Feed aggregator
Hardik Pandya bowls joint longest over in IPL during MI vs GT match - The Indian Express
- Hardik Pandya bowls joint longest over in IPL during MI vs GT match The Indian Express
- MI's inexplicable night of what-ifs Cricbuzz.com
- Hardik on MI's three no-balls: 'A crime in my eyes' ESPNcricinfo
- MI vs GT: Hardik Pandya equals a unique record in IPL Times of India
- "It's A Crime": Hardik Pandya Spares No One In Brutal Verdict After MI's Loss Against Gujarat Titans.. NDTV Sports
Duty-free access in key areas with UK
Civil Defence Mock Drill List: कल बजेगा सायरन… किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल, जानिए टाइम समेत पूरी डिटेल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं। भारत के एक्शन से पाकिस्तान में हलचल मच गई है। इस बीच भारत सरकार ने बुधवार को देश के सभी राज्यों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराने का एलान किया है।
सोमवार को इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से नोटिस जारी किया गया था। बताया गया कि देश भर के 244 चिह्नित जिलों में 7 मई को बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के आयोजन का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में नागरिक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी 244 जिलों में बधवार यह अभ्यास शुरू होगा और 5 घंटे तक चल सकता है। आइए आपको बताते हैं किस जिले में कितने बजे होगा मॉक ड्रिल का आयोजन
दिल्ली के इन इलाकों में होगी मॉक ड्रिल राज्य शहर समय दिल्ली खान मार्केट शाम 4 बजे दिल्ली एनडीएमसी कार्यालय भवन, पालिका केंद्र शाम 4 बजे दिल्ली चरक पालिका अस्पताल शाम 4 बजे दिल्ली वसंत विहार की डी-6 आवासीय कॉलोनी शाम 4 बजे दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल 3 शाम 4 बजे दिल्ली केन्द्रीय विद्यालय, दिल्ली कैंट शाम 4 बजे बिहार के इन शहरों में होगी मॉक ड्रिलराज्य
शहर
समय
बिहार
पटना
शाम 7 बजे
बिहार
बेगूसराय
शाम 7 बजे
बिहार
कटिहार
शाम 7 बजे
बिहार
किशनगंज
शाम 7 बजे
बिहार
अररिया
शाम 7 बजे
बिहार
पूर्णिया
शाम 7 बजे
मध्य प्रदेश के इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल राज्य शहर समय मध्य प्रदेश भोपाल शाम 4 बजे मध्य प्रदेश इंदौर शाम 4 बजे मध्य प्रदेश जबलपुर शाम 4 बजे मध्य प्रदेश कटनी शाम 4 बजे मध्य प्रदेश ग्वालियर शाम 4 बजे उत्तर प्रदेश के इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल राज्य शहर समय उत्तर प्रदेश अयोध्या शाम 7 बजे से 7.30 तक उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश बागपत शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश बुलंदशहर शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश लखनऊ शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश वाराणसी सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश प्रयागराज शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश बरेली रात 8 बजे उत्तर प्रदेश आगरा सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश मथुरा शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश गोरखपुर शाम 6.30 से 7.30 के बीच उत्तर प्रदेश कानपुर नगर सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश चंदौली शाम 7.30 बजे उत्तर प्रदेश मेरठ शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश मुरादाबाद रात 8 बजे उत्तर प्रदेश बिजनौर सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश जौनपुर सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश उन्नाव सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश शामली सुबह 11 बजेझारखंड में कितने बजे मॉक ड्रिल?
राज्य शहर समय झारखंड रांची शाम 4 बजे झारखंड बोकारो शाम 4 बजे झारखंड गोमिया शाम 4 बजे झारखंड डोड्डा शाम 4 बजे झारखंड साहिबगंज शाम 4 बजे झारखंड जमशेदपुर शाम 4 बजे ओडिशा में किन शहरों में होगा मॉक ड्रिल राज्य शहर समय ओडिशा भुवनेश्वर शाम 4 बजे ओडिशा बालेश्वर शाम 4 बजे ओडिशा कोरापुट शाम 4 बजे ओडिशा गोपालपुर शाम 4 बजे ओडिशा हीराकुद शाम 4 बजे ओडिशा पारादीप शाम 4 बजे ओडिशा राउकेला शाम 4 बजे ओडिशा भद्रक शाम 4 बजे ओडिशा ढेकानाल शाम 4 बजे ओडिशा जगतसिंहपुर शाम 4 बजे ओडिशा केंद्रापड़ा शाम 4 बजे ओडिशा अनुगुल शाम 4 बजे पंजाब के इन शहरों में होगा मॉक ड्रिल का आयोजन राज्य शहर समय पंजाब गुरदासपुर रात 9 बजे से 9.30 बजे पंजाब रूपनगर रात 8 बजे पंजाब फाजिल्का रात 10 बजे से 10.30 बजे पंजाब बरनाला रात 8 बजेयह भी पढ़ें: क्या होता है NOTAM? पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत ने जारी किया नोटिस, Mock Drill के साथ कल हवाई अभ्यास भी करेगा भारत
यह भी पढ़ें: हवाई हमला होने पर क्या करें, आग लगे तो कैसे बुझाएं.... कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कैसी चल रही मॉक ड्रिल की तैयारी?
Oman announces US-Houthi ceasefire deal - Arab News
- Oman announces US-Houthi ceasefire deal Arab News
- Trump says bombing of Yemen to stop as Oman confirms US-Houthi ceasefire Al Jazeera
- Trump says US to stop attacking Houthis in Yemen as group has 'capitulated' BBC
- Breaking News Live Updates: Trump halts US attacks on Yemen as Israel hits airport Times of India
- Houthi Top Official Says Will Continue To Attack Israel To Support Gaza NDTV
Khelo India Youth Games: खूब दौड़ी लड़कियों की साइकिल, वॉलीबाल में बिहार को मिली निराशा
जागरण टीम, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तीसरे दिन बिहार की टीमें विभिन्न खेलों में उतरीं, लेकिन वॉलीबाल में निराशा हाथ लगी, जबकि साइकिलिंग में बिहार की बेटियों ने दो रजत पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। इसके अलावा गतका, फुटबाल, खो-खो, मलखंभ, टेबल टेनिस और कबड्डी जैसे खेलों में भी बिहार के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, लेकिन कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
वालीबाल में बिहार की हारपटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में वालीबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बिहार की महिला टीम को तमिलनाडु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बिहार ने मैच की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन धीरे-धीरे तमिलनाडु ने दबदबा बनाया। तमिलनाडु ने पहले सेट में 25-8, दूसरे में 25-12 और तीसरे में 25-12 से जीत हासिल की। इस तरह तमिलनाडु ने तीन अंकों से मुकाबला अपने नाम किया। अन्य वालीबाल मुकाबलों में मणिपुर, पंजाब, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु ने अपने-अपने मैच जीते।
साइकिलिंग में बिहार की बेटियों का कमालसाइकिलिंग में बिहार की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीते। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर काम्प्लेक्स के वेलोड्रोम में आयोजित स्पर्धाओं में सुहानी कुमारी ने 7.5 किमी स्क्रैच रेस में रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा, सुहानी ने सिवान की अमृता कुमारी और शालिनी कुमारी के साथ मिलकर टीम स्प्रिंट (3 लैप) में भी रजत पदक जीता।
बिहार ने 57.606 माइक्रोसेकंड में रेस पूरी की, जबकि झारखंड ने 56.283 माइक्रोसेकंड में स्वर्ण और तमिलनाडु ने 57.614 माइक्रोसेकंड में कांस्य पदक जीता। व्यक्तिगत स्क्रैच रेस में राजस्थान की हर्षिता जाखड़ ने स्वर्ण और महाराष्ट्र की आकांक्षा मेहरा ने कांस्य पदक हासिल किया।
सुहानी ने कहा, "बिहार के लिए दो पदक जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी मेहनत और ट्रेनिंग का यह नतीजा है। यह जीत बिहार के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।" साइकिलिंग एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव कौशल किशोर सिंह ने कहा कि अगर बिहार में ट्रैक की सुविधा उपलब्ध हो, तो चार साल में बिहार साइकिलिंग में नंबर एक बन सकता है। उन्होंने बताया कि 2024-25 में बिहार ने साइकिलिंग में 17 पदक जीते हैं।
गतका में बिहार की अंशु की जीतगया के आइआइएम बोधगया में आयोजित गतका प्रतियोगिता में बिहार की अंशु ने असम की मिनाक्षी को हराकर जीत हासिल की। अंशु ने 42 अंक प्राप्त किए, जबकि मिनाक्षी को केवल 7 अंक मिले। गतका में 19 राज्यों के 80 पुरुष और 80 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अन्य मुकाबलों में हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी विजयी रहे।
फुटबाल और खो-खो में बिहार को हारबेगूसराय के यमुना भगत स्टेडियम में फुटबाल में बिहार को मिजोरम के खिलाफ 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। मिजोरम ने पहले हाफ में चार गोल और दूसरे हाफ में दो गोल किए। बिहार के आयुष कुमार ने 84वें मिनट में एकमात्र गोल किया। मिजोरम के खिलाड़ी वनलाल हरि अतरेंगा 22वें मिनट में चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यूपी से हारा बिहारगया के बिपार्ड में खो-खो के बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने बिहार को 10 अंकों से हराया। बिहार ने पहले हाफ में 16 अंक बनाए, लेकिन उत्तर प्रदेश ने दूसरे हाफ में 41 अंक बनाकर जीत हासिल की। बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ने बिहार को 61-16 से हराया।
मल्लखंभ और टेबल टेनिसगया में मल्लखंभ के पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश ने 123.60 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। राजगीर में टेबल टेनिस में तमिलनाडु की हंसिनी और महाराष्ट्र की काव्या भट्ट ने अपने मुकाबले जीते। बिहार की निलांजना शर्मा ने महाराष्ट्र की दिव्यांशी भौमिक के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया, लेकिन तकनीकी कारणों से हार गईं।
कबड्डी में बिहार की हारराजगीर में कबड्डी के मुकाबलों में बिहार की बालक और बालिका टीमें क्रमशः राजस्थान और तमिलनाडु से हार गईं। राजस्थान ने बिहार को 56-36 से और तमिलनाडु ने 33-23 से हराया। हरियाणा की टीमें अपने मुकाबलों में विजयी रहीं।
जातिवार गणना पर श्रेय लेने की होड़, कांग्रेस ने बताई अपनी जीत; तो बीजेपी ने आंकड़े किए पेश
जितेंद्र शर्मा, नई दिल्ली। जातिवार गणना को लेकर राजनीतिक दांव 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' वाले अंदाज में चल रहे हैं। कांग्रेस, सपा और राजद जैसे विपक्षी दल जातिवार गणना के मुद्दे को गर्माकर जब अपने लिए जमीन मजबूत करने के प्रयास में थे तो गणना का निर्णय कर सत्ताधारी दल ने विपक्ष से हथियार छीनने का प्रयास किया।
मगर, अब श्रेय लेने की होड़ तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे अपनी जीत बताने के लिए देशव्याही अभियान की रूपरेखा बनाई है तो भाजपा भी कमर कस तैयार है। वह मोदी सरकार की योजनाओं के आंकड़ों के सहारे वंचितों के कल्याण की कहानी जन-जन तक पहुंचाकर विपक्षी धार को कुंद करने के प्रयास में है। जाति के जंजाल में पूरी तरह से जकड़े बिहार में कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।
श्रेय लूटने के लिए कोई मौका नहीं गंवाना चाहते राजनीतिक दलनिस्संदेह इस जातिवार गणना के मुद्दे पर विपक्षी दलों के रहे जोर और सरकार के निर्णय के परिणाम की पहली परीक्षा वहीं होनी है, लेकिन सभी दल देश में ओबीसी और दलित वर्ग के राजनीति पर पड़ने वाले प्रभाव को जानते हैं, इसलिए श्रेय लूटने के लिए कोई मौका नहीं गंवाना चाहते।
सपा और राजद जैसे दलों का दायरा सिर्फ अपने-अपने राज्यों में सिमटा है, लेकिन कांग्रेस ने तैयारी कर ली है कि देशभर में वंचित वर्ग तक यह संदेश पहुंचाया जाए कि सरकार को कांग्रेस के दबाव में ही निर्णय लेना पड़ा।
जातिवार गणना पर बीजेपी ने तेज किया अभियानइस दांव से पूरी तरह सतर्क भाजपा ने भी अपना अभियान तेज कर दिया है। इसकी कमान मुख्य रूप से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने अपने हाथ में ली है। मोर्चा के अधिकृत एक्स हैंडल पर वंचित वर्ग के हित, मोदी सरकार कर रही सुनिश्चित, आत्मनिर्भर बनें वंचित, मोदी सरकार कर रही सुनिश्चित, पिछड़े वर्ग का कल्याण, मोदी सरकार की पहचान, मोदी सरकार का अटल इरादा, वंचितों के जीवन में न आए कोई बाधाई..! जैसे शीर्षक सबका साथ, सबका विकास हैशटैग के साथ चलाए जा रहे हैं।
बीजेपी गिना रही योजनाओं के आंकड़ेइनमें तमाम योजनाओं के आंकड़े साझा कर बताया जा रहा है कि इनका सबसे अधिक लाभ वंचित वर्ग यानी ओबीसी और एससी-एसटी को ही मिला है। उदाहरणस्वरूप, प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.77 करोड़ वंचितों को पक्का घर मिला। पीएम मुद्रा योजना में 51 प्रतिशत वंचितों को लाभ मिला। स्टैंडअप इंडिया योजना से 35 हजार से अधिक एससी-एसटी उद्यमी लाभान्वित हुए।
पीएम स्वनिधि योजना में 60 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को फायदा मिला, जिसमें ओबीसी की 46 प्रतिशत, एससी की 21 प्रतिशत और एसटी की तीन प्रतिशत भागीदारी है। इसी तरह उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों में 48 प्रतिशत परिवार एससी-एसटी वर्ग से हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सभी राज्यों में ओबीसी और एससी-एसटी मोर्चा से कहा गया है कि योजनाओं के आंकड़ों सहित वंचित वर्ग के बीच जाएं और बताएं कि सरकार ने लगातार वंचितों के लिए काम किया है और उसे ही आगे बढ़ाते हुए जातिवार गणना का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक के लिए क्यों आफत बनी केवी सुब्रमण्यम की किताब? पढ़ें आखिर क्या है मामला
यह भी पढ़ें: 'जाति जनगणना के लिए तेलंगाना मॉडल अपनाए सरकार', खरगे ने की राजनीतिक दलों की बैठक बुलाने की मांग
ट्रेन में पैसेंजर की उतरवाई अंगूठी, पीटकर छीने पैसे, कर्मभूमि एक्सप्रेस से शराब की पेटियां भी ले गए अपराधी
जागरण संवाददाता, पटना। बिहटा स्टेशन से पहले पाली हाल्ट पर एक दर्जन से अधिक की संख्या में रहे अपराधियों ने कर्मभूमि एक्सप्रेस को निशाना बनाया। वारदात चार मई की रात 11 बजे हुई। अंधेरे का फायदा उठाकर लाठी-डंडे व राड से लैस अपराधी ट्रेन की जनरल बोगी में घुस गए और यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
शौचालय में रखी थी शराबअपराधियों ने यात्रियों के सामान, गहने और नकदी लूट ली। साथ ही शौचालय में रखी 15-20 कार्टन शराब भी लूटकर ले गए। ट्रेन से शराब की लूट से यह भी स्पष्ट है कि तस्करी की जा रही थी। रेल पुलिस को लूटपाट की भनक तक नहीं लगी। पटना जंक्शन पर ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी।
आधा दर्जन यात्रियों को पीटाअपराधियों की पिटाई से करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। पटना जंक्शन जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्री अनूप कुमार का फर्दबयान लिया गया। आगे की कार्रवाई के साथ आवेदन बिहटा रेल थाने को भेजा गया है।
किसी से छीनी अंगूठी तो किसी से रुपयेअपराधियों का एक समूह यात्रियों से लूटपाट करने लगा। कोई अंगूठी खुलवा रहा था तो किसी से रुपये छीने जा रहे थे। अपराधियों ने अनूप से छह हजार नकद लूट लिए। इसके अलावा रविंद्र पासवान (पुपरी, नानपुर, सीतामढ़ी), पुनित चौधरी (पिलखवार, राजनगर, मधुबनी), मो. दाउद देवान (घोड़ासहन, मोतिहारी), रंधीर कुमार (सिमरी, लखौवरा, मोतिहारी), मो. मांगन (भैसवंधा, बलिया बेलोन, कटिहार) समेत अन्य यात्रियों से मारपीट व लूटपाट की थी।
पहले से हो गई थी जानकारीवहीं, अपराधियों की दूसरी टोली शौचालय में रखे शराब के कार्टन उतारने लगे। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि शौचालय में शराब के कार्टन छिपा कर रखे होने की जानकारी अपराधियों को पहले से थी। माना जा रहा है कि शराब तस्करों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया और गुमराह करने की नीयत से मारपीट व लूटपाट की थी।
चेन खींच रोकी गई थी ट्रेनभोजपुर के पीरो थानांतर्गत सहेजनी निवासी 22 वर्षीय अनूप कुमार रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस (12546) की जनरल बोगी में सफर कर रहे थे। वे दिल्ली से पटना के लिए सफर कर रहे थे। रात करीब 11 बजे बिहटा स्टेशन से पहले पाली हाल्ट पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी गई। यात्री जब तक कुछ समझ पाते कि 12-15 की संख्या में रहे अपराधियों ने धावा बोल दिया।
लाठी-डंडे से लैस होकर आएसबके हाथ में लाठी, डंडा व राड थी। बोगी में घुसते ही उन्होंने यात्रियों से मारपीट शुरू कर दी। यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। अपराधियों ने कुछ यात्रियों को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ते हुए छुप रहने की धमकी दी। इससे सहमे यात्री खामोश हो गए। पहचान छिपाने के लिए हमलावरों ने चेहरे ढंक रखे थे।
पुलिस को देख दौड़ पड़े यात्रीअनूप के अनुसार, अपराधियों ने दो-तीन बोगियों के शौचालय की खिड़की के शीशे तोड़ डाले थे। अपराधियों के जाते ही ट्रेन खुल गई और पटना जंक्शन पहुंचने में 55 मिनट लगे। यहां प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन खड़ी हुई तो यात्रियों की नजर पुलिस पर पड़ी। यात्री दौड़ते-हांफते पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे और आपबीती सुनाई। इसके बाद दानापुर और बिहटा रेल थानों को भी सूचना दी गई, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
Google improves Gemini 2.5 Pro ahead of I/O 2025 - Developer Tech News
- Google improves Gemini 2.5 Pro ahead of I/O 2025 Developer Tech News
- Build rich, interactive web apps with an updated Gemini 2.5 Pro Google Blog
- Google outlines ambitious future for AI assistant Gemini ahead of I/O 2025 Hindustan Times
- Google Improves Coding Capabilities in Gemini 2.5 Pro Preview PYMNTS.com
- Google debuts an updated Gemini 2.5 Pro AI model ahead of I/O TechCrunch
क्या है मालदीव की चाल? भारत के साथ रक्षा समझौतों में कर रहा बदलाव
पीटीआई, माले। मालदीव ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ मौजूदा रक्षा समझौतों में संशोधन किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मालदीव की संप्रभुता और स्वतंत्रता से कोई समझौता न हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून ने संसद सदस्यों को यह भी बताया कि मालदीव में तैनात 74 भारतीय सैनिक मालदीव में रहते हुए निहत्थे थे।
