Feed aggregator
Ranveer Allahbadia discusses 'low phase' with Emraan Hashmi amid India's Got Latent row - India Today
- Ranveer Allahbadia discusses 'low phase' with Emraan Hashmi amid India's Got Latent row India Today
- Ranveer Allahbadia Talks 'Low Phase' With Emraan Hashmi; Actor Says 'Friend Word Is Misused In Bollywood' News18
- Amid India's Got Latent controversy, Ranveer Allahbadia breaks silence about his 'low phase' with Emraan Hashmi: 'When your chips are down, you really find out who...' Firstpost
- Emraan Hashmi opens up on the illusion of Bollywood glamour: “This word ‘friend’—it’s one of the most misused terms in our industry” : Bollywood News Bollywood Hungama
- Emraan Hashmi Says 'Friend' Is Misused In Industry, Reacts To Ranveer's IGL Row: When Your Chips Are Down... Times Now
Tahawwur Rana: एनआईए को मिली आतंकी तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड, अब खुलेंगे 26/11 हमले के राज
पीटीआई, नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को गुरुवार को भारत लाने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। यहां अदालत ने राणा को एनआईए की 18 दिन की हिरासत में भेज दिया है।
एनआईए करेगी पूछताछपीटीआई के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को कोर्ट के आदेश पर 18 दिनों की हिरासत में ले लिया, जिसके दौरान उससे 26/11 के घातक आतंकवादी हमले के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ की जाएगी।
एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया थाआतंकवाद विरोधी एजेंसी ने अमेरिका से उसके सफल प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार शाम यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर पहुंचने पर औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार करने के बाद पटियाला हाउस में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया था।
सुरक्षा वाले काफिले में पटियाला हाउस पहुंचाया गयाअदालत ने शुक्रवार को राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद उसे दिल्ली पुलिस के विशेष हथियार और रणनीति (एसडब्ल्यूएटी) और अन्य सुरक्षाकर्मियों के भारी सुरक्षा वाले काफिले में पटियाला हाउस अदालत परिसर से एनआईए मुख्यालय लाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि राणा को यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित आतंकवाद रोधी एजेंसी के मुख्यालय के अंदर एक उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में रखा जाएगा।
राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगाअदालत के आदेश के तुरंत बाद जांच एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा, इस दौरान एजेंसी उससे 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ करेगी, जिसमें कुल 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे।
एनआईए ने 20 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थीदिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहव्वुर राणा के वकील ने कहा कि एनआईए ने 20 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी। कोर्ट ने जांच के लिए 18 दिन की कस्टडी दी है। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि हिरासत में लेने से पहले और अगली तारीख पे पेश होने से पहले भी मेडिकल टेस्ट होंगे और बीच में जो भी मेडिकल आवश्यकताएं हैं उसे पूरा किया जाएगा। आने वाले समय में तहव्वुर राणा को शारीरिक रूप से ही कोर्ट के सामने पेश किया गया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कैसे भारत लाया गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा? 26/11 से लेकर अब तक की पूरी टाइमलाइन
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का रौद्र रूप, इन 10 जिलों में भारी बारिश के आसार; IMD ने जारी किया अलर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश में बुधवार से ही मौसम ने अचानक करवट ली है। अप्रैल में गर्मी से हो रही परेशानी पर मेघ की फुहार से लोगों को को राहत मिली। गुरुवार को पटना सहित, मुजफ्फरपुर, बेतिया, पूर्णिया, वैशाली समेत विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर तेज हवा के साथ वर्षा हुई। कुछ स्थानों पर झमाझम तो कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हुई।
किसानों को नुकसानमौसम में बदलाव के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो खेती किसानी को नुकसान है। रबी की तैयार फसल बर्बाद होने का खतरा है। हालांकि, किसानों के लिए इस समय की वर्षा नुकसान देने वाली है। तेज हवा के कारण आम और लीची की फसल को भी नुकसान होगा।
10 जिलों में बारिश के आसारइसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 10 जिलों के किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व 40-50 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलने की संभावना है। इसके कारण इन जिलों में औरेंज अलर्ट जारी किया गया।
पटना सहित प्रदेश के अन्य जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया। इसी प्रकार का मौसम 14 अप्रैल तक बने रहने की संभावना है।
गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस जबकि 35.8 डिग्री सेल्सियस के साथ गया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। गुरुवार को पटना सहित सभी जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
आज के मौसम का हाल शहरअधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) पटना 34 25 भागलपुर 33 25 मुजफ्फरपुर तेज वर्षा से रबी फसलों को नुकसान की आशंका
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का पूर्वी अनुसंधान संस्थान, पटना के निदेशक डॉ. अनुप दास ने कहा कि गुरुवार को तेज हवा के साथ काफी वर्षा हुई है। इससे रबी के फसलों को काफी नुकसान हुआ है। विशेषकर गेहूं के फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है।
गेहूं की जो फसल काटकर रखी हुई थी उसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। कुछ पौधे तेज हवा के कारण गिरे भी है। पहली वर्षा इतनी तेज हुई है कि खेत में हार्वेस्टर मशीन ले जाना भी अब मुश्किल होगा। शुक्रवार को यदि वर्षा नहीं होती है तो किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी।
रबी की ज्यादातर फसलें कट गई हैं। मूंग को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है। जो फसल लगी है उसमें पानी जमने से सड़ने का डर है। आकलन के बाद ही पता चल पाएगा कितना नुकसान हुआ है।
आंधी और वर्षा से एक दर्जन से अधिक फीडर पांच घंटे रहे बंदतेज हवा के साथ वर्षा से राजधानी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। एक दर्जन से अधिक 11 केवी के फीडर चार से पांच घंटे तक बंद रहे। दानापुर-खगौल, पटना सिटी सबसे अधिक प्रभावित रहा। राजीव नगर, इंद्रपुरी, केसरी नगर में भी चार घंटे से अधिक देर तक बिजली आपूर्ति बंद रही।
तेज हवा में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। अधिकांश स्थानों पर बैनर-पोस्टर 11 केवी फीडर को शार्ट करा दिया। रात नौ बजे के बाद अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य हो पाई। बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी में रात 8.30 बजे के बाद आपूर्ति चहाल हुई। पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड, आनंदपुरी के निवासी देर शाम तक बिजली आने का इंतजार करते रहे।
मौर्यलोक पीजी टू फीडर, बैरिया, खगौल, दानापुर, मीनाबाजार, झांईंचक, नवरतनपुर, अर्पणा बैंक, आरपीएस मोड़, एसके नगर, कंकड़बाग, हुमाननगर सहित कई मोहल्लों में घंटों बिजली आपूर्ति बंद रही।
वर्षा शुरू होते ही शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। 11 केवी और 11 केवी के फीडर बंद हो गया। 33 केवी के अधिकांश फीडर भूमिगत रहने के कारण बाधित नहीं हुआ।
11 केवी के 50 से अधिक फीडर एक घंटे से अधिक देर तक बंद रहे। वर्षा बंद होते ही अभियंताओं की टीम क्षेत्र में निकल गई। बिजली आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक श्रीराम सिंह ने बताया कि आंधी के साथ वर्षा होने के कारण बैनर-पोस्टर उड़कर बिजली के तार पर आ गया। इस कारण फाल्ट आ गया।
फ्यूजकाल सेंटर में दो हजार से अधिक दर्ज हुई शिकायतेंफ्यूजकाल सेंटर में गुरुवार को दो हजार से अधिक बिजली कटने की शिकायतें दर्ज हुई। फ्यूजकाल सेंटर में तैनात कामगार देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल करते रहे। देर शाम तक फ्यूजकाल सेंटरों में फोन की घटिया पनपनाती रही। अभियंता फ्यूजकाल में दर्ज शिकायती की निगरानी करते रहे।
भभुआ: तेज बारिश के बाद लोगों को गर्मी से मिली राहतजिले में गुरुवार की दोपहर में अचानक आई तेज आंधी व हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इसके चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। बिजली आपूर्ति बाधित रहने के बाद भी लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ। देर शाम तक तापमान में कुछ गिरावट रही।
बता दें कि गुरुवार की दोपहर में आई आंधी के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। लगभग 30 मिनट तक तेज आंधी रहने के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही है। आंधी के कुछ कम होने पर बिजली आपूर्ति शुरू की गई, लेकिन हवा तेज रहने के कारण बार-बार बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।
नवादा: अगले 24 घंटे मौसम पर रखनी होगी नजरनवादा में गुरुवार को दोपहर बाद जबरदस्त आंधी-पानी का असर रहा। देखते-देखते दिन में अंधेरा छा गया और तेज आंधी के बाद पानी बरसने लगा। लोगों ने घर-दुकान में शरण ली। आंधी की प्रबलता से लोगों में भय बना रहा। करीब आधे से पौन घंटे की बारिश में पूरा नगर अस्त-व्यस्त हो गया।
जब पानी बरसना बंद हुआ तो स्थिति दयनीय नजर आई, नगर में कई जगह जलजमाव हो गया। अचानक से बदले मौसम में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में आठ से नौ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। दिन की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है।
24 घंटे में बारिश होने की संभावनामौसम विज्ञान केन्द्र, पटना ने अगले 24 घंटें में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से झोंके चलने और मेघगर्जन के साथ बारिश होनी की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में नागरिकों को विशेष चौकसी बरतने होगी।
गुरुवार को आए आंधी-पानी से फसलों को भारी क्षति पहुंची है। कटे हुए गेंहू खेतों और खलिहानों में पड़े थे। किसानों की आमदनी पर मौसम का मार पड़ा है। लोग स्तब्ध है।
ये भी पढ़ें
Jharkhand Weather Today: झारखंड में मौसम का खुश करने वाला अपडेट, अगले 6 दिन तक गर्मी से मिलेगी राहत
Weather Update: आंधी और बारिश से फसलों को भारी नुकसान, बिहार में 59 और यूपी में 14 मरे; जानें आज का हाल
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। कई दिनों तक गर्मी से बुरी तरह झुलसाने के बाद मौसम में आया बदलाव कहर बनकर टूटा है। आंधी-बारिश के कारण बिहार में 59 और उत्तर प्रदेश में 25 लोगों की मौत हो गई। झारखंड में चार और हरियाणा व उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत की खबर है। खेत में पानी भरने से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है।
दिल्ली समेत एनसीआर तेज आंधी के साथ ही हुई बारिशमौसम का विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली समेत एनसीआर तेज आंधी के साथ कहीं हल्की वर्षा हुई तो कहीं ओले भी पड़े। एक घंटे के भीतर तापमान छह से 10 डिग्री तक गिर गया। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में भारी हिमपात तो निचले क्षेत्रों में वर्षा हुई।
आज से 48 घंटे मौसम में रहे बदलावमौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटे में मौसम बदलाव जारी रहेगा। कई जगहों पर तेज हवा चल सकती है और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। पंजाब में शुक्रवार और शनिवार को तेज हवाएं चलने और वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में 59 लोगों की जान गईबिहार में गुरुवार को वज्रपात व आंधी-पानी से पेड़, दीवार और कर्कट गिरने से 11 जिलों में 59 लोगों की जान गई है। इनमें सर्वाधिक नालंदा जिले में अलग-अलग 22 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। उत्तर बिहार और सीमांचल के इलाकों में ऐसी ही घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें जमुई में तीन, मुजफ्फरपुर और अररिया में दो-दो, दरभंगा, कटिहार भागलपुर में एक-एक की मौत की सूचना है।
नालंदा के नगवां गांव में देवी स्थान की दीवार पर पीपल का विशाल वृक्ष गिर पड़ा, जिससे वृक्ष व दीवार के मलबे से दबकर एक ही जगह छह लोगों की मौत हो गई। भोजपुर में मां-बेटा समेत पांच लोगों की मौत हुई है। सिवान में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई है।
बीएसएफ जवान पर गिर गई आकाशीय बिजलीझारखंड में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ ओलावृष्टि भी हुई। हजारीबाग में वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं। बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान दीपक कुमार की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वह बिहार के जमुई जिले के निवासी थे।
उत्तर प्रदेश में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक कई जिलों में तेज आंधी-बारिश की जबरदस्त मार फसलों पर पड़ी है। गेहूं की तैयार फसल को अधिक क्षति पहुंची है। खेत में पानी भरने से गेहूं के सड़ने का खतरा पैदा हो गया है। आम की फसल को आंशिक क्षति हुई है।
सीएम योगी ने मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये देने के दिए निर्देशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। जिनकी जानें गई हैं, उनके परिवार को चार लाख रुपये राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिया है। मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यिलाय (टीएमयू) कैंपस में शुक्रवार रात करीब नौ बजे पांच छात्रों पर बिजली गिर गई। पांचों को टीएमयू के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ के चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ डा.सत्येंद्र कुमार सिंह के अनुसार बरसात ने गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया है। इस बरसात से गेहूं की चमक प्रभावित होगी तो गेहूं बीज की भी गुणवत्ता प्रभावित होगी। बारिश से आम के पेड़ों की धुलाई हो गई, जो लासी समेत अन्य रोगों की रोकथाम में सहायक होगी।
ओलावृष्टि से हिमाचल में सेब के फसलों को नुकसानकश्मीर में उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में रुक-रुककर कर वर्षा होती रही। गुरेज में ताजा बर्फबारी के चलते प्रशासन ने बांडीपोरा-गुरेज मार्ग को यातायात के लिए बंद रखा। हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों कुंजुम, बारालाचा, रोहतांग दर्रा में हल्का हिमपात हुआ, जबकि शिमला, सिरमौर और मंडी जिले में ओलावृष्टि हुई। इससे सेब के फूलों को नुकसान पहुंचा।
मैदानी इलाके में तैयार हो रही गेहूं की फसल भी प्रभावित हुई। उत्तराखंड के गढ़वाल में नदी-गदेरे उफान पर आने से आसपास के क्षेत्रों में लोग घर छोड़ सुरक्षित इलाकों का रुख कर रहे हैं। जगह-जगह भूस्खलन से आवाजाही भी प्रभावित हो गई है।
इंदौर में चार मोर की हीट वेव व डिहाइड्रेशन से मौतमप्र के इंदौर में चार मोरों की मौत हीट वेव और डिहाइड्रेशन से होने की पुष्टि हुई है। कालिंदी कुंज कालोनी में पेड़ पर हर दिन आकर बैठने वाले ये पांच मोर बुधवार शाम को अचानक नीचे गिर पड़े। पानी पिलाने पर एक तो सही हो गया लेकिन चार होश में नहीं आए। उन्हें चिडि़याघर लेकर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो गई।
तेज हवा में फंसा दिल्ली से रांची आ रहा इंडिगो का विमानदिल्ली से रांची आने वाला इंडिगो का विमान खराब मौसम के कारण लगभग 30 मिनट तक हवा में हिलता (एयर टर्बुलेंस) रहा। विमान में सफर कर रहे यात्री ने बताया कि इंडिगो के विमान ने दोपहर 1:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रांची के लिए उड़ान भरी। विमान दिल्ली से लगभग 350 किलोमीटर दूर था। अचानक दोपहर 2:20 बजे लगभग 40 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान लड़खड़ाने लगा। विमान लड़खड़ाता देख सभी यात्री भयभीत हो गए।
उधर, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तेज हवा चलने से अहमदाबाद से लखनऊ और बेंगलुरु से लखनऊ की उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। यात्री कई घंटे इंतजार के बाद लखनऊ पहुंच सके। साथ ही दिल्ली, मुंबई आदि की कई फ्लाइटें तय समय से विलंब से उड़ान भर सकीं।
Bihar News: राजधानी में कचरे से बनेगी बिजली-बायोगैस, 514 करोड़ होंगे खर्च; ये है सरकार का प्लान
राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी (पटना) के रामचक बैरिया में राज्य का पहला ठोस कचरा प्रबंधन क्लस्टर बनाया जाएगा। यहां पटना नगर निगम समेत आसपास के 11 शहरी निकायों के ठोस कचरे से बिजली, बायोगैस, खाद आदि बनाई जाएगी। इसके बाद भी जो अवशेष बच जाएगा, उसका इस्तेमाल लैंडफिल में किया जाएगा।
राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस पूरी परियोजना पर 514 करोड़ 59 लाख की राशि खर्च की जाएगी। नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।
मंत्री ने बताया कि पटना के रामचक बैरिया स्थित भूमि पर 1600 टन कचरा प्रतिदिन के हिसाब से कचरे के प्रसंस्करण एवं निस्तारण के लिए प्लांट आदि की व्यवस्था की जाएगी। लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर इस परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। अगले ढाई साल में इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य है।
वर्तमान में नगर निकायों में ठोस अपशिष्ट के प्रसंस्करण का प्रतिशत काफी कम है। इसे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पटना एवं उसके आस-पास के 11 शहरी निकायों दानापुर, फतुहा, खगौल, फुलवारीशरीफ, सम्पतचक, मनेर, मसौढ़ी, बिहटा, बख्तियारपुर, नौबतपुर और पुनपुन के लिए एक विशेष प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था, जिस पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है।
इसके लिए केंद्र सरकार भी अनुदान देगी। देश में पहली बार केंद्र सरकार ने किसी राज्य को सामाजिक अवसंरचना परियोजना के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग योजना के जरिए अनुदान देने का निर्णय लिया गया है।
मंत्री ने बताया कि पटना में इस परियोजना को मॉडल के रूप में लागू किया जा रहा है। जल्द ही दूसरे शहरों में भी क्लस्टर बनाकर इसे लागू किया जाएगा।
कचरा निस्तारण की यह होगी व्यवस्था:- ठोस कचरे से 15 मेगावाट बिजली प्लांट की होगी स्थापना
- 100 टन प्रतिदिन कचरे के बायो-मिथेनेशन संयंत्र की स्थापना।
- 250 टन प्रतिदिन के एमआरएफ सह आरडीएफ संयत्र लगेगा।
- 50 टन प्रतिदिन के एमआरएफ संयंत्र की स्थापना।
- 700 टनप्रतिदिन के कंपोस्ट प्लांट संयंत्र की स्थापना।
- 325 टन प्रतिदिन के लैंडफिल सुविधाओं का विकास और संचालन।
पटना नगर निगम, दानापुर, फतुहा, खगौल, फुलवारीशरीफ, सम्पतचक, मनेर, मसौढ़ी, बिहटा, बख्तियारपुर, नौबतपुर और पुनपुन।
परियोजना से यह होगा लाभ:वैज्ञानिक तरीके से ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन से स्वच्छता में सुधार आएगा। प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। वायु प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलेगी। बायोगैस का उत्पादन होगा। नवीनीकरणीय ऊर्जा के रूप में होगा इस्तेमाल।
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिजली विभाग के एक्शन से CM नीतीश की एक फेमस योजना पर भी पड़ गया बड़ा असर, गांव में मचा हाहाकार
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Bill: सरकारी विभागों पर कब होगी कार्रवाई? बेगूसराय में 1 करोड़ से अधिक का बिजली बिल है बकाया
Jaat box office collection Day 1: Sunny Deol's action movie off to a moderate start with Rs 9.5 crore collection - Times of India
- Jaat box office collection Day 1: Sunny Deol's action movie off to a moderate start with Rs 9.5 crore collection Times of India
- Jaat box office collection day 1: Sunny Deol film opens at just 9.50 crore, just 25% of Gadar 2, less than Sikandar Hindustan Times
- Sunny Deol's Jaat is a parody of all his hit movies...and himself India Today
- Review: Sunny Deol’s Jaat – A routine mass action entertainer 123Telugu.com
- 'Jaat' Twitter review: 'This is what Sikandar should have been,' say netizens on Sunny Deol's latest film Business Today
Is D-Street in the 8-year cycle of modest returns?
'You couldn't script it' - Andre Onana drops a howler to prove Nemanja Matic was 'f*cking right' that Man Utd goalkeeper is 'worst in history' as Red Devils fall behind in Europa League clash at Lyon - Goal.com
- 'You couldn't script it' - Andre Onana drops a howler to prove Nemanja Matic was 'f*cking right' that Man Utd goalkeeper is 'worst in history' as Red Devils fall behind in Europa League clash at Lyon Goal.com
- Onana has a night to forget for Man United as Matić gets the last laugh ESPN India
- Andre Onana's error cost Manchester United in Europa League quarter-final ggainst Lyon Times of India
- Man Utd player ratings vs Lyon: Andre Onana, look away now! Goalkeeper's double blunder spoils big moments from Joshua Zirkzee and Leny Yoro as Red Devils blow advantage Goal.com
- Extra time goal gives Lyon a draw against Manchester United in Europa League quarters The Economic Times
Canadian wanted for 2008 Mumbai attacks arrives in India after US extradition - Reuters
- Canadian wanted for 2008 Mumbai attacks arrives in India after US extradition Reuters
- 'Disgraced': PM Modi's 2011 tweet on Tahawwur Rana goes viral Times of India
- Rana is Canadian: Pakistan attempts to distance itself from former military man The Hindu
- Piyush Goyal says Naxalism will be eradicated by March 2026, slams Cong over 26/11 terror attacks The Indian Express
- Extradition of Rana is a ploy by BJP to divert public attention: Kanhaiya Deccan Herald
OpenAI rolls out improved memory feature in ChatGPT for Plus and Pro users - Investing.com India
- OpenAI rolls out improved memory feature in ChatGPT for Plus and Pro users Investing.com India
- OpenAI rolls out a new feature: ChatGPT can now remember past conversations for more personal responses Mint
- OpenAI updates ChatGPT to reference your past chats TechCrunch
- ChatGPT Will Start Remembering More of Your Conversations (If You Let It) Gizmodo
- ChatGPT Can Now Remember Everything You Ever Told It Business Insider
बुजुर्गों की सब्सिडी रोककर रेलवे ने कमाए कितने करोड़? संख्या जानकर नहीं होगा यकीन
पीटीआई, नई दिल्ली। रेलवे ने बुजुर्गों की सब्सिडी या रियायत वापस लेकर पांच वर्षों में लगभग 8,913 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की है।
सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई सूचना के जवाब में रेलवे ने यह जानकारी दी है। 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और ट्रांसजेंडर और 58 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 20 मार्च, 2020 से पहले सभी वर्गों के लिए ट्रेन टिकटों पर क्रमश: 40 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण रेल मंत्रालय ने इसे वापस ले लिया था।
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआइएस) ने डाटा उपलब्ध कराया है। सीआरआइएस रेल मंत्रालय के अधीन कार्य करता है तथा विभिन्न अन्य सेवाएं प्रदान करने के अलावा टिक¨टग और यात्रियों के डाटा का रखरखाव भी करता है।
सीआरआइएस के डाटा से पता चलता है कि 20 मार्च, 2020 से 28 फरवरी, 2025 के बीच 31.35 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने रियायतें बंद होने के कारण 8,913 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि का भुगतान करके यात्रा की। मध्य प्रदेश के आरटीआइ कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने कहा, मैंने आरटीआइ अधिनियम के तहत 20 मार्च, 2020 से रेल मंत्रालय में कई आवेदन दायर किए। सबसे हालिया आवेदन मार्च 2025 का था।
संसद में कई बार उठाया गया है ट्रेन टिकट पर रियायत बहाल करने का मामलावरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन टिकट पर रियायत बहाल करने का मुद्दा संसद में कई मौकों उठाया जाता रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 19 मार्च को लोकसभा में लिखित उत्तर में कहा था, रेलवे समाज के सभी वर्गों को सस्ती सेवाएं देने करने का प्रयासरत है। 2022-23 में यात्री टिकटों पर 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। यह रेलवे में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को औसतन 46 प्रतिशत की रियायत के बराबर है।
आसान शब्दों में कहें तो अगर सेवा की लागत 100 रुपये है, तो यात्रियों से केवल 54 रुपये लिया जाता है। यह सब्सिडी सभी यात्रियों के लिए जारी रहेगी। इस सब्सिडी के साथ ही दिव्यांगजनों की चार श्रेणियां, मरीजों की 11 श्रेणियां और छात्रों की आठ श्रेणियों समेत कई श्रेणियों के लिए रियायतें दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को चिदंबरम ने UPA सरकार को दे दिया क्रेडिट, बोले- मोदी सरकार क्यों ले रही श्रेय
Pages
