Feed aggregator

बिहार के लोग भी ले सकेंगे अंतरराष्ट्रीय खेलों का आनंद, राजगीर में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम के लिए महाराष्ट्र से मंगाई गई लाल मिट्टी

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 9:26pm

डिजिटल डेस्क, पटना। राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। भवन निर्माण विभाग की तरफ से यह स्टेडियम राज्य में क्रिकेट में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को अपने हुनर को उजागर करने के लिए बेहतरीन मौका देगा।

क्रिकेट पिच और ऑउटफील्ड का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। पिच की गुणवत्ता और मानक को ध्यान में रखते हुए इसके लिए महाराष्ट्र से विशेष लाल मिट्टी मंगवाई गई है। जबकि, मोकामा से लाई गई काली मिट्टी का उपयोग सात अतिरिक्त पिचों के निर्माण में किया जा रहा है। मैदान में घास बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा जनरल स्टैंड ईस्ट, जनरल स्टैंड वेस्ट तथा रिवर्स पवेलियन का सिविल वर्क भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।

स्टेडियम के मुख्य पवेलियन के आधारभूत संरचना का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब ब्रिकवर्क, प्लास्टर, पुट्टी और वायरिंग जैसे फिनिशिंग के काम तेजी से किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जनरल स्टैंड ईस्ट, जनरल स्टैंड वेस्ट और रिवर्स पवेलियन का सिविल वर्क भी प्रगति पर है।

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि राजगीर खेल परिसर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जा रहा है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मैदान से पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जा रहा है।

72 हजार वर्गमीटर होगा स्टेडियम का क्षेत्रफल

यह क्रिकेट स्टेडियम 72 हजार 843 वर्गमीटर भूखंड पर तैयार किया जा रहा है। इसमें 40 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए विशेष पवेलियन, कोच और मैनेजर के लिए अलग व्यवस्था तथा वीवीआईपी अतिथियों के लिए विशेष स्टैंड बनाया जा रहा है। इस स्टेडियम के बन जाने से न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन संभव होगा, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों को भी उत्कृष्ट प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं मिलेंगी।

Categories: Bihar News

बिहार में 6 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को मिला UDID कार्ड, समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने की समीक्षा बैठक

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 9:23pm

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कुल 6 लाख 16 हजार 329 दिव्यांगजनों को अबतक यूनिक दिव्यांग पहचान-पत्र (यूडीआईडी) जारी किया गया है। शेष लंबित 1 लाख 1 हजार 334 नये आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने के लिए विशेष पहल की जा रही है। समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कम-से-कम 25 प्रतिशत लंबित मामलों का निष्पादन जून 2025 के अंत तक करने का निर्देश राज्य स्तरीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण समीक्षा बैठक के दौरान दिया।

विभागीय बैठक के दौरान सचिव बंदना प्रेयषी ने दिव्यांगजनों के सर्वे एवं प्रमाणीकरण के लिए नियमित रूप से विशेष शिविरों के आयोजन का भी आदेश दिया ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को इस पहचान-पत्र से आच्छादित किया जा सके।

समीक्षा के क्रम में उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना ‘सम्‍बल’ के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले बैट्री चालित ट्राईसाइकिल और अन्‍य सहायक उपकरणों को ससमय पात्र लाभुकों तक वितरित करने का निर्देश दिया। इस दौरान बैटरी चालित ट्राईसाइकिल के लिए कुल वार्षिक लक्ष्य 6,000 और सहायक उपकरण हेतु वार्षिक लक्ष्य 7,000 निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। पिछले वर्ष कुल 24,981 ट्राईसाइकिल और 97,142 उपकरण लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके हैं।

58 लंबित आवेदनों के निष्‍पादन का भी निर्देश

बैठक के दौरान कानूनी संरक्षकता (लीगल गार्जियनशीप) से संबंधित कुल 58 लंबित आवेदनों के निष्‍पादन का भी निर्देश दिया गया। सचिव ने योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के सहयोग तथा वृहद प्रचार-प्रसार हेतु फ्लैक्स, बैनर, नुक्कड़-नाटक, माइकिंग आदि माध्यमों के प्रयोग पर बल दिया।

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं एवं बच्चों के पुनर्वास की पहल

विभागीय सचिव ने पटना स्थित तीन आसरा गृहों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को लाभार्थियों के परिवारों से संपर्क कर उन्हें पुनर्वासित करने के निर्देश दिए। साथ ही मूक-बधिर, नेत्रहीन और मानसिक दिव्यांग बच्चों के आवासीय और दिवाकालीन विद्यालयों (चमन) की संचालन स्थिति की भी गहन समीक्षा की।

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति और पुनर्वास योजनाओं पर जोर

बैठक में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना, एडीप योजना, दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना (डीडीआरएस) एवं सीपीडीए योजना की भी समीक्षा की गई। वर्ष 2025-26 में 5,000 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य तय किया गया है। गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में 7,755 छात्र-छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

राज्य आयुक्त नि:शक्तता कार्यालय के विषयों की समीक्षा

राज्य आयुक्त नि:शक्तता कार्यालय से संबंधित 27 लंबित निबंधन/पुनर्निबंधन आवेदनों की त्वरित जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश भी बैठक के दौरान दिया गया। समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गंभीरता, संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करते हुए राज्य के दिव्यांगजनों को योजनाओं का समुचित लाभ समय पर उपलब्ध कराएं।

समीक्षा बैठक में इनकी रही मौजूदगी

समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक योगेश कुमार सागर, उपसचिव हरिशंकर राम, अपर आयुक्त नि:शक्तता रुबि कुमारी , उपनिदेशक भुवन कुमार समेत दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

Categories: Bihar News

'बिहार में पिछले 20 सालों में वन क्षेत्र हुआ दोगुना', मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कार्यक्रम को किया संबोधित

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 9:20pm

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में 2005 में वन क्षेत्र महज 7.65 प्रतिशत था। 2024 में यह बढ़कर 15.05 प्रतिशत हो गया। 20 वर्ष में इसमें दो गुणा से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। ये बातें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कही। वे अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर शहर के चिड़ियाघर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रत्येक वर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन कराया जाता है।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना 2028 तक सूबे के हरित आवरण को बढ़ाकर 17 फीसदी करने की योजना है। इसके लिए विभागीय स्तर पर तेजी से कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 2005 का बिहार अंधकार और गड्ढों का बिहार था। आज का बिहार देश में सबसे तेज गति से चलने वाला राज्य है। राष्ट्रीय विकास दर से कहीं अधिक बिहार की विकास दर 12 फीसदी के आसपास है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता में तेजी से आ रहे बदलाव या इसमें हुए नुकसान का दुष्प्रभाव जलवायु पर सीधे तौर से पड़ रहा है। इससे जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, भूमि क्षरण जैसे अनेक कुप्रभाव सामने आ रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी आदिवासी और अनुसूचित जाति के गांवों को चिन्हित करके इन्हें विकसित किया जाएगा। इन गांवों के लोगों को 20 एकड़ भूमि दी जाएगी, जिस पर फल के पेड़ लगाए जाएंगे। इससे हरित आवरण बढ़ने के साथ ही जैव विविधता का विकास भी होगा।

विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हारा ने कहा कि राज्य में 133 आद्र भूमि है, जिसका क्षेत्रफल 100 एकड़ से अधिक है। इन्हें संरक्षित करके रखेंगे, तो जैव विविधता को बनाए रखने में यह बड़ा सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में तीन प्रमुख रामसर साइट बेगूसराय का कांवर झील, जमुई का नागी नकटी समेत अन्य शामिल हैं। इसके अलावा राज्य में अन्य साइट्स की खोज की जा रही है। इसमें छपरा में चिरांद, औरंगाबाद के भीम इलाके और बिहारशरीफ में ऐसा स्थान शामिल हैं। इन स्थानों को मिलाकर 2 हजार 592 हेक्टेयर क्षेत्र को विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता को लेकर कॉमन एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें सभी विभागों और सिविल सोसाइटी के लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

इस मौके पर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के 1165 विद्यार्थियों को चित्रांकन एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सचिव एस. चन्द्रशेखर, वन संरक्षक प्रधान प्रभात कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारी भी मौजुद थे।

Categories: Bihar News

दिल्ली में बिहार के 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत, सीएम नीतीश कुमार ने व्यक्त की पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 9:11pm

डिजिटल डेस्क, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के द्वारिका सेक्टर - 23 के पास वाहन दुर्घटना में बिहार के गया जिले के रहने वाले 4 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है।

मुख्यमंत्री ने मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही अन्य विभागों से भी मिलने वाली अनुमान्य सहायता राशि मृतक के आश्रितों को उपलब्ध करायी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार से समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके मूल निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। साथ ही इस दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज कराने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।

Categories: Bihar News

बिहार में 2700 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला, 61 डीएसपी, 482 दारोगा और 386 एएसआइ का ट्रांसफर

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 8:49pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। हवलदार से लेकर दारोगा-डीएसपी तक 2700 से अधिक पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें 61 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), 482 दारोगा, 386 सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) और 1777 हवलदार शामिल हैं।

इसके पूर्व बिहार पुलिस मुख्यालय ने करीब 20 हजार सिपाहियों का भी एक साथ तबादला किया था। हालांकि इस पर कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है।

ट्रांसफर में 28 ट्रेनी डीएसपी भी शामिल 

गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन 61 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें 28 ट्रेनी डीएसपी भी शामिल हैं। खास बात है कि इस तबादले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू), निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, साइबर क्राइम, विशेष शाखा, यातायात आदि में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों का पदस्थापन किया गया है।

प्रशांत बने पटना के यातायात डीएसपी

प्रशांत कुमार को पटना के रेल डीएसपी की जगह पटना का यातायात डीएसपी बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे कमलाकांत प्रसाद को एससीआरबी एवं आधुनिकीकरण जबकि प्रेम सागर को वैशाली का नया यातायात अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 

पुलिस मुख्यालय ने एक साथ जारी किया आदेश 

पुलिस मुख्यालय ने 20 मई को आयोजित क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में गुरुवार को एक साथ दारोगा से लेकर हवलदार रैंक के पुलिसकर्मियों के अंतर जिला स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, दारोगा एवं समकक्ष रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को नए जिले में योगदान के लिए 15 दिनों के अंदर विरमित करने का आदेश दिया गया है।

एएसआइ व हवलदार पर यह आदेश प्रतिनियुक्ति तक लागू नहीं

सेवानिवृत्ति की निकटता, चिकित्सीय एवं पति-पत्नी सरकारी सेवा में रहने के आधार पर स्थानांरित किए गए पदाधिकारियों पर यह आदेश प्रभावी नहीं होगा। वहीं हवलदार और एएसआइ को स्थानांतरित जिले में योगदान करने के लिए एक जून से विरमित करने का आदेश दिया गया है। इसमें अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त एएसआइ व हवलदार पर यह आदेश प्रतिनियुक्ति तक लागू नहीं होगा। 

पांच दर्जन डीएसपी को नई जिम्मेदारी 

पांच दर्जन डीएसपी को नई जिम्मेदारी मिली है। सुधीर कुमार को डीएसपी (रक्षित) अररिया, अभय कुमार रंजन को बीसैप-6 मुजफ्फरपुर, अमित कुमा, पंकज कुमार, अबू सैफी मुर्तजा और विनोद कुमार को को एसटीएफ, अमित कुमार को एडीपीओ बेनीपट्टी, चंदन कुमार को एसडीपीओ औरंगाबाद सदर, संजय कुमार वर्मा को विशेष निगरानी इकाई, निशिकांत भारती को बीसैप-छह, संतोष कुमार को एसडीपीओ चकिया, ओमप्रकाश सिंह को ईओयू मद्यनिषेध बनाया गया है।

मनोज कुमार को बीसैप-14 पटना

वहीं, राजू कुमार सिंह को एचक्यूआरटी, मिथिलेश कुमार सिंह को डीएसपी रक्षित गया, मनोज कुमार को बीसैप-14 पटना, विजय कुमार चौरसिया और सुबोध कुमार-1 को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही में डीएसपी बनाया गया है। दीपक कुमार यादव को सीटीएस नाथनगर, मदन प्रसाद को बीसैप-6, संजीव शेखर झा व रानी कुमारी को डीजी प्रशिक्षण कार्यालय, रमेश प्रसाद सिंह, शंभूनाथ व संजय कुमार सिन्हा को विशेष शाखा, सुरेश प्रसाद को ईओयू, अलय वत्स व अशोक कुमार झा को विशेष निगरानी इकाई, रमेश कुमार मिश्रा को ईओयू मद्यनिषेध, गौरी कुमारी को सिवान सदर का एसडीपीओ-दो और राजेश कुमार को गोपालगंज सदर का एसडीपीओ-दो बनाया गया है।

रौली कुमारी को बीसैप-महिला सासाराम

वहीं ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों में विकास केशव को ईओयू, रौली कुमारी को बीसैप-महिला सासाराम, सदानंद कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, अभिजीत अलकेश को ईओयू, निशांत गौरव को साइबर क्राइम खगडि़या, मिललेश कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, दीपक कुमार को डीआइजी कार्यालय, भागलपुर, रिशिता स्नेह को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, अविनाश कुमार कश्यप को साइबर क्राइम बक्सर, गौरव गुप्ता को साइबर क्राइम सुपौल, सुमित शेखर को एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

अपूर्वा को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल, वाल्मीकिनगर, शिप्रा राजपूत को तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु, पटना, संदीप कुमार को विशेष शाखा, विनय कुमार को सीतामढ़ी मुख्यालय-2, स्नेह सेतु को साइबर क्राइम भोजपुर, ओमप्रकाश को सहरसा यातायात, संतोष कुमार पासवान को सारण यातायात, मो. इश्तेखार अहमद अंसारी को बेगूसराय मुख्यालय, कंचन राज को पटना रेल, श्वेता कुमारी को रोहतास मुख्यालय-एक दिया गया है। 

सुनील सक्सेना को डीआइजी कार्यालय, डिहरी आन सोन, अभिषेक कुमार को बीसैप-4, डुमरांव, अभिषेक को साइबर क्राइम नवगछिया, बबली कुमारी को बीसैप-महिला सासाराम, नीतू सिंह को ईओयू मद्यनिषेध, रविरंजन को डीआइजी कार्यालय दरभंगा और रीता कुमारी को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, वाल्मीकिनगर के डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।

Categories: Bihar News

जेईई एडवांस्ड की रिस्पॉन्स शीट जारी, इस दिन आएगा परिणाम; आंसर-की को लेकर भी आया अपडेट

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 8:47pm

जागरण संवाददाता, पटना। जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) की रिस्पॉन्स शीट गुरुवार को आईआईटी कानपुर ने जारी कर दी है। प्रोविजनल आंसर-की 26 मई और परिणाम दो जून को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी रिस्पॉन्स शीट एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लागइन कर डाउनलोड कर सकते हैं।पेपर के साथ दिए गए जवाब भी दर्शाया गया है।

वहीं, अभ्यर्थियों ने रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड होने में परेशानी की शिकायत की है। विशेषज्ञों के अनुसार, जिनके 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक नहीं है, उन्हें सीबीएसई बोर्ड द्वारा पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दी गई है।

अभ्यर्थी 27 मई तक प्रत्येक विषय के 700 रुपये शुल्क देकर आंसर बुक मंगवा सकता है। आंसर बुक का विश्लेषण करने के बाद वैरिफिकेशन एवं पुनर्मूल्यांकन करवा सकता है। सीबीएसई की वेबसाइट विस्तृत जानकारी अपलोड है।

देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों के बाद बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिनकी बोर्ड पात्रता पूरी नहीं हो रही है। आईआईटी और एनआईटी में नामांकन के लिए जेईई मेन व एडवांस की रैंक के साथ-साथ 12वीं में 75 प्रतिशत अंक या अपने बोर्ड के टाप 20 परसेंटाइल में शामिल होना अनिवार्य है।

जेईई मेन की रैंक पर ट्रिपल-आईटी, डीटीयू, एनएसयूटी, एलएनएमआईटी, जेपी नोएडा, थापर, निरमा, एमआइटी पुणे, पीडीपीयू जैसे संस्थानों में तथा एडवांस की रैंक के आधार पर राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईएपीई विशाखापट्टनम सहित केंद्रीय संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। उक्त में संस्थानों में प्रवेश के लिए 12वीं में 75 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता नहीं है।

Categories: Bihar News

चीन, सिंगापुर, थाईलैंड के बाद भारत के 11 राज्यों में मिले कोरोना मरीज; ये लक्षण दिखते हो जाएं अलर्ट

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 8:40pm

जागरण संवाददाता, पटना। चीन, सिंगापुर, थाईलैंड के बाद कोरोना वायरस अब देश के 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 19 मई तक देश में 257 एक्टिव मामले हैं। इनमें 164 नए हैं। सबसे अधिक 95 मामले केरल, 66 तमिलनाडु व महाराष्ट्र में 56 मामले हैं। शेष 40 मामले में अन्य आठ राज्यों में हैं।

कोरोना की आरटीपीसीआर जांच नहीं

दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी में अबतक कोरोना जांच की शुरुआत नहीं हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आइसीएमआर के पटना स्थित राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस यानी आरएमआरआइ के निदेशक डा. कृष्णा पांडेय ने बताया कि अभी उनके यहां कोरोना की आरटीपीसीआर जांच नहीं हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिले दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य विभाग से अभी इस बाबत कोई दिशा-निर्देश भी नहीं मिले हैं। वहीं पटना के सिविल सर्जन डा. अविनाश कुमार सिंह का कहना है कि पटना व प्रदेश के अधिसंख्य लोगों में वैक्सीन या पूर्व संक्रमण के कारण कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है। ऐसे में न तो घबराने की जरूरत है और न ही फिलहाल इसकी जांच कराने की। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें स्वास्थ्य विभाग से इस बाबत कोई गाइडलाइन नहीं मिली है। यदि मिलती है तो उसके अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

11 राज्यों से बड़ी संख्या में हर पटना आते लोग

देश में कोरोना मरीज केरल, तमिलनाड़, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान व कर्नाटक जैसे राज्यों में मिले हैं। यहां से हर दिन बड़ी संख्या में यात्री पटना आते-जाते हैं। ऐसे में उनके साथ आया कोरोना वायरस घर या आसपास के कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए घातक हो सकता है।

मुंबई में एक किशोरी समेत दो की मौत की बात

मुंबई में एक किशोरी समेत दो लोगों की कोरोना से मौत की बात कही जा रही है। हालांकि, सरकार ने अभी इन्हें कोरोना से मृत्यु घोषित नहीं किया है। भारत सरकार ने इस नए जेएन-1 वैरियंट को लेकर गाइडलाइन जारी की है लेकिन राज्य के चीफ सर्विलांस पदाधिकारी डा. अजय कुमार शाही ने वरीय पदाधिकारियों की अनुमति के बिना कुछ भी बताने में असमर्थता दिखाई।

जेएन-1, वैरियंट आफ इंटरेस्ट घोषित 

कोरोना का नया जेएन 1 वैरियंट, ओमिक्रोन परिवार का ही सब वैरियंट है। जेएन1 के सब वैरिएंट्स एलएफ-7 व एनबी1.8 विदेशों में तेजी से संक्रमण फैलने के लिए जिम्मेदार हैं। कोरोना वायरस म्यूटेशन के कारण संक्रमण फैलाने, रोग की गंभीरता में बदलाव होता है।

डब्ल्यूएचओ ने इसे वैरियंट आफ इंटरेस्ट (वीओआइ) घोषित किया है। हमारे देश के परिप्रेक्ष्य में आइसीएमआर हर वैरियंट के बारे में गाइडलाइन जारी करता है, हम उसका इंतजार कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने अबतक एटा, आईओटा, लैम्ब्डा, म्यू को ही वेरियंट आफ इंटरेस्ट घोषित किया है। हालांकि यह वेरियंट आफ कंसर्न की तरह सिद्ध खतरा, तेज व बड़े पैमाने पर फैलने वाला, गंभीर प्रकृति का नहीं है।

सामान्य लक्षण, गर्भवती, बीमार लोग रहें सावधान 

कोरोना की दो लहरों में एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी रहे डा. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वैरियंट के लक्षण भी बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, थकान-मांसपेशियों में दर्द, भूख में कमी, दस्त, पाचन संबंधी समस्याएं ही हैं। इसके अलावा गंध-स्वाद जाना, नाक बंद, उल्टी, आंखों में जलन, गले में चुभन, नींद की समस्या हो सकती है। मधुमेह, थायराइड, हृदय के रोगी, गर्भवती महिलाएं या वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वाले भी एहतियात बरतें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों से दूरी, हाथों की स्वच्छता व शारीरिक दूरी का ध्यान रखें।

Categories: Bihar News

बिहार प्रशासनिक सेवा के 19 सीनियर अधिकारियों का ट्रांसफर, 17 अनुमंडलों में नए एसडीओ

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 8:25pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार प्रशासनिक सेवा के 19 वरीय अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार काे इस आशय की अधिसूचना जारी की। इस क्रम में राज्य के 17 अनुमंडलों में नए एसडीओ की तैनाती की गयी है।

सोमेश नगर आयुक्त बेगूसराय नगर नगर निगम

बेगूसराय के उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर को नगर आयुक्त बेगूसराय नगर नगर निगम बनाया गया है। पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे डा. प्रदीप कुमार पूर्वी चंपारण के उप विकास आयुक्त बनाए गए हैं।

आशीष नारायण बने राजगीर के एसडीओ

विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सचिव आशीष नारायण को राजगीर का एसडीओ बनाया गया है। नालंदा में वरीय उप समाहर्ता के रूप में तैनात कृष्ण कुमार को पीरो के एसडीओ की जिम्मेवारी दी गयी है। महराजगंज केएसडीओ अनिल कुमार बेगूसराय सदर के एसडीओ बनाए गए हैं।

आशुतोष गुप्ता को एसडीओ सिवान सदर की जिम्मेवारी 

वरीय उप समाहर्ता पश्चिम चंपारण निधि राज को एसडीओ, मढ़ौरा बनाया गया है। बक्सर में नगर कार्यपालक अधिकारी के रूप में तैनात आशुतोष गुप्ता को एसडीओ सिवान सदर की जिम्मेवारी दी गयी है। भूमि सुधार उप समाहर्ता, बांका, वंदना सिन्हा को एसडीओ बेलसंड के रूप में पदस्थापित किया गया है।

अमित अनराद नवादा के एसडीओ का जिम्मा

वरीय उप समाहर्ता, सिवान आनंद कुमार सीतामढ़ी सदर के एसडीओ बनाए गए हैं। खगड़िया के अनुमंडलाधिकारी अमित अनराद नवादा के एसडीओ का जिम्मा दिया गया है। जहानाबाद के जिला भू अर्जन पदाधिकारी शशांक राज को अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौैल, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जहानाबाद, अनिता सिन्हा को एसडीओ महराजगंज बनाया गया है। 

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बखरी, दीपक कुमार को एसडीओ जयनगर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जगदीशपुर, प्रवीण कुंदन को एसडीओ, टेकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, रोसड़ा, अमित कुमार को एसडीओ भभुआ सदर बनाया गया है।

नितेश एसडीओ छपरा सदर बनाया गया 

भूमि सुधार उप समाहर्ता, मंझौल, अमित राजन को एसडीओ दाउदनगर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, महनार, स्निग्धा नेहा को एसडीओ, सोनपुर, वरीय उप समाहर्ता, कटिहार, रवि प्रकाश को एसडीओ अररिया सदर तथा वरीय उप समाहर्ता, पटना नितेश कुमार को एसडीओ छपरा सदर बनाया गया है।

आशीष पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त

सोनपुर के अनुमंडलाधिकारी व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशीष कुमार को पटना नगर निगम का अपर नगर आयुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया है।

यह भी पढ़ें

बिहार में 28 ट्रेनी डीएसपी समेत 61 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला; प्रशांत बने पटना के यातायात DSP

Categories: Bihar News

Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड दौरे पर बिहार के वैभव, राज्य के लिए गौरव की बात; टीम में और कौन-कौन?

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 8:01pm

जागरण संवाददाता, पटना। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम में प्रदेश के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का चयन होने पर बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरे बिहार के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। वैभव गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।

बेंगलुरु में कैंप के बाद वे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड में 24 जून से 23 जुलाई तक मैच होगा। इसमें एक 50 ओवर का वार्म अप मैच, पांच एकदिवसीय और दो मल्टी डे मैच होना है। भारतीय अंडर 19 टीम का चयन गुरुवार को जूनियर क्रिकेट कमेटी द्वारा किया गया।

बिहार के 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने हाल के दिनें में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सात मैचों में 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाकर पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया।बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ को उनकी इस उपलब्धि पर गहरी प्रसन्नता और गर्व है।

बीसीए उनके क्रिकेटीय सफर में निरंतर सहयोग करता रहेगा। वैभव की मेहनत और समर्पण प्रशंसनीय है, और हमें पूरा विश्वास है कि वे आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे। अभी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। 2024 में वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में खरीदे गए खिलाड़ी बने थे।

जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ में अनुबंधित किया। उसी वर्ष उन्होंने विजय हज़ारे ट्राफी 2024-25 में बिहार के लिए पदार्पण करते हुए बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रन बनाए और लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका प्रभाव उल्लेखनीय रहा है।

चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध एक युवा टेस्ट मैच में उन्होंने मात्र 58 गेंदों में शतक लगाकर भारत की ओर से सबसे तेज़ अंडर-19 टेस्ट सेंचुरी का रिकार्ड अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त, एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत की फाइनल तक की यात्रा में भी वैभव की दो प्रभावी अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई।

अंडर 19 की टीम:

आयुष माथरे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभियगन कुंडू (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर. एस. अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनआन, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar