Feed aggregator
How to solo defeat Nidoking in Pokemon GO 3-star raids - Sportskeeda
- How to solo defeat Nidoking in Pokemon GO 3-star raids Sportskeeda
- How to get Nidoking with a crown in Pokémon GO? Times of India
- Kingambit Debuts in Pokémon GO, Leads the Way for Crown Costume Nidoqueen and Nidoking Pokemon.com
- Shadow Dialga Debuts In New Pokémon GO Team Rocket Event Bleeding Cool News
- Pokémon Go Crown Clash Collection Challenge, research tasks, rewards and bonuses Eurogamer
7 Latest Space Pictures Clicked By NASA Hubble Space Telescope - Times Now
- 7 Latest Space Pictures Clicked By NASA Hubble Space Telescope Times Now
- 8 Stunning Milky Way Pictures Captured By NASA Hubble Space Telescope Times Now
- Top 10 stunning and radiant images of dying stars captured by NASA's Hubble Space Telescope Moneycontrol
- NASA shares 7 stunning images of cosmology DNA India
- Stunning NASA images perfect for your wallpaper Hindustan Times
मोहम्मद अजहर, अबू जिंदाल समेत लश्कर के टॉप कमांडर ढेर, Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों की लिस्ट आई सामने
एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और इस हमले में कई मोस्ट वांटेड आतंकियों की मौत हुई थी।
अब भारत सरकार ने मारे गए आतंकियों की लिस्ट जारी की है। इसमें कई बड़े आतंकियों के नाम शामिल हैं। कंधार में हुए प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड मोहम्मद युसूफ अजहर और अबु जुंदाल की भी मौत हुई है।
'ऑपरेशन सिंदूर'बता दें, पहलगाम नरंसहार के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। भारत ने इसे ‘आपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था।
भारत ने पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने अलावा गुलाम जम्मू-कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद समेत नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया। हमले के बाद भारतीय सेना ने कहा कि पड़ोसी मुल्क से संघर्ष हमारा मकसद नहीं है। पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने हमारे लक्ष्य नहीं थे।
7 मई को पाकिस्तान में भारतीय हमलों में मारे गए आतंकवादियों की लिस्ट:1. मुदस्सर खादियां खास (मुदस्सर और अबू जुंदाल): संबंद्धता- लश्कर-ए-तैयबा
- मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी।
- पाकिस्तानी सेना द्वारा उनके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
- पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई।
- उनके अंतिम संस्कार की नमाज़ एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (एक घोषित वैश्विक आतंकवादी) के हाफ़िज़ अब्दुल रऊफ़ ने किया।
- पाक सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी नमाज़ समारोह में शामिल हुए।
2. हाफ़िज़ मुहम्मद जमील: संबंद्धता- जैश-ए-मोहम्मद
- मौलाना मसूद अज़हर का सबसे बड़ा साला।
- बहावलपुर में मरकज़ सुभान अल्लाह का प्रभारी।
- युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल।
3. मोहम्मद यूसुफ़ अज़हर (उस्ताद जी, मोहम्मद सलीम और घोसी साहब): संबंद्धता- जैश-ए-मोहम्मद
- मौलाना मसूद अज़हर का साला।
- जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियार प्रशिक्षण का काम संभाला।
- जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल।
- आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित।
4. खालिद (अबू अकाशा): संबद्धता: लश्कर-ए-तैयबा
- जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल।
- अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल।
- फैसलाबाद में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए।
5. मोहम्मद हसन खान: संबद्धता: जैश-ए-मोहम्मद
- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा।
- जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान के ढीले पड़े तेवर! विदेश मंत्री इशाक डार बोले- 'हम पीछे हटने को तैयार...'
Report: The fee Real Madrid have agreed with Bayer Leverkusen for Xabi Alonso - Madrid Universal
- Report: The fee Real Madrid have agreed with Bayer Leverkusen for Xabi Alonso Madrid Universal
- Ancelotti praises Alonso: He has 'all doors open' ESPN India
- Real Madrid: Xabi Alonso 'one of the best in the world' says Carlo Ancelotti BBC
- Xabi Alonso Confirms Exit From Bayer Leverkusen At Season's End NDTV Sports
- Barcelona vs Real Madrid: Ancelotti coy on future as Alonso link grows Al Jazeera
Multiple drone attacks in Barmer and Jaisalmer, missile-like debris found - Hindustan Times
- Multiple drone attacks in Barmer and Jaisalmer, missile-like debris found Hindustan Times
- Rajasthan: Blackout reimposed in Barmer after drone strikes near defence site Hindustan Times
- Rajasthan border districts on high alert amid threats of Pakistan strikes The Hindu
- TOI's Jaisalmer reporter recounts Pakistan drone horror Times of India
- Red alert issued in Rajasthan’s Barmer, Ganganagar morning after drone sightings, blackouts The Indian Express
Transition from Skype to Teams: User Experiences and Account Balance Concerns - The Munich Eye
- Transition from Skype to Teams: User Experiences and Account Balance Concerns The Munich Eye
- Skype shutting down: Your memories as Microsoft shuts down the video calling service BBC
- Skype retires after 23 years: How to move your chats and contacts to Microsoft Teams? India TV News
- Skype bids adieu, but you can try THESE alternatives — including Teams, Zoom and more! Check the full list Mint
- RIP Skype — you were right about almost everything The Verge
पाकिस्तानी Fatah Missile की कितनी है रेंज? जिसे सेना ने किया नष्ट; भारत की शॉर्ट रेंज मिसाइल के आगे कहां तक टिक पाएगी?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान की कायराना हरकतों को नेस्तनाबूद करने का सिलसिला जारी है। शनिवार को पड़ोसी देश ने अपनी शॉर्ट रेंज मिसाइल FATEH-II को भारत की तरफ छोड़ा तो एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी। जिस मिसाइल पर पाकिस्तान को गर्व था, उसे भारतीय सेना ने चुटकियों में मिट्टी में मिला दिया।
विदेश मंत्रालय और सेना की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और लॉन्ग रेंज हथियारों से LoC पर गोलीबारी की, भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया।
बताते चलें कि FATEH-II मिसाइल को पाकिस्तान की शॉर्ट रेंज मिसाइल है, जिसका मकसद दुश्मन को कम दूरी से निशाना बनाना होता है। थल सेना द्वारा इसे फ्रंटलाइन पर इस्तेमाल किया जाता है।
पाकिस्तान की फतह मिसाइलसमाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को हरियाणा के सिरसा जिले में सुरक्षाकर्मियों ने एक प्रोजेक्टाइल के कुछ हिस्से बरामद किए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना इलाके के एक स्थानीय चर्च के पास हुई। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान की स्वदेशी मिसाइल फतह 2 (Fatah Missile) का हिस्सा है। पाकिस्तानी सेना ने इसे भारत की ओर दागा था लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे वक्त रहते हवा में ही मार गिराया।
क्या है पाकिस्तान की फतह मिसाइल?फतह मिसाइल एक शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 150 किलोमीटर तक है। इसका अडवांस वर्जन Fatah-2 है। पाकिस्तान ने 2021 में इस मिसाइल सिस्टम का नापाक परीक्षण किया था। फतह 2 400 किलोमीटर तक मारक क्षमता रखता है। पाकिस्तान इस मिसाइल सिस्टम को अहम मानता है। यह पारंपरिक हथियार ले जा सकता है और इसे सैन्य ठिकानों, रडार प्रतिष्ठानों और रसद सुविधाओं पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है।
फतह-II कोई नया सिस्टम नहीं है, बल्कि दुनिया भर में मौजूदा G-MLRS (गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम) क्लब की ही एक अतिरिक्त प्रणाली है।
- आईएसपीआर के अनुसार, ‘फतह 2’ मिसाइल सिस्टम उड़ान की आधुनिक क्षमताओं और लक्ष्य तक मार करने की आधुनिक तकनीक से लैस है।
- फतेह-2, फतह-I का अधिक विकसित संस्करण है।
- फतेह-2 की तुलना अक्सर अन्य आधुनिक गाइडेड रॉकेट जैसे कि यूएस HIMARS-लॉन्च किए गए GMLRS या चीन के PHL-सीरीज़ सिस्टम से की जाती है।
पाकिस्तान अपनी फतह सीरीज की शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल पर हमेशा गुमान करता रहा है, लेकिन उसको टक्कर देने के लिए भारत के पास कई विकल्प हैं। मसलन, अग्नि सीरीज बैलिस्टिक मिसाइल (700 किलोमीटर से 5000 किलोमीटर तक मारक क्षमता), पृथ्वी मिसाइल (2000 किलोमीटक तक मारक क्षमता), शौर्य मिसाइल (750 किलोमीटर से 1900 किलोमीटर तक मारक क्षमता) है। लेकिन पाकिस्तान के फतह 2 के लिए भारत की प्रलय शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल ही काफी है।
यह भी पढ़ें: 'भारत ने अपने टारगेट पर सटीक हमला किया', विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाक के इरादे को किया बेनकाब
MEA Press Briefing: पाक के झूठ का पर्दाफाश, सेना ने वीडियो जारी कर दिखाया किसी भी एयरफोर्स स्टेशन को नहीं हुआ नुकसान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव अपने चरम पर है और पाकिस्तान लगातार दूसरे दिन भी भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की।
हालांकि, भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए जम्मू-श्रीनगर से लेकर पठानकोट और पौखरण तक पाक के ड्रोन हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
पाक के झूठ का पर्दाफाश
भारत ने एहतियात के तौर पर 32 एयरपोर्ट्स को 14 मई तक के लिए बंद कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और CDS के साथ नई दिल्ली में बैठक कर हालात का जायजा लिया। इसके बाद सेना और विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग कर जानकारी दी।
#WATCH | #OperationSindoor | Debunking claims of Pakistani propaganda, India shows time-stamped images of Indian air bases undamaged. pic.twitter.com/kioq065NbY
— ANI (@ANI) May 10, 2025- पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं।
- पाकिस्तान ने बड़े हथियारों का इस्तेमाल किया।
- पाकिस्तानी गतिविधियां उकसाने वाली हैं।
- पाकिस्तान सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
- पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं।
- पाक ने गोलीबारी।
- पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया।
- पाकिस्तान ने मिसाइल हमला किया।
- पाक के चार एयरबेस पर कार्रवाई की गई।
- पाकिस्तान ने कई झूठी खबर फैलाई।
- सेना ने पाकिस्तान पर कार्रवाई का वीडियो किया जारी
- पाकिस्तान ने 26 जगहों पर हवाई घुसपैठ की।
- तोप से पाकिस्तान ने गोलीबारी की।
कर्नल सोफिया ने पाक की खोली पोल
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया।"
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Col Sofiya Qureshi says, "Pakistani army is continuously attacking the western borders; it has used drones, long-range weapons, loitering munitions and fighter jets to attack India's military sites... India neutralised many dangers, but… pic.twitter.com/khpGpg3u9v
— ANI (@ANI) May 10, 2025उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की और उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया।
सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया।"
Video: भारत के हमले से पाकिस्तान पस्त, BSF ने कई आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह
'भारत ने अपने टारगेट पर सटीक हमला किया', विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाक के इरादे को किया बेनकाब
एएनआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद कड़ा जवाब देते हुए भारत ने रफीकी, मुरीद, चकलाला और रहीम यार खान में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए हैं। सुक्कुर और चुनिया में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों, पसरूर में रडार साइट और सियालकोट विमानन बेस को भी निशाना बनाया गया।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी और कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान भारत की पश्चिमी सीमा पर आक्रामक कार्रवाइयों के जरिए उकसावे वाले कार्य कर रहा है।
पाक नागरिक क्षेत्रों को बना रहा है निशाना
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए नागरिक विमानों, लंबी दूरी के हथियारों और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Col Sofiya Qureshi says, "Pakistani army is continuously attacking the western borders; it has used drones, long-range weapons, loitering munitions and fighter jets to attack India's military sites... India neutralised many dangers, but… pic.twitter.com/khpGpg3u9v
— ANI (@ANI) May 10, 2025विंग कमांडर ने कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों ने इन खतरों सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया। हालांकि, उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में भारतीय वायु सेना के स्टेशनों पर उपकरणों और कर्मियों को सीमित नुकसान हुआ है।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण कृत्य करते हुए एक चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर सहित नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया है।
भारतीय वायुसेना ने चिन्हित जगहों पर किए हमले
विंग कमांडर सिंह ने कहा, "एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय वायुसेना ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर ही सटीक हमले किए। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनिया में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमारे लड़ाकू विमानों से हवा में दागे गए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।"
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Wing Commander Vyomika Singh says, "In a swift and calibrated response, Indian armed forces carried out a precision strike only at identified military targets... Pakistan has also attempted to execute a continued malicious misinformation… pic.twitter.com/8rnxPfK1IR
— ANI (@ANI) May 10, 2025उन्होंने बताया कि पसरूर और सियालकोट विमानन बेस पर रडार स्थल को भी सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया। इन जवाबी कार्रवाइयों को अंजाम देते समय भारत ने न्यूनतम क्षति सुनिश्चित की।"
पाकिस्तान के झूठ को किया बेनकाब
पाकिस्तान के दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान को चिह्नित करते हुए वायुसेना अधिकारी ने आदमपुर में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा में हवाई अड्डों, नगरोटा में ब्रह्मोस बेस और चंडीगढ़ में अग्रिम गोला-बारूद डिपो को नष्ट करने जैसे दावों को फर्जी बताया।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Wing Commander Vyomika Singh says, "...Pakistan Army has been observed to be moving its troops towards forward areas, indicating an offensive intent to further escalation. Indian armed forces remain in a high state of operational readiness,… pic.twitter.com/hmbqPVEGBF
— ANI (@ANI) May 10, 2025उन्होंने कहा, "भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।" अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी कर रहा है और नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है।
Judge halts Trump layoff plan
Pakistan used drones, long-range weapons, loitering munitions to attack India's military sites: Govt - Times of India
- Pakistan used drones, long-range weapons, loitering munitions to attack India's military sites: Govt Times of India
- 'Pakistan army moving its troops in forward areas': Key takeaways from govt briefing on Operation Sindoor Times of India
- "We Don't Want Escalation, Provided Pak Reciprocates": India's Special Briefing NDTV
- Operation Sindoor LIVE: India releases time-stamped images of undamaged air bases to debunk Pak propaganda The Hindu
- India-Pak Tensions LIVE | Pak military moving troops to border areas; have attacked 26 locations, says Indian Army Deccan Herald
‘Let's be friends’: Sam Altman calls for truce with Elon Musk, hints at working together on AGI - Mint
- ‘Let's be friends’: Sam Altman calls for truce with Elon Musk, hints at working together on AGI Mint
- Sam Altman Extends Olive Branch To Elon Musk After Old Posts Surface: "Let's Be Friends" NDTV
- Elon Musk reignites feud with Sam Altman over past Trump remarks The Economic Times
- Sam Altman reacts to Elon Musk’s dig at old Trump post, says ‘let’s be friends’ India Today
- ‘Anyway... let’s be friends’: Sam Altman as Elon Musk calls him out for his 2016 X post on Donald Trump Hindustan Times
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने फैलाई झूठी खबर, भारत ने नहीं किया नानकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला; सरकार ने दिखाई सच्चाई
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब खालस्तानी आतंकी पन्नू ने एंट्री मारी है और उसने प्रोपगैंडा के तहत भारत के खिलाफ झूठी खबर फैलाने का काम किया है।
भारत सरकार ने शनिवार को उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें यह बोला गया था कि भारत ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया था।
PIB ने दावे का किया फैक्ट चेक
पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने दावे को फर्जी बताते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।"
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। #PIBFactCheck
❌यह दावा पूरी तरह फर्जी है।
▶️ सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के लिए ऐसे कंटेन्ट बनाए जाते हैं।
▶️ कृपया सतर्क रहें। ऐसे वीडियो फॉरवर्ड न करें।… pic.twitter.com/59omIJx9r6
पीआईबी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस तरह की सामग्री भारत में सांप्रदायिक नफरत पैदा करने के लिए प्रसारित की जा रही थी।
बता दें, ननकाना साहिब सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्मस्थान है और यह गुरुद्वारा सिखों के लिए एक पूजनीय तीर्थस्थल और तीर्थस्थल है।
इन दावों को भी सरकार ने किया खारिज
सरकार ने उन दावों को भी खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान द्वारा किए गए साइबर हमले में भारत का पावर ग्रिड निष्क्रिय हो गया है और मुंबई-दिल्ली एयरलाइन मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
सरकार ने कहा, "ये दावे फर्जी हैं।" भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने परिचालन कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों को अस्थायी रूप से बंद करने की अवधि बढ़ा दी है।
How US-China tariffs reached sky-high levels
US Tells S Jaishankar India-Pak Should "Identify Methods To De-Escalate" - NDTV
- US Tells S Jaishankar India-Pak Should "Identify Methods To De-Escalate" NDTV
- U.S. Secretary of State Rubio dials Jaishankar, calls for ‘methods to de-escalate’ amid tensions The Hindu
- 'Find ways to de-escalate': US top diplomat Rubio speaks with Pakistan army chief Asim Munir Times of India
- India-Pakistan tensions: A brief history of conflict Al Jazeera
- Marco Rubio speaks to S Jaishankar, calls for de-escalation Moneycontrol
Kia Carens Major Variant Rejig Ahead Of Clavis Launch - Details - RushLane
- Kia Carens Major Variant Rejig Ahead Of Clavis Launch - Details RushLane
- Kia Carens Clavis Variant Wise Features, Colours & Specs Explained Gaadiwaadi.com
- Top Car News In India This Week (May 5-May 9): Kia Carens Clavis Breaks Cover, MG Windsor EV Pro Launched And Official Updates On Multiple Cars CarDekho
- New Mahindra XUV700 Rival Has Finally Arrived! MotorOctane
- Kia Carens Clavis bookings open, will be sold alongside Carens Hindustan Times
Patna News: आज से शुरू होगा 38 जिलों के राजनीतिक दलों के BLA-2 का प्रशिक्षण, 8 चरणों में होगी ट्रेनिंग
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार से पटना में बीएलए-2 का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से यह प्रशिक्षण जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, सरदार पटेल मार्ग (मैंगल्स रोड) पटना में होगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों की तैनाती की गई है।
प्रशिक्षण आठ चरणों में होगा। पहले चरण में शनिवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर एवं सीतामढ़ी जिले को बीएलए-2 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीईओ कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में 13 मई को मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं मधुबनी जिले, तीसरे चरण में 15 मई को दरभंगा, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, चौथे चरण में 17 मई को पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज जिले का होगा।
पांचवें चरण में 19 मई को सिवान, सारण, भागलपुर, बांका जिला, छठे चरण में 21 मई को बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई एवं नालंदा जिला। सातवें चरण में 23 मई को पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर एवं रोहतास जिला और अंतिम चरण 24 मई को अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया व नवादा जिला के बीएलए-2 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: कांग्रेस में डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह का बढ़ा कद, अब मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी
Pages
