Bihar News

Bihar News: सावधान! 12वीं पास कराने के नाम पर ठगी, Cyber अपराधी ऐसे लोगों को बना रहे शिकार; अलर्ट जारी

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 4:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। फरवरी में संपन्न हुई इंटर परीक्षा में पास कराने और अंक बढ़ाने का झांसा देकर साइबर अपराधी ठगी का प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सभी जिलों को अलर्ट करते हुए एडवाइजरी जारी की है।

बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग ने सभी क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी को भी इस बाबत पत्र भेजकर सतर्क किया है। इसके साथ ही सभी आईजी-डीआईजी को अपने-अपने जिले के लोगों के बीच एडवाइजरी का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है, ताकि लोग ठगी से बच सकें।

शिकायत दर्ज कराने के लिए ई-मेल व वॉट्सएप नंबर जारी

ईओयू की ओर से शिकायत दर्ज कराने के लिए वॉट्सएप नंबर और ई-मेल भी जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय के पत्र में कहा गया है कि इंटर परीक्षा एक से 12 फरवरी तक ली गई थी जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

ऐसी बात प्रकाश में आ रही है कि इस परीक्षा में पास कराने या किसी विषय में अंक बढ़ाने के नाम पर साइबर अपराधी शिक्षा विभाग के कर्मी बनकर इंटर के परीक्षार्थियों व अभिभावकों को फोन कर रहे हैं। साइबर ठग परीक्षा में फेल हो जाने का भय दिखाकर अंक बढ़ाने के नाम पर रुपये की मांग कर रहे हैं।

इस नंबर के जरिए वॉट्सएप पर कर सकते हैं शिकायत

अंक बढ़ाने के नाम पर पैसे मांगे जाने पर ईओयू ने अविलंब इसकी पुलिस शिकायत दर्ज कराने की अपील परीक्षार्थियों व अभिभावकों से की है। इसके लिए ईओयू के सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट का वॉट्सएप नंबर 8544428404 भी जारी किया गया है।

इसके साथ ई-मेल आईडी spcyber-bih@gov.in पर भी शिकायत दर्ज करानी होगी। पैसे की मांग किए जाने पर नजदीकी थाने और साइबर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान

-परीक्षा में फेल होने का भय दिखाकर अंक बढ़ाने के लिए फोन आए तो कभी भी ध्यान न दें।

-परीक्षा में पास कराने या अंक बढ़ाने के लिए पैसे मांगने वालों को पैसे न दें।

ऐसे रहें सावधान

-इस तरह की घटना होने पर तुरंत नजदीकी थाने या साइबर थाने में सूचना दें।

-अपने संबंधियों, मित्रों व पड़ोसियों को भी इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक करें।

ये भी पढे़ं- किशनगंज के लिए खुशखबरी... मिलेंगी अमृतसर जाने वाली दो ट्रेनें; अब नहीं जाना होगा कटिहार

ये भी पढे़ं- अब Amit Shah सेट करेंगे बिहार का 'पॉलिटिकल गेम', इस लोकसभा सीट से साधेंगे सियासी निशाना; काउंटडाउन शुरू

Categories: Bihar News

अब Amit Shah सेट करेंगे बिहार का 'पॉलिटिकल गेम', इस लोकसभा सीट से साधेंगे सियासी निशाना; काउंटडाउन शुरू

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 3:34pm

संवाद सहयोगी, पालीगंज। प्रखंड के कृषि फार्म मैदान पर 9 मार्च को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा है। उनके भव्य स्वागत की तैयारी में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की जनता और भाजपा नेता व कार्यकर्ता लगे हैं। गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि गृह मंत्री की जनसभा ऐतिहासिक होगी। करीब 1 लाख लोगों के आने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि पटना ग्रामीण भाजपा के 35 मंडलों से भारी संख्या में लोग पालीगंज पहुंचेंगे। आसपास के जिलों से काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। बैठक के बाद सांसद ने संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बैठक में कार्यक्रम के संयोजक विधान पार्षद अनिल शर्मा, पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, रत्नेश कुशवाहा, बिक्रम के पूर्व प्रत्याशी अतुल कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी राजू झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, कार्यक्रम के मीडिया संयोजक रणधीर यादव नीरज तिवारी, रवि गुप्ता, कमलेश कांत चौधरी, बिपिन बिहारी, वंशीधर शर्मा, दीपक कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष जीत कुमार, संदीप गुप्ता, शाही, मनीष कुमार, चीकू शर्मा, धीरज गुप्ता, गुड्डू सिंह, रवीश पटेल, दुर्गेश नारायण यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

केन्द्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने लिया जायजा, दिए निर्देश

प्रखंड के कृषि फार्म मैदान पर नौ मार्च को आयोजित केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को एसएसपी पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्रखंड के कृषि भवन में सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्या क्या उपाय किया जाए, इसपर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान सभी सभा स्थल के गेट पर पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। भीड़ की सुविधा के लिए हर मोड़ पर पेयजल के लिए नगर पंचायत पालीगंज की ओर से टैंकर, चंलत शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। पालीगंज बाजार में भीड़ से निपटने के लिये हर चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। वाहनों की पार्किग की भी व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान पटना पश्चिमी के सिटी एसपी अभिनव धीमान व सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम जयचंद्र यादव एवं डीएसपी प्रीतम कुमार मौजूद रहे।

गृह मंत्री की जनसभा सफल बनाने की अपील

अमित शाह की होने वाली जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सोमवार को भाजपा नेता डॉ. अशोक वर्मा, जिलाध्यक्ष धमेंन्द्र कुमार, निरज तिवारी, कुंदन कुमार, दीपक कुशवाहा, सहित नेताओं ने कई गांवों का दौरा कर लोगों से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

ये भी पढे़ं- Nitish Kumar के इंग्लैंड से लौटते ही चालू होगा 'खेला', अब इस स्ट्रेटजी पर काम कर रही JDU; 5 दिन बाद...

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बंदूकबाज' MLA ने फिर बढ़ाई JDU की टेंशन, ये बात सुन Nitish Kumar भी पकड़ लेंगे माथा

Categories: Bihar News

Bihar Teacher Salary: भूलकर भी ये गलती ना करें शिक्षक, वरना अच्छी-खासी सैलरी से धोना पड़ेगा हाथ

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 2:57pm

जागरण संवाददाता, पटना। जिला शिक्षा शिक्षा कार्यालय ने मिशन दक्ष और विशेष कक्षा में शामिल नहीं होने पर पटना सदर के 11 और बेलछी प्रखंड के पांच शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नंदन की ओर जारी पत्र में कहा गया है कि मिशन दक्ष और विशेष कक्षा संबंधित प्रतिदिन की जानकारी गुगल ड्राइव पर अद्यतन किया जाता है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बेलछी के पांच और पटना सदर प्रखंड के 11 शिक्षकों द्वारा विशेष कक्षा नहीं लिया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इन शिक्षकों को विशेष कक्षा में नहीं लेने पर वेतन रोक दिया गया है। साथ ही उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उन्होंने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से निर्देश दिया है वे इस तरह के और भी शिक्षक है तो उनकी रिपोर्ट करें, उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मिशन दक्ष और विशेष कक्षा में शिक्षकों को शामिल होना अनिवार्य है।

तकनीकी कारणों से नहीं हो पाया शिक्षकों का थंब इंप्रेशन

पटना जिले में बीपीएससी द्वारा पहले और दूसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों का थंब इंप्रेशन (अंगूठे का निशान) का सत्यापन कार्य गुरुवार से शुरू हुआ, लेकिन मशीन में खराबी आने के कारण शिक्षकों का वापस लौटना पड़ा। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से शिक्षकों को थंब इंप्रेशन के लिए राजेंद्र बालक उच्च विद्यालय में केंद्र बनाया गया है।

थंब इंप्रेशन के लिए शिक्षक सुबह नौ बजे से ही आना शुरू कर दिए थे। शुरू में कुछ शिक्षकों का सत्यापन किया गया, लेकिन उसके बाद मशीन काम करना बंद कर दिया। दोपहर ढ़ाई बजे तक मशीन नहीं बन पाया। मशीन बनाने के लिए डीईओ कार्यालय भेजा गया। मशीन खराब होने के कारण ढाई सौ शिक्षकों को वापस लौटना पड़ा। फिर इन सभी शिक्षकों को शनिवार को सत्यापन के लिए बुलाया गया है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरुण कुमार मिश्र ने बताया मशीन को ठीक कर लिया गया है। आठ मार्च को महाशिवरात्रि के कारण कार्यालय बंद है। इसलिए सभी शिक्षकों को शनिवार को फिर से बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak: सैकड़ों शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, केके पाठक ने हाई लेवल मीटिंग में ले लिया बड़ा फैसला

ये भी पढे़ं- Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के तेवर फिर सख्त! इन शिक्षकों को अचानक बुला लिया पटना, आखिर क्या है माजरा

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार इंग्लैंड में करेंगे ये 3 काम, बिहार को होने वाला है जबरदस्त फायदा; 13 मार्च को है वापसी

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 2:53pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुरुवार को इंग्लैंड की यात्रा पर दिल्ली से रवाना हो गए। जदयू के राज्यसभा सदस्य संजय झा भी उनके साथ गए हैं। मुख्यमंत्री की इंग्लैंड यात्रा के संबंध में बताया गया कि वह सबसे पहले इंग्लैंड की साइंस सिटी का भ्रमण करेंगे।

पटना में बन रही साइंस सिटी को केंद्र में रखकर इंग्लैंड में वह साइंस सिटी देखने जाएंगे। इसके अतिरिक्त इंग्लैंड में वह निवेशकों से भी मिलेंगे।

इनमें मुख्य रूप से भारतीय मूल के बिहार के रहने वाले लोग शामिल हैं। उन्हें बिहार में निवेश के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रित करेंगे। इस क्रम में उन नीतियों की भी चर्चा होगी, जो राज्य सरकार बिहार में निवेशकों को उपलब्ध करा रही है।

पीएम की सभा में शामिल नहीं हो सके थे नीतीश कुमार

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इंग्लैंड दौरे की वजह से ही पीएम मोदी की बेतिया की सभा में शामिल नहीं हो सके थे। वह उसी दिन इंग्लैंड दौरे पर निकल गए थे।

पटना में 400 करोंड़ की लागत से बनेगा साइंस सिटी

बता दें कि पटना के राजेंद्र नगर में मोइनुल हक स्टेडियम के नजदीक एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने कुल 15 एकड़ भूमि में साल 2019 में आधारशिला रखी थी। इसे बनाने में कुल 400 रुपये खर्च हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

Tejashwi Yadav: 'पीएम मोदी माहिर खिलाड़ी...', तेजस्वी यादव के इस बयान से मच सकता है घमासान

Categories: Bihar News

Bihar Politics: राबड़ी देवी समेत 3 महिलाएं और 2 मुस्लिम, MLC चुनाव में महागठबंधन ने इन 5 दिग्गजों को बनाया उम्मीदवार

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 2:32pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधान परिषद बिहार विधान परिषद की 11 रिक्त सीटों को लेकर महागठबंधन ने अपने पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राजद ने  पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत दो महिलाओं और 2 मुस्लिमों को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, सहयोगी दल सीपीआई (एमएल) ने भी एक महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है।

राष्ट्रीय जनता दल ने राबड़ी देवी के अलावा, पार्टी कद्दावर मुस्लिम नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, सैयद फैसल अली और महिला नेता उर्मिला देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सहयोगी दल सीपीआई (एमएल) ने महिला नेता शशि यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

तेजस्वी यादव ने उम्मीदवारों दी बधाई

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन से विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाये गए नेताओं को बधाई दी है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने परिषद प्रत्यशियों की सूची जारी करते हुए अपने एक्स मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी यादव ने लिखा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महागठबंधन द्वारा द्विवार्षिक विधानपरिषद् चुनाव में 5 में से 3 महिला उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। पांच में से तीन महिलाओं को उम्मीदावारी से आधी आबादी को उनका हक-अधिकार एवं उचित प्रतिनिधित्व मिला है। इसके लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महागठबंधन द्वारा द्विवार्षिक विधानपरिषद् चुनाव में 5 में से 3 महिला अर्थात् आधी आबादी को उनका हक-अधिकार एवं उचित प्रतिनिधित्व मिलने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। #Bihar #InternationalWomenDay https://t.co/ERmEUovhkU

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 8, 2024

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : 'PM मोदी के दौरे से बिहार में इनकी उड़ी नींद', चुनावी रण में पति-पत्नी पर भी उठ गए गंभीर सवाल

Nitish Kumar: नीतीश कुमार इंग्लैंड में करेंगे ये 3 काम, बिहार को होने वाला है जबरदस्त फायदा; 13 मार्च को है वापसी

Categories: Bihar News

Nitish Kumar के इंग्लैंड से लौटते ही चालू होगा 'खेला', अब इस स्ट्रेटजी पर काम कर रही JDU; 5 दिन बाद...

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 2:27pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव को केंद्र में रख जदयू जंबो अभियान समिति बना रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विदेश यात्रा से लौटने के बाद जंबो समिति की आधिकारिक घोषणा संभव है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 दिन बाद विदेश यात्रा से लौट आएंगे। उसके बाद असली 'खेल' शुरू होगा।

अभियान समिति में 40 लोगों को जगह

जदयू की अभियान समिति में 40 लोगों को जगह दी जा रही। सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग अभियान समिति होगी। अभियान समिति में ऐसे लोगों को जगह दी जा रही जिन्हें पूर्व में लोकसभा चुनाव में इस तरह का अनुभव रहा है।

इस तरह सक्रिय रहेगी अभियान समिति

अभियान समिति को यह जिम्मा दिया जा रहा कि वह उन लोगों के साथ संपर्क कर अपने काम को आगे बढ़ाए जिनके पास जिलों का प्रभार का है। अभियान समिति यह देखेगी कि चुनाव प्रचार की गति किस तरह की है। प्रभारी की सहमति से बड़े नेताओं के कार्यक्रमों पर भी अभियान समिति अपने को केंद्रित करेगी।

अभियान समिति में विधायक, पार्टी पदाधिकारी व पूर्व प्रत्याशी भी

अभियान समिति में जदयू अपने तेज तर्रार विधायकों, पार्टी के राज्य स्तरीय पदाधिकारी व पूर्व में प्रत्याशी रहे लोगों को शामिल कर रहा।

मुख्यालय स्तर पर नियमित रूप से संपर्क में रहेंगे

अभियान समिति में जगह पाने वाले लोग नियमित रूप से जदयू के प्रदेश मुख्यालय के संपर्क में रहेंगे। इन्हें अपने आवंटित क्षेत्र में पार्टी के स्तर पर चुनाव अभियान में सक्रिय तो रहना ही है साथ में हर रोज मुख्यालय के संबंधित पदाधिकारी को यह फीडबैक देना है कि संबंधित लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी कि क्या स्थिति है। किस तरह के रवैये से पार्टी को नुकसान संभव है। इस क्रम में अभियान समिति अपने से संबंधित लोकसभा प्रत्याशी से बात भी करेगा।

सामाजिक समीकरण के लिहाज से लोग पार्टी के किस नेता की सभा चाह रहे हैं इस बारे में भी अभियान समिति पार्टी के प्रदेश मुख्यालय को जानकारी उपलब्ध कराएगा। पार्टी के किस नेता द्वारा चुनाव में दिलचस्पी नहीं ली जा रही इस बारे में भी मुख्यालय स्तर पर सूचना दी जाएगी।

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: 'बंदूकबाज' MLA ने फिर बढ़ाई JDU की टेंशन, ये बात सुन Nitish Kumar भी पकड़ लेंगे माथा

ये भी पढे़ं- Nitish Kumar: ...तो इस बार नीतीश के टारगेट पर 'W-Y' फैक्टर! सांसदों से लेकर मंत्रियों तक का गोल सेट

Categories: Bihar News

Bihar Politics: महागठबंधन सरकार के दौरान की 1100 करोड़ के टेंडर रद्द, जांच में मिली थी भारी गड़बड़ी, अब होगा एक्शन

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 1:44pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi:  महागठबंधन सरकार के दौरान लिए गए निर्णयों की राजग सरकार समीक्षा कर रही और आवश्यक समझने पर उन्हें निरस्त भी कर रही। विधानसभा के लिए सुरक्षा प्रहरियों की नियुक्ति पर रोक लगाने के निर्णय के बाद गुरुवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) में नल-जल योजना से संबंधित 1100 करोड़ की निविदाएं रद कर दी गईं। विभागीय समीक्षा के बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने यह कठोर निर्णय लिया।

उनके पास पीएचईडी का दायित्व भी है। जांच-पड़ताल में इन निविदाओं के निपटारे की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई गई थी। नल-जल योजना सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय में से एक है। ये निविदाएं उस समय ललित यादव के पीएचईडी मंत्री रहते हुए स्वीकृत हुई थीं। बता दें कि ललित यादव तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पार्टी आरजेडी से हैं।

वे महागठबंधन सरकार में राजद कोटे से मंत्री थे। उल्लेखनीय है कि नई सरकार के गठन के तत्काल बाद निर्णय लिया गया था कि राजद कोटे के मंत्रियों के कार्यों व निर्णयों की समीक्षा होगी और खामी-खोटी पाए जाने पर वे निरस्त भी किए जाएंगे। अब उसी अनुसार पहल हो रही है।

बैठक के बाद विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नल-जल योजना के तहत पूर्ववर्ती सरकार में लगभग 4706 करोड़ की निविदाएं हुई थीं। उनमें से बड़ी संख्या में एकल निविदाएं और मैनेज करके दो निविदाओं वाले काम में गड़बड़ी पाई गई।

अंतत: गड़बड़ी वाली सारी निविदाओं को रद कर पारदर्शी तरीके से नई निविदाओं के लिए आदेश जारी किया गया है। संयोग ही है कि मैं भी नया हूं और प्रधान सचिव भी नए आए हैं। अब तीन पहल हो रही है। इससे पेयजल का संकट नहीं होगा।  

पंप में चिप लगाई जाएगी

गांवों में लगे सारे पंप में इंटरनेट बेस्ड चिप लगाए जाएंगे। इससे पता चलेगा कि कौन-सा पंच चालू है और कौन-सा नहीं। मुख्यालय से मानीटरिंग सहज होगी। 2021 में भी चर्चा हुई थी, लेकिन व्यवस्था लागू नहीं हुई।02. टाल फ्री नंबर : पीएचईडी की ओर से टाल फ्री हेल्प-लाइन नंबर (18001231121) भी उपलब्ध कराया गया है, जिस पर छह से आठ बजे तक शिकायत-सलाह दी जा सकती है।

पहले यह नौ से पांच बजे तक ही चालू रहता था।03. निगरानी प्राधिकार : कार्य निरीक्षक के 1114 पद स्वीकृत किए गए हैं। हर प्रखंड में दो कार्य निरीक्षक रहेंगे, जो योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और उनके सुचारू क्रियान्वयन के लिए आवश्यक पहल भी।

पंचायती राज से प्राप्त योजनाएं

सिन्हा ने बताया कि पीएचईडी को 70157 योजनाएं पंचायती राज से मिलीं। उनमें से 14976 पूर्णत: चालू, 32115 आंशिक चालू और 23066 बंद थीं। आंशिक रूप से चालू योजनाओं में से 11879 को पूर्ण रूप से चालू किया गया है। बंद योजनाओं में से 12675 को चालू किया गया। कुल 56447 वार्डों में नल-जल योजना पहुंचाई जानी है। अब तक 55951 वार्डाें में काम पूरा किया जा चुका है। 83.24 लाख घरों में जलापूर्ति की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

Tejashwi Yadav: 'पीएम मोदी माहिर खिलाड़ी...', तेजस्वी यादव के इस बयान से मच सकता है घमासान

Categories: Bihar News

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 12:03pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: करीब 9 महीने बाद जेल से बाहर निकलने वाले बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं। वह लोगों के बीच एक बार फिर से चुनावी मोड में दिख रहे हैं। मनीष कश्यप ने इस बार टिकट और चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है।

मुझे जनता टिकट देगी: मनीष कश्यप

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं? इसपर जवाब देते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि हां वह बिल्कुल चुनाव लड़ेंगे। इस पर, फिर उनसे पत्रकार ने पूछा कि कौन सी पार्टी आपको टिकट देगी। इसपर मनीष कश्यप ने जवाब दिया कि पार्टी थोड़ी टिकट देती है भाई, मुझे जनता टिकट देगी।

मनीष कश्यप से जब पूछा गया कि अगर टिकट नहीं मिलेगा तो क्या करेंगे? इसपर मनीष कश्यप ने कहा कि क्या बात कर रहे हैं महाराज, आप टिकट नहीं दीजिएगा हमको, जनता देगी हमको टिकट। फाइनल हो गया है चुनाव लड़ेंगे।

चंपारण से लड़ेंगे चुनाव

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि वह चंपारण से बिल्कुल चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो माय-बाप कर रहे हैं, वह राज कर रहे हैं। हम तो लोगों की सेवा करेंगे।

जानें क्यों जेल गए थे मनीष कश्यप?

बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु सरकार ने फेक वीडियो फैलाने के मामले में NSA लगा दिया था। उनपर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को लेकर कथित तौर पर फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें

'छलनी कोसे सूप को...', लालू के बयान से छिड़ी सियासी जंग में कूदी RJD, परिवारवाद पर अब और मचेगी रार

Prashant Kishor: 'अरे 100 बिहारी मिलकर भी नहीं गुजराती को...', प्रशांत किशोर ने कह दी दिल को झकझोरने वाली बात

Tejashwi Yadav: 'पीएम मोदी माहिर खिलाड़ी...', तेजस्वी यादव के इस बयान से मच सकता है घमासान

Categories: Bihar News

'छलनी कोसे सूप को...', लालू के बयान से छिड़ी सियासी जंग में कूदी RJD, परिवारवाद पर अब और मचेगी रार

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 12:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में की राजनीति में परिवारवाद को लेकर छोड़ी जंग तेज होने लगी है। गांधी मैदान में जन विश्वास रैली के मंच से लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर सवाल उठाए। जवाब में मोदी कुनबे ने मैं भी मोदी का परिवार अभियान छेड़ दिया।

इसके बाद बिहार यात्रा पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद पर जमकर जवाबी हमले किए। यह सिलसिला आज भी जारी है, भाजपा के मैं भी मोदी का परिवार अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान आने के बाद एक बार फिर परिवारवाद को लेकर भाजपा पर तरह-तरह के आरोप लगाए हैं।

राजद ने लगाया आरोप

राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि 'छलनी कोसे सूप को'। भाजपा जहां खुद गृह मंत्री परिवार की परिपाटी को आगे बढ़ाने में जुटे हैं, वो दूसरे पर आरोप लग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में शाह, सिंधिया जैसे नेता परिवारवाद की परंपरा के नेता हैं, वही पार्टी राजद को कठघरे के खड़ा करने का हास्यास्पद प्रयास करती नजर आती है। शक्ति ने कहा जब छलनी में छेद हो तो उसे सूप को कोसने का अधिकार किसने दिया।

बोलने से पहले सौ बार सोचते : अहमद

वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि परिवारवाद की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पार्टी और गठबंधन में अंदर पनप रहे परिवारवाद को देख लिए होते तो शायद परिवारवाद पर बोलने से पहले सौ बार सोचते।

गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, सिंधिया परिवार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, किरण रिजिजू,बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का परिवार, नारायण राणे परिवार, सीपी ठाकुर परिवार, नितिन नवीन परिवार सहित बिहार का आधा मंत्रिमंडल परिवार की राजनीति का पोषक है।

जिनके घर शीशे के हों...

वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता चितरंजन गगन ने बिहार का हवाला देकर कहा कि बिहार में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, मंत्री संतोष कुमार मांझी, और सुमित सिंह जैसे लोग मंत्रिमंडल में पारिवारिक शोभा बढ़ा रहे हैं।

शक्ति सिंह, एजाज अहमद और चितरंजन गगन ने अलग-अलग बयान जारी कर कहा कि भाजपा के नेता अपने अंदर झांक लें तो बेहतर रहेगा। क्योंकि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते। भाजपा में परिवारवाद की श्रृंखला है और एनडीए में जितने भी घटक दल हैं, सभी के सभी परिवारवाद के पोषक हैं।‌

इन पार्टियों पर भी लगाया आरोप

जनता दल सेक्युलर एचडी देवगौड़ा की पार्टी, जीतन राम मांझी की हम पार्टी, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास, पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल, आरएलडी जयंत चौधरी सहित दर्जनों पटिया हैं, जो परिवारवाद को बढ़ावा दे रही हैं, परिवारवाद की पोषक हैं।

इसके बावजूद प्रधानमंत्री को विपक्षी दलों में ही परिवारवाद दिखता है। उन्हें पहले अपने दाग धोने चाहिए, इसके बाद विपक्ष पर आरोप लगाना चाहिए।

Categories: Bihar News

Bihar News: कामख्या एक्सप्रेस की एसी बोगी में लूटपाट, आधे दर्जन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम; यात्रियों में दहशत

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 8:56am

संवाद सूत्र, बख्तियारपुर/खुसरूपुर। Bihar News Today: पटना-मोकामा रेलखंड पर मंझौली के निकट गुरुवार की सुबह बदमाशों ने  कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express 15623 डाउन) की एसी बोगी ए 1और बी 2 से तीन महिला यात्रियों का पर्स, बैग, मोबाइल लूट लिया। इस दौरान एक अन्य यात्री का मोबाइल छीनने के दौरान शोर मचान पर बोगी के अन्य यात्री जग गए। तभी सभी बदमाश ट्रेन को वैक्यूम कर रोककर फरार हो गए।

पीड़ित यात्रियों का बयान किया गया दर्ज

इस बीच मिली सूचना पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी लोकेश कुमार, चक्रपाणि कुमार तथा जीआरपी प्रभारी कंचन कुमारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। ट्रेन को बख्तियारपुर में रोककर पुलिस ने छानबीन की और पीड़ित यात्रियों का बयान दर्ज किया। असम की महिला यात्री सुमिता मिश्रा के फर्द बयान को बख्तियारपुर रेल पुलिस ने प्राथमिकी के लिए रेल अपराध नियंत्रण केंद्र खुसरूपुर भेज दिया।

ट्रेन में कोई एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थी: यात्री

ट्रेन में घटना को लेकर बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। यात्री ट्रेन में हुई घटना को पुलिस की लापरवाही बता रहे थे। यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में कोई एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थी। बाद में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक सुबोध कुमार के विशेष सुरक्षा में ट्रेन को न्यू बरौनी स्टेशन तक पहुंचाया गया।

रेल पुलिस ने मामले को लेकर धारा 379,356 भादवि के तहत अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या आधा दर्जन के करीब थी और ये सभी पटना में ही ट्रेन में सवार हुए थे। सभी बदमाश हथियार से लैस बताए जा रहे हैं। मामले की छानबीन में आरपीएफ एवं रेल पुलिस संयुक्त रूप से जुटी है। अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: 'अरे 100 बिहारी मिलकर भी नहीं गुजराती को...', प्रशांत किशोर ने कह दी दिल को झकझोरने वाली बात

Tejashwi Yadav: 'पीएम मोदी माहिर खिलाड़ी...', तेजस्वी यादव के इस बयान से मच सकता है घमासान

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ा एक्शन, केंद्रीय चयन पर्षद के दफ्तर में EOU का धावा, देर रात तक तलाशी

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 8:28am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News Today: बिहार पुलिस में 21 हजार से अधिक पदों के लिए अक्टूबर में ली गई सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओयू की टीम गुरुवार की शाम केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के पुराने एवं नए कार्यालय पहुंची। देर रात तक तलाशी जारी रही। इस दौरान परीक्षा से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई।

पर्षद के कर्मचारियों व पदाधिकारियों से भी परीक्षा संचालन से जुड़ी जानकारी ली गई। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र छपवाने से लेकर उसे बांटने की जिम्मेदारी किनके पास थी, प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर किस माध्यम से पहुंचा, इसकी मानीटरिंग आदि की क्या व्यवस्था थी, यह सारी जानकारी ली गई। इससे जुड़े दस्तावेजों को भी सुरक्षित रखा गया है।

सिपाही भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल एक अक्टूबर को ली गई थी मगर कदाचार और अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। इस मामले में राज्य भर में 64 कांड दर्ज किए गए थे जबकि 148 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

ईओयू ने इन सभी कांडों को ग्रहण कर समेकित अनुसंधान शुरू किया था। इसके बाद ईओयू में 31 अक्टूबर को अलग से नई प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें जालसाजी के साथ आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी कड़ी में ईओयू ने कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त कर गुरुवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के पटना कार्यालय की विधिवित तलाशी ली गई।  

हटाए जा चुके हैं तत्कालीन अध्यक्ष एसके सिंघल 

 केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्कालीन अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को पहले ही हटाया जा चुका है। सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी और फिर परीक्षा में हो रही देरी को देखते हुए राज्य सरकार ने पिछले साल दिसंबर में ही एसके सिंघल को पद से हटा दिया था। उनकी जगह अग्निशमन व होमगार्ड की डीजी शोभा ओहटकर को पर्षद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

एक दिन पूर्व ही गृह विभाग ने सीआइडी के एडीजी रहे जितेंद्र कुमार को सिपाही भर्ती का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया है।  

डेढ़ से दो घंटे पहले मिल गई थी आंसर-की 

ईओयू के अनुसार, अब तक की जांच में पता चला है कि सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र और आंसर-की बाहर आ गए थे। नवादा और पटना में जो साक्ष्य मिले हैं, उसके अनुसार डेढ़ से दो घंटे पहले ही अभ्यर्थियों को आंसर-की मिल गया था। जब आंसर-की दो घंटे पहले मिला है, तो निश्चित ही प्रश्न-पत्र और पहले आ गए होंगे।

यह प्रश्नपत्र सबसे पहले कहां से लीक हुआ, किसने लीक किया, इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, इन सारे बिंदुओं की जांच ईओयू कर रही है। एसआइटी की जांच में परीक्षा में गड़बड़ी के साथ ही वित्तीय लेन-देन के साक्ष्य भी मिले हैं।

ईओयू के डीआइजी मानवजीत सिंह ढिल्लन के नेतृत्व में बना विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रहा है। एडीजी नैयर हसनैन खान के स्तर से पूरे मामले की मानीटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: 'अरे 100 बिहारी मिलकर भी नहीं गुजराती को...', प्रशांत किशोर ने कह दी दिल को झकझोरने वाली बात

Tejashwi Yadav: 'पीएम मोदी माहिर खिलाड़ी...', तेजस्वी यादव के इस बयान से मच सकता है घमासान


Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में 48 घंटे के लिए अलर्ट, तेज हवा से सावधान रहने की चेतावनी; पढ़ें मौसम का ताजा हाल

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 7:51am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Today Hindi: बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पटना सहित प्रदेश के अधिकांश भागों में सतही हवा की गति 15-20 किमी प्रतिघंटा व कुछ स्थानों पर झोंके के साथ 30 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है। ऐसे में खासतौर पर नाविकों को विशेष सावधानी बरतनें की सलाह दी गई है।

पहाड़ों पर बर्फवारी के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट

राजधानी समेत प्रदेश में बीते दिनों में हुई वर्षा व पहाड़ी इलाकों पर हुई बर्फवारी के कारण तापमान सामान्य से नीचे रह रहा है। ठंडी पछुआ हवा के कारण दिन व रात के तापमान में दो से तीन डिग्री का अंतर देखा जा रहा है। इसके कारण लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है।

अगले चार दिनों तक ठंड का प्रभाव बना रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान हल्की ठंड का प्रभाव बना रहेगा।

12 मार्च के बाद हल्की गर्मी का होगा एहसास

वहीं, 12 मार्च से प​श्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की दिशा में बदलाव आने से तापमान में क्रमिक वृद्धि के साथ गर्मी का प्रभाव होगा।  

आज का तापमान

शहर        न्यूनतम तापमान         अधिकतम तापमान

पटना                      18 डिग्री सेल्सियस                      30 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर                 18 डिग्री सेल्सियस                       29 डिग्री सेल्सियस

मुजफ्फरपुर               17  डिग्री सेल्सियस                     31 डिग्री सेल्सियस

बेगूसराय                   17 डिग्री सेल्सियस                      28 डिग्री सेल्सियस

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: 'अरे 100 बिहारी मिलकर भी नहीं गुजराती को...', प्रशांत किशोर ने कह दी दिल को झकझोरने वाली बात

Tejashwi Yadav: 'पीएम मोदी माहिर खिलाड़ी...', तेजस्वी यादव के इस बयान से मच सकता है घमासान

Categories: Bihar News

Indore to patna Train: होली पर इंदौर से पटना जाने वालों के लिए है ये खबर, देख लें कब जाएगी कौन सी ट्रेन

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 7:43am

डिजिटल डेस्‍क, पटना। Indore to Patna Train: होली इस साल 25 मार्च को है। तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है लोगों में उत्‍साह वैसे-वैसे बढ़ता जा रहा है, खासकर उन लोगों में जो अपने शहर या गांव से बाहर रहकर पढ़ाई या काम करते हैं। जाहिर सी बात है कि त्‍योहार को मनाने के लिए अब सभी को घर लौटने का इंतजार है। होली से पहले 24 मार्च, रविवार को होलिका दहन है। 23 को शनिवार है। ऐसे में घर लौटने का क्रम शुक्रवार यानी कि 22 मार्च या इससे पहले ही शुरू हो जाएगा। ऐसे में आपकी सहूलियत के लिए हम आपको इंदौर से पटना के लिए चलने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति बताने जा रहे हैं ताकि अपना टूर प्‍लान करने में आपको आसानी हो। 

18 मार्च को इंदौर से पटना जाने वाली ट्रेन
  • इंदौर पटना एक्‍सप्रेस (19313 Indb Pnbe Exp)
20  मार्च को इंदौर से पटना जाने वाली ट्रेन
  • इंदौर पटना एक्‍सप्रेस (19313 Indb Pnbe Exp)
23 मार्च को इंदौर से पटना जाने वाली ट्रेन
  • इंदौर पटना एक्‍सप्रेस (19321 Indb Pnbe Exp)

इसके अलावा, इंदौर-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस (19305 Indore - Guwahati Weekly Express) और राजेंद्रनगर एक्‍सप्रेस (19313 Rajendranagar Express) भी इंदौर से पटना जंक्‍शन के बीच चलती है। 

ट्रेनों में चल रही वेटिंग की स्थिति

18 मार्च को चलने वाली इंदौर पटना एक्‍सप्रेस (19313 Indb Pnbe Exp) के स्‍लीपर में 64, एसी 3 टियर इकोनॉमी में आठ, 3 टियर और 2 टियर में 37 और 11 की वेटिंग चल रही है। वहीं अगर, 20 मार्च को चलने वाली इसी ट्रेन की स्थिति की बात करें, तो इसके स्‍लीपर में 87, एसी 3 टियर इकोनॉमी में 18, 3 टियर में 37 और 2 टियर में 16 की वेटिंग चल रही है। 

18 मार्च को चलने वाली ट्रेन की स्थिति

20 मार्च को चलने वाली ट्रेन की स्थिति

23 मार्च को चलने वाली ट्रेन की स्थिति

ट्रेनों में बढ़ी हुई वेटिंग लिस्‍ट को देखते हुए इन ट्रेनों में भी कर सकते हैं सफर

सूरत-मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस (22 मार्च)

इंदौर से हाजीपुर के बीच चलने वाली ट्रेन

दानापुर-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस और साबरमती एक्‍सप्रेस (मार्च)

यह भी पढें: Bengaluru to Patna Train: होली पर पटना लौटने वाले ध्‍यान दें! बेंगलुरु से चलने वाली इन ट्रेनों में तेजी से हो रही बुकिंग

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले झारखंडवासियों को PM मोदी की एक और बड़ी सौगात, रांची से बनारस जाना आसान; इस दिन से चलेगी वंदे भारत

Categories: Bihar News

KK Pathak: सैकड़ों शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, केके पाठक ने हाई लेवल मीटिंग में ले लिया बड़ा फैसला

Dainik Jagran - March 7, 2024 - 11:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में 1205 नियोजित शिक्षक जांच की जद में हैं। बीटीईटी, सीटीईटी एवं एसटीईटी के रोल नम्बर के अनुसार सक्षमता परीक्षा में 1205 शिक्षक अभ्यर्थी डुप्लीकेट के रूप में चिह्नित किए गए हैं। डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों की जांच भौतिक सत्यापन के माध्यम से गुरुवार को शुरू हो गयी है।

डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों की भौतिक सत्यापन का फैसला शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया था।

किस जिले से कितने डुप्लीकेट शिक्षक?

डुप्लीकेट चिह्नित 1205 शिक्षक अभ्यर्थियों में अररिया के 38, अरवल के 30, औरंगाबाद के 24, बांका के 52, बेगूसराय के 39, भागलपुर के 33, भोजपुर के 37, बक्सर के 29, दरभंगा के 56, पूर्वी चंपारण के 20 , गया के 56, गोपालगंज के 30, जमुई के 35 , जहानाबाद 51 , कैमूर के 5, कटिहार के 17, खगड़िया के 13 , किशनगंज के 17 , लखीसराय के 10 , मधेपुरा के 28, मधुबनी के 36, मुंगेर 29, मुजफ्फरपुर के 58, नालंदा के 40, नवादा के 79 , पटना के 55, पूर्णिया के 35 , रोहतास के 25, सहरसा के 18, समस्तीपुर के 53, सारण के 22, शेखपुरा के 28, शिवहर के 5 , सीतामढ़ी के 16 , सिवान के 41, सुपौल के 12 , वैशाली के 18 एवं पश्चिमी चंपारण के 15 हैं।

डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन गुरुवार से शुरू हो गया है। इसके लिए तय शेड्यूल के तहत 21 मार्च तक 860 डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाना है।

अब होगा वेरिफिकेशन का काम

पहले दिन यानी सात मार्च को एक से 20, आठ मार्च को 21 से 48, नौ मार्च को 49 से 83, 11 मार्च को 84 से 161, 12 मार्च को 162 से 245, 13 मार्च को 246 से 247, 14 मार्च को 248 से 326, 15 मार्च को 327 से 402, 16 मार्च को 403 से 484, 18 मार्च को 485 से 584, 19 मार्च को 585 से 689, 20 मार्च को 690 से 797 एवं 21 मार्च को 798 से 860 सीरियल नम्बर के डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि सक्षमता परीक्षा बुधवार को खत्म हो गई है। परीक्षा के लिए आवेदन करते समय नियोजित शिक्षकों को अपना एसटेट, बीटेट, सीटेट का सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य था। इस दौरान यह मामला संज्ञान में आया। उसके बाद भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू हुआ है।

ये भी पढे़ं- Sakshamta Pariksha Result Date: इस दिन जारी होगा सक्षमता परीक्षा का परिणाम, काउंसलिंग पर भी आया बड़ा अपडेट

ये भी पढे़ं- Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के तेवर फिर सख्त! इन शिक्षकों को अचानक बुला लिया पटना, आखिर क्या है माजरा

Categories: Bihar News

Bihar Politics : 'PM मोदी के दौरे से बिहार में इनकी उड़ी नींद', चुनावी रण में पति-पत्नी पर भी उठ गए गंभीर सवाल

Dainik Jagran - March 7, 2024 - 10:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेतिया में हुई जनसभा के बाद महागठबंधन के नेताओं की नींद उड़ गई हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों को बता दिया कि महागठबंधन के लोग एक बार फिर बिहार में जंगल राज स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन एनडीए के रहते ऐसा कभी नहीं हो सकता।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि परिवारवादियों ने युवाओं से उनका हक छीना है। पति-पत्नी के शासनकाल में एक परिवार के लोग मलाई खा रहे, जबकि युवा अपने परिवार की रोटी के लिए पलायन करने को मजबूर थे। परिवारवादियों ने युवाओं के मुंह से उनका निवाला छीन लिया। पति-पत्नी के 15 साल के शासनकाल में बिहार में नौकरियों की बोली लगती थी। नौकरी के बदले युवाओं से जमीन हड़प ली गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?

बता दें कि प्रधानमंत्री ने महज एक हफ्ते के भीतर दो बार बिहार का दौरा कर सियासी हलचल तेज कर दी। पीएम मोदी ने चुन-चुनकर परिवारवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव तीखे तंज कसे।

प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि लोगों को कुर्सी और पार्टी विरासत में मिल जाती है, लेकिन वो अपने पिता द्वारा किए कामों का जिक्र करने की हिम्मत नहीं करते हैं।

पीएम मोदी ने नौकरी के बदले नौकरी घोटाले का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन की सरकार (लालू यादव सरकार) में बिहार के युवाओं का जीवन दांव पर लगा दिया गया था। यहां के युवकों रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते रहे, लेकिन एक परिवार फलता-फूलता रहा। एक-एक नौकरी के लिए जमीन पर कब्जा किया गया।

लालू यादव ने किया पलटवार

पीएम मोदी के इन तीखे तंजों पर लालू यादव ने भी पलटवार किया। लालू यादव ने पीएम मोदी के हिंदू होने पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिंदू नहीं हैं क्योंकि मां के अंतिम संस्कार पर मुंडन नहीं कराया था।

इसके अलावा, सोशल साइट एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री जब-जब बिहार आते है, तब-तब वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, विशेष राज्य का दर्जा इत्यादि पर बात करने में जी भर के शरमाते है।

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar : नीतीश तो चले विदेश, संजय झा को भी ले गए साथ; अब बस 13 तारीख का इंतजार...

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में कैसे बढ़ेगी महिलाओं की सहभागिता? गिनती के 7-8 नामों तक सिमट जाती है भागीदारी

Categories: Bihar News

Sakshamta Pariksha Result Date: इस दिन जारी होगा सक्षमता परीक्षा का परिणाम, काउंसलिंग पर भी आया बड़ा अपडेट

Dainik Jagran - March 7, 2024 - 9:29pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को जारी होगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की जिला स्तर पर काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के क्रम में परीक्षा के दौरान लिए गए थंब इम्प्रेशन का मिलान अनिवार्य तौर पर कराया जाएगा।

काउंसलिंग के लिए विभाग की तरफ से एक खास साफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 की प्रथम परीक्षा में इस्तेमाल किए गए प्रश्नों की उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने वाले प्रत्येक शिक्षक अभ्यर्थी को प्रति आपत्ति 50 रुपये देने होंगे।

10 मार्च तक दी जाएगी उत्तर कुंजी

परीक्षाफल प्रकाशन से संबंधित गतिविधियों के तहत परीक्षा एजेंसी की तरफ से एससीइआरटी के उपयोग के लिए प्रश्न पत्र सात मार्च तक उपलब्ध कराया जाएगा। एससीइआरटी की तरफ से परीक्षा एजेंसी को उत्तर कुंजी 10 मार्च तक दी जायेगी। उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्राप्त करने उत्तर कुंजी को लाइव करने की तिथि 12 मार्च है।

उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने की तिथि 14 मार्च है। आपत्तियों के निराकरण के लिए आंकड़ों को एससीइआरटी को देने की तिथि 15 मार्च है। त्रुटिरहित उत्तर कुंजी एससीइआरटी को उपलब्ध कराने की तिथि 18 मार्च है। परीक्षा एजेंसी की तरफ से बोर्ड को परीक्षाफल देने की तिथि 20 मार्च है।

ये भी पढे़ं- RJD से कौन जाएगा विधान परिषद? राबड़ी देवी के अलावा इन नामों पर चर्चा तेज, बस लालू-तेजस्वी की 'हां' का इंतजार

ये भी पढे़ं- क्या BJP के आगे Nitish Kumar की नहीं चल रही? Lalu Yadav के करीबी ने कर दिया दावा, मगर बात में कितना दम

Categories: Bihar News

Nitish Kumar : नीतीश तो चले विदेश, संजय झा को भी ले गए साथ; अब बस 13 तारीख का इंतजार...

Dainik Jagran - March 7, 2024 - 9:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को इंग्लैंड की यात्रा पर दिल्ली से रवाना हो गए हैं। जदयू के राज्यसभा सदस्य संजय झा भी उनके साथ गए हैं। मुख्यमंत्री की इंग्लैंड यात्रा के संबंध में बताया गया कि वह सबसे पहले इंग्लैंड के साइंस सिटी का भ्रमण करेंगे। पटना में बन रहे साइंस सिटी को केंद्र में रख इंग्लैंड में वह साइंस सिटी देखने जाएंगे।

इसके अतिरिक्त इंग्लैंड में वह निवेशकों से भी मिलेंगे। इनमें मुख्य रूप से भारतीय मूल के बिहार के रहने वाले लोग शामिल हैं। उन्हें बिहार में निवेश के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रित करेंगे। इस क्रम में उन नीतियों की भी चर्चा होगी जो राज्य सरकार बिहार में निवेशकों को उपलब्ध करा रही है।

अब बस 13 तारीख का इंतजार...

बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जदयू 16 सीटें को मिल सकती हैं । कहा जा रहा कि इस पर सहमति बन चुकी है। जदयू नेता संजय झा ने गुरुवार को अमित शाह से भेंट भी की थी। चर्चा है कि जदयू ने भाजपा को अपनी सीटों की सूची सौंप दी है।

नीतीश कुमार के पांच दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद एनडीए की शीट शेयरिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी  जाएगी। 13 मार्च के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि JDU कौन-कौन सी सीटों पर लड़ेगी और भाजपा व एनडीए के अन्य घटक दल कौन-कौन से लोकसभा क्षेत्र में मैदान में होंगे।

राज्य व देश के विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश व देश की महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। अपनी प्रतिभा के बलबूते वे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है।

मुख्यमंत्री बालिका पोशाक याेजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका व सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण, पंचायती राज तथा नगर निकाय के चुनावों में महिलाओं का 50 प्रतिशत का लाभ सहित कई अन्य योजनाएं चल रही हैं।

इससे आज महिलाएं आत्मविश्वास के साथ प्रदेश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। राज्य में शराबबंदी से महिलाएं अत्यधिक खुश हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि संपूर्ण नारी जाति के उत्तरोत्तर विकास के प्रति सदैव प्रयत्नशील रहें।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: हो गया फाइनल! नीतीश की JDU को बिहार में मिलेंगी इतनी सीटें, अमित शाह के पास पहुंची लिस्ट

Lalu Yadav: 'लालू हमारे आका...', अब ये क्या बोल गए नीतीश के 'फेमस' विधायक; बच्चे पैदा करने पर दिया अनोखा लेक्चर

Categories: Bihar News

RJD से कौन जाएगा विधान परिषद? राबड़ी देवी के अलावा इन नामों पर चर्चा तेज, बस लालू-तेजस्वी की 'हां' का इंतजार

Dainik Jagran - March 7, 2024 - 9:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Vidhan Parisha Chunav बिहार विधान परिषद की 11 रिक्त सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया जारी है। 21 मार्च को मतदान होना है, लेकिन दलों ने अब तक अपने प्रत्याशी तय नहीं किए हैं। प्रत्याशी तय नहीं करने वाली पार्टियों में राष्ट्रीय जनता दल भी है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सहमति के बाद ही राजद से कौन विधान परिषद जाएगा यह तय होगा। इससे पूर्व गुरुवार को कई राजद उम्मीदवारों के नाम की चर्चा परिषद उम्मीदवार के रूप में होती रही।

राबड़ी देवी-अब्दुल बारी सिद्दिकी का नाम फाइनल!

पार्टी सूत्रों का दावा है कि दो नाम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी का नाम करीब-करीब तय है। सिद्दिकी अभी किसी सदन के सदस्य नहीं है। लगातार दो चुनाव इसके बाद 2020 में विधानसभा चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए सिद्दिकी की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है।

इन नामों पर भी चर्चा तेज

इन दो नामों के अलावा गुरुवार को कई नामों पर चर्चा रही। जो नाम सर्वाधिक पार्टी नेताओं की जुबान से लिए गए उनमें डा. उर्मिला ठाकुर, रितु जायसवाल, फैसल अली और श्रीनारायण महतो के नाम रहे।

सूत्रों की माने तो पार्टी चार नेताओं को परिषद उम्मीदवार बनाने का विचार कर रही है। हालांकि अंतिम निर्णय लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ही करेंगे।

ये भी पढे़ं- क्या BJP के आगे Nitish Kumar की नहीं चल रही? Lalu Yadav के करीबी ने कर दिया दावा, मगर बात में कितना दम

ये भी पढे़ं- Nitish Kumar: ...तो इस बार नीतीश के टारगेट पर 'W-Y' फैक्टर! सांसदों से लेकर मंत्रियों तक का गोल सेट

Categories: Bihar News

क्या BJP के आगे Nitish Kumar की नहीं चल रही? Lalu Yadav के करीबी ने कर दिया दावा, मगर बात में कितना दम

Dainik Jagran - March 7, 2024 - 8:44pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाए हैं कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार में शामिल हुई है कानून का राज ध्वस्त हो गया है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश के नागरिक राज्य के हर कोने में बढ़ते अपराध और अपराधियों के मनोबल से त्रस्त है। आए दिन छिनतई, लूटपाट और आम लोगों के साथ ही नेताओं की हत्या आम बात हो गई है।

उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा के कारण अपराध बढ़ा है तो वहीं भाजपा के नेता इसे अनदेखा कर ट्रांसफर-पोस्टिंग में जुटे हैं।

शक्ति सिंह ने कहा कि इस राज्य में अब न तो कानून का राज है न ही यहां के बेरोजगार युवाओं के भविष्य की चिंता। सरकार मनमाने तरीके से चली रही है। भाजपा नेताओं के आगे सरकार की सहयोगी जदयू की एक नहीं चल रही है। उन्होंने कहा एनडीए सरकार में राज्य का भला नहीं हो सकता है।

कई हाईकोर्ट अधिवक्ताओं ने ली रालोमो की सदस्यता

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में गुरुवार को पटना हाईकोर्ट के कई अधिवक्ताओं ने मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। कुशवाहा ने इस दौरान कार्यक्रम में कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। पार्टी में इनके शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। समाज के कमजोर वर्गों को न्याय मिल सके इस लक्ष्य के साथ पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं को समाज की सेवा में लगातार तत्पर रहना चाहिए।

प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं निर्मल कुमार सिंह, प्रशांत पंकज, स्मृति कुमुद, खुर्शीद अहमद, विनोद कुमार पप्पू व अन्य ने भी अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: ...तो इस बार नीतीश के टारगेट पर 'W-Y' फैक्टर! सांसदों से लेकर मंत्रियों तक का गोल सेट

ये भी पढे़ं- 'मम्मी-पापा और नीतीश-मोदी की सरकार...', अब क्या जवाब देंगे Tejashwi Yadav? सम्राट ने बता दी अंदर की बात!

Categories: Bihar News

Bihar Promotion News: नीतीश सरकार का 'होली गिफ्ट'! इस विभाग में 123 अधिकारियों को मिला प्रमोशन

Dainik Jagran - March 7, 2024 - 8:24pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Promotion News राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 123 अधिकारियों को प्रोन्नति देकर नए पद पर पदस्थापित किया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे एक 198 अधिकारियों को भी पदस्थापित किया गया है। विभाग की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी की गई। ये सभी बिहार राजस्व सेवा के अधिकारी हैं।

इन अधिकारियों को राज्य सरकार की प्रोन्नति योजना का लाभ मिला है। राजस्व सेवा के अधिकारी जिला भू अर्जन अधिकारी एवं अपर समाहर्ता भूहदबंदी के पद पर पदस्थान की मांग कर रहे थे। कुछ जिलों में इस सेवा के अधिकारियों को इन पदों पर पदस्थापित किया गया है।

18 अधिकारियों को भू अर्जन पदाधिकारी पर प्रमोशन

अधिसूचना के अनुसार राजस्व सेवा के 18 अधिकारियों को जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं समकक्ष पर प्रोन्नति दी गई है। इन अधिकारियों को जिलों एवं मुख्यालयों में पदस्थापित कर दिया गया है। पहले इन पदों पर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ही पदस्थापित होते थे।

इसी तरह भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं समकक्ष पदों पर राजस्व सेवा के 98 अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे राजस्व सेवा के 198 अधिकारियों को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं चकबंदी पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है।

ये भी पढे़ं- Nitish Kumar: ...तो इस बार नीतीश के टारगेट पर 'W-Y' फैक्टर! सांसदों से लेकर मंत्रियों तक का गोल सेट

ये भी पढे़ं- 'मम्मी-पापा और नीतीश-मोदी की सरकार...', अब क्या जवाब देंगे Tejashwi Yadav? सम्राट ने बता दी अंदर की बात!

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar