Feed aggregator

मोहम्मद अजहर, अबू जिंदाल समेत लश्कर के टॉप कमांडर ढेर, Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों की लिस्ट आई सामने

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 1:52pm

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और इस हमले में कई मोस्ट वांटेड आतंकियों की मौत हुई थी।

अब भारत सरकार ने मारे गए आतंकियों की लिस्ट जारी की है। इसमें कई बड़े आतंकियों के नाम शामिल हैं। कंधार में हुए प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड मोहम्मद युसूफ अजहर और अबु जुंदाल की भी मौत हुई है।

'ऑपरेशन सिंदूर'

बता दें, पहलगाम नरंसहार के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। भारत ने इसे ‘आपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था।

भारत ने पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने अलावा गुलाम जम्मू-कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद समेत नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया। हमले के बाद भारतीय सेना ने कहा कि पड़ोसी मुल्क से संघर्ष हमारा मकसद नहीं है। पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने हमारे लक्ष्य नहीं थे।

7 मई को पाकिस्तान में भारतीय हमलों में मारे गए आतंकवादियों की लिस्ट:

1. मुदस्सर खादियां खास (मुदस्सर और अबू जुंदाल): संबंद्धता- लश्कर-ए-तैयबा

  • मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी।
  • पाकिस्तानी सेना द्वारा उनके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
  • पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई।
  • उनके अंतिम संस्कार की नमाज़ एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (एक घोषित वैश्विक आतंकवादी) के हाफ़िज़ अब्दुल रऊफ़ ने किया।
  • पाक सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी नमाज़ समारोह में शामिल हुए।

2. हाफ़िज़ मुहम्मद जमील: संबंद्धता- जैश-ए-मोहम्मद

  • मौलाना मसूद अज़हर का सबसे बड़ा साला।
  • बहावलपुर में मरकज़ सुभान अल्लाह का प्रभारी।
  • युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल।

3. मोहम्मद यूसुफ़ अज़हर (उस्ताद जी, मोहम्मद सलीम और घोसी साहब): संबंद्धता- जैश-ए-मोहम्मद

  • मौलाना मसूद अज़हर का साला।
  • जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियार प्रशिक्षण का काम संभाला।
  • जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल।
  • आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित।

4. खालिद (अबू अकाशा): संबद्धता: लश्कर-ए-तैयबा

  • जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल।
  • अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल।
  • फैसलाबाद में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए।

5. मोहम्मद हसन खान: संबद्धता: जैश-ए-मोहम्मद

  • पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा।
  • जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान के ढीले पड़े तेवर! विदेश मंत्री इशाक डार बोले- 'हम पीछे हटने को तैयार...'

Categories: Hindi News, National News

पाकिस्तानी Fatah Missile की कितनी है रेंज? जिसे सेना ने किया नष्ट; भारत की शॉर्ट रेंज मिसाइल के आगे कहां तक टिक पाएगी?

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 12:57pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान की कायराना हरकतों को नेस्तनाबूद करने का सिलसिला जारी है। शनिवार को पड़ोसी देश ने अपनी शॉर्ट रेंज मिसाइल FATEH-II को भारत की तरफ छोड़ा तो एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी। जिस मिसाइल पर पाकिस्तान को गर्व था, उसे भारतीय सेना ने चुटकियों में मिट्टी में मिला दिया।

विदेश मंत्रालय और सेना की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और लॉन्ग रेंज हथियारों से LoC पर गोलीबारी की, भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया।

बताते चलें कि FATEH-II मिसाइल को पाकिस्तान की शॉर्ट रेंज मिसाइल है, जिसका मकसद दुश्मन को कम दूरी से निशाना बनाना होता है। थल सेना द्वारा इसे फ्रंटलाइन पर इस्तेमाल किया जाता है।

पाकिस्तान की फतह मिसाइल

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को हरियाणा के सिरसा जिले में सुरक्षाकर्मियों ने एक प्रोजेक्टाइल के कुछ हिस्से बरामद किए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना इलाके के एक स्थानीय चर्च के पास हुई। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान की स्वदेशी मिसाइल फतह 2 (Fatah Missile) का हिस्सा है। पाकिस्तानी सेना ने इसे भारत की ओर दागा था लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे वक्त रहते हवा में ही मार गिराया।

क्या है पाकिस्तान की फतह मिसाइल?

फतह मिसाइल एक शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 150 किलोमीटर तक है। इसका अडवांस वर्जन Fatah-2 है। पाकिस्तान ने 2021 में इस मिसाइल सिस्टम का नापाक परीक्षण किया था। फतह 2 400 किलोमीटर तक मारक क्षमता रखता है। पाकिस्तान इस मिसाइल सिस्टम को अहम मानता है। यह पारंपरिक हथियार ले जा सकता है और इसे सैन्य ठिकानों, रडार प्रतिष्ठानों और रसद सुविधाओं पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है।

फतह-II कोई नया सिस्टम नहीं है, बल्कि दुनिया भर में मौजूदा G-MLRS (गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम) क्लब की ही एक अतिरिक्त प्रणाली है।

  • आईएसपीआर के अनुसार, ‘फतह 2’ मिसाइल सिस्टम उड़ान की आधुनिक क्षमताओं और लक्ष्य तक मार करने की आधुनिक तकनीक से लैस है।
  • फतेह-2, फतह-I का अधिक विकसित संस्करण है।
  • फतेह-2 की तुलना अक्सर अन्य आधुनिक गाइडेड रॉकेट जैसे कि यूएस HIMARS-लॉन्च किए गए GMLRS या चीन के PHL-सीरीज़ सिस्टम से की जाती है।
भारत की कौन सी मिसाइल फतह 2 को तबाह करने के लिए काफी?

पाकिस्तान अपनी फतह सीरीज की शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल पर हमेशा गुमान करता रहा है, लेकिन उसको टक्कर देने के लिए भारत के पास कई विकल्प हैं। मसलन, अग्नि सीरीज बैलिस्टिक मिसाइल (700 किलोमीटर से 5000 किलोमीटर तक मारक क्षमता), पृथ्वी मिसाइल (2000 किलोमीटक तक मारक क्षमता), शौर्य मिसाइल (750 किलोमीटर से 1900 किलोमीटर तक मारक क्षमता) है। लेकिन पाकिस्तान के फतह 2 के लिए भारत की प्रलय शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल ही काफी है।

यह भी पढ़ें: 'भारत ने अपने टारगेट पर सटीक हमला किया', विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाक के इरादे को किया बेनकाब

Categories: Hindi News, National News

MEA Press Briefing: पाक के झूठ का पर्दाफाश, सेना ने वीडियो जारी कर दिखाया किसी भी एयरफोर्स स्टेशन को नहीं हुआ नुकसान

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 12:57pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव अपने चरम पर है और पाकिस्तान लगातार दूसरे दिन भी भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की।

हालांकि, भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए जम्मू-श्रीनगर से लेकर पठानकोट और पौखरण तक पाक के ड्रोन हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया।

पाक के झूठ का पर्दाफाश

भारत ने एहतियात के तौर पर 32 एयरपोर्ट्स को 14 मई तक के लिए बंद कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और CDS के साथ नई दिल्ली में बैठक कर हालात का जायजा लिया। इसके बाद सेना और विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग कर जानकारी दी।

#WATCH | #OperationSindoor | Debunking claims of Pakistani propaganda, India shows time-stamped images of Indian air bases undamaged. pic.twitter.com/kioq065NbY

— ANI (@ANI) May 10, 2025

  • पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं।
  • पाकिस्तान ने बड़े हथियारों का इस्तेमाल किया।
  • पाकिस्तानी गतिविधियां उकसाने वाली हैं।
  • पाकिस्तान सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
  • पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं।
  • पाक ने गोलीबारी।
  • पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया।
  • पाकिस्तान ने मिसाइल हमला किया।
  • पाक के चार एयरबेस पर कार्रवाई की गई।
  • पाकिस्तान ने कई झूठी खबर फैलाई।
  • सेना ने पाकिस्तान पर कार्रवाई का वीडियो किया जारी
  • पाकिस्तान ने 26 जगहों पर हवाई घुसपैठ की।
  • तोप से पाकिस्तान ने गोलीबारी की।

कर्नल सोफिया ने पाक की खोली पोल

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया।"

#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Col Sofiya Qureshi says, "Pakistani army is continuously attacking the western borders; it has used drones, long-range weapons, loitering munitions and fighter jets to attack India's military sites... India neutralised many dangers, but… pic.twitter.com/khpGpg3u9v

— ANI (@ANI) May 10, 2025

उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की और उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया।

सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया।"

Video: भारत के हमले से पाकिस्तान पस्त, BSF ने कई आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह

Categories: Hindi News, National News

'भारत ने अपने टारगेट पर सटीक हमला किया', विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाक के इरादे को किया बेनकाब

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 12:33pm

एएनआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद कड़ा जवाब देते हुए भारत ने रफीकी, मुरीद, चकलाला और रहीम यार खान में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए हैं। सुक्कुर और चुनिया में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों, पसरूर में रडार साइट और सियालकोट विमानन बेस को भी निशाना बनाया गया।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी और कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान भारत की पश्चिमी सीमा पर आक्रामक कार्रवाइयों के जरिए उकसावे वाले कार्य कर रहा है।

पाक नागरिक क्षेत्रों को बना रहा है निशाना

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए नागरिक विमानों, लंबी दूरी के हथियारों और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया।

#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Col Sofiya Qureshi says, "Pakistani army is continuously attacking the western borders; it has used drones, long-range weapons, loitering munitions and fighter jets to attack India's military sites... India neutralised many dangers, but… pic.twitter.com/khpGpg3u9v

— ANI (@ANI) May 10, 2025

विंग कमांडर ने कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों ने इन खतरों सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया। हालांकि, उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में भारतीय वायु सेना के स्टेशनों पर उपकरणों और कर्मियों को सीमित नुकसान हुआ है।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण कृत्य करते हुए एक चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर सहित नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया है।

भारतीय वायुसेना ने चिन्हित जगहों पर किए हमले

विंग कमांडर सिंह ने कहा, "एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय वायुसेना ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर ही सटीक हमले किए। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनिया में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमारे लड़ाकू विमानों से हवा में दागे गए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।"

#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Wing Commander Vyomika Singh says, "In a swift and calibrated response, Indian armed forces carried out a precision strike only at identified military targets... Pakistan has also attempted to execute a continued malicious misinformation… pic.twitter.com/8rnxPfK1IR

— ANI (@ANI) May 10, 2025

उन्होंने बताया कि पसरूर और सियालकोट विमानन बेस पर रडार स्थल को भी सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया। इन जवाबी कार्रवाइयों को अंजाम देते समय भारत ने न्यूनतम क्षति सुनिश्चित की।"

पाकिस्तान के झूठ को किया बेनकाब

पाकिस्तान के दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान को चिह्नित करते हुए वायुसेना अधिकारी ने आदमपुर में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा में हवाई अड्डों, नगरोटा में ब्रह्मोस बेस और चंडीगढ़ में अग्रिम गोला-बारूद डिपो को नष्ट करने जैसे दावों को फर्जी बताया।

#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Wing Commander Vyomika Singh says, "...Pakistan Army has been observed to be moving its troops towards forward areas, indicating an offensive intent to further escalation. Indian armed forces remain in a high state of operational readiness,… pic.twitter.com/hmbqPVEGBF

— ANI (@ANI) May 10, 2025

उन्होंने कहा, "भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।" अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी कर रहा है और नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने फैलाई झूठी खबर, भारत ने नहीं किया नानकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला; सरकार ने दिखाई सच्चाई

Categories: Hindi News, National News

Judge halts Trump layoff plan

Business News - May 10, 2025 - 11:59am
Categories: Business News

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने फैलाई झूठी खबर, भारत ने नहीं किया नानकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला; सरकार ने दिखाई सच्चाई

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 11:40am

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब खालस्तानी आतंकी पन्नू ने एंट्री मारी है और उसने प्रोपगैंडा के तहत भारत के खिलाफ झूठी खबर फैलाने का काम किया है।

भारत सरकार ने शनिवार को उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें यह बोला गया था कि भारत ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया था।

PIB ने दावे का किया फैक्ट चेक

पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने दावे को फर्जी बताते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।"

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। #PIBFactCheck

❌यह दावा पूरी तरह फर्जी है।

▶️ सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के लिए ऐसे कंटेन्ट बनाए जाते हैं।

▶️ कृपया सतर्क रहें। ऐसे वीडियो फॉरवर्ड न करें।… pic.twitter.com/59omIJx9r6

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025

पीआईबी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस तरह की सामग्री भारत में सांप्रदायिक नफरत पैदा करने के लिए प्रसारित की जा रही थी।

बता दें, ननकाना साहिब सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्मस्थान है और यह गुरुद्वारा सिखों के लिए एक पूजनीय तीर्थस्थल और तीर्थस्थल है।

इन दावों को भी सरकार ने किया खारिज

सरकार ने उन दावों को भी खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान द्वारा किए गए साइबर हमले में भारत का पावर ग्रिड निष्क्रिय हो गया है और मुंबई-दिल्ली एयरलाइन मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

सरकार ने कहा, "ये दावे फर्जी हैं।" भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने परिचालन कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों को अस्थायी रूप से बंद करने की अवधि बढ़ा दी है।

MEA Press Briefing: पाक के झूठ का पर्दाफाश, सेना ने वीडियो जारी कर दिखाया किसी भी एयरफोर्स स्टेशन को नहीं हुआ नुकसान

Categories: Hindi News, National News

How US-China tariffs reached sky-high levels

Business News - May 10, 2025 - 11:35am
Talks planned this weekend between US and Chinese officials in Switzerland are a culmination of more than three months of dizzying rounds of retaliatory tariffs between the two countries that have crippled each other's exporters and dragged on their economies. Washington and Beijing are entering talks with tariffs on each other's goods at an all-time high. US duties on Chinese imports stand at 145%, while China's retaliatory tariffs on US goods have reached 125%. US President Donald Trump said he believed the talks could bring tangible progress, and that he was open to lowering the tariffs substantially if Beijing made concessions. China, however, has reiterated calls for Washington to cancel the tariffs ahead of the talks. Here is a play-by-play of how US and Chinese tariffs have reached such sky-high levels since the beginning of Trump's second term in office: Feb 1, 2025 - Trump signs an executive order imposing 10% tariffs on China, as well as 25% duties on Mexico and Canada. He later announces a 30-day reprieve on the Mexican and Canadian tariffs. Feb 4 - The 10% tariffs on all Chinese imports to the U.S. come into effect. China retaliates the same day by announcing a flurry of countermeasures, including duties on American coal, liquefied natural gas and agricultural machinery. March 4 - Trump imposes additional 10% tariffs on all Chinese goods, bringing the total level of duties to 20%. China responds with tariffs of up to 15% on imports of key U.S. farm products including chicken, pork, soy and beef, and expanded controls on doing business with key U.S. companies. March 10- Chinese tariffs and measures announced on March 4 go into effect. April 2- On Trump's so-called tariff "Liberation Day," he announces additional 34% duties on all Chinese imports, alongside tariffs on goods from countries around the world. The sweeping tariffs are to come into effect April 9. April 4 - China fights back by imposing 34% tariffs on all US goods, effective April 10, as well as other retaliatory measures including more export controls on rare earth minerals. China also suspends imports of sorghum, poultry and bonemeal from several US companies, adds 27 firms to lists of companies facing trade restrictions, and starts an anti-monopoly probe into DuPont China Group, a subsidiary of the US company DuPont. April 7- Trump threatens China with additional 50% tariffs if it doesn't roll back its 34% reciprocal tariffs. April 9 - Trump's "Liberation Day" tariffs come into effect. The US raises tariffs on China even higher than previously announced, to 104%. Beijing retaliates with duties of 84% on US goods, effective April 10. Trump further raises tariffs on all Chinese goods to 145%, effective immediately. April 11 - China raises its tariffs on all U.S. goods to 125%, effective April 12. Beijing says it would not raise the duties any further. May 6 - The Trump administration announces that Treasury Secretary Scott Bessent and US Trade Representative Jamieson Greer will meet with their Chinese counterparts in Geneva. China will be represented at the talks by Vice Premier He Lifeng.
Categories: Business News

Patna News: आज से शुरू होगा 38 जिलों के राजनीतिक दलों के BLA-2 का प्रशिक्षण, 8 चरणों में होगी ट्रेनिंग

Dainik Jagran - May 10, 2025 - 10:31am

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार से पटना में बीएलए-2 का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से यह प्रशिक्षण जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, सरदार पटेल मार्ग (मैंगल्स रोड) पटना में होगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों की तैनाती की गई है।

प्रशिक्षण आठ चरणों में होगा। पहले चरण में शनिवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर एवं सीतामढ़ी जिले को बीएलए-2 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सीईओ कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में 13 मई को मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं मधुबनी जिले, तीसरे चरण में 15 मई को दरभंगा, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, चौथे चरण में 17 मई को पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज जिले का होगा।

पांचवें चरण में 19 मई को सिवान, सारण, भागलपुर, बांका जिला, छठे चरण में 21 मई को बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई एवं नालंदा जिला। सातवें चरण में 23 मई को पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर एवं रोहतास जिला और अंतिम चरण 24 मई को अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया व नवादा जिला के बीएलए-2 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने शहरी वोटरों के लिए बनाई नई रणनीति, मंत्रियों को दी अहम जिम्मेदारी

Bihar Politics: कांग्रेस में डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह का बढ़ा कद, अब मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar