Feed aggregator
भारत बनाम पाकिस्तान तनाव के बीच गौतम अडानी का बड़ा बयान, बोले- 'असली ताकत दिखाने का समय'
जागरण डेस्क, नई दिल्ली। देश के सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया, जिसके खिलाफ काउंटर अटैक कर भारतीय सेना ने पाक के कई फाइटर जेट और ड्रोन को ध्वस्त कर दिया है। दोनों देशों के बढ़ते तनाव को मद्देनजर रखते हुए भारतीय बिजेनसमैन गौतम अडानी ने बड़ा बयान देते हुए भारतीय सेना के समर्थन की बात कही है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या है।
अडानी का आया ताजा बयानदेश के मशहूर उद्योगपति अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने इस मामले को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है और लिखा है-
ये भी पढ़ें- अमेरिका की दो टूक, भारत के काउंटर अटैक को समर्थन; पाकिस्तान को करारा जवाब
Adani Group Chairperson Gautam Adani tweets, "It is in times like these that the world witnesses the true strength and unity of India, forged as much in her sameness, as in her diversity. We stand in unwavering solidarity and are committed to supporting our armed forces as they… pic.twitter.com/WRYAOgcHYo
— ANI (@ANI) May 8, 2025इस वक्त दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को दिखाने का है। जो उसकी समानता के संग उसकी विविधता में भी निहित है।
फोटो क्रेडिट- एक्सहम अटूट एकजुटता के साथ खड़े हैं और अपने सशस्त्र बलों को समर्थन देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि वे हमारी मातृभूमि की आत्मा और हमारे आदर्शों की भावना की रक्षा करते हैं।
पाकिस्तान में मचा हडकंप8 मई देर शाम को भारत के सीमावर्ती इलाको में पाकिस्तानी सेना ने हवाई हमले के जरिए घुसपैठ करने की कोशिश की। जिसके खिलाफ इंडियन आर्मी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में अंदर घुसकर हमला कर दिया है। जिसके चलते पड़ोसी मुल्क में हडकंप मच गया है।
ये भी पढे़ं- पठानकोट में पाकिस्तान का फाइटर जेट ढेर, भारतीय सेना का जबरदस्त काउंटर अटैक
India-Pak Tensions: 'भारत के पास जरूरी चीजों का पर्याप्त भंडार', सरकार बोली- जमाखोरी न करें
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाने पर केंद्र सरकार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी न करने की अपील की है।
अफवाहों पर ध्यान न देंएक्स पर जारी संदेश में केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसके कारण आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए लोग दुकानों पर एकत्रित हो रहे हैं।
प्रह्लाद जोशी ने कहा- आवश्यक वस्तुओं का देश में पर्याप्त भंडारणजोशी ने कहा है कि सरकार ने स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक वस्तुओं का देश में पर्याप्त भंडारण कर रखा है। किसी भी वस्तु की कमी नहीं है। आवश्यकता से कई गुना ज्यादा जरूरी चीजों का देश में भंडारण है।
इसलिए लोग अनावश्यक खरीद कर बाजार में किसी वस्तु की कमी न होने दें। लोग जरूरत की वस्तुओं की सामान्य खरीद करें और उन्हें पूर्व की भांति हर वस्तु हमेशा उपलब्ध रहेगी।
पाकिस्तान ने दागीं आठ मिसाइलेंसैन्य सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएसपुरा व अरनिया को निशाना बनाकर आठ मिसाइलें दागी हैं। इस दौरान धमाकों की आवाज जम्मू शहर में सुनाई दी।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाकर हमला किया था। इसके अलावा अन्य रक्षा ठिकानों को भी उसने निशाना बनाने का प्रयास किया था।
डेढ़ घंटे तक धमाकों की आवाजें आती रहींबताया गया है कि हमले के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक धमाकों की आवाजें आती रहीं। उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल से पाकिस्तानी सेना सीज फायर का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा पर स्थित भारत के आबादी वाले इलाकों पर गोलाबारी कर रही है।
Indian Attacks Pakistan: 'पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद करे', भारत के समर्थन में अमेरिका खुलकर आया सामने
रॉयटर्स, वॉशिंगटन। भारत और पाकिस्तान में जारी संघर्ष के बीच अमेरिका ने भारत का खुलकर समर्थन किया है। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद करे। यही नहीं, अमेरिका ने तनाव कम करने के लिए दोनों देशों से सीधी बातचीत का समर्थन किया है।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने गुरुवार को पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और फिर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की। इस दौरान रूबियो ने साफ कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन बंद करना होगा। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बातचीत की।
अमेरिकी विदेश मंत्री की बातचीतअमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि भारत की नवीनतम कार्रवाई से पहले हुई बातचीत में रूबियो ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। रूबियो ने जयशंकर से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने शरीफ से दोनों पड़ोसी देशों के बीच मौजूदा संघर्ष में नागरिकों की कथित मौत पर दुख जताया।
उन्होंने कहा कि अमेरिका दक्षिण एशिया की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। टैमी ब्रूस ने कहा, इस बात पर कुछ चर्चा है कि पाकिस्तान आतंकवादी हमले की स्वतंत्र जांच चाहता है। हम चाहते हैं कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए और हम इस दिशा में किसी भी प्रयास का समर्थन करते हैं। हम भारत और पाकिस्तान से इस मामले में समाधान की दिशा में काम करने का आग्रह करते हैं। हम यह भी कहना चाहते हैं कि हम दोनों सरकारों के साथ कई स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रियापीटीआई के अनुसार, चीन ने भी ऐसे कदम उठाने से बचने का आग्रह किया जो स्थिति को और जटिल बना सकते हैं। उसने दोनों पड़ोसियों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने का अनुरोध किया।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि बीजिंग वर्तमान घटनाक्रम को लेकर चिंतित है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, संयम बरतने और ऐसे कदम उठाने से बचने का आग्रह करते हैं, जो स्थिति को और जटिल बना सकते हैं। हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर वर्तमान तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने की अपीलतनाव से चिंतित संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने भी संयम बरतने और तनाव को कम करने के लिए कदम उठाने की अपील की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत वार्ता और कूटनीतिक समाधान की वकालत की ताकि स्थायी शांति स्थापित की जा सके।
Indian Navy Attacks Pakistan: इंडियन नेवी का कराची पर जोरदार जवाबी हमला, सेना भी दे रही मुंहतोड़ जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सूचना है कि भारतीय नौसेना ने दुश्मन मुल्क के कराची शहर पर जोरदार हमला किया है। इस हमले से कराची में भारी नुकसान होने की भी खबर है। इसके साथ ही कराची पोर्ट को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
ये हमला तब किया जा रहा है जब गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू से लेकर जैसलमेर तक ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात पैदा हो चुके हैं, ये हालात तेजी से बदल रहे हैं।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने लाहौर, इस्लामाबाद और सियालकोट में भी मिसाइल से हमला किया। भारतीय सेना पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बता दें भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तानी हमले से भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
Wandering Supermassive Black Hole Discovered 600 Million Light-Years Away - Sci.News
- Wandering Supermassive Black Hole Discovered 600 Million Light-Years Away Sci.News
- Black Hole That Swallowed Star 600 Million Light-Years Ago Found, NASA Shares Pic NDTV
- NASA’s Hubble Pinpoints Roaming Massive Black Hole NASA Science (.gov)
- Scientists confirm lone black hole wandering through Milky Way Moneycontrol
- Six panel illustration of Black Hole TDE AT2024tvd NASA Science (.gov)
India Attacks Pakistan: भारत के वार से पाकिस्तान बेहाल, PAK सेना ने माना- भारत ने मचाई जबरदस्त तबाही
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को कहा कि भारत द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में तीन लोग मारे गए और चार सैनिकों सहित आठ अन्य घायल हो गए। साथ ही, उसने दावा किया कि सशस्त्र बलों ने भारत के कई यूएवी को मार गिराया।
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के साथ प्रेस क्रांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने भारत पर ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अब तक अपनी प्रतिक्रिया सीमित रखी है।
हालांकि, पाकिस्तान को जवाब देने का अधिकार है। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने दावा किया कि लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक में हमने भारत के ड्रोनों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने तकनीक और हथियारों द्वारा इजरायल निर्मित 29 हारोप ड्रोनों को मार गिराया।
उन्होंने कहा कि इन ड्रोन हमलों में तीन नागरिक मारे गए और चार सैन्यकर्मियों सहित आठ अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान के 9 शहरों में भयंकर तबाही, भारत ने मिसाइल और ड्रोन दागकर किया बर्बाद; BLA ने भी खोला मोर्चा
संजय मिश्र, जागरण, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, पेशावर, बहावलपुर समेत नौ महत्वपूर्ण शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की बौछार की। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना सीमापार से जबर्दस्त गोलाबारी का भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
हमलों के बाद सीडीएस के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की आपात बैठक हुई। समझा जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान को उसकी हिमाकत के विरुद्ध और तगड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। एनएसए डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें ताजा हालात की जानकारी दी।
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाबभारत ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की टकराव बढ़ाने की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। खास बात यह है कि बुधवार रात की तरह ही गुरुवार को भी भारतीय सेना ने अपनी सीमा में रहते हुए पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया है। शाम को पाकिस्तान के हमले के बाद धर्मशाला में हो रहा आईपीएल का मैच सुरक्षा के लिहाज से रोक दिया गया।
उधर, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने भी पाकिस्तान में मोर्चा खोल दिया है और उसने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों पर हमले किए हैं और गैस पाइप लाइन को उड़ा दिया है। भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के विरुद्ध एकसाथ मोर्चा खोल दिया है। थलसेना जहां जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में सीमा पर मोर्चा संभाले हुए हैं तो भारतीय नौसेना अरब सागर में हमले की कमान संभाले हुए है।
हमलों को किया गया बेअसर- नौसेना ने विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत से रणनीतिक रूप से अहम कराची बंदरगाह पर बड़ा हमला किया है। वहां एक के बाद एक कई मिसाइलें और ड्रोन दागे गए हैं। हमले से बंदरगाह को बड़े नुकसान की खबर है। रक्षा मंत्रालय की ओर से देर रात जारी बयान के अनुसार, 'जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों ने जम्मू, पठानकोट तथा उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों को तेजी से बेअसर कर दिया गया।'
- रक्षा मंत्रालय ने दोहराया कि भारत में सैन्य स्थलों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि केवल पाकिस्तान ही यह निर्णय ले सकता है कि वह भारत के साथ तनाव कम करना चाहता है या नहीं क्योंकि भारत ने पहलगाम हमले का जवाब दिया था।
- जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा नए सिरे से हमले और तीव्र गोलाबारी तब हुई जब भारत ने गुरुवार सुबह कई शहरों में पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया। सीमा पार से ड्रोन देखे जाने के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों और कस्बों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।
Pakistani Air Force jet shot down in Pathankot
India Attacks Pakistan: भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में मची तबाही, अब तक क्या-क्या हुआ; 10 प्वाइंट्स में समझें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखला पाकिस्तान ने गुरुवार रात राजस्थान, जम्मू कश्मीर पंजाब सहित कई राज्यों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सटीकता से सभी मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जबरदस्त प्रहार किया।
आइए सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं कि क्या-क्या हुआ?- पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर में ड्रोन, मिसाइलों और युद्धक विमानों से हमला किया जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के चीन निर्मित दो जेएफ-17, अमेरिका निर्मित एफ-16 विमानों और अवाक्स को उनकी ही सीमा में मार गिराया। ये तीनों विमान भारत पर हमला करने के मकसद से आगे बढ़ रहे थे।
- इसके बाद भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की बौछार की। देर शाम हुए हमलों के बाद सीडीएस के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की आपात बैठक हुई। समझा जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान को उसकी हिमाकत के लिए और तगड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।
- वहीं, भारतीय नौसेना ने भी कार्रवाई शुरू की। अरब सागर में तैनात INS विक्रांत ने कराची को निशाने पर लेकर भारी तबाही मचानी शुरू कर दी है. नौसेना के हमले से कराची के बंदरगाह समेत शहर में भारी आग लगी हुई है। INS विक्रांत से पाकिस्तान के कराची और ओरमारा बंदरगाह पर कई मिसाइलें दागी गई हैं. जिसे दोनों पोर्ट पर भयंकर आग लग गई है।
- भारत ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के अवॉक्स विमान को मार गिराया है। अवॉक्स (एडब्ल्यूसीएस) का अर्थ है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम। यह एक ऐसा विमान है जो रडार और अन्य सेंसर से लैस होता है। यह विमान, मिसाइल, जहाज और व्हीकल को ट्रैक करके कमांड सेंटर को इसकी जानकारी देता है।
- इन इलाकों में पूरी तरह ब्लैक आउट
- जम्मू-कश्मीर: जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग।
- राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर
- पंजाब: चड़ीगढ़, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट
- गुजरात: भुज, कच्छ
- पाकिस्तान के भीतर खलबली मच गई है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसको लेकर सैन्य व सुरक्षा से जुड़ी एक आपात उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई। पाकिस्तानी सेना ने भी कबूल किया कि उसके आठ शहरों समेत लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत ने हमला किया जिसमें चार पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं। इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर फायरिंग तेज कर दी है जिस पर भारत ने चेतावनी दी कि उसने टकराव बढ़ाने की कोशिश की तो उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही प्रत्येक सीमावर्ती जिले को 5 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया।
- अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा है कि अमेरिका की मुख्य प्राथमिकता इस पूरे हालात में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी को रोकना है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा दशकों से चला आ रहा है और हाल के हफ्तों में जो घटनाएं हुईं, विशेष रूप से आतंकी हमले के बाद, वह भले ही आश्चर्यजनक न रही हों, लेकिन बेहद निराशाजनक जरूर थीं।
- ब्रूस ने जोर देते हुए कहा कि अमेरिका का मानना है कि हालात को नियंत्रण में रखने के लिए संवाद अत्यंत आवश्यक है, न कि चुप्पी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीते दो दिनों में अमेरिका दोनों देशों के कई शीर्ष नेताओं से संपर्क में रहा है और इस संवाद में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
- जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 9 और 10 मई को सभी शैक्षणिक संस्थानों- स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है। यह फैसला मौजूदा हालात और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
फाइटर प्लेन से आए थे हमला करने... भारतीय सेना ने दबोच ली दो पाकिस्तानी पायलट्स की गर्दन, जैसलमेर व अखनूर में हुई गिरफ्तारी
संजय मिश्र, जागरण, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट में पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और जैसलमेर में ड्रोन, मिसाइलों और युद्धक विमानों से हमला किया जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने नाकाम कर दिया।
यही नहीं पाकिस्तान के चीन निर्मित दो जेएफ-17, अमेरिका निर्मित एफ-16 विमानों और अवाक्स को उनकी ही सीमा में मार गिराया। ये तीनों लड़ाकू विमान भारत पर हमला करने के मकसद से आगे बढ़ रहे थे। अपने विमानों से इजेक्ट करने के बाद भारतीय सीमा में गिरे दो पाकिस्तानी पायलटों को जैसलमेर और अखनूर में गिरफ्त में भी लिया गया है।
पाक के 9 शहरों में भयंकर तबाहीपाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी तेज कर दी है। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण नौ शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की बौछार की। देर शाम हुए हमलों के बाद सीडीएस के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की आपात बैठक हुई।
समझा जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान को उसकी हिमाकत के लिए और तगड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। एनएसए डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें ताजा हालात की जानकारी दी। भारत ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की टकराव बढ़ाने की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। शाम को पाकिस्तान के हमले के बाद धर्मशाला में हो रहा आइपीएल का मैच सुरक्षा के लिहाज से रोक दिया गया।
खास बात यह है कि बुधवार रात की तरह ही गुरुवार को भी भारतीय सेना ने अपनी सीमा में रहते हुए पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया है। इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब से लेकर गुजरात के सीमावर्ती इलाकों के 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले की नाकाम कोशिशें कीं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही सेना, अलर्ट मोड पर सरकार; पीएम मोदी ले रहे पल-पल का अपडेट
Pages
