The key driver will be sustained FII buying, which continued for sixteen straight days—except last Friday when tensions spiked. Domestic macros like high GDP growth expectations, a revival in FY26 earnings, and declining inflation and interest rates support a renewed market uptrend," said Dr. VK Vijayakumar, Chief Investment Strategist at Geojit Financial Services.
Categories: Business News

Rahul Gandhi: पांच महीने में चौथी बार बिहार आएंगे राहुल गांधी, गया में करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात

Dainik Jagran - May 12, 2025 - 9:32am

जागरण संवाददाता, पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा आगामी 15 मई को प्रस्तावित है। सूत्रों के अनुसार वे दरभंगा और पटना में कार्यक्रम कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह बीते 5 महीनों में राहुल गांधी का चौथा बिहार दौरा होगा।

चौथी बार बिहार आएंगे राहुल गांधी

इससे पहले राहुल गांधी 4 महीने में 3 बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं। बिहार में इस साल अक्टूबर नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले राहुल गांधी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

इस बार राहुल गांधी गया में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। उनके साथ कांग्रेस के कई राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे।

जनवरी, फरवरी और अप्रैल में बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी

केवल मार्च महीने को छोड़ दिया जाए तो इस साल की शुरुआत के साथ राहुल गांधी ने हर महीने बिहार का दौरा किया है। 18 जनवरी, 04 फरवरी और 07 अप्रैल को राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।

लोकसभा चुनाव के बाद इस बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बिहार में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद में है। यही वजह कि राहुल गांधी किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहते।

अब राहुल गांधी के बिहार दौरे का आगामी चुनाव में क्या असर होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहार बिहार कांग्रेस राहुल गांधी के दौरे से पहले तैयारियों में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: बिहार में बढ़ रहा कांग्रेस का कुनबा, युवा दलित नेता ने ली कांग्रेस की सदस्यता

'देश अमेरिका के ट्वीट पर नहीं चलेगा... पीएम मोदी इस्तीफा दें', भारत-पाक सीजफायर पर बोले MP पप्पू यादव

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar