Feed aggregator
Karnataka: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने 20 को हिरासत में लिया
आईएएनएस, चिकमंगलुरु। बजरंग दल कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के विरोध में मार्च निकालने का प्रयास कर रहे 20 लोगों को पुलिस ने सोमवार को चिकमंगलुरु में हिरासत में लिया। सुहास की गुरुवार देर रात मंगलुरु में हत्या कर दी गई थी।
हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों ने सोमवार को बंद का आह्वान किया। भाजपा जिला अध्यक्ष देवराज शेट्टी सहित 20 से अधिक लोगों को उस समय एहतियातन हिरासत में ले लिया गया, जब वे नारे लगाते हुए ओंकारेश्वर मंदिर से हनुमंथप्पा सर्किल तक मार्च निकाल रहे थे।
इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बावजूद बंद की घोषणा की गई। इस दौरान कई दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद को ग्रामीण क्षेत्रों में भी समर्थन मिला।
सुहास हत्याकांड की एनआइए जांच की मांगपीटीआई के अनुसार, सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने सुहास हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का कर्नाटक सरकार से आग्रह किया। उन्होंने दावा किया कि प्रतिबंधित पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले अभी भी सक्रिय हैं।
इस बीच एएनआई के अनुसार, एक और भाजपा नेता ने इस मामले की एनआईए जांच की मांग की है। येलहंका से भाजपा विधायक एसआर विश्वनाथ ने कहा, जिन लोगों ने हत्या की है वे आतंकी जैसे लोग हैं। जांच एनआईए को सौंपी जाए। हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस बारे में अनुरोध किया है। इससे पहले भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी इसी तरह की मांग की थी।
पाकिस्तान पर अगले एक्शन की तैयारी? PM मोदी ने की NSA अजीत डोभाल के बीच हुई हाईलेवल मीटिंग
एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लगातार हाईलेवल मीटिंग चल रही है। इसी कड़ी में सोमवार शाम नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल ने साउथ ब्लॉक स्थित PMO में पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद गृह सचिव गोविंद मोहन भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।
पीएम मोदी ने रक्षा सचिव से भी की मुलाकातइससे पहले पीएम मोदी ने आज रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और रक्षा सचिव के बीच ये बैठक करीब आधे घंटे तक चली। यह मुलाकात प्रधानमंत्री द्वारा एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है।
हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि इस बार भारत निर्णयक फैसले के मूड में है। प्रधानमंत्री ने सेना को कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे दी है।
"जैसा देश चाहता है, वैसा ही जवाब दिया जाएगा: राजनाथ सिंहहाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था, "जैसा देश चाहता है, वैसा ही जवाब दिया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जोखिम उठाने की क्षमता है और वे जानते हैं कि कब और कैसे निर्णय लेना है।"
पीएम मोदी ने की पुतिन से फोन पर बातइससे पहले पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात हुई। पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद क
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया।
पीएम मोदी ने दी सेना को खुली छूटपीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में कार्रवाई किए जाने के विकल्पों पर सैन्य नेतृत्व से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौनसे हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।
जानकारी के मुताबिक, भारत ने इस नरसंहार के पीछे पांच आतंकवादियों की पहचान की है, जिनमें से तीन पाकिस्तानी नागरिक हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: आसमान से लेकर समंदर तक सब बंद... भारत के इन छह बड़े एक्शन से छटपटा उठा पाकिस्तान
सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 12 रात और 13 दिन का है टूर पैकेज
जागरण संवाददाता, पटना। ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे की ओर से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने देश के सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने की योजना बनाई है।
देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत शुरुआतदेखो अपना देश कार्यक्रम के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत हो रही है। इस ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग और शिरडी के साईं बाबा के दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं। इसके लिए आइआरसीटीसी एक विशेष पैकेज के तहत लोगों को घुमाने का निर्णय लिया है।
250 यात्रियों ने करा ली है बुकिंगयह पैकेज 12 रात और 13 दिन का होगा। इसमें अब तक 250 लोगों ने यात्रा की बुकिंग करा ली है। हालांकि, 700 लोगों के लिए ये पैकेज हैं। आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी, जो हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी।
छत्रपति शिवाजी की विरासत दिखाएगा रेलवे
विरासत स्पेशल टूर के मद्देनजर भारतीय रेलवे की ओर से पर्यटकों को रायगढ़ किला का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस पैकेज में रायगढ़ किला, लाल महल, कसबा गणपति और शिवसृष्टि का दर्शन भी पर्यटक करेंगे।
प्रतापगढ़ का किला भी देख सकेंगेइसके अलावा शिवनेरी किला, भीमाशंकर ज्योतिलिंग, प्रतापगढ़ किला और कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर एवं पन्हाला किला का भी भ्रमण कराया जाएगा। भारतीय रेलवे की ओर से पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट पर विरासत टूर का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा नौ जून से प्रारंभ हाेगी। यात्रा कुल पांच रात एवं छह दिन की होगी। इसमें कुल 748 पर्यटकों को शामिल किया जाएगा।
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से रवाना होगी ट्रेनभारत गौरव ट्रेन अपनी की यात्रा का शुभारंभ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से करेगी। यह ट्रेन कोंकण रेलवे नेटवर्क पर स्थित मनगांव रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जो रायगढ़ किले का सबसे नजदीक का स्टेशन है।
यहीं हुआ था शिवाजी महाराज का राज्याभिषेकमालूम हो कि रायगढ़ के किले में शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था, और यही उनकी राजधानी थी। पर्यटक रायगढ़ किला भ्रमण करने के उपरांत पुणे रवाना हो जाएंगे। पर्यटकों को रात में ठहरने के लिए होटल में व्यवस्था की जाएगी।
1971 के बाद पहली बार WAR की आशंका! आम जनता को युद्ध के लिए तैयार करने की कवायद तेज
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ युद्ध की आशंका को देखते हुए देश की जनता को इसके लिए तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। इस सिलसिले में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से बुधवार को सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल करने को कहा है।
इसके साथ ही हवाई हमलों की चेतावनी देने के लिए सभी शहरों में सायरन सिस्टम को चालू करने और आम लोगों को सुरक्षित करने के लिए जरूरी ट्रेनिंग देने को कहा गया है।
सिविल डिफेंस को पूरी तरह चुस्त बनाने की कोशिशउच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार युद्ध के समय आम जनता को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने से लेकर जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रखने में सिविल डिफेंस की अहम भूमिका होती है। मॉक ड्रिल के माध्यम से सिविल डिफेंस को पूरी तरह से चुस्त बनाने की कोशिश की जाएगी।
1971 के बाद कोई युद्ध नहीं होने के कारण हवाई हमलों को लेकर अलर्ट करने के लिए सायरन सिस्टम की जांच नहीं की गई थी। सभी राज्यों को सायरन सिस्टम को चालू करने और जरूरत पड़ने पर नए सिस्टम लगाने को कहा गया है।
बिजली सप्लाई से जुड़े अधिकारियों को भी अलर्ट रहने की जरूरतहवाई हमले की स्थिति में बिजली आपूर्ति रोककर तत्काल ब्लैक आउट सामान्य बात है। लेकिन इसके लिए बिजली सप्लाई से जुड़े अधिकारियों को तैयार रहना जरूरी है।
इसके साथ ही दुश्मन की नजर से अहम प्लांट और संस्थानों को बचाने के लिए जरूरी उपाय करने को भी कहा गया है। हवाई हमलों के दौरान आम लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना का अहम होता है।
इसमें आम लोगों की ट्रेनिंग के साथ-साथ सिविल डिफेंस की अहम भूमिका होती है। गृह मंत्रालय ने राज्यों से आम जनता को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने का प्लान तैयार करने और उसका रिहर्सल करने को कहा है।
पंजाब में की गई ब्लैकआउट रिहर्सलइससे पहले रविवार रात पंजाब के पूरे फिरोजपुर कैंट इलाके में 30 मिनट (रात 9 बजे से 9:30 बजे तक) का ब्लैकआउट रिहर्सल की गई थी। यह रिहर्सल कैंटोनमेंट बोर्ड/स्टेशन कमांडर के दिशा-निर्देशों पर की गई थी। इस दौरान लाइटें पूरी तरह से बंद कर दी गई थीं। अगर किसी वाहन की लाइट जलती हुई मिली तो उसे बंद करा दिया गया था। सभी चौराहों पर पुलिस तैनात की गई थी।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक में युद्ध हुआ तो क्या होगा? एक्सपर्ट्स बोले- 'दोनों तरफ से मिसाइलें बरसीं तो...'
India protests ‘unacceptable imagery’ at Khalsa Day parade in Toronto - Hindustan Times
- India protests ‘unacceptable imagery’ at Khalsa Day parade in Toronto Hindustan Times
- India conveys concerns in ‘strongest terms’ to Canada after pro-Khalistan rally in Toronto The Hindu
- India conveys to new government in Canada concern over separatists' anti-Hindu rally Times of India
- ‘Leave Canada’: Indo-Canadians outraged over threat from pro-Khalistan supporter Hindustan Times
- India Lodges Protest With Canada Over "Unacceptable Imagery" At Parade NDTV
Checks and balances under threat in US?
Post Indus treaty hold, India triggers untimely water release from J&K dams - The Hindu
- Post Indus treaty hold, India triggers untimely water release from J&K dams The Hindu
- India prepares dams to store more water, lines up multiple actions to choke Pak Times of India
- Indus Water Treaty has been unfair to India. Delhi should abrogate it The Indian Express
- Jammu and Kashmir on alert: Authorities urge evacuation in Akhnoor as Chenab river set to swell after sudd The Economic Times
- Omar likely to attend Shah meet on Indus water projects The New Indian Express
सीबीएसई ने 127 स्कूलों की रद कर दी मान्यता, जमीन को लेकर बिहार के विद्यालयों के लिए बड़ी खबर
जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मानक पूरा नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसको लेकर बोर्ड स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई। हाल ही में सीबीएसई ने देश भर के 127 स्कूलों का मानक नहीं पूरा करने पर पंजीयन रद किया था।
पटना के दो बड़े स्कूल हैं शामिलइसमें पटना के दो बड़े निजी स्कूल भी शामिल हैं, जिनकी मान्यता रद कर दी गई है। इन दोनों स्कूलों में नामांकित बच्चों को सीबीएसई ने बगल के स्कूल में नामांकित करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद जिले के निजी स्कूलों में हड़कंप मच गया है।
विद्यालय नहीं करते डेटा अपडेटबताया जाता है कि जिले के अधिकतर स्कूलों की वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क और शिक्षकों की संख्या का डेटा अपडेट नहीं करते हैं। सीबीएसई के पदाधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कई ऐसे स्कूल भी है जिले के विभिन्न प्रखंड में चलाए जा रहे हैं जिनका लोकेशन भी दस्तावेज में लिखाए गए डेटा से मैच नहीं कर रहा है। इसके साथ ही वेबसाइट कई ऐसे स्कूल भी जहां जगह भी पर्याप्त नहीं है।
कमरे की संख्या नहीं रहती पर्याप्तसीबीएसई के मानकों के अनुसार प्रत्येक स्कूल के लिए दो एकड़ का परिसर होना अनिवार्य है, लेकिन कई ऐसे स्कूल हैं जो आवासीय परिसर में दिए गए मानक से कम जमीन में चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही अधिकतर स्कूलों की ओर से बच्चों एक कक्षा में कितने सेक्शन हैं और कितने बच्चे पढ़ रहे इसका भी विवरण वेबसाइट पर नहीं साझा किया गया है।
नई शाखा वाले भी हैं कईकई स्कूल ऐसे भी जो एक स्कूल की मान्यता लेते हैं और इसी नाम पर कई शाखा गल्ली-मोहल्लों संचालित किए जा रहे हैं। सीबीएसई की ओर से पहले भी अभिभावकों को सलाह दी गई है कि नए सत्र में नामांकन लेने से पहले स्कूल यू-डायस कोड की जांच कर लें, तभी बच्चों का नामांकन कराएं।
कम दो एकड़ जमीन होनी चाहिएबिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. डीके सिंह ने कहा कि सीबीएसई के मानक के अनुसार स्कूल संचालित करने के लिए कम से कम दो एकड़ जमीन होनी चाहिए। कमरे 20 से 25 कमरे होने चाहिए। जिसमें कक्षा 10 वीं के लिए 12 और कक्षा 12 वीं के लिए छह कमरे होने चाहिए। जमीन का डीड सही होना चाहिए। यह नहीं रहने के कारण मान्यता रद हो जाती है।
Q4 Results Highlights May 5, 2025: Coforge Q4 profit rises, M&M profit up 20%, J&K Bank reports 8% drop in Q4 net profit to ₹584.54 cr, Kotak Mahindra & SBI stocks down post Q4 show - BusinessLine
- Q4 Results Highlights May 5, 2025: Coforge Q4 profit rises, M&M profit up 20%, J&K Bank reports 8% drop in Q4 net profit to ₹584.54 cr, Kotak Mahindra & SBI stocks down post Q4 show BusinessLine
- Q4 results today: Paytm, Hindustan Petroleum Corp, Bank of Baroda and others to declare earnings on May 6 Mint
- M&M reports Q4 beat, posts industry-leading growth; should you buy, sell, or hold? Moneycontrol
- Mahindra & Mahindra Profit Up 13% in Q4, New Plant Planned Rediff MoneyWiz
- M&M Q4 net rises 13% to Rs 3,542 crore Times of India
Pahlgam Attack: पुतिन से फोन पर बात, दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग... भारत के एक्शन से पाकिस्तान की बढ़ रही धड़कनें
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव के बीच सोमवार का दिन नई दिल्ली और इस्लामाबाद में काफी गतिविधियों वाला रहा। हमला करने वालों और उनको पनाह देने के वालों को दंडित करने का पहले ही ऐलान कर चुके पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यालय में कई कई उच्चस्तरीय बैठकें हुईं।
पहले उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल के साथ मंत्रणा की फिर गृह सचिव की अगुवाई में एक टीम पीएम मोदी से खास तौर पर मिला। इसके बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों को आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा को देखते हुए मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया। नागरिकों और छात्रों को खास तौर पर प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी लड़ाई की स्थिति में वह अपने आपको सुरक्षित रख सकें।
इसी दौरान रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी पीएमओ पहुंचे। इससे पहले पीएम मोदी की रूस की राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोन पर बात हुई। राष्ट्रपति पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है। पहलगाम हमले (22 अप्रैल) के बाद पीएम मोदी की भी तक 16 देशों के प्रमुखों के साथ बात हो चुकी है।
भारत के तेवर देख पाकिस्तान में घबड़ाहटउधर, इस्लामाबाद की गतिविधियां साफ बता रही हैं कि भारत के तेवर देख पाकिस्तान में घबड़ाहट किस कदर से बढ़ी हुई है। पाकिस्तान के अभिन्न मित्र चीन के राजदूत की राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात हुई।
मुलाकात के बारे में चीन ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन पाकिस्तान मीडिया में यह चलाया गया कि चीनी राजदूत ने आश्वासन दिया है कि दक्षिण एशिया में शांति स्थापित करने के लिए चीन पाकिस्तान की मदद करता रहेगा।
पाकिस्तानी संसद की विशेष बैठक बुलाई गईपाकिस्तान सरकार ने पहलगाम मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए पूरी दुनिया में राजदूतों को भेजने का फैसला किया है। सोमवार शाम को एक बार फिर पाकिस्तानी संसद की विशेष बैठक बुलाई गई है।
इसी बीच सोमवार को दोपहर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अघारची इस्लामाबाद पहुंचे जहां उनकी पाकिस्तान के विदेश मंत्री मुहम्मद ईशाक दार से मुलाकात हुई। अघारची इसी हफ्ते गुरूवार को भारत आने वाले हैं। ईरान के संबंध भारत व पाक के साथ अच्छे हैं। ऐसे में ईरान की तरफ से कोशिश हो रही है कि भारत व पाक के बीच मौजूदा तनाव को दूर किया जा सके।
यह भी उल्लेखनीय तथ्य है कि पहलगाम हमले के बाद भारत के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक चीन के साथ कोई संपर्क नहीं साधा है। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के पांच स्थाई सदस्य देशों में से चीन को छोड़ कर चार (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस व रूस) के प्रमुखों के साथ बात कर चुके हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर यूएनएससी के 10 अस्थाई सदस्य देशों में से नौ देशों के विदेश मंत्रियों से बात कर चुके हैं। दसवां अस्थाई सदस्य पाकिस्तान है जिसके साथ भारत का कोई संपर्क नहीं हुआ है।
UNSC की बैठक बुलाई गईयह भी उल्लेखनीय तथ्य है कि सोमवार को देर रात या मंगलवार तड़के पाकिस्तान के आग्रह पर यूएनएससी की एक बंद कमरे में बैठक बुलाई गई है। वैसे इस तरह की बैठकों का भारत के लिए कोई बहुत कूटनीतिक महत्व नहीं है।भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देख अंतरराष्ट्रीय जगत में भी काफी चिंता है।
राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री नाकातानी सान के बीच हुई बैठकनई दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री नाकातानी सान के बीच हुई बैठक में भारत ने कहा कि, सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना पाकिस्तानी सरकार की नीति है और पहलगाम जैसी घटना से पूरे क्षेत्र में शांति के लिए खतरा पैदा हो जाता है। इस पर जापान के रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, इस बारे में जापान भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ है। मुझे उम्मीद है कि संबंधित दोनों पक्ष दक्षिण एशिया में शांति व स्थिरता के लिए उत्तरदायी तरीके से काम करेंगे।
पुतिन व मोदी के बीच वार्ता के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने पहलगाम हमले में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस घृणित अपराध के दोषियों व उनके मददगारों के खिलाफ निश्चित तौर पर न्यायसंगत कार्रवाई होनी चाहिए।
टेलीग्राम App पर पैरेंट्स को दिख गया बहुत कुछ, पटना की लड़की दिल्ली में पढ़ रही थी
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। आलमगंज क्षेत्र से एक नाबालिग के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में दिल्ली पुलिस प्रारंभिक जांच पड़ताल कर चुकी है। आलमगंज थाना में स्वजनों ने नाबालिग पुत्री के लापता होने की प्राथमिकी करा पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है। प्राथमिकी में नाबालिग दो साथियों को आरोपित किया गया है।
पटना के आलमगंज में रहता है परिवारआलमगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले स्वजनों ने बताया कि नाबालिग पुत्री दिल्ली में रह कर पढ़ाई करती रही थी। बीते दिनों वह घर से निकली और नहीं लौटी। स्वजनों को शक है कि दिल्ली में पुत्री को लाइब्रेरी में मिले दोस्त और कमरा दिलाने वाले दोस्त का षड्यंत्र है।
दिल्ली पुलिस से भी की गई शिकायतटेलीग्राम चैट से स्वजनों को बहुत जानकारी मिली है। स्वजनों ने पुत्री के लापता होने की सूचना पहले दिल्ली स्थित करोलबाग पुलिस को दी। करोलबाग थाना पुलिस एक साथी को बुला कर पूछताछ भी किया है। दिल्ली में करोलबाग पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद स्वजनों को आलमगंज थाना भेज दिया।
मोबाइल नंबर के आधार पर पड़तालदिल्ली पुलिस ने बताया कि जब नाबालिग आलमगंज थाना क्षेत्र से लापता हुई है, तो मामला वहीं दर्ज होगा। आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि नाबालिग की खोजबीन जारी है। आलमगंज थाना पुलिस दिल्ली पुलिस के संपर्क में रहकर मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है।
मोबाइल मामले में हुई एफआइआरपटना-पीडीडीयू रेलखंड पर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने एवं धक्का-मुक्की में युवती के ट्रेन से नीचे गिरे जाने के मामले में प्राथमिकी करा दी गई है। मामला आरा का है।
चचेरे भाई ने दिया बयानघायल युवती के चचेरे भाई के बयान पर आरा रेल थाना में हुई प्राथमिकी में अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया गया है। लड़की के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। रेल पुलिस तकनीकी सूत्र एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में लगी है। संदेह के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
पटना रेल एसपी ने युवती से की पूछताछकुछ संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है। इससे पूर्व रविवार काे पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर व वरीय डीएसपी प्रशांत कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच घायल युवती से घटना के बारे में जानकारी ली थी। साथ ही बदमाशों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए थे।
Hubble spies a skewed spiral galaxy photo of the day for May 5, 2025 - Space
- Hubble spies a skewed spiral galaxy photo of the day for May 5, 2025 Space
- 'Space oddity': Hubble captures one-armed galaxy that defies all logic Business Today
- Hubble spotlights galaxies in the constellation Virgo Earth.com
- Hubble Reveals Arp 184’s Cosmic Beauty The Southern Maryland Chronicle
- Hubble photographs the “skewed” galaxy NGC 1961 Universe Space Tech
राहुल गांधी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, CJI भी बैठक में रहे मौजूद
पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मीटिंग में सीजेआई संजीव खन्ना भी मौजूद रहे।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi arrives at Prime Minister's Office, in Delhi. pic.twitter.com/jnbsHbYcs8
— ANI (@ANI) May 5, 202514 मई 2023 को सीबीआई (CBI) के निदेशक बने प्रवीण सूद का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। वो 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं।
कौन करता है सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति?सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति तीन-सदस्यीय समिति के द्वारा की जाती है। इस समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और सीजेआई शामिल होते हैं। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।
साल 2019 में सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया था। कोर्ट ने कहा था कि जिस अधिकारी की रिटायरमेंट में छह महीना बचा हो उसे सीबीआई डायरेक्टर नहीं बनाया जा सकता है। सीबीआई डायरेक्टर का कार्यकाल कम से कम दो साल होनी चाहिए।
पूरी खबर पढ़ें: Mock Drills: '7 मई को सभी राज्यों में होगा सुरक्षा मॉक ड्रिल', पाकिस्तान से तनाव के बीच सरकार का बड़ा आदेश
समुद्र के अंदर भी नहीं बचेगा दुश्मन, भारतीय नौसेना और DRDO ने मल्टीइंफ्लुएंस ग्राउंड माइन की सफल टेस्टिंग की
एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में है। तीन सेना अलर्ट पर है। इसी बीच भारतीय नौसेना और डीआरडीओ (DRDO) ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (एमआईजीएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस परीक्षण में कम विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया, ताकि सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा सके।
समुद्र के नीचे छिपे टारगेट को हिट करने में सक्षमयह माइन समुद्र के नीचे दुश्मन के जहाजों को निशाना बनाने में सक्षम है। गौरतलब है कि एमआईजीएम को भारत में पहली बार पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है। इसके इस्तेमाल से नौसेना की ताकत बढ़ेगी और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में किया जाएगा।
#WATCH | DRDO (Defence Research and Development Organisation) and Indian Navy successfully conducted validation trial of Multi-Influence Ground Mine. This system will further enhance undersea warfare capabilities of Indian Navy.
(Video Source: DRDO) pic.twitter.com/tnaASlhpvt
इससे पहले भारतीय नौसेना ने अपने बनाए स्वदेशी युद्धपोत INS सूरत ने समुद्र में तेजी से उड़ाने वाले टारगेट पर सटीक हमला किया था। स्वदेशी निर्देशित मिसाइल Destroyer ने समुद्र में टारगेट को हिट किया। इस उपलब्धि से नौसेना और भी ज्यादा ताकतवर हो चुकी है। यह उपलब्धि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के विजन को दिखाता है।
इसके बाद डीआरडीओ की प्रयोगशाला, रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) के हैदराबाद स्थित अत्याधुनिक स्क्रैमजेट परीक्षण केंद्र में एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजेट सबस्केल काम्बस्टर का परीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें: भारत ने INS सूरत के बाद किया हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पढ़ें क्या है Scramjet Engine की खासियत
Bihar Land Mutation: दाखिल-खारिज के पेंडिंग मामलों को लेकर सख्त हुए पटना DM, पांच CO को दे दी चेतावनी
जागरण संवाददाता, पटना। दाखिल-खारिज के निष्पादन में प्रगति बहुत अच्छी है। प्राप्त आवेदनों की तुलना में निष्पादन की गति तेज होने से बैकलॉग लगभग खत्म हो गया है। नए आवेदनों का भी निष्पादन हुआ है।
राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को यह कहा। इस क्रम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अंचलाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
समाहरणालय में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा, भूमि नापी, भूमि विवाद निराकरण, आधार सीडिंग, अतिक्रमण उन्मूलन, सीमांकन, विशेष सर्वेक्षण, भू-अर्जन, भूमि उपलब्धता एवं हस्तानांतरण आदि की समीक्षा की।
इस माह के अंत तक शून्य करें सभी मामलेउन्होंने कहा कि पिछले वर्ष एक अप्रैल को दाखिल-खारिज के करीब 80,592 आवेदन लंबित थे जो तीन मई 2025 को महत 14,108 रह गए हैं। इनमें 40,207 आवेदन एक्सपायर्ड थे जो अब घटकर 1,709 पर आ गए हैं।
यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। 75 दिन से अधिक अवधि के बचे हुए आवेदन अब मुख्यतः पांच अंचलों, संपतचक, बिहटा, दीदारगंज, धनरुआ एवं नौबतपुर में लंबित हैंं।
संपतचक में 636, बिहटा में 499, दीदारगंज में 156, धनरुआ में 105 तथा नौबतपुर में 82 मामले लंबित हैंं। जिलाधिकारी ने इन अंचलों के सीओ को इस माह के अंत तक ऐसे सभी मामले निष्पादित करने का अंतिम मौका दिया है।
उन्होंने कहा कि जिले के 26 में से 21 अंचलाधिकारियों के बेहतर कार्य की वे सराहना करते हैं। परिमार्जन प्लस परिमार्जन प्लस यानी डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार की स्थिति भी ठीक है।
कुल 71,698 में से 56,633 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। अभियान बसेरा में प्रगति ठीक है। सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
आधार सीडिंग में पालीगंज, मसौढ़ी, बाढ़ तथा पटना सिटी अनुमंडलों में अच्छी स्थिति है। पटना सदर तथा दानापुर के भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को विशेष रूचि लेकर इन कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया गया है।
उन्होंने आनलाइन अनुपलब्ध जमाबंदी के डिजिटाइजेशन तथा मापीवाद मामलों में तीव्र गति से प्रगति लाने का निदेश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिमार्जन प्लस की दोनों श्रेणियों में 120 दिन से अधिक अवधि से लंबित सभी 8,688 मामलों को अविलंब निष्पादित करें।
बीएलडीआरए कोर्ट में 90 दिनों से अधिक के लंबित मामलों व म्यूटेशन अपील के 30 दिनों से अधिक लंबित मामलों को विधिवत शीघ्र निष्पादित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के लिए तत्परतापूर्वक भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार समेत सभी डीसीएलआर, अंचलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-
Pages
