Feed aggregator
6 officials of IndusInd Bank under investigation for insider trading: Reports
Zoho CEO Sridhar Vembu warns software engineers: AI could wipe out high-paying software jobs-- And what t - Times of India
- Zoho CEO Sridhar Vembu warns software engineers: AI could wipe out high-paying software jobs-- And what t Times of India
- Zoho CEO Sridhar Vembu’s warning to software engineers: Don’t take high salaries for granted, jobs could be destroyed financialexpress.com
- Zoho CEO Sridhar Vembu warns software engineers: ‘High salary not birthright… Can't assume it will stay forever’ Mint
- Techies, your fat pay and even job in danger: IITian CEO joins Zoho's Sridhar Vembu in sounding the alarm The Economic Times
- Emerging techs a threat to software jobs: Vembu Times of India
BCCI denies reports of Asia Cup exit; secretary Devajit Saikia says, ‘prime focus is on IPL 2025, India's England tour’ - Mint
- BCCI denies reports of Asia Cup exit; secretary Devajit Saikia says, ‘prime focus is on IPL 2025, India's England tour’ Mint
- BCCI yet to discuss India's Asia Cup participation ESPNcricinfo
- BCCI refutes news of withdrawal from ACC events Cricbuzz.com
- Pakistan minister heading Asian cricket body, BCCI set to pull out from Asia Cup The Indian Express
- 'Purely imaginary...': BCCI clears air on reports suggesting India have pulled out of Asia Cup 2025 Moneycontrol
ऑपरेशन सिंदूर में मिले 5 सबक को भूलेगा नहीं पाकिस्तान, भारत को भी इन लक्ष्यों की तरफ बढ़ाने होंगे कदम
नई दिल्ली, जेएनएन। आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत का हमला आतंकवाद के खिलाफ एक्शन था। पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों को निशाना बनाकर इसे दो देशों के बीच संघर्ष में बदलने का प्रयास किया। इसके बाद पाकिस्तान के रणनीतिक ठिकानों पर भारत का घातक हमला निर्णायक साबित हुआ और पाकिस्तान ने शांति की अपील की।
भारत ने सैन्य कार्रवाई के जरिये पाकिस्तान की 20 प्रतिशत सैन्य क्षमता को तबाह करके न सिर्फ कड़ा सबक सिखाया, बल्कि संघर्ष को एक तय सीमा पर सीमित करके बेहतर समझ भी दिखाईं। चूंकि भारत को अपनी विशाल आबादी की बेहतर जीवन की आकांक्षा को पूरा करा करना है । 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य भी हासिल करना है।
ऐसे में संघर्ष का लंबा खिंचना न सिर्फ आर्थिक रूप से खर्चीला होता, बल्कि इससे आतंकवाद का मसला नेपथ्य में चला जाता। दुनिया भारत-पाकिस्तान युद्ध की बात कर रही होती। भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि उसे आतंकी हमलों की कीमत इस हद तक चुकानी होगी, जो उसके लिए वहनीय नहीं होगी। संदेश दुनिया के लिए भी है कि अब भारत आतंकी हमलों पर साक्ष्यों के साथ समझाने का प्रयास नहीं करेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद से निपटने के मामले में यह नीति अव न्यू नॉर्मल है। इस संघर्ष में पाकिस्तान को सबक और भारत की बेहतर समझ़ के पहलू की पड़ताल ही आज का अहम मुद्दा है।
स्वदेशी हथियारों ने साबित की क्षमतास्वदेशी हथियारों और एयर डिफेंस सिस्टम ने अपनी क्षमता साबित की है। भारत ने दुनिया को दिखाया है कि वह स्वदेशी तकनीक से नेटवर्क सेंट्रिक वारफेयर को अंजाम दे सकता और जीत सकता है। स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश हो या आकाशतीर इसके उदाहरण हैं।
निर्यात बाजार में बढ़ानी होगी हिस्सेदारीवर्तमान वैश्विक अर्थव्यवस्था में 32 ट्रिलियन डॉलर का निर्यात बाजार है। ये अपने आप में बहुत बड़ा बाजार है। अगर हम चाहे तो इसमें अपनी हिस्सेदारी शेयर बढ़ा सकते हैं। वस्तुओं के निर्यात में अभी हमारी हिस्सेदारी दो प्रतिशत से कम है। इसे 4 प्रतिशत किया जा सकता है। सेवाओं के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 4 प्रतिशत है। इसमें भी ग्रोथ की अच्छी संभावना है।
हासिल की रणनीतिक बढ़तभारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नकारा बना कर मनचाही जगहों पर सफलता के साथ हमले किए और प्रमुख रणनीतिक ठिकानों और संपत्तियों को तबाह कर दिया। संदेश साफ है कि हमारे पास पाकिस्तान को तबाह करने की सैन्य क्षमता और आधुनिक तकनीक है। अगर जरूरत पड़ेगी तो भारत इस क्षमता का इस्तेमाल करेगा।
पाकिस्तान को संदेशपाकिस्तान को संदेश है कि भारत के खिलाफ आतंकवाद प्रायोजित करने की कीमत उसके लिए बहुत महंगी पड़ेगी। अगर आतंकी ठिकानों पर हमलों के बीच में उसकी सेना आएगी, तो भारत सेना और सैनिक ठिकानों को भी तबाह करेगा। भले ही इसका नतीजा पूर्ण युद्ध ही क्यों न हो। इस बार के संघर्ष में पाकिस्तान को जिस तरह स्तर पर नुकसान हुआ है, उसे देखते हुए पाकिस्तान को भविष्य में भारत में आतंकी हमले कराने से पहले 10 बार सोचना पड़ेगा।
विश्व के लिए संदेशऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने विश्व को भी संदेश दिया है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत सैन्य कार्रवाई के जरिये इसका जवाब देगा। भारत पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। भारत आतंकी हमलों के बाद विश्व को सबूतों के साथ संतुष्ट करने का प्रयास नहीं करेगा, सुरक्षा खतरों पर फैसले खुद करेगा और अपनी सुविधा के अनुसार कदम उठाएगा।
पाकिस्तान के किसी कोने में सुरक्षित नहीं आतंकीपाकिस्तान के पंजाब सहित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह करके भारत ने आतंकियों को संदेश दिया है कि वह पाकिस्तान के किसी भी कोने में सुरक्षित नहीं हैं। भारत उनको कहीं भी निशाना बना सकता है और भविष्य में भी आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों पर हमला होगा।
विकसित भारत का लक्ष्यप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस पर देश को 2047 तक विकासशील से विकसित बनाने का लक्ष्य सामने रखा था। विकसित राष्ट्र बनने के सपने को साकार करने के लिए भारत बुलंद इरादों के साथ जुटा हुआ है। देश को आत्मनिर्भर बनाने, विकास की रफ्तार तेज करने के लिए उठाए गए कदमों के नतीजे दिखने लगे हैं। दुनिया में कई क्षेत्रों में भारत की धमक बढ़ी है। आइये जानते हैं कि विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें कहां पहुंचना होगा।
बढ़ानी होगी प्रति व्यक्ति आयविकसित देश बनने के लिए हमारी प्रति व्यक्ति आय करीब 12,800 या 12,900 डॉलर के आसपास होनी चाहिए। अगर हम 2022-2023 की प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा लेकर चलते हैं, तो ये करीब 2500 डॉलर था। इसे करीब 13 हजार और उससे ज्यादा तक पहुंचाने के लिए हमें करीब 7.6 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ रेट की जरूरत है।
2047 तक कितनी हो जाएगी आबादीवर्ल्डोमीटर के अनुमान के मुताबिक, 2025 के आखिर तक भारत की आबादी 1.45 अरब-1.46 अरब हो जाएगी। वहीं, 2047 तक भारत की आबादी बढ़कर 1.61 अरब से 1.7 अरब तक होने का अनुमान जताया गया है।
कौन से देश हैं विकसितकिसी देश को विकसित तब माना जाता है, जब उस देश के लोगों की आय ज्यादा हो। इंडस्ट्री विकसित हो चुकी हो। वहां मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर हो। जीवन की गुणवत्ता उच्च स्तर की हो। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, जापान, कतर ऐसे ही देश हैं। 2020 में संयुक्त राष्ट्र ने 36 देशोंको विकसित देश माना था। चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है और एक अपर-मिडिल इनकम कंट्री है, लेकिन अभी भी इसके विकसित होने की राह में चुनौतियां हैं। इसलिए संयुक्त राष्ट्र ने चीन को फिलहाल विकासशील देशों की सूची में ही रखा है।
विकासशील देशों की श्रेणी में हैं ये देशऐसे देशों को विकासशील की श्रेणी में रखा जाता है, जहां इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा हो। सामाजिक और आर्थिक सुधार हो रहे हों। हालांकि, इन देशों में लोगों का जीवन स्तर बेहद औसत होता है। आधुनिक टेक्नोलाजी की कमी होती है। इन देशों की प्रति व्यक्ति आय भी कम होती है, लेकिन ये देश तरक्की के रास्ते पर धीरे-धीरे ही सही, लेकिन आगे बढ़ रहे होते हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 2020 तक दुनिया के 126 देश विकासशील देशों की सूची में शामिल थे। भारत इसी कैटेगरी में है। अभी भारत को विकास का लंबा सफर तय करना है।
तलाशने होंगे रोजगार के नए मौकेएडवांस टेक्नोलाजी में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करना एक चुनौती है। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में सुधार करने होंगे।
(जागरण रिसर्च)
बेंगलुरु में बारिश से हाहाकार, सड़कें बनीं तालाब, जायजा लेने बुलडोजर से पहुंचे विधायक
बेंगलुरु, डिजिटल डेस्क। महाराष्ट्र और कर्नाटक में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। बेमौसम की इस बरसात से बेंगलुरु की सड़के पूरी तरह से सराबोर हो गईं हैं। बेंगलुरु (Bengaluru Rain Alert) में भारी जलभराव के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं। पिछले 48 घंटों से बेंगलुरु में लगातार तेज बारिश देखने को मिल रही है।
भारी बारिश से बेंगलुरु के निचले क्षेत्रों में काफी पानी भर गया है। बारिश, आंधी और तूफान के बीच कई पेड़ सड़कों पर गिर पड़े हैं, जिससे लंबा जाम लग गया है। लोग घंटों तक जाम में खड़े रहने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें- ब्लॉगर, स्टूडेंट, गार्ड और बिजनेसमैन... 'जासूसी' में 8 की हुई गिरफ्तारी; क्या-क्या हैं आरोप
बेंगलुरु में जल निकाली ठपबेंगलुरु में जलभराव की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। इनमें बेंगलुरु के ड्रेनेज सिस्टम का खस्ताहाल देखा जा सकता है। बेंगलुरु में जल निकासी व्यस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, जिसके कारण गली-मोहल्लों में जमा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।
15 जिलों में भरा लबालब पानीबारिश से कर्नाटक के प्रभावित शहरों की बात करें तो इस लिस्ट में बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, कोलार, चिक्कबल्लापुरा, तुमकुरु, मांड्या, मैसूर, हसन, कोडागु, बेलगावी, बीदर, रायचूर, यादगीर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग का नाम शामिल है। बेंगलुरु प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाना शुरू कर दिया है।
#WATCH | Karnataka: Cars partially submerged amid heavily waterlogged roads due to incessant rains in Bengaluru.
(Visuals from Sai Layout area) pic.twitter.com/EusH71jmvZ
— ANI (@ANI) May 19, 2025 बुलडोजर से जायजा लेने पहुंचे विधायकबेंगलुरु में भारी बारिश और जलभराव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि इलाके जायजा लेने पहुंचे विधायक बी बसवराज को भी जेसीबी से आना पड़ा। बसवराज ने बुलडोजर पर सवार होकर पूरे क्षेत्र का दौरा किया है। वहीं, जिन इलाकों में पानी ज्यादा भरा है, वहां जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Several parts of the city witness severe waterlogging after heavy rains.
(Visuals from Shantinagar Bus Stand area) pic.twitter.com/Pzx9gZckiN
— ANI (@ANI) May 19, 2025 मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टभारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरी और दक्षिणी कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बेंगलुरु के मौसम विभाग ने उड्डपी, बेलगावी, धारवाड़, गडग, हावेरी और शिवमोगा समेत कई जिलों में अगले दो दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: पाकिस्तान की पोल खोलने वाले MPs के डेलिगेशन में शामिल नहीं होंगे यूसुफ पठान, TMC ने बताई वजह
Sebi threatens 2 offshore funds holding Adani shares with penalties: Reports
Today's Quordle Hints and Answers for May 19, 2025 - Analytics Insight
- Today's Quordle Hints and Answers for May 19, 2025 Analytics Insight
- Quordle today – my hints and answers for May 18 (#1210) TechRadar
- Quordle Answers for Today (May 19); Hints, Answers, and How to Play? Gizbot
- Quordle hint today: Clues and answers for May 19 2025 puzzle USA Today
- ‘Quordle’ Hints And Answers For Tuesday, May 20 Forbes
Raid 2 Worldwide Box Office Day 18: Ajay Devgn’s 8th Film To Cross 200 Crores Globally, Surpasses Singham Returns! - Koimoi
- Raid 2 Worldwide Box Office Day 18: Ajay Devgn’s 8th Film To Cross 200 Crores Globally, Surpasses Singham Returns! Koimoi
- 'Raid 2' inches towards Rs 150 crore in India: Here are Ajay Devgn’s top 5 Box Office hits Times of India
- ‘Raid 2’ box office collection: Ajay Devgn-Vaani Kapoor film crosses ₹150 crore The Hindu
- Raid 2 box office collection day 19: Ajay Devgn, Riteish Deshmukh-starrer remains steady, breaches Rs 150-crore mark in India DNA India
- ‘Raid 2’ roars towards Rs 150-crore mark, ‘Final Destination: Bloodlines’ mints Rs 9.8 crore in India Telegraph India
Supreme Court rejects apology by MP minister Vijay Shah; orders SIT probe against him - Tribune India
- Supreme Court rejects apology by MP minister Vijay Shah; orders SIT probe against him Tribune India
- 'Entire nation is shamed': Supreme Court raps MP minister Vijay Shah for remarks on Colonel Sofiya Quresh Times of India
- "Expelled For Life": Chirag Paswan Slams Sofiya Qureshi Remark Of Minister NDTV
- Entire nation is ashamed of you, we don't need apology: Supreme Court to BJP leader Vijay Shah Bar and Bench
- SC orders SIT probe into derogatory remarks on Col. Sofiya Qureshi by MP Minister Vijay Shah The Hindu
Sindoor ka sauda hota raha: Pawan Khera
Espionage case arrests:12 nabbed so far
RCB rope in Muzarabani as temporary replacement for Ngidi - Cricbuzz.com
- RCB rope in Muzarabani as temporary replacement for Ngidi Cricbuzz.com
- Kolkata Knight Riders and Royal Challengers Bengaluru pick player replacements IPL T20
- RCB bring in Muzarabani as Ngidi's temporary replacement ESPNcricinfo
- KKR, RCB Announce Replacements For Rovman Powell And Lungi Ngidi NDTV Sports
- Good news for Virat Kohli's RCB after reaching IPL 2025 Playoffs, star player will... India.Com
Pages
