Bihar News

Bihar Politics: बिहार कांग्रेस का गिरेगा एक और विकेट? इस MLA की मांग से राहुल और खरगे भी हो जाएंगे परेशान

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 9:38am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: बिहार कांग्रेस में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। बगावत के सुर फिर उठने लगे हैं। इस बार बिहार कांग्रेस की एमएलए प्रतिमा दास (Pratima Das) ने कुछ ऐसी मांग रख दी है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी परेशान हो सकते हैं।

कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किसी ऐसे नेता को बिठाने की मांग की है, जो बिहार में रह सकें। उनके मुताबिक वर्तमान अध्यक्ष डा. अखिलेश सिंह को कार्यकर्ताओं की कौन कहे, विधायकों से भी मिलने का समय नहीं है।

उन्होंने शनिवार को यहां कहा कि विधान परिषद में कांग्रेस के किसी सदस्य के मनोनयन नहीं होने से कार्यकर्ताओं में निराशा है।कांग्रेस के चार विधायक होते थे, उस समय भी परिषद में भागीदारी मिलती थी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फोन नहीं उठाते: प्रतिमा दास

आज 17 विधायकों के बावजूद पार्टी के किसी सदस्य का विधान परिषद में नहीं जाना बेहद निराशाजनक है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि राज्य पार्टी में अभी तक सांगठनिक विस्तार नहीं हुआ है। प्रतिमा दास ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पास फोन उठाने तक का समय नहीं है। वह हमारी बात ही नहीं सुनते हैं। बिहार में कम हमेशा दिल्ली में ही नजर आते हैं।

अखिलेश सिंह के नेतृत्व में ही 2 विधायक पार्टी छोड़कर चले गए

प्रतिमा दास ने आगे कहा कि अखिलेश सिंह की वजह से ही हमारे 2 विधायक पार्टी छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए एक भी एमएलसी का टिकट नहीं मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के पास 4 विधायक थे तब एमएलसी बनते थे लेकिन अब 17 विधायक होने के बावजूद एक भी एमएलसी नहीं बन रहा है।

पार्टी में कई कर्मठ कार्यकर्ता हैं जो कि कांग्रेस को आगे बढ़ाने का काम करते हैं लेकिन उन्हें भी कोई मौका नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार सरकार में 'लूट' का सबसे बड़ा डिपार्टमेंट कौन है? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, भड़केगी JDU

Bihar Politics: भाजपा के इस आखिरी 'दांव' में फंस सकती है RJD, लालू का MY भी हो सकता है फेल; शाह करेंगे खेला

Categories: Bihar News

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 8:20am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: हरेक उम्मीदवार की जाति जानने के लिए बेचैन लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि विधान परिषद चुनाव में भाजपा और महागठबंधन ने एक टिकट पर दो-दो खेल दिखा दिया। राजद की दो और भाजपा की एक महिला उम्मीदवार की अंतरजातीय शादी हुई है। इस बार टिकट पर फैसला लेने में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी अहम भूमिका निभाई है।

चाहे तो इनके पतियों की जाति के लोग भी गर्व कर सकते हैं। विधायकों के वोट से भरी जाने वाली विधान परिषद की 11 सीटों के लिए अभी निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन 11 मार्च तक है।दलीय उम्मीदवारों के नाम घोषित हो गए हैं।

महागठबंधन के उम्मीदवारों की सूची में दो महिलाएं हैं। भाकपा माले की शशि यादव छात्र राजनीति से जुड़ी रही हैं। उन्हीं दिनों उनकी शादी धीरेंद्र झा से हुई। झा उस समय आल बिहार स्टूडेंट्स यूनियन के महासचिव थे। अभी माले की नेतृत्वकारी टीम के हिस्सा हैं।

राजद की उर्मिला ठाकुर अति पिछड़ी नाई जाति की हैं। इनके पति अशोक यादव हैं। दोनों लंबे समय से राजद से जुड़े हुए हैं। भाजपा की अनामिका सिंह राजपूत जाति की हैं। इनके पति डा. प्रवीण कुमार हैं। ये कुर्मी जाति के हैं। हाई टेक अस्पताल समूह इन्हीं के स्वामित्व में चल रहा है।

लोकसभा चुनाव में मिल सकता है फायदा

एमएलसी में जातिय समीकरण बिठाने से दोनों पार्टी को लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है। पति की अलग जाति और पत्नी की अलग जाति दोनों गठबंधन को वोट बैंक को साधने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार सरकार में 'लूट' का सबसे बड़ा डिपार्टमेंट कौन है? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, भड़केगी JDU

Bihar Politics: भाजपा के इस आखिरी 'दांव' में फंस सकती है RJD, लालू का MY भी हो सकता है फेल; शाह करेंगे खेला


Categories: Bihar News

Bihar Politics: कांग्रेस ने दे दी इन पांच बातों की गारंटी, युवाओं के लिए कर दिया बड़ा एलान; चुनाव में दिखेगा असर

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 8:13am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News विधान पार्षद डॉ. समीर कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि आज युवा वर्ग की सबसे बड़ी त्रासदी बेरोजगारी है। अगर कांग्रेस (Congress) सत्ता में आई तो युवा देश की पहली प्राथमिकता होंगे। यही संदेश लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान युवाओं के लिए पांच गारंटी दी है। सत्ता मिलने पर पांचों गारंटी अविलंब लागू की जाएगी। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित विशेष प्रेस-वार्ता में उनके साथ विधायक संतोष मिश्रा, राजेश राठौड़ आदि उपस्थित थे।

समीर बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की पहली गारंटी, भर्ती भरेासा है। सत्ता मिलने पर कांग्रेस 30 लाख नौकरियां देगी। इसके लिए एक जाब कैलेंडर तैयार किया जाएगा। दूसरी गारंटी पहली नौकरी पक्की होने की है।

प्रत्येक युवा को एक लाख रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे- कांग्रेस

देश के प्रत्येक स्नातक एवं डिप्लोमा पास युवाओं को एक वर्ष का प्रशिक्षण देकर निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी दिलवाई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक युवा को एक लाख रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। तीसरी गारंटी पेपर-लीक से मुक्ति की है।

इसके लिए असरदार कानून बनाया जाएगा। चौथी गारंटी गिग अर्थव्यवस्था की सामाजिक सुरक्षा की है। पांचवीं गारंटी है युवा रोशनी। युवा इंटरप्रेन्योर को आर्थिक संबल देने के लिए पांच हजार करोड़ का स्टार्टअप फंड मुहैया कराया जाएगा। यह पांच वर्षों तक प्रभावी होगा। 40 वर्ष से कम आयु वाले अपने रोजगार को आगे बढ़ाने हेतु इस फंड का उपयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: नक्सलियों के मंसूबों को विफल करने की तैयारी, 197 बूथों पर सुरक्षा होगी अभेद्य; प्लान तैयार

कंप्यूटर सेंटर में शिक्षक को छात्रा से हुआ प्यार, फिर मंदिर में कर ली शादी, परिवार ने उठाया ये कदम

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: इस तारीख से बदल जाएगा बिहार का मौसम, 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी; सावधान रहने की चेतावनी

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 7:48am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: बिहार में 12 मार्च तक तेज पछुआ हवा के कारण फिलहाल लोगों को ठंड से बचकर रहना होगा। तेज हवा के चलते लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वहीं तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि, 13 मार्च  से हल्की गर्मी दस्तक देने लगेगी। लोगों को गर्म कपड़े से निजात मिल जाएगी।

बिहार के अधिकांश जिलों में पछुआ हवा का प्रवाह बना रहेगा

बता दें कि बिहार के अधिकांश जिलों में तेज पछुआ हवा का प्रवाह अगले पांच दिनों तक बना रहेगा। इससे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी। लोगों को स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा

13 मार्च के बाद बदल जाएगा बिहार का मौसम

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पहाड़ी इलाकों से आ रही शुष्क शीतल हवा के कारण सुबह-शाम ठंड का प्रभाव बना है। वहीं 13 मार्च से हवा की स्थिति में बदलाव आने के साथ तापमान में वृद्धि होने से ठंड का असर कम हो जाएगा। लोगों को दिन में हल्की गर्मी परेशान करेगी।

शहर                अधिकतम तापमान                     न्यूनतम तापमान

पटना                 29 डिग्री सेल्सियस                   16 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर            29 डिग्री सेल्सियस                    16 डिग्री सेल्सियस

मुजफ्फरपुर         29 डिग्री सेल्सियस                    15 डिग्री सेल्सियस

दरभंगा                30 डिग्री सेल्सियस                     17 डिग्री सेल्सियस   

  गया                   28 डिग्री सेल्सियस                     14 डिग्री सेल्सियस

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार सरकार में 'लूट' का सबसे बड़ा डिपार्टमेंट कौन है? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, भड़केगी JDU

Bihar Politics: भाजपा के इस आखिरी 'दांव' में फंस सकती है RJD, लालू का MY भी हो सकता है फेल; शाह करेंगे खेला

Categories: Bihar News

बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष से 25 हजार रुपये की साइबर ठगी, फोन पर बेटे को जेल भेजने का दिखाया डर

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 4:00am

जासं, पटना। बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष सह पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा से साइबर अपराधियों ने शनिवार को बेटे को जेल भेजने का भय दिखा 25 हजार रुपये ठग लिए।

वे साइबर अपराधियों के नए हथकंडे से अनजान थे, जिसकी वजह से आसानी से झांसे में आ गए और आरोपितों के खाते में फौरन रकम ट्रांसफर कर दी। उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा को अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका बेटा दिल्ली में मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया है। उसे मुक्त कराना चाहते हैं तो खाते 25 हजार रुपये दें।

शातिर ने उनके बेटे की रुंघती हुई आवाज से सुनाया कि पापा, मुझे बचा लो। इसके बाद वरीय अधिवक्ता घबरा गए और बताए गए खाता नंबर पर यूपीआई के माध्यम से 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रकम भेजे जाने के बाद वह मोबाइल बंद आने लगा। तब उन्होंने पुत्र से बात की तो सच्चाई का पता चला, फिर उन्होंने प्राथमिकी कराई।

यह भी पढ़ें -

'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात?

'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Categories: Bihar News

Patna HC: सरकारी अफसरों को कोर्ट में तलब करने की एसओपी जारी, इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 2:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने एक मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर कहा है कि सरकारी अफसरों को कोर्ट में तलब करने या उनको फटकार लगाने में कोर्ट को किन बातों का ध्यान रखना होगा।

पटना हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के न्याय निर्देश के आलोक में यह संचालन प्रक्रिया जारी की है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित अदालती कार्यवाही में सरकारी अधिकारियों की व्यक्तिगत उपस्थिति के संबंध में निम्नलिखित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के कुछ मुख्य दिशा निर्देश इस प्रकार हैं :-

साक्ष्य-आधारित निर्णय

इन कार्यवाहियों में दस्तावेज या मौखिक बयान जैसे साक्ष्य शामिल होते हैं। ऐसी कार्यवाहियों में एक सरकारी अधिकारी को गवाही के लिए या प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता हो सकती है।

* सरकारी अधिकारी की उपस्थिति को उन मामलों में निर्देशित किया जा सकता है जहां अदालत प्रथम दृष्टया संतुष्ट है कि विशिष्ट जानकारी प्रदान नहीं की जा रही है या जानबूझकर रोकी गई है, या यदि सही स्थिति को दबाया जा रहा है।

* अदालत को किसी अधिकारी की उपस्थिति का निर्देश केवल इसलिए नहीं देना चाहिए क्योंकि हलफनामे में अधिकारी का रुख अदालत के दृष्टिकोण से भिन्न है।

* जब किसी अधिकारी की व्यक्तिगत उपस्थिति का निर्देश दिया जाता है, तो कारण दर्ज किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसी उपस्थिति आवश्यक है।

* जटिल नीतिगत मामलों से जुड़े न्यायिक आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लेने के विभिन्न स्तरों पर ध्यान देना आवश्यक है। न्यायालय को अपने आदेशों के अनुपालन के लिए विशिष्ट समयसीमा निर्धारित करने से पहले इन जटिलताओं पर विचार करना चाहिए।

* जब आदेश एक अनुपालन समय सीमा निर्दिष्ट करता है और कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं, तो अदालत को अवमाननाकर्ता को जारीकर्ता अदालत या संबंधित अपील/उच्च न्यायालय के समक्ष विस्तार या रोक के लिए एक आवेदन प्रस्तुत करने के लिए बाध्य करना चाहिए।

* साधारण मामलों में जहां अदालत द्वारा किसी सरकारी अधिकारी की व्यक्तिगत उपस्थिति की मांग की जाती है, अदालत को पहले वीडियो कान्फ्रेंसिंग विकल्प के रूप में देनी चाहिए।

* वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए आमंत्रण लिंक अदालत की रजिस्ट्री द्वारा भेजा जाना चाहिए।

* अदालत को, जहां तक संभव हो, उन मामलों को संबोधित करने के लिए एक विशिष्ट समय स्लाट निर्दिष्ट करना चाहिए जहां किसी अधिकारी या पार्टी की व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य है।

* अवमानना कार्यवाही शुरू करते समय अदालत को विवेकपूर्ण और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए सावधानी और संयम बरतना चाहिए।

* अफसरों के ऊपर निजी टिप्‍पणी, उनकी योग्यता, बैकग्राउंड पर अनावश्यक कोई भी टिपण्णी करने से परहेज करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -

'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात?

'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Categories: Bihar News

Bihar News: प्रदेश के 8 हजार छोटे सरकारी भवनों पर लगेगा सोलर ऊर्जा सिस्‍टम, 200 मेगावाट होगी क्ष‍मता

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 2:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थित आठ हजार छोटे भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। इस क्रम में बिजली कंपनी 200 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा सिस्टम को तैयार करेगा।

इसके लिए जल्द ही निविदा की प्रक्रिया आरंभ होनी है। हाल ही में बिजली कंपनी ने 65 मेगावाट सोलर इनर्जी सिस्टम के लिए निविदा की थी। इसमें से 50 मेगावाट का कार्यादेश जारी कर दिया गया है।

बिजली कंपनी के संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिलों के बड़े सरकारी भवन जिसमें समाहरणालय भी शामिल हैं, छतों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम लगाए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। अब छोटे-छोटे सरकारी भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम स्थापित होने हैं।

सोलर सिस्‍टम इंस्‍टाल करने वाली कंपनी ही करेगी मेंटेनेन्‍स

बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार सभी सरकारी महकमों से यह जानकारी मांगी की गयी थी कि जिलों में उनके ऐसे कितने छोटे-छोटे कार्यालय हैं जिसकी छत पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर इनर्जी सिस्टम को लगाया जा सकता हैं।

विभागों से सूची के हिसाब से ऐसे आठ हजार भवनों के बारे में जानकारी मिली है। इनमें आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्कूलों के भवन और पंचायत भवन आदि शामिल हैं। मोटे तौर पर आकलन के हिसाब से इसके लिए दो सौ मेगावाट बिजली की जरूरत है।

बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जिस कंपनी द्वारा सौर ऊर्जा सिस्टम को लगाया जाएगा वे इसके स्थापित होने के बाद अगले पांच वर्षों तक इसका मेंटेनेंस भी देखेंगे। जिन पांच-छह हजार की संख्या में बड़े भवनों पर सोलर इनर्जी सिस्टम लगे हैं, उनका मेंटेनेंस भी वही कंपनी कर रही जिसने उसे लगाया है।

सभी जिलों में छोटे भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम लग जाने के बाद प्राय: सभी सरकार भवन सोलर ऊर्जा सिस्टम से आच्छादित हो जाएंगे। बिजली कंपनी इस आकलन के आधार पर कार्य आवंटित करेगी कि किस जिले में कितने मेगावाट बिजली की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -

'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात?

'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Categories: Bihar News

'माफिया या तो जेल में बंद होंगे या फिर...' बिहार में भी दिखेगा 'योगी मॉडल'! सम्राट चौधरी ने दिया सिग्नल

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 11:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पालीगंज में पार्टी की ओर से आयोजित पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा मंडल और कमंडल के साथ है।

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए चौधरी ने कहा कि यह गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा पिछड़े एवं अति पिछड़े समाज के सम्मान, गौरव एवं उनके कल्याण के कई काम किए गए हैं।

ओबीसी की लड़ाई लड़ती रही है भाजपा

उन्होंने कहा जनसंघ हो या भाजपा हमेशा ओबीसी की लड़ाई लड़ती रही है। बिहार में कर्पूरी ठाकुर की सरकार को कैलाशपति मिश्र ने समर्थन देकर मुख्यमंत्री बनाया और पहली बार पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया गया।

उन्होंने कहा कि जब देश में मंडल कमीशन आया तब भी भाजपा के 84 सांसद साथ थे। भाजपा मंडल के साथ भी खड़ी है और कमंडल के साथ भी खड़ी है।

माफिया या तो जेल में बंद होंगे या फिर...

चौधरी ने कहा कि बिहार में जो डबल इंजन की सरकार बनी है, उसके बाद गरीबों, पिछड़ों को तंग करने वालों के लिए कानून बना है। माफिया के लिए स्पष्ट मानना है कि माफिया या तो जेल में बंद होंगे या बिहार छोड़कर जाना होगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में एक कानून बना है जिसमें अति पिछड़ों के जमीन लेने वाले , गरीबों को तंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जिनको पांच किलो अनाज मिलता था अब उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज भी कराएगी।

PM ने अति पिछड़ों का बढ़ाया मान : डॉ. भीम सिंह

पालीगंज में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर एवं अति पिछड़ा समाज के दो कार्यकर्ताओं को राज्यसभा सदस्य बनाकर गौरव बढ़ाया है। साथ ही डॉ. भीम सिंह ने जन समूह से अबकी बार 400 से ज्यादा सीट जीताने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात

'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Categories: Bihar News

'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात?

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 10:39pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पटना जिले के पालीगंज में भाजपा की ओर से आयोजित पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने जनता से एक बार फिर प्रचंड बहुमत से नरेन्द्र मोदी सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने जन समूह को पिछले 10 वर्षों में पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

साथ ही कहा कि पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दलित एवं गरीब का भला केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं। कांग्रेस की सरकार ने वर्षों तक काका साहेब कालेलकर एवं मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबाए रखा। संसद में रिपोर्ट पेश होने पर राजीव गांधी ने ओबीसी आरक्षण के विरोध में दो घंटे तक भाषण दिया, लेकिन भाजपा ने इस रिपोर्ट का समर्थन किया।

कांग्रेस की गोद में बैठे हैं लालू यादव

अमित शाह ने कहा कि आज लालू यादव सदैव ओबीसी का विरोध करने वाली कांग्रेस की गोद में बैठे हैं। कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आयोग को वर्षों तक संवैधानिक मान्यता से वंचित रखा। वहीं, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता एवं केंद्रीय संस्थानों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने दिया है।

सभी 40 सीटें जिताने का किया आह्वान

शाह ने जनसमूह से संवाद करते हुए 2014 लोकसभा चुनाव में 31 सीटों एवं 2019 लोकसभा चुनाव में 39 सीटों पर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को विजयी बनाने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें पर राजग को जिताने का आह्वान किया।

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला है। 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज निशुल्क उपलब्ध करवाया है। 12 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालयों का निर्माण करवाया है। चार करोड़ गरीबों को पक्का घर दिया है।

गृहमंत्री ने आगे कहा कि 10 करोड़ गरीब माताओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाया, 14 करोड़ गरीबों के घर में नल से जल पहुंचाया और आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का निशुल्क इलाज भी सुनिश्चित किया है।

उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत विश्वकर्मा भाइयों को पांच प्रतिशत से भी कम ब्याज पर किट देने का काम किया गया है।

विपक्ष को घोटालों पर घेरा

अमित शाह ने विपक्ष की घोटालों की सच्चाई जनता के सामने रखते हुए कहा कि लालू यादव की पार्टी राजद एवं कांग्रेस दोनों ही घपला और घोटाला करने वाली पार्टियां है। राजद ने चारा घोटाला किया, वर्दी घोटाला किया, पाइप घोटाला किया, रेलवे के होटल के आवंटन का घोटाला किया, लैंड फार जाब घोटाला किया। बेनामी संपत्ति बेटे बेटियों के नाम से खरीद ली। वहीं, कांग्रेस ने भी कोयला घोटाला, कामनवेल्थ घोटाला, टूजी घोटाला किया है।

राममंदिर के बहाने RJD सुप्रीमो पर किया अटैक

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव ने राम मंदिर के लिए चली रथयात्रा को रोककर पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन नरेन्द्र मोदी ने रामलला के भव्य मंदिर का भूमि पूजन भी किया एवं रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी की। साथ ही नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर के वहां के लोगों को एक नया जीवन दिया है और हमेशा के लिए कश्मीर को भारत का एक अभिन्न अंग बना दिया।

यह भी पढ़ें: 'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनीलॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Bihar Politics: 'लालू और तेजस्वी यादव को गाली देने...', गृह मंत्री शाह के माफियाओं को उल्टा लटकाने के बयान पर भड़की RJD

ED raid in Bihar: लालू यादव के करीबी के ठिकानों पर क्यों पहुंची ED? अवैध बालू खनन से है कनेक्शन

Categories: Bihar News

'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 10:09pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि बालू माफिया सुभाष यादव, अरुण यादव, भोला यादव, पूर्व विधायक अबू दोजाना एवं शराब-कारोबारी विनोद जायसवाल जैसे दर्जन-भर लोग लालू-राबड़ी परिवार की बेनामी संपत्ति और कालेधन के लिए वॉशिंग मशीन का काम करते हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि आयकर ( आइटी), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआइ) जैसी केंद्रीय एजेंसियां जब भी लालू यादव की किसी मनीलॉन्ड्रिंग मशीन पर हाथ रखती हैं, तब करोड़ों के कालेधन का पता चलता है। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई का बिंदुवार जवाब देने के बजाय उल्टे जांच पर ही सवाल उठाता है।

1.72 करोड़ में खरीदे राबड़ी के 3 फ्लैट

सुशील मोदी ने कहा कि जिस सुभाष यादव के परिसरों पर ईडी की टीम पहुंची, उन्होंने 13 जून 2017 को एक ही दिन में राबड़ी देवी के तीन फ्लैट 1 करोड़ 72 लाख रुपये में खरीद लिए थे। यह डील राबड़ी देवी की संपत्ति को जांच एजेंसियों के रडार से बाहर रखने की नीयत से हुई थी।

सुभाष की कंपनी को लालू का संरक्षण

उन्होंने कहा कि राजद ने 2019 के संसदीय चुनाव में सुभाष यादव को चतरा से टिकट दिया था। इनकी ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सहित तीन कंपनियों को लालू यादव एवं प्रेमचंद गुप्ता का संरक्षण प्राप्त है।

सुभाष यादव के ठिकानों पर  ED की रेड

बता दें कि ईडी ने बालू के अवैध कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत शनिवार को बालू कारोबारी सुभाष यादव के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की इस कार्रवाई में सुभाष यादव के ठिकाने से करीब दो करोड़ रुपये नकद समेत जमीन व निवेश से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, दस्तावेजों की जांच के बाद अर्जित संपत्तियों की नई जानकारियां सामने आ सकती है।

ED raid in Bihar: लालू यादव के करीबी के ठिकानों पर क्यों पहुंची ED? अवैध बालू खनन से है कनेक्शन

Bihar Politics: 'लालू और तेजस्वी यादव को गाली देने...', गृह मंत्री शाह के माफियाओं को उल्टा लटकाने के बयान पर भड़की RJD

Amit Shah Patna Rally : 'भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर...', पटना के OBC महासम्मेलन में अमित शाह की हुंकार

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'लालू और तेजस्वी यादव को गाली देने...', गृह मंत्री शाह के माफियाओं को उल्टा लटकाने के बयान पर भड़की RJD

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 9:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद ने गृहमंत्री अमित शाह की रैली को निराशाजनक बताया है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि अमित शाह भाषण में लालू, तेजस्वी और उनके परिवार को गाली देने के अलावा एक शब्द भी बेरोजगारी, महंगाई, युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार पर नहीं बोल पाए जो आज की सबसे ज्वलंत और गंभीर समस्या है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह ने डबल इंजन सरकार की चर्चा तो की, लेकिन इसकी क्या उपलब्धि रही इसकी चर्चा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं थे। घोटालों की चर्चा करते समय चुनावी बांड घोटाले को भी भूल गए, जो देश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है।

उल्टा लटकाने की धमकी देने का लगाया आरोप

राजद के एक अन्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार दस साल से युवाओं, किसानों और बेरोजगारों को ठग रही है। बिहार को भाजपा ने बार-बार निराश किया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछली बार बिहार ने 40 में 39 सीटें दी थी मगर सिर्फ जुमला मिला। इस बार अमित शाह उल्टा लटकाने की धमकी दे रहे हैं। भाजपा को चुनाव में जनता उल्टा लटकाकर सबक सिखाएगी।

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा ईडी, सीबीआइ और आयकर विभाग का इस्तेमाल अपनी राजनीति के लिए कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भरोसा खो दिया है। ऐसा लगता है कि उन्हें एहसास हो गया है कि वे पार्टी के लिए वोट नहीं ला पाएंगे। इसलिए वह ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग पर अपना पूरा भरोसा जता रहे हैं।

अमित शाह ने अपने रैली में क्या कहा?

गृहमंत्री अमित शाह ने पटना के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के पालीगंज में पिछड़ा-अति पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एलान किया कि भू-माफिया, बालू माफिया एवं गरीबों का शोषण करने वाले को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे।

राजद-कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये लोग घोटालेबाज हैं। पीएम मोदी के 23 साल से सीएम एवं पीएम हैं, लेकिन हमारे नेता पर 25 पैसे के घोटाले का भी आरोप नहीं लगा सकता है।

यह भी पढ़ें: Amit Shah Patna Rally : 'भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर...', पटना के OBC महासम्मेलन में अमित शाह की हुंकार

Bihar Politics : 'तेजस्वी और तेजप्रताप हिंदू नहीं हैं क्या' JDU के इस सवाल का जवाब दे पाएंगे लालू यादव?

Bihar News: इंटरनेशनल कॉल को लोकल बना टेलीकॉम कंपनियों को लगा रहे बड़ा चूना, EOU ने गिरोह के एक सदस्य को दबोचा

ED raid in Bihar: लालू यादव के करीबी के ठिकानों पर क्यों पहुंची ED? अवैध बालू खनन से है कनेक्शन

Bihar MLC Election: भाजपा ने मंगल पांडेय समेत इन दिग्गजों को दिया MLC का टिकट, शाहनवाज हुसैन का काटा पत्ता

Categories: Bihar News

Bihar News: इंटरनेशनल कॉल को लोकल बना टेलीकॉम कंपनियों को लगा रहे बड़ा चूना, EOU ने गिरोह के एक सदस्य को दबोचा

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 8:46pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Cyber Crime News । आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर ऐसे संगठित गिरोह का भंडफोड़ किया है, जो इंटरनेशनल कॉल को अवैध रूप से लोकल कॉल में ट्रांसफर कर टेलीकॉम कंपनियों को राजस्व की चपत लगा रहा था।

इस मामले में गोपालगंज से गिरोह के सदस्य अनिल कुमार शर्मा को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। इस मामले में ईओयू थाने में अगल से कांड दर्ज कर जांच की जा रही है।

ऐसे लगा रहे थे चपत ?

ईओयू को गुप्त सूचना मिली कि गोपालगंज, सिवान और हाजीपुर में साइबर अपराधी सिम बॉक्स डिवाइस का प्रयोग कर इंटरनेशनल कॉल को अवैध रूप से लोकल कॉल में बदल दे रहे हैं। इससे राजस्व चोरी तो हो ही रही है, असमाजिक तत्व भी इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।

इसके जरिए साइबर अपराध भी हो रहा है। इसके कारण बीएसएनएल समेत टेलीकॉम कंपनियों को चपत लग रही है, साथ ही एक समानांतर अवैध टेलीकॉम व्यवस्था भी तैयार की जा रही है।

तीन टीमों की मदद से किया गिरफ्तार

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ईओयू के एसपी के नेतृत्व में गोपालगंज, सिवान और हाजीपुर में आवश्यक कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया गया।

साइबर आपराधिक गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने के अलावा तीनों जिलों से सिम बाक्स, सिम कार्ड, लैपटाप, राउटर एवं विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए गए हैं।

छापेमारी में बरामद उपकरण

64 स्लाट का सिम बाक्स, 32 स्लाट का तीन सिम बाक्स, 147 सिम कार्ड, एक जंबो डिवाइस, छह राउटर, दो यूपीएस, दो बैट्री, कार, स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि।

यह भी पढ़ें: ED raid in Bihar: लालू यादव के करीबी के ठिकानों पर क्यों पहुंची ED, अवैध बालू खनन से है कनेक्शन?

Traffic Challan Rules: नंबर प्लेट पर लिखा सरपंच, बॉस, राजा या फिर..., नहीं सुधरे तो कटेगा भारी-भरकम चालान

Categories: Bihar News

ED raid in Bihar: लालू यादव के करीबी के ठिकानों पर क्यों पहुंची ED? अवैध बालू खनन से है कनेक्शन

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 8:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू कारोबारी सुभाष यादव के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। बालू से जुड़े अवैध कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई।

ईडी ने सुभाष यादव के दानापुर, मनेर स्थित आवास के अलावा मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर स्थित पानी प्लांट, शाहपुर थाना अंतर्गत आने वाले कार्यालय एवं अन्य स्थान पर सघन तलाशी ली। ईडी की कार्रवाई में सुभाष यादव के ठिकाने से करीब दो करोड़ रुपए नकद मिले हैं।

इसके अलावा बड़ी संख्या में निवेश और जमीन से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं। ईडी सूत्रों ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद अर्जित संपत्तियों की नई जानकारी मिलने का दावा किया है।

लालू यादव के करीबी हैं सुभाष यादव 

सुभाष यादव बालू के कारोबार से जुड़ी ब्राडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। उन्हें राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लाल प्रसाद का करीबी बताया जाता है। वह राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पूर्व में चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

बालू कारोबारी सुभाष यादव के अलग-अलग ठिकानों पर यह पहली छापेमारी नहीं है। इसके पूर्व भी प्रवर्तन निदेशालय के साथ ही सीबीआइ और आयकर विभाग की टीम इनके ठिकानों पर तलाशी और छापेमारी कर चुकी है।

अशोक व अजय राय के ठिकानों पर भी पहुंची ईडी

सुभाष यादव के अलावा ब्रॉडसन के एक अन्य अधिकारी अशोक कुमार और अजय राय के यहां भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है। ईडी सूत्रों की मानें, तो बालू के कारोबार से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर उनके संबंध में कई शिकायतें पूर्व में जांच एजेंसी को मिलती रही हैं। इस आधार पर पूर्व में भी इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।

इसी कड़ी में शनिवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमों ने सुभाष यादव के आवास सहित आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है। इससे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुभाष का आवास व अन्य स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए।

सुभाष यादव की शीतल पेय स्थित फैक्ट्री, सुभाष के करीबी अजय राय के दानापुर कोर्ट स्थित यदुवंशी नगर के आवास, नारियालघाट स्थित आवास पर भी ईडी की अलग अलग टीमों ने धावा बोला। जिसमें नकद, जमीन और अन्य निवेश के दस्तावेज, कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए। जिन्हें जांच टीम अपने साथ लेती गई है।

बालू के खेल में पहले भी छापेमारी, जेल में अन्य आरोपी

प्रवर्तन निदेशालय ने सुभाष यादव के पूर्व वाटसन समूह के अन्य कारोबारी के ठिकानों पर भी छापा मारा था। बालू से जुड़े अवैध कारोबार में इससे पहले जदयू विधान पार्षद राधा चरण सेठ, उनके पुत्र कन्हैया के अलावा मिथिलेश सिंह, सतीश कुमार व अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई हो चुकी है। राधा चरण, कन्हैया व अन्य आरोपी अभी जेल में हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : 'तेजस्वी और तेजप्रताप हिंदू नहीं हैं क्या' JDU के इस सवाल का जवाब दे पाएंगे लालू यादव?

Traffic Challan Rules: गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर बड़ा अपडेट, अगर मोटे चालान से बचना है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Categories: Bihar News

Traffic Challan Rules: नंबर प्लेट पर लिखा सरपंच, बॉस, राजा या फिर..., नहीं सुधरे तो कटेगा भारी-भरकम चालान

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 7:53pm

राज्य ब्यूरो, पटना।Bihar Traffic Challan Rules । गाड़ियों की नंबर प्लेट पर सरपंच, बॉस, पापा और कूल जैसे शब्द लिखवाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने शनिवार को इस बाबत सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर ऐसे 745 वाहन चालकों से ऑन द स्पॉट 2500-2500 रुपये जुर्माना वसूल किया।

इस दौरान बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी), अस्पष्ट और डिजाइन नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के चालकों का भी चालान काटकर जुर्माना लगाया गया।

नंबर प्लेट पर दिखे कई अजब-गजब शब्द

जिलों में चलाए गए विशेष जांच अभियान के दौरान नंबर प्लेट पर कई अजब-गजब शब्द दिखे। छपरा जिले में वाहन जांच में बाइक पर नंबर की जगह सरपंच, मधुबनी में बास, नवादा में कूल व राजा भाई जैसे शब्द दिखे। इसके अलावा गाड़ियों पर पदनाम, जाति एवं धार्मिक सूचक शब्द प्रदर्शित किए गए थे, इन सभी पर कार्रवाई की गई।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि विशेष जांच अभियान में कई दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहन बिना एचएसआरपी प्लेट के पाए गए। ऐसा किया जाना मोटरवाहन अधिनियम का उल्लंघन है। जिलों में यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा।

दोबारा पकड़े गए तो जब्त होंगे वाहन

विशेष जांच अभियान के दौरान वाहन मालिकों से जुर्माना वसूलने के साथ स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वह स्टाइलिश नंबर की जगह एचएसआरपी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगा लें।

नंबर प्लेट पर मानक के विरुद्ध कुछ भी अंकित न करें। अगर दोबारा इस अपराध में पकड़े गए तो वाहन जब्त कर लिया जाएगा। वहीं तीसरी बार में निबंधन रद करने की कार्रवाई की जा सकती है।

परिवहन विभाग ने मानक के विरुद्ध नंबर प्लेट लगाने वालों की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 9153971897 शेयर किया है।

कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर डिजाइनर प्लेट लगाने वाली गाडि़यों की तस्वीर वॉट्सऐप के जरिए विभाग को भेज सकता है। ऐसे वाहनों को चिह्नित कर वाहनमालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar News: KK Pathak और राज्यपाल आर्लेकर के बीच फिर ठनी रार! शिक्षा विभाग की बैठक में नहीं पहुंचे वीसी; अब...

Bihar Politics : 'तेजस्वी और तेजप्रताप हिंदू नहीं हैं क्या' JDU के इस सवाल का जवाब दे पाएंगे लालू यादव?

Traffic Challan Rules: गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर बड़ा अपडेट, अगर मोटे चालान से बचना है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Categories: Bihar News

Bihar Politics : 'तेजस्वी और तेजप्रताप हिंदू नहीं हैं क्या' JDU के इस सवाल का जवाब दे पाएंगे लालू यादव?

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 7:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पीएम मोदी ने अपने बिहार दौरे में लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर तीखे तंज कसे थे। इसके जवाब में लालू यादव ने पटना के गांधी मैदान पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए उनके हिंदू होने और उनके परिवार पर ही सवाल उठा दिया, जिसके बाद सियासी बवाल बवंडर खड़ा हो गया।

भाजपा के तमाम नेता सोशल मीडिया पर अपने हैंडल पर 'मोदी का परिवार' लिखकर प्रधानमंत्री के साथ खड़े दिखाई दिए।

तय करें कि वह हिंदू हैं या नहीं : जदयू

अब जदयू ने लालू यादव से सवाल पूछा है। जदयू ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से यह सवाल किया कि वह यह बताएं कि अपने चाचा महावीर यादव के निधन के बाद तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने बाल क्यों नहीं मुड़वाए? क्या दोनों हिंदू नहीं हैं क्या? 

जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज ने शनिवार को कहा कि लालू प्रसाद हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र बांटते हैं, लेकिन पहले वे तय करें कि वह हिंदू हैं या नहीं?

जदयू ने याद दिलाई भाई के निधन की याद

नीरज ने याद दिलाया कि 26 मार्च 2021 को लालू प्रसाद के सगे बड़े भाई महावीर यादव को निधन हो गया था। तेजप्रताप व तेजस्वी यादव दोनों शव यात्रा में शामिल हुए थे। उनके निधन के बाद सामाजिक मान्यताओं के अनुरूप दोनों भाईयों को अपने बाल मुड़वाने चाहिए थे। पर उन्होंने अपने बाल नहीं मुड़वाए।

...तो फिर लालू प्रसाद कैसे हिंदू हैं?

नीरज ने लालू यादव से सवाल किया कि अगर उनके परिवार में बाल मुड़वाने की परंपरा नहीं है तो फिर लालू प्रसाद कैसे हिंदू हैं? अगर वे हिंदू नहीं हैं तो फिर तेजस्वी यादव ने तिरुपति जाकर अपना मुंडन संस्कार कैसे करा लिया?

नीरज ने आगे कहा कि लालू प्रसाद एक तरफ तो हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र बांटते हैं, लेकिन उनके घर में ही हिंदू धर्म की परंपराओं का मखौल उड़ाया जाता है। ऐसे में उन्हें किसी पर सवाल उठाने से पहले इन गंभीर सवालों का जवाब देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Bihar News: KK Pathak और राज्यपाल आर्लेकर के बीच फिर ठनी रार! शिक्षा विभाग की बैठक में नहीं पहुंचे वीसी; अब...

Bihar News: जब चलती कार से उठने लगा धुंआ..., देखते ही देखते आग का गोला बन गई पूरी गाड़ी

Categories: Bihar News

Bihar News: KK Pathak और राज्यपाल आर्लेकर के बीच फिर ठनी रार! शिक्षा विभाग की बैठक में नहीं पहुंचे वीसी; अब...

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 6:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों के साथ होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस बैठक में विश्वविद्यालयों के संबंधित अधिकारी नहीं आए। शिक्षा विभाग ने अब यह बैठक 15 मार्च को बुलायी है।

बता दें कि राजभवन सचिवालय की ओर से पहले ही यह आदेश जारी है कि बिना राजभवन की अनुमति के राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों को शिक्षा विभाग की बैठक में नहीं जाना है। साथ ही, बिना राजभवन की अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय को नहीं छोड़ना है।

अब 15 मार्च को होगी बैठक

वहीं शिक्षा विभाग ने एक बार फिर बैठक की तिथि को आगे बढ़ाते हुए राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों को बुलाया है। इससे संबंधित निर्देश उच्च शिक्षा के उपनिदेशक डॉ. दीपक कुमार सिंह द्वारा शनिवार को सभी कुलसचिवों को जारी किया गया हैं। यह बैठक अब 15 मार्च को 12 बजे दिन में बुलायी गयी है।

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होनी थी बैठक

उल्लेखनीय है कि राज्य के विश्वविद्यालयों में परीक्षा एवं रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग ने 28 फरवरी को कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों की बैठक बुलायी थी। वह बैठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव kk पाठक की अध्यक्षता में होनी थी।

राज्यपाल ने बैठक में शामिल होने से लगाई रोक

इस बैठक में शामिल होने को लेकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कुलाधिपति से मार्गदर्शन मांगा था। राज्यपाल राज्य के विश्वविद्यालयों के पदेन कुलाधिपति होते हैं।

अपने मार्गदर्शन में राजभवन ने बैठक में शामिल होने पर रोक लगा दी तथा उसका अनुपालन सभी विश्वविद्यालयों को करने का निर्देश दिया। इसके मद्देनजर बैठक में सिर्फ एक विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं दो विश्वविद्यालयों के परीक्षा नियंत्रक ही शामिल हुए।

बैठक में शामिल न होने पर वेतन किया बंद

नतीजतन, बैठक में शामिल नहीं होने वाले सभी कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों का वेतन बंद करने के साथ ही शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के खातों के संचालन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी। इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया कि क्यों नहीं उन पर प्रथमिकी दर्ज की जाय। पर, शिक्षा विभाग के इस निर्देश को राजभवन ने निरस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में IIT की तर्ज पर होगी प्लेसमेंट, नौकरी देने आएंगी इंफोसिस और टाटा जैसी नामचीन कंपनियां

Bihar News: जब चलती कार से उठने लगा धुंआ..., देखते ही देखते आग का गोला बन गई पूरी गाड़ी

Categories: Bihar News

Bihar News: 'सोना लूटकांड' में पुलिस की धरपकड़ जारी, तीन संदिग्ध लिए हिरासत में... दो बाइक भी जब्त

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 6:22pm

जागरण संवाददाता, पटना। Gold Robbery Case In Patna: राजधानी के हृदयस्थली डाकबंगला चौराहे के समीप दिनदहाड़े दिल्ली के व्यवसायी अंसार अली मोल्ला के पुत्र एहतेशाम को गोली मारकर साढ़े पांच किलोग्राम सोने से भरा बैग लूटने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। इसके अलावा दो बाइक भी जब्त भी जब्त की गई है।

हिरासत में लिए दो युवक सगे भाई हैं। वे पटना सिटी के चौक शिकारपुर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि, उनका परिवार स्वर्ण व्यवसायी से जुड़ा है। वहीं, एक स्वर्ण आभूषण कारीगर है। संदेह के आधार पर उठाए गए तीनों युवकों का अब तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।

पुलिस कर रही छानबीन

उनकी संलिप्तता भी अभी उजागर नहीं हो पाई है। संदिग्ध युवकों से पूछताछ करने के लिए सिटी एसपी चंद्र प्रकाश कोतवाली थाने आए थे। उन्होंने बताया कि कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। पुलिस जल्द आरोपितों को दबोच लेगी।

गुरुवार की रात दो बजे पुलिस ने दी दबिश

चौक शिकारपुर से आए हिरासत में लिए गए सगे भाइयों के स्वजन ने बताया कि पूरा परिवार दो दिनों से शादी समारोह में शरीक होने के लिए शहर से बाहर गया था। गुरुवार की रात में सभी लोग ट्रेन से पटना साहिब स्टेशन पहुंचे, फिर कैब लेकर चौक थाने के पास आए। वहां से घर पर पहुंचे ही थे कि रात दो बजे पुलिस ने दबिश दी।

पुलिस ने उनके घर लगी अपाचे बाइक के बारे में पूछा तो बताया गया कि इसे पिछले वर्ष अक्टूबर में रिशु पांडेय से खरीदी थी। घर पर रखे हेलमेट भी देखे गए, लेकिन पुलिस वह लेकर नहीं गई। वहीं, मसौढ़ी से बरामद पैशन प्रो विक्रमादित्य सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि न तो उनकी बाइक पटना शहर गई और न वे स्वयं। सूत्रों की मानें तो लुटेरों की बाइक पर लिखे नंबर के आधार पर पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल जब्त किए थे।

शीतल ज्वेलर्स पर की थी आखिरी डिलीवरी

व्यवसायी अंसार अली ने पुलिस को बताया कि बाकरगंज स्थित शीतल ज्वेलर्स नामक एक दुकान में उन्होंने आखिरी बार सोने की डिलीवरी की थी। पुलिस वहां काम करने और अक्सर आने-जाने वाले लोगों के बारे में पता लगा रही थी।

जिस तीसरे युवक को हिरासत में लिया गया है, वह स्वर्ण आभूषण कारीगर है। काम के सिलसिले में वह बाकरगंज की कई दुकानों में आता-जाता रहता है। पुलिस दोनों भाइयों, कारीगर और रडार पर लिए गए अन्य संदिग्धों के बीच की कड़ी तलाश रही है।

व्यवसायी बोले- बेटे ने बचा ली जान

अंसार अली ने बताया कि उनके बेटे की हालत अब खतरे से बाहर है। एहतेशाम ने यदि बैग की हैंडल पर हाथ नहीं रखा होता तो गोली अंसार के सीने को भेद देती। खाकी रंग की पोशाक में रहे अपराधी ने गोली मारी थी। वह और उसके साथ रहा दूसरा अपराधी कद-काठी से हट्टा-कट्टा था।

जब उन्होंने पीछे से अंसार का गिरेबान पकड़ा और कहने लगा कि मेरा पैसा मुझे वापस दो, तब वे समझ गए कि उनके साथ लूटपाट की जा रही है। वे मदद के लिए शोर भी मचा रहे थे, लेकिन भीड़ तमाशबीन बनी रही।

क्या है मामला 

गुरुवार की दोपहर सवा बारह बजे डाकबंगला चौराहे के समीप होटल सम्राट इंटरनेशनल के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने एहतेशाम के हाथ में गोली मारकर उनके पिता अंसार अली मोल्ला के कंधे पर टंगा पिट्ठू बैग लूट लिया था।

उसमें साढ़े पांच किलोग्राम सोने की सिल्ली थी। दोनों पिता-पुत्र नई दिल्ली के करोल बाग में पटना के बाकरगंज स्थित दुकानों में सोना बेचने आए थे। वे कमीशन पर सोना बेचते थे। वारदात के बाद कोतवाली थाने में प्राथमिकी की गई।

ये भी पढे़ं- बिहार के इस जिले में 2 महीने में 1485 लोग गिरफ्तार, इस वजह से पुलिस ने लिया एक्शन, अभी भी धर पकड़ जारी

ये भी पढ़ें- एनआरआइ दंपती का बैग लेकर आटो चालक फरार, तारामंडल के पास लेकर जाकर कर दिया खेल

Categories: Bihar News

Bihar Election Campaign: शहर से गांव तक चल रहा लोकसभा चुनाव का विशेष अभियान, वोटरों को मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 6:04pm

जागरण संवाददाता, पटना। Election Caimpaign: लोकसभा चुनाव की घड़ी जैसे-जैसे करीब आती जा रही है मतदाता जागरूकता अभियान भी गति पकड़ रहा है। शहर से गांव तक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि उनका मत लोकतंत्र और देश की मजबूती के लिए कितना अहम है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने युवा और महिला मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता दूर करने पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

दिव्यांग, महिलाएं चला रहीं अभियान

समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जीविका दीदियां भी स्वयं सहायता समूह के साथ स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं। प्रखंडों एवं नगर क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने-अपने मताधिकार का प्रलोभन-मुक्त ढ़ंग से प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। डीएम ने एसडीओ, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करेंगे।

वे महिला मतदाताओं एवं युवा इंगेजमेंट के लिए तत्पर रहेंगे तथा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप जिला प्रशासन सुगम एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए मानकों के अनुसार तेजी से तैयारी कर रहा है। हरएक मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।

प्रचार-प्रसार में तकनीक का भी उपयोग

डीएम ने फर्स्ट-टाइम वोटर्स, महिलाओं, दिव्यांग मतदाताओं, 80 से ज्यादा आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ ही सभी मतदाताओं से चुनाव में वोट डालने का आह्वान किया है। नगर निगम की ओर से 15 स्थानों पर लगी वीएमडी से नियमित रूप से मतदान का संदेश दिया जा रहा है।

इसके अलावा 51 पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग भी किया जा रहा है। नगर निगम की गाड़ियों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि इस बार के पुनरीक्षण अभियान में लिंगानुपात 902 हो गया है। पटना जिला में 80 वर्ष से अधिक के 1,14,150 मतदाता हैं। 100 वर्ष से अधिक आयु वाले 1,382 मतदाता हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार के इस जिले में 2 महीने में 1485 लोग गिरफ्तार, इस वजह से पुलिस ने लिया एक्शन, अभी भी धर पकड़ जारी

ये भी पढ़ें- अपने दादा की तेरहवीं पर पोती ने पगड़ी बांध नारी शक्ति का मान बढ़ाया, दी पुरुषवादी सोच को चुनौती

Categories: Bihar News

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में IIT की तर्ज पर होगी प्लेसमेंट, नौकरी देने आएंगी इंफोसिस और टाटा जैसी नामचीन कंपनियां

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 5:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में सरकारी तकनीकी संस्थानों से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले नौजवानों को मई-जून में नौकरी देने आइटी सेक्टर की नामचीन कंपनियां आएंगी। पिछले वर्ष इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), विप्रो, टेक महिन्द्रा और एचसीएल जैसी आइटी सेवा देने वाली दो दर्जन कंपनियों ने 5505 फ्रेशर इंजीनियरों को नौकरी दी थी।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त छात्रों को जॉब ऑफर देने की स्वीकृति दी है, जिसकी प्लेसमेंट टीम इस साल कॉलेजों के कैम्पस में आने वाली है। एनर्जी, आइटी, इलेक्ट्रानिक और ऑटोमोबाइल सेक्टर की दर्जन भर कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए आने की स्वीकृति दी है।

तकनीकी संस्थानों में स्किल डेवपलमेंट प्रोग्राम भी

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मुताबिक, सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी अनिवार्य रूप से चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत विद्यार्थियों को एडवांस सीएनसी मशीनिंग ट्रेनिंग भी दिया जाएगा। सिस्को द्वारा सीएसआर के तहत सीसीएनए और आइटी एसेंशियल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी संचालित किया जाएगा।

बिहार के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को संस्थान में स्थापित प्लेसमेंट सेल से रोजगार के बारे में जानकारी दी जाएगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एनआइटी और आइआइटी की तर्ज पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट के जरिये छात्रों को जॉब दिलाने की व्यवस्था की जा रही है। विभाग के निर्देश पर पहली बार इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें: Amit Shah Patna Rally : 'भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर...', पटना के OBC महासम्मेलन में अमित शाह की हुंकार

Bihar Politics: राबड़ी देवी समेत 3 महिलाएं और 2 मुस्लिम, MLC चुनाव में महागठबंधन ने इन 5 दिग्गजों को बनाया उम्मीदवार

Categories: Bihar News

Patna News: एनआरआइ दंपती का बैग लेकर आटो चालक फरार, तारामंडल के पास लेकर जाकर कर दिया खेल

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 5:11pm

 जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: कनाडा से आए दंपती का बैग लेकर आटो चालक फरार हो गया। वाकया शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे हुआ। पत्नी और एक वर्षीय बेटे को होटल पहुंचाने के बाद पीड़ित रितेश बत्रा कोतवाली थाने पहुंचे।

रितेश को आवेदन लिखने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने ओडी पदाधिकारी से सहायता मांगी, लेकिन दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। थानेदार राजन कुमार के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ और कार्रवाई को गति मिली। रितेश को आटो का रजिस्ट्रेशन नंबर याद था।

उसके आधार पर पुलिस कोड का पता किया, फिर चालक के नंबर पर बात की। चालक को थाने बुलाया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक वह पहुंचा नहीं था। बताया जाता है कि रितेश मूलरूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के पौंडरिक के रहने वाले हैं। वे कनाडा में व्यापार करते हैं।

गुरुवार को वह पत्नी और बच्चे के साथ पटना पहुंचे थे। शुक्रवार की सुबह उन्होंने महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की, फिर पटना सिटी गुरुद्वारा जाने के लिए आटो लिया।

उन्हें चालक गांधी मैदान से जेपी गंगा पथ पर लेकर गया। कहा, यहीं घूम लीजिए। इसके बाद उन्हें तारामंडल के पास लाकर छोड़ दिया। भाड़ा लेते ही चालक भाग गया, लेकिन बैग उसी में छूट गया था। उसमें 27 हजार नकद, हाथ घड़ी और कीमती कपड़े थे।

यह भी पढ़ें

Pawan Singh: क्या पवन सिंह का पत्नी के साथ हो गई सुलह? वायरल वीडियो ने फैंस को दी खुशखबरी, VIDEO यहां

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव


Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar