Feed aggregator

Bihar Bhumi: जमीन सर्वे के बीच नीतीश सरकार का एक और बड़ा फैसला, अब घर बैठे हो जाएगा ये काम

Dainik Jagran - May 8, 2025 - 7:04pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के बीच राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने गुरुवार को राजस्व शिकायत प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया।

उन्होंने दावा किया कि यह विभाग की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आम जनता को अब सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

शिकायतों का न सिर्फ त्वरित समाधान होगा, बल्कि हर चरण की जानकारी लोगों को समय पर मिलेगी। आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर इसे देखा जा सकता है।

विभाग के एसीएस ने क्या बताया?

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा- हम चाहते हैं कि हर नागरिक को यह महसूस हो कि उनकी आवाज सुनी जा रही है। यह प्रणाली विभागीय प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित बनाएगी और शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता लाएगी।

विभागीय सचिव जय सिंह ने कहा कि लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही आसानी से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

क्या लाभ होगा?
  • शिकायत को ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा।
  • बिहार भूमि पोर्टल के एकीकृत लॉगिन की व्यवस्था।
  • शिकायत संख्या के आधार पर एसएमएस एवं पोर्टल के माध्यम से अद्यतन जानकारी।
  • पूर्व में की गई शिकायतों की संधारित सूची को देख सकते हैं।
  • ऑफलाइन आवेदन का ऑनलाइन में परिवर्तन।
  • शिकायत पर की गई काररवाई को देखने की सुविधा।

ये भी पढ़ें- सभी अंचलों में शुरू होने जा रही नई व्यवस्था, दाखिल-खारिज और परिमार्जन का आवेदन करने में होगी आसानी; रेट फिक्स

ये भी पढ़ें- Bihar Land Survey: नीतीश सरकार का अहम फैसला, जमीन की बदलैन को मिली कानूनी मान्यता; होगा सर्वे

Categories: Bihar News

Bihar News: नीरा की बिक्री बढ़ाने के लिए नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 20 हजार टैपर्स को मिलेगा सीधा लाभ

Dainik Jagran - May 8, 2025 - 7:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में नीरा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दो लाख ताड़ के पेड़ चिह्नित किए गए हैं। इनसे इस सीजन में करीब 3 करोड़ 90 लाख लीटर नीरा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग और जीविका के संयुक्त पहल से लागू मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के तहत ताड़ के पेड़ मालिकों और टैपर्स (पेड़ से नीरा रस निकालने वाला व्यक्ति) को रोजगार और आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक (लगभग 65 दिन) के ताड़ी के मौसम में 20 हजार टैपर्स को आठ रुपये प्रति लीटर उत्पादित नीरा की दर से प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में (डीबीटी के माध्यम से) दी जाएगी।

प्रदेश में सबसे अधिक टैपर और ताड़ के पेड़ नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में चिह्नित किए गए हैं। जीविका के माध्यम से टैपर का सत्यापन कर मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की तरफ से लाइसेंस निर्गत किया जाता है। वहीं, सबसे ज्यादा नीरा बिक्री केंद्र नालंदा जिले में स्थापित किया गया है।

ताड़ पेड़ मालिक को भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि

विभागीय जानकारी के अनुसार, नीरा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ताड़ के पेड़ मालिकों को तीन रुपये प्रति लीटर उत्पादित नीरा की दर से अधिकतम 10 पेड़ों के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इसमें ताड़ के पेड़ मालिक को 585 रुपये प्रति पेड़ की दर से अधिकतम दस पेड़ों के स्वामित्व एवं टैपिंग के लिए 5850 रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।

वहीं, 10 पेड़ की टैपिंग करने पर टैपर्स को 15 हजार 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि जीविका समूह की तरफ से सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। दस से कम ताड़ पेड़ों के लिए समानुपातिक प्रोत्साहन राशि देय होगा।

वहीं, ताड़ के पेड़ को चिह्नित कर मार्किंग के लिए भी टैपर्स को अलग से प्रति पेड़ 30 रुपये की राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-

'सत्ता मिली तो ताड़ी से हटा देंगे बैन', तेजस्वी यादव का बड़ा वादा; बोले- पासी समाज को मिलेगा लाभ

Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने शहरी वोटरों के लिए बनाई नई रणनीति, मंत्रियों को दी अहम जिम्मेदारी

Categories: Bihar News

प्रधानमंत्री रोजगार योजना में बिहार का देश में तीसरा स्थान, वित्तीय वर्ष 2024-25 में मंजूर किए गए 8077 लोन आवेदन

Dainik Jagran - May 8, 2025 - 6:57pm

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (पीएमईजीपी) के अंतर्गत उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस योजना के क्रियान्वयन में देश में बिहार ने तीसरा स्थान हासिल की है। पहले स्थान पर जम्मू-कश्मीर और दूसरे स्थान पर तमिलनाडू है।

सूबे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेशभर से 35 हजार 406 लोन लेने के लिए आवेदन आए। इन आवेदनों को उद्योग विभाग की तरफ से बैंक को भेजे गए, जिनमें 8 हजार 77 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत किए गए इन आवेदनों के अंतर्गत 14 हजार 899 लाख रुपये की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्वीकृति प्रदान करने में बिहार देश में अव्वल

बिहार को पीएमईजीपी आवेदनों की जांच स्वीकृति प्रदान करने में देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि आवेदन स्वीकृति के मामले में राज्य तीसरे स्थान पर रहा। सबसे खास बात यह रही कि बिहार ने 115 प्रतिशत की सैंक्शन दर हासिल की है, जो योजना के सफल क्रियान्वयन को दर्शाता है।

20 से 50 लाख रुपये तक मिलता ऋण

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत उन्हें स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए 20 लाख से 50 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदनकर्ता की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होनी चाहिए। वैसे युवा इस योजना के पात्र नहीं होंगे, जिन्होंने पूर्व में किसी सरकारी ऋण सब्सिडी का लाभ प्राप्त किया हो।

योजना का लाभ नए प्रोजेक्ट के लिए दिया जाता

इस योजना का लाभ नए प्रोजेक्ट के तहत ही खासतौर से लिया जाता है। पहले से चल रही परियोजनाओं को इसमें शामिल नहीं किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सामान्य कोटि के लाभार्थियों को शहरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत के अनुदान लाभ मिलता है। आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांगजनों को शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत तक का लाभ दिया जाता है।

राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि पीएमईजीपी योजना के क्रियान्वयन में बिहार का देश में तीसरा स्थान आना गर्व की बात है। साथ ही यह इस बात का भी परिचायक है कि सूबे के युवा बड़ी संख्या में इससे लाभ प्राप्त करके स्वरोजगार को अपना रहे हैं। युवाओं को स्वालंबी बनाते हुए रोजगार मुहैया कराने में यह बेहद कारगर साबित हो रहा है।

Categories: Bihar News

पाकिस्तान बेनकाब, आतंकियों के जनाजे में सेना और गुरुद्वारे पर हमले की तस्वीरें; विदेश सचिव ने झूठ से उठाया पर्दा

Dainik Jagran - National - May 8, 2025 - 6:56pm

एएनआई, नई दिल्ली। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। बुधवार की रात पाकिस्तानी फौज ने 15 भारतीय शहरों पर मिसाइल से हमला करने की कोशिश की। हालांकि, भारतीय रक्षा प्रणाली ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके मामले के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पाकिस्तान के हमले को किया गया नाकाम: कर्नल सोफिया कुरैशी

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, 'आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारतीय प्रतिक्रिया पाकिस्तान के समान ही तीव्रता के साथ उसी क्षेत्र में रही है। हमने सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया। हमने पहले ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया।'

#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "This morning, the Indian Armed Forces targeted Air Defence Radars and systems at a number of locations in Pakistan. Indian response has been in the same domain with same intensity as Pakistan. It has been reliably learnt that an Air… pic.twitter.com/chaTbH8nsg

— ANI (@ANI) May 8, 2025

पाकिस्तानी हमले में 16 निर्दोष लोगों की गई जान:  व्योमिका सिंह

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टर में मोर्टार और भारी कैलिबर वाली तोपों का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। इस गोलीबारी के कारण 3 महिलाओं और 5 बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है।

#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "During the press briefing on operation Sindoor on 07 May 2025, India had called its response as focused, measured and non-escalatory. It was specifically mentioned that Pakistani military establishments had not been targeted. It was… pic.twitter.com/KIhL5Ao3DT

— ANI (@ANI) May 8, 2025

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम भारत ने नष्ट कर दिया है। पाकिस्तान ने UNSC में आतंकी संगठन TRF के समर्थन में बयान दिया था। टीआरएफ ने ही पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है। हम तनाव बढ़ाना नहीं चाहते हैं।

विक्रम मिसरी ने कहा, "मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था। पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है। आपने पिछले कुछ दिनों में देखा होगा कि उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है।"

आतंकियों के जनाजे में क्या कर रही सेना: विदेश मंत्रालय 

विक्रम मिसरी ने कहा कि "जहां तक ऑपरेशन सिंदूर का सवाल है। ऑपरेशन सिंदूर में जिन ठिकानों पर हमले किए गए थे, वहां मारे गए लोग आतंकवादी थे। आतंकवादियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार देना, शायद पाकिस्तान में एक प्रथा है।"

#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, ".. As far as we are concerned, the individuals eliminated at these facilities were terrorists. Giving terrorists state funerals, maybe a practice in Pakistan..."#OperationSindoor pic.twitter.com/jVkEhxv2lM

— ANI (@ANI) May 8, 2025

विक्रम मिसरी ने कहा,"पाकिस्तान की ओर से कोई भी आगे की कार्रवाई, जिनमें से कुछ हम आज देख रहे हैं, कुछ और नहीं बल्कि पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर से बढ़ाई गई कार्रवाई है, और इसका उचित तरीके से जवाब दिया जाएगा और दिया भी जा रहा है।"

यह भी पढ़ें: 'हम आतंकवाद के खिलाफ...', चीन ने पाकिस्तान को दिखाया आईना; भारत से कर दी ये बड़ी अपील

Categories: Hindi News, National News

'जिहादी TRF के खिलाफ चलाई जाए वैश्विक मुहिम...' पाकिस्तान में भारतीय सेना के ऑपरेशन से गदगद हुए ओवैसी

Dainik Jagran - National - May 8, 2025 - 6:39pm

एजेंसी, नई दिल्ली। AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लश्कर-ए-तैयबा के मोर्चे द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ वैश्विक मुहिम चलाने की मांग की है। TRF ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। ओवैसी ने यह सुझाव भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ जगहों पर आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले करने के एक दिन बाद एक सर्वदलीय बैठक में दिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी साझा की। ओवैसी ने कहा, "मैंने हमारी फौज और सरकार को ऑपरेशन सिंदूर के लिए मुबारकबाद दी। मैंने सुझाव दिया कि हमें TRF के खिलाफ आलमी (वैश्विक) मुहिम चलानी चाहिए। हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से TRF को आतंकी संगठन घोषित करवाना चाहिए। अमेरिका से इसे विदेशी आतंकी संगठन घोषित करवाना चाहिए।

"फरवरी में हाफिज अब्दुर रऊफ ने PoK में तकरीर (भाषण) दी थी कि वे इस साल जिहाद करना चाहते हैं। वे जिहाद के नाम पर कत्ल और दहशत फैलाना चाहते हैं। पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डालना चाहिए। ब्रिटेन सरकार से भी TRF पर पाबंदी और पाकिस्तान पर तहरीक (कार्रवाई) करवानी चाहिए।" AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

पाकिस्तानी आतंकवादी जिहाद का नाम लेकर भारत में आतंक फैलाना चाहते हैं Operation Sindoor पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से मेरी बातचीत।pic.twitter.com/Xc14vo3gO4

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 8, 2025

ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, कश्मीरियों को करीब लाने की बात

AIMIM प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार के पास ऐतिहासिक मौका है। उसे पाकिस्तान का मुकाबला करते हुए कश्मीरियों को और करीब लाना चाहिए। उन्होंने कहा, "पुंछ में आम लोग मारे गए और उरी में लोगों के घर तबाह हुए। सरकार को इन्हें आतंकवाद के शिकार के तौर पर चिन्हित करना चाहिए, उन्हें मुआवजा देना चाहिए और उनके घर दोबारा बनवाने चाहिए।"

ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए ओवैसी ने कहा कि इसकी सबसे बड़ी कामयाबी मुरिदके और बहावलपुर पर हमले हैं। उन्होंने कहा, "ये आतंकियों के मशहूर ठिकाने हैं।"

(एएनआई इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Pakistani Content Ban: पाकिस्तान को पड़ रही चौतरफा मार, पड़ोसी देश की वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट पर रोक, I&B मंत्रालय ने दिए निर्देश

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar