Feed aggregator
'वसुधै कुटुम्बकम की बात करते हैं, परिवार के साथ नहीं रह सकते', रिश्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिसने परिवार और शादी के रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। मेरठ में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जान ले ली तो बेंगलुरु में महाराष्ट्र के एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल द्वारा अपनी पत्नी की उसके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने देश में समाप्त हो रही परिवार की अवधारणा पर चिंता जताई है।
एक व्यक्ति-एक-परिवार की व्यवस्था बन रही: सुप्रीम कोर्टसुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि भारत में वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत में लोग विश्वास करते हैं, लेकिन करीबी रिश्तेदारों के साथ एक साथ रह नहीं सकते। न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की पीठ ने कहा कि परिवार की अवधारणा समाप्त हो रही है और एक व्यक्ति-एक-परिवार की व्यवस्था बन रही है।
बेटा मुझे मानसिक और शारीरिक यातना देने देता है: याचिकाकर्ताकोर्ट में एक महिला द्वारा याचिका दायर की गई थी, जिसमें उसने अपने बड़े बेटे के घर से बेदखल करने का अनुरोध किया था। कोर्ट को इस बात की जानकारी मिली की पत्नी समतोला देवी के तीन बेटे और दो बेटियों सहित पांच बच्चे हैं। कल्लू मल का बाद में निधन हो गया है।
माता-पिता के अपने बेटों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं थे और अगस्त में कल्लू मल ने स्थानीय एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपने बड़े बेटे पर मानसिक और शारीरिक यातना देने का आरोप लगाया।
माता-पिता को 4,000 रुपये प्रति महीना देना होगा: कुटुंब अदालतसाल 2017 में दंपती ने अपने बेटों के खिलाफ भरण-पोषण के लिए कार्यवाही शुरू की, जो सुल्तानपुर की एक कुटुंब अदालत में एक आपराधिक मामले के रूप में रजिस्टर की गई। कुटुंब अदालत ने माता-पिता को 4,000 रुपये प्रति महीना देना का आदेश दिया। दोनों बेटों को समान रूप से मां-बाप को देना होगा। पिता ने आरोप लगाया कि उनका सबसे बड़ा बेटा उनकी दैनिक एवं चिकित्सा आवश्यकताओं का ध्यान नहीं रखता था।
हालांकि, अदालत ने कहा कि बेटे को घर के हिस्से से बेदखल करने का आदेश देने जैसे कठोर कदम की कोई आवश्यकता नहीं थी, बल्कि वरिष्ठ नागरिक कानून के तहत भरण-पोषण का आदेश दिया जा सकता था।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा को लेकर लिया ये फैसला, कलकत्ता हाई कोर्ट में ट्रांसफर की सिफारिश
NASA, Boeing prepare Starliner for next mission; crewed flight likely by early 2026 - The Indian Express
- NASA, Boeing prepare Starliner for next mission; crewed flight likely by early 2026 The Indian Express
- Starliner might fly astronauts this year after challenging first flight NewsBytes
- NASA to put Starliner’s thrusters through an extensive workout before next launch Ars Technica
- NASA, Boeing to start testing Starliner for next flight aimed at early 2026 The Hindu
Indian Railway News: गर्मी की छुट्टियों में सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें लिस्ट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Train News: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे द्वारा आठ जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे की ओर से अप्रैल के पहले सप्ताह से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बारे में जानकारी दी। वहीं, पटना से पुरी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी।
7 अप्रैल से चलेंगी स्पेशल ट्रेनसरस्वती चंद्र ने बताया कि लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सात अप्रैल से 30 जून तक किया जाएगा। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से दानापुर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को दानापुर से रवाना होगी। ट्रेन 19 बजे दानापुर से रवाना होगी।
पुणे-दानापुर स्पेशल गाड़ी 7 अप्रैल से 30 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पुणे से 19.55 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी दानापुर-पुणे स्पेशल नौ अप्रैल से दो जुलाई तक चलाई जाएगी। दानापुर से यह ट्रेन बुधवार एवं रविवार को 08.30 बजे चलेगी।
लोकमान्य तिलक से समस्तीपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आठ अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में गुरुवार को दानापुर से चलेगी।
रेलवे की ओर से लोकमान्य तिलक एवं दानापुर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलेगी। वापसी में प्रत्येक शनिवार को दानापुर से रवाना होगी।
पटना से पुरी के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनधार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं को विभिन्न धर्मस्थलों तक समय पर पहुंचाने का निर्णय लिया है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान अधिकांश अभिभावक बच्चों के साथ विभिन्न धर्मस्थलों पर देवी-देवताओं का दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में रेलवे ने पटना से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
चार मई से 29 जून तक पटना से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह रविवार को पटना से श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी। पटना से 13.30 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी। पुरी से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 14.55 बजे रवाना होगी।
पाटलिपुत्र स्टेशन से गुजरेगी सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल एक्सप्रेस- उत्तरी बिहार के यात्रियों के लिए सहरसा से रानी कमलापति तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, जबलपुर एवं इटारसी से गुजरेगी। यह ट्रेन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति से सहरसा के लिए चलाई जाएगी।
- वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे चलेगी, जो पाटलिपुत्र होते हुए रानी कमलापति पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों को कहना है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए दानापुर से आनंद विहार के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। काफी संख्या में यात्री बिहार के विभिन्न स्टेशनों ने आनंद विहार स्टेशन जाते हैं। इसके मद्देनजर रेलवे की ओर से दानापुर से आनंद विहार तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते आनंद विहार जाएगी। स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो अप्रैल को 14.30 बजे दानापुर से आनंद विहार के लिए चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 11.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें शयनयान एवं साधारण श्रेणी के कोच होंगे।
इसके अलावा रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर से तिरुच्चिरापल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 29 मार्च को तिरुच्चिरापल्ली के लिए रवाना हो
ये भी पढ़ें
Gaya News: गया से दिल्ली के लिए मिली 2 और स्पेशल ट्रेन, सासाराम और प्रयागराज को भी करेगी कवर
Bihar Bullet Train: गया में 43 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, आ गया नया रूट चार्ट
IPL 2025 CSK vs RCB match preview: A grudge match in a rivalry of hype and passion - India Today
- IPL 2025 CSK vs RCB match preview: A grudge match in a rivalry of hype and passion India Today
- IPL 2025, CSK vs RCB 8th Match Match Preview - History and spin riches make CSK favourites at home against RCB ESPNcricinfo
- Virat Kohli Eyes Big Record In RCB vs CSK Match NDTV Sports
- ‘One more shot’: Dinesh Karthik heaps praise on Virat Kohli’s work ethic ahead of CSK vs RCB IPL 2025 match The Indian Express
'Ramadan Mubarak': Trump hosts Iftar dinner at White House; watch video - The Times of India
- 'Ramadan Mubarak': Trump hosts Iftar dinner at White House; watch video The Times of India
- Watch: Trump hosts Iftar dinner at White House, thanks Muslim Americans for support The Indian Express
- Protesters rally outside White House as President Trump’s guest list at Iftar event irks American... Moneycontrol
- Donald Trump hosts Iftar dinner at White House amid Gaza, Yemen conflicts; thanks Muslims for support | Watch The Financial Express
- Addressing White House iftar dinner, Trump thanks Muslims for backing him in November, says US will start 'filling out Abraham Accords' The Times of Israel
Sikandar ticket prices surge to ₹2200 in multiplexes, ₹700 in single-screens as buzz for Salman Khan film spikes - Hindustan Times
- Sikandar ticket prices surge to ₹2200 in multiplexes, ₹700 in single-screens as buzz for Salman Khan film spikes Hindustan Times
- Sikandar: Salman Khan's Film Sees Ticket Prices Touch Rs 2,200 NDTV Movies
- Ticket prices for Salman Khan starrer 'Sikandar' go sky high up to Rs 2000 as advance bookings open and the film starts to gain momentum TOI Etimes
- Aamir Khan says Salman Khan is a better actor than him: ‘His emotional scenes are outstanding’ Hindustan Times
Bihar Politics: 'जातियों में हेरफेर कर चुनाव में फायदा लेती है नीतीश सरकार', प्रशांत किशोर ने लगाए गंभीर आरोप
राज्य ब्यूरो, पटना। जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि जातियों के वर्गीकरण में हेरफेर चुनावी लाभ के लिए किया गया।
जातियों का वर्गीकरण बदलना सरकार की राजनीति का हिस्सा रहा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर द्वारा अनुशंसित एनेक्चर-1 में आज 23 नई जातियां जोड़ी गई हैं। एनेक्चर-2 की जातियों को एनेक्चर-1 में डालना या एनेक्चर-1 की जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देना नीतीश कुमार की राजनीति का हिस्सा रहा है।
एनेक्चर में जातियों की सूची में राज्य सरकार बदलाव कर सकती है, लेकिन संविधान के अनुसार राज्य सरकार मात्र ओबीसी, अनुसूचित जाति या जनजाति की सूची में नाम प्रस्तावित कर सकती है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि दर्जा देना या नहीं देना, पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन है। तांती-तंतवा समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने की घोषणा कर दी गई, लेकिन केंद्र सरकार या न्यायालय के सामने गुहार नहीं लगाई।
परिणाम यह हुआ कि तांती-तंतवा जाति फिर से अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की सूची में सम्मिलित कर दी गई।
सोची-समझी रणनीति के तहत विपक्ष यह माहौल बना रहा कि वक्फ संशोधन मुस्लिमों के खिलाफ : चिरागवहीं, दूसरी ओर पटना में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत विपक्ष की कई पार्टियां ऐसा माहौल बनाना चाहती हैं कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिमों के खिलाफ है।
संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्हाेंने यह बात कही। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह विधेयक अभी संसद में चर्चा के लिए आया भी नहीं है, लेकिन आशंका में ही विपक्ष के नेताओं ने जनता के बीच गलत संदेश फैलाना शुरू कर दिया है।
बिहार विधानसभा के बाहर बुधवार को विपक्षी विधायकों का विरोध प्रदर्शन राजनीतिक उद्देश्य से किया गया है। बिहार में चुनाव आने वाला है, इसलिए अब उन्हें मुस्लिमों की याद आ रही है।
उन्होंने कहा कि मुझे मुस्लिम धार्मिक संगठनों से भी समस्या है जो उन लोगों से सवाल नहीं कर रहे हैं जो मुस्लिमों के शुभचिंतक होने का दिखावा कर रहे हैं। उन लोगों ने मुस्लिमों को लूटने और उनके वोट बैंक का शोषण करने के अलावा करने के अलावा कुछ नहीं किया।
यह भी पढे़ं-Bihar News: 'दिनेश बाबू को कुत्ता काटेगा तो वहीं मर जाएगा', MLC दिनेश सिंह पर सभापति ने ली चुटकी
BCCI Central Contracts: No Demotion For Rohit Sharma, Virat Kohli But Report Says In Ishan Kishan's .. - NDTV Sports
- BCCI Central Contracts: No Demotion For Rohit Sharma, Virat Kohli But Report Says In Ishan Kishan's .. NDTV Sports
- Shreyas Iyer set to regain BCCI central contract; discussion with Gambhir, Agarkar on March 29 The Times of India
- Abhishek Nayar, T Dilip to be sacked as BCCI set to trim Gautam Gambhir's support staff before England series: Report Hindustan Times
- India to trim support staff size ahead of England Tests? Report names two individuals likely to be removed by BCCI Firstpost
- Virat Kohli, Rohit Sharma to be demoted in BCCI central contracts: Report Inshorts
Bihar Weather Today: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, 41 डिग्री के पार पहुंचा पारा; बढ़ी लोगों की मुश्किलें
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री और न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री वृद्धि का पूर्वानुमान है।
उत्तर पूर्वी भागों को छोड़ पटना समेत शेष जिलों में सतही हवा की गति 30 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है। वहीं. अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है।
41 डिग्री के पार पहुंचा पारापछुआ के कारण मौसम शुष्क बने होने के साथ प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। गुरुवार को 41.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जबकि पटना का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
43 डिग्री तक पहुंचेगा अधिकतम तापमानमौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश का तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) की सक्रियता कम होने के कारण प्रदेश के तापमान में क्रमिक वृद्धि हो रही है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अभी हीट वेव चलने को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है।
सामान्य से 2-3 डिग्री ज्यादा दर्ज हुआ न्यूनतम तापमानप्रदेश के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक बना रहा। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा में, जबकि राजधानी का अधिकतम तापमान गुरुवार को सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस के साथ 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा। कई जिलों के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धिबीते 24 घंटों के दौरान प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री, भोजपुर में 2.4 डिग्री, सासाराम में 2.3 डिग्री, बक्सर में दो डिग्री , औरंगाबाद में 3.6 डिग्री, बेगूसराय में 2.5 डिग्री वृद्धि दर्ज की गई।
गया में 2.3 डिग्री, दरभंगा में तीन डिग्री, जमुई में 3.5 डिग्री, मुजफ्फरपुर में तीन डिग्री, मोतिहारी में दो डिग्री, गोपालगंज में 2.4 डिग्री, भोजपुर में 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) पटना 38.6 23 गया 39 19.4 भागलपुर 38 20.8 मुजफ्फरपुर 36.8 22.0ये भी पढ़ें
Putin suggests temporary administration for Ukraine to end war - Deccan Herald
- Putin suggests temporary administration for Ukraine to end war Deccan Herald
- Ukraine war live updates: Putin suggests interim government for Ukraine with UN support BBC.com
- Russia’s Putin says North Korea, BRICS should join Ukraine ceasefire talks Al Jazeera English
- Putin suggests possibility of placing Ukraine under temporary administration The Indian Express
- Vladimir Putin Proposes Polls, New Administration In Ukraine Before Signing Peace Treaty News18
Canada PM declares end of close US ties
Pages
