Feed aggregator
'पूरा देश सेना के साथ', तेजस्वी यादव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लेकर दे दी नसीहत
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पाकिस्तान के मामले में पूरी देश सेना और सरकार के साथ है। लेकिन, इलेक्ट्रानिक मीडिया के अति उत्साह पर नियंत्रण करने की भी जरूरत है।
गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि अतीत में भी पाकिस्तान के साथ लड़ाई में भारतीय सेना ने इतिहास रचा। यह भारतीय सैनिकों का अभियान ही था कि पाकिस्तान के टुकड़े हो गए।
इस समय भी सेना अपना पराक्रम दिखा रही है। पक्ष-विपक्ष की सीमा तोड़कर पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। सेना की कार्रवाई पर पूरे देश को गर्व है।
तेजस्वी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जिस ढंग से सेना की कार्रवाई को दिखाया जा रहा है, वह उचित नहीं है।चैनल वाले सेना की ऐसी गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं, जिससे दुश्मन देश को उनकी तैनाती की जानकारी मिल सकती है।
उन्होंने मुंबई में 2011 में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ चैनल कार्रवाई का सीधा प्रसारण कर रहे थे।
इससे आतंकियों को सुरक्षा बलों की गतिविधियों की पूरी जानकारी मिल रही थी। इस आधार पर आतंकी अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे थे। इसकी पुनरावृति वर्तमान में भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें-
India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नवादा रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट पर RPF
India Pakistan War: भारत ने किया पाकिस्तान पर जवाबी हमला, 'आतंकिस्तान' का अवॉक्स विमान पूरी तरह तबाह
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। पाकिस्तान ने गुरुवार देर शाम जम्मू में ड्रोन अटैक किया, जिसको पूरी तरह से नाकाम पर कर दिया। इसी के साथ, भारत ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के अवॉक्स विमान को मार गिराया है।
अवॉक्स (एडब्ल्यूसीएस) का अर्थ है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम। यह एक ऐसा विमान है जो रडार और अन्य सेंसर से लैस होता है। यह विमान, मिसाइल, जहाज और व्हीकल को ट्रैक करके कमांड सेंटर को इसकी जानकारी देता है।
अवॉक्स विमान के बारे में जानिए-- पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना में साब 200 एयरी अवॉक्स को शामिल किया था।
- 9 साब एयरी अवॉक्स शामिल हैं पाकिस्तान की वायुसेना में।
- अवॉक्स आसमान में आंख की तरह काम करते हैं।
- आसमान में उड़ रहे विमान और मिसाइलों की पता लंबी दूरी से लगा लेते हैं।
- स्वीडन की कंपनी साब ने बनाया है इन विमानों को।
- एक से अधिक मिशन को अंजाम देता है।
- खतरे को जल्द भांप कर कमांड सेंटर को चेतावनी देता है।
- शांति के समय एयर स्पेस और समुद्र की निगरानी करता है।
- खुफिया जानकारी जुटाता है-देश की सीमा, अहम प्रतिष्ठान और इकोनॉमिक जोन पर नजर रखता है।
- बचाव और राहत कार्य में भी मदद करता है।
ये भी पढ़ें- India Attacks on Pakistan: अमित शाह ने सभी पैरामिलिट्री फोर्स के DG से की बात, बॉर्डर पर हाई अलर्ट के आदेश
ये भी पढ़ें- India Pakistan War: सीमा पर पाकिस्तानी मिसाइल हमला नाकाम, सेना ने मलबे को कब्जे में लिया
Robert Prevost's post slamming JD Vance surfaces after election: Here's what Pope Leo XIV said - Hindustan Times
- Robert Prevost's post slamming JD Vance surfaces after election: Here's what Pope Leo XIV said Hindustan Times
- May 8, 2025 Leo XIV elected as first American pope CNN
- The journey of Pope Leo XIV, successor of Pope Francis: From Chicago to the Vatican The Indian Express
- Pope Leo XIV's brother settles crucial Chicago debate: Is the pontiff a White Sox or Cubs fan? CBS News
- Why Robert Prevost, The 267th Pontiff, Chose The Name 'Pope Leo XIV' NDTV
India Pakistan Attack: कल तक 27 एयरपोर्ट बंद, 430 उड़ानें रद, विदेशी एयरलाइंस ने बदले मार्ग
नई दिल्ली, आइएएनएस: आपरेशन संदूर के बाद बदलते हालात को देखते हुए गुरुवार को घरेलू एयरलाइंस ने 430 उड़ानें रद कर दीं। जबकि शनिवार 10 मई तक के लिए 27 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। आंकड़ों के हिसाब से रद उड़ानों देश में कुल उड़ानों का तीन प्रतिशत हैं। उड़ानों पर नजर रखने वाले प्लेटफार्म फ्लाइटराडार24 के अनुसार, पाकिस्तान और भारत के पश्चिमी गलियारे के ऊपर का एयरस्पेस नागरिक उड़ानों के लिए तकरीबन खाली है।
विदेश मंत्रालय की तरफ से बड़ा एलानउड़ानों के लाइव पाथ और कैंसल के आंकड़ों को जारी करने वाले फ्लाइटराडार24 के अनुसार, ''पाकिस्तान और भारत के पश्चिमी गलियारे का जम्मू-कश्मीर और गुजरात के ऊपर का एयरस्पेस नागरिक उड़ानों के लिए खाली है क्योंकि विमानन कंपनियों ने इसे संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया है।''
ये भी पढ़ें- भारत ने दागी पाकिस्तान पर मिसाइलें, गुजरात में हाई अलर्ट की घोषणा, इन शहरों में कंप्लीट ब्लैक आउट
वहीं, विमानन कंपनियों ने बुधवार को भी 300 से ज्यादा उड़ानें रद कर दी थीं और उत्तरी एवं पश्चिमी भारत में 21 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे। विदेशी एयरलाइंस ने बदले मार्ग प्रेट्र के अनुसार, अधिकांश विदेशी एयरलाइंस ने भी एयरस्पेस में प्रतिबंध के कारण पाकिस्तान के ऊपर उड़ानें बंद कर दी हैं। जर्मनी की लुफ्थांसा ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ताजा हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सप्ताह में पांच भारतीय शहरों में 64 उड़ानें संचालित करने वाली कंपनी ने कहा,
''मौजूदा हालात को देखते हुए लुफ्थांसा अगले आदेश तक पाकिस्तान के एयरस्पेस में नहीं जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप कुछ मार्गों पर भारत समेत एशियाई देशों के लिए जाने वाली उड़ानों का समय बढ़ जाएगा। सभी यात्रियों से निवेदन है कि वे घर से निकलने से पहले उड़ान का समय सुनिश्चित कर लें।'' ब्रिटिश कंपनी वर्जिन अटलांटिक ने भी पाकिस्तानी एयरस्पेस के ऊपर उड़ानें बंद कर दी हैं, जिसके चलते पूर्वनिर्धारित लंदन-दिल्ली की उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ रहा है।
ये एयरपोर्ट रहेंगे बंदकंपनी भारतीय शहरों के लिए 35 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती है। कौन से एयरपोर्ट हैं बंद ¨हडन ग्वालियर श्रीनगर जम्मू लेह चंडीगढ़ अमृतसर लुधियाना पटियाला ब¨ठडा हलवारा पठानकोट भुंटर शिमला गग्गल धर्मशाला किशनगढ़ जैसलमेर जोधपुर बीकानेर मुंद्रा जामनगर राजकोट पोरबंदर कांडला केसोड़ भुज।
ये भी पढ़ें- पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट, छुट्टियां रद्द और स्कूल बंद का एलान
India Attacks on Pakistan: एयर इंडिया, अकासा एयर ने जारी की ट्रैवल एडवायजरी, कहा- यात्रा से तीन घंटे पहले आएं एयरपोर्ट
एएनआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में मिसाइल हमले किए, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, कराची और सियालकोट शहरों पर जवाबी अटैक किया। इस बीच नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्र ने जानकारी दी है कि सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी।
एयर इंडिया ने जारी की एडवायजरीइस निर्देश के बाद एयर इंडिया ने ट्वीट किया, "हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के संबंध में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर, भारत भर के यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले अपने संबंधित हवाई अड्डों पर पहुंचें। प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है।"
#TravelAdvisory
In view of an order by the Bureau of Civil Aviation Security on enhanced measures at airports, passengers across India are advised to arrive at their respective airports at least three hours prior to scheduled departure to ensure smooth check-in and boarding.…
अकासा एयर ने ट्वीट में कहा, "भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके। कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें। आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।"
Akasa Air issues travel advisory. Tweets, "Due to enhanced security measures at all airports across India, we request you to reach the airport at least 3 hours prior to departure, to ensure a seamless check-in and boarding experience. Please ensure you carry valid… pic.twitter.com/p9UJJp3zrN
— ANI (@ANI) May 8, 2025यह भी पढ़ें: India Attacks On Pakistan: श्रीनगर से लेकर जैसलमेर तक, देश के कई शहरों में ब्लैकआउट
India Attacks On Pakistan: भारत ने जवाबी हमले में गिराए पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16, Pak का अवाक्स विमान भी तबाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने बुधवार रात जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम लगाताार पाक मिसाइलों और ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराने में कामयाब हो रही है।
इसी बीच पाकिस्तान ने कबूला है कि उसके दो JF-17 मार गिराया गया। पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन को मार गिराने में L-70 एयर डिफेंस सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है।
आसमानी आंख की तरह काम करता है अवाक्सभारत ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के अवाक्स विमान को मार गिराया है। अवाक्स (एडब्ल्यूसीएस) का अर्थ है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम। यह एक ऐसा विमान है जो रडार और अन्य सेंसर से लैस होता है। यह विमान्, मिसाइल, जहाज और व्हीकल को ट्रैक करके कमांड सेंटर को इसकी जानकारी देता है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: PAK ने जैसलमेर पर किया हमला, दागी गई मिसाइलें; भारत ने सभी को हवा में किया ध्वस्त
अमेरिका की दो टूक, भारत के काउंटर अटैक को समर्थन; पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
जागरण डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में अब इंटरनेशनल संज्ञान देखने को मिल रहा है। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका यानी यूएसए की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने इस मामले में अपनी राय रखते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
हेली भारतीय जवाबी कार्रवाई का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बड़ा बयान दे डाला है।
निक्की हेली ने दिया बड़ा बयानसंयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने अपने ऑफिशियल एक्स पर एक लेटेस्ट पोस्ट में कहा- आतंकवादियों ने एक हमला किया जिसमें दर्जनों भारतीय नागरिक मारे गए। भारत को जवाबी कार्रवाई करने और खुद का बचाव करने का पूरा अधिकार है। पाकिस्तान को पीड़ित की भूमिका निभाने का अधिकार नहीं है। किसी भी देश को आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने की छूट नहीं है।।
ये भी पढ़ें- क्या है भारत का सीड ऑपरेशन, जिससे खौफ में हैं पाकिस्तानी, पढ़िए पूरी डिटेल्स
Terrorists launched an attack that killed dozens of Indian citizens. India had every right to retaliate and defend itself.
Pakistan does not get to play the victim. No country gets a pass for supporting terrorist activity.
— Nikki Haley (@NikkiHaley) May 8, 2025इस तरह से हेली ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टूक बयान दे डाला है। इससे पहले भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पहलगाम आतंकी हमले को पाकिस्तान की घिनोनी हरकत करार दिया है। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सिनेमा ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया है।
जिसके बदले में बौखलाई पाकिस्तानी सेना आज रात जम्मू, पठानकोठ और जैसमेलर में ड्रोन हमेल की घिनोनी करतूत की। जिसका भारत के सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया है और पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है।
विदेश मंत्रालय का बड़ा एलानभारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने देश के 27 एयरपोर्ट को बंद करने का एलान कर दिया गया है। जबकि 400 से अधिक उड़ाने रद भी कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- India Pakistan Attack: कल तक 27 एयरपोर्ट बंद, 430 उड़ानें रद, विदेशी एयरलाइंस ने बदले मार्ग
Subham first reviews: Netizens call Samantha Ruth Prabhu's debut production ‘wonderfully weird’; urge fam - Times of India
- Subham first reviews: Netizens call Samantha Ruth Prabhu's debut production ‘wonderfully weird’; urge fam Times of India
- Review: Samantha’s Subham – A fun mix of comedy and horror 123Telugu.com
- Samantha Ruth Prabhu Is A Vision In An All-White Embroidered Kurta Set NDTV
- Samantha Ruth Prabhu’s simplicity shines in a dreamy ivory suit Moneycontrol
- Shor Police Make Telugu Debut With Subham Soundtrack, Set To Drop Back-To-Back Albums Zee News
Bill Gates says Elon Musk is ‘killing’ the world’s poorest children amid US foreign aid cuts - The Indian Express
- Bill Gates says Elon Musk is ‘killing’ the world’s poorest children amid US foreign aid cuts The Indian Express
- Bill Gates Accuses Elon Musk Of Killing Poor Children And Pledges To Give Away $200 Billion By 2045 NDTV
- Bill Gates Explains His Plans to Close the Gates Foundation in 2045 The New York Times
- Net Worth of Bill Gates: Where does the Microsoft founder rank on the list of the world’s richest? Times of India
- My new deadline: 20 years to give away virtually all my wealth Gates Foundation
'पाकिस्तान की मिसाइल ध्वस्त करने के लिए सेना का अभिनंदन', सम्राट चौधरी बोले- सावधान रहें लोग
राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीमावर्ती राज्यों में भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के पाकिस्तानी दुस्साहस को ध्वस्त करने के लिए सेना का अभिनंदन किया है।
उन्होंने कहा है कि देश को एस-400 जैसे अचूक डिफेंस सिस्टम से लैस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार।
चौधरी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता थी कि उन्होंने अमेरिका की पिछली बाइडेन सरकार के विरोध को दरकिनार कर रूस से एस-400 प्रतिरक्षा प्रणाली हासिल की थी। यह प्रणाली आज देश के काम आ रही है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और बौखलाहट में पाकिस्तान कोई भी दुस्साहस कर सकता है, इसलिए सभी देशवासियों को सावधान और एकजुट रहने की जरूरत है।
बिहार में सीमांचल के शहरों में अधिक चौकसी रखी जा रही है। आपात स्थिति के अभ्यास ( मॉक ड्रिल ) के लिए पटना सहित 7 शहरों को चुना गया, जिसमें किशनगंज, अररिया , पूर्णिया जैसे शहर सम्मिलित थे। ऐसे अभ्यास अन्य बड़े शहरों में भी होंगे। देश पूरी तरह सेना के साथ है।
देश झुकेगा नहीं, सेना देगी मुंहतोड़ जवाब : जायसवालभाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा। देश झुकेगा नहीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आतंकी चाहे जहां जाएं ढूंढ़ कर मिट्टी में मिलाएंगे। इससे स्पष्ट होता है कि भारत के विरुद्ध षडयंत्र करने वाले आतंकियों की अब खैर नहीं है। दुनिया के किसी भी कोने में जाएं हो कल्पना से कठोर सजा मिलेगी।
पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक के माध्यम से यह बता दिया कि जब तक अंतिम आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाएगा, तब तक ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-
Pages
