Bihar News

Bihar Politics: मांझी के बेटे संतोष सुमन ने संभाला विभाग का काम, नाराजगी के सवाल पर दिया ये जवाब

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 9:37pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Minister Santosh Suman सूचना व प्रावैधिकी तथा एससी-एसटी कल्याण मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने मंगलवार को दोनों विभागों का पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान जहां उन्होंने अपने मन में किसी प्रकार की नाराजगी और संशय से इंकार किया वहीं कहा कि उनका पहला मकसद बिहार को आईटी हब बनाने का है।

मंत्री ने कहा कि देश के बड़े शहरों के साथ ही बिहार में सूचना तंत्र विकसित किया जाएगा। पहले किसी बड़े शहर को रोल मॉडल मानकर आईटी को विकसित किया जाता था। अब हमारी कोशिश होगी कि बिहार की आईटी तकनीक दूसरे राज्य में लागू करने की होड़ मचे।

'मैं पहले भी एससी-एसटी कल्याण मंत्रालय देख चुका हूं...'

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से विमर्श कर हम रिसर्च को बढ़ावा देंगे। मंत्री ने कहा कि एससी-एसटी कल्याण मंत्रालय मैं पहले भी देख चुका हूं। दलितों और आदिवासियों में न्याय बड़ा सवाल होता है, हम कोशिश करेंगे कि न्याय के साथ एससी-एसटी वर्ग का विकास हो।

उन्होंने कहा कि मेरे मन में कोई संशय और नाराजगी नहीं है। हर मंत्रालय की अपनी खूबसूरती होती है। व्यक्ति में क्षमता होनी चाहिए। कहा कि विपक्ष के पास संख्या नहीं है। फ्लोर टेस्ट में हम पास होंगे। अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा।

पर्यटन मंत्री के रूप में प्रेम कुमार ने का ग्रहण किया पदभार

प्रेम कुमार ने मंगलवार को पर्यटन मंत्री का पदभार ग्रहण किया। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री को विभाग के कार्यों से संबंधित प्रजेंटेशन दिखाया गया और पर्यटन विभाग के महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने पिछले साल आठ करोड़ से ज्यादा पर्यटकों के बिहार आने पर खुशी जताई।

पर्यटन सचिव ने राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में अबतक क्या-क्या कार्य हुए हैं और आनेवाले दिनों में विभाग की क्या रणनीति है जिससे कि पर्यटन का क्षेत्र और विस्तृत हो, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर, महाप्रबंधक अभिजीत कुमार सहित विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'खुद को शेर का बेटा कहते हैं... तो माफी क्यों मांगी?', तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी ने किया कटाक्ष

ये भी पढ़ें- बिहार में NDA का 'खेल' बिगाड़ेगी ये लोकसभा सीट! लोजपा और BJP के बीच छिड़ सकती है सियासी जंग

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'खुद को शेर का बेटा कहते हैं... तो माफी क्यों मांगी?', तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी ने किया कटाक्ष

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 8:49pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Sushil Modi On Tejashwi Yadav राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि यदि तेजस्वी अपने को शेर का बेटा बताते हैं, तो गुजरातियों को ठग बताने वाली अमर्यादित टिप्पणी के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर माफी क्यों मांग ली?

मोदी ने कहा कि विधानसभा की सदस्यता समाप्त होने के डर से तेजस्वी यादव ने भी राहुल गांधी की तरह लिखित क्षमा याचना कर अपनी गर्दन बचा ली। यदि वे लालू प्रसाद के पुत्र होने का दंभ भरते हैं और बड़बोले बयान देते हैं, तो झुकने की बजाय अपनी बात पर अड़े रहते और कोर्ट के फैसले का सामना करते।

'राहुल गांधी ने भी चौकीदार चोर है कहा था'

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को "चौकीदार चोर है" कहा था और उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी। मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भी 5, देश रत्न मार्ग वाला सरकारी बंगला खाली न करने पर उन्हें सुप्रीम कोर्ट की फटकार सुननी पड़ी थी और 50 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि गैर जिम्मेदाराना बयान देने और फिर कोर्ट में माफी मांग कर सजा से बच निकलने की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश कैसे लगे, इस पर देश की शीर्ष न्यायपालिका को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

ज्ञान फार्मूले पर बिहार करेगा प्रगति- मनोज शर्मा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि केंद्र सरकार का अंतरिम बजट भले छोटा हो लेकिन, यह बिहार जैसे राज्यों के लिए बड़ा है। इस बजट में बिहार जैसे विकासशील राज्यों के लिए सब समाहित किया गया है। ये बजट जीवाईएएन (ज्ञान) फार्मूले पर आधारित है। जी-गरीब, वाई- युवा, ए- अन्नदाता एवं एन - नारी।

उन्होंने कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को केंद्र में रख कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को बनाया है। इससे बिहार को भरपूर फायदा मिलेगा। इस बार केंद्रीय करों में हिस्से के रूप में बिहार को इस वर्ष 1 लाख 2737 करोड़ की जगह 1 लाख 11 हजार करोड़ ज्यादा मिलेगा यानी की 8500 करोड रुपए अधिक मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार में NDA का 'खेल' बिगाड़ेगी ये लोकसभा सीट! लोजपा और BJP के बीच छिड़ सकती है सियासी जंग

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बहुमत परीक्षण से पहले क्यों खास है नीतीश और मोदी की मुलाकात? समझिए इसके मायने

Categories: Bihar News

राजद के आवेदन में तेजस्वी यादव और शराब का जिक्र; ये हैं MLC रामबली पर आरोप, खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 8:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics MLC Rambali Singh : शराबबंदी कानून के दायरे में सिर्फ शराबी ही नहीं आ रहे हैं। शराब की चर्चा करने वाले भी आ रहे हैं। विधान परिषद के राजद सदस्य प्रो. रामबली सिंह की सदस्यता रद्द हो गई।

इसके पीछे कई कारणों में से एक यह भी बताया गया कि उन्होंने एक वीडियो में शराब की चर्चा की थी। वह प्रसारित हो गया। वीडियो में प्रो. रामबली बता रहे थे- तेजस्वी यादव भी शराब पीते हैं। यह पिछले साल की घटना है।

राजद के सचेतक ने की थी सदस्यता रद्द करने की मांग

तेजस्वी उस समय राज्य के उप मुख्यमंत्री थे। राजद के तत्कालीन उप मुख्य सचेतक सुनील कुमार सिंह ने प्रो. सिंह की परिषद की सदस्यता रद्द करने के लिए जो आवेदन विधान परिषद के सभापति को दिया था, उसमें इस वीडियो की भी चर्चा है।

कोर्ट जाएंगे रामबली

हालांकि, प्रो. सिंह इसे सदस्यता रद्द करने का इकलौता कारण नहीं मानते हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि वे इस पूरे प्रकरण को न्यायालय में चुनौती देंगे।

संविधान की 10वीं अनुसूची के जिन प्रावधानों के आधार पर उनकी सदस्यता रद्द की गई है, वे उनके मामले में लागू नहीं होते हैं।

उनके मुताबिक, सदस्यता रद्द करने के तीन कारण होते हैं- व्हीप का उल्लंघन, दल विरोधी आचरण और स्वेच्छा से दल का परित्याग। उनके मामले में इनमें से एक भी कारण नहीं है।

फिर छेड़ा जातियों का मुद्दा

प्रो. सिंह ने कहा कि सदस्यता रद्द करने की घटना से उनका यह आरोप सिद्ध हुआ कि दबंग पिछड़ी जातियां किस तरह अति पिछड़ी जातियों पर दमन करती हैं।

उन्होंने कहा कि यही मुद्दा मैंने उठाया भी था। तेली, तमोली और दांगी को अति पिछड़ों की सूची से अलग करने की मांग के लिए पदयात्रा की थी।

इस मांग को व्यापक समर्थन मिला। सदस्यता रद्द होने के बाद भी अपनी मांग के समर्थन में आंदोलन जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि न्यायालय में इस विषय को भी उठाएंगे कि सदस्यता रद्द करने के लिए राजद की ओर से दिया गया आवेदन ही गलत था। वह निर्धारित प्रारूप में नहीं था।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics : राजद के MLC रामबली सिंह चंद्रवंशी विधान परिषद से अयोग्य घोषित, यह है मामला

Bihar Politics: '...लालू एंड फैमिली का विकास हुआ', नीतीश की 'पलटी' के बाद बदल गए JDU के सुर

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बहुमत परीक्षण से पहले क्यों खास है नीतीश और मोदी की मुलाकात? समझिए इसके मायने

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 7:49pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुबह 10.30 दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है। बिहार में एनडीए की नई सरकार का नेतृत्व संभालने के बाद नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात होगी।

इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा ने भी एक दिन पहले प्रधानमंत्री से भेंट की है। नीतीश कुमार की दिल्ली की यह यात्रा कई मायने में महत्वपूर्ण है। वह प्रधानमंत्री के साथ राजनीतिक परिदृश्य के साथ-साथ बिहार के विकास से जुड़े मुद्दे पर भी बात कर सकते हैं।

लघु उद्यमी योजना का आरंभ

दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लघु उद्यमी योजना का आरंभ किया है। इस योजना के तहत बिहार के 94 लाख वैसे परिवार जिनकी आमदनी प्रति माह छह हजार रुपए से कम है को स्वावलंबन के लिए दो-दो लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराएगी। फिलहाल राज्य सरकार अपने बजट से इसके लिए 250 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं।

एनडीए गठबंधन में आने के पहले भी वह इस योजना में केंद्र की मदद की बात कह चुके हैं। बिहार में अभी एनडीए को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 12 फरवरी से आरंभ होना है।

इस सत्र में ही एनडीए की सरकार को अपना बहुमत साबित करना है। इस बारे में भी मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री के साथ चर्चा संभव है। मुख्यमंत्री गुरुवार को दिल्ली से वापस होंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ...तो एक मंच पर दिखेंगे पशुपति पारस और चिराग पासवान! PM मोदी के आने से कम होंगी दूरियां

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: '...लालू एंड फैमिली का विकास हुआ', नीतीश की 'पलटी' के बाद बदल गए JDU के सुर

Categories: Bihar News

Bihar Politics: '...लालू एंड फैमिली का विकास हुआ', नीतीश की 'पलटी' के बाद बदल गए JDU के सुर

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 6:54pm

राज्य ब्यूरो, पटना। JDU On Lalu Yadav जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि 15 वर्षों के कुशासन और 18 वर्षों के सुशासन का अंतर जनता भली-भांति समझती है। दुष्प्रचार व लफ्फाजी से हकीकत को कोई भी नहीं छुपा सकता।

राजद को वह चुनौती देते हैं कि अपने 15 वर्षों के शासनकाल में जनता के हित में उसने अगर 15 काम भी किए हैं तो उसे गिनवाएं।

'राजद के शासनकाल में सिर्फ...'

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद के शासनकाल में सिर्फ लालू एंड फैमिली का विकास हुआ। प्रदेश की जनता यह भलीभांति जानती है कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालू परिवार ने बिहार के पिछड़ा, वंचित, उपेक्षित और शोषित समाज के साथ किस तरह का राजनीतिक अन्याय किया।

'राजद ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया'

उन्होंने कहा कि राजद ने 15 वर्षों तक इन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। उनके हितों व अधिकारों की कोई चिंता नहीं की गयी। उनके विकास को लेकर कोई ठोस नीति तक नहीं बनाई गई।

वहीं, नीतीश कुमार ने विगत 18 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार एवं कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किए। बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए सुनिश्चित काम किया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: एनडीए से नाराज हैं जीतन राम मांझी? BJP के सीनियर लीडर ने बता दी अंदर की बात, खुल गए सारे ताले

ये भी पढ़ें- 'क्या इसका मतलब EVM सेट है?', PM मोदी की भविष्यवाणी पर राजद सांसद का पलटवार

Categories: Bihar News

Bihar Politics : राजद के MLC रामबली सिंह चंद्रवंशी विधान परिषद से अयोग्य घोषित, यह है मामला

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 5:57pm

एएनआई, पटना। राजद एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी बिहार विधान परिषद से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। बता दें कि उन्होंने हाल के दिनों में अपनी पार्टी के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भी बयानबाजी की थी। इसके चलते ही रामबली सिंह चंद्रवंशी को विधान परिषद से अयोग्य ठहराया गया है। 

RJD MLC Rambali Singh Chandravanshi disqualified from Bihar Legislative Council. He had made statements against his party as well as CM Nitish Kumar in recent past.

(Pic: His Facebook Page) pic.twitter.com/ibhjNCP55s

— ANI (@ANI) February 6, 2024

Categories: Bihar News

Bihar TRE 3 : टीआरई 3 में आएंगे कठिन सवाल? शिक्षकों की 90 हजार पदों पर होगी बहाली, 10 फरवरी से करें आवेदन

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 4:52pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar TRE 3 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) तृतीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से स्वीकार करेगा। वहीं, परीक्षा का आयोजन 7 से 17 मार्च तक विभिन्न पालियों में होगा। इस बार परीक्षा में कुछ विषयों में कठिन सवाल पूछे जाएंगे।

इसमें सफल अभ्यर्थियों की शिक्षा और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्राथमिक (कक्षा एक से पांच), मध्य (कक्षा छह से आठ), माध्यमिक (कक्षा नौ व 10) व उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 व 12) विद्यालयों में नियुक्ति होगी।

होली से पहले रिजल्ट प्रकाशन का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी मंगलवार को आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

पूरी प्रक्रिया द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के अनुरूप होगी। उन्होंने कहा कि आवेदन की अंतिम तिथि पर बीएड, डीएलएड, एसटीईटी, सीटीईटी जैसी पात्रता रखने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी कैलेंडर के अनुसार, अगस्त में प्रस्तावित शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन होगा। शिक्षक के पदों की संख्या पर अध्यक्ष ने कहा कि सप्लीमेंट्री के सभी पद इसमें अनिवार्य रूप से शामिल होंगे।

कुल कितने पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह शिक्षा और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से रिक्ति प्राप्त होने पर ही स्पष्ट होगा। द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा से संबंधित अब किसी तरह के रिजल्ट का प्रकाशन नहीं होगा।

शिक्षा विभाग के अनुसार टीआरई तीन में लगभग 90 हजार शिक्षकों के पद चिह्नित किए गए हैं। प्रेसवार्ता में सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण और संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (टीआरई) सत्यप्रकाश शर्मा मौजूद थे।

  • बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर दी विस्तृत जानकारी
  • 90 हजार के आसपास विभिन्न श्रेणी में शिक्षकों के पद किए गए हैं चिह्नित
टीआरई-टू से प्रश्नों का स्तर बढ़ेगा

अध्यक्ष ने बताया कि टीआरई वन में प्रश्नों का स्तर अधिक था, इस कारण कटआफ कम रहा। टीआरई टू में प्रश्नों का स्तर आयोग ने थोड़ा कम किया, लेकिन समय मिलने के कारण अभ्यर्थियों ने अपना स्तर बढ़ा लिया।

इस कारण कई विषयों में कटआफ अपेक्षा से अधिक देखने को मिले। टीआरई-थ्री में मेधा अंक वाले विषयों के प्रश्नों का स्तर थोड़ा बढ़ाया जाएगा। वहीं, क्वालीफाइ अंक वाले भाषा विषयों के प्रश्नों का स्तर थोड़ा कम किया जाएगा।

विशेषकर व्याकरण वाले हिस्से का। उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी कि कटआफ के बजाए अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना ज्यादा श्रेयस्कर होगा।

तीन अटेंप्ट पर शिक्षा विभाग ही निर्णय के लिए अधिकृत

अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग से प्राप्त नियमावली के अनुसार, एक अभ्यर्थी एक श्रेणी की परीक्षा में अधिकतम तीन बार ही शामिल हो सकते हैं।

टीआरई-थ्री में तीनों अटेंप्ट पूरा कर लेने वाले अभ्यर्थी अगस्त में प्रस्तावित टीआरई-चार में शामिल होंगे या नहीं, इसका निर्णय आयोग नहीं कर सकता है।

इस पर शिक्षा विभाग ही निर्णय लेने के लिए अधिकृत है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सात माह में तीन परीक्षाओं के आयोजन से उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है। आयोग ने कहा कि डोमिसाइल सहित सभी नीतिगत निर्णय सरकार के स्तर से होता है।

यह भी पढ़ें

Bihar TRE 3 : बिहार में फिर निकली शिक्षकों की बंपर बहाली, ये है आवेदन की तारीख, 7 से 17 मार्च तक होगी परीक्षा

Bihar Teacher News: नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! सक्षमता परीक्षा को लेकर सामने आया नया अपडेट, एक चूक पड़ेगी भारी

BPSC Teacher Posting: बीपीएससी शिक्षकों की पोस्टिंग पर आया बड़ा अपडेट! इस दिन से लगेगी स्कूलों में ड्यूटी

Categories: Bihar News

Bihar Sand Mining: बालू के अवैध खनन और ढुलाई से लग रहा जाम, नीतीश सरकार करेगी कार्रवाई

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 4:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के सात जिलों की नदियों से अवैध खनन और बालू की ढुलाई का अवैध काम तेजी से बढ़ रहा है। बालू ढोने की वजह से इन जिलों में जाम की समस्या भी बढ़ी है। बढ़ती समस्या को देखते हुए सरकार ने अब इससे सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है।

सोमवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इस मुद्दे को लेकर संबंधित सात जिलों के खनन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की वस्तु स्थिति का आकलन किया और निर्देश दिए कि पुलिस और प्रशासन के सहयोग से रणनीति बनाकर बालू के अवैध खनन और इसकी ढुलाई पर रोक लगाई जाए।

इन जिलों में जाम की समस्या

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से संबंधित जिलों का ब्योरा मांगा। उन्हें जानकारी दी गई कि अवैध बालू की ढुलाई की वजह से पटना के अलावा भोजपुर, सारण, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद और रोहतास में आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। साथ ही नदियों से अवैध बालू खनन होने की वजह से सरकार को भारी राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ता है।

पुलिस टीम गठित करने के निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा यह गंभीर समस्या है और इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने बैठक में मौजूद आरएस भट्टी को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर से जिलों में पुलिस की टीम गठित करें ताकि अवैध बालू का खनन करने और इसकी ढुलाई करने वालों पर नकेल लगाई जा सके।

हाल के दिनों में बालू के अवैध खनन और इसे रोकने के लिए की गई कार्रवाई के विरोध में माफियाओं की बढ़ती गतिविधियों पर भी मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई और कहा राज्य में इस प्रकार का अवैध कार्य करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले रणनीति बनाकर दो दिन के अंदर बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ करें और अपनी रिपोर्ट से राज्य मुख्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय को भी अवगत कराएं।

ये भी पढ़ें- Sand Ghat Auction In Bihar: बिहार के इस जिले में होगी बालू की खुली नीलामी, 10 करोड़ रुपये है बेस प्राइस

ये भी पढ़ें- Aurangabad News: बालू खनन के लिए सोन नदी में बना दी बांध, मोड़ दी गई नदी की धारा, पुलिस-प्रशासन सब हैरान

Categories: Bihar News

'क्या इसका मतलब EVM सेट है?', PM मोदी की भविष्यवाणी पर राजद सांसद का पलटवार

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 3:45pm

एएनआई, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मनोज झा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी देश की संसद में बोल रहे हैं कि उनकी पार्टी 370 सीटें जीतेगी और एनडीए 400 पार होगी, तो क्या इसका मतलब यह है कि ईवीएम सेट हो चुका है? इस दौरान मनोज झा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली पर संदेह जताया।

राजद सांसद ने कहा, "आप देश के प्रधानमंत्री हैं, आपको कहना चाहिए था कि हम प्रचंड बहुमत के साथ लौटेंगे। (लेकिन) जब आप सटीक संख्या बताते हैं, तो संदेह पैदा होता है।" इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया।

पीएम मोदी ने संसद में क्या कहा था?

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल दूर नहीं है और इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 400 सीटें जीतेगा और भारतीय जनता पार्टी को 370 सीटें मिलेंगी। पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम का राम मंदिर बना जो भारत की महान परंपरा को नई ऊर्जा देता रहेगा। अब हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल दूर नहीं है।

#WATCH | Patna, Bihar: RJD MP Manoj Jha says, "...If he (PM Modi) is saying that BJP will get 370 (seats in Lok Sabha elections) and NDA will be 400 plus...Does this mean the EVM is set?...When you specify the exact numbers, doubts arise..." pic.twitter.com/YEqHwwcwDd

— ANI (@ANI) February 6, 2024 मनोज झा बोले- हमारा लोकतंत्र अच्छी स्थिति में नहीं

इस पर जवाब देते हुए मनोज झा ने कहा, "अगर आप अपना वादा पूरा नहीं करने के बाद भी 370 सीटों का सपना देख रहे हैं तो मुझे लगता है कि हमारा लोकतंत्र अच्छी स्थिति में नहीं है."

राजद सांसद ने केंद्र पर निशाना साधते हुए पूछा, "2014 में आप प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार के वादे पर (सत्ता में) आए थे, आज यह 20 करोड़ होना चाहिए था, अब उन 20 करोड़ में से क्या आपने 20 लाख को भी रोजगार दिया है?"

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में कौन लेगा अवध बिहारी की जगह? स्पीकर की रेस में BJP के ये 5 नेता सबसे आगे

ये भी पढ़ें- 'सत्ता की हनक में सम्राट चौधरी...', RJD नेता का डिप्टी CM पर बड़ा हमला; फ्लोर टेस्ट की दिला दी याद

Categories: Bihar News

बिहार विधानसभा में कौन लेगा अवध बिहारी की जगह? स्पीकर की रेस में BJP के ये 5 नेता सबसे आगे

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 3:14pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Assembly Speaker बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद जदयू और भाजपा नेताओं के सामने वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष राजद के अवध बिहारी चौधरी को हटाकर नए अध्यक्ष को चुनने की चुनौती है। स्पीकर का पद जदयू और बीजेपी के खाते में जा सकता है। स्पीकर की रेस में बीजेपी के पांच दिग्गज नेता हैं। हालांकि, अंतिम फैसला तो पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा।

स्पीकर की रेस में पहला नाम नंद किशोर यादव है। नंद किशोर यादव (Nand Kishore Yadav) पिछड़ी जाति से आते हैं और कई बार के विधायक भी हैं। पटना साहिब सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले यादव को संसदीय कार्यवाही का अच्छा ज्ञान रखने वाले भाजपा के सबसे बौद्धिक नेताओं में से एक माना जाता है।

स्पीकर की रेस में दूसरा नाम

स्पीकर की रेस में दूसरा नाम पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा के बेटे नीतीश मिश्रा (Nitish Mishra) का है। उन्हें भी संसदीय कार्यवाही की अच्छी जानकारी है। मिश्रा मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और ब्राह्मण जाति से आते हैं।

संजय सरावगी भी स्पीकर की रेस में

दरभंगा के विधायक संजय सरावगी (Sanjay Saraogi) भी विधानसभा स्पीकर की रेस में हैं। उनके नाम पर भी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चर्चा कर सकता है। वह एक आक्रामक नेता और अत्यधिक योग्य हैं। वह पिछले दो दशकों से चुनाव जीतते आ रहे हैं। संजय व्यापारी (बनिया) समुदाय से आते हैं जो भाजपा का मुख्य वोट बैंक है।

रेनू देवी के नाम पर भी चर्चा जारी

पूर्व उप मुख्यमंत्री रेनू देवी (Renu Devi) भी स्पीकर बनने की कतार में हैं। वह अत्यंत पिछड़ी जाति नोनिया से आती हैं। बीजेपी उन्हें स्पीकर पद के लिए चुन सकती है।

जनक सिंह का नाम भी लिस्ट में

वहीं, तरया विधानसभा क्षेत्र से विधायक जनक सिंह (Janak Singh) बिहार में उच्च जाति समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें भी संसदीय कार्यवाही की अच्छी जानकारी है। बिहार में राजपूत जाति को लुभाने के लिए बीजेपी उन्हें चुन सकती है।

12 फरवरी को हो जाएगा फैसला

वर्तमान में अवध बिहारी चौधरी विधानसभा अध्यक्ष हैं और उन्होंने अभी तक पद से इस्तीफा नहीं दिया है, इसलिए बिहार विधानसभा के इतिहास में यह पहली बार होगा कि किसी अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से हटाया जाएगा। बता दें कि एनडीए सरकार का विश्वास मत 12 फरवरी को निर्धारित है।

ये भी पढ़ें- 'सत्ता की हनक में सम्राट चौधरी...', RJD नेता का डिप्टी CM पर बड़ा हमला; फ्लोर टेस्ट की दिला दी याद

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ...तो फ्लोर टेस्ट में इस पार्टी का साथ देंगे जीतन राम मांझी, नाराजगी के बीच कर दिया बड़ा एलान

Categories: Bihar News

'सत्ता की हनक में सम्राट चौधरी...', RJD नेता का डिप्टी CM पर बड़ा हमला; फ्लोर टेस्ट की दिला दी याद

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 2:40pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के महागठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार की सभी फाइलें खोलने के बयान पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पलटवार किया है। तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता करुणा सागर ने कहा भाजपा देश को विपक्ष रहित बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि मौकापरस्ती की राजनीति में संलिप्त भाजपा ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबी है। ऐसे में सम्राट चौधरी का यह बयान नहीं पचता है। सच्चाई यह है कि राजद ने बिहार में रोटी, रोजगार और विकास की राजनीति की है। यह लोकप्रियता आगामी चुनावों में जनता स्वयं जाहिर कर देगी।

'सत्ता की हनक में सम्राट चौधरी...'

उन्होंने आगे कहा कि सत्ता की हनक में सम्राट चौधरी बड़े बोल तो बोल रहे हैं, लेकिन उन्हें यह मालूम हो कि 12 तारीख को उन्हें सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करके दिखाना अभी बाकी है।

'ऑपरेशन लोटस' पर क्या बोले डॉ. सागर?

भाजपा के ऑपरेशन लोटस पर डॉ. सागर ने कहा यह ऑपरेशन ऐसी मशीन का नाम है जिसमें भाजपा विपक्षी नेताओं के सभी पापों को धोकर अपनी पार्टी में शामिल कर लेती है। दरअसल, भाजपा देश को विपक्ष रहित बनाने की मंशा रखती है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ...तो फ्लोर टेस्ट में इस पार्टी का साथ देंगे जीतन राम मांझी, नाराजगी के बीच कर दिया बड़ा एलान

ये भी पढ़ें- 'हम भी खेला कर सकते हैं...', फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान; बिहार में सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

नीतीश सरकार ने युवाओं को दी खुशखबरी! इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को Internship के मिलेंगे 10 हजार रुपये

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 2:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Government Internship Policy राज्य के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकार ने इंटर्नशिप नीति स्वीकृत की है। इस नीति के तहत विद्यर्थियों को 10 हजार रुपये इंटर्नशिप के रूप में मिलेंगे। यह निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। बैठक में 14 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।

बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्य की 2165 पंचायतों में नए पंचायत सरकार भवन निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत क्या। इन भवनों में 1O082 बाढ़ प्रभावित जबकि 1083 सामान्य क्षेत्र में आते हैं। इन भवनों के निर्माण पर छह हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी।

परीक्षा शुल्क माफ, 34677 आवेदकों को होगा लाभ

इसी प्रकार मंत्रिमंडल ने विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यालय परिचारी के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए 2022 में निकाले गए विज्ञापन के लिए परीक्षा शुल्क माफ कर दिया गया है। इसका लाभ 34677 आवेदकों को होगा।

कैबिनेट ने रेजिंग एंड एक्सलेरेटिंग एमएसएमई परफार्मेंस (रैम्प), सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों के क्षमता वर्धन एवं कोविड वैश्विक महामारी के कारण उन पर पड़े दुष्परिणाम की कम करने के लिए 140.74 करोड़ रुपए के साथ ही 214 संविदा आधारित पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। एनआईटी में इंक्यूबेशन सेंटर भवन के निर्माण को मंजूरी 47.76 करोड़ खर्च होंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Jobs: बिहार के इस जिले में हजारों शिक्षकों की नौकरी पर संकट! नियुक्ति में फर्जीवाड़े का है मामला

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar ने लॉन्च की बिहार लघु उद्यमी योजना, 3 किस्तों में मिलेंगे 2 लाख रुपये; आज ही करें Apply

Categories: Bihar News

ED Action: जदयू MLC राधाचरण के बाद अब इन दो बालू कारोबारियों के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, 13 करोड़ की संपत्ति जब्त

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 2:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बालू के कारोबार में लगी मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम की करीब 13 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपति में 5.14 करोड़ की तीन अचल और 7.82 करोड़ की एक चल संपति है।

प्रवर्तन निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने यह संपति मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जब्त की है।

आदित्य मल्टीकॉम पर आरोप है कि बिहार में बालू कारोबार में अवैध तरीके से लोगों का पैसा लगाता है। इस कंपनी में विधान पार्षद राधाचरण सेठ का भी पैसा लगा है। प्रवर्तन निदेशालय पूर्व में इस कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी कर चुका है।

ठिकानों पर छापे के साथ इनसे पूछताछ

बालू कारोबारी जग नारायण और सतीश सिंह के ठिकानों पर छापे के साथ उनसे पूछताछ हो चुकी है। आज जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है, उसमें 5.14 करोड़ (लगभग) की तीन अचल संपत्ति, एक चल संपत्ति (एचडीएफसी, एफडी खाता) जिसमे 7.82 करोड़ (लगभग) हैं, उसे जब्त किया गया है।

संपत्ति जगनारायण सिंह और सतीश कुमार सिंह और उनके परिवार के सदस्यों से संबंधित है। जिसकी कुल कीमत 12.96 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के चौके पर सम्राट चौधरी का छक्का, बिहार में 94 लाख नौकरी देने का कर दिया एलान

JDU MLC राधाचरण के खिलाफ ED का एक और बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 करोड़ की संपत्ति जब्त

Categories: Bihar News

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के चौके पर सम्राट चौधरी का छक्का, बिहार में 94 लाख नौकरी देने का कर दिया एलान

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 1:58pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News In Hindi बिहार में एनडीए सरकार बनते ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बड़ा एलान कर दिया है। इसके साथ उन्होंने अपनी सरकार का टारगेट के बारे में भी खुलकर बात की है।

मीडिया द्वारा पूछा गया कि पहली बार आप बजट पेश करेंगे, उसमें किस बात का ध्यान रखा जाएगा। इसपर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि गरीब कल्याण पर मेन फोकस होगा। 

उनहोंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का भी गरीब कल्याण ही मकसद है। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोग कहते थे कि वह 10 लाख नौकरी देंगे, हमने तो 94 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट सेट किया है।      

जदयू और भाजपा के पास पूर्ण बहुमत

वहीं, उन्होंने फ्लोर टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि जदयू (JDU) और भाजपा (BJP) के पास पूर्ण बहुमत है। वहीं, तीसरी पार्टी के तौर पर जीतन राम मांझी का समर्थन प्राप्त है।

#WATCH | Bihar Deputy CM Samrat Choudhary says, "...Our government has set a target of providing 94 lakh jobs...we have an absolute majority in the Assembly..." pic.twitter.com/3UmSpx5dJk

— ANI (@ANI) February 6, 2024

उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी को मिलाकर सदन में 128 विधायक हैं, इसमें कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा तो खुद सोचिए वे लोग अपने विधायक को हैदराबाद घूमा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें-

JDU MLC राधाचरण के खिलाफ ED का एक और बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 करोड़ की संपत्ति जब्त

Bihar Politics: नीतीश के जाने से Congress को बिहार में क्या होगा फायदा? पार्टी ने RJD को सौंपी अपनी दावेदारी वाली सीटों की सूची

Categories: Bihar News

JDU MLC राधाचरण के खिलाफ ED का एक और बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 करोड़ की संपत्ति जब्त

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 1:03pm

डिजिटल डेस्क, पटना। JDU MLC Radha Charan Seth मनी लॉन्‍ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में फंसे भोजपुर-बक्सर के जदयू (JDU) विधान पार्षद राधाचरण शाह उर्फ राधाचरण सेठ की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। ईडी ने उनके खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। 

ईडी ने मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एमएलसी राधा चरण साह द्वारा अर्जित 26.19 करोड़ रुपये की दो अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। 

ED has provisionally attached two immovable properties to the extent of Rs 26.19 Crore acquired by Radha Charan Sah, MLC, Bihar Legislative Council under the PMLA, 2002, in connection with a money laundering case against M/s Broadsons Commodities Pvt Ltd: ED pic.twitter.com/130OkSzcgd

— ANI (@ANI) February 6, 2024

बता दें कि 13 सितंबर को ईडी ने राधाचरण साह को आरा के फार्म हाउस से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर पटना ले गई थी। इसके बाद उन्हें बेउर जेल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

बाद में उनके पुत्र कन्हैया प्रसाद की भी गिरफ्तारी हुई थी। कन्हैया का नाम भी बालू सिंडिकेट में शामिल है और ये अपने पिता यानी राधाचरण सेठ के कारोबार में उनकी मदद करते हैं।

इनका सीधा संबंध बिहार के बड़े बालू कारोबारी समूह ब्राडसन के साथ है। बिहार में फैले बालू के सिंडिकेट को लेकर ईडी ने राधाचरण के करीबियों पर भी शिकंजा कसा था। 

बालू सिंडिकेट में शामिल आदित्य मल्टीकॉम के दो कारोबारी जगनारायण सिंह और सतीश कुमार को भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अपनी हिरासत में लिया था।

यह भी पढ़ें-

Bihar: बालू सिंडिकेट केस में JDU MLC राधाचरण के बाद बेटा कन्हैया भी गिरफ्तार, ED ने पूछताछ के बाद किया अरेस्ट

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले लालू की पार्टी ने बदली रणनीति, इस नेता पर खेल दिया दांव; सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Categories: Bihar News

Bihar TRE 3 : बिहार में फिर निकली शिक्षकों की बंपर बहाली, ये है आवेदन की तारीख, 7 से 17 मार्च तक होगी परीक्षा

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 12:54pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar TRE 3 : बिहार में प्रदेश सरकार ने एक बार फिर शिक्षकों की बंपर बहाली का फैसला लिया है। इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है। बीपीएससी की ओर से इसके लिए आवेदन मांगे जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, बीपीएससी ने बताया है कि शिक्षकों की तीसरे चरण की बहाली के लिए 10 से 17 फरवरी तक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।

किन स्कूलों के लिए होगी बहाली

तीसरे चरण की शिक्षकों की यह बहाली शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग के अधीन आने वाले स्कूलों के लिए की जाएगी।

इस बहाली में चार श्रेणी के पदों पर शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार, तीसरे चरण में सभी श्रेणियों में कुल मिलाकर करीब 90 हजार की बहाली होगी।

इन श्रेणियों में होगी नियुक्ति

बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि तीसरे चरण में होने जा रही बहाली में प्राथमिक, मिडिल, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के लिए नियुक्ति की जाएगी।

कब होगी परीक्षा और कब आएगा रिजल्ट

बीपीएससी ने शिक्षकों की बहाली (टीआरई 3) के लिए परीक्षा मार्च महीने के दूसरे और तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

इसके अनुसार, परीक्षा 7 से 17 मार्च तक परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। इसके बाद 25 मार्च से पहले टीआरई 3 का परिणाम (TRE 3) जारी करने का लक्ष्य रखा है।

अगस्त में होगा टीआरई 4 का आयोजन

बीपीएससी की ओर से यह भी बताया गया है कि शिक्षकों की बहाली के क्रम में चौथे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया भी इसी साल शुरू होगी। आयोग ने कहा है कि टीआरई 4 (TRE 4) का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

BPSC Teacher Posting: बीपीएससी शिक्षकों की पोस्टिंग पर आया बड़ा अपडेट! इस दिन से लगेगी स्कूलों में ड्यूटी

KK Pathak: खतरे में इन शिक्षकों की नौकरी... शिक्षा विभाग ने इस लापरवाही पर मांगा स्पष्टीकरण, यहां पढ़ें पूरा मामला

Bihar Teacher Vacancy: बिहार में फिर से 1 लाख शिक्षकों की बंपर बहाली, केके पाठक ने कर दिया बड़ा एलान

Categories: Bihar News

Bihar Politics: नीतीश के जाने से Congress को बिहार में क्या होगा फायदा? पार्टी ने RJD को सौंपी अपनी दावेदारी वाली सीटों की सूची

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 11:41am

संजय मिश्र l Bihar Political News In Hindi नई दिल्ली आइएनडीआइए में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए तालमेल को लेकर जारी ऊहापोह के बीच कुछ सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने लगभग सहमति बन जाने के संकेत दिए हैं। पंजाब को छोड़कर आम आदमी पार्टी के साथ सीट बंटवारे की बात लगभग तय हो गई है।

आम आदमी पार्टी दिल्ली में चार-तीन के फार्मूले पर राजी है। कांग्रेस (Congress) ने भी गुजरात समेत एक-दो अन्य राज्यों में आप को सीट देने पर सहमत होने के संकेत दिए हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की राकांपा के साथ सीट बंटवारे का खाका तैयार हो गया है।

झारखंड में झामुमो से कोई दिक्कत नहीं 

झारखंड में झामुमो और बिहार में राजद (RJD) से तालमेल में अब कोई अड़चन नहीं है। तमिलनाडु में द्रमुक के साथ पुराने फार्मूले पर ही सीटों का बंटवारा करने पर दोनों पार्टियों में कोई विवाद नहीं है।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ रणनीतिकार ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पाला बदलने के बाद सीटों के बंटवारे की खटपट को ज्यादा उछाला जा रहा है। वास्तविकता यह है कि कई जटिलताओं के बावजूद आम आदमी पार्टी से तालमेल पर सहमति बन गई है।

कांग्रेस अब पहले से अधिक सीटों पर लड़ेगी

दिल्ली में आप चार सीटों पर लड़ेगी और तीन कांग्रेस (Congress) के लिए छोड़ेगी। गुजरात में कांग्रेस एक सीट आप को देने के लिए सहमत हो गई है। गोवा में दोनों सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी। हरियाणा में एक सीट छोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी का दबाव है और कांग्रेस अभी इस पर विचार कर रही है।

पंजाब में दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। बिहार की नई राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस रणनीतिकार ने कहा कि जदयू के अलग होने के बाद कांग्रेस अब पहले से अधिक सीटों पर लड़ेगी। कांग्रेस ने अपनी दावेदारी वाली सीटों की सूची राजद नेतृत्व को सौंप दी है।

न्याय यात्रा के क्रम में झारखंड पहुंचे राहुल गांधी

गठबंधन में भाकपा और माले की भी करीब तीन से चार सीटों पर दावेदारी है। झारखंड में चम्पाई सोरेन सरकार के सोमवार को विश्वास मत हासिल करने के बाद झामुमो के साथ गठबंधन पहले की तुलना में ज्यादा सुदृढ़ हो गया है। ऐसे में सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि न्याय यात्रा के क्रम में झारखंड पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से सोमवार को मुलाकात कर इसकी राह और सहज कर दी है। द्रमुक ने 2019 के आम चुनाव में तमिलनाडु की नौ तथा पुडुचेरी की एक सीट कांग्रेस को दी थी।

पार्टी सूत्रों ने इस फार्मूले पर सहमति बनने का संकेत देते हुए कहा कि राज्य की राजनीति में पांव फैलाने के भाजपा के जबरदस्त प्रयासों से मुख्यमंत्री स्टालिन अवगत हैं। इसीलिए द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन की मजबूती में उनकी भी प्रतिबद्धता है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर चल रही खींचतान की खबरों पर कांग्रेस रणनीतिकार ने कहा कि मामला सीटों के बंटवारे का हो तो हर पार्टी अपने हितों को आगे रखती है।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak: 13 फरवरी को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन का एलान, नियोजित शिक्षकों की इस घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम

'विधायकों पर भरोसा नहीं है', Lalan Singh ने कांग्रेस पर बोला हमला तो उधर से भी मिल गया करारा जवाब; कहा- आप पर तो नीतीश...

Categories: Bihar News

अगले पांच सालों में बिहार को क्‍या होगा फायदा? फ्लोर टेस्‍ट से पहले इस नेता ने बता दिया सब कुछ, कहा- पीएम मोदी का सपना...

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 11:27am

राज्य ब्यूरो, पटना। सामाजिक न्याय के योद्धा कर्पूरी ठाकुर और राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के लिए सोमवार को राज्यसभा में सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि नीति आयोग के अनुसार पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं। उनमें बिहार के तीन करोड़ 77 लाख लोग रहे। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद।

अगले पांच वर्षों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन

गरीबी से मुक्त हुए लोग मध्यम वर्ग में आ चुके हैं। आम आदमी की औसत आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। करोड़पतियों की संख्या बढ़ी है। अगले पांच वर्षों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जाना है। उस पर 11 लाख करोड़ रुपये का व्यय होगा। 

उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत आज पांचवें स्थान पर है। 2014 में यह दसवें स्थान पर था, तब नरेन्द्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। तब से वर्ष 2023 तक भारत का सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी औसतन 85 प्रतिशत बढ़ा।

इसी कारण यूके, फ्रांस, ब्राजील, कनाडा, इटली और रूस को पीछे छोड़कर भारत पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना। जर्मनी और जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।

पीएम मोदी का सपना, भारत को विकसित राष्‍ट्र है बनाना

प्रधानमंत्री का संकल्प 2025 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का है। अमेरिका, चीन और जापान के बाद आज भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार भी है। एक वर्ष पहले तक हांगकांग हमसे आगे था। हम उसे पीछे छोड़ आगे निकल चुके हैं। आने वाले वर्षों में दुनिया की विकास दर औसतन 38 रहेगी प्रतिशत रहेगी, जबकि भारत की 73 प्रतिशत। यह विश्व बैंक का आकलन है।

यह भी पढ़ें: बिहार में NDA की सरकार बनते ही UP के इस सांसद ने CM नीतीश से कर दी यह मांग, कहा- अब यहां भी बननी चाहिए...

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: मारपीट कर गर्भपात करा दिया... महिला दारोगा ने इंस्पेक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Categories: Bihar News

KK Pathak: 13 फरवरी को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन का एलान, नियोजित शिक्षकों की इस घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 11:03am

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में सक्षमता परीक्षा के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई होगी। ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को दिया गया है।

इस संबंध में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिलाधिकारियों को दिया। निदेशक ने अपने निर्देश में सभी जिलाधिकारी से कहा है कि सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले शिक्षकों के खिलाफ आईपीसी की धारा-186 एवं धारा 187 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं।

धरना-प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय नियमावली के तहत अनुशासनिक कार्यवाही भी प्रारंभ की जाए।

13 फरवरी को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा

जिलाधिकारियों को दिये गये निर्देश में माध्यमिक शिक्षा निदेशक स्पष्ट किया है कि विभिन्न माध्यमों से सूचना मिली है कि नियोजित शिक्षकों की तरफ से सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने एवं 13 फरवरी को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा की गयी है।

चूंकि 13 फरवरी को विद्यालय खुले रहेंगे, इसलिए ऐसी स्थिति में शिक्षकों के विद्यालय छोड़ कर ऐसे धरना-प्रदर्शनों में शामिल होने से यह स्पष्ट होगा कि विद्यालयों के शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है।

जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि आपके जिले में नियोजित शिक्षकों की तरफ से किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा जाता है, तो उसे आइपीसी की धारा 141 के तहत अनलाफुल असेंबली मानते हुए आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाये।

परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच होनी है

उल्लेखनीय है कि विभिन्न शिक्षक संगठनों ने तय किया है कि नियोजित शिक्षक परीक्षा फॉर्म नहीं भरेंगे तथा सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। दरअसल, शिक्षा विभाग ने नियेाजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने के लिए उनकी सक्षमता लेने का फैसला किया है।

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए नियोजित शिक्षकों को तीन विकल्प दिये गये हैं। परीक्षा पास नहीं करने पर उन्हें सेवामुक्त करने की अनुशंसा इससे संबंधित कमेटी द्वारा की जा चुकी है। सक्षमता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ऑनलाइन (कम्प्यूटर बेस्ड) ली जायेगी।

पहली सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच होनी है। इसमें बैठने के लिए एक फरवरी से ही आनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।

यह भी पढ़ें-

बिहार में NDA की सरकार बनते ही UP के इस सांसद ने CM नीतीश से कर दी यह मांग, कहा- अब यहां भी बननी चाहिए...

'विधायकों पर भरोसा नहीं है', Lalan Singh ने कांग्रेस पर बोला हमला तो उधर से भी मिल गया करारा जवाब; कहा- आप पर तो नीतीश...

Categories: Bihar News

Bihar Crime: मारपीट कर गर्भपात करा दिया... महिला दारोगा ने इंस्पेक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Dainik Jagran - February 6, 2024 - 9:58am

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के एक थाने के पूर्व इंस्पेक्टर पर महिला दारोगा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वीडियो बना कर इंस्पेक्टर ने ब्लैकमेल किया। साथ ही गर्भवती होने पर मारपीट कर गर्भपात करा दिया। इस बाबत महिला दारोगा ने अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में प्राथमिकी कराई है।

वहीं, इंस्पेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, मगर मोबाइल बंद मिला। डीआइजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला दारोगा का आरोप है कि वह अनुसूचित जाति से हैं, इसलिए इंस्पेक्टर अक्सर उन्हें अपमानित करते थे। अक्सर उन्हें थाना परिसर स्थित आवास पर बुलाते थे।

नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर बनाता रहा संबंध

एक दिन वह गईं तो उन्हें इंस्पेक्टर ने कॉफी पिलाई, जिसके बाद वह बेहोश हो गईं। होश में आने पर उन्हें मालूम हुआ कि इंस्पेक्टर ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो पति को भेजने और नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर इंस्पेक्टर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।

जब वह गर्भवती हो गईं तो 15 सितंबर 2023 को इंस्पेक्टर ने उनके पेट पर इतनी जोर से मारा कि उनका गर्भपात हो गया। आरोप है कि इंस्पेक्टर उनके साथ जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग करता था।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: इस्तीफे की खबरों के बीच अचानक Nitish Kumar से मिलने पहुंच गए मांझी के बेटे, यहां पढ़ें क्या हुई बात

Bihar Politics: ...तो फ्लोर टेस्ट में इस पार्टी का साथ देंगे जीतन राम मांझी, नाराजगी के बीच कर दिया बड़ा एलान

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar