Feed aggregator

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नेपाल से सटे बिहार के 7 जिलों में विशेष अलर्ट, बढ़ाई गई गश्ती

Dainik Jagran - May 8, 2025 - 9:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी (India Pakistan Tension) के बीच बिहार में भी पुलिस और सुरक्षा-बल पूरी तरह अलर्ट है। राज्य की नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

नेपाल से लगे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बार्डर पर गश्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा-बलों की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है।

चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

सीमा क्षेत्र के आस-पास 10 से 12 किमी के दायरे में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। संदिग्धों से पूछताछ हो रही है।

नेपाल सीमा से घुसपैठ की आशंका पर गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू की गई है। बुधवार को इसी जांच के क्रम में मोतिहारी स्थित नेपाल बॉर्डर से चीन के हुनान प्रांत निवासी चार चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई थी। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष शाखा और खुफिया एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं।

सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

इसके अलवा, पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के शेष जिलों को भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थानों को होटल, लाज, धर्मशालाओं, मुसाफिरखानों व अन्य ठहरने के स्थानों की नियमित जांच करने को कहा गया है। चेकिंग रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए गए हैं।

नेपाल के अलावा बांग्लादेश के नजदीकी जिलों की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की नियमित स्तर पर पुलिस मुख्यालय स्तर पर समीक्षा हो रही है।

इन जिलों से जुड़े आइजी, डीआइजी और एसपी से दैनिक रिपोर्ट मांगी जा रही है। बिहार पुलिस की विशेष शाखा भी सीमा क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रख रही है। उनसे मिले इनपुट के आधार पर स्थानीय पुलिस अभियान चला रही है।

ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर': CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल; सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

ये भी पढ़ें- अमेरिका, इजरायल और सिंगापुर ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान और पीओके से दूर रहने के निर्देश दिए, जम्मू कश्मीर यात्रा भी टालने की सलाह

Categories: Bihar News

Land For Jobs Scam: लालू यादव के खिलाफ चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा, राष्ट्रपति ने दी अनुमति

Dainik Jagran - May 8, 2025 - 8:38pm

एजेंसी, नई दिल्ली/पटना। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के खिलाफ रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मुर्मु ने सीआरपीसी की धारा 197(1) या भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत यह अनुमति दी है।

ईडी ने पिछले साल दायर की थी चार्जशीट

इस मामले की जांच ईडी ने की थी और एजेंसी ने पिछले वर्ष अगस्त में 76 वर्षीय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, उनके बेटे व राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य स्वजन के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

इससे पूर्व जनवरी 2024 में ईडी ने लालू के परिवार के कथित सहयोगी अमित कात्याल, पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख की पत्नी राबड़ी देवी, सांसद बेटी मीसा भारती, दूसरी बेटी हेमा यादव और दो सहयोगी कपंनियों एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और एबी एक्सपो‌र्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पहला आरोपपत्र दाखिल किया था।

लालू पर लगा था भ्रष्टाचार का आरोप

दिल्ली स्थित एक विशेष पीएमएलए अदालत ने इन दोनों आरोपपत्र का संज्ञान लिया था। यह मामला सीबीआई की उस एफआइआर से जुड़ा हुआ है, जिसमें तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू के ऊपर 2004-2009 के बीच भारतीय रेलवे में ग्रुप डी की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगा था।

सीबीआई की एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि रेलवे में नौकरी के बदले उम्मीदवारों या उनके स्वजन से रिश्वत के रूप में जमीन देने के लिए कहा गया था।

यह जमीनें लालू प्रसाद के स्वजन के नाम पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पंजीकृत कराई गई थीं। सीबीआई ने भी इस मामले में तीन आरोपपत्र दाखिल किए थे।

ये भी पढ़ें- जाति गणना पर तेजस्वी यादव का मास्टर स्ट्रोक, लालू यादव के राजद ने बनाया नया फार्मूला

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या बिहार सरकार में चल रहा कमीशनखोरी का खेल? तेजस्वी यादव के बयान से सियासी पारा हाई

Categories: Bihar News

Pakistani Women: पटना में बसी पाकिस्तानी महिलाओं का वीजा होगा कैंसिल, ट्रांजिट पीरियड में रहेंगी 2 महीने

Dainik Jagran - May 8, 2025 - 8:21pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना में बस चुकीं 27 पाकिस्तानी महिलाओं का वीजा 10 मई को रद कर दिया जाएगा। वे दो महीने यानी 10 जुलाई तक ट्रांजिट पीरियड में रहेंगी। इस बीच उन्हें लॉन्ग टर्म वीजा के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा। प्रक्रिया पूरी होने तक वे जिले से बाहर नहीं जा सकेंगी।

उनकी गतिविधियों पर स्थानीय थाने की पुलिस विशेष निगरानी रख रही है। एसपी (विधि-व्यवस्था) संजय कुमार ने बताया कि 24 पाकिस्तानी महिलाएं लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं, जबकि तीन महिलाओं ने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। एक पाकिस्तानी महिला पर न्यायालय में लंबित है।

दस मई को सभी पाकिस्तानी नागरिकों का पासपोर्ट इंवैलिड हो जाएगा। उन्हें दोबारा आवेदन कर वीजा प्राप्त करना होगा। इस बाबत सभी को नोटिस दी गई है।

विशेष शाखा की भी है पैनी नजर

पाकिस्तानी नागरिकों के अद्यतन पते और स्थिति के बारे में थाने से सत्यापन कराया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो थानास्तर पर तैनात विशेष शाखा के अधिकारी भी गुप्तचर के माध्यम से उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। दोबारा वीजा पाने तक वे थाना क्षेत्र अथवा जिला से बाहर न जा सकें, इसके लिए निगरानी रखी जा रही है।

सत्यापन के दौरान पुलिस ने उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम, मोबाइल नंबर और ठिकाने भी अंकित किए हैं। कथित जमानतदारों का भी सत्यापन कराया गया है।

पाकिस्तानी महिला का बेटा बोला- मेरी मां भारतीय

नोटिस प्राप्त होने के बाद पाकिस्तानी महिला जाहिदा खालिद गुरुवार को पटना पुलिस के मुख्यालय स्थित विधि-व्यवस्था एसपी के कार्यालय पहुंचीं। साथ में उनका जवान बेटा भी था। मां को पाकिस्तानी नागरिक कहे जाने पर उसने एतराज जताया और गुस्से में बोला कि मेरी मां भारतीय है।

सूत्रों का कहना है कि जाहिदा पटना में रहने की गुहार लगाने पहुंची थीं। उन्होंने एसपी को बताया कि वह पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग में रहती हैं। उनके ऊपर पीरबहोर थाने में जो मुकदमा था, उसमें 24 अप्रैल को वह कोर्ट से बरी हो चुकी हैं।

हालांकि, इस संबंध में अब तक पुलिस को वैध दस्तावेज कोर्ट से नहीं मिल सका है। जाहिदा लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ एक और एयरस्ट्राइक की तैयारी? सरकार ने विपक्ष को दी जानकारी; राजनाथ बोले- एक्शन अभी बाकी है!

ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर': CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल; सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

Categories: Bihar News

पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही सेना, अलर्ट मोड पर सरकार; पीएम मोदी ले रहे पल-पल का अपडेट

Dainik Jagran - National - May 8, 2025 - 8:01pm

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय सेना जहां आतंक की कमर तोड़ते हुए पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने में जुटी है, वहीं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारत एकजुटता के साथ जमीनी तैयारियों में जुटा है।

इसी क्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर राष्ट्रीय तैयारियों और अंतर-मंत्रालयी समन्वय की समीक्षा की। उन्होंने संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए निरतंर सतर्कता, समन्वय और इमरजेंसी रिस्पॉन्स पर विशेष जोर दिया।

लगातार हो रही उच्चस्तरीय बैठक
  • दरअसल, पिछले दो दिनों में पाकिस्तान के साथ युद्ध तेज हुआ है। अपनी नाक बचाने के लिए पाकिस्तान की ओर से असफल प्रयास जारी हैं।
  • ऐसे मे अगर लड़ाई ज्यादा खींचती है तो आंतरिक व्यवस्था निर्बाध चलती रहे इसके लिए यह बैठक बुलाई गई थी। यह उच्चस्तरीय बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए बुलाई थी।
  • उन्होंने क्रियाकलापों की निरंतरता और संस्थागत मजबूती बनाए रखने के लिए मंत्रालयों और एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए मंत्रालयों की योजना और तैयारी की समीक्षा की।

योजना का ब्योरा प्रस्तुत

सचिवों को अपने-अपने मंत्रालय के संचालन की व्यापक समीक्षा करते हुए तत्परता, आपातकालीन प्रतिक्रिया और इंटरनल कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान देने के साथ बिना गलतियों के कामकाज को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सचिवों ने वर्तमान स्थिति में सरकार के समग्र दृष्टिकोण के साथ अपनी योजना का ब्योरा प्रस्तुत किया।

सुरक्षा सुनिश्चित करने पर काफी गंभीरता से बात

प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि सभी मंत्रालयों ने संघर्ष के संबंध में अपनी कार्ययोजनाओं को चिन्हित कर लिया है और प्रक्रियाओं को मजबूत कर रहे हैं। मंत्रालय सामने आ रहीं सभी प्रकार की स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने, गलत सूचना और फर्जी खबरों से निपटने के प्रयास और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर काफी गंभीरता से बात की गई।

समन्वय बनाए रखने की भी सलाह

मंत्रालयों को राज्यों के अधिकारियों और जमीनी स्तर की संस्थाओं के साथ मजबूत समन्वय बनाए रखने की भी सलाह दी गई। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय सहित सभी प्रमुख मंत्रालयों के सचिवों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बेनकाब, आतंकियों के जनाजे में सेना और गुरुद्वारे पर हमले की तस्वीरें; विदेश सचिव ने झूठ से उठाया पर्दा

Categories: Hindi News, National News

'ऑपरेशन सिंदूर': CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल; सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

Dainik Jagran - May 8, 2025 - 7:49pm

राज्य ब्यूरो, पटना। 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) की पृष्ठभूमि को केंद्र में रख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में आयाेजित इस बैठक में बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों कड़ी निगरानी का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री 10 मई को वरीय अधिकारियों के साथ पूर्णिया में पूरी स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में मुख्य सचिव तथा डीजीपी ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मियों की छुट्टी रद कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग एवं कानून व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है।

सभी जिलों में रखें चौकसी

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों में पूरी तरह चौकसी रखें। आवागमन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तुओं पर नजर रखें।

सीमावर्ती जिलाें के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए। उन्होंने कहा कि लगातार सघन गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया और अन्य हैंडलों के माध्यम से चल रही फर्जी खबरों एवं अफवाहों को पूरी सख्ती से रोकने के निर्देश दिए हैं।

'लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं'

उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सरकार इस मामले में पूरी तरह सजग और सतर्क है। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास है।

समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार व मुख्यमंत्री के सचिव अनुप कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

ये भी पढ़ेृं- पाकिस्तान बेनकाब, आतंकियों के जनाजे में सेना और गुरुद्वारे पर हमले की तस्वीरें; विदेश सचिव ने झूठ से उठाया पर्दा

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar