Feed aggregator

चुनाव आयोग लाएगा सुपर एप, अब एक ही जगह मिलेंगी Election से जुड़ी सभी सेवाएं; जानिए क्या है ECINET

Dainik Jagran - National - May 4, 2025 - 6:35pm

पीटीआई, नई दिल्ली। चुनाव आयोग मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के लिए एक ऐसा नया डिजिटल इंटरफेस 'ईसीआईनेट' विकसित कर रहा है जिसमें उसके 40 से अधिक वर्तमान मोबाइल और वेब एप्लीकेशंस को शामिल कर लिया जाएगा।

चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि 'ईसीआईनेट' चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों के लिए एक अकेला प्लेटफॉर्म होगा। नया प्लेटफार्म विकसित हो जाने से यूजर्स को अलग-अलग एप डाउनलोड नहीं करने पड़ेंगे, बार-बार विभिन्न एप नहीं खोलने पड़ेंगे और न ही अलग-अलग लाग-इन को याद रखना पड़ेगा। इस प्लेटफॉर्म को विकसित करने का सुझाव हाल में हुए मुख्य चुनाव अधिकारियों के सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिया था।

क्या है ECINET?

'ईसीआईनेट' के जरिये यूजर्स अपने डेस्कटाप या स्मार्टफोन पर संबंधित चुनावी आंकड़े एक्सेस कर सकेंगे। जहां तक संभव हो, आंकड़े सटीक हों, यह सुनिश्चित करने के लिए 'ईसीआईनेट' पर आंकड़ों को सिर्फ चुनाव आयोग के अधिकृत अधिकारी ही प्रविष्ट करेंगे। संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रविष्टि सुनिश्चित करेगी कि पक्षकारों को उपलब्ध कराए जा रहे आंकड़े यथासंभव सटीक हैं।

अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं होगी

आयोग ने बताया कि किसी विवाद की स्थिति में विधिक प्रपत्रों में भरे गए प्राथमिक आंकड़ों ही स्वीकार किए जाएंगे। 'ईसीआईनेट' में वर्तमान एप्स जैसे वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर टर्नआउट एप, सी-विजिल, सुविधा, सक्षम और केवाईसी एप को समाहित कर दिया जाएगा। इन सभी एप्स के कुल मिलाकर 5.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड हैं।

यह भी पढ़ें: देश में सिर्फ 13 प्रतिशत नेशनल हाईवे की ही इलेक्ट्रानिक निगरानी, साल दर साल बढ़ रहे सड़क हादसे

यह भी पढ़ें: Airship Platform: भारत ने किया स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला उड़ान-परीक्षण, बढ़ेगी सेना की निगरानी क्षमता

Categories: Hindi News, National News

जदयू का नाराजगी और नुकसान पर विशेष जोर, जंबो राजनैतिक सलाहकार समिति ऐसे करेगी काम

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 6:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। शनिवार को जदयू की गठित जंबो राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्यों को विधानसभावार फीडबैक जुटाने का जिम्मा मिलेगा। जल्द ही प्रदेश नेतृत्व राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेवारी सौंपेगा। इस संबंध में जदयू प्रदेश कार्यालय में सभी सदस्यों की एक सामूहिक बैठक होगी।

बड़े स्तर पर दिखेगी सक्रियता

जदयू के संबंधित अधिकारी का कहना है कि राज्यस्तरीय राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्यों की सक्रियता बड़े स्तर पर दिखेगी। उन्हें जिस विधानसभा क्षेत्र में काम करने का जिम्मा दिया जाएगा वहां वह यह देखेंगे कि दल या फिर गठबंधन के लोगों के बीच आपस में समन्वय है या नहीं।

बताएंगे कि कैसे होना है काम

संभावित प्रत्याशी अपने क्षेत्र के लोगों के साथ किस तरह से मिलता-जुलता है इस बारे में भी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व व जिम्मेदार पदाधिकारियों को दिया जाएगा। इस बारे में यह परामर्श दिया जाएगा कि संबंधित क्षेत्र के लिए किस तरह से काम होना चाहिए।

243 विधानसभा क्षेत्रों में करना होगा काम

राजनैतिक सलाहकार समिति सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में अपना काम करेगा। ऐसा नहीं होगा कि केवल उन्हीं विधानसभा क्षेत्रों में इनकी सक्रियता रहेगी जहां से जदयू प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। गठबंधन के भीतर संबंधित क्षेत्र में समन्वय की स्थिति क्या है इस बारे में भी इनकी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को मिलेगी।

एक-एक चीज टटोलेगी सलाहकार समिति

संगठन के स्तर पर किस तरह से काम हो रहा या फिर आपस में किसी तरह की नाराजगी है या नहीं इस बात को राजनैतिक सलाहकार समिति टटोलेगी। किसी विधानसभा क्षेत्र में कौन सा मुद्दा नुकसान कर सकता है फिर कौन फायदा पहुंचाएगा इस बारे में राजनैतिक सलाहकार समिति अपना परामर्श उपलब्ध कराएगा। एक विधानसभा क्षेत्र में एक से अधिक सलाहकार समिति के सदस्यों को जवाबदेही मिल सकती है।

प्रदेश नेतृत्व करेगा बैठक 

बता दें कि इसके लिए प्रदेश नेतृत्व राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेवारी सौंपेगा। इस संबंध में जदयू प्रदेश कार्यालय में सभी सदस्यों की एक सामूहिक बैठक आयोजित की जाएगी। 

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव ने संभाल ली कांग्रेस की कमान? बताया कितनी सीटों पर लड़ना चाहिए

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 6:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और जन अधिकार पार्टी नेता पप्पू यादव ने एक बार फिर कांग्रेस की वकालत की और कहा है कि कांग्रेस समय की मांग है।

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कम से कम सौ सीटों पर उम्मीदवार देने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि 2025 चुनाव में एनडीए गठबंधन पराजित होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी।

पप्पू यादव ने पहलगाम घटना को ध्यान भटकाने का प्रयास बताया है। पूर्णिया सांसद रविवार को पटना में जन अधिकार पार्टी की बैठक के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे।

जल्द पार्टी का हो सकता है विलय

पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप के कांग्रेस में विलय को लेकर कहा कि हमारी पार्टी के सभी नेता सहमत हैं। हमारा हर प्रयास कांग्रेस की मजबूती के लिए है।

हमने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से समय मांगा है। उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी और कांग्रेस जल्द ही पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली करेगी। जिसमें राहुल और प्रियंका गांधी को भी आमंत्रित किया जाएगा।

पप्पू यादव ने 2025 के विधानसभा चुनाव को अहम बताया और कहा कांग्रेस को कम से कम सौ सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।

पप्पू यादव ने जाति जनगणना को लेकर कहा कि पहलगाम की घटना से ध्यान हटाने के लिए इसकी घोषणा की गई है।

उन्होंने कहा कि जाति जनगणना हो तो तेलंगाना की तर्ज पर हो। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू, अभिजीत सिंह, रामचंद्र यादव, पूर्व विधायक मंजय लाल राय, राजीव सिंह, विभा देवी, मनीष कुमार सहित सैकड़ों नेता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव, पटना में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला के कार्यक्रम से माजरा समझें

Bihar Politics: महागठबंधन में CM फेस पर बनी सहमति? चर्चा में बैठक में लगे बैनर की तस्वीर

Categories: Bihar News

हूती मिसाइल अटैक के बाद इजरायल जा रहा Air India का विमान डायवर्ट, 6 मई तक तेल अवीव की फ्लाइट बंद

Dainik Jagran - National - May 4, 2025 - 6:30pm

पीटीआई, नई दिल्ली। नई दिल्ली से इजरायल के शहर तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। दरअसल फ्लाइट की लैंडिंग से कुछ ही देर पहले तेल अवीव में एयरपोर्ट के पास मिसाइल से हमला हुआ था।

बताया जा रहा है कि हमला यमन की तरफ से किया गया। तेल अवीव पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 की लैंडिंग में 1 घंटे से भी कम समय बचा था। तभी एयरपोर्ट के पास यमन द्वारा प्रक्षेपित मिसाइल आ गिरी।

दिल्ली आने वाली फ्लाइट भी रद

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जब उड़ान को अबू धाबी की ओर मोड़ने का फैसला किया गया, तब वह जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में थी। मिसाइल हमले के कारण तेल अवीव से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान रविवार को रद्द कर दी गई है।

एयर इंडिया की ओर से बयान जारी किया गया है। यमन से प्रक्षेपित की गई एक मिसाइल के तेल अवीव हवाई अड्डे के पास दागे जाने के बाद तेल अवीव हवाई अड्डे के लिए हवाई यातायात कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया था।

एयरलाइन ने जारी किया बयान
  • एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, '4 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 को आज सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट अबू धाबी में सामान्य रूप से उतरी है और जल्द ही दिल्ली वापस लौटेगी।'
  • कहा गया है कि हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल अवीव से हमारी उड़ानें तत्काल प्रभाव से 6 मई 2025 तक निलंबित रहेंगी। ग्राउंड पर हमारा स्टाफ ग्राहकों की सहायता कर रहा है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रहा है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु जा रहे 15 यात्रियों की फ्लाइट छूटी, विमान में फंसे केंद्रीय मंत्री; 50 मिनट करना पड़ा इंतजार

Categories: Hindi News, National News

क्या कोहिनूर हीरा भारत को वापस लौटाएगा UK? ब्रिटिश मंत्री ने दिया ये जवाब

Dainik Jagran - National - May 4, 2025 - 5:49pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों की मंत्री लिसा नंदी इस हफ्ते अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत के दौरे पर रहीं। हाल के दिनों में उन्होंने नई दिल्ली में शुक्रवार को भारत के संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह से मुलाकात की थी। बता दें कि लिसा नंदी के भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने नए सांस्कृतिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर भी किया।

इसके अलावा, यूनाइटेड किंगडम की संस्कृति, मीडिया और खेल मंत्री लिसा नंदी ने कोहिनूर हीरे को वापस करने की भारत की मांग के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनका देश सांस्कृतिक कलाकृतियों तक साझा पहुंच के संबंध में सहयोग करने के लिए भारत के साथ बातचीत कर रहा है।

क्या बोलीं लिसा नंदी?

दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई से बताचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम काफी समय से यूनाइटेड किंगडम और भारत के बीच इस बारे में बातचीत कर रहे हैं कि हम किस तरह से एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यूनाइटेड किंगडम और भारत दोनों के लोग बहुत अलग युग की कई सांस्कृतिक कलाकृतियों से लाभ उठा सकें और उन तक उनकी पहुँच हो सके। यह एक ऐसी बात है जिस पर मैंने अपने समकक्ष के साथ चर्चा की है।

#WATCH | Delhi | On any communication between India & UK on 'Kohinoor', UK Secretary of State for Culture, Media and Sport, Lisa Nandy says," We've been talking between the UK and India for quite some time about the way that we think we can collaborate much more closely together… pic.twitter.com/Gn0ZPAjRBX

— ANI (@ANI) May 3, 2025

उन्होंने आगे कहा कि हमारा विज्ञान संग्रहालय समूह संयुक्त सहयोग, संयुक्त प्रदर्शनियों, विभिन्न वस्तुओं का दौरा करने, यह सुनिश्चित करने के लिए यहां राष्ट्रीय संग्रहालय विज्ञान संग्रहालय समूह के साथ काम कर रहा है कि भारत और यू.के. के लोग वास्तव में इससे लाभान्वित हो सकें। हमें लगता है कि यह एक मॉडल है कि हम अन्य सभी रचनात्मक उद्योगों में भी कैसे अधिक निकटता से सहयोग कर सकते हैं।

सांस्कृतिक सहयोग कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यूके-भारत सांस्कृतिक सहयोग कार्यक्रम का उद्देश्य कला और विरासत के माध्यम से दोतरफा सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाना और दोनों देशों में रचनात्मक व्यवसायों और सांस्कृतिक संस्थानों के बीच दीर्घकालिक साझेदारी को प्रोत्साहित करना है।

दोनों देशों के बीच हुए समझौते में विरासत संरक्षण, संग्रहालय प्रबंधन और संग्रहों के डिजिटलीकरण पर सर्वोत्तम प्रथाओं और विशेषज्ञता का समर्थन करने के लिए भारत के साथ काम करने वाला यूके शामिल होगा। (इनपुट एएनआई और पीटीआई के साथ)

यह भी पढ़ें: 'हमें सहयोगियों की जरूरत, उपदेश देने वालों की नहीं', पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच आखिर किस पर भड़के जयशंकर?

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर एक और एक्शन, अब बिलावल भुट्टो और पूर्व पीएम इमरान खान का X अकाउंट भारत में बैन

Categories: Hindi News, National News

Standard deviation studies pointing Nifty at 25,000 and beyond: Anand James

Business News - May 4, 2025 - 5:28pm
Stating that standard deviation studies are indeed pointing to 25,000 and more, Anand James, Chief Market Strategist at Geojit Financial Services, says any sign of slipping below 24,280 could be taken as an indication of weakness, though confirmation may only come from a break below 23,850, which could trigger a 23,670–23,460 move.Edited excerpts from a chat:Nifty ended the week around 1.3% higher, but do you think Friday's intra-day volatility signals that bulls are weakening? Or is 25,000 still possible next week?Standard deviation studies are indeed pointing to 25,000 and beyond. Friday appeared more volatile because the strong up-move early in the day—marking a new 7-day high—failed to sustain amid rejection trades. However, the close near 24,350 mirrored that of the past six sessions. This allows us to retain upside expectations for Monday’s start. That said, any sign of slipping below 24,280 could indicate emerging weakness, though a break below 23,850 would be required to validate a move toward 23,670–23,460. The odds of such a decline seem low at this point, but we remain cautious.Defence stocks were among the biggest winners amid rising tensions with Pakistan. Will the rally sustain?Defence stocks, which have been on the rise since last week, showed signs of weakness as the week progressed, with the average RSI topping out at 68. The slowdown in momentum suggests profit booking may continue early next week. However, the weekly average RSI near 60 still supports a bullish setup. The best strategy would be to enter on expected pullbacks. Stocks like Data Patterns, Mazagon Dock, GRSE, HAL, BDL, and Cochin Shipyard could be good bets on dips. BEL may outperform.Sonata Software was the biggest weekly gainer among BSE500 stocks. Do you expect profit booking ahead?A multi-week consolidation breakout signals potential for the uptrend to extend toward 490–530. The question is not whether to re-enter, but where. Friday’s close below Thursday’s low indicates exhaustion in the near-term uptrend. We prefer buying on dips with a stop-loss below 370. However, if the dips are cut short and the stock swiftly closes above 456, risk capital may be allocated.While the Nifty has recovered half its losses for the year, the Nifty Smallcap 250 index is still struggling. What do the charts suggest?On Friday, 62.4% of small-cap constituents closed above their 50-day SMA, compared to 70.8% the previous Friday. Similar declines were seen with the 20-day SMA: 47.6% versus 66.8%. This highlights the index's ongoing struggle. The weekly chart shows an evening star pattern, reflecting weakness, but the appearance of a doji last week suggests cautious bargain hunting. A further 2–3% dip could improve risk appetite.Top trading ideas for the week:Sumitomo Chemical (SUMICHEM) – LTP: Rs 524View: BuyTarget: Rs 565Stop-loss: Rs 493After reversing from April highs, the stock found buyers near the horizontal support zone of Rs 500, from where a reversal is underway. The MACD histogram signals exhaustion, and the SMI oscillator is nearing a crossover above zero, indicating a bullish shift. Expect a move to Rs 565 in the coming weeks. Maintain a stop-loss below Rs 493.Global Health (MEDANTA) – LTP: Rs 1,202View: BuyTarget: Rs 1,270Stop-loss: Rs 1,164After a decline since mid-April, the stock has formed a Dragonfly Doji on the daily chart, accompanied by signs of MACD exhaustion—hinting at a potential reversal. We expect a move toward Rs 1,270 in the next few days. Maintain a stop-loss below Rs 1,164.
Categories: Business News

मौसम लेगा करवट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल; जानिए अगले चार दिन का हाल

Dainik Jagran - National - May 4, 2025 - 4:38pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Mausam Samachar: राजधानी दिल्ली (Delhi NCR) समेत उत्तर भारत में मौसम बदल गया है। पिछले दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश (Heavy Rain) हुई। जिसके बाद तापमान में भारी कमी देखने को मिली। रविवार को भी दिल्ली समेत आस पास के क्षेत्रों में आसमान में बादलों का आना जा रहा है। हालांकि, बीच-बीच में धूप भी खिली रही जिसके कारण तापमान में मामूली बढ़ देखने को मिली है।

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा कि अगले एक सप्ताह तक उत्तर-पश्चिमी भारत के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे तापमान में इजाफा देखने को नहीं मिलेगा।

जानिए IMD का पूर्वानुमान

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक उत्तर-पश्चिमी भारत के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और गुजरात के लिए आज गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 4-5 दिनों तक गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है।

जानिए कैसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान, मध्य भारत, ओडिशा, झारखंड में कुछ स्थानों पर 70-100 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलीं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके और बिहार तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर 40-70 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं।

अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 06 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तथा 08 मई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

वहीं, 04 और 05 मई को मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी आने की संभावना है। 05 मई को छत्तीसगढ़ 05 मई को बिहार में भी तेज आंधी की संभावना है। इसके अलावा, 04 और 05 मई को पूर्वी मध्य प्रदेश; 05 मई को विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा में ओलावृष्टि की संभावना है।

अभी तापमान में नहीं दिखेगा खास बदलाव

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। ( इनपुट पीटीआई के साथ )

यह भी पढ़ें: Weather: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश, बंगाल-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: प्रयागराज-लखनऊ सहित 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar