Feed aggregator

चीन, सिंगापुर, थाईलैंड के बाद भारत के 11 राज्यों में मिले कोरोना मरीज; ये लक्षण दिखते हो जाएं अलर्ट

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 8:40pm

जागरण संवाददाता, पटना। चीन, सिंगापुर, थाईलैंड के बाद कोरोना वायरस अब देश के 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 19 मई तक देश में 257 एक्टिव मामले हैं। इनमें 164 नए हैं। सबसे अधिक 95 मामले केरल, 66 तमिलनाडु व महाराष्ट्र में 56 मामले हैं। शेष 40 मामले में अन्य आठ राज्यों में हैं।

कोरोना की आरटीपीसीआर जांच नहीं

दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी में अबतक कोरोना जांच की शुरुआत नहीं हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आइसीएमआर के पटना स्थित राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस यानी आरएमआरआइ के निदेशक डा. कृष्णा पांडेय ने बताया कि अभी उनके यहां कोरोना की आरटीपीसीआर जांच नहीं हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिले दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य विभाग से अभी इस बाबत कोई दिशा-निर्देश भी नहीं मिले हैं। वहीं पटना के सिविल सर्जन डा. अविनाश कुमार सिंह का कहना है कि पटना व प्रदेश के अधिसंख्य लोगों में वैक्सीन या पूर्व संक्रमण के कारण कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है। ऐसे में न तो घबराने की जरूरत है और न ही फिलहाल इसकी जांच कराने की। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें स्वास्थ्य विभाग से इस बाबत कोई गाइडलाइन नहीं मिली है। यदि मिलती है तो उसके अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

11 राज्यों से बड़ी संख्या में हर पटना आते लोग

देश में कोरोना मरीज केरल, तमिलनाड़, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान व कर्नाटक जैसे राज्यों में मिले हैं। यहां से हर दिन बड़ी संख्या में यात्री पटना आते-जाते हैं। ऐसे में उनके साथ आया कोरोना वायरस घर या आसपास के कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए घातक हो सकता है।

मुंबई में एक किशोरी समेत दो की मौत की बात

मुंबई में एक किशोरी समेत दो लोगों की कोरोना से मौत की बात कही जा रही है। हालांकि, सरकार ने अभी इन्हें कोरोना से मृत्यु घोषित नहीं किया है। भारत सरकार ने इस नए जेएन-1 वैरियंट को लेकर गाइडलाइन जारी की है लेकिन राज्य के चीफ सर्विलांस पदाधिकारी डा. अजय कुमार शाही ने वरीय पदाधिकारियों की अनुमति के बिना कुछ भी बताने में असमर्थता दिखाई।

जेएन-1, वैरियंट आफ इंटरेस्ट घोषित 

कोरोना का नया जेएन 1 वैरियंट, ओमिक्रोन परिवार का ही सब वैरियंट है। जेएन1 के सब वैरिएंट्स एलएफ-7 व एनबी1.8 विदेशों में तेजी से संक्रमण फैलने के लिए जिम्मेदार हैं। कोरोना वायरस म्यूटेशन के कारण संक्रमण फैलाने, रोग की गंभीरता में बदलाव होता है।

डब्ल्यूएचओ ने इसे वैरियंट आफ इंटरेस्ट (वीओआइ) घोषित किया है। हमारे देश के परिप्रेक्ष्य में आइसीएमआर हर वैरियंट के बारे में गाइडलाइन जारी करता है, हम उसका इंतजार कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने अबतक एटा, आईओटा, लैम्ब्डा, म्यू को ही वेरियंट आफ इंटरेस्ट घोषित किया है। हालांकि यह वेरियंट आफ कंसर्न की तरह सिद्ध खतरा, तेज व बड़े पैमाने पर फैलने वाला, गंभीर प्रकृति का नहीं है।

सामान्य लक्षण, गर्भवती, बीमार लोग रहें सावधान 

कोरोना की दो लहरों में एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी रहे डा. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वैरियंट के लक्षण भी बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, थकान-मांसपेशियों में दर्द, भूख में कमी, दस्त, पाचन संबंधी समस्याएं ही हैं। इसके अलावा गंध-स्वाद जाना, नाक बंद, उल्टी, आंखों में जलन, गले में चुभन, नींद की समस्या हो सकती है। मधुमेह, थायराइड, हृदय के रोगी, गर्भवती महिलाएं या वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वाले भी एहतियात बरतें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों से दूरी, हाथों की स्वच्छता व शारीरिक दूरी का ध्यान रखें।

Categories: Bihar News

बिहार प्रशासनिक सेवा के 19 सीनियर अधिकारियों का ट्रांसफर, 17 अनुमंडलों में नए एसडीओ

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 8:25pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार प्रशासनिक सेवा के 19 वरीय अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार काे इस आशय की अधिसूचना जारी की। इस क्रम में राज्य के 17 अनुमंडलों में नए एसडीओ की तैनाती की गयी है।

सोमेश नगर आयुक्त बेगूसराय नगर नगर निगम

बेगूसराय के उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर को नगर आयुक्त बेगूसराय नगर नगर निगम बनाया गया है। पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे डा. प्रदीप कुमार पूर्वी चंपारण के उप विकास आयुक्त बनाए गए हैं।

आशीष नारायण बने राजगीर के एसडीओ

विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सचिव आशीष नारायण को राजगीर का एसडीओ बनाया गया है। नालंदा में वरीय उप समाहर्ता के रूप में तैनात कृष्ण कुमार को पीरो के एसडीओ की जिम्मेवारी दी गयी है। महराजगंज केएसडीओ अनिल कुमार बेगूसराय सदर के एसडीओ बनाए गए हैं।

आशुतोष गुप्ता को एसडीओ सिवान सदर की जिम्मेवारी 

वरीय उप समाहर्ता पश्चिम चंपारण निधि राज को एसडीओ, मढ़ौरा बनाया गया है। बक्सर में नगर कार्यपालक अधिकारी के रूप में तैनात आशुतोष गुप्ता को एसडीओ सिवान सदर की जिम्मेवारी दी गयी है। भूमि सुधार उप समाहर्ता, बांका, वंदना सिन्हा को एसडीओ बेलसंड के रूप में पदस्थापित किया गया है।

अमित अनराद नवादा के एसडीओ का जिम्मा

वरीय उप समाहर्ता, सिवान आनंद कुमार सीतामढ़ी सदर के एसडीओ बनाए गए हैं। खगड़िया के अनुमंडलाधिकारी अमित अनराद नवादा के एसडीओ का जिम्मा दिया गया है। जहानाबाद के जिला भू अर्जन पदाधिकारी शशांक राज को अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौैल, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जहानाबाद, अनिता सिन्हा को एसडीओ महराजगंज बनाया गया है। 

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बखरी, दीपक कुमार को एसडीओ जयनगर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जगदीशपुर, प्रवीण कुंदन को एसडीओ, टेकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, रोसड़ा, अमित कुमार को एसडीओ भभुआ सदर बनाया गया है।

नितेश एसडीओ छपरा सदर बनाया गया 

भूमि सुधार उप समाहर्ता, मंझौल, अमित राजन को एसडीओ दाउदनगर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, महनार, स्निग्धा नेहा को एसडीओ, सोनपुर, वरीय उप समाहर्ता, कटिहार, रवि प्रकाश को एसडीओ अररिया सदर तथा वरीय उप समाहर्ता, पटना नितेश कुमार को एसडीओ छपरा सदर बनाया गया है।

आशीष पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त

सोनपुर के अनुमंडलाधिकारी व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशीष कुमार को पटना नगर निगम का अपर नगर आयुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया है।

यह भी पढ़ें

बिहार में 28 ट्रेनी डीएसपी समेत 61 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला; प्रशांत बने पटना के यातायात DSP

Categories: Bihar News

Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड दौरे पर बिहार के वैभव, राज्य के लिए गौरव की बात; टीम में और कौन-कौन?

Dainik Jagran - May 22, 2025 - 8:01pm

जागरण संवाददाता, पटना। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम में प्रदेश के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का चयन होने पर बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरे बिहार के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। वैभव गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।

बेंगलुरु में कैंप के बाद वे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड में 24 जून से 23 जुलाई तक मैच होगा। इसमें एक 50 ओवर का वार्म अप मैच, पांच एकदिवसीय और दो मल्टी डे मैच होना है। भारतीय अंडर 19 टीम का चयन गुरुवार को जूनियर क्रिकेट कमेटी द्वारा किया गया।

बिहार के 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने हाल के दिनें में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सात मैचों में 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाकर पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया।बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ को उनकी इस उपलब्धि पर गहरी प्रसन्नता और गर्व है।

बीसीए उनके क्रिकेटीय सफर में निरंतर सहयोग करता रहेगा। वैभव की मेहनत और समर्पण प्रशंसनीय है, और हमें पूरा विश्वास है कि वे आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे। अभी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। 2024 में वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में खरीदे गए खिलाड़ी बने थे।

जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ में अनुबंधित किया। उसी वर्ष उन्होंने विजय हज़ारे ट्राफी 2024-25 में बिहार के लिए पदार्पण करते हुए बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रन बनाए और लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका प्रभाव उल्लेखनीय रहा है।

चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध एक युवा टेस्ट मैच में उन्होंने मात्र 58 गेंदों में शतक लगाकर भारत की ओर से सबसे तेज़ अंडर-19 टेस्ट सेंचुरी का रिकार्ड अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त, एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत की फाइनल तक की यात्रा में भी वैभव की दो प्रभावी अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई।

अंडर 19 की टीम:

आयुष माथरे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभियगन कुंडू (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर. एस. अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनआन, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह।

Categories: Bihar News

Ola & Rapido face heat over ‘Advance Tip’

Business News - May 22, 2025 - 6:20pm
Ola and Rapido are under investigation by the Central Consumer Protection Authority (CCPA) to check if they are forcing or nudging users to pay advance tips in exchange for quicker service. The probe follows a notice issued to Uber just a day earlier over the same practice."CCPA is investigating other apps like Olacab and Rapido, they will also be served notice if they are found indulging in such practices," said Consumer Affairs Minister Pralhad Joshi said in a social media post."The practice of 'Advance Tip' is deeply concerning," he said."Forcing or nudging users to pay a tip in advance, for faster service, is unethical and exploitative. Such actions fall under unfair trade practices," the minister wrote.— JoshiPralhad (@JoshiPralhad) Joshi emphasised that tipping is meant as a token of appreciation, given after service completion, not as an entitlement beforehand."Fairness, transparency and accountability must be upheld in all customer interactions," Joshi added.What's the feature?Uber has introduced an "Advance Tip" feature in its app, which allows users to tip drivers before booking a ride, with the suggestion that doing so may lead to faster service. The app prompts users to add a tip of Rs 50, Rs 75, or Rs 100 during the booking process, stating, "Add a tip for faster pickup. A driver may be more likely to accept this ride if you add a tip."Online backlashThe tip move has also created a controversy on social media. One user wrote, "This whole ‘advance tip’ scam started with Bengaluru autos and was pushed by Namma Yatri. Now it’s spread like a virus — even Uber and Rapido have picked it up."Replying to the minister's post, another user wrote, "Not just that, now Uber has stopped showing fare. It asks us to "continue without seeing fare". Fare shows only after driver is matched. How can this be allowed?"Users also pointed out that this "unethical" practice was spreading to other apps like Ola Cabs and food delivery companies Swiggy and Zomato.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar