Bihar News

Bihar Politics: RJD में चुनाव के बीच मची भगदड़! Lalu Yadav पर गंभीर आरोप लगा इन कद्दावर नेता ने छोड़ा साथ

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 8:30pm

सुनील राज, पटना। राष्ट्रीय जनता दल में विधानसभा में बहुमत परीक्षण के समय से विद्रोह का जो सिलसिला शुरू हुआ वह लोकसभा ऐन चुनाव के बीच भी जारी है।

लोकसभा चुनाव में जब पार्टी के एक-एक नेता और कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए झंडा उठाकर चलते हैं, वैसे समय में राजद के बड़े नेता राजद सुप्रीमो लालू यादव पर पार्टी की नीति और टिकट बंटवारे में सिद्धांतों को दरकिनार करने के आरोप लगाकर पार्टी से अलग हो रहे हैं।

गुरुवार को भागलपुर के पूर्व सांसद और राजद के पुराने नेता शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। बुलो मंडल ने आरोप लगाया राजद में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं बची है।

टिकट बंटवारे से शुरू हुई थी रार

बुलो मंडल पहले ऐसे नेता नहीं हैं, जिन्होंने राजद को अलविदा कहा। लोकसभा चुनावों का एलान होने और महागठबंधन में टिकटों का बंटवारे के साथ ही पार्टी में विद्रोह की आवाज उठनी शुरू हो गई थी।

नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह की पहली आवाज नवादा संसदीय क्षेत्र से उठी। राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव के छोटे भाई विनोद यादव नवादा संसदीय सीट से टिकट चाहते थे।

लेकिन पार्टी नेतृत्व ने यहां से श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार सौंप दी। जिसके बाद विनोद यादव ने पार्टी से इस्तीफा करते हुए निर्दलीय उम्मीदवारी ठोंक दी है।

राजद छोड़ जदयू में शामिल हुए अशफाक करीम 

विनोद के बाद पूर्व राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम ने राजद छोड़ी। अशफाक करीब आश्वस्त थे कि उन्हें कटिहार संसदीय सीट से चुनाव लडऩे का मौका मिलेगा। लेकिन कटिहार सीट कांग्रेस के पाले में चली गई और तारिक अनवर यहां से उम्मीदवार बनाए गए। अशफाक करीब अब जदयू के साथ हैं।

बृषिण पटेल भी कह चुके हैं बाय-बाय 

बृषिण पटेल प्रदेश राजद के उपाध्यक्ष थे। जनता दल के टिकट पर सिवान से सांसद और नीतीश सरकार में मंत्री रहे बृषिण पटेल वैशाली से उम्मीदवारी चाहते थे। टिकट नहीं मिला तो उन्होंने भी पार्टी को अलविदा कह दिया।

देवेंद्र यादव भी छोड़ चुके हैं साथ

इन नेताओं के बाद नंबर आया पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव का। देवेंद्र यादव झंझारपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे। झंझारपुर संसदीय सीट पर पहली बार 1989 में जनता दल के टिकट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1991 और 1996 में भी झंझारपुर ने उन्हें संसद तक पहुंचाया।

देवेंद्र की यह जीत का सिलसिला यहीं नहीं रुका। 1999 में जदयू और 2004 में राजद के सिंबल पर झंझारपुर से जीत दर्ज की।

वे एक बार फिर इस सीट से उम्मीदवारी चाहते थे। लेकिन राजद ने झंझारपुर सीट विकासशील इंसान पार्टी को दे दी। वीआइपी के टिकट पर सुमन कुमार महासेठ झंझारपुर से उम्मीदवार हैं। पार्टी के इस निर्णय से नाराज देवेंद्र यादव ने पार्टी छोड़ दी।

बुलो मंडल ने राजद से दिया इस्तीफा

इस कड़ी में अगला नाम शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल का है। बुलो मंडल ने भागलपुर संसदीय सीट से 2014 में भाजपा के शाहनवाज हुसैन को पराजित कर यह सीट अपने नाम की थी।

राजद के टिकट पर भागलपुर से लडऩे वाले बुलो मंडल एक बार फिर दावेदारी चाहते थे। लेकिन भागलपुर लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस के खाते में आ गया और कांग्रेस ने यहां से पार्टी के विधायक और पुराने नेता अजीत शर्मा को अपना उम्मीदवार बना दिया। बहरहाल यह तो रही लोकसभा चुनाव की बात।

फ्लोर टेस्ट के दिन 3 विधायकों ने छोड़ा था साथ

राजद के अंदर नेतृत्व को लेकर नाराजगी इस कदर है कि 12 फरवरी को जिस दिन बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार का शक्ति परीक्षण होना था, उसी दिन पार्टी के तीन विधायक नीलम देवी, चेतन आनंद और प्रह्लाद यादव इसके बाद संगीता देवी और भरत बिंद ने भी पार्टी छोड़ दी।

इसके बावजूद पार्टी नेतृत्व की ओर से मसले पर न कोई पक्ष रखा गया न ही किसी प्रकार की कार्रवाई ही की गई। राजद के अंदर नेतृत्व को लेकर आग अब तक ठंडी नहीं पड़ी है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मेरे चाचा का अपहरण करके...' Tejashwi Yadav ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

'100 साल में धरती खत्म हो जाएगी... ', Nitish Kumar का दावा, बिहार CM बोले- मैंने मोबाइल फोन देखना भी छोड़ा

Categories: Bihar News

Bihar Phase 1 Voting Percentage: पहले चरण में 49 प्रतिशत मतदान, 4 लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 8:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकतंत्र के महापर्व का शुभारंभ शुक्रवार को मायूसी भरा रहा। मौसम की मार कहें या फिर कोई और कारण, लेकिन पहले चरण के चुनाव में आधे मतदाता भी मतदान करने के लिए घरों से नहीं निकले। परिणाम यह हुआ कि मात्र 49 प्रतिशत ही मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पहले चरण की चार सीटें गया सुरक्षित, जमुई सुरक्षित, नवादा एवं औरंगाबाद में शुक्रवार को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हो गया। भीषण गर्मी एवं तपती लू के बीच शाम छह बजे तक करीब 49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

2019 की तुलना में इस चुनाव में करीब पांच प्रतितशत कम वोटिंग हुई। 2019 में जहां 53.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। वहीं, इस बार लगभग 49 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने घर से निकले। सबसे अधिक गया सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में 52 प्रतिशत मतदाता अपने घर से निकल कर मतदान किया।

औरंगाबाद लोकसभा में 50 प्रतिशत, जमुई में 50 प्रतिशत और सबसे कम नवादा लोकसभा क्षेत्र में 41.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

6 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने किया बहिष्कार

मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि छह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। इन मतदाताओं को स्थानीय अधिकारियों ने बहुत समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन वहां के मतदाता मतदान के बहिष्कार को लेकर अड़े रहे।

श्रीनिवास ने बताया कि पहले चरण के मतदान में कुल 9549 कंट्रोल यूनिट, 9531 बैलेट युनिट और 10218 वीवीपैट का उपयोग किया गया। इसमें 34 कंट्रोल यूनिट, 31 बैलेट यूनिट और 185 वीवीपैट माकपोल के दौरान बदले गए। इसी प्रकार 22 कंट्रोल यूनिट, 22 बैलेट यूनिट और 185 वीवीपैट माकपोल के बाद बदले गए। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया। इसके अलावा किसी भी आपातकाल से निबटने के लिए एक एयर एंबुलेस की भी व्यवस्था की गई थी।

मुकम्मल था इंतजाम

आयोग की ओर से पहले चरण में चार सामान्य प्रेक्षक, चार व्यय अनुश्रवण प्रेक्षक, दो पुलिस प्रेक्षक, 1557 माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती की गई थी। पहले चरण 3898 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की गई। चुनावी मैदान में कुल 38 प्रत्याशी हैं जिसमें 35 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी हैं।

उन्होंने बताया कि जिन बूथों पर मतदाताओं ने विकास कार्यों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया उसमें औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 97, गुरुआ विधानसभा के बूथ संख्या 65, टिकारी विधानसभा के बूथ संख्या 42 एवं 43 के अलावा नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या आठ एवं गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 137 सम्मिलित है। मतदान के दौरान विभिन्न माध्यमों से कुल 53 शिकायत प्राप्त हुआ। सभी शिकायतों को समय पर निष्पादित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'चिराग की मां को गालियां दी, तेजस्वी यादव सिर्फ सुनते रहे'; LJPR का बड़ा आरोप

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: '...तो राजनीति छोड़ दूंगी', चुनाव के बीच रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान; PM Modi का लिया नाम

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: 'चिराग की मां को गालियां दी, तेजस्वी यादव सिर्फ सुनते रहे'; LJPR का बड़ा आरोप

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 8:15pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Chirag Paswan लोजपा-रामविलास के प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि इस चुनाव में तेजस्वी यादव को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जमुई में तेजस्वी यादव के इशारे पर जानबूझकर चिराग पासवान की मां के प्रति आपत्तिजनक शब्दों और गाली गलौज करवाया गया, ताकि बिहार का माहौल बिगड़े।

राजेश सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सामने चिराग पासवान की मां को गालियां दी जाती रहीं और वे देखते-सुनते रहे।

उन्होंने आगे कहा, तेजस्वी यदि गंभीर होते तो मंच से ऐसे कार्यकर्ताओं को रोक सकते थे। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की। और तो और अब अपने समर्थकों के बचाव में कुतर्क दे रहे हैं।

झूठ बोलने का रिकॉर्ड बना रहे तेजस्वी: राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। नीतीश सरकार की उपलब्धियों को श्रेय लेने से भी वे परहेज नहीं कर रहे हैं।

रंजन ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी की तरह तेजस्वी भी 'हिट एंड रन' वाले राजनीतिक सूरमा बन गए हैं। अपनी हर सभा में वह दूसरों से खूब सवाल पूछते हैं, लेकिन खुद से पूछे गए सवालों का जवाब देने में उनके पसीने छूट जाते हैं।

रंजन ने पूछा, वह बताएं कि लोगों के मन में उठ रहे प्रश्नों का जवाब देने की हिम्मत कब दिखाएंगे? क्या उनके राजनीतिक गुरुओं ने उन्हें जवाब देने की ट्रेनिंग नहीं दी है?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: '...तो राजनीति छोड़ दूंगी', चुनाव के बीच रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान; PM Modi का लिया नाम

ये भी पढ़ें- 'Chirag Paswan जी आपका मुंह...', जमुई गाली कांड पर ये क्या बोल गईं मीसा भारती; PM Modi का भी लिया नाम

Categories: Bihar News

BPSC TRE 3.0 Exam Date: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी, इस लिंक से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 7:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC TRE 3.0 Exam Date बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) की पुनर्परीक्षा 10 से 12 जून के बीच होगी। आयोग की ओर से शुक्रवार को विभिन्न परीक्षाओं के लिए संशोधित वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया। इसमें विभिन्न परीक्षाओं की तिथि भी निर्धारित की गई है।

संशोधित कैलेंडर के अनुसार, शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3) 10 से 12 जून को आयोजित होगी, जबकि परिणाम 10 जुलाई को जारी होगा। इसके माध्यम से 87774 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके अतिरिक्त शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अब हर साल 24 अगस्त को आयोजित होगी। इस कड़ी में चौथा चरण की परीक्षा 24 अगस्त को होगी, इसका परिणाम 24 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा।

इसके साथ इस वर्ष 40247 प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए भी परीक्षा 13 जून को आयोजित होगी। इसका परिणाम 18 जुलाई को जारी होगा। प्रधानाध्यापक के 6064 पदों के लिए परीक्षा 14 जून को, जबकि परिणाम 20 जुलाई को जारी होगा। सिमुलतला आवासीय स्कूल जमुई में सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री शिक्षक के 62 पदों के लिए 23 जून को परीक्षा आयोजित होगी। परिणाम 21 जुलाई को जारी होगा। अभ्यर्थी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर वार्षिक कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।

एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हर साल 30 सितंबर को

बीपीएससी की एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा अब हर साल 30 सितंबर को आयोजित होगी। परिणाम पांच से सात नवंबर को जारी होगा। मुख्य परीक्षा तीन से सात जनवरी को होगा व परिणाम 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त को होगा। फाइनल परिणाम 31 अगस्त को जारी होगा। इसमें सहायक, सीडीपीओ, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (एएओ) और अन्य पदों के लिए परीक्षाएं शामिल की है।

69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा तीन से 21 जनवरी तक हुआ था। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी होगा, जबकि साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त को आयोजित होगा। परिणाम 31 अगस्त को आएगा। इस परीक्षा के माध्यम से 475 पदों पर नियुक्ति होगी।

डीआइ का परिणाम 30 को

आयोग की ओर से ड्रग्स इंस्पेक्टर के 55 पदों के लिए साक्षात्कार 20 अप्रैल को खत्म हो जाएगा, परिणाम 30 अप्रैल को जारी होगा। बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा के तहत 155 पद भरे जाएंगे। इसके लिए मुख्य परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2023 को आयोजित हुई थी। परिणाम 31 मई को जारी होगा। असिस्टेंट आर्टिटेक के 106 पदों पर 14 से 15 जून तक परीक्षा एवं रिजल्ट 25 जुलाई को जारी होगा।

सब डिविजनल एग्रीकल्चर आफिसर एंड इक्विवेलेंट असिस्टेंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 1051 पदों पर होगी। इसके लिए एक से चार मार्च को परीक्षा आयोजित हुई थी। रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। इंटरव्यू 18 जून से शुरू होगा। फाइनल रिजल्ट 25 जुलाई को जारी होगा।

ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के लिए परीक्षा 21 व 22 जून को

ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 पद भरे जाएंगे। इसके लिए परीक्षा 21 से 22 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। 30 जुलाई को रिजल्ट जारी किया जाएगा। साक्षात्कार 20 अगस्त को, फाइनल रिजल्ट पांच सितंबर को जारी कर दिया जाएगा। निदेशक कम स्टेट फायर आफिसर के एक और स्टेट फायर कंसल्टेंट एंड एडवाइजर के एक पद पर भर्ती होगी।

आइटीआइ के उप प्राचार्य के 76 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा 14 जुलाई को होगी। इसका परिणाम 20 अगस्त को जारी होगा, साक्षात्कार 19 सितंबर से आरंभ होगा, जबकि परिणाम 30 सितंबर को जारी होगा।

ये भी पढ़ें- Agniveer Bharti Online Exam: अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, तीन शिफ्टों में होगा ऑनलाइन एग्जाम

ये भी पढ़ें- KK Pathak को मिल गई बड़ी गड़बड़ी! अब अफसरों को 7 दिनों में करना होगा ये काम, फिर होगा 'Action'

Categories: Bihar News

Pappu Yadav पर किसने किया अटैक? कांग्रेस नेता के सोशल मीडिया पोस्ट से मचा सियासी बवाल

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 6:03pm

डिजिटल डेस्क, पटना/पूर्णिया। Pappu Yadav News पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव ने महागठबंधन की टेंशन बढ़ा रखी है। उनका मुकाबला एनडीए उम्मीदवार के साथ-साथ राजद कैंडिडेट बीमा भारती से भी है। वहीं, महागठबंधन से टिकट ना मिलने को लेकर पप्पू यादव का दर्द फिर छलका।

इसी के साथ, पप्पू यादव ने खुद पर निजी हमला होने की बात भी कही। उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है।

'...निजी हमला कर रहे हैं'

पप्पू ने एक्स पर बिना किसी का नाम लिए लिखा- कितनी नफरत ईर्ष्या है पूर्णिया से... कितना डर है पूर्णिया के बेटे से, पहले मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की, पूर्णिया की जनता ने मुझे बचाया, तो अब बदहवासी में निजी हमला कर रहे हैं।

'आप क्या राहुल गांधी जी की मदद करेंगे?'

पप्पू यादव ने आगे लिखा- दावा बीजेपी से लड़ने का करते हैं, लेकिन उसके खिलाफ एक शब्द नहीं बोले। महोदय, आप क्या राहुल गांधी जी की मदद करेंगे? आप भाजपा से डर रहे हैं... राहुल गांधी जी भाजपा से लड़ रहे हैं।

वहीं, बीते दनों पप्पू यादव के घर पुलिस की छापेमारी हुई थी। इस पर उन्होंने एक्स पर लिखा था- कितना नीचे गिरेगी सरकार... पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है। छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: '...तो राजनीति छोड़ दूंगी', चुनाव के बीच रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान; PM Modi का लिया नाम

ये भी पढ़ें- 'Chirag Paswan जी आपका मुंह...', जमुई गाली कांड पर ये क्या बोल गईं मीसा भारती; PM Modi का भी लिया नाम

Categories: Bihar News

Bihar Politics: '...तो राजनीति छोड़ दूंगी', चुनाव के बीच रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान; PM Modi का लिया नाम

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 4:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और लोकसभा चुनाव में सारण से पार्टी उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य ने कहा है कि अगर भाजपा को संदेह है कि मैंने अपने पिता को किडनी नहीं दी है तो वह किसी केंद्रीय एजेंसी से जांच करा ले। अगर मैं गलत साबित हुई तो राजनीति छोड़ दूंगी।

उन्होंने आगे कहा कि अगर जांच में प्रमाणित हो जाए कि मैंने दी है तो भाजपा के नेता मेरे पैर छूकर माफी मांगें। उन्होंने भाजपा पर गलतबयानी का आरोप लगाया।

'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देती हूं...'

शुक्रवार को छपरा में मीडिया से बातचीत के दौरान रोहिणी ने कहा कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती है। उनके पूछा गया कि कुछ लोग संदेह कर रहे हैं कि आपने अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी नहीं दी है। रोहिणी ने कहा कि यह आरोप भाजपा के लोग लगा रहे हैं। मैं भाजपा नेताओं और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देती हूं कि वे इस आरोप की जांच करा लें।

रोहिणी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मंच से जांच के परिणाम की घोषणा करें। रोहिणी ने कहा कि पिता को किडनी देने के कारण देश-दुनिया में उनकी प्रशंसा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि बेटी हो तो रोहिणी जैसी हो। भाजपा के कई नेताओं ने भी प्रशंसा की है। मैं सारण की जनता के बुलावे पर चुनाव लड़ने आई हूं।

चिराग पासवान को रोहिणी की नसीहत

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सभा में लोजपा रा के अध्यक्ष चिराग पासवान की मां के प्रति अपशब्द कहे जाने की घटना की रोहिणी ने आलोचना की। कहा कि मां-बहन सबकी होती है। हम भी चिराग को अपना भाई और उनकी मां को अपनी मां मानते हैं। भीड़ में किसी ने चिराग की मां के लिए अपशब्द का प्रयोग किया, यह गलत है, लेकिन चिराग को भी दूसरे की मां-बहनों का सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मेरे लिए अपशब्द बोल रहे हैं। चिराग ने कभी भाजपा का विरोध नहीं किया। मणिपुर में महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। महिला पहलवानों के साथ खराब व्यवहार की भी चिराग ने कभी आलोचना नहीं की।

ये भी पढ़ें- 'Chirag Paswan जी आपका मुंह...', जमुई गाली कांड पर ये क्या बोल गईं मीसा भारती; PM Modi का भी लिया नाम

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'धूप में घूमने से...', रोहिणी आचार्य के 'बेवकूफ आदमी' वाले कमेंट पर ये क्या बोल गए राजीव रूडी

Categories: Bihar News

KK Pathak को मिल गई बड़ी गड़बड़ी! अब अफसरों को 7 दिनों में करना होगा ये काम, फिर होगा 'Action'

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 4:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी किताबों के कागज में गड़बड़ी मिली है। यह शिकायत हर जिले से सामने आई है। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कागज की गुणवत्ता की जांच करने का आदेश अफसरों को दिया है।

जांच सप्ताह भर में पूरी करनी है। इसके लिए विभाग ने हर जिले के लिए अफसरों की जांच कमेटी बनायी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग द्वारा जवाबदेह एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी।

किताबों के नमूने मंगवाए

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी 38 जिलों में आपूर्ति व वितरण किए गए पाठ्य-पुस्तकों के नमूने मंगवाए गए हैं। प्रत्येक कक्षा में पाठ्य-पुस्तकों के कागज की गुणवत्ता की जांच होगी। बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक सन्नी सिन्हा को भागलपुर जिले में किताबों के कागज की गुणवत्ता की जांच की जिम्मेवारी दी गई है।

शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को मधुबनी, विशेष सचिव सतीश चन्द्र झा को समस्तीपुर, उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी को रोहतास, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को अररिया, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा को कैमूर, अपर सचिव संजय कुमार को गोपालगंज की जिम्मेवारी दी गई है।

वहीं, निदेशक (प्रशासन) एवं अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी को मुजफ्फरपुर, जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को पश्चिम चंपारण, अपर सचिव सुनील कुमार को सिवान, उपनिदेशक (प्रशासन) जावेद अहसन अंसारी को खगड़िया, उप सचिव शाहजहां को बांका, विशेष कार्य पदाधिकारी विनिता को नालंदा की जिम्मेवारी मिली है।

प्राथमिक शिक्षा की उपनिदेशक उर्मिला कुमारी को शेखपुरा, उपनिदेशक नीरज कुमार को नवादा, उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी को किशनगंज, गायत्री शाही को सहरसा, शिवनाथ प्रसाद को बेगूसराय, माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी लखीसराय जिले में पाठ्य-पुस्तकों के कागज की गुणवत्ता की जांच के लिए लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak के नए 'Order' से अभिभावक परेशान, DEO दफ्तर के चक्कर काट रहे छात्र

ये भी पढ़ें- Bihar News: नवादा में तीन शिक्षकों पर गिरी गाज, वीडियो वायरल होने पर विभाग का एक्शन; जानें क्या है पूरा मामला

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार में प्रचार के दौरान इन उम्मीदवारों की हुई थी हत्या, बड़ी लंबी है लिस्ट; पढ़ें सभी के नाम

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 4:08pm

जितेंद्र कुमार, पटना। Bihar Political News Today: राजनीति में कोई स्थाई दोस्त और दुश्मन नहीं होता, कल के दोस्त जानी दुश्मन बन जाते हैं और दुश्मन दोस्त। कुर्ता बदलने में जितना समय लगता है उतनी देर में नेता के दल बदलने का चलन है। एक दौर वह था जब प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को मैदान से हटाने के लिए चुनाव प्रचार का रूख भांपकर ढेर कर देते थे।

तारीख - 27 फरवरी 1985। स्थान मसौढ़ी। चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका था। उम्मीदवार बूथ मैनेजमेंट के लिए कूच करने वाले थे। कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे जनेश्वर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

दो दिन बाद 29 फरवरी को मतदान होना था और प्रचार समाप्ति के साथ एक उम्मीदवार का अंत हो गया। मतदान रद्द करना पड़ा था। कांग्रेस ने उनकी पत्नी पूनम देवी को मसौढ़ी से टिकट दिया और वह विधानसभा पहुंच गई। 

मनेर में विधायक रामनगीना सिंह हुए शिकार

सन् 1967 में मनेर की राजनीति में एक युवा नेता का उदय हुआ। नाम था-रामनगीना सिंह। कांग्रेस विधायक बुद्धदेव सिंह को पराजित कर निर्दलीय विधानसभा तक पहुंच गए। जनवरी 1984 मकर संक्रांति का दिन था। रात में घर लौट रहे थे कि उनकी हत्या कर दी गई। कांग्रेस ने उनकी पत्नी को उप-चुनाव में टिकट दिया और वह विधानसभा पहुंच गई। 

दानापुर में हुई थी लाठी रैली के दिन हत्या

विधानसभा का चुनाव फरवरी 2005 में होना था। चुनावी तैयारी के लिए पूर्व पटना में लाठी रैली का आयोजन किया गया था। रैली के वापसी के दौरान दानापुर के सरारी में जिला परिषद के तत्कालीन सदस्य आशा सिन्हा के पति सत्यनाराण सिन्हा की हत्या कर दी गई। फरवरी में हुए चुनाव में भाजपा ने आशा सिन्हा को टिकट दिया और वह चुनाव जीत गई।

2009 लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के सहयोगी ढेर

वर्ष 2009 लोकसभा चुनाव के पहले राजद के मंत्री रहे विजय कृष्ण जदयू में शामिल हुए थे। जदयू ने उन्हें बाढ़ से टिकट दे दिया। चनाव प्रचार शांत हो रहा था कि पटना में जदयू उम्मीदवार के निकट सहयोगी सत्येंद्र सिंह की हत्या कर दी गई।

हालांकि इस घटना में विजय कृष्ण और उनके पुत्र ही आरोपित किए गए। वर्ष 2015 में विधान सभा चुनाव के दौरान लूलन शर्मा और दानापुर नगरपालिक चुनाव के पहले उपाध्यक्ष दीपक मेहता को ढेर कर दिया गया। हालांकि कई मामले में राजनीति प्रतिद्वंदिता के साथ आर्थिक प्रतिद्वंदी की कार्रवाई बताया गया। 

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का 'नीतीश प्रेम' फिर उमड़ा, सियासत हुई तेज; इन 3 बातों के लिए कर दिया आगाह

Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज

Categories: Bihar News

रेल यात्रियों के लिए Good News! 19 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए, टाइमटेबल के साथ देखें पूरी लिस्ट

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 3:29pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। अधिक भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों के परिचालन के फेरे बढ़ाए गए हैं।

गाड़ी संख्या 09486 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल 20 अप्रैल को पटना से 01.00 बजे दूसरे दिन 07.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09414 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल भी 20 अप्रैल को दानापुर से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 07.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इसी तरह, गाड़ी संख्या 09422 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 25 अप्रैल को दानापुर से 05.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 13.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 09054 जयनगर-गोधरा अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को जयनगर से 11.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 23.30 बजे गोधरा पहुंचेगी।

जबकि गाड़ी संख्या 09092 जयनगर-गोधरा अनारक्षित स्पेशल 20 अप्रेल को जयनगर से 11.30 बजे खुलकर पटना रूकते हुए दूसरे दिन 23.30 बजे गोधरा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल 20 अप्रैल को बरौनी से 10.20 बजे खुलकर 22 अप्रैल को 07.05 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09048 मालदा टाउन-उधना अनारक्षित स्पेशल 21 अप्रैल को मालदा टाउन से 20.00 बजे खुलकर 23 अप्रैल को 01.00 बजे उधना पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09094 भागलपुर-वलसाड स्पेशल 20 अप्रैल को भागलपुर से 05.00 बजे खुलकर 22 अप्रैल को 02.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05561 समस्तीपुर-आनंद विहार स्पेशल 19 अप्रैल को समस्तीपुर से 19.45 बजे खुलकर दूसरे दिन 17.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05562 आनंद विहार-समस्तीपुर स्पेशल 20 अप्रैल को आनंद विहार से 20.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 20.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01425 पुणे-दानापुर स्पेशल पुणे से 19.55 बजे खुलकर 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01426 दानापुर-पुणे स्पेशल 23 अप्रैल को दानापुर से 06.30 बजे खुलकर 24 अप्रैल को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01081 एलटीटी-दानापुर स्पेशल 21 अप्रैल को एलटीटी, मुंबई से 10.30 बजे खुलकर 22 को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01082 दानापुर-एलटीटी स्पेशल 22 अप्रैल को दानापुर से 22.00 बजे खुलकर 24 अप्रैल को 04.50 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को पटना से 21.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 20 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04033 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03430 भागलपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को भागलपुर से 11.00 बजे खुलकर किउल-मोकामा के रास्ते 16.15 बजे पटना जं. रुकते हुए अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली, गोधरा, बांद्रा, उधना, वलसाड और आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानिए टाइमिंग और रूट

ये भी पढ़ें- दानापुर-सिकंदराबाद और नई दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

Categories: Bihar News

'Chirag Paswan जी आपका मुंह...', जमुई गाली कांड पर ये क्या बोल गईं मीसा भारती; PM Modi का भी लिया नाम

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 3:12pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Misa Bharti On Chirag Paswan तेजस्वी यादव की जनसभा में चिराग पासवान की मां को कहे अपशब्द पर सियासत गरमाई हुई है। एनडीए ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। वहीं, चिराग पासवान ने खुद तेजस्वी यादव को इस पर चिट्ठी भी लिखी है। दूसरी ओर, लालू की बेटी मीसा भारती ने चिराग पर ही पलटवार किया है।

मीसा भारती ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी दल में जो महिलाएं हैं उनके प्रति अभद्र टिप्पणी नहीं होनी चाहिए, ये बहुत ही दुखद बात है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी नेताओं और चिराग पासवान जी से एक सवाल पूछना चाहती हूं।

'चिराग पासवान जी का मुंह उस समय बंद हो गया था...'

सवाल करते हुए मीसा भारती ने कहा, "चिराग पासवान जी आपका मुंह उस समय बंद हो गया था जब सम्राट चौधरी ने मेरी बहन (रोहिणी आचार्य) और मेरे पिता (लालू यादव) पर अभद्र टिप्पणी की थी... तब आपको तकलीफ नहीं हुई थी? तब आपने क्या रिएक्शन दिया था? क्या आपने उस समय कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री को कहा था? तो कथनी और करनी में फर्क में करिए। ताली एक हाथ से नहीं बजती है..."।

मीसा भारती ने आगे कहा कि मैं यही कहना चाहती हूं कि किसी भी दल में जो महिलाएं हैं उनका सम्मान होना चाहिए। किसी को अभद्र टिप्पणी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ये निंदनीय है और मैं इसकी घोर आलोचना करती हूं।

प्रधानमंत्री पर मीसा भारती का निशाना

बीते दिनों प्रधानमंत्री ने बिहार में रैली की थी। प्रधानमंत्री ने राजद और लालू परिवार पर निशाना साधा था। इस पर मीसा भारती ने पलटवार किया। मीसा भारती ने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने 10 साल में कुछ किया नहीं और अब अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस तरह की बात करते हैं"।

उन्होंने पूछा कि राजद पर भाषण देने से बेरोजगारी दूर हो जाएगी, महंगाई कम हो जाएगी क्या किसानों की आय दोगुना हो जाएगी, बिहार को स्पेशल पैकेज मिल जाएगा? आप अपने वादों को पूरा कीजिए। हम तो मुद्दों की बात कर रहे हैं। हमारी सरकार बनेगी तो हम अग्निवीर खत्म करेंगे। किसानों की आय दोगुनी करेंगे। हम रोजगार देंगे। बिहार को स्पेशल पैकेज देंगे।

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav की राजद में खटपट! मंच पर ही सबके सामने भिड़ गए दो दिग्गज नेता; फिर जो हुआ...

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan की मां को कहे 'अपशब्द', Tejashwi Yadav बोले- अगर मैंने सुना होता तो...

Categories: Bihar News

नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि, मेडिकल में नामांकन के लिए आज से आवेदन, इंटर में 45 प्रतिशत अंक जरूरी

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 2:28pm

जागरण संवाददाता, पटना। बीसीईसीई-2024 के तहत राज्य के विभिन्न सरकारी संस्थानों में स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर आफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलाजी, बैचलर आफ आपरेशन टेक्नोलाजी, बैचलर आफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलाजी, बैचलर आफ आप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान कोर्स में नामांकन के लिए शुक्रवार से आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।

इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने विस्तृत जानकारी साझा की है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2024 के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई निर्धारित है। चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि 21 मई है, किसी प्रकार की त्रुटि रहने पर 23 से 25 मई रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं।

आवेदन के लिए सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखे गए है। पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे। प्रवेश पत्र 28 जून को जारी होंगे, जबकि परीक्षा 13 व 14 जुलाई को आयोजित होगी।

आवेदन के लिए इंटर में 45 प्रतिशत अंक जरूरी

इसके माध्यम से बिहार के इंजीनियरिंग कालेजों में बची हुई सीटों पर भी नामांकन इसी के स्कोर पर होगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का इंटर में 45 प्रतिशत अंक जरूरी है।

आरक्षित श्रेणी को पांच प्रतिशत की छूट है। भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान एवं कृषि विज्ञान में से प्रत्येक विषय में चार-चार अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे। हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan की मां को कहे 'अपशब्द', Tejashwi Yadav बोले- अगर मैंने सुना होता तो...

ये भी पढ़ें- UPSC Bihar Toppers 2024: बिहार के इन होनहारों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, मेहनत को बताया अपनी 'सक्‍सेस' का मूल मंत्र

Categories: Bihar News

Chirag Paswan : चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को लिखी 2 पन्नों की चिट्ठी, बोले- मैंने कभी राबड़ी देवी...

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 2:01pm

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की सियासत में चुनाव की हलचल के साथ-साथ 'अपशब्दों' को लेकर बवाल भी मचा हुआ है। इसी क्रम में तेजस्वी यादव की सभा में अपने खिलाफ कहे गए 'अपशब्द' को लेकर चिराग पासवान ने अब चिट्ठी लिख दी है। तेजस्वी यादव के नाम लिखी इस चिट्ठी में उन्होंने हताशा और निराशा का भाव व्यक्त किया है। हालांकि, इस मामले में तेजस्वी यादव अपनी सफाई दे चुके हैं।

चिराग ने चिट्ठी में क्या लिखा?

चिराग पासवान ने अपनी चिट्ठी की शुरुआत ही प्रिय तेजस्वी यादव कहकर की है। इसमें उन्होंने तेजस्वी को अपना छोटा भाई बताया है। लोक जनशक्ति पार्टी के लेटर हेड पर लिखी गई इस चिट्ठी में चिराग ने कहा है कि मैंन आपको छोटा भाई और आपके परिवार को अपने परिवार की तरह माना है।

आपके माता-पिता राबड़ी देवी और लालू यादव को अपने माता-पिता के तुल्य माना है। दोनों परिवार में कभी फर्क नहीं किया। परंतु, आपकी सभा में आपके मंच के ठीक सामने मेरे परिवार के खिलाफ कहे गए 'अपशब्दों' से आहत हूं।

आपके सामने ये शब्द कहे गए और आप खामोश रहे। मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी। चिराग ने यहां तक कहा है कि इस हरकत से 90 के दशक की जंगलराज की यादें ताजा हो गईं हैं।

इसके साथ ही चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से 'अपशब्द' कहने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है।

तेजस्वी यादव ने दी थी सफाई

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने इस मामले पर अपनी सफाई दी थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरे कानों तक ऐसी कोई बात नहीं पहुंची। यदि पहुंचती तो मैं टॉलरेट नहीं करता। भीड़ में से कोई ये सब बोल रहा है। इसमें बात का बतंगड़ बनाने का कोई औचित्य नहीं है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने @RJDforIndia के नेता श्री @yadavtejashwi को लिखा पत्र: pic.twitter.com/LQEEO8alD9

— Lok Janshakti Party (@LJP4India) April 19, 2024

यह भी पढ़ें

Chirag Paswan की मां को कहे 'अपशब्द', Tejashwi Yadav बोले- अगर मैंने सुना होता तो...

Bihar Politics: लालू यादव ने चिराग पासवान को दिया बड़ा झटका, राजद में शामिल होगा यह कद्दावर सांसद

Chirag Paswan: 'हमारी भाभी जी के बारे में...', चिराग को गाली देने पर भड़के चाचा पारस; नीतीश से कर दी ये डिमांड

Categories: Bihar News

Bihar Board News: बिहार इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस आसान तरीका से करें डाउनलोड

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 11:21am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिया है। आप आसानी से इस आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रवेश पत्र  डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 11 मई

सैद्धांतिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 11 मई तक समिति की वेबसाइट पर अपलोड रहेगा। परीक्षा समिति ने कहा है कि संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने शिक्षण संस्थान से सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मोहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी को उपलब्ध कराएंगे तथा प्रवेश पत्र का वितरण पंजी भी दर्ज कर सुरक्षित रखेंगे।

परीक्षार्थी शिक्षण संस्थान के प्रधान से सैद्धांतिक परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र (शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मोहर युक्त) प्राप्त कर लेंगे।

परीक्षार्थी सैद्धांतिक परीक्षा के लिए 29 अप्रैल से 11 मई तक की अवधि में अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार परीक्षा देने के लिए उपस्थित होंगे। प्रवेश-पत्र केवल सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा।

दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगा लेखक

सेंटअप परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित, अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित छात्र-छात्रा तथा वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द किया जा चुका है, उक्त परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे। दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लेखक उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन करना होगा। आनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन 0612-2230039 अथवा इमेल reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का 'नीतीश प्रेम' फिर उमड़ा, सियासत हुई तेज; इन 3 बातों के लिए कर दिया आगाह

Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज

Categories: Bihar News

Munger Voting: पटना के दो विधानसभा क्षेत्र के लोग मुंगेर में डालेंगे वोट, बाहुबली की पत्नी और ललन सिंह हैं मैदान में

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 10:41am

जागरण संवाददाता, पटना। Munger Voting Date: लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी की गई। इसके साथ ही मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 25 अप्रैल तक चलेगी। मतदान 13 मई को होगा। बता दें कि मुंगेर में जेडीयू से ललन सिंह तो आरजेडी से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी आमने-सामने होंगे। 

बाहुबली अशोक महतो हाल में ही शादी रचाई थी और फिर सिंबॉल लेने के लिए नवविवाहित पत्नी के साथ लालू यादव के पास पहुंचे थे

मोकामा और बाढ़ के 6 लाख मतदाता मुंगेर लोकसभा के लिए करेंगे वोट

इस चुनाव में पटना जिला के मोकामा एवं बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के करीब छह लाख मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 3.08 लाख पुरुष एवं 2.79 लाख महिला वोटर हैं।

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव से संबंधित विषयों की जानकारी दी।

3708 पर निरोधात्मक कार्रवाई

एसएसपी राजीव मिश्रा की मौजूदगी में उन्होंने बताया कि कुल 367 मतदान केंद्र दोनों विधानसभा क्षेत्र में हैं।

अलग-अलग तरह के होंगे बूथ

Munger Election Date: इन विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी एवं महिला संचालित एक-एक बूथ होंगे। इसके अलावा सात मॉडल बूथ एवं चार युवा संचालित बूथ बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 66 सेक्टर पदाधिकारी, 10 फ्लाइंग स्क्वायड, 30 एसएसटी, छह-छह वीएसटी एवं वीवीटी, 10 नाका बनाए गए हैं। 110 संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है। बाढ़ में धारा 107 के तहत 3708 पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। 868 से बंधपत्र भरवाया गया है।

वहीं धारा 110 के तहत 110 पर कार्रवाई की गई है। 22 से बंधपत्र भरवाया गया है। सीसीए की कार्रवाई के लिए 30 प्रस्ताव आए उनमें से 10 को स्वीकृत किया गया है। पांच प्रक्रियाधीन है। शेष को अस्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करना है।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का 'नीतीश प्रेम' फिर उमड़ा, सियासत हुई तेज; इन 3 बातों के लिए कर दिया आगाह

Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज

Categories: Bihar News

BCECE 2024 : नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि और मेडिकल में नामांकन के लिए आज से आवेदन, ये है प्रोसेस

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 10:22am

जागरण संवाददाता, पटना। बीसीईसीई-2024 के तहत राज्य के विभिन्न सरकारी संस्थानों में स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर आफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलाजी, बैचलर आफ ऑपरेशन टेक्नोलाजी, बैचलर आफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलाजी, बैचलर आफ आप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान कोर्स में नामांकन के लिए शुक्रवार से आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।

इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने विस्तृत जानकारी साझा की है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2024 के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई निर्धारित है।

पेमेंट के लिए इतने चुकाने होंगे पैसे

चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि 21 मई है, किसी प्रकार की त्रुटि रहने पर 23 से 25 मई रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं। आवेदन के लिए सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखे गए है। पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे। प्रवेश पत्र 28 जून को जारी होंगे, जबकि परीक्षा 13 व 14 जुलाई को आयोजित होगी।

आवेदन के लिए इंटर में 45 प्रतिशत अंक जरूरी

इसके माध्यम से बिहार के इंजीनियरिंग काॅलेजों में बची हुई सीटों पर भी नामांकन इसी के स्कोर पर होगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का इंटर में 45 प्रतिशत अंक जरूरी है। आरक्षित श्रेणी को पांच प्रतिशत की छूट है। भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान एवं कृषि विज्ञान में से प्रत्येक विषय में चार-चार अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे। हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Bihar News: राजधानी पटना में बिना डिग्री वाले डॉक्टर कर रहे सर्जरी, कई मरीजों की ले चुके हैं जान

बिहार का यह शख्‍स है पीएम मोदी का जबरा फैन, प्रधानमंत्री को चाय पिलाना इनका है सपना; सात साल से कर रहे कोशिश

Categories: Bihar News

Jharkhand Weather Update: रांची में भीषण गर्मी में झुलसने लगे हैं लोग, अभी और बढ़ेगा तापमान; अलर्ट जारी

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 9:00am

जागरण संवाददाता, रांची। Ranchi Weather Update: राजधानी रांची में शुक्रवार से तापमान बढ़ेगा, मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस होगा। जो अगले 22 अप्रैल तक 2 से 3 डिग्री बढ़ेगी। जो 21 अप्रैल को 40 डिग्री से अधिक पहुंच जाएगा।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

गुरुवार को तापमान 36.2 डिग्री रहा, हालांकि एक दिन पहले से तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर आई लेकिन यूवी रे अधिक होने की वजह से दिन के 11 से 3 बजे तक जलाने वाली गर्मी का एहसास हुआ। मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में पारा और चढ़ेगा।

कई जिलों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के तापमान में वृद्धि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 19 से 21 अप्रैल तक कोल्हान प्रमंडल में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि रांची में अभी लू चलने को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है। सबसे अधिक तापमान सरायकेला में दर्ज किया गया है। सरायकेला में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया।

स्कूलों का बदला टाइम टेबल

बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों ने समय सारिणी में बदलाव शुरू कर दिया गया है। कई स्कूलों ने सुबह स्कूल पहुंचने और दोपहर छुट्टी के समय में बदलाव किया है। वहीं, कई स्कूल अगले सप्ताह से टाइमिंग में जल्द ही बदलाव करेंगे।

डीएवी आलोक, डीएवी पब्लिक स्कूल, डीएवी बरियातू, जेवीएम श्यामली, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और कैराली स्कूल ने पहले ही सुबह के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। डीएवी बरियातू में सुबह 8 बजे से कक्षाओं का संचालन होता था। अब 7.30 कर दिया गया है।

डीएवी आलोक में 8.10 की बजाए सुबह 7 बजे से कक्षाएं चल रही हैं। इसी तरह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 7.40 की बजाय 7 बजे से, जेवीएम श्यामली में 8 बजे की बजाय 7 बजे से और आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में 8 की जगह अब सुबह 6 बजे से कक्षाओं का संचालन हो रहा है।

दोपहर में घरों से नहीं निकलना चाह रहे लोग

चिलचिलाती धूप से दोपहर में सड़कों पर आवागमन कम हो जा रहा है। गुरुवार को सूरज देव का तेवर तल्ख नजर आया। रांची का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

आमतौर पर रांची का मौसम गर्मी में भी सुबह-शाम ठीक ही रहता था किंतु कुछ सालों से शहर में तपिश बढ़ती जा रही है। हाल के कुछ सालों से यहां पर भी धूप तीखी खिल रही है। इससे जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। इस शहर में भी दोपहर में लोग घरों से निकलने में कतराने लगे हैं। गर्मी की वजह से लोग परेशान नजर आने लगे हैं।

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Politics: रामनवमी पर हुई धक्कामुक्की पर कांग्रेस विधायक Amba Prasad की ललकार, कहा- मैं गुंडों से डरने वाली नहीं

Hemant Soren के केस में नया अपडेट: जमीन घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, बैंक अकाउंट फ्रीज और सवा करोड़ कैश जब्‍त

Categories: Bihar News

UPSC Bihar Toppers 2024: बिहार के इन होनहारों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, मेहनत को बताया अपनी 'सक्‍सेस' का मूल मंत्र

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 8:41am

जागरण संवाददाता, पटना। आइएएस बनने के लिए कठिन मेहनत कर सकते हैं तो सफलता निश्चित है। यह साबित किया है फुलवारीशरीफ की जुफिशान हक ने। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 34वीं रैंक लाने वाली जुफिशान बताती है कि आरंभ से उनकी शिक्षा-दीक्षा सिक्किम में हुई। तब उनके पिता मो. महफुजुल हक वहां सेवा में थे।

कहा कि आरंभिक शिक्षा के बाद सिक्किम से बीटेक तथा आइआइटी, पटना से एमटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गई। इसके बाद पहली सफलता 2022 में मिली। इससे वह वर्तमान में भारतीय राजस्व सेवा के लिए आंध्र प्रदेश में प्रशिक्षण ले रही है, लेकिन आइएएस बनने की चाहत बरकरार रही। तैयारी जारी रखी और 2023 में चौथे प्रयास में 34वां रैंक मिला।

अब उम्मीद है कि उन्हें आइएएस जरूर मिलेगा। साक्षात्कार को लेकर कहा कि हमारी हाबी मंगला आर्ट थी। ऐसे में साक्षात्कार में आर्ट बनाने के साथ-साथ उससे संबंधित प्रश्नों का जवाब देना एक अहम अनुभव रहा है। कहा कि हमारी सफलता में पिता महफुजुल हक, मां निखहत परवीन व बड़ी बहन सारा हक सहित शिक्षकों का अहम योगदान रहा है।

रितिका वर्मा। 

रितिका वर्मा ने यूपीएससी में 25वीं रैंक ला बढ़ाया मान

यूपीएससी 2023 की परीक्षा में रितिका वर्मा 25वीं रैंक लाकर प्रदेश व परिवार का मान बढ़ाया है। बिहार की रितिका वर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कालेज की पूर्व छात्रा हैं। स्कूली शिक्षा सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना में हुई थी।

मिरांडा हाउस कालेज से गणित में स्नातक के बाद आइआइटी, मद्रास से प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस में फाउंडेशन स्तर की पढ़ाई की। पिता राजेश कुमार इंडियन ओवरसीज बैंक के सिलीगुड़ी क्षेत्र में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक है।

डा. कृष्‍णा सिंह

यूपीएससी में चाणक्‍य अकादमी के छात्रों ने लहराया परचम

यूपीएससी 2023 के फाइनल परिणाम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चाणक्या आइएएस एकेडमी के छात्रों ने बड़े पैमाने पर सफलता का परचम लहराया है।

चाणक्या आइएएस एकेडमी के रीजनल हेड डा. कृष्णा सिंह ने तमाम सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। कहा कि एकेडमी ने बिहार के रिजल्ट को सुधारने का बीड़ा उठाया है। अब तक संस्थान से 5200 से अधिक UPSC में सफल हो चुके हैं। बीपीएससी में 14 सौ से अधिक का चयन हो चुका है।

अन्‍नपूर्णा सिंह। 

अन्नपूर्णा सिंह ने 99 वीं रैंक लाकर प्रदेश का मान बढ़ाया

डीएवी पब्लिक स्कूल, खगौल से 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई की अन्नपूर्णा सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा 2023 में 99 वां स्थान प्राप्त कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

प्राचार्य सह क्षेत्रीय निदेशक एसके झा ने अन्नपूर्णा को बधाई दी है। उन्होंने बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। कहा कि अगर मेहनत करेंगे तो सफलता मिलनी निश्चित है। अन्नपूर्णा की उपलब्धि पर स्कूल में हवन का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें: 

World Liver Day : बिहार में हर 10 में से एक लिवर रोग से पीड़ित, अपने खान-पान में इन बातों का रखें ध्यान

Patna News : 'व्यवस्था' खाई में और मर रहे लोग, दो साल में बनाई जाने वाली सड़क 5 साल में भी अधूरी

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में 9 जिलों के लिए 'लू' की चेतावनी, पारा पहुंचेगा 42 डिग्री के पार, अलर्ट जारी

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 8:24am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार सीटों पर मतदान होगा। चुनावी सरगर्मी के बीच मौसम के तेवर भी तल्ख हैं। ऐसे में चुनाव के दिन मौसम का मिजाज गर्म रहेगा। तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा।

तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच सकता है, 30 किमी प्रतिघंटे से हवा चलेगी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन जगहों पर अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, एक-दो दिन में यह 42 डिग्री को पार कर सकता है। वहीं पछुआ हवा 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।

हवा से सुबह शाम मौसम सामान्य रहेगा लेकिन दिन में तीखी धूप व गर्म हवा वोटरों की परीक्षा लेगी। दक्षिण बिहार का इलाका गर्म रहेगा। हवा के कारण नदी में नाविकों तथा उससे यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। दक्षिणी भागों के साथ सिवान व गोपालगंज में गर्म मौसम रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

9 जिलों में लू की चेतावनी

शनिवार को गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, गया और जमुई जिले के एक या दो स्थानों पर लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा। 41.1 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म रहा।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का 'नीतीश प्रेम' फिर उमड़ा, सियासत हुई तेज; इन 3 बातों के लिए कर दिया आगाह

Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज

Categories: Bihar News

World Liver Day : बिहार में हर 10 में से एक लिवर रोग से पीड़ित, अपने खान-पान में इन बातों का रखें ध्यान

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 8:22am

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना समेत प्रदेश में हर 10 वयस्क में से एक किसी न किसी लिवर संबंधी रोग से पीड़ित है। इसमें करीब 60 प्रतिशत मरीज नन अल्कोहालिक फैटी लिवर डिजीज की चपेट में हैं। शुरुआती दौर में दुष्प्रभाव सामने नहीं आने के कारण रोगी जबतक अस्पताल पहुंचते हैं लिवर सिरोसिस समेत अन्य गंभीर संक्रमण की चपेट में आ चुके होते हैं।

इसका सबसे बड़ा कारण पश्चिमी जीवनशैली यानी जो जहां जैसा मिला वाला खानपान, आरामतलबी व बिगड़ी जीवनशैली है। पहले यह रोग पश्चिमी देशों में ज्यादा होता था, पर गत 15 वर्षों में वहां कम हुआ है और भारत में तेजी से बढ़ा है।

मोटापा, हाईकोलेस्ट्राल, हाइपरटेंशन, ट्राइग्लिसराइड व मधुमेह की नन अल्कोहालिक फैटी लिवर के अहम कारक हैं। ये बातें विश्व लिवर दिवस 19 अप्रैल की पूर्व संध्या पर पीएमसीएच में गैस्ट्रोइंट्रोलाजी के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. विजय प्रकाश, आइजीआइएमएस में गैस्ट्रोइंटोलाजी के विभागाध्यक्ष डा. वीएम दयाल, गैस्ट्रो सर्जन डा. साकेत कुमार, डा. सत्यम आदि ने कहीं।

दवा नहीं खानपान व व्यायाम ही उपाय, लिवर कैंसर भी बढ़ा

डा. विजय प्रकाश के अनुसार जरूरत से अधिक फैट खाने पर वह लिवर में जमा होने लगता है और उसमें सूजन आने लगती है, जिसे फैटी लिवर कहते हैं।

लिवर में नई कोशिकाएं बनाकर खुद को रिपेयर करने की क्षमता होती है लेकिन आदतों में सुधार नहीं होने पर क्षतिग्रस्त कोशिकाएं स्वस्थ की जगह ले लेती हैं।

इस स्थिति को लिवर सिरोसिस यानी लिवर फेल्योर कहते हैं। फैटी लिवर की अभी तक कोई सटीक दवा नहीं है। वहीं खाने का स्वाद बढ़ाने वाला अजीनोमेटो, खाने को सुरक्षित रखने के लिए मिलाए जाने वाले प्रिजर्वेटिव, सुंदर दिखाने के लिए मिलाए जाने वाले कृत्रिम रंग, बार-बार एक ही तेल का गरमा कर तैयार किए गए व्यंजन लिवर कैंसर को बढ़ा रहे हैं।

डा. वीएम दयाल के अनुसार विश्व की 25 प्रतिशत आबादी लिवर रोगों की चपेट में है। बिहार में हर 10 में एक मरीज का अनुमान है। वहीं हर 10 फैटी लिवर रोगियों में से दो को लिवर सिरोसिस होता है।

हेपेटाइटिस बी व सी का यदि वे लिवर सिरोसिस में नहीं बदले हैं तो उपचार है पर फैटी लिवर खानपान में नियंत्रण व व्यायाम से ही ठीक हो सकता है।

कब लें डाक्टर से परामर्श

थकान-कमजोरी, वजन घटना, भूख नहीं लगना, जी मिचलाना, ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत, लिवर का आकार बढ़ना, पेट के ऊपरी हिस्से या बीच में दर्द, गर्दन, बांहो के नीचे काले से धब्बे, चेहरे में हल्की सूजन, गर्दन काली होना, पीलिया, खुजली, मुंह के आसपास दाने आदि।

खानपान में क्या रखें ध्यान

अधिक कार्बोहाइड्रेट, अधिक वसा, जंक फूड, कार्बोनेटेड साफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें। अधिक प्रोटीन जैसे साबुत अनाज, फलियां, नट, बींस, ताजे फल, हरी सब्जियां, जैतून का तेल, मसाले, जड़ी-बूटियों का सेवन अधिक करें। सप्ताह में पांच दिन 40 मिनट दौड़ या तेजी से टहलें।

Categories: Bihar News

Patna News : 'व्यवस्था' खाई में और मर रहे लोग, दो साल में बनाई जाने वाली सड़क 5 साल में भी अधूरी

Dainik Jagran - April 19, 2024 - 7:18am

जितेंद्र कुमार, पटना/थरथरी (नालंदा)। निर्माण कार्य की समय सीमा भले ही तय हो, पर वह कभी नियत अवधि में पूरा होता नहीं है। और तो और, गड्ढे खोदकर छोड़ देना, लोग आएंगे-जाएंगे कैसे, सुरक्षा मानक तक का ध्यान नहीं रखा जाता। परिणाम, होती रहती है दुर्घटना।

बुधवार की रात सफार्बाद में जहां सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, इसका कारण भी सुरक्षा मानक की अनदेखी ही है। गौरीचक एसएच-वन पर सर्फाबाद गांव के समीप डायवर्जन के पास बुधवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो युवक रात में गड्ढा देख नहीं सके और करीब 25 फीट नीचे जा गिरे। दो की मौत हो गई।

यह गड्ढा कब भरेगा, बताने वाला कोई नहीं। सड़क निर्माण 2018-19 से ही चल रहा है। इंजीनियर बदलते गए, ठेकेदार वही के वही, न सड़क बन पाई है, न ही पुल। निर्माण स्थल पर सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं। यदि डायवर्जन के पास कोई घेरा और संकेतक होता तो शायद इस तरह की दुर्घटना नहीं होती।

आम जन नियमों की अनदेखी करे तो दंड और जुर्माने का प्रविधान है, यह बिल्कुल सही है, ताकि लोग सचेत रहें। पर, व्यवस्था की अनदेखी के कारण कोई मौत का शिकार हो जाए, तो उसके लिए कौन सा प्रविधान है और कितने पर कार्रवाई की गई? इसका जवाब किसी के पास नहीं।

चार साल पहले शुरू हुई खोदाई

सर्फाबाद में 2020 में ही सड़क बनाने को खोदाई शुरू की गई थी। डायवर्जन से आवागमन का विकल्प बना दिया गया, लेकिन सुरक्षा मानक नहीं। दैनिक जागरण ने 17 नवंबर, 2022 को समाचार प्रकाशित कर ध्यान आकृष्ट किया था कि यहां खतरा हो सकता है।

पटना सिटी प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता गिरीश कुमार ने कार्य पूरा कराने और सुरक्षा प्रबंध का भरोसा दिया था, लेकिन डेढ़ वर्ष बाद भी स्थिति जस की तस है। यह मामला पटना सिटी पथ प्रमंडल क्षेत्र के पटना-मसौढ़ी स्टेट हाइवे का निर्माण का है, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है।

दुर्घटना के बाद आश्वासन तो बहुत दिए जाते हैं, पर होता कुछ नहीं। पटना सिटी पथ प्रमंडल के अंतर्गत सादिकपुर पभेरा-मसौढ़ी एसएच-1 जीरो से 16.300 किमी तक खंड-1 का निर्माण कार्य वीएजी बिल्डटेक लिमिटेड और मेसर्स साईं इंजीकाम एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया था।

यह कार्य वर्ष 2018-19 में आवंटित किया गया। इसका दूसरा खंड 16.300 किमी से 38.20 किलोमीटर तक कुल 21 किमी भारतीय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड गुवाहाटी के नाम आवंटित किया गया। कार्य दो साल में पूरा करना था, लेकिन तीन-तीन कार्यपालक अभियंता आए और गए, कार्य पूरा नहीं हो सका।

इस संबंध में पूछे जाने पर वर्तमान कार्यपालक अभियंता गोपाल सिंह ने वहां हुई दुर्घटना में नालंदा के दो युवकों की मौत की जानकारी के बारे में अनभिज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा कि डायवर्जन तो बना हुआ है। जब सुरक्षा मानक के संबंध में पूछा गया तो कहा कि कल निरीक्षण कराने के बाद जो भी खामी है, दूर की जाएगी।

हादसों को आमंत्रण देता एसएच का डायवर्जन

पटना-गया एसएच पर लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहा है। पुलिया बनाने के लिए गड्ढा तो खोद दिया गया, लेकिन चार वर्ष में न तो पुलिया का निर्माण कार्य पूरा हुआ और न ही गड्ढा भरा गया। गड्ढे के किनारे डायवर्जन तो बना दिया गया, परंतु बैरिकेडिंग नहीं की गई है।

यहां न संकेतक है और न ही रोशनी की व्यवस्था। ऐसी स्थिति में अंधेरे में यह डायवर्जन दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई लोगों की जान भी चली गई, फिर भी निर्माण कंपनी सजग नहीं हुई। न ही संबंधित पथ निर्माण विभाग ने इसका संज्ञान लिया। स्थानीय नागरिक विनोद, राहुल, गोलू, पैरू प्रसाद समेत अन्य ने हादसे के लिए निर्माण कंपनी को दोषी ठहराया।

पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़

हादसे की जानकारी मिलते ही मृत आशुतोष की बहन आशु देवी और बहनोई दिलीप बिंद घटनास्थल पर पहुंचे। वे दुर्घटनास्थल से कुछ दूरी पर बीर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि आशुतोष की पत्नी हीरामंती देवी गर्भवती हैं। पिछले वर्ष ही उसकी शादी नूरसराय थाना क्षेत्र के दरियाचक गांव में हुई थी। उस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मौत की खबर सुन कर वह सदमे में है।

यह भी पढ़ें

Bihar News: राजधानी पटना में बिना डिग्री वाले डॉक्टर कर रहे सर्जरी, कई मरीजों की ले चुके हैं जान

Bihar Anm Bharti: पटना हाई कोर्ट ने 10,709 रिक्त एएनएम पदों की भर्ती मामले पर सुरक्षित रखा फैसला

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar