Feed aggregator

Bihar Weather Today: बिहार के इन 6 जिलों के लोग रहें सावधान, आंधी-बारिश जमकर मचाएगी कोहराम

Dainik Jagran - 14 hours 26 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में आंधी-पानी से मौसम सामान्य बने होने के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। यह प्री मानसून की वजह से है। उत्तर बिहार में बदरा खूब बरस रहे हैं, जबकि पटना समेत दक्षिणी भागों में बूंदाबांदी की स्थिति बनी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने, कुछ स्थानों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने व छिटपुट वर्षा के आसार है।

6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश के छह जिलों के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद एवं अरवल में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी-पानी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

बिहार की राजधानी पटना समेत अपने जिले के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

बीते 24 घंटों के दौरान भागलपुर, सुपौल, गया, मधुबनी, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, बांका, पूर्णिया, जमुई के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। भागलपुर के सोनहलुआ में सर्वाधिक वर्षा 59 मिमी दर्ज की गई।

गुरुवार को पटना सहित 17 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 39.2 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी (रोहतास) सबसे गर्म रहा। पटना व आसपास इलाकों में धूप व आंशिक बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा बना रहा।

इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा

गया के डुमरिया में 46.4 मिमी, सुपौल के छातापुर में 45.2 मिमी, गया के इमामगंज में 44.2 मिमी, मधुबनी के बेनीपट्टी में 44 मिमी, सुपौल के किशनपुर में 42.2 मिमी, मधुबनी के झंझारपुर में 39 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 37 मिमी, पूर्वी चंपारण के अदापुर में 36.2 मिमी, मधेपुरा के कुमारखंड में 35 मिमी।

बांका के बेलहर में 35 मिमी, दरभंगा के जाले में 32.4 मिमी, बांका के कटोरिया में 28.4 मिमी, मधुबनी में 28.1 मिमी, बांका के शंभूगंज में 26.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के सुगौली में 25.2 मिमी, झाझा में 24.8 मिमी एवं पश्चिम चंपारण के सिकटा में 24.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

पटना

34.5 26.4 गया 35.0 25.4 भागलपुर 34.2 24.6 मुजफ्फरपुर 31.0 25.2

Categories: Bihar News

What Harvard's ban means for int'l students

Business News - 15 hours 26 min ago
The US government, on Thursday, revoked Harvard University’s ability to enroll international students, marking a significant escalation in its ongoing standoff with the Ivy League school. The decision, announced by the Department of Homeland Security (DHS) on Thursday, directly impacts nearly 6,800 foreign students and intensifies scrutiny over the university’s campus policies.Harvard’s official website states that between 500 to 800 Indian students and scholars are enrolled at the university each year. At present, the number stands at 788.What happens to students already on campus?International students currently enrolled at Harvard must transfer to another SEVP-certified university or risk losing their legal status in the US. Homeland Security Secretary Kristi Noem said in a letter that the university failed to comply with federal demands for records related to international students. Noem stated the university was “perpetuating an unsafe campus environment that is hostile to Jewish students, promotes pro-Hamas sympathies and employs racist ‘diversity, equity and inclusion’ policies.”I'm already a Harvard student. Will I be able to graduate?This revocation will take effect from the 2025–26 academic year. While students graduating this semester will be allowed to do so, others must now seek transfer options unless the decision is reversed or halted by a court. Noem added that Harvard can regain its Student and Exchange Visitor Program (SEVP) certification if it submits, within 72 hours, disciplinary records, protest-related footage, and documents detailing any unlawful activity by students over the past five years.Can the government control Harvard's enrolments?Harvard called the action unlawful and disruptive to its academic mission. “We are working quickly to provide guidance and support to members of our community,” a university spokesperson said.The US government controls who can enter the country. The Department of Homeland Security (DHS) manages the Student and Exchange Visitor Program, which allows colleges to issue documents needed for foreign students to get visas to study in the US. Recently, DHS announced it would remove Harvard from this program, meaning Harvard can no longer provide these documents to international students. This action directly affects Harvard’s ability to enroll students from abroad.The DHS regulates the SEVP, which permits colleges to issue visa documents for international students. Without SEVP status, Harvard cannot support student visa applications. Typically, institutions are removed from SEVP for administrative reasons such as loss of accreditation or closure. This case, however, appears to be the first based on ideological and campus climate concerns. Why is Trump targetting Harvard?This development follows Harvard’s decision in April to reject federal directives aimed at curbing pro-Palestinian protests and dismantling DEI initiatives. Since then, multiple US agencies, including DHS and the National Institutes of Health, have frozen over $2.6 billion in research funding. In response, Harvard has taken legal action to challenge the funding blocks and defend its governance policies.President Donald Trump has also called for revoking Harvard’s tax-exempt status — a move that could significantly disrupt the university’s ability to attract philanthropic donations.The US administration has hinted that similar measures could be applied to other universities. “This should be a warning to every other university to get your act together,” Noem said during an interview with Fox News.Beyond Harvard, the ban has broader implications for the Massachusetts economy. International students not only pay higher tuition but also contribute to local businesses and often remain in the state’s healthcare and research sectors post-graduation.While Harvard prepares for a prolonged legal battle, thousands of international students face immediate uncertainty. The case signals a new phase in how US immigration policies intersect with campus governance and academic freedom.
Categories: Business News

आसमान में अटकी Indigo फ्लाइट, पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति; पाक ने कर दिया मना; ऐसे बची 227 यात्रियों की जान

Dainik Jagran - National - 21 hours 41 min ago

पीटीआई, नई दिल्ली/मुंबई। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट बुधवार को खराब मौसम के चपेट में आ गई। विमान में बैठे यात्रियों ने इस दौरान टर्बुलेंस का सामना किया। विमान के भीतर का दृश्य देखकर सभी हैरान हो गए। इसके बाद पायलट ने श्रीनगर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी की सूचना दी। बाद में इस विमान की सुरक्षित लैंडिंग की गई। इस विमान में 227 से अधिक यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि खराब मौसम के दौरान विमान के पायलट ने लाहौर एअर फिक कंट्रोल से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति मांगी। हालांकि, इसके पाकिस्तान की ओर से इनकार कर दिया गया। 

मामले की हो रही जांच

सूत्रों ने दावा किया कि उड़ान 6E 2142 में गंभीर टर्बुलेंस का सामना करने की घटना की नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जांच की जा रही है। बता दें कि इस विमान में 200 से अधिक यात्री सवार थे। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे विमान को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। इसके बाद तुरंत पायलट ने इस बात की जानकारी एटीसी को दी, जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी।

लाहौर एटीसी ने नहीं दी पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति

बताया जाता है कि जिस समय यह इंडिगो का विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ रहा था, उसी समय मौसम में बदलाव महसूस किए गए। जिसके बाद पायलट ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने के लिए लाहौर एअर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से अनुमति मांगी। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि पायल के इस अनुरोध को लाहौर एटीसी ने अस्वीकार कर दिया। जिसके बाद विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा और यात्रियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान ने अपना एअरस्पेस भारतीय विमानों के लिए किया है बंद

दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से अपना एअरस्पेस भारत के लिए बंद कर दिया गया है। ठीक इसी तरीके से भारत ने भी पाकिस्तानी एअरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे।

एअरलाइन कंपनी का बयान आया सामने

उधर, गुरुवार को इस संबंध में विमान कंपनी इंडिगो की ओर से एक बयान जारी किया गया। विमान कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 21 मई, 2025 को दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली उसकी उड़ान 6E 2142 अचानक ओलावृष्टि से बचती हुई श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरी।

एअरलाइन कंपनी ने कहा कि उतरने पर सभी ग्राहकों की देखभाल की गई और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विमान वर्तमान में श्रीनगर में आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव से गुजर रहा है और सभी मंजूरी मिलने के बाद परिचालन फिर से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: खराब मौसम की चपेट में आया IndiGo का विमान, श्रीनगर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग; 200 से ज्यादा यात्री थे सवार

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar