Feed aggregator

Bihar Weather: बिहार में गर्मी के तेवर होंगे ढीले, 15 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी

Dainik Jagran - April 29, 2025 - 7:41am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में  मौसम में बदलाव आते ही आंधी-पानी के सामने गर्मी के तेवर ढीले पड़ने लगे हैं और आगे अभी और इसकी संभावना जताई गई है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है।

तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। राजधानी समेत आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क व बूंदाबांदी के आसार है। जबकि प्रदेश के 15 जिलों में आंधी-पानी व मेघ गर्जन एवं वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन 15 जिलों के लिए तेज आंधी और बारिश की चेतावनी

प्रदेश के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, शिवहर , सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा़, भभुआ, जमुई, बांका, भागलपुर, रोहतास में वज्रपात, मेघ गर्जन व 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट के आसार हैं।

दो मई तक प्रदेश के अधिसंख्य भागों का मौसम सामान्य बने होने के साथ आंधी-पानी की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान गोपालगंज, मोतिहारी, कटिहार जिले में तेज हवा चली। दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, सुपौल, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, सहरसा जिले के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई।

दरभंगा के हायाघाट में सर्वाधिक वर्षा 74.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सोमवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ यह 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 40.0 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा। पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इन स्थानों पर दर्ज हुई वर्षा :

मधुबनी के पंडौल में 66.4 मिमी, किशनगंज के तैबपुर में 62.0 मिमी, दरभंगा में 51.2 मिमी, पूर्वी चंपारण के अदापुर में 51.2 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 42.4 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 39.0 मिमी, मधेपुरा में 37.0 मिमी, मधुबनी के फुलपरास में 34.4 मिमी, बरौनी में 31.8 मिमी, मुजफ्फरपुर के बोचहा में 28.4 मिमी, मीनापुर में 27.2 मिमी, खगड़िया के बेलदाैर में 24.4 मिमी, मधेपुरा के बिहारीगंज में 24.4 मिमी, मधुबनी के बेनीपट्टी में 24.4 मिमी, मधुबनी के झंझारपुर में 24.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम बढ़ाएगा परेशानी, आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों के लिए चेतावनी, 60 KM प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी के साथ बारिश की संभावना

Categories: Bihar News

Pahalgam Attack: भारत-पाक बार्डर से अफगान ट्रेड बंद, आइसीपी में 22 के बाद नहीं आई कोई गाड़ी

Dainik Jagran - National - April 29, 2025 - 5:40am

विपिन कुमार राणा, जागरण, अमृतसर। 2019 में पुलवामा हमले के बाद अटारी-वाघा सड़क मार्ग से होने वाला भारत-पाक का ट्रेड बंद कर दिया गया था, लेकिन भारत के साथ अफगानिस्तान का व्यापार बदस्तूर जारी रहा।

ड्राई फ्रूट के 35 ट्रकों को वाघा सीमा पर ही रोका

22 अप्रैल की पहलगाम में हुई घटना के बाद जब भारत ने सख्ती की तो पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से आने वाले ड्राई फ्रूट के 35 ट्रकों को वाघा सीमा पर ही रोक दिया है। वर्ष 2023-24 (दिसंबर 2024 तक) अटारी मार्ग के रास्ते अफगानिस्तान से 3,115.99 करोड़ रुपये का आयात हुआ था।

ड्राई फ्रूट की मांग सर्दियों में होती है

इस सीजन की बात करें तो ज्यादातर माल अफगानिस्तान से आ चुका है और कोल्ड स्टोर में लग चुका है, जबकि दस प्रतिशत के आसपास माल नहीं आया है। चूंकि ड्राई फ्रूट की मांग सर्दियों में होती है, ऐसे में अभी इनके दाम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई है।

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार के तहत भारतीय व्यापारी विभिन्न वस्तुओं का आयात करते हैं, जिनमें ड्राई फ्रूट की तमाम आइटमों के अलावा मुलेठी, रतनजोत, ब्रह्मजसू, असू, सूखे और ताजे फल, अनारदाना, दालें आदि शामिल हैं।

राष्ट्रीय हित से ऊपर कुछ भी नहीं है

फेडरेशन ऑफ किराना एंड ड्राई फ्रूट कामर्शियल एसोसिएशन के प्रधान अनिल मेहरा का कहना है कि अफगानिस्तान के साथ व्यापार बढ़ रहा था, लेकिन अब एक बार फिर यह ठप हो गया है। राष्ट्रीय हित से ऊपर कुछ भी नहीं है।

पंजाब में पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड ट्रेड के पूर्व अध्यक्ष आरएस सचदेवा का कहना है कि उन्होंने ड्राई फ्रूट आयातकों से बात की, जिनमें से सभी ने व्यक्तिगत या व्यावसायिक लाभ से अधिक देश हित को प्राथमिकता दी।

अफगानिस्तान भारत पर 99 प्रतिशत निर्भर

अनिल मेहरा ने बताया कि अफगानिस्तान से भारत को होने वाले निर्यात में 99 प्रतिशत हिस्सा कृषि और उससे जुड़े उत्पादों का है। वहां पर तख्ता पलट के बाद इस सेक्टर पर काफी असर पड़ा था। बादाम, अंजीर, किशमिश, मुनक्का, खजूर, खुबानी जैसे ड्राई फ्रूट के फार्म बंद हो गए थे।

स्थिति सुधरने के बाद उस तरफ कुछ राहत रही, लेकिन अब यह स्थिति इस पर और विपरीत असर डालेगी। उनका कहना है कि इस रूट से व्यापार बंद हो गया है, लेकिन समुद्री मार्ग से हो रहा है और यह काफी महंगा पड़ता है।

इस सीजन का ज्यादातर माल आ चुका है और कोल्ड स्टोर में लग चुका है

नतीजतन इनके भाव में अब फिर से तेजी होना तय है। इस सीजन का ज्यादातर माल आ चुका है और कोल्ड स्टोर में लग चुका है, जबकि दस प्रतिशत के आसपास ही माल आने वाला बचा है।

यह भी पढ़ें- जिपलाइन ऑपरेटर ने तीन बार बोला 'अल्लाह हू अकबर', आतंकी बरसाने लगे गोलियां; चश्मदीद ऋषि का चौंकाने वाला खुलासा

Categories: Hindi News, National News

'पहलगाम हमले पर हर कोई चाहता है जवाबी कार्रवाई', शशि थरूर बोले- ऐसे कृत्य करके आतंकी बच नहीं सकते

Dainik Jagran - National - April 29, 2025 - 5:40am

 पीटीआई, तिरुअनंतपुरम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि हर कोई पहलगाम आतंकवादी हमले पर जवाबी कार्रवाई का इंतजार कर रहा है और इस जघन्य हत्या की जवाबदेही बाद में तय की जा सकती है।

हमले का इसका जवाब दिया जाना चाहिए- थरूर

उन्होंने कहा कि मेरे विचार से, इसका जवाब दिया जाना चाहिए और उस जवाब में एक संदेश होना चाहिए। यदि आप ऐसे कृत्य करते हैं, तो बच नहीं सकते है और वह युग समाप्त हो चुका है। इसकी कीमत चुकानी होगी और कल कीमत और भी अधिक होगी।

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर यह संदेश नहीं दिया गया तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। थरूर का यह बयान पहलगाम आतंकवादी हमले पर उनकी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में उठे विवाद के बीच आया है।

कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर पर साधा निशाना

इस टिप्पणी में उन्होंने कहा था कि कुछ विफलता हुई है, लेकिन किसी भी देश के पास कभी भी पूर्णतया 100 प्रतिशत खुफिया जानकारी नहीं हो सकती। इससे पहले कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कांग्रेसी होने के नाते उन्हें पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान को कब सबक सिखाएंगे।

इस पर थरूर ने कहा कि क्या यह पहलगाम हमले में सरकार की जवाबदेही तय करने का समय है या फिर मौजूदा संकट से उबरने के बाद इस पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, हम सभी जवाबी कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

थरूर ने इजरायल का दिया उदाहरण

उन्होंने इजरायल में हमास के हमले के बाद सभी राजनीतिक दलों द्वारा सरकार को दिए गए समर्थन का हवाला देते हुए थरूर ने कहा कि हालांकि जनता की राय उनके प्रधानमंत्री के खिलाफ है, लेकिन वे युद्ध खत्म होने तक उनका इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं। थरूर ने कहा कि मैं भी यही कह रहा हूं। जवाबदेही होनी चाहिए। लेकिन अभी उस चर्चा का समय नहीं है।

यह भी पढ़ें- जिपलाइन ऑपरेटर ने तीन बार बोला 'अल्लाह हू अकबर', आतंकी बरसाने लगे गोलियां; चश्मदीद ऋषि का चौंकाने वाला खुलासा

Categories: Hindi News, National News

Weather: यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, बारिश का रेड अलर्ट जारी

Dainik Jagran - National - April 29, 2025 - 5:40am

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। अभी एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है, लेकिन अगले एक-दो दिनों में इससे राहत मिलने वाली है।

30 मई के बाद गर्मी से राहत मिलेगी

हीटवेव से परेशान मैदानी क्षेत्रों को 30 मई के बाद गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। दो मई को नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसके चलते करीब एक सप्ताह से भी ज्यादा समय तक उत्तर भारत के तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं होगी, हालांकि इस बीच पिछले सप्ताह पहाड़ों में आए पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति पूर्व की ओर खिसक चुकी है।

इसलिए दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा के बड़े हिस्से को 29 अप्रैल तक राहत नहीं मिलने जा रही है। मौसम में 30 अप्रैल से बड़ा बदलाव दिखने लगेगा।

राजस्थान में भी नमी वाली हवा आनी शुरू हो जाएगी

भारत मौसम विभाग (आइएमडी) का मानना है कि दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी-पश्चिमी मध्य प्रदेश एवं उत्तरी महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश का मौसम बदलने जा रहा है। बुधवार से जहां-तहां बारिश और बादल की संभावना बनने लगेगी। राजस्थान में भी नमी वाली हवा आनी शुरू हो जाएगी।

बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पश्चिम की ओर से आने वाली गर्म हवाओं एवं पूर्व में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के संचरण से पूर्वोत्तर एवं पूर्वी हिस्से में काल बैसाखी की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते बिहार, झारखंड बंगाल में ओले के साथ बारिश हो रही है। आइएमडी ने इन क्षेत्रों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहाड़ों पर हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा में दो मई को धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अनुमान है। ऐसी स्थिति तीन मई को भी बनी रह सकती है।

उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में भी बारिश

जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश एवंउत्तराखंड में भी बारिश की स्थिति बनेगी, जो चार मई को भी जारी रह सकती है। उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में वर्षा की स्थिति दिख रही है, लेकिन बुधवार से इसका विस्तार हो सकता है और बड़े क्षेत्र को प्रभाव में ले सकता है। मध्य प्रदेश की भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। ओडिशा को हीट वेव से मुक्ति मिल सकती है।

Categories: Hindi News, National News

Is the white metal ready for a catch-up rally?

Business News - April 29, 2025 - 5:31am
Mumbai: Is silver on the cusp of a catch-up rally with gold? A ratio measuring the price of silver versus gold indicates the white metal might be poised for a run-up as its recent underperformance is perceived as excessive. The gold to silver ratio - measured by dividing gold prices by silver - is at 100, the highest since Covid in 2020. It is also trading above its average levels for the current century of around 85 levels, according to data from Samco Securities. The gauge, which compares the prices of gold and silver, signals that silver offers better value now."We find ourselves at an interesting threshold for silver because the gold-silver ratio has surpassed 100, which marks a significant event that has only occurred three times in the past 50 years (in 1991, 2020, and now)," said Ramesh Varakhedkar, head - commodities at ICICI Securities. "Historically, this ratio being above 100 has often led to a strong recovery in silver prices as it (silver) tends to play catch-up with gold, which has rallied more swiftly in recent times."The ratio had made an all-time high of 126.5 in March 2020, from where silver prices had doubled by the month of August. Investors looking to bet on silver could consider buying its exchange traded funds (ETFs).Gold was trading at $3,300 per ounce and silver was at $32.99 per ounce as of 7 PM on Monday.International gold prices surged over 25% in 2025, according to data from investing.com, fuelled by growing demand for safe-haven assets in the wake of Donald Trump tariff actions. Silver has gained only 14.5% this year."Should geopolitical tensions continue to escalate, gold may maintain its upward trajectory, potentially reaching the $3,600-3,700 range," said Navneet Damani, head of research - commodities & currency at Motilal Oswal Financial Services."Conversely, if geopolitical risks subside - particularly if President Trump resolves with China - market sentiment could shift, leading to a correction in gold and a relative outperformance in silver." Damani remains bullish on silver because the metal's supply is in deficit for its fifth consecutive year."For investors who missed the recent rally in gold, silver presents an attractive opportunity," he said.Apurva Sheth, head of research at Samco Securities, said the ratio indicates that silver is currently undervalued compared to gold, and should see some catch up in the coming months.Long Silver-Short Gold?Damani recommends investors buy silver and bet against gold, with the expectation that the gold-to-silver ratio could decline by approximately 10%, targeting the 90 level. His target for silver is $35-36, or ₹1,02,000-1,10,000 per kilogram.Varakhedkar expects silver to cross the $35 mark and potentially reach $40 by the end of the year, translating to around ₹1,10,000 per kg of silver in local currency."For investors, this presents a prime opportunity to diversify their portfolios. Incorporating silver alongside gold not only balances exposure to precious metals but also positions investors to take advantage of silver's anticipated price movement," he said.Sheth said moves in silver are usually swift and shorter compared with gold. "We would suggest traders buy it at current levels, to take advantage of the rally."
Categories: Business News

India may close airspace for Pak carriers

Business News - April 29, 2025 - 5:30am
India is considering the closure of its airspace to Pakistani carriers, a move that would force the rerouting of planes over China or Sri Lanka to reach Southeast Asian destinations such as Kuala Lumpur, said people with knowledge of the matter. India is also contemplating a ban on Pakistani ships from calling at Indian ports. Pakistan had shut its airspace to Indian airlines following New Delhi’s measures against its neighbour after the terrorist attack in Pahalgam on April 22 that killed 26, mostly tourists.India has already suspended the Indus Water Treaty and revoked the visas of Pakistani citizens.The latest development comes amid small arms firing from Pakistan along the border that India said it responded to. New Delhi has said two of the three terrorists who carried out the attack were Pakistani.Islamabad has denied involvement. China has urged restraint. State-owned Pakistan International Airlines (PIA) uses Indian airspace to access several destinations in Southeast Asia, including Kuala Lumpur and other cities in Malaysia besides Singapore and Thailand. The closure of Indian airspace could have an impact on the health of the airline as this would force planes to take a longer way round. On June 30, 2020, the European Air Safety Agency had banned PIA from operating in Europe due to safety reasons. That ban was only lifted on November 29, 2024.In 1971, when India had shut its airspace to Pakistani airlines, PIA rerouted its planes over Sri Lankan airspace, said the people cited above.Following the terrorist attack, the Cabinet Committee on Security decided on a series of measures last week. One of the first actions taken was the suspension of the Indus Waters Treaty of 1960, effective immediately. This suspension would remain in place until Pakistan credibly and irrevocably ceased its support for cross-border terrorism. In addition, the Attari check post was ordered to be closed immediately. Those who had already crossed into India through this route were instructed to return before May 1, 2025, using the same checkpoint.The Committee also acted on the SAARC Visa Exemption Scheme (SVES). Pakistani nationals were prohibited from travelling to India under this scheme, and any SVES visas previously issued to Pakistani citizens were annulled.Pakistani holders of these visas were given 48 hours to leave India. Furthermore, it declared the defence/military, naval, and air advisors at the Pakistani High Commission in New Delhi persona non grata. These individuals were given a week to leave India. India would also withdraw its own defence, naval, and air advisors from the Indian High Commission in Islamabad, it was announced, with these posts in the respective high commissions deemed annulled. Additionally, five support staff from the service advisors in both high commissions would be withdrawn. As part of broader diplomatic reductions, the total number of staff at both high commissions would be reduced to 30 from the current 55, with the necessary cuts to be completed by May 1, 2025.
Categories: Business News

चिदंबरम के विरुद्ध आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता, CBI ने पूर्व वित्त मंत्री की याचिका का किया विरोध

Dainik Jagran - National - April 29, 2025 - 2:58am

 जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आइएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की याचिका विरोध करते हुए सीबीआइ ने कहा कि चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ दलीलें सुनने और आरोप तय करने से ट्रायल कोर्ट को नहीं रोका जा सकता है।

आरोप अभी तय नहीं किए गए हैं

जांच एजेंसी ने ट्रायल कोर्ट के समक्ष कार्यवाही स्थगित करने की चिदंबरम की याचिका का विरोध किया। न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा की पीठ के समक्ष सीबीआइ के अधिवक्ता ने कहा कि आरोप अभी तय नहीं किए गए हैं और आगे की जांच जारी रह सकती है।

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने कहा, जब पी चिदंबरम खुद कहते हैं कि आगे की जांच जारी रह सकती है, तो यह याचिका कैसे स्वीकार्य है? कानून कहता है कि बेशक आरोपों पर बहस सुनी जा सकती है और आरोप तय किए जा सकते हैं।

वहीं, चिदंबरम की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने तर्क दिया कि जब तक सीबीआइ की जांच लंबित है, तब तक ट्रायल कोर्ट को निष्पक्ष सुनवाई के हित में न तो दलीलें सुननी चाहिए और न ही आरोप तय किए जाने चाहिए।

आठ साल बाद भी जांच पूरी नहीं हुई है

लूथरा ने कहा कि आरोपितों से कुछ सामग्री इस आधार पर छिपाई गई कि जांच अभी चल रही है और यदि आरोप तय होने के बाद अन्य दोषमुक्ति साक्ष्य बरामद किए गए, तो सीबीआइ का मामला खत्म हो जाएगा। कहा कि सीबीआइ ने 15 मई 2017 को मामला दर्ज किया था। आठ साल बाद भी जांच पूरी नहीं हुई है।

सीबीआइ का आरोप है कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड प्राप्त करने के लिए आइएनएक्स मीडिया समूह को दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी में अनियमितताओं हुई थीं।

Categories: Hindi News, National News

Assam: पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में अब तक 24 गिरफ्तार, एक विधायक पर देशद्रोह का मामला दर्ज

Dainik Jagran - National - April 29, 2025 - 2:55am

 पीटीआई, गुवाहाटी। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद असम से पाकिस्तान का बचाव करने और राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करने के आरोप में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में विपक्षी एआइयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम भी शामिल हैं।

विधायक पर देशद्रोह का मामला दर्ज

विधायक पर पहलगाम हमले में पाकिस्तान और उसकी मिलीभगत का बचाव करने के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 24 राष्ट्रविरोधी अब सलाखों के पीछे हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि गिरफ्तारियों की संख्या 22 है।

दो नई गिरफ्तारियां की गईं

उन्होंने कहा कि दो नई गिरफ्तारियां श्रीभूमि जिले और कामरूप जिले में की गईं। इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था कि यदि आवश्यक हुआ तो गिरफ्तार लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के प्रविधान भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं है। दोनों देश दुश्मन देश हैं और हमें ऐसे ही रहना चाहिए। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

सैन्य कार्रवाई से पहले दुनिया को भरोसे में ले रहा भारत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत सक्रिय रूप से वैश्विक समर्थन जुटाने में लगा है। स्थिति को शांत करने के लिए नहीं, बल्कि संभावित सैन्य कार्रवाई के लिए अपने औचित्य को मजबूत करने के लिए।

पिछले सप्ताह हुए नृशंस हमले के बाद एक दर्जन से ज्यादा वैश्विक नेताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातचीत हुई है। इस बीच, 100 विदेशी मिशनों में तैनात राजनयिकों को तुरंत विदेश मंत्रालय बुलाया गया है।

भारत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए मामला तैयार कर रहा

अधिकारियों का कहना है कि भारत अपने पड़ोसी और कट्टर दुश्मन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए मामला तैयार कर रहा है। पाकिस्तान का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने दोषियों को कड़ी सजा और आतंक के सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करने का संकल्प जताया है।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar