Bihar News

पप्पू आए 'टेंशन' लाए..! 24 घंटे में ही बिगड़ने लगा 'खेल', सियासी चौराहे पर आ गया अंदर का क्लेश

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 8:02pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जन अधिकार पार्टी (जाप) के विलय के दूसरे दिन गुरुवार से ही कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने अपने एक्स-हैंडल पर बगैर नाम लिए लिखा है कि यह कहावत सच है कि डूबते को तिनके का सहारा लेना पड़ता है, किंतु देश में और न ही बिहार में कांग्रेस पार्टी डूबती हुई पार्टी है।

उन्होंने कहा कि फिर भी न जाने क्यों, कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष की असहमति के बावजूद विवादित लोगों को महिमामंडित कर लोकसभा की सीट के साथ सदस्यता दिलाई जा रही है?

शर्मा ने आइएनसी इंडिया के आधिकारिक एक्स हैंडल के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें लिखा गया है कि जाप सेवा, न्याय और संघर्ष के लिए जानी जाती है।

पप्पू यादव की पार्टी का विलय

पूर्णिया संसदीय सीट पर द्वितीय चरण में चुनाव होना है। होली के तुरंत बाद यानि 28 मार्च से यहां नामांकन शुरू हो जाएगा। इस चलते अब महासंग्राम की धुंधली तस्वीर भी धीरे-धीरे साफ हो चुकी है। पूर्णिया से पूर्व में तीन बार सांसद चुने जाने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय के बाद महागठबंधन प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस दूर होने लगा है।

यद्यपि अभी आईएनडीआईए में सीटों के बंटवारे का विधिवत एलान बाकी है, लेकिन कांग्रेस पूर्व से पूर्णिया सीट के लिए मजबूत दावेदारी कर रखी है। कांग्रेस में शामिल होने से पूर्व से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव यहां लंबे समय से पसीना बहा रहे हैं।

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक के रूप में वे कई बार हर हाल में पूर्णिया से ही चुनाव लड़ने का एलान भी कर चुके हैं, ऐसे में उनकी कांग्रेस में एंट्री से यह संभावना और बलवती हो गई है कि वे यहां महागठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- RJD Candidates List: लालू यादव की राजद ने जारी की पहली लिस्ट! इन 4 सीटों पर उम्मीदवारों को दिए सिंबल

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन में नहीं सुलझा सीटों का पेंच, लालू ने अब इस दिग्गज नेता को दिए 24 घंटे; इसके बाद...

Categories: Bihar News

Bihar E-Challan News: चुनाव में भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नजर, एचएचडी से कटेगा ई-चालान

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 7:31pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी माहौल में भी सड़क सुरक्षा का उल्लंघन करने वालों पर परिवहन और पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए ई-चालान की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा रहा है। परिवहन विभाग ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से 5-जी युक्त हैंडहेल्ड डिवाइस (एचएचडी) के माध्यम से ई-चालान कर जुर्माना वसूला जाएगा।

इसके लिए परिवहन विभाग ने स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) के साथ समझौता (एमओयू) किया है। समझौते के तहत परिवहन विभाग के प्रवर्तन तंत्र एवं यातायात पुलिस को एसबीआइ के द्वारा 5-जी युक्त हैंडहेल्ड डिवाइस उपलब्ध कराया जाएगा।

कौन-कौन रहा मौजूद?

इस मौके पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शिव ओम दीक्षित, राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी अर्चना कुमारी, महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह तड़ागी, उपमहाप्रबंधक तरुण कुमार सक्सेना आदि उपस्थित थे।

परिवहन सचिव ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए हैंडहेल्ड के माध्यम से ई चालान की कार्रवाई की जा रही है। निर्वाचन के दौरान भी उल्लंघनकर्ताओं पर सख्त करवाई की जाएगी। ई-चालान की राशि एसबीआइ के खाते में जमा की जाएगी।

इसके पूर्व हैंड हेल्ड डिवाइस एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता था। जुर्माना राशि जमा करने के लिए एसबीआइ के बैंकिंग चैनलों पर कई विकल्प दिये जाएंगे। दोषी वाहन चालक अपनी सुविधानुसार यूपीआइ, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर कोड इत्यादि के माध्यम से जुर्माना राशि का भुगतान कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- RJD Candidates List: लालू यादव की राजद ने जारी की पहली लिस्ट! इन 4 सीटों पर उम्मीदवारों को दिए सिंबल

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'ताश के पत्तों की तरह...', नीतीश का नाम लेकर ये क्या बोल गए मांझी; पुराने साथियों की दिला दी याद

Categories: Bihar News

Bihar Politics : लालू यादव के बिछाये जाल में फंसी कांग्रेस! अगर इन सीटों पर हुआ 'खेल' तो मचेगा बवाल

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 7:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सीट बंटवारे के लिए महागठबंधन के घटक दल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का मुंह ताक रहे हैं। वहीं, लालू यादव कल के रूठे-छूटे को इसलिए जोड़ने की फिराक में लगे हैं, ताकि घटक दलों पर उनका दबदबा बना रहे। यही कारण है कि महागठबंधन में कांग्रेस और वाम दलों की सीटें घोषित भी नहीं हो पाईं, जबकि राजद के प्रत्याशी मैदान में पहुंच चुके हैं।

अपनी पसंद की सीटें लेकर ही राजद सहयोगियों को हिस्सा देने वाला है और उपहार में कुछ पाले-पोसे प्रत्याशी भी। कांग्रेस पर इसके लिए सर्वाधिक दबाव है। पहले चरण में नक्सल प्रभावित जिन चार सीटों पर चुनाव हो रहा, उनमें से एक भी सीट कांग्रेस को नहीं मिल रही, जबकि औरंगाबाद उसकी परंपरागत सीट रही है।

पहले चरण के लिए राजद का प्रचार-प्रसार शुरू

औरंगाबाद के साथ गया, नवादा और जमुई में पहले चरण के तहत चुनाव होना है। लालू से अनुमति लेकर इन चारों सीटों पर राजद के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।

औरंगाबाद सीट पिछली बार भी कांग्रेस के हिस्से में नहीं आई थी। महागठबंधन में यह सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के खाते में चली गई थी। कुशवाहा समाज के उपेंद्र प्रसाद प्रत्याशी थे, जो हार गए थे।

इस बार जदयू से आए अभय कुशवाहा को राजद ने हरी झंडी दे दी है। औरंगाबाद पर पिछली बार ही अपना दावा छोड़ देने के कारण कांग्रेस के क्षुब्ध नेता मुखर नहीं हो रहे, लेकिन दूसरे चरण में असंतोष विस्फोटक हो सकता है।

किसके खाते में सीमांचल कितनी सीटें?

दूसरे चरण में पांच सीटों पर चुनाव होना है। उनमें से सीमांचल की तीन सीटें (किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया) कांग्रेस की परंपरागत हैं। भागलपुर और बांका पर राजद की दावेदारी रही है। बिहार में कांग्रेस के लिए संभावना का सर्वाधिक उर्वर परिक्षेत्र सीमांचल ही है।

किशनगंज में कांग्रेस के डॉ. जावेद की दावेदारी निर्विवाद है। पूर्णिया में लालू की पसंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव प्रत्याशी हो सकते हैं, लेकिन कटिहार को लेकर खटका है। कांग्रेस के कद्दावर तारिक अनवर की उस सीट पर राजद ने अशफाक करीम को पहले ही लगा दिया है।

भाकपा (माले) भी अपने विधायक दल के नेता महबूब आलम के लिए उसकी इच्छा रखता है। पिछली बार इन तीनों सीटों पर कांग्रेस ने कड़ा संघर्ष किया था और बिहार में महागठबंधन को एकमात्र जीत उसी के दम पर किशनगंज में मिली थी।

उत्तर बिहार की सीटों का क्या है माजरा?

उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर सीट को पक्की मान कांग्रेस मैदान में लग चुकी है। हालांकि, विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी को भी राजद की ओर से उसकी पेशकश हो रही।

चंपारण की सीटों पर भी कांग्रेस के लिए कुछ संभावना हो सकती है, लेकिन उसके लिए भी आश्वासन नहीं, जबकि वाल्मीकिनगर में वह लगातार दूसरे स्थान पर रही है।

इससे स्पष्ट है कि राजद की पसंद के आगे दावेदारी का यह आधार इस बार नहीं चलने वाला। कांग्रेस को राजद छह-सात सीटों की पेशकश कर रहा, जिन पर भाजपा की मजबूत पकड़ है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: बिहार का वह कद्दावर नेता, जिसने जेल में रहकर हिला दी थी इंदिरा गांधी के कांग्रेस की नींव

Bihar Politics: एक ऐसी लोकसभा सीट जिसने सभी का रखा मान, कभी पत्थर तोड़ने वाली को पहुंचाया संसद तो...

Categories: Bihar News

RJD Candidates List: लालू यादव की राजद ने जारी की पहली लिस्ट! इन 4 सीटों पर उम्मीदवारों को दिए सिंबल

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 7:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन के दलों के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा तो नहीं हुआ, लेकिन राजद ने दर्जन से अधिक सीटों के लिए न सिर्फ उम्मीदवार तय किया, बल्कि चार उम्मीदवारों को सिंबल भी दे दिया। राजद ने गुरुवार को पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों- नवादा, गया, जमुई एवं औरंगाबाद के उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया।

जदयू से एक दिन पहले आए अभय सिंह कुशवाहा को औरंगाबाद से राजद उम्मीदवार बनाया गया है। नवादा से श्रवण कुशवाहा, गया से पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत एवं जमुई से अर्चना रविदास को सिंबल दिया गया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने इन सबको सिंबल दिया। अर्चना रविदास राजद नेता मुकेश यादव की पत्नी हैं।

महागठबंधन के घटक दलों में अबतक सिर्फ भाकपा माले के लिए दो सीटें घोषित की गई हैं। काराकाट से भाकपा माले के राजाराम और आरा से सुदामा प्रसाद उम्मीदवार होंगे। माले ने राजू यादव को पिछली बार आरा से उम्मीदवार बनाया था। वे दूसरे नंबर पर थे।

सुदामा प्रसाद तरारी विधानसभा क्षेत्र से माले के विधायक हैं। इनके अलावा बक्सर से सुधाकर सिंह, बांका से जय प्रकाश नारायण यादव, मधेपुरा से शांतनु यादव, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, मधुबनी से अली अशरफ फातमी सहित राजद के कुछ अन्य उम्मीदवारों को भी चुनाव की तैयारी के लिए कह दिया गया है।

लोजपा रा में सिर्फ चिराग नाम तय

उधर, राजग के घटक दलों में सीटों का बंटवारा तो हो गया है, मगर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष जीतनराम मांझी की गया से उम्मीदवारी की गुरुवार को आधिकारिक घोषणा की गई है।

प्रिंस राज के नाम की चर्चा तेज

लोजपा रा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि अभी तक सिर्फ उनका हाजीपुर से चुनाव लड़ना तय है। लोजपा रा के लिए निर्धारित बाकी चार सीटों की उम्मीदवारी पर विचार चल रहा है। समस्तीपुर से संजय कुमार पासवान के अलावा रालोजपा के साथ गए सांसद प्रिंस राज के नाम की भी चर्चा है।

जमुई से अरुण भारती का नाम सबसे आगे है। ये चिराग के रिश्तेदार हैं। वैशाली के लिए पांच में से किसी एक के नाम पर निर्णय होना है। इनमें वर्तमान सांसद वीणा देवी के अलावा संजय सिंह (बख्तियारपुर), संजय सिंह (महुआ) रवींद्र सिंह (महनार) एवं कांग्रेस नेता अमर पांडेय की धर्म पत्नी विनीता विजय शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'ताश के पत्तों की तरह...', नीतीश का नाम लेकर ये क्या बोल गए मांझी; पुराने साथियों की दिला दी याद

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन में नहीं सुलझा सीटों का पेंच, लालू ने अब इस दिग्गज नेता को दिए 24 घंटे; इसके बाद...

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'ताश के पत्तों की तरह...', नीतीश का नाम लेकर ये क्या बोल गए मांझी; पुराने साथियों की दिला दी याद

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 7:02pm

जागरण टीम, गया। Jitan Ram Manjhi On I.N.D.I.A नीतीश कुमार के दोस्त जीतन राम मांझी आए दिन अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने एक बार फिर इंडी गठबंधन और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि हमने पहले ही कहा था कि इंडी गठबंधन के लोग ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएंगे।

मांझी ने आगे कहा कि जिस दिन पटना में उनकी (इंडी गठबंधन) बैठक हुई थी माननीय नीतीश कुमार जी (Nitish Kumar) के नेतृत्व में, उस दिन भी हमने कहा था कि इन लोगों को एक तराजू पर नहीं तोला जा सकता।

#WATCH | Gaya: Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi says, "We said it earlier when the meeting took place in Patna under the leadership of Nitish Kumar that INDI alliance leaders will scatter like 'Tash ke patte.' They are indisciplined. INDI alliance (Ghamandiya… pic.twitter.com/JTy2ZYyDIA

— ANI (@ANI) March 21, 2024 'सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है...'

उन्होंने आज इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए इधर-उधर से प्रत्याशियों को सिंबल बांटा जा रहा है। इससे ज्यादा अनुशासनहीनता क्या होगी? इंडी गठबंधन घमंडिया गठबंधन है और समाप्त हो चुका है।

28 मार्च को गया संसदीय क्षेत्र से जीतनराम मांझी करेंगे नामांकन

शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी के जिला कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को गया संसदीय क्षेत्र से हम पार्टी का टिकट दिया गया है, जो 28 मार्च को नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम एनडीए के एजेंडे पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन में नहीं सुलझा सीटों का पेंच, लालू ने अब इस दिग्गज नेता को दिए 24 घंटे; इसके बाद...

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू यादव बांट रहे सिंबल...', नीतीश कुमार के करीबी का दावा; I.N.D.I.A में पड़ गई फूट?

Categories: Bihar News

Naxalite इलाकों में पलट रहा 'नंबर गेम', अब मतदाताओं में दहशत नहीं; लगातार बढ़ रहा मतदान प्रतिशत

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 6:50pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। यह मिथक अब टूट रहा है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटर दहशत में मतदान केंद्र पर पहुंचने में परहेज करता है।

विगत एक दशक यानी दो लोकसभा चुनाव के दौरान ताे यह बात साफ-साफ दिख रही है। नक्सल प्रभावित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है।

लोग कतार लगाकर मतदान करते दिख रहे हैं। केवल नवादा और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र ही है, जहां 2014 के मुकाबले 2019 में मतदान में कमी दिखी। नवादा में 2.45 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। जहानाबाद में लगभग 6 प्रतिशत कम वोटिंग हुई 2019 में।

औरंगाबाद में 2019 में 53.67 फीसद पर पहुंचा मतदान

नक्सली सक्रियता के लिए चर्चित औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के आंकड़े यह बताते हैं कि 2009 के आम चुनाव में वहां 43.47 प्रतिशत वोट पड़े। कुल 5,98,309 वोटरों ने मतदान किया था।

इसके बाद जब 2014 का आम चुनाव आया तब औरंगाबाद में मतदान का प्रतिशत बढ़कर 51.19 प्रतिशत हो गया। तब 7,86,274 लोगों ने मतदान किया।

वर्ष 2019 के चुनाव में भी यहां 2014 के मुकाबले अधिक वोट पड़े। वर्ष 2019 में यहां वोटिंग का प्रतिशत 53.67 प्रतिशत रहा। कुल 9,35, 469 लोगों ने वोट डाले।

गया लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा

गया (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र को भी नक्सल प्रभावित माना जाता रहा है। इस क्षेत्र में भी एक दशक के भीतर वोटिंग में बढ़ोतरी हुई है।

वर्ष 2014 के आम चुनाव में यहां 53.92 प्रतिशत यानी 8,09,587 लोगों ने मतदान किया। यह आंकड़ा 2019 के आम चुनाव में बढ़ गया।

उस आम चुनाव में गया लोकसभा क्षेत्र में 56.18 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया। संख्या के हिसाब से देखें ताे वोट देने वालों में 9,57, 654 लोग शामिल थे।

दस वर्षों में जमुई में भी वाेटिंग का पैटर्न बदला

नक्सली वारदातों के लिए जमुई लोकसभा क्षेत्र की चर्चा होती रही है। पर इस लोकसभा क्षेत्र में भी मतदाता निर्भीक हो रहे। वर्ष 2014 के आम चुनाव में यहां मतदान 50.01 प्रतिशत ही हुआ। कुल 7,75,650 लोगों ने वोट किए।

2019 के आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़कर 55.25 प्रतिशत हो गया। कुल 9,49,561 लोगों ने वोट किया। वर्ष 2014 की तुलना में मतदान के प्रतिशत में 5.24 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

नवादा में मतदाताओं की बेरुखी के आंकड़े

नवादा लोकसभा क्षेत्र भी नक्सल प्रभाव वाले क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। इस लोकसभा क्षेत्र में मतदाता वोटिंग को लेकर पिछले यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में थोड़ा उदासीन दिखे। वर्ष 2014 में 52.18 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया जो 2019 में घटकर 49.73 प्रतिशत पर पहुंच गया।

जहानाबाद में भी मतदान को लेकर थोड़ी अरुचि दिखी

जहानाबाद लाेकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर दो चुनावों का अगर तुलनात्मक अध्ययन करें ताे मतदाताओं की अरुचि दिखती है। वर्ष 2014 के आम चुनाव में 57.04 प्रतिशत वोट यहां पड़े, जो 2019 में 51.76 प्रतिशत हो गई।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग का चलेगा चाबुक, होली के माहौल में ऐसे कामों से कर लें तौबा

Lok Sabha Election 2024: वर्ष 2014 में कई दलों के प्रत्याशियों से अधिक नोटा में पड़ा वोट, ये 5 प्रत्याशी रह गए थे पीछे

Categories: Bihar News

Bihar Politics: महागठबंधन में नहीं सुलझा सीटों का पेंच, लालू ने अब इस दिग्गज नेता को दिए 24 घंटे; इसके बाद...

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 6:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के महागठबंधन में सीटों का पेंच सुलझ नहीं रहा। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पंसदीदा स्थान से अपने प्रत्याशियों को चुनाव सिंबल देना भी शुरू कर दिया है।

संभावना जताई जा रही है कि विकासशील इंसान पार्टी का निर्णय आने के बाद दिल्ली में महागठबंधन के बड़े नेताओं की बैठक होगी इसके बाद किस सीट से महागठबंधन का कौन सा दल चुनाव लड़ेगा यह साफ हो पाएगा।

राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीट बंटवारे में विलंब की एक वजह विकासशील इंसान पार्टी भी है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने वीआइपी प्रमुख निषाद नेता मुकेश सहनी को मुजफ्फरपुर की एक सीट देने का आश्वासन दिया है, लेकिन इसके पहले सहनी को अपनी पार्टी का विलय राजद में करना होगा।

VIP ने मांगी ये चार सीटें

बताया जा रहा है कि सहनी इसके लिए तैयार नहीं। सहनी को अपना अंतिम फैसला देने के लिए राजद ने शुक्रवार तक की मोहलत दी है। वीआइपी सूत्रों ने बताया कि हमारी पार्टी विलय के लिए तैयार नहीं। पार्टी प्रमुख ने चार सीटों की मांग राजद अध्यक्ष से की है। जो सीटें वीआइपी ने मांगी है वे हैं मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी के साथ झारखंड में चतरा सीट।

मंझधार में फंस सकती है नाव

वीआइपी का दावा भले ही जो हो, लेकिन इतना तय है कि यदि मुकेश सहनी फैसला लेने में विलंब करते हैं तो वैसी स्थिति में उनकी नाव चुनाव की मंझधार में फंस सकती है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि सीटों को लेकर जल्द ही निर्णय होगा। हम अपनी ओर से तैयार है। राज्य की बेहतरी के लिए पार्टी काम करेगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू यादव बांट रहे सिंबल...', नीतीश कुमार के करीबी का दावा; I.N.D.I.A में पड़ गई फूट?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जब लालू यादव मुश्किल में फंसे तो... ये है बॉडीगार्ड से MLA बने शंभू यादव की कहानी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'लालू यादव बांट रहे सिंबल...', नीतीश कुमार के करीबी का दावा; I.N.D.I.A में पड़ गई फूट?

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 6:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू ने गुरुवार को आईएनडीआईए की स्थिति पर तंज करते हुए कहा कि बिहार में अभी उक्त गठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ नहीं और लालू प्रसाद सिंबल बांट रहे हैं।

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि राजद ने कांग्रेस और वाम दलों को उनकी सियासी औकात को बता दिया है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद ने पहले चरण की चार सीटों के लिए राजद के उम्मीदवारों का चयन भी कर लिया है।

'राजद ने कांग्रेस-वाम दलों को पिछलग्गू बना दिया'

अभिषेक झा ने दावा किया कि राजद ने कांग्रेस और वाम दलों को अपना पिछलग्गू बना दिया है। राजद इन दलों के साथ कोई सम्मानजनक समझौता नहीं करना चाहता। कांग्रेस का हाल यह है कि वह राष्ट्रीय पार्टी होने का दंभ भरती है, लेकिन दूसरी तरफ वह सीटों के लिए राजद से याचना कर रही।

'महज मोदी विरोध के नाम पर...'

उन्होंने कहा कि महज मोदी विरोध के नाम पर बने आईएनडीआईए में इतनी गांठें हैं, जिसे सुलझाना किसी दल के वश की बात नहीं।

राजद के रहमोकरम पर आश्रित है कांग्रेस की राजनीति: राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि बिहार में राजद के रहमोकरम पर है कांग्रेस की राजनीति। सीट बंटवारे को लेकर राजद-कांग्रेस में तनातनी की बात ढकोसला है। बिहार के हर बच्चे को मालूम है कि कांग्रेस पार्टी का वजूद यहां राजद के रहमोकरम पर टिका है। ऐसे में कांग्रेस कुछ सीटों के लिए लोकसभा सीटों के लिए राजद को आंखें दिखाएगी ऐसा संभव नहीं हो सकता है।

राजीव रंजन ने कहा कि हर चुनाव के दौरान राजद द्वारा कांग्रेस को उतनी ही सीटें दी जाती हैं जिनमें लालू प्रसाद के वफादार कांग्रेसी एडजस्ट हो जाएं। पूरे नियोजित तरीके से यह खबर फैलायी जाती है जिससे टिकट नहीं पाने वाले कांग्रेसी हंगामा नहीं कर सकें। राजद के नाम का बहाना सुनकर बचे नेता मन मसोस कर रह जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जब लालू यादव मुश्किल में फंसे तो... ये है बॉडीगार्ड से MLA बने शंभू यादव की कहानी

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: वर्ष 2014 में कई दलों के प्रत्याशियों से अधिक नोटा में पड़ा वोट, ये 5 प्रत्याशी रह गए थे पीछे

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग का चलेगा चाबुक, होली के माहौल में ऐसे कामों से कर लें तौबा

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 5:04pm

जागरण संवाददाता, पटना। Lok Sabha Election 2024 : यदि वैध कागजात नहीं है तो अपनी मोटी रकम अवैध हो जाएगी। चुनावी माहौल में शराब मिली तो होली का रंग खराब हो सकता है। लोकसभा चुनाव और होली का माहौल है।

पटना पुलिस केंद्रीय बलों के सहयोग से वाहनों की जांच शुरू कर दी है। जांच में नकदी और शराब पर खास नजर रखी जा रही है।

पटना जिले के 31 मार्ग चिह्नित

पटना जिले की सीमाओं से जुड़ने वाले 31 मार्गों को चिह्नित किया गया है, जहां 24 घंटे तीन पाली में वाहन जांच अभियान शुरू किया गया है।

गाड़ी में यदि 50 हजार से अधिक नकदी लेकर जाने वाले लोगों को वैध कागजात साथ रखना जरूरी है। हथियार का प्रदर्शन भी वर्जित है।

डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने थानेदारों को आचार संहिता के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।

साथ ही थानेदारों से कहा कि मोटी रकम के साथ पकड़े जाने वाले व्यक्तियों को थाने लाकर आयकर विभाग को सूचित करें।

यदि कोई लाइसेंसी हथियार के साथ पकड़ में आते हैं, मगर उनका अनुज्ञप्ति सत्यापित नहीं मिलता है तो उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाए। पूर्व में जहां शराब का निर्माण होता पाया गया था, उस स्थान पर नियमित रूप से दबिश दी जाए।

नाकों पर स्टेटिक बल की तैनाती

आईजी सेंट्रल रेंज गरिमा मलिक के निर्देश पर पटना में 31 और नालंदा में 17 नाके बनाए गए हैं, जहां 65 स्टेटिक यूनिट की तैनाती की गई है।

एक यूनिट में पुलिस पदाधिकारी और चालक के अलावा चार जवान होंगे। दोनों जिलों को मिला कर 70 चेकिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं। सभी थानों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है।

संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के पकड़े जाने की सूचना थानेदार तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप में डालेंगे। इसके अतिरिक्त राजनीतिक दलों का झंडा लगाकर चलने वाले वाहनों को जब्त कर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष नजर

छह माह के भीतर जेलों से छूटे आदतन व पेशेवर अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वे जिस थाने में रहते हैं, वहां के थानेदारों को उनके बारे में पूरी जानकारी जुटाने और निगरानी रखने को कहा गया है।

उनके जमानतदारों का भी पूरा ब्याेरा रखने का निर्देश दिया गया है। पटना पुलिस ने ऐसे एक हजार अपराधियों की सूची तैयार की है।

पुलिस उनके घर जाकर पता कर रही कि वे क्या कर रहे हैं और कहां-कहां ठिकाने हैं। यदि कोई दूसरे शहर में होने का हवाला दे रहा है तो उसे वहां के नजदीकी थाने में जाकर प्रमाणित कराना होगा।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: राजनीति की प्रयोगशाला रही है नवादा लोकसभा सीट, जातीय समीकरण है हावी; पढ़ें क्या है पिछला रिकॉर्ड

RJD-कांग्रेस में सब ठीक? अचानक Lalu Yadav ये मिलने पहुंचे अखिलेश, टिकट बंटवारे पर 'टेंशन' की खबरें

Categories: Bihar News

Bihar Politics: अब लालू को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब्दुलबारी सिद्दिकी ने किया एलान, पशुपति और फातिमी पर भी अपडेट

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 4:37pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: राष्ट्रीय जनता दल संसदीय बोर्ड ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के साथ ही जिन सीटों पर चुनाव लडऩा है उनके संबंध में निर्णय लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Yadav) को अधिकृत किया है। बुधवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें संसदीय बोर्ड के सभी नेता शामिल हुए।

बैठक करीब आधे घंटे चली। बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने कहा कि प्रत्याशी चयन के लिए लालू यादव (Lalu Yadav) अधिकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से किस सीट से कौन लड़ेगा इसका निर्णय जल्द ही होगा।

महागठबंधन दलों की बैठक में सीटों पर सहमति की प्रक्रिया जारी है। पशपुति पारस, अली अशरफ फातमी और मुकेश सहनी से जुड़े एक सवाल पर सिद्दिकी ने कहा कि आज की बैठक में इन तीनों नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हमारी पार्टी सभी समान विचारधारा और सिद्धांत वाली पार्टी के साथ तालमेल करेगी।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: बुरे फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप, अब इस मामले में FIR दर्ज, 10 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई

Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू

Categories: Bihar News

बिहार की होली: मुखौटों के बाजार में राजनेताओं और कार्टून कैरेक्टरों का दबदबा, पढ़ें किसकी कितनी है कीमत

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 4:20pm

जागरण संवाददाता, पटना। Holi 2024 : होली को लेकर सजे बाजार में नमो व योगी के साथ राजनेताओं के मुखौटों और कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम, मिक्की माउस, ड्रैकूला, भूत-प्रेत व देवताओं की आकृतियों का मुखौटा बाजार में उपलब्ध है। इसके खरीदार अधिक हैं।

बाजार में मलिंगा, कैक्टरीना, साधु-संत, हिरोइन के स्टाइल के बाल, मुर्गा बाल व लड़की बाल के साथ पंजाबी दाढ़ी जटा व जोकर शैली के कृत्रिम बाल उपलब्ध है। कारोबार से जुड़े सैयद नैय्यर इकबाल, नन्हकी मिश्र ने बताया कि थोक मंडी में बाल, टोपी व मुखौटे बिक्री के लिए दिल्ली, कोलकाता व मुंबई से आता है।

फैंसी टोपी का होगा जलवा

त्योहार से रंगीन हुए टोपी बाजार में अमेरिकन टोपी, रबड़ टोपी, मल्टी टोपी, नवाब टोपी व कपड़ा टोपी के साथ एक दर्जन टोपियों के प्रकार हैं। जिस पर ग्राहकों की खरीदारी का जादू चल निकला है। मंडी से चौक-चौराहों पर आबाद होने वाली दुकानों तक पहुंच गया है।

कारोबारी राजकुमार चंद्रवंशी, प्रीतम की मानें तो दिल्ली, राजस्थान व कोलकाता से आये फैंसी व डिजाइनर टोपियों का दबदबा कायम है। ऐसे में दूसरे प्रांतों से आयी फैंसी टोपियों की वजह से पटना सिटी के टोपियों को तरजीह नहीं मिल पा रही है।

सिटी के टोपी उद्योग प्रतिस्पर्धा झेलने की स्थिति में कारोबारियों ने निर्माण का स्वरूप बदल डिजाइनर टोपियां बना रहे है। कूट व कागज का इस्तेमाल कर कारीगर डिजाइनर टोपियों का निर्माण कर रहे हैं।

खरीदारों को भा रहा है। बाजार में टोपी कपड़ा का 110 रुपये से लेकर 850 रुपये प्रति दर्जन और डिजाइनर टोपी 50 रुपये से लेकर 450 रुपये के बीच प्रति पीस के दर पर उपलब्ध हुई है।

कीमतों पर एक नजर
  • नमो का मुखौटा : 150 से 200 रुपये
  • मुखौटा : 25 से 150 रुपये
  • कैरेक्टर बाल: 120 से 250 रुपये
  • हेयर स्टाइल : 70 से 150 रुपये
  • बाल : 50 से 80 रुपये
  • मुर्गा बाल : 80 से 150 रुपये
  • लड़की बाल : 60 से 100 रुपये
  • नंदिनी बाल : 100 से 140 रुपये
  • साधु संत की जटा : 40 से 100 रुपये

यह भी पढ़ें

Ahmedabad to Patna Train: अहमदाबाद से पटना की इस ट्रेन में सीटें अब भी हैं खाली, लिस्‍ट देख फटाफट कराए रिजर्वेशन

Bihar News: प्रारंभिक विद्यालयों में 25 मार्च की परीक्षा अब 30 मार्च को होगी, राजभवन में आज होगी कुलपतियों की बैठक

Holi 2024: होली पर विमान किराया हुआ दोगुना, इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लिस्ट; पढ़ें पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

Patna News: शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, वादा निभाने की बारी आई तो अश्लील वीडियो वायरल करने की देने लगा धमकी

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 4:13pm

संवाद बाढ़ (पटना)। पटना के एक गांव निवासी एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप एक युवक पर लगाया है। इस बाबत पीड़िता द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी मे जुट गयी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की पीड़िता का कहना है कि 9 महीने पहले एक मंदिर के पास एक युवक से मुलाकात हुई, जो बेगुसराय जिले के साहिबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला रवि चौधरी था। इसके बाद उससे उसकी दोस्ती हो गयी।

आरोपी युवक ने युवती से कहा की वह उससे शादी करेगा। शादी का झांसा देकर उसने युवती से तीन बार शारीरिक संबंध बनाया। हालांकि आरोपी युवक अब शादी करने से इनकार कर रहा है।

पीड़िता का कहना है की आरोपी युवक उसे धमकी दे रहा है कि वह उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पिछले सभी बात भूलने और जान मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी है।

क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स पूछ खाते से अवैध निकासी

बाढ़ थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स पूछकर खाते से लाखों की अवैध निकासी कर ली। इस बाबत पीड़ित महेश कुमार द्वारा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने बताया की पीड़ित का कहना है कि उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आया था। उसके ट्रू कॉलर पर एक बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेन्ट लिखा था। पीड़ित ने समझा कि उसे बैंक से कॉल आया है। उसने अपराधियों द्वारा पूछे गए डिटेल्स को शेयर कर दिया।

क्रेडिट कार्ड डिटेल्स शेयर करने के कुछ ही देर बाद उसके क्रेडिट कार्ड से दो किस्तों मे लगभग 97 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी। इसकी जानकारी उसे कुछ देर बाद लगी।

थोड़ी देर उसे एक और कॉल आया, जिसमें कहा गया कि उसका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया गया है। इसके बाद कॉल आया कि क्रेडिट कार्ड मिल गया है। क्रेडिट कार्ड संख्या बताएं, एक्टिव करना है। इसके बाद क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स उसने फिर से अपराधियों को बता दिया।

थोड़ी देर बाद उसके क्रेडिट कार्ड खाते दो और किस्तों मे करीब 97 हजार की निकासी कर ली गयी। पीड़ित का कहना है कि कुछ समय बाद यूपीआई नंबर पूछकर दो बार मे करीब 52 हजार की निकासी कर ली गयी। इसके बाद उसे ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गयी है।

कमरे से मोबाइल और पैसे की चोरी

बाढ़ थाना क्षेत्र एक मोहल्ले मे रह रही एक महिला के कमरे से अज्ञात बदमाशों ने टेबल पर रखे मोबाइल और दो हजार रुपए की चोरी कर ली। इस बाबत पीड़िता द्वारा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने बताया की पीड़िता का कहना है कि वह अपने बेड रूम में सोयी थी। सुबह जगी तो देखा कि ड्रेसिंग टेबल पर रखे मोबाइल और दो हजार रुपए गायब थे। घर मे खोजबीन के बावजूद कुछ नहीं पता चला।

इसके बाद वह ऊपर के रूम में गई। वहां देखा कि कमरे का समान बिखरा पड़ा है। हालांकि वहां से कोई भी सामान गायब नहीं था।

पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गयी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का नाम निशा है। वह औरंगाबाद जिले की रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: पटना पुलिस का अमानवीय चेहरा! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से छात्रा को रौंदा, व्हीलचेयर पर छोड़ अस्पताल से हुए फरार

Bihar Bijli Meter : प्रीपेड मीटर को लेकर बड़ा अपडेट! नीतीश सरकार ने सेट किया नया टारगेट

Categories: Bihar News

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला! अब कलाकारों को मिलेगा प्रशिक्षण, सभी जिलों में खुलेंगे आम्रपाली केंद्र

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 4:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के कलाकारों को अब उनके जिले में ही प्रशिक्षण मिल सकेगा। नवोदित एवं युवा कलाकारों को सुयोग्य शिक्षकों के द्वारा शास्त्रीय नृत्य, संगीत, वाद्य यंत्र एवं अन्य से संबंधित विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे।

राज्य कैबिनेट से स्वीकृति के बाद कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है। आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रारंभ होगी। इसके लिए दस करोड़ 86 लाख अस्सी हजार रुपये की खर्च करने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।

इसके लिए अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भी नौ करोड़ 34 लाख 80 हजार रुपये व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 एवं 2026-27 तक योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा। समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि इस योजना को आगे के वर्षों के लिए विस्तारित करना है या नहीं।

आउटसोर्सिंग पर बहाल होंगे 152 शिक्षक

सभी 38 जिलों में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए मकान किराये पर लिए जाएंगे। प्रत्येक जिले में इसके लिए तीन हजार वर्गफीट का मकान चिह्नित किया जाएगा जहां कलाकारों को प्रशिक्षण मिलेगा।

प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में चार शिक्षक होंगे जो अलग-अलग विधाओं का प्रशिक्षण देंगे। सभी 38 जिलों के लिए कुल 152 शिक्षकों की आवश्यकता होगी। इन शिक्षकों का नियोजन आउटसोर्सिंग के माध्यम से किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- RJD-कांग्रेस में सब ठीक? अचानक Lalu Yadav ये मिलने पहुंचे अखिलेश, टिकट बंटवारे पर 'टेंशन' की खबरें

ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! 24 स्कूलों के इतने शिक्षकों का वेतन बंद, तीन दिनों के अंदर...

Categories: Bihar News

Bihar Bijli Meter : प्रीपेड मीटर को लेकर बड़ा अपडेट! नीतीश सरकार ने सेट किया नया टारगेट

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 3:32pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच आपूर्ति प्रमंडल है। यहां 4.33 लाख उपभोक्ताओं के घर सितंबर 2024 तक मीटर लगाने का लक्ष्य रखकर कार्य शुरू किया गया है।

4300 उपभोक्ताओं के यहां पूर्व में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग चुका है। इंटेली स्मार्ट कंपनी को स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य दिया गया है।

कंपनी ग्रामीण आपूर्ति प्रमंडल के नेउरा प्रशाखा के भुसौला से की गई है। जबकि पटना शहरी क्षेत्र (पेसू) में 5.42 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग गया। पेसू के पूर्वी अंचल में 254986 तथा पश्चिम अंचल के आपूर्ति प्रमंडलों में 287549 स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा है।

27 से तीन आपूर्ति प्रमंडलों में लगने लगेगा मीटर

आपूर्ति प्रमंडल फतुहा, बिहटा और मसौढ़ी में 27 मार्च से स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगना शुरू हो जाएगा। जबकि बाढ़ आपूर्ति प्रमंडल में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य 15 अप्रैल के बाद शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

बकाया बिल जमा नहीं करने पर चार गावों की कटी बिजली

रोहतास जिले के परसथुआ में बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण प्रखंड क्षेत्र के सोरठी, करमैनी, हेल्हा, कोहकर गांव की बिजली काट दी गई है।

बिजली कटने का कारण 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं होना बताया जा रहा है। हालांकि विभाग के इस निर्णय से बिजली बिल समय से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं में रोष है और वे उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहे हैं।

कनीय विद्युत अभियंता राहुल रंजन ने बताया कि एसडीओ प्रीतम कुमार और मेरे द्वारा कई बार अनुरोध करने के बावजूद इन गांवों के लोग बहुत दिनों से बिजली का बिल नहीं जमा किए हैं।

उन्होंने कहा कि एक-एक गांव पर साढ़े छह लाख से अधिक राशि बिजली बिल के मद में बकाया है। मजबूर होकर उक्त सभी गांव की बिजली काट दी गई है, अगर तत्काल बकाया बिजली बिल लोग जमा कर देंगे, तो पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

कनीय अभियंता ने बताया की औसतन 125 से अधिक उपभोक्ताओं को एक-एक गांव में कनेक्शन दिया गया है, जिसमें दो चार को छोड़ दिया जाय तो सभी का बिजली बिल बकाया है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: पटना में गंगा और सोन के साथ इन नदियों के नए घाटों की होगी नीलामी, 10 अप्रैल तक भर सकेंगे निविदा प्रपत्र

Bihar News: पटना पुलिस का अमानवीय चेहरा! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से छात्रा को रौंदा, व्हीलचेयर पर छोड़ अस्पताल से हुए फरार

Categories: Bihar News

Bihar News: पटना में गंगा और सोन के साथ इन नदियों के नए घाटों की होगी नीलामी, 10 अप्रैल तक भर सकेंगे निविदा प्रपत्र

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 3:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बालू की किल्लत दूर करने के लिए सरकार पटना जिले में गंगा और सोन नदी के अलावा पुनपुन और दरधा नदी किनारे के घाटों को नीलाम करेगी। खान एवं भू-तत्व विभाग ने निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विभाग के अनुसार, पटना में विभिन्न नदियों के 150 से अधिक घाटों के लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। निविदाकर्ता 10 अप्रैल तक निविदा प्रपत्र भर सकेंगे। संबंधित घाटों के लिए जिला सर्वे रिपोर्ट पर अनुमोदन मिल चुका है।

खान एवं भू-तत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में इस वर्ष अब तक 35 जिलों के 276 बालूघाटों की नीलामी की गई है। साथ ही 264 बालूघाटों की जिला सर्वे रिपोर्ट को स्वीकृति दी गई। इसके बावजूद अब तक 92 घाटों से ही बालू खनन हो रहा है। इसमें पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सारण और कैमूर जिले प्रमुख हैं जहां बहुतायत में खनन हो रहा है। जबकि 50 बालूघाटों से बालू खनन शुरू कराने की प्रक्रिया जारी है।

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने छात्र को रौंदा, घटना स्थल पर हुई मौत

गय जिले के फतेहपुर में पांचवी कक्षा का 10 वर्षीय छात्र की साइकिल चलाकर घर से विद्यालय जाने के क्रम में बुधवार की सुबह सवा नौ बजे अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर ट्रैक्टर चालक क्रूरता का परिचय देते हुए छात्र को रौंदते हुए भाग निकला।

लोग घटना स्थल पर चिल्लाते रह गये... चक्के के नीचे बच्चा है, लेकिन चालक किसी की एक नहीं सुना। स्थानीय ग्रामीण पकड़ने एवं रोकने का जब तक प्रयास करता उससे पहले चालक तेज गति में भाग गया।

छात्र जगरनाथपुर पंचायत के श्रीरामपुर निवासी सुनील यादव का 10 वर्षीय छोटा पुत्र चिक्कू कुमार रहने वाला है। वह मध्य विद्यालय करियादपुर में पांचवी कक्षा का छात्र था।

स्थानीय लोगो ने बताया कि पश्चिम दिशा की ओर से अवैध बालू लदा ट्रैकर तेज गति से करियादपुर की ओर जा रहा था। उसी वक्त ट्रैक्टर छात्र को रौंदते हुए भाग निकला।

घटना को देखकर स्थानीय लोग जुटकर छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गया। घायल को देखकर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

छात्र की पहचान होने पर स्वजन एवं थाना को सूचना दिया गया। मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी स्थानीय लोग एवं स्वजन से लिए।

धक्का मारने वाला ट्रैक्टर का पता लगते ही ग्रामीण एवं पुलिस ढूंढने निकल गया। घटना को लेकर सड़क पर शव के साथ स्वजन एवं आक्रोशित ग्रामीण दो बजे दिन तक डटा रहा।

ट्रैक्टर चालक एवं बालू ढुलाई के प्रति करवाई किये जाने के आश्वासन के बाद स्वजन माने और जाम को हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना स्थल पर लगभग छह घंटा तक शव को लेकर सड़क जाम रहा।

स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इंस्पेक्टर नागेश्वर प्रसाद यादव, टनकुप्पा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अपने पुलिस बल के साथ लगे रहे।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क से प्रतिदिन तेज गति में अवैध बालू की ढुलाई करने वाला ट्रैक्टर तेज गति से आता जाता है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि टेसवार जंगल से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: 'जब हम और हमारे छोटे भाई तेजस्वी ...', तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को दिखाया आईना

बिहार में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, नीतीश सरकार के इस फैसले से हैं नाराज

Categories: Bihar News

RJD-कांग्रेस में सब ठीक? अचानक Lalu Yadav ये मिलने पहुंचे अखिलेश, टिकट बंटवारे पर 'टेंशन' की खबरें

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 3:10pm

एएनआई, पटना। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। ऐसी अफवाह है कि राजद ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी टिकट आवंटित करना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इसी वजह से अखिलेश लालू यादव से मिलने पहुंचे।

राजद सुप्रीमो से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि सब कुछ सही समय पर सुलझा लिया जाएगा। हालांकि, अफवाहों के बारे में पूछे गए सवालों को उन्होंने टाल दिया। अखिलेश सिंह ने कहा, "मैं लालू जी से मिलता रहता हूं। इसमें कुछ भी नया नहीं है।"

उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन के घटकों के बीच सीट-बंटवारे का फैसला कुछ दिनों में कर लिय जाएगा। बता दें कि कांग्रेस और राजद के अलावा, महागठबंधन में सीपीआई (एमएल), सीपीआई और सीपीआई (एम) शामिल हैं।

राजद में लालू तय करेंगे सबकुछ

गौरतलब है कि बुधवार को राजद ने अपने राज्य और राष्ट्रीय संसदीय दल की बैठकें कीं। जिसके बाद लालू यादव को पार्टी के उम्मीदवारों और गठबंधन सहयोगियों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया। राजद की ओर से अपने उम्मीदवारों के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद के लिए संभावित उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं।

क्या राजद ने दी टिकट?

सोशल मीडिया पर बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत की कथित तौर पर आरक्षित गया लोकसभा सीट के लिए राजद सुप्रीमो से पार्टी का प्रतीक चिन्ह प्राप्त करते हुए तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिसका प्रतिनिधित्व उनके पिता ने 1990 के दशक में किया था।

सूत्रों ने यह भी दावा किया कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू छोड़ने वाले पूर्व विधायक अभय कुशवाहा को राजद के टिकट पर औरंगाबाद से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था। अगर दावा सच साबित होता है, तो यह राजद को कांग्रेस के साथ सीधे टकराव में लाएगा, जो औरंगाबाद को बिहार की कुछ सीटों में से एक मानती है जहां वह अच्छी लड़ाई दे सकती है।

राजद सूत्रों के अनुसार, अन्य सीटें जहां पार्टी सुप्रीमो ने उम्मीदवार तय किए हैं, वे हैं बक्सर, जहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और रामगढ़ से विधायक सुधाकर के मैदान में होने की संभावना है। समझा जाता है कि लालू यादव गैंगस्टर से नेता बने मुन्ना शुक्ला, जो दो बार के पूर्व विधायक हैं, को वैशाली लोकसभा सीट से मैदान में उतारने पर भी सहमत हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'अगले 2-4 दिनों में...', सियासी हलचल के बीच चिराग का बड़ा बयान; हाजीपुर को लेकर दिया ये जवाब

ये भी पढ़ें- महागठबंधन में सीटों का बंटवारा; पशुपति पारस और मुकेश सहनी को लेकर आई अंदर की खबर, अगले 48 घंटों में...

Categories: Bihar News

Tej Pratap Yadav: 'जब हम और हमारे छोटे भाई तेजस्वी ...', तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार को दिखाया आईना

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 3:04pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर से अपने भाई तेजस्वी यादव की तारीफ की है। तेज प्रताप ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए पेपर लीक को लेकर करारा जवाब दिया। उन्होंने बताया कि उन दोनों भाई के शासन में कैसे काम होता था। तेज प्रताप यादव ने सीट बंटवारे को लेकर भी जवाब दिया।

तेज प्रताप ने क्या कहा?

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि जब हम और हमारे छोटे भाई तेजस्वी जी सत्ता पक्ष में थे तो 17 महीनों में 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी और किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक नहीं होने दिया।

सीट बंटवारे पर तेज प्रताप यादव ने दिया जवाब

लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है। हमें कोई जल्दी नहीं है। फैसला होने के बाद हम आपको बताएंगे। एनडीए के लोगों को हमारे बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

 बीजेपी को खुद की चिंता करनी चाहिए कि वे 2024 (लोकसभा चुनाव) और 2025 (बिहार विधानसभा चुनाव) में बच पाएंगे। जनता इस बार उन्हें सबक सिखाएगी।

#WATCH | Patna, Bihar | On seat-sharing for Lok Sabha Elections, RJD leader Tej Pratap Yadav says, "Discussions are going on. There is no hurry. We will tell you once a decision is made...People of NDA need not worry. They should worry about themselves - whether they would… pic.twitter.com/hO7Ws7SPZZ

— ANI (@ANI) March 21, 2024

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: बुरे फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप, अब इस मामले में FIR दर्ज, 10 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई

Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू

Categories: Bihar News

बिहार में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, नीतीश सरकार के इस फैसले से हैं नाराज

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 2:31pm

एएनआई, पटना। Intermediate Students Protest In Patna : बिहार में एक अप्रैल से कॉलेजों में आयोजित होने वाली प्लस 2 कक्षाओं को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले पर के खिलाफ इंटरमीडिएट के छात्रों ने पटना में गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, जदयू कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

#WATCH बिहार: एक अप्रैल से कॉलेजों में आयोजित होने वाली प्लस 2 कक्षाओं को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले पर इंटरमीडिएट के छात्रों ने पटना में JDU कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/qNgwDJjIGp

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024 यह है पूरा मामला : प्लस टू स्कूलों में स्थानांतरित किए जाएंगे छात्र

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को डिग्री कालेज से नामांकन स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए परीक्षा समिति की ओर से विज्ञापन भी जारी किया गया है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 के लिए इंटर में सभी डिग्री कालेजों के 11 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी 12 वीं की पढ़ाई के लिए इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेंगे।

सत्र 2024-25 में 12 वीं की पढ़ाई डिग्री कालेजों में नहीं होगी। नामांकन स्थानांतरित करने के लिए विद्यार्थी 21 से 31 मार्च तक ओएफएसएस पोर्टल पर विकल्प भर सकते हैं।

इस दौरान संबंधित सभी विद्यार्थी http://online.ofssbihar.in/studentlogin.aspx पर नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों जिनमें सीट रिक्त है का विकल्प भरेंगे।

आठ अप्रैल को विद्यालय आवंटन सूची जारी कर दी जाएगी। विद्यार्थी को आठ से 14 अप्रैल तक नामांकन लेना होगा। प्लस टू विद्यालय 15 तक नामांकन अपडेट करेंगे।

अगर कोई विद्यार्थी आवंटित प्लस टू विद्यालय में नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र 2024-25 में उनका नाम पोर्टल से हटा दिया जाएगा।

विद्यार्थी रिक्त सीटों की स्थिति www.ofssbihar.in पर देख सकते हैं। जिन विद्यालय में सीट रिक्त नहीं है, उसका विकल्प नहीं दिया जा सकता है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि पूर्व में नामांकन में लिए गए मोबाइल नंबर एवं आवेदन रिफरेंस नंबर के माध्यम से ही पोर्टल पर लागइन किया जा सकता है। पूर्व में 11 वीं कक्षा के लिए जिस संकाय में नामांकन लिया गया है, उसी संकाय में नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।

नामांकन के लिए अधिक काउंटर की करनी होगी व्यवस्था

समिति ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कहा है कि निर्धारित तिथि में नामांकन लेना है। इसके लिए नामांकन के लिए आवश्यक काउंटर की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपयुक्त स्थलों पर उक्त संस्थान के लिए नामांकित विद्यार्थियों की सूची भी लगाएंगे। अगर नामांकन के दौरान कोई परेशानी होती है तो समिति के हेल्प लाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

BPSC Paper Leak 2024: पेपर लीक कांड में खुल गई कुंडली; पढ़ लीजिए सभी आरोपियों के नाम; कई लड़कियां भी शामिल

1 अप्रैल 2024 तक उम्र हो रही है 18 साल तो न चूके मौका, निर्वाचन आयोग ने नवयुवाओं को लोकसभा चुनाव में दिया वोटिंग का अवसर

Categories: Bihar News

Bihar: डिग्री कॉलेज में अब नहीं होगी 12वीं की पढ़ाई, ट्रांसफर के लिए भरना हगा 'प्लस टू' का विकल्प; ये है आखिरी तारीख

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 2:28pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को डिग्री कॉलेज से नामांकन स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए परीक्षा समिति की ओर से विज्ञापन भी जारी किया गया है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 के लिए इंटर कक्षा में राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों के 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी 12 वीं की पढ़ाई के लिए डिग्री कॉलेजों से स्थानांतरित कर इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेंगे।

सत्र 2024-25 में 12 वीं कक्षा की पढ़ाई डिग्री कॉलेजों में नहीं होगी। नामांकन स्थानांतरित करने के लिए विद्यार्थी 21 से 31 मार्च तक ओएफएसएस पोर्टल पर विकल्प भर सकते हैं। इस दौरान संबंधित सभी विद्यार्थी http://online.ofssbihar.in/studentlogin.aspx पर जाकर अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों जिनमें सीट रिक्त है का विकल्प भरना सुनिश्चित करेंगे।

विकल्प प्राप्त हो जाने के बाद आठ अप्रैल को विद्यालय आवंटन सूची जारी कर दी जाएगी। आवंटन के बाद विद्यार्थी को आठ से 14 अप्रैल तक नामांकन लेना होगा। प्लस टू विद्यालय 15 तक नामांकन अपडेट करेंगे। अगर कोई विद्यार्थी आवंटित प्लस टू विद्यालय में नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र 2024-25 में उनका नाम ओएफएसएस पोर्टल से हटा दिया जाएगा। साथ ही उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। इसलिए नामांकन तिथि तक सभी प्रक्रिया पूरा कर लेना होगा।

रिक्त सीटें वेबसाइट पर जारी

विद्यार्थी रिक्त सीटों की जानकारी www.ofssbihar.in पर देख सकते हैं। जिन विद्यालय में सीट रिक्त नहीं है, उसका विकल्प नहीं दिया जा सकता है। परीक्षा

समिति ने कहा है कि पूर्व में नामांकन में लिए गए मोबाइल नंबर एवं आवेदन रिफरेंस नंबर के माध्यम से ही पोर्टल पर लागइन किया जा सकता है। विद्यार्थी द्वारा पूर्व में 11 वीं कक्षा के लिए जिस संकाय में नामांकन लिया गया है, उसी संकाय में नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।

नामांकन स्थानांतरण के लिए यह प्रक्रिया अपनाएंगे
  • जिला एवं संकाय का विकल्प दिया जाना-
  • ड्राप डाउन लिस्ट को चुनें
  • जिला चुनने के बाद विद्यालय को चुने
  • विद्यालय चुनने के बाद संकाय को चुने, जैसे- कला, विज्ञान व वाणिज्य
  • सबमीट बटन पर क्लिक करें
  • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जाएगा
नामांकन के लिए अधिक काउंटर की करनी होगी व्यवस्था

समिति ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कहा है कि निर्धारित तिथि में नामांकन लेना है। इसके लिए नामांकन के लिए आवश्यक काउंटर की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपयुक्त स्थलों पर उक्त संस्थान के लिए नामांकित विद्यार्थियों की सूची भी लगाएंगे। अगर नामांकन के दौरान कोई परेशानी होती है तो समिति के हेल्प लाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Bharti: शिक्षकों के 25000 पदों पर होगी भर्ती, KK Pathak के विभाग ने दे दिया ये ऑर्डर

ये भी पढ़ें- बिहार में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, नीतीश सरकार के इस फैसले से हैं नाराज

Categories: Bihar News

बक्सर में यह क्या हो रहा? Pappu Yadav ने दर्दनाक VIDEO साझा कर पूछे सवाल; नीतीश सरकार पर बोला हमला

Dainik Jagran - March 21, 2024 - 2:23pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: कांग्रेस में अपनी पार्टी को विलय कराने के बाद पप्पू यादव अब एनडीए सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए हैं। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो साझा करके प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा है। हालांकि, जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पप्पू यादव (Pappu Yadav) का दावा है कि यह वीडियो बक्सर का है। यादव ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को साझा किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने सवाल उठाया है कि मोदी-नीतीश सरकार में यह क्या हो रहा है?

पप्पू यादव की ओर से साझा किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ पुलिस वाले लाठी लेकर किसी को बेरहमी से पीट रहे हैं। पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में पीड़ित के किसान की बेटी होने का दावा किया है।

पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पोस्ट में कहा है कि बक्सर में किसान की बेटी को पीटा जा रहा है। हालांकि, वीडियो से अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह वीडियो कहां का है? उन्होंने कहा कि नीतीश और मोदी सरकार में किसानों को सम्मान नहीं मिल रहा है।

पप्पू यादव ने 1600 करोड़ के चंदे पर दिया जवाब

बता दें कि पप्पू यादव ने बीते बुधवार को ही अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेता होने के नाते पार्टी को मिले 1600 करोड़ रुपये के मामले में विपक्ष को जवाब भी दिया है। 

पप्पू यादव ने कहा है कि 1600 करोड़ रुपये कहां से आए हैं, इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट में हो रही है। लेकिन केंद्र सरकार बताए कि वैक्सीनेशन पर क्या कहेंगे? SBI जवाब देगी तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने महापाप हुए हैं।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: बुरे फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप, अब इस मामले में FIR दर्ज, 10 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई

Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar