Feed aggregator
ज्योति मल्होत्रा A To Z: सस्ती ज्वेलरी के टिप्स देने वाली कैसे बनी पाकिस्तान की चहेती; ISI यूट्यूबर से क्या चाहती थी?
डिजिटल डेस्क, हिसार/नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार हुए आज यानी गुरुवार को आठवां दिन है। जांच एजेंसियों को ज्योति के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी देने के सुराग मिले हैं। ISI ज्योति के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स की मौजूदगी पता करना चाहती थी।
जांच एजेंसियां पहलगाम आतंकी हमले में ज्योति की भूमिका की जांच कर रही हैं। पहलगाम अटैक से पहले और उसके बाद ज्योति किन-किन लोगों के संपर्क में थी और किस-किस से बातचीत की, इन सवालों को जवाब ढूंढे जा रहे हैं। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के जाल में कैसे फंसी, कैसे भारतीय जांच एजेंसियों की रडार पर आईं और गिरफ्तारी से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ? आइए हम बताते हैं आपको...
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई यूट्यूब ज्योति मल्होत्रा की आज कोर्ट में पेशी हुई। यहां हिसार पुलिस को उसकी चार दिन की रिमांड फिर से मिल गई है। इस दौरान न किसी अधिकारी ने मीडिया से बात की और न कोर्ट में ज्योति को उसके पिता से मिलने दिया।
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद पांच दिन पुलिस रिमांड में रहने के दौरान हिसार पुलिस टीम के अलावा एनआईए, मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों ने भी आरोपी से पूछताछ की।
'मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो'जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी के बीच बातचीत के कुछ कथित ऑडियो और चैट सामने आई है। यह ऑडिया/चैट ज्योति और पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़े एक शख्स अली हसन की बातचीत के हैं।
चैट में ज्योति ने हसन को लिखा- 'मेरी शादी पाकिस्तान में ही करवा दो।' इस मैसेज में उसका पाकिस्तान से जुड़ाव साफ नजर आता है। हालांकि, हिसार पुलिस का कहना है कि उसके पास अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
ज्योति के अकाउंट में कहां से आता था पैसा?ज्योति मल्होत्रा मामले में जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उसके चार बैंक अकाउंट हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ज्योति के एक बैंक खाते में दुबई से लेन-देने के सबूत मिले हैं।
जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं कि आरोपी को पैसे कहां और किस-किस सोर्स से मिल रहे थे। हिसार पुलिस ने ज्योति की तीन मोबाइल और एक लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
कौन है ज्योति मल्होत्रा?ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली आम लड़की है, जो लग्जरी लाइफ की शौकीन है। 55 गज का मकान, जिसमें तीन छोटे कमरे हैं।
पिता कारपेंटर हैं, लेकिन कमाई कुछ खास नहीं होती है। ज्योति के चाचा की पेंशन से घर खर्च चलता। माता-पिता की अकेली औलाद है। 20 साल पहले ही माता-पिता का डिवोर्स हो चुका है।
ज्योति की पढ़ाई लिखाई हिसार में ही हुई। एफसीजे कॉलेज हिसार से ग्रेजुएशन करने के बाद वह दिल्ली आ गई। यहां पीजी में रहती। 20 हजार रुपये सैलरी पर एक नौकरी करने लगी।
कोविड के दौरान कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया तो हिसार लौट गई। लंबे समय तक बेरोजगार होने के बाद उसका ध्यान सोशल मीडिया पर गया। उसने भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने शुरू कर दिए। धीरे-धीरे उसको सोशल मीडिया से कमाई होने लगी।
ज्योति मल्होत्रा की कहानी कहां से शुरू हुई?हाय फ्रेंड्स, ''सत श्री अकाल। मैं यूट्यूब पर नई हूं। मुझे आपका प्यार और समर्थन की जरूरत है। अब आपको वीडियो के बारे में बताती हूं, इसे मैंने मनाली में क्लिक कराए अपने फोटो के साथ एडिट किया है। उम्मीद करती हूं कि आपको यह जरूर पंसद आए।''
हरियाणा के हिसार से आने वाली और दिल्ली में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो के विवरण में यह लिखा था। ज्योति ने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो अगस्त 2019 को पोस्ट किया था। उसके बाद 2021 तक उसने उत्तर भारतीय स्टेट में कई वीडियो बनाए और यूट्यूब पर अपलोड किए।
विदेशी यात्राएं के बाद वायरल होने लगे वीडियोज्योति के शुरुआती वीडियो में दिल्ली में मिलने वाले सस्ते कपड़े, ज्वेलरी, स्लीपर खरीदने और खाने-पीने पर आधारित हुआ करती थीं। 2021 तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो दिल्ली में सस्ती ज्वेलरी खरीदने के तरीके पर था। फिर 2024 में ढाका और नेपाल की यात्रा की।
इससे उसके फॉलोवर्स बढ़े, लेकिन पाकिस्तान स्थित करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा और पाकिस्तान के बारे में अपने विचारों पर बनाए वीडियो वायरल होने लगे। इसके बाद उसने चीन, इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्राएं कीं। मार्च 2025 में उसने पाकिस्तान पर वीडियो की एक सीरीज चलाई, जिसमें हर वीडियो पर लाखों में व्यूज आए।
पाकिस्तानी दूतावास में पार्टियों में होती थी शरीकजासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर दानिश से करीबी संबंध थे। उसके यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो से पता चला कि वह नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान नेशनल डे की पार्टी में शामिल हुई थी।
वीडियो में वह स्पेशल इनविटेशन होने की बात कहती है। इसी वीडियो में वह पाकिस्तान की यात्रा और वहां फिर से जाने की इच्छा जताती है। एक पाकिस्तानी अफसर से बात करती है, जिसे दानिश जी कहकर संबोधित करती है।
हरियाणा पुलिस के आतंकवाद निरोधी विंग का कहना है कि पाकिस्तानी दूतावास के अफसर दानिश (असली नाम- एहसान-उर-रहीम) से ज्योति की मुलाकात 2023 में हुई, जब उसने पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन किया था। उसके बाद से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे।
बता दें कि भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को जासूसी के आरोप में 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया था।
किसने की ज्योति के विदेशी टूर की व्यवस्था?जांच में पता चला कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अफसर अली हसन ने आरोपी ज्योति के पाकिस्तान जाने पर उसके बेरोक-टोक घूमने और फाइव स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की थी।
जासूस ज्योति हसन अली से कैसे मिली?जांच एजेंसियों की जांच में पता चला कि जब वह वीजा के लिए पाकिस्तानी दूतावास गई, तभी दानिश संग एक-दूसरे का नंबर भी शेयर कर लिया। इसके बाद से दोनों में बातचीत होने लगी। साल 2023 में जब ज्योति पहली बार पाकिस्तान गई थी, तब दानिश ने उसे अली हसन से मिलने को कहा था।
बाद में पाकिस्तान में ज्योति को पुलिस सिक्योरिटी दी गई। ज्योति पाकिस्तान में जिस फाइव स्टार होटल में ठहरी थी, उसका वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था।
पाकिस्तान में अली हसन ने ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य अधिकारियों से मिलवाया। यहां उसकी मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज से हुई। ज्योति ने शाकिर का मोबाइल नंबर ले लिया और किसी का संदेह न हो, इसलिए नंबर को रट रंधावा के नाम से सेव कर लिया।
पाकिस्तान से लौटने के बाद वह आईएसआई के लिए काम करने लगी। वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट व अन्य सोशल मीडिया के जरिए संवेदनशील जानकारियां साझा करने लगी।
जांच एजेंसियों की रडार पर कैसे आई ज्योति मल्होत्रा?सुराग नंबर-1: पाकिस्तान से जुड़े तारपाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के तार पंजाब से जुड़े। दरअसल, 6-7 मई की रात भारत की पाकिस्तान के आतंकवादियों पर की गई एयर स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जांच एजेंसियां पूरे देश में एक्टिव थीं। 8 मई को संदिग्ध गतिविधियों पर पंजाब के मलेरकोटला को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गजाला खातून को गिरफ्तार किया था।
सुराग नंबर-2: गजाला को भेजे जा रहे थे पैसेजांच एजेंसियों को पूछताछ में पता चला कि एक विधवा महिला गजाला 27 फरवरी को पाकिस्तानी वीजा के लिए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास गई थी। गजाला की दानिश से मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे का फोन नंबर ले लिया। फिर फोन पर बातें होने लगी।
दानिश ने कथित तौर पर शादी का वादा कर उसका भरोसा जीता। फिर उसे व्हाट्सएप से टेलीग्राम पर बात करने के लिए मनाया। चैट और वीडियो पर रोमांटिक बातें करने लगा।
दानिश गजाला को रुपये भी भेजने लगा। बदले में गजाला को उसको संवेदनशील सूचनाएं भेजने लगी। गजाला ने य भी बताया- मलेरकोटला में दानिश का एक और सोर्स है, वह भी दानिश को गोपनीय सूचनाएं भेजता है।
सुराग नंबर-3: दानिश पर रखी नजरपुलिस ने 9 मई को गजाला के साथी यामीन मोहम्मद को भी धर लिया। दानिश के दूसरे राज्यों में सोर्स के बारे में भी पूछताछ की। उधर, केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तानी दूतावास के अफसर दानिश के बारे में जानकारी जुटाई।
देश भर में फैले उसके सोर्स ढूढ़ने शुरू किए। तब पता चला कि ज्योति मल्होत्रा से भी दानिश की बात होती है। इस तरह ज्योति एजेंसी की रडार पर आई।
सुराग नंबर-4: पाकिस्तान के पक्ष में नैरिटिव बनानापहलगाम आतंकी हमले के बाद ज्योति ने जहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए तो वहीं भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान वह पाकिस्तान के पक्ष में माहौल बनाती नजर आई। भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर होने के बाद भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा।
15 मई को पुलिस ज्योति के हिसार वाले घर पहुंची। ज्योति को अपने साथ लेकर गई। पुलिस ने मोबाइल-लैपटॉप खंगाला, तब पता चला कि ज्योति भारत से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान पहुंचा रही है। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
हरियाणा पुलिस ने बताया कि ज्योति को पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के सबूत मिलने के बाद हिरासत मे लिया गया था।
इतना ही नहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे माहौल में ज्योति ने दुश्मन के पक्ष में सकारात्मक नैरेटिव सेट करने की भी कोशिश भी की। उसने कई और अन्य इंफ्लूएंसर को भी इस नैरेटिव में शामिल किया।
क्या बोली हिसार पुलिस?हिसार पुलिस ने 21 मई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा...यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। आरोपी की वॉट्सएप चैट के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। ज्योति की डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक हैं, वह डायरी पुलिस के पास नहीं है। आरोपी के बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं, लेकिन लेन-देन के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
आरोपी PIOS के संपर्क में थी, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि वह आतंकी संगठन से भी बातचीत कर रही थी। न ही उसके सैन्य, रक्षा या राजनीतिक जानकारी तक पहुंच के साक्ष्य मिले हैं। आरोपी की शादी और धर्म परिवर्तन करने का कोई तथ्य अभी सामने नहीं आया है।
इससे पहले, 18 मई को हरियाणा पुलिस के एसपी ने कहा...
ज्योति मल्होत्रा को केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थी। आईएसआई ज्योति को एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। उसके भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर दानिश से नजदीकी थी। उसके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो से ही इसकी जानकारी मिली। इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने यह बात कबूली है। पुलिस ज्योति के बैंक खाते, मोबाइल और लैपटॉप खंगाल रही है। उसका खर्च कमाई से बहुत अधिक था। इस मामले में सोशल मीडिया पर एक्टिव कुछ और लोगों की भी जांच हो रही है। - शशांक कुमार, एसपी, हिसार हरियाणा
ज्योति मल्होत्रा केस में कब क्या हुआ?- 15 मई 2025: हिसार पुलिस ने ज्योति को उसके घर से गिरफ्तार किया।
- 17 मई 2025: गिरफ्तारी की जानकारी मिली। पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर ली।
- 18 मई 2025: हिसार पुलिस ने बताया- ज्योति ISI के संपर्क में भी। जांच एजेंसियों ने पूछताछ की।
- 19 मई 2025: सोमवार को एनआईए पूछताछ के लिए ज्योति मल्होत्रा को चंडीगढ़ ले गई।
- 20 मई 2025: एनआईए पठानकोट ले गई, जहां-जहां उसने फोटो खींचे उनकी पड़ताल की गई।
- 21 मई 2025: पुलिस ने पूछताछ की।
- 22 मई 2025: ज्योति मल्होत्रा की कोर्ट में पेशी। पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ी।
पिता बोले- पुलिस आई और ज्योति को लेकर चल गई
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 18 मई की रात करीब 1:45 बजे पुलिस की एक टीम घर आई। टीम के साथ दो महिला पुलिसकर्मी और ज्योति भी थी। सब अंदर आए। पुलिस ने ज्योति से कहा कि तीन-चार जोड़ी कपड़े अपने साथ ले लो। फिर सब चले गए।
ज्योति से बात नहीं हो सकी, उसने दूर से ही हाल हिलाकर इशारा किया कि वह ठीक है। उसे कहां ले गए हैं, इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता। बता दें कि इसके बाद एनआईए की टीम पूछताछ के लिए ज्योति को लेकर चंडीगढ़ ले गई। हालांकि, स्थानीय पुलिस इस बारे में कुछ भी जानकारी देने से बचती नजर आ रही है।
डेढ़ साल की उम्र मे छोड़ गई मां, पिता और दादी ने पालाज्योति के पिता ने बताया,''डेढ़ साल की उम्र में मेरी पत्नी ज्योति को एक शिशुगृह में छोड़कर चली गई थी। फिर मैंने और मेरे माता-पिता ने मिलकर उसे पाला। मैं सिंपल से मोबाइल था, जिसे भी पुलिस ले गई। मैंने कभी उसके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे। ज्योति जब भी बाहर जाती थी तो हमको ज्यादा कुछ बताती नहीं थी। सिर्फ बताती थी कि कितने दिन के लिए जा रही है और कब लौट आएगी।''
पहलगाम अटैक कनेक्शन भी मिल रहा
ज्योति की जासूसी का कनेक्शन पहलगाम आतंकी हमले से भी जुड़ रहा है। एनआईए पहलगाम आतंकी हमले की पहले से ही जांच कर रही है। ज्योति हमले से पहले जनवरी में कश्मीर गई थी। वहां उसने आतंकियों के निशाने पर रहने वाली जगहों पर जाकर वीडियो शूट किए थे, जिनमें पहलगाम भी शामिल था। फिर वह राजस्थान बॉर्डर गई। वहां रात में रुक कर फेसिंग तक वीडियो बनाए।
जांच एजेंसियों को संदेह है कि ज्योति के जरिए आईएआई ने कश्मीर और पहलगाम में रेकी तो नहीं कराई। ज्योति के जरिये पता चला हो कि बाकी जगहों पर सुरक्षाकर्मी रहते हैं, लेकिन पहलगाम ऐसी जगह है, जहां टूरिस्ट प्लेस होने की वजह से सेना और पुलिस की तैनाती नहीं है। इसके बाद आतंकी हमले को अंजाम दिया गया हो।
यह भी पढ़ें- इनकम से अधिक ज्योति मल्होत्रा का खर्चा; 5 स्टार होटलों में करती थी स्टे; तीनों बैंक खातों की हो रही जांच
किन एंगल पर हो रही जांच?जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के अलावा कहीं ज्योति सीधे आतंकियों संवेदनशील जानकारी साझा नहीं कर रही थी। इसके लिए उसके मोबाइल और लैपटॉप को जांच लिए और डिलीट डेटा को रिकवरी के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा मामले में नया मोड़, YouTuber को पहलगाम ले जा सकती है NIA; आतंकी हमले से पहले दानिश से की थी मुलाकात
पाकिस्तानी जासूसी गैंग में कौन-कौन गिरफ्तार?- ज्योति मेल्होत्रा - हिसार, हरियाणा
- गुजाला - मलेरकोटला, पंजाब
- यामीन मोहम्मद - मलेरकोटला, पंजाब
- देवेंद्र सिंह ढिल्लों - कैथल, हरियाणा
- नोमान इलाही - यूपी निवासी, पानीपत में गार्ड की नौकरी
- अरमान - राजा का गांव, नूंह, हरियाणा
- सुखप्रीत सिंह - गुरदासपुर, पंजाब
- करणबीर सिंह - गुरदासपुर, पंजाब
- मोहम्मद तारिफ - कंगारका गांव, मेवात, हरियाणा
यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में पुलिस को मिले अहम सुराग, यूट्यूबर के पिता ने अब क्या बोला?
Source:
- जागरण नेटवर्क
- हिसार पुलिस के बयान और प्रेस विज्ञप्ति
- ज्योति मल्होत्रा के सोशल मीडिया अकांउट
'जहां भी होंगे आतंकी, हम घुसकर मारेंगे...', जयशंकर का पाक को संदेश- आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो-टॉलरेंस नीति
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। भारत को पाकिस्तान व चीन के साथ अपनी सुरक्षा चिंताओं को दूर रख कर आर्थिक सहयोग पर ध्यान देने की कोशिश कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पश्चिमी देशों के कुछ विश्लेषकों को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बहुत ही स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया है कि भारत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है।
उन्होंने कहा है कि, किसी भी सरकार के लिए अपने देश की भौगोलिक सीमा की सुरक्षा करना पहला कर्तव्य है।
पश्चिमी देशों को भी खरी-खरीपश्चिमी देशों को विदेश मंंत्री जयशंकर ने यह भी कहा है कि वह भारत की सुरक्षा चिंताओं को नहीं समझ सकते क्योंकि सोवियत संघ के विघटन के बाद ये देश बहुत ही सुरक्षित माहौल में रह रहे थे, हालांकि अब (यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद) इन्हें भी सुरक्षा से जुड़े सवालों से दो-चार होना पड़ा है।
पाक कट्टरपंथियों को बढ़ावा देता हैः जयशंकरनीदरलैंड की एनओएस चैनल को दिए गए एक वीडियो साक्षात्कार में विदेश मंत्री जयशंकर से पूछा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप यह संकेत देना चाह रहे हैं कि अगर भारत चीन व पाकिस्तान के साथ अपने तनाव को हटा कर उनके साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा दे तो आप साथ-साथ अमीर हो सकते हैं।
जयशंकर का जवाब था,
यह काफी मजेदार सवाल है। पश्चिमी देश अभी यह महसूस कर रहे हैं कि अगर लंबे समय तक अपनी सुरक्षा जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया जाए तो क्या होता है। हमारी सुरक्षा चुनौतियां पश्चिमी देशों के मुकाबले काफी ज्यादा गंभीर है। हम जिस क्षेत्र में रहते हैं वह ज्यादा कठिन है और वहां की स्थिति ऐसी है जिससे पश्चिमी देश कई दशकों तक दूर रहे हैं। भारत के पास सुरक्षा और आर्थिक प्रगति के बीच विकल्प का सवाल नहीं है। किसी भी सरकार या देश के लोगों के लिए देश की सुरक्षा करना हमेशा प्राथमिकता है। भारत के पास काफी कठिन पड़ोसी हैं, चीन व पाकिस्तान। पाकिस्तान लगातार आतंकवाद का समर्थन करता है। पाकिस्तान बहुत ही कट्टर धार्मिकता को बढ़ावा देता है, यह उनका इतिहास रहा है जो हम पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल करता है।
भारत आर्थिक विकास को नजरअंदाज नहीं कर रहाआपरेशन सिंदूर के बाद यह विदेश मंत्री जयशंकर का पहला मीडिया को साक्षात्कार है। लेकिन इसके साथ ही विदेश मंत्री जयशंकर ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अपने आर्थिक विकास को नजरअंदाज नहीं कर रहा।
जयशंकर ने आगे कहा कि, “आर्थिक प्रगति किसी भी देश के आधारभूत तत्वों पर निर्भर करता है। यहां भारत सही स्थिति में है। हम लगातार 6-8 फीसद की आर्थिक विकास दर हासिल करने की स्थिति में है। भारत की जनसंख्या की स्थिति बहुत ही अच्छी है। हम चार ट्रिलियन डॉलर की इकोनमी बनने जा रहे हैं। हमारे ढांचागत क्षेत्र की स्थिति काफी अच्छी है। मैन्यूफैक्चरिंग की स्थिति बहुत मजबूत हो रही है। भारत के पास मजबूत इकोनमी है। हमारे पास क्षमता है कि हम कई आर्थिक साझेदारों को आकर्षित कर रहे हैं।”
PoK पर ही होगी बातइस बीच पाकिस्तान से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि “पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध काफी लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं। आजादी के तुरंत बाद ही पाकिस्तान भारत में अपनी फौज भेजी थी और पहले कहा था कि यह उनके आदमी नहीं हैं, बाद में वह पाकिस्तानी सेना के लोग ही निकले।
जयशंकर ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ आतंकवाद पर गंभीर तौर पर बात करके इसे खत्म करना चाहते हैं। जहां तक कश्मीर की बात है तो यह भारत का हिस्सा है। कोई भी देश अपने हिस्से को लेकर दूसरे देश से बात नहीं करता। लेकिन कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के पास अनाधिकृत तौर पर है।
हम इस पर पाकिस्तान से बात कर सकते हैं।” इस पर पत्रकार ने पूछा कि क्या इसमें राष्ट्रपति ट्रंप इसमें एक अहम भूमिका निभा सकते हैं तो जयशंकर ने उनकी बात को काटते हुए कहा कि, “यह मुद्दा भी भारत व पाकिस्तान के बीच का है।”
'फ्रोजन बोतल' से मंगाई ड्रिंक, बच्ची ने बर्फ समझकर खा लिया कांच; मां ने फिर कंपनी को...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई में एक मासूम लड़की से जुड़ा दर्दनाक मामला सामने आया है। दरअसल छोटी लड़की की ड्रिंक की बोतल में कांच का टुकड़ा मिला। बच्ची ने कांच को बर्फ का टुकड़ा समझकर खा लिया, इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह घटना 27 अप्रैल की है जब बच्ची की मां ने थोरईपक्कम में फ्रोजन बॉटल आउटलेट से बोबा चाय खरीदी।
लड़की की मां जाह्नवी संघवी एक अंतरराष्ट्रीय इतिहास शिक्षिका हैं। उन्होंने लिंक्डइन पर इस दर्दनाक अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने कहा, '27 अप्रैल को, मैंने फ्रोजन बॉटल थोरईपक्कम, चेन्नई से बोबा ड्रिंक खरीदी। उन्होंने बताया, बोतल सीलबंद थी, लेकिन उसमें कांच के टुकड़े थे ।
बर्फ समझकर मुंह में डाले कांच के टुकड़ेमां ने आगे कहा कि उनकी बेटी ने बर्फ समझकर कांच के टुकड़े को मुंह में डाल लिया, लेकिन जल्दी ही उसे एहसास हुआ कि वह कांच का टुकड़ा है और उसने उसे थूक दिया। इसके बाद, उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। लड़की की मां ने आगे बताया, अगले दिन उनकी बेटी को उल्टी होने लगी और उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
कंपनी देगी अस्पताल का खर्चउन्होंने ये भी कहा, 'मैंने फ्रोजन बॉटल से संपर्क किया और विपुल चौधरी (मार्केटिंग लीड) ने मुझे आश्वासन दिया कि कंपनी जिम्मेदारी लेगी और अस्पताल में भर्ती होने के खर्च की भरपाई करेगी। मैंने तुरंत सभी आवश्यक मेडिकल दस्तावेज जमा कर दिए।' उन्होंने बताया, मुझे उनसे बात किए 20 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई जवाब सामने नहीं आया है। उन्होंने लिखा, 'मेरे कॉल और ईमेल को नजरअंदाज कर दिया गया है।'
Operation Sindoor has rewritten the rules of engagement in the Indian subcontinent - The Indian Express
- Operation Sindoor has rewritten the rules of engagement in the Indian subcontinent The Indian Express
- ‘Modi’s mind is cool, but blood runs hot… sindoor flows in my veins’: In Bikaner, PM’s message to Pakistan The Indian Express
- From Bikaner, PM Narendra Modi's ‘not a single drop’ message to Pakistan on Indus Waters Treaty Hindustan Times
- "Rahim Yar Khan Airbase Is In ICU": PM Modi Takes Dig At Pakistan NDTV
- PM Modi warns Pakistan of economic ruin if export of terrorists continues The Economic Times
Who was Sarah Milgrim? 2nd DC shooting victim identified as Jewish American employee at Israeli Embassy in US - Hindustan Times
- Who was Sarah Milgrim? 2nd DC shooting victim identified as Jewish American employee at Israeli Embassy in US Hindustan Times
- Man Who Killed Israeli Embassy Staff Was Mistaken For Traumatised Bystander NDTV
- Israeli staffers' killing in Washington was planned, shooter said 'did it for Gaza': FBI India Today
- Israel blames Europe after embassy staff shot dead in Washington The Hindu
- Benjamin Netanyahu condemns brutal killing of Israeli diplomats, thanks US for support: ‘Terrorist shot in cold blood’ Mint
What is Amrit Bharat station scheme? PM Modi inaugurates 103 redeveloped railway stations - top facts for - Times of India
- What is Amrit Bharat station scheme? PM Modi inaugurates 103 redeveloped railway stations - top facts for Times of India
- PM Modi Inaugurates Redeveloped Amrit Bharat Deshnoke Railway Station In Rajasthan NDTV
- Haibargaon becomes 1st Assam stn to get makeover under Amrit Bharat scheme Times of India
- PM to virtually inaugurate refurbished railway stations at Polur, Tiruvannamalai The Hindu
- PM Modi virtually inaugurates redeveloped 138-year-old railway station in Assam The Economic Times
'अपनी सीमाएं लांघ रहा है ED, यहां कैसे कर सकता है छापामारी'; सुप्रीम कोर्ट ने किस मामले को लेकर ऐसा कहा?
पीटीआई, नई दिल्ली। तमिलनाडु में शराब की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी TASMAC के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच कर रही ईडी को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। कोर्ट ने जांच पर रोक लगाते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय सभी सीमाएं लांघ रहा है।
TASMAC पर छापामारी कैसे कर सकता है ED?शराब की दुकानों के लाइसेंस पर विवाद से जुड़े केस की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने छापेमारी को लेकर तमिलनाडु और तमिलनाडु राज्य विपणन निगम की याचिकाओं पर ईडी को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईडी संघीय सिद्धांत का उल्लंघन कर रहा है। शीर्ष न्यायालय ने यह भी पूछा कि वह TASMAC पर छापामारी कैसे कर सकता है।
'ईडी सभी सीमाएं लांघ रहा है'- तमिलनाडु सरकार और तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) द्वारा दायर याचिकाओं पर ईडी को नोटिस जारी करते हुए मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू से कहा कि "आपका ईडी सभी सीमाएं लांघ रहा है।"
- पीठ ने कहा कि ईडी सभी नियमों को लांघ रहा है। कोर्ट ने कहा कि राज्य द्वारा संचालित टीएएसएमएसी के खिलाफ ईडी की जांच आगे नहीं बढ़ेगी। विधि अधिकारी ने आदेश का विरोध करते हुए कहा कि यह मामला 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार से जुड़ा है और ईडी "कम से कम इस मामले में" अपनी सीमाएं नहीं लांघ रहा है।
- पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अमितानंद तिवारी की दलीलों पर गौर किया कि राज्य ने खुद 2014 से शराब की दुकानों के लाइसेंस आवंटन से संबंधित मामलों में 40 से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं और अब ईडी ने मामले में कूदकर टीएएसएमएसी पर छापा मारा है।
- पीठ ने पूछा कि आप राज्य द्वारा संचालित टीएएसएमएसी पर कैसे छापा मार सकते हैं। डीएमके द्वारा संचालित राज्य सरकार और टीएएसएमएसी ने टीएएसएमएसी के परिसरों में ईडी द्वारा की गई छापेमारी के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था।
याचिकाओं में मद्रास उच्च न्यायालय के 23 अप्रैल के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें ईडी की कार्रवाई को आगे बढ़ाने की उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया था। ईडी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपनी कार्रवाई जारी रखने की अनुमति दी गई।
Solar superstorm headed our way can cause 'internet apocalypse', and even raise the price of gas - WION
- Solar superstorm headed our way can cause 'internet apocalypse', and even raise the price of gas WION
- Solar storms are a national security threat: Why NASA warns the next threat could come from the sun Times of India
- 'We don't know how bad it could get' — Are we ready for the worst space weather? Space
- NASA Warns Of Massive Solar Storm That Could Trigger Blackouts NDTV
- Earth braces for major solar storm; NASA warns of GPS outages, blackouts Business Standard
रान्या राव सोना तस्करी मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, कर्नाटक के गृह मंत्री से जुड़े संस्थानों पर फिर छापामारी
पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ED की रडार पर हैं। गृहमंत्री से जुड़े संस्थानों पर ईडी की टीम पहुंची थी। प्रवर्तन निदेशालय ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव और अन्य के खिलाफ सोना तस्करी से जुड़े धन शोधन मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर से जुड़े स्थानों पर तलाशी जारी रखी।
सूत्रों के अनुसार, राज्य में सिद्धार्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज और सिद्धार्थ कॉलेज में तलाशी जारी रही। ईडी के अधिकारियों ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत राज्य में 16 स्थानों पर छापेमारी की।
हवाला ऑपरेटर को बनाकर की गई छापेमारीछापेमारी हवाला ऑपरेटर और अन्य ऑपरेटर को निशाना बनाकर की गई है। जिन्होंने कथित तौर पर राव के खातों में 'फर्जी' वित्तीय लेनदेन किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने राव के मामले सहित भारत में एक बड़े सोने की तस्करी रैकेट में सीबीआई और डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की शिकायत का संज्ञान लेने के बाद कुछ महीने पहले पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था।
क्रेडिट कार्ड के लिए किया 40 लाख का भुगतानईडी के सूत्रों ने कहा कि 'एक शैक्षिक ट्रस्ट' पर संदेह है कि उसने कथित तौर पर एक व्यक्ति के निर्देश पर राव के क्रेडिट कार्ड बिल के लिए 40 लाख रुपये का पेमेंट किया है। राव को दुबई से आने के बाद 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया और 14.2 किलोग्राम वजनी सोने की छड़ें जब्त कीं, जिनकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये से अधिक है।
राव और सह-आरोपी तरुण कोंडारू राजू को सोने की तस्करी के मामले में बेंगलुरु में आर्थिक अपराधों के लिए एक विशेष अदालत ने जमानत दे दी।
वहीं अदालत ने डीआरआई की तरफ से निर्धारित समय के अंदर आरोपपत्र दाखिल करने में विफल रहने के बाद उनकी डिफ़ॉल्ट जमानत याचिकाओं को मंजूरी दे दी। हालांकि, एक्ट्रेस रान्या राव अभी भी सलाखों के पीछे रहेंगी।
COFEPOSA के तहत दर्ज किया मामलाअधिकारियों ने उनके खिलाफ सख्त विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम, 1974 (COFEPOSA) के तहत एक अलग मामला दर्ज किया है, जो तस्करी से निपटने और विदेशी मुद्रा भंडार को संरक्षित करने के लिए बनाया गया एक निवारक निरोध कानून है।
NASA scientists reveal how trees can predict volcanic eruptions from space - Times of India
- NASA scientists reveal how trees can predict volcanic eruptions from space Times of India
- ‘Jungle’s secret’: How trees silently warn of explosive volcanic eruptions from space Business Today
- Scientists Discover How Trees Secretly Signal Deadly Volcanic Eruptions from Space The Daily Galaxy
- Volcanoes Send Secret Signals Through Trees And NASA Satellites Can See Them SciTechDaily
- NASA Satellite Detects Tree Leaf Changes as Early Volcano Eruption Warning Signal Gadgets 360
Pages