उन्हें भारत के साथ हुए समझौते के तहत पिछले साल वापस भेजा दिया गया था। गौरतलब है कि मौमून का यह बयान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की प्रेस कांफ्रेंस के कुछ दिनों बाद आया है। 15 घंटे की उस मैराथन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि पिछली सरकार द्वारा भारत सहित अन्य देशों के साथ किए गए समझौतों को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।
हालांकि, मुइज्जू की इन टिप्पणियों की विपक्षी नेताओं ने आलोचना की थी। उन्होंने भारत जैसे देशों के साथ समझौतों के संबंध में 2023 के चुनाव अभियान के दौरान “झूठे दावे'' करने के लिए उनसे माफी की मांग की थी।
Govt amends satellite Internet service rules - The Hindu
- Govt amends satellite Internet service rules The Hindu
- India frames rules for Starlink, others: local manufacturing, data localisation, security cooperation The Indian Express
- India tightens satcom rules: Starlink, OneWeb, Jio-SES must meet 30 security norms to offer services The Economic Times
- Starlink India Approval: Final Stages, Focus on Remote Areas - MoS Telecom Rediff MoneyWiz
- New satcom rules key to cross-border security, says minister Mint
‘I developed a hate for my mother Smita Patil, father Raj Babbar,’ says Prateik Babbar: ‘I wondered do I even love them, do I want to be their son?’ - The Indian Express
- ‘I developed a hate for my mother Smita Patil, father Raj Babbar,’ says Prateik Babbar: ‘I wondered do I even love them, do I want to be their son?’ The Indian Express
- Prateik Smita Patil was thrown out of Subhash Ghai's acting school for taking drugs: 'I was a raging addi Times of India
- Prateik Smita Patil's painful confession: 'My grandmother died seeing me a drug addict' The Economic Times
- Prateik Babbar talks about his drug addiction during childhood: I got thrown out of every school and... Moneycontrol
- Prateik Babbar Was Kicked Out Of Subhash Ghai’s College For Doing Drugs: ‘I Was A Menace’- News18 News18
India-UK FTA: शराब, चॉकलेट्स, बिस्कुट... फ्री ट्रेड की वजह से ये चीजें होंगी सस्ती; पढ़ें दोनों देशों के बीच क्या हुई डील
राजीव कुमार, नई दिल्ली। वर्ष 2022 से ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को लेकर चल रही वार्ता की सफल समाप्ति से जल्द ही शून्य व अति मामूली शुल्क के साथ भारतीय निर्यात के लिए एक और विकसित देश का दरवाजा खुल जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार यूएई और आस्ट्रेलिया के साथ एफटीए करने में सफल रही है।
ब्रिटेन के साथ एफटीए पर अमल से गारमेंट, लेदर, जेम्स व ज्वेलरी, इंजीनियरिंग गुड्स, हैंडीक्राफ्ट्स, खिलौना जैसे रोजगारपरक सेक्टर के निर्यात में बढ़ोतरी होगी, जिससे भारत में मैन्यूफैक्चरिंग के साथ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
एफटीए में सर्विस सेक्टर को शामिल करने से आइटी सेक्टर के निर्यात में बढ़ोतरी के साथ दोनों देशों के प्रोफेशनल्स को भी एक-दूसरे देश में कारोबार करने का मौका मिलेगा। इनमें शिक्षक से लेकर वित्तीय सेवाएं, योग प्रशिक्षक और कुक जैसे प्रोफेशनल्स शामिल होंगे।
ये चीजें भारत में होंगे सस्तेएफटीए से ब्रिटेन की शराब, चॉकलेट्स, बिस्कुट और मांस जैसै कई खाद्य आइटम भारत में सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि एफटीए में ब्रिटेन की इन वस्तुओं पर शुल्क कम करने पर सहमति बन गई है। ब्रिटिश आटोमोबाइल सेक्टर को भी शुल्क में राहत दी गई है।
भारत के रोजगारपरक सेक्टर से जुड़ी वस्तुओं के निर्यात पर अब ब्रिटेन में कमोवेश कोई शुल्क नहीं लगेगा, जिससे भारतीय वस्तुएं अन्य देशों की तुलना में वहां काफी सस्ती हो जाएंगी। वित्त वर्ष 2024 में ब्रिटेन और भारत के बीच 21.34 अरब डालर का वस्तु व्यापार किया गया था। अगले पांच साल में इस व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य है। ब्रिटेन सरकार ने 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार 100 अरब डालर करने का लक्ष्य रखा है।
भविष्य निधि के मद में होने वाली कटौती से मिलेगी राहतएफटीए से ब्रिटेन में दो-तीन साल के लिए काम करने वाले आइटी सेक्टर के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के नाम पर भविष्य निधि के मद में होने वाली कटौती से राहत मिलेगी। अभी भारत की कंपनी ब्रिटेन में सेवा देने के लिए अपने कर्मचारी को वहां भेजती हैं तो ब्रिटेन की सरकार भी भविष्य निधि के मद में राशि की कटौती करती है जबकि भारत में भी उस कर्मचारी का भविष्य निधि जमा होता रहता है।
दूसरी तरफ भविष्य निधि के मद में ब्रिटेन में काटी जाने वाली राशि उस कर्मचारी के भारत लौटने पर वापस नहीं मिलती है। अब तीन साल के लिए ब्रिटेन जाने वाले कर्मचारियों को इस कटौती से राहत मिल जाएगी।
इससे देश के किसान, मछुआरे, कामगार, एमएसएमई, स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को मदद मिलने के साथ भारत को वैश्विक आर्थिक पावरहाउस बनने में भी मदद मिलेगी। वैश्विक सप्लाई चेन में भारत एक प्रमुख भागीदार के रूप में उभरेगा।-पीयूष गोयल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री
एफटीए से भारत के अपैरल, लेदर जैसे कई आइटम अब ब्रिटेन के बाजार में बांग्लादेश और वियतनाम का आसानी से मुकाबला कर सकेंगे। शुल्क में पूरी छूट से भारत के हर सेक्टर के निर्यात को इस एफटीए से प्रोत्साहन मिलेगा। ट्रंप की शुल्क नीति की वजह से कारोबारी रूप से वैश्विक अनिश्चितता के इस माहौल में इस एफटीए को दोनों देशों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। -एससी रल्हन, प्रेसिडेंट, फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशंस
दुनियाभर में 350 एफटीए लागूमुक्त व्यापार समझौता दो या दो से अधिक देशों के बीच एक व्यवस्था है, जिसके तहत वे अपने बीच व्यापार वाली अधिकतम वस्तुओं पर सीमा शुल्क को या पूरी तरह समाप्त करने या कम करने पर सहमत होते हैं। दुनियाभर में वर्तमान में 350 से अधिक एफटीए लागू हैं और अधिकांश देशों ने एक या अधिक ऐसे समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
इन समझौतों का वर्णन करने के लिए कभी-कभी एफटीए, पीटीए या आरटीए जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है। डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) सभी प्रकार के अधिमान्य आर्थिक संबंधों को दर्शाने के लिए संक्षिप्त नाम आरटीए (क्षेत्रीय व्यापार समझौता) का उपयोग करता है। कुल 166 सदस्यों वाला जिनेवा स्थित यह संगठन निर्यात और आयात से संबंधित मुद्दों के लिए वैश्विक निगरानी संस्था है।
भारत 1995 से इसका सदस्य है। यदि दो या दो से अधिक देश वस्तुओं पर शुल्क कम करने या समाप्त करने के लिए सहमत होते हैं, तो इसे तरजीही व्यापार समझौता (पीटीए) या अर्ली हार्वेस्ट स्कीम (भारत-थाइलैंड) कहा जाता है।
भारत ने श्रीलंका, भूटान, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, आस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, मारीशस, 10 देशों के समूह आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ) और चार यूरोपीय देशों के समूह ईएफटीए (आइसलैंड, लीश्टेंस्टाइन, नार्वे और स्विट्जरलैंड) के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Echoes of Ancient Flames: Unraveling the Fire Chronicles of Permian India - indiaeducationdiary.in
'ये ऐतिहासिक उपलब्धि है', भारत और ब्रिटेन के बीच FTA पर वार्ता संपन्न, मोदी-स्टार्मर ने की घोषणा
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। तीन वर्षों की लगातार वार्ता के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर सभी प्रावधानों पर सहमति बन गई है। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच पिछले कुछ दिनों से लंदन में बातचीत चल रही थी। मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम कीयर स्टार्मर के बीच टेलीफोन पर वार्ता हुई और उसके बाद इस बात की घोषणा स्वयं भारतीय प्रधानमंत्री ने की।
भारत ने ब्रिटेन के साथ एफटीए को लेकर वार्ता को संपन्न करने की घोषणा तब की है जब अमेरिका के साथ भी भारत सरकार के अधिकारियों का एक वरिष्ठ दल लगातार द्विपक्षीय कारोबार समझौते (बीटीए) को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ भी एफटीए करने को लेकर बातचीत काफी आगे बढ़ गई है। जबकि अगले हफ्ते पीएम मोदी क्रोसिया, नार्वे और नीदरलैंड जाने वाले हैं और उस दौरान भारत व नार्डिक देशों के साथ अलग से एक एफटीए की घोषणा होने की संभावना है।
पीएम मोदी की यह घोषणा थोड़ी अप्रत्याशित भी है क्योंकि लंदन में चल रही वार्ता से यह संकेत मिल रहे थे कि कुछ मुद्दों पर बातचीत अटक गई है।
पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के बीच क्या हुई बात?ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से बात करने के बाद पीएम मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच बनी सहमति को एतिहासिक मील का पत्थर करार दिया और कहा कि, “महत्कावांक्षी व दोनों के लिए समान रूप से फायदेमंद एफटीए के साथ ही दोहरे योगदान समझौते (डीसीसी) पर बातचीत सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। यह समझौता दोनों देशों के समग्र रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बननाएगा और नौकरियों, निवेश, विकास, कारोबार और दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में अन्वेषण को बढ़ाने का काम करेगा। मैं जल्द ही भारत में पीएम स्टार्मर का स्वागत करने को उत्सुक हूं।''
इसका संकेत साफ है कि दोनों देशों के शीर्ष नेता जल्द ही एफटीए और डीसीसी को लेकर होने वाले समझौते पर मुहर लगाएंगे। इसके लिए ब्रिटेन के पीएम भारत आएंगे। डीसीसी दोनों देशों के बीच समाजिक सुरक्षा योगदान को लेकर किया जाने वाला समझौता होगा। इससे एक देश में कोई व्यक्ति समाजिक सुरक्षा में योगदान देता है तो उसे एक निश्चित समय सीमा पर दूसरे देश ले जाने का अधिकार होगा।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया संदेश में द्विपक्षीय निवेश समझौते को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।भारत और ब्रिटेन के बीच जनवरी, 2022 से ही एफटीए को लेकर बातचीत जारी है लेकिन अभी जिस माहौल में इसको लेकर अंतिम सहमति बनी है वह भी महत्वपूर्ण है। पहलगाम हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। अगर यह तनाव बढ़ता है तो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के स्थाई सदस्य के तौर पर ब्रिटेन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
10-15 वर्ष पहले तक ब्रिटेन की कूटनीति काफी हद तक पाकिस्तान का पक्ष लेने वाला होता था लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। ब्रिटेन और भारत के बीच समग्र रणनीतिक साझेदारी है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी व अन्वेषण के मामले में भारत ब्रिटेन का सबसे करीबी साझेदारी है। एफटीए के बाद भारत व ब्रिटेन को एक दूसरे के हितों का और ज्यादा ख्याल रखना होगा।
Pages
