Feed aggregator

Bihar News: पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल

Dainik Jagran - May 25, 2025 - 7:46am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Transfer: राज्य में स्थानांतरित होने वाले एक लाख 30 हजार शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। यह प्रक्रिया पंद्रह दिनों में पूरी हो जाएगी।

15 जून तक होगा स्कूल का आवंटन

शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी स्थानांतरित शिक्षकों को स्थानांतरण वाले जिले में 15 जून तक पदस्थापन के लिए विद्यालय आवंटन कर दिया जाएगा।

20 जून तक मिलेंगे आदेश

स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों को 20 जून तक स्थानांतरण आदेश मिल जाएंगे। पदस्थापन वाले स्कूल में स्थानांतरित शिक्षक 30 जून तक योगदान करेंगे। जिन एक लाख 30 हजार शिक्षकों के स्थानांतरण किया गया है, उनमें आठ से नौ हजार पुरुष शिक्षक भी हैं।

रिक्तियों और छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर तबादला

उपलब्ध रिक्तियां और छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर शिक्षकों को स्थानांतरण किया गया है। औसतन 30 बच्चों पर एक शिक्षक चाहिए, लेकिन, ऐसे भी जिले हैं, जहां 20 बच्चों पर एक शिक्षक हैं और ऐसे भी जिले हैं, जहां एक शिक्षक पर 44 बच्चे हैं।

पटना में सबसे ज्यादा दबाव

उन्होंने कहा कि स्थानांतरण में सर्वाधिक दबाव पटना को लेकर है। 15 हजार शिक्षकों ने पटना में स्थानांतरण लेने के लिए विकल्प दे रखा है। शिक्षकों को चाहिए कि छात्रों की समस्याओं को समझें।

क्या अब पुरुष शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं होगा?  इस सवाल के जवाब में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मैंने ऐसा तो नहीं कहा। स्थानांतरण से जो शिक्षक बच गए हैं, वे निराश न हों। जहां-जहां रिक्तियां थीं, वहां पुरुष शिक्षक स्थानांतरित किए गए हैं।

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: सावधान! इन 3 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

Dainik Jagran - May 25, 2025 - 7:19am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ अधिसंख्य भागों में आंधी-पानी के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ छिटपुट वर्षा व मेघ गर्जन की चेतावनी है।

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

कटिहार, बांका और भागलपुर जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में आंधी-पानी को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अगले पांच दिनों तक आंधी-पानी समेत मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

बिहार की राजधानी पटना समेत अपने जिले के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

अधिकतम तापमान में गिरावट

शनिवार को पटना सहित 24 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में चार डिग्री गिरावट के साथ 32.3 डिग्री सेल्सियस जबकि 39.2 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी सबसे गर्म रहा।

बीते 24 घंटों के दौरान सिवान, नवादा, बांका, बक्सर, वैशाली, भोजपुर, नालंदा, अररिया, गया में वर्षा दर्ज की गई। सिवान के रघुनाथपुर में सर्वाधिक वर्षा 175.6 मिमी दर्ज की गई। पटना व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही व हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस का प्रभाव बना रहा।

प्रमुख स्थानों पर दर्ज हुई वर्षा

नवादा में 63.8 मिमी, बांका के बौसी में 61.4 मिमी, बक्सर के डुमरांव में 36.4 मिमी, बांका के कटोरिया में 35.6 मिमी, अरवल के कलेर में 29.2 मिमी, भोजपुर के शाहपुर में 16.2 मिमी, नवादा के हिसुआ में 11.2 मिमी, सिवान के नौतन में 10.6 मिमी एवं नवादा के रोह में 9.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 32.3 27.2 गया 35.6 26.4 भागलपुर 34.0 25.4 मुजफ्फरपुर 31.2 26.3

Categories: Bihar News

Heavy rain batters Delhi; flights disrupted

Business News - May 25, 2025 - 6:39am
A powerful spell of heavy rain and thunderstorms lashed Delhi in the early hours of Sunday, bringing air traffic to a temporary halt at the Indira Gandhi International Airport and triggering severe waterlogging across the capital.As many as 49 flights, including 17 international ones, were diverted at the country's largest IGI airport due to heavy rain and thunderstorms, reported PTI.The India Meteorological Department said the city's primary weather station recorded winds gusting up to 82 kmph and 81.2 mm of rain in six hours -- between Saturday 11.30 pm and 5.30 am on Sunday.In a post on X at 3:59 am, IndiGo said adverse weather conditions in Delhi led to temporary disruptions in flight operations."While the weather is gradually easing, some airside congestion remains. We assure you that flight movements are steadily resuming as conditions permit," the airline said.At 5:54 am it said in an X post that flight operations are back to normal with clearer skies over Delhi.Meanwhile, on the ground, visuals from several parts of Delhi painted a grim picture. A car was seen almost fully submerged at Minto Road — a chronic flooding hotspot. Similar scenes played out in Moti Bagh and near Terminal 1 of the Delhi airport, where ankle to knee-deep water disrupted traffic and left commuters stranded.— ANI (@ANI) The India Meteorological Department (IMD) had earlier sounded a red alert for Delhi and nearby regions late Saturday night, warning of intense thunderstorms and high-speed winds of up to 60 kmph. The Nowcast alert cited a thunderstorm cell approaching the city from the northwest, advising residents to stay indoors and avoid open spaces or unstable structures.The IMD also warned of possible impacts like tree uprooting, falling branches, and moderate crop damage — particularly to banana and papaya plantations — in affected areas.Parts of Haryana, including Jhajjar, also experienced similar weather activity, with heavy rain and thunderstorms reported.This intense burst of weather follows Wednesday’s dust storm, where gusty winds of up to 70 kmph disrupted power supply in parts of the city.Authorities have urged residents to remain cautious and report any emergencies as the weather may remain unstable over the next 24 hours.
Categories: Business News

आंधी-बारिश का कहर: दिल्ली- मुंबई के कई इलाकों में जलभराव, यूपी में तेज बारिश जारी; हिमाचल में बादल फटा

Dainik Jagran - National - May 25, 2025 - 6:19am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत अन्य कई राज्यों में रविवार देर रात तेज-आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए तेज बारिश का पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था। बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण एक कार भी डूब गई।

दिल्ली एनसीआर आंधी-तूफान ने बरपाया कहर

दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा यूपी में भारी बारिश, आंधी और तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने पहले ही 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और तेज आंधी चलने की चेतावनी दी गई थी।

हरियाणा में भी बदला मौसम

हरियाणा के झज्जर के कई इलाकों में भी आंधी के साथ भारी बारिश हुई। इससे पहले शनिवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। इसमें अगले दो से तीन घंटों में तेज आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई थी।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने निवासियों से आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। आईएमडी ने लोगों को खुली जगहों से बचने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की चेतावनी दी है। उन्होंने नागरिकों से कमज़ोर दीवारों या अस्थिर संरचनाओं से बचने और जल निकायों से दूर रहने के लिए भी कहा है।

अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित रहने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। हाल ही में, बुधवार को, बादलों का एक समूह उत्तरी दिल्ली में प्रवेश किया और दक्षिण-दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ गया, जिससे धूल भरी आंधी और तेज हवाएँ चलीं। हरियाणा के करनाल के कई हिस्सों में भी गरज के साथ भारी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें- केरल में मानसून की एंट्री, 16 साल बाद बना ये रिकॉर्ड; दिल्ली समेत 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट

मुंबई के कई इलाकों में जलभराव

महाराष्ट्र के ठाणे, मुंबई समेत कई इलाकों में देर रात जमकर बारिश हुई। लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि अलगे सात दिन महाराष्ट्र गोवा समेत अन्य पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश; यूपी के कई इलाकों में आंधी-तूफान

जम्मू में तेज आंधी के साथ बारिश, हिमाचल में बादल फटा

कई दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी के बाद शनिवार को जम्मू और पंजाब में आंधी-बारिश के साथ कई जगह ओलावृष्टि हुई। जम्मू-कश्मीर में जहां सैकड़ों पेड़ उखड़ गए वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फट गया। इससे सात वाहन पानी में बह गए, वहीं सात दब गए। पंजाब में वर्षाजनित हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।

हिमाचल प्रदेश में शनिवार दोपहर बाद कई स्थानों पर मूसलधार वर्षा के साथ तूफान आया। कुल्लू जिले की निरमंड तहसील के जगातखाना पंचायत में बादल फट गया। यहां एक स्कूल के साथ खड़ी गाडि़यां बगल में बह रहे नाले में बह गईं। जगातखाना सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश; यूपी के कई इलाकों में आंधी-तूफान

जम्मू में 50 किमी की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी

जम्मू संभाग में शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम में बदला और तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई। जम्मू, कठुआ, ऊधमपुर और डोडा सहित कई जिलों में आधे घंटे के तूफान में सैकड़ों बिजली के खंभे और पेड़ जड़ से उखड़ गए। जम्मू शहर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली, जिससे कई घरों की टीन की छतें और बाजारों में लगे बोर्ड उड़ गए।

यह भी पढ़ें- यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Categories: Hindi News, National News

NDA के मुख्यमंत्रियों का एक दिवसीय सम्मेलन आज, पीएम मोदी इस बैठक में होंगे शामिल

Dainik Jagran - National - May 25, 2025 - 5:40am

 पीटीआई, नई दिल्ली। राजग के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के एक दिवसीय सम्मेलन में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर, जाति गणना और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ चर्चा का विषय बनेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे, जिसमें सुशासन के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। भाजपा के सुशासन विभाग के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने एक बयान में कहा कि बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और मोदी को बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और अगली जनगणना में जाति गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की जाएगी।

20 मुख्यमंत्री इस बैठक में होंगे शामिल

बैठक में मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों के करीब 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव राष्ट्रीय सुरक्षा पर सत्तारूढ़ गठबंधन के सख्त रुख की पुष्टि करेगा, वहीं जाति गणना पर प्रस्ताव में मोदी सरकार को स्वतंत्रता के बाद ऐसा करने वाली पहली सरकार होने का श्रेय दिया जाएगा और कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा पिछड़े वर्गों के साथ किए गए ''विश्वासघात'' के विपरीत सामाजिक न्याय के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता की सराहना की जाएगी।

Categories: Hindi News, National News

अनोखी पहल: प्लास्टिक के बदले खाना, कचरे के बदले सैनिटरी पैड दे रहे गांव

Dainik Jagran - National - May 25, 2025 - 5:40am

 पीटीआई, नई दिल्ली। प्लास्टिक के बदले खाना और कचरे के बदले सैनिटरी पैड जैसे अभियान चलाकर देश के 77 प्रतिशत गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस माडल के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।

कोई गांव ओडीएफ प्लस मॉडल का दर्जा कैसे हासिल कर सकता है

कोई गांव ओडीएफ प्लस मॉडल का दर्जा तभी हासिल कर सकता है, जब वह खुले में शौच मुक्त गांव के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने में सफल हो, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की क्षमता विकसित करे, स्वच्छता के पैमाने पर खरा उतरे और ओडीएफ प्लस सूचना एवं संदेश का प्रचार-प्रसार करे।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 5.10 लाख से अधिक गांवों में ठोस अपशिष्ट निपटान की व्यवस्था है, जबकि 5.26 लाख से अधिक गांव तरल कचरे का प्रबंधन करने में सक्षम हैं।

1,200 से अधिक पंजीकृत बायोगैस संयंत्र मौजूद

वहीं, 1,200 से अधिक पंजीकृत बायोगैस संयंत्र मौजूद हैं, जबकि अपशिष्ट संग्रह के लिए 6.38 लाख से अधिक वाहन तैनात किए गए हैं। हालांकि, ग्रामीण भारत में कचरा प्रबंधन का श्रेय मुख्यत: स्थानीय नेतृत्व और सामुदायिक पहलों को जाता है।

प्लास्टिक कचरा स्वच्छता की दिशा में बड़ी बाधा

प्लास्टिक कचरा स्वच्छता की दिशा में बड़ी बाधा है। हरियाणा के करनाल जिले की सुमन डांगी ने इससे निपटने के लिए अनोखी पहल की है। वह 500 ग्राम साफ और रिसाइकिल करने लायक कचरा लाने वाले लोगों को गर्मा-गर्म खाना खिलाती हैं।

सुमन और उसके स्वयं सहायता समूह ने 50,000 रुपये के ऋण के साथ इस पहल की शुरुआत की थी। वह अब तक 1,500 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्र कर चुकी हैं और 3,000 से अधिक लोगों को गर्मा-गर्मा खाना खिला चुकी हैं।

भुशली गांव में अटल किसान मजदूर कैंटीन में प्लास्टिक के बदले गर्म खाना खिलाने की पहल चला रही सुमन ने कहा कि यह विचार आवश्यकता से उपजा। प्लास्टिक हर जगह मौजूद है और कई लोग दो वक्त की रोटी जुटाने में मुश्किलों का सामना करते हैं। हमने इन दोनों समस्याओं से निपटने का तरीका खोज निकाला।

मेरा प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी पहल की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ऊंचाडीह गांव में भी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ऐसी ही अनोखी पहल चलाई जा रही है। वहां महिलाएं प्लास्टिक प्रदूषण और मासिक धर्म स्वच्छता जैसी चीजों पर एक साथ काम करने की कोशिश कर रही हैं। मेरा प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी पहल के तहत ऊंचाडीह ग्राम पंचायत की महिलाओं को दो किलोग्राम प्लास्टिक कचरा इकट्ठा करने पर सैनिटरी पैड का एक पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है।

ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी ने शुरू की पहल

ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी की ओर से शुरू की गई इस पहल को स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर शिक्षकों तक का समर्थन मिल रहा है, जो महिलाओं और लड़कियों को प्लास्टिक कचरा जुटाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

पड़ोसी घोरावल ब्लॉक में ग्राम प्रधान परमेश्वर पाल रोजाना ई-रिक्शा से प्लास्टिक कचरा इकट्ठा करते हैं और स्थानीय लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

पाल के मुताबिक, यह कोई आकर्षक काम नहीं है, लेकिन इससे बातचीत शुरू होती है और धीरे-धीरे आदतें भी बदलती हैं। उत्तराखंड में गंगा के किनारे बसे सिरासू गांव में एक ऐसा अपशिष्ट प्रबंधन माडल अपनाया जा रहा है, जिससे राजस्व जुटाने में भी मदद मिलती है।

ओडीएफ प्लस मॉडल का दर्जा हासिल कर चुका सिरासू

ओडीएफ प्लस मॉडल का दर्जा हासिल कर चुका सिरासू पर्यटन के जरिये अपने स्वच्छता अभियान के लिए धन एकत्र करता है। स्थानीय पंचायत साल 2018 से विवाह-पूर्व फोटो शूट के लिए 1,000 रुपये शुल्क लेती है। वह टेंट और लाइट जैसे उपकरण भी किराये पर देती है।

पर्यटक बुनियादी ढांचे में सुधार

इससे उसे पिछले सात वर्षों में लगभग 50 लाख रुपये अर्जित करने में मदद मिली है। उक्त राशि का इस्तेमाल शौचालयों के रखरखाव, प्लास्टिक कचरा संग्रह केंद्र के संचालन और पर्यटक बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए किया जा रहा है।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar