Feed aggregator

लाहौर, पेशावर से लेकर कराची तक... भारत के प्रहार से दहला पाकिस्‍तान, हमले के बाद पाक में हाहाकार

Dainik Jagran - National - May 9, 2025 - 8:30am

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना बौखला गई है और इस बौखलाहट में उसने गुरुवार को देर रात भारतीय शहर जम्मू में विस्फोट किए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने नाकाम कर दिया। रॉयटर के एक पत्रकार ने बताया कि रात के समय सायरन बजते रहे और जम्मू के ऊपर आसमान में करीब ढाई घंटे तक लाल फ्लैश और प्रोजेक्टाइल्स चमकते रहे।

भारत के प्रहार से दहला पाकिस्तान

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण नौ शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की बौछार की। देर शाम हुए हमलों के बाद सीडीएस के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की आपात बैठक हुई।

पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया गया

खास बात यह है कि बुधवार रात की तरह ही गुरुवार को भी भारतीय सेना ने अपनी सीमा में रहते हुए पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया है।इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब से लेकर गुजरात के सीमावर्ती इलाकों के 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले की नाकाम कोशिशें कीं।

इन शहरों में पाक

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज आदि शहरों को निशाना बनाया। भारत ने इन हमलों को एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों यानि एयर डिफेंस के जरिये बेअसर कर दिया।

जवाब में भारत ने दिन में लाहौर, कराची, रावलपिंडी, सियालकोट, बहावलपुर समेत पाकिस्तान के आठ शहरों के सैन्य ठिकानों और एयर डिफेंस पर दर्जनभर ड्रोन मिसाइलों से हमला किया। इस कार्रवाई में लाहौर में चीन निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम एचक्यू-9 पर इजरायल से खरीदे गए हारोप ड्रोन से हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया।

भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में कोहराम

भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में कोहराम मच गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे लेकर सैन्य व सुरक्षा से जुड़ी एक आपात उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई। पाकिस्तानी सेना के डीजी आइएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत की ओर से 12 ड्रोन हमले की बात स्वीकारते हुए इन्हें निष्कि्रय करने का दावा किया और लाहौर के एक एयर डिफेंस पर हमला होने की बात स्वीकार की।

यह भी पढ़ें- जम्मू के सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 10 से 12 जैश आतंकी ढेर; तलाशी अभियान तेज

Categories: Hindi News, National News

'प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार कीजिए, बड़ा एक्शन होगा', भारत-पाक तनाव के बीच निशिकांत दुबे का बयान

Dainik Jagran - National - May 9, 2025 - 8:12am

एजेंसी, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया गया है। दोनों के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बयान सामने आया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सैन्य गतिरोध के बीच केंद्र आज निर्णायक कार्रवाई करेगा।

बीजेपी सांसद ने लोगों से कहा-सुबह तक होने वाली केंद्र सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करिएगा। निशिकांत दुबे ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी है। बीजेपी सांसद की ये पोस्ट भारत द्वारा जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को विफल करने के कुछ ही घंटों बाद आई है।

आज सुबह तक भारत सरकार के प्रेस कॉन्फ़्रेंस का इंतज़ार करिए

— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 8, 2025 भारत ने पाकिस्तान के मंसूबों को किया नाकाम

इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि भारत ने इस्लामाबाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है। भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान की नापाक हरकतों को भारत के S-400 मिसाइल सिस्टम से भी विफल किया गया। भारतीय सेना की तरफ से हवाई निरीक्षण के दौरान अखनूर, सांबा, बारामूला और कुपवाड़ा और कई अन्य स्थानों पर सायरन बजने के साथ अनेक विस्फोटों की खबरें आईं।

'देश की रक्षा के लिए तैयार हैं'

इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं बता दें कि एक बार फिर भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की ताजा कोशिश 24 घंटे से भी कम समय बाद हुई है।

भारत ने गिराए पाकिस्तान के दो विमान

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के हमला का करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान वायु सेना के एक एफ-16 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली ने मार गिराया। सूत्रों के अनुसार, एफ-16 ने सरगोधा एयर बेस से उड़ान भरी थी और उसके पास ही उसे मार गिराया गया। साथ ही पाकिस्तान के JF-17 को भी भारत ने ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें: भारत के S-400 के आगे फेल हुआ पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम, पड़ोसी के काम नहीं आया चाइनीज माल

Categories: Hindi News, National News

Bihar Weather: बिहार में 13 मई तक भीषण गर्मी से राहत नहीं, दिन के साथ रात भी रहेगी गर्म

Dainik Jagran - May 9, 2025 - 7:32am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: पछुआ के कारण राजधानी सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा। मौसम में बदलाव आते ही पटना सहित जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि के साथ 38.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि 40.2 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान भोजपुर, गया, रोहतास, बिक्रम, भोजपुर, भभुआ, बक्सर के अलग-अलग भागों में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। भागलपुर के अगिआंव में 19.6 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।

48 घंटों के दौरान तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में पछुआ के कारण मौसम शुष्क होने के साथ 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में पांच से आठ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार हैं। 10 मई को प्रदेश के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य एवं दक्षिण पूर्व जिलों में गर्म व शुष्क दिन रहने की संभावना है।

13 मई तक प्रदेश में गर्मी से राहत के आसार नहीं है। गुरुवार को पटना सहित आसपास इलाकों का मौसम शुष्क बना रहा। गर्म हवा के कारण लोग परेशान रहे।

यहां देखें पटना के मौसम का हाल

Categories: Bihar News

Can M&M maintain its growth momentum with new product launches?

Business News - May 9, 2025 - 6:27am
ET Intelligence Group: The stock of Mahindra & Mahindra (M&M) has gained 4% in the past four trading sessions after the company posted strong performance for the March quarter, outpacing the 1.6% gain in the BSE Auto index. The tractors-to-sports utility vehicles (SUV) maker gained market share and reported margin expansion across business segments. To address rising demand, the company plans to increase the capacity to 85,000 units per month by FY27. It has planned 17 new launches by 2030, which includes 5 battery electric vehicles (BEV). Analysts have reiterated 'buy' with an upside of 15-17% to Thursday's closing stock price of ₹3,031 on the BSE.The company's March quarter automobile sales grew by 17.5% to 2,53,028 vehicles and tractors grew by 22.7% to 87,138 units year-on-year. Sequentially, while automobiles rose by 3%, tractor sales slipped by 28% owing to seasonal factors.121014057For FY25, Mahindra's SUV volume surpassed its tractor volume, increasing by 20% to 551,000 vehicles whereas tractor volume was up by 12% to 4,20,636 vehicles. The revenue market share of SUVs increased by 210 basis points to 22.5%, driven by Mahindra's XUV3XO and Thar Roxx. The company is in the process of increasing capacity for each of the models by 1,500 vehicles per month in FY26. For tractors, the market share rose by 170 bps and 43.3%.The management anticipates the farm segment to grow in mid-single digit for FY26, outpacing the industry growth. YES Securities expect market share gains will now be gradual for M&M in FY26, as the impact of new launches in the lightweight tractor category including OJA and Swaraj would normalise. "We have assumed the tractor industry to grow 5-7% while MM's FES volumes to grow 8% in FY26," the brokerage said in a report.In the medium term, apart from the slated capacity addition, the company plans to unveil a new platform on 15 August in Chakan, with an annual capacity of 1,20,000 units.Motilal Oswal Financial Services has raised earnings estimates for the company by 4-6% for FY26 and FY27, citing that it is well-placed to outperform across core businesses led by a recovery in rural areas and new product launches. It has reiterated 'buy' with a target price of ₹3,482.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar