Bihar News

Tejashwi Yadav ने कर ली 2025 की 'प्लानिंग'! मुकेश सहनी के साथ आते ही खोल दिए अपने पत्ते

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 6:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुकेश सहनी की नेतृत्व वाली विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) महागठबंधन के बैनर तले तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में वीआइपी महागठबंधन में शामिल हो गई। राजद ने सहनी की पार्टी को अपने कोटे से लोकसभा की तीन सीटें देने का एलान भी कर दिया।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने फैसला किया है कि वे बिहार में महागठबंधन का हिस्सा होंगे। उनके इस निर्णय का महागठबंधन स्वागत करता है और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सहनी की पार्टी को गोपालगंज, मोतिहारी के साथ झंझारपुर सीट देने का एलान करता है।

महागठबंधन में सीट बंटवारा, 2025 का प्लान सेट!

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे में राजद को 26, कांग्रेस को नौ, भाकपा माले को तीन और माकपा और भाकपा को एक-एक सीट दी गई है। राजद को मिली 26 सीटों में तीन सीटें वीआइपी को दी जा रही हैं। हमारा यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी रहेगा।

तेजस्वी ने कहा, "मुकेश सहनी के आने से महागठबंधन मजबूत होगा। सत्ता पक्ष चार सौ सीट जीतने का दावा कर रहा है बिहार की जनता धरती उन्हें धूल चटाएगी। बिहार से चौंकाने वाले परिणाम आएंगे"

'तानाशाही लाने की तैयारी'

उन्होंने कहा देश में क्या हो रहा है जनता देख रही है। देश में शांति, अमन और संविधान को खत्म कर तानाशाही लाने की तैयारी है। उन्होंने किसी माई के लाल में दम नहीं कि देश का संविधान बदल दे।

वहीं, मौके पर मौजूद मुकेश सहनी ने राजद का आभार व्यक्त कि और कहा कि हम लोग लालू प्रसाद की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए सहनी ने कहा कि हमने जिस सरकार को बनाया उससे हमें बाहर कर दिया। हमारे विधायक तोड़ लिए गए। उन्होंने कहा कि हमारी एक ही मांग है दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषाद को आरक्षण है तो फिर बिहार, झारखंड में क्यों नहीं।

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को बड़ा झटका! पप्पू यादव के समर्थन में आए RJD के ये नेता, बोले- एक फोन कॉल पर...

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू यादव के पंच पर ओवैसी का बड़ा दांव, अब फंसेगा I.N.D.I.A का गणित!

Categories: Bihar News

Bihar Special Train List : गर्मी की छुट्टियों में बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 6:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टी को लेकर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से रक्सौल-हावड़ा एवं कोलकाता-जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

रक्साैल और हावड़ा के मध्य 13 अप्रैल से 16 जून तक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। वहीं जयनगर एवं कोलकाता के बीच भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 15 जून तक चलाई जाएगी।

हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल गाड़ी का संचालन 13 अप्रैल से 15 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी जो अगले दिन रक्साैल पहुंचेगी।

वहीं कोलकाता-जयनगर स्पेशल गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से रवाना होगी, जो अगले दिन जयनगर पहुंचेगी। जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल गाड़ी बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर एवं दरभंगा स्टेशनों पर रुकेगी।

इसके अलावा, रेलवे ने भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर कार्य होने के मद्देनजर सूरत-मुजफ्फरपुर के मार्ग में परिवर्तित किया गया है।

रेलवे का कहना है कि आगामी 12,19,26 अप्रैल एवं तीन तथा दस मई सूरत से खुलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग मक्सी-गुणा एवं ग्वालियर होकर चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD के साथ इन 3 सीटों पर फाइनल की डील

ट्रेन में चढ़ने के क्रम में आभूषण सहित पर्स चोरी

ट्रेन से मोबाइल और पर्स चोरी की घटना थम नहीं रही। सारण निवासी कन्हैया कुमार परिवार संग पटना जंक्शन पर मौजूद थे। वह प्लेटफार्म नंबर दस से ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसी दौरान किसी ने पर्स चोरी कर लिया।

पर्स में 12 सौ नकद, सोने की बाली, लाकेट, चेन, एटीएम कार्ड सहित अन्य कागजात थे। पीड़ित की शिकायत पटना जंक्शन रेल थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Bihar Politics: कोई बहन तो कोई बेटे के लिए फांक रहा चुनावी धूल, लिस्ट में तेजस्वी यादव समेत इन कद्दावर नेताओं के नाम

Categories: Bihar News

KK Pathak: पाठक सर ये तो गजब हो गया! बेंच-डेस्क ने मचा दिया हड़कंप, हेडमास्टर से लेकर डीईओ तक सख्ते में

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 6:31pm

जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को नये बेंच-डेस्क दिए जा रहे हैं। स्कूलों को तक बेंच-डेस्क पहुंचाने और निर्माण की जिम्मेवारी एजेंसी को दी गई है। जिले के कुछ स्कूलों को बेंच-डेस्क ऐसा मुहैया कराया गया है जिस पर बच्चों के बैठते ही टूट जा रहे हैं।

इसका उदाहरण राजधानी में स्थित राजकीयकृत चिरैयाटाड़ उच्च माध्यमिक स्कूल में देखने को मिला। इस स्कूल को 50 बेंच-डेस्क एजेंसी के माध्यम से मुहैया कराए गए हैं। इस स्कूल में जो भी बेंच -डेस्क दिए गए है उसमें लकड़ी की जगह कुन्नी से बना लकड़ी का तख्था इस्तेमाल किया गया है।

नतीजा यह हो रहा है कि इस बेंच जब तीन बच्चे बैठते हैं तो वह बीच से टूट जा रहा है। डेस्क पर भी अधिक भाड़ देने पर टूटने की बात सामने आई है। स्कूल की ओर से बताया गया कि बेंच न टूटे इसको देखते हुए एक बेंच पर तीन की जगह दो बच्चों को दोनों किनारे में बैठने के लिए कहा जा रहा है।

बेंच के बीच वाले हिस्से पर बच्चों को बैठने पर स्कूल की ओर से रोक लगाई है। जिले में स्कूलों में मांग के अनुसार कुल 67 हजार बेंच-डेस्क का वितरण किया जाना है।

डीईओ ने एजेंसी को बदलने का दिया निर्देश

जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने चिरैयाटाड़ स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात की। प्रधानाध्यापक ने डीईओ को एजेंसी द्वारा कुन्नी से बने बेंच-डेस्क देने की शिकायत की। प्रधानाध्यापक ने यह भी शिकायत किया बेंच-डेस्क में लगा लोहे का फ्रेम भी कमजोर है।

शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार संबंधित एजेंसी को बेंच-डेस्क बदलने का निर्देश दिया। साथ ही कहा है कि बेंच-डेस्क के निर्माण में घाटिया सामग्री का इस्तेमाल करने वाले एजेंसी को काली सूची में डाला जाएगा और नियमानुसार उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। डीईओ ने कहा कि अन्य स्कूलों को मिले बेंच-डेस्क की जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को बड़ा झटका! पप्पू यादव के समर्थन में आए RJD के ये नेता, बोले- एक फोन कॉल पर...

ये भी पढ़ें- क्या MLC संजय कुमार ने शिक्षा मंत्री से की KK Pathak की शिकायत? सैलरी-पेंशन से जुड़ा है मामला

Categories: Bihar News

Bihar Crime News: कंकड़बाग में दिनदहाड़े गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर किया हंगामा

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 5:43pm

जागरण संवाददाता, पटना। Gas Vendor Shot Dead: कंकड़बाग थानांतर्गत टेम्पो स्टैंड सब्जीमंडी के पीछे एलआइओ पार्क के समीप गुरुवार को दिनदहाड़े गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रंजीत राम (40) के रूप में हुई।

वे मूलरूप से नालंदा जिले के चंडी थानांतर्गत दयालपुर के निवासी थे। लगभग दस वर्षों से अशोक नगर रोड नंबर 14 में किराये पर रहते थे। यहां उनके साथ पत्नी, 14 वर्षीय पुत्री और 12 वर्षीय पुत्र रहते थे। वे राधिका गैस एजेंसी में काम करते थे।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे हत्यारे

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के सामने एक मकान में लगे सीसी कैमरों के फुटेज की जांच की और इसमें बाइक सवार दो हत्यारे दिखे। इधर, हत्या से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा-प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर जाने नहीं दे रहे थे।

लोगों ने पुलिस का कार्यशैली पर उठाए सवाल

लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सड़क जाम कर दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर लगभग ढाई घंटे बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका।

सदर एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि फुटेज में दो अपराधी दिखे हैं। उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बाइक का नंबर भी पता लगाया जा रहा है।

ठेला खींच रहा था राहुल, धक्का दे रहे थे रंजीत

रोज की तरह रंजीत एलआइओ पार्क के पीछे रहने वाले लोगों को गैस सिलेंडर पहुंचाने जा रहे थे। फुटेज में दिख रहा है कि उनका सहयोगी राहुल गैस सिलेंडर से भरा ठेला खींच रहा था। रंजीत पीछे से धक्का दे रहे थे। बाइक सवार अपराधी पीछे से आए। रंजीत के समानांतर होते ही चलाती बाइक से कनपटी में सटा कर गोली मार दी।

फिर, बाइक की रफ्तार तेज कर फरार हो गए। हैरत है कि गोली चलने की आवाज साथ रहे राहुल नामक युवक को सुनाई नहीं दी। वह रंजीत से बातें करते जा रहा था।जब किसी बात पर रंजीत ने जवाब नहीं दिया तो वह पीछे मुड़ा तो देखा कि वे सड़क पर गिरे थे। सिर से खून निकल रहा था। माना जा रहा है कि पिस्टल पर साइलेंसर लगी होगी।

एक दिन पहले मिली थी हत्या की धमकी

राहुल ने पुलिस को बताया कि वह रंजीत के साथ सहयोगी के रूप में रहता था। दो दिन पहले टेम्पो स्टैंड के पास एक युवक ने रंजीत से पांच सिलेंडर मांगे थे। जब उन्होंने गैस कार्ड मांगा तो उसने कहा कि मुझे बिना कागजात के सिलेंडर चाहिए। रंजीत ने मना कर दिया तो वह अनाप-शनाप कहने लगा। हालांकि, रंजीत उसकी बातों को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गए। बुधवार को भी उसने टोका था।

इस बार रंजीत ने सख्त लहजे में मना करते हुए कहा था कि एक बार बोल न कहे, फिर बोले जा रहे हैं। दोबारा मत टोकिएगा, समझे? इतना सुनते ही वह आग-बबूला हो गया और हत्या तक करने की धमकी दे डाली। हालांकि, रंजीत ने उसकी बातों पर गौर नहीं किया और आगे बढ़ गए थे। पुलिस उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए भी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

जुआरियों और नशेड़ियों का है अड्डा

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस जगह हत्या की वारदात हुई, उसके ठीक सामने मछली मंडी में गेसिंग (जुआ) का अवैध कारोबार होता है। वहां जुआरियों और सटोरियों की जमघट लगी रहती है। पूर्व में उस अड्डे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी हुआ था,

लेकिन कंकड़बाग थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। लोगों का कहना है कि वहां झोपड़पट्टी पुलिस की मिलीभगत से गांजा भी बिकता है। नशेड़ियों का अड्डा बन गया है।

ये भी पढे़ं-

Samastipur News: अश्लील वीडियो वायरल किया तो युवक को थूक चटवाया, दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News : नालंदा में जेल में बंद कैदी की मौत पर भारी बवाल, लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर काटा हंगामा

Categories: Bihar News

Bihar News: सिविल सर्जन बना मसीहा! बचाई सड़क पर पड़े घायल की जान... सिर से बह रहा था खून

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 4:53pm

जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश में सड़क दुर्घटना में घायल 78 प्रतिशत की मौत हो जाती है। इसका कारण, अन्य राहगीरों की उदासीनता है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण गुरुवार को गंगा पाथ वे पर शाम चार बजे देखने को मिला। स्कूटी सवार एक अधेड़, तेज रफ्तार चारपहिया वाहन से बचने के चक्कर में संतुलन खोकर घायल हो गए।

सिर में चोट लगने से वे बेहोश हो गए। सिर से लगातार खून निकल रहा था। सौ लोग उन्हें घेरे थे पर किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया। इसी बीच दूसरी लेन पर गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल का निरीक्षण कर लौट रहे पटना सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश्वर कुमार भीड़ देखकर रुके।

ऐसे पहुंचाया गया घायल आस्पताल

चालक के रोकने पर सिविल सर्जन लोगों ने पूछा तो पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त युवक जिंदा है कि मृत पता नहीं, इसलिए पुलिस को सूचना दी है। इसके बाद डॉ. मिथिलेश्वर कुमार स्थेटेस्कोप व मेडिकल किट लेकर डिवाइडर पारकर बेहोश व्यक्ति के पास पहुंचे।

जांच में जिंदा किंतु गंभीर देखकर मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक पुलिस वाहन को रुकवाया और उससे आग्रह कर घायल मुन्ना कुमार को पीएमसीएच भिजवाया।

इसी बीच उन्होंने पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. एनके राणा व अधीक्षक को फोन कर इमरजेंसी में आवश्यक तैयारी रखने का आग्रह किया। अब अधेड़ खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। लोगों ने सिविल सर्जन के खून लगे कपड़े के साथ इसका वीडियो वायरल किया।

वीडियो बनाकर शेयर करने के बजाय बचाएं जान

सिविल सर्जन से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सड़क दुर्घटना या किसी खतरे में पड़े व्यक्ति की मदद करे।

पुलिस परेशान करेगी

यह भ्रम है, सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत स्पष्ट आदेश दिया है कि पुलिस बार-बार थाने बुलाना तो दूर, उनसे बिना मर्जी उनका नाम तक नहीं पूछ सकती। यही नहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय घायल को अस्पताल पहुंचाने वालों को इनाम भी देता है।

प्रशासन भी ऐसे लोगों को सम्मानित करता है। ऐसे में घायल को घेरकर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के बजाय आमजन खासकर युवाओं को घायलों की जान बचाने के लिए आगे आना चाहिए। यदि उनके पास कोई साधन नहीं है तो डायल 112 पर इसकी सूचना दें ताकि तुरंत पुलिस व एंबुलेंस पहुंच सके।

ये भी पढ़ें-

Masaurhi Four Lane Road: फोरलेन बनने से बदली मसौढ़ी की सूरत, कई गांव के लोगों को हुआ फायदा, विकास की बढ़ीं संभावनाएं

Bihar News: जेनेरिक दवाओं के दाम फिर बढ़ेंगे, जेब पर एक माह दूसरी बार बढ़ेगा बोझ; बस इस बात का है इंतजार

Categories: Bihar News

Masaurhi Four Lane Road: फोरलेन बनने से बदली मसौढ़ी की सूरत, कई गांव के लोगों को हुआ फायदा, विकास की बढ़ीं संभावनाएं

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 4:34pm

नागेंद्र कुमार सिन्हा, मसौढ़ी। Masaurhi Four Lane Road: पटना-गया सड़क मार्ग (एनएच-22) स्थित शहर के बाहर से फोरलेन बन जाने से मसौढ़ी की सूरत में काफी बदलाव आया है और इससे कई नए गांवों के जुड़ने से उनके विकास की संभावनाएं भी बढ़ी हैं।

हालांकि फिलवक्त इसमें कम ही बदलाव देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में पटना से पुनपुन होकर गया जानेवाली एनएच-83 मसौढी शहर से ही गुजरती थी और सड़क की चौड़ाई भी कम ही थी। हालांकि अब मसौढ़ी शहर से बाहर से ही एक नई सड़क (एनएच-22) बनी है और वह भी फोरलेन है।

जाम की समस्या हुई खत्म

फोरलेन पर धनरुआ के चंदापर के समीप से दमड़ीचक मोड़ तक एक पुल भी बनाया गया है, जो मसौढ़ी के विरंची मोड़ से करीब सौ मीटर पहले मसौढ़ी से धनरूआ को जोड़ता है। इस पुल के बन जाने से जाम की संभावना भी खत्म हो गई है।

फोरलेन के बन जाने से धनरुआ के कई गांव दमड़ीचक, नसीरनाचक, चंदा पर और मसौढ़ी के चकियापर, नौआबाग, राजाबीगहा जैसे दर्जनों गांव इससे प्रत्यक्ष रूप से जुड़ गए हैं। इससे इन गांवों के विकास की संभावना प्रबल हो गई है।

वाहन निकलते हैं फर्राटा भरते हुए

फिलहाल फोरलेन के बन जाने से कई निजी विद्यालयों का जुड़ाव भी इससे हो गया है और बच्चों के विद्यालय आने-जाने में सुविधा हो गई है। इतना ही नहीं अब मसौढ़ी से पुनपुन की दूरी भी करीब बीस मिनट में पूरी हो जाती है।

वाहन बिना किसी बाधा के फर्राटे भरते निकल जाते हैं। फोरलेन पर ही पेट्रोल पंप और कई लाइन होटल खुल गए हैं। इससे लोगों के लिए रोजगार की नई संभावनाएं बढ़ी हैं। फोरलेन के कारण मसौढी बाजार पर भी वाहनों का दबाब कम गया है। हालांकि सडक दुर्घटनाओं की आशंका बढी है।

मसौढी बाजार का व्यवसाय भी हुआ है प्रभावित

एक ओर जहां फोरलेन (एनएच-22) के निर्माण हो जाने से कई फायदे हुए हैं, वहीं मसौढ़ी शहर के व्यवसाय पर इसका कुछ प्रभाव भी पड़ रहा है। खासकर छोटे व्यवसाय उदाहरणस्वरूप खाने-पीने और चाय पान की दुकानों पर इसका विपरीत असर पड़ा है।

इस बाबत दमडीचक पुल के पास मिठाई, नाश्ता और चाय के दुकानदार विद्या प्रसाद बताते हैं कि पूर्व में जब फोरलेन नहीं बना था और एनएच-83 से से होकर ही लोग पटना और गया आते-जाते थे तब उनकी दुकानें खूब चलती थी, लेकिन फोरलेन बन जाने से उनकी बिक्री में करीब तीस प्रतिशत की कमी आई है।

इसी प्रकार एनएच-83 के किनारे फल, सब्जी और खाने पीने के छोटी दुकान कर रखे दुकानदार बताते हैं कि पूर्व में (एनएच-83) होकर गया से पटना और पटना से गया जानेवाले लोग रूक कर उनकी दुकानों से फल और सब्जी खरीदते थे व नाश्ता करते थे। लेकिन फोरलेन के बन जाने से उनकी बिक्री पर विपरीत असर पड़ा है।

ये भी पढ़ें-

समस्तीपुर जंक्शन होकर चलेगी जयनगर-कोलकाता और रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल, पढ़ें पूरी डिटेल

Samastipur News: अश्लील वीडियो वायरल किया तो युवक को थूक चटवाया, दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Categories: Bihar News

Bihar Politics: महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD के साथ इन 3 सीटों पर फाइनल की डील

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 4:29pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बीते कुछ महीनों से चल रही अनिश्चितता के बीच अंततः राष्ट्रीय जनता दल ने निषाद आरक्षण का मुद्दा उठाने वाली विकासशील इंसान पार्टी को तीन सीटें देने का फैसला कर लिया। वीआईपी को गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर सीटें दी गई हैं।

शुक्रवार को राजद कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सहनी को दी जाने वाली सीटों का एलान किया।

विस चुनावों में भी जारी रहेगा गठबंधन

शुक्रवार को राजद कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी की मौजूदगी में वीआईपी को दी जाने वाली सीटों की घोषणा की। तेजस्वी ने कहा लोकसभा चुनाव के लिए हुआ हमारा यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा।

इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा यह सरकार देश मे संविधान खत्म कर तानाशाही लाना चाहती है।

एनडीए के साथ नहीं बन पाई थी बात

बता दें कि मुकेश सहनी लोकसभा चुनाव की गतिविधियां शुरू होने के पूर्व से लगातार राजनीतिक दलों के साथ संपर्क बना कर चल रहे थे।

एनडीए गठबंधन में बात नहीं बनी तो महागठबंधन के साथ उन्होंने बात शुरू की। लेकिन सीटों को लेकर बात नहीं बन रही थी। लेकिन अंततः आज सहनी की मांग पूरी हुई और उनकी पार्टी तीन सीट पर बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: कोई बहन तो कोई बेटे के लिए फांक रहा चुनावी धूल, लिस्ट में तेजस्वी यादव समेत इन कद्दावर नेताओं के नाम

Pappu Yadav: पप्पू यादव अब कहां जाएंगे? ना लालू ने साथ दिया और ना कांग्रेस ने; बीच में फंस गई नैया

Categories: Bihar News

Pappu Yadav: पप्पू यादव अब कहां जाएंगे? ना लालू ने साथ दिया और ना कांग्रेस ने; बीच में फंस गई नैया

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 3:52pm

डिजिटल डेस्क, पटना। पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने के बावजूद वह निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गए हैं। उनके इस कदम से कांग्रेस पार्टी खासा नाराज है।

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने गुरुवार को ही पप्पू यादव को नामांकन वापस लेने के लिए कह दिया था। हालांकि, अभी तक पप्पू ने ऐसा नहीं किया है।

'कांग्रेस में कोई विवाद नहीं...'

वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर अखिलेश सिंह ने अपनी बात दोहराई। उन्होंने साफ किया कि सीटों को लेकर कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आला नेतृत्व महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर मुहर लगा चुका है।

VIDEO | Here's what #Bihar Congress president Akhilesh Singh (@akhileshPdsingh) said on party leader Pappu Yadav filing nomination from #Purnea Lok Sabha seat as an independent candidate.

"There is no debate over it in the Congress. The party's high command has already put its… pic.twitter.com/GFJjMx39jj

— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2024

अखिलेश इस दौरान मीडिया पर भी सख्त रवैया अपनाते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि ये आप लोगों (मीडिया) की समस्या है। आप लोग समस्या खड़ी करना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी को कोई समस्या नहीं है।

'किसी को इजाजत नहीं...'

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने दोहराया कि किसी भी उम्मीदवार को निर्दलीय लड़ने की इजाजत कांग्रेस पार्टी ने नहीं दी है। हमें 9 सीटें मिली है। 26 सीटों पर राजद को हम समर्थन देंगे और पांच सीटों पर वाम दलों को समर्थन देंगे।

'नामांकन वापस लेना होगा'

इससे पहले, गुरुवार को अखिलेश सिंह ने पप्पू यादव को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि उन्हें अपना नामांकन वापस लेना होगा। अखिलेश सिंह ने भागलपुर में पार्टी उम्मीदवार अजीत शर्मा के नामांकन के बाद बताया कि महागठबंधन के घटक दल और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नौ सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ रही है। कोई भी निर्दलीय के रूप में नामांकन करता है तो वह कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं हो सकता है। कांग्रेस ने पूर्णिया से किसी भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू यादव को कांग्रेस की सख्त 'Warning', क्या अब पूर्णिया से वापस लेंगे नामांकन?

ये भी पढ़ें- इधर नीतीश कुमार दे रहे थे भाषण, इतने में मोदी ने कुशवाहा को दे दी बगल की कुर्सी और पूछ लिया...

Categories: Bihar News

क्या MLC संजय कुमार ने शिक्षा मंत्री से की KK Pathak की शिकायत? सैलरी-पेंशन से जुड़ा है मामला

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 3:16pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुटाब) के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया बहादुर सिन्हा एवं महासचिव सह विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की।

मुलाकात में उन्होंने विश्वविद्यालयों के पीएल खातों सहित सभी अन्य बैंक खातों पर शिक्षा विभाग द्वारा रोक लगाए जाने से वेतन-पेंशन भुगतान जनवरी माह से नहीं होने और विश्वविद्यालयों के दैनिक कार्य प्रभावित होने से अवगत कराते हुए खातों पर रोक को जल्द हटाने की मांग की।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि यह मामला उनकी प्राथमिकता सूची में है और अतिशीघ्र इस पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

पेंशनरों को नहीं मिल रही पेंशन, शिक्षक को वेतन पर आफत

राज्य सरकार की ओर से विश्वविद्यालय के खाता पर संचालन पर रोक होने से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पेंशनरों को करीब तीन महीने तथा शिक्षकों को दो महीने से ही वेतन नहीं मिल रहा है। इसके कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अतिरिक्त आयकर की राशि भी जमा नहीं होने के कारण अब विश्वविद्यालयों को जुर्माना लगना तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak: विश्वविद्यालयों में सत्र का विलंब तय, पेंशनरों को नहीं मिल रही पेंशन; शिक्षक को वेतन पर आफत

ये भी पढ़ें- Bihar Board Free Coaching: बिहार बोर्ड की निशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए इस दिन होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: कोई बहन तो कोई बेटे के लिए फांक रहा चुनावी धूल, लिस्ट में तेजस्वी यादव समेत इन कद्दावर नेताओं के नाम

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 3:03pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। बिहार में चुनावी दंगल के लिए जैसे-जैसे प्रत्याशियों के नाम तय हो रहे हैं, वैसे-वैसे दिग्गजों को अपने रिश्ते को संभालने की चुनौती भी सामने आ रही। मामला दिलचस्प यह है कि कहीं मंत्री बेटा अपने पिता के लिए जनसंपर्क कर रहा तो कहीं विधायक बेटा अपनी मम्मी के प्रचार में दिख रहा।

भाई को अपने दो बहनों के लिए वोट मांगना है, तो पिता को अपने बेटे के लिए फील्ड सजानी है। यही नहीं साले को अपने बहनोई के लिए सीट निकालने की जिम्मेवारी है। कहीं मंत्री पिता को अपनी बेटी को संसद में भेजने काे लेकर व्यस्तता है।

तेजस्वी को अपनी दो बहनों की जिताने की जिम्मेदारी

नेता प्रतिपक्ष व इस चुनाव में राजद की कमान संभाले तेजस्वी यादव की दो बहनें मीसा भारती और रोहिणी आचार्य क्रमश: पाटलिपुत्र व छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इनका जनसंपर्क अभियान भी आरंभ हो गया है। तेजस्वी के जिम्मे यह काम भी बड़ा है।

मंत्री पिता व अध्यक्ष पिता की भागदौड़

दिलचस्प यह भी है कि एक मंत्री पिता अपनी बेटी काे संसद में पहुंचाने को लगे हैं और एक पिता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं अपने पुत्र के लिए सक्रिय हैं।

जदयू कोटे से नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी लोजपा के टिकट पर समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से अपना डेब्यू कर रहीं हैं।

वहीं, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के विधायक पुत्र सुधाकर सिंह बक्सर लोकसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी तय हैं। भाजपा की टिकट पर नवादा से मैदान में उतरे विवेक ठाकुर पूर्व सांसद डॉ. सीपी ठाकुर के बेटे हैं।

एक बेटी मां के लिए तो एक पिता के लिए वोटरों के बीच

चुनावी समर में एक पुत्र अपनी मम्मी को सांसद बनाने के लिए वोटरों के बीच है तो एक अपने पापा के लिए जोर लगाए हुए हैं।

लवली आनंद को जदयू ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। उनके पुत्र चेतन आनंद विधायक हैं। वह अपनी मम्मी के लिए जनसंपर्क कर रहे।

वहीं गया (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में एनडीए प्रत्याशी के रूप में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन वर्तमान में नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री हैं।

वह अपने पिता के लिए वोटरों के बीच दौर रहे। जीतन राम मांझी की समधन ज्योति भी विधायक हैं। वह भी जीतन राम मांझी के चुनाव प्रचार कर रहीं।

बहनोई को सांसद बनाने आगे आ गए हैं चिराग

लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने इस बार जमुई लोकसभा क्षेत्र से अपने बहनोई अरुण भारती को प्रत्याशी बनाया है। चिराग जमुई के सांसद हैं और इस बार वह हाजीपुर से लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, इस नेता ने थाम लिया कांग्रेस का हाथ; टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

लालू यादव और मुकेश सहनी की मुलाकात से इन सीटों पर अटकलें तेज! महागठबंधन में अब तक 13 उम्मीदवारों पर पेंच

Categories: Bihar News

KK Pathak: विश्वविद्यालयों में सत्र का विलंब तय, पेंशनरों को नहीं मिल रही पेंशन; शिक्षक को वेतन पर आफत

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 2:54pm

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू है। इसके अतिरिक्त, वार्षिक परीक्षाओं का संचालन भी अप्रैल में निर्धारित है। अब परीक्षाओं के संचालन को लेकर केंद्रों के निर्धारित होते ही वहां आवश्यक सामग्री को पहुंचाने से लेकर परीक्षा कराने के लिए राशि की बाधा आने लगी है।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी है। इस कारण परीक्षा संचालन अधर में लटकता दिख रहा है। परीक्षा नहीं होने या विलंब से होने की स्थिति में विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक सत्र में विलंब तय है।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा आदि विश्वविद्यालय की ओर से अप्रैल व मई में प्रस्तावित है।

इसके बाद भी बैंक खाता के संचालन से रोक नहीं हटने पर विश्वविद्यालयों ने राज्य सरकार व राजभवन को पत्र लिखा है। इसमें शैक्षणिक सत्र नियमित करने को लेकर अविलंब बैंक खाता के संचालन से रोक हटाने का आग्रह किया है।

अप्रैल में निर्धारित है स्नातक पार्ट वन, टू व थ्री की परीक्षा

विश्वविद्यालयों की ओर से जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार अप्रैल महीने में स्नातक पार्ट वन, टू व थ्री की परीक्षा निर्धारित है। मई महीने में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के अतिरिक्त पीजी के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित है।

ऐसे में परीक्षा केंद्रों को परीक्षा के लिए राशि एडभांस दिया जाना है, लेकिन सरकार की ओर से खाता के संचालन पर रोक होने के कारण राशि देना संभव नहीं दिख रहा है। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्र पहुंचाना, वीक्षकों के भुगतान करना, परीक्षा संचालन के लिए पेयजल, जेनरेटर खर्च आदि के लिए भी एडवांस राशि नहीं मिलने के कारण केंद्राधीक्षक पैसा के लिए हाथ खड़ा कर रहे है। ऐसे में परीक्षा का संचालन व सत्र नियमितिकरण पर सीधा असर दिखेगा।

पेंशनरों को नहीं मिल रही पेंशन, शिक्षक को वेतन पर आफत

राज्य सरकार की ओर से विश्वविद्यालय के खाता पर संचालन पर रोक होने से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पेंशनरों को करीब तीन महीने तथा शिक्षकों को दो महीने से ही वेतन नहीं मिल रहा है। इसके कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त आयकर की राशि भी जमा नहीं होने के कारण अब विश्वविद्यालयों को जुर्माना लगना तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Bihar Board Free Coaching: बिहार बोर्ड की निशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए इस दिन होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

ये भी पढ़ें- 2000 Rupee Note Exchange: दो हजार के नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बिहार के इस जिले से 14 गिरफ्तार

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार की 8 सीटें ही ऐसी, जहां लगी जीत की हैट्रिक; अब चौथी बार बाजी मारने पर इन नेताओं की नजर

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 2:54pm

कुमार रजत, पटना। Bihar Politics News in Hindi: बिहार में लोकसभा की मात्र आठ सीटें ही ऐसी है, जहां पिछले तीन चुनावों से लगातार एक ही दल के उम्मीदवार जीत रहे हैं। इसके अलावा अन्य 32 लोकसभा सीटों पर तीसरी बारी आने से पहले ही दलों को चुनावी समर में हार का सामना करना पड़ा है। इसमें सर्वाधिक छह सीटें भाजपा के पास हैं, जहां से जीत की हैट्रिक लगाई गई है।

इन 8 सीटों पर लग चुकी है जीत की हैट्रिक

इनमें दरभंगा, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पटना साहिब, पूर्वी चंपारण और शिवहर की सीट है। कांग्रेस ने मोदी लहर में भी किशनगंज से जीत की हैट्रिक लगाई है। नालंदा से जदयू ने रिकार्ड लगातार पांच बार जीत दर्ज की है।

इस बार भाजपा जीत की हैट्रिक वाली छह में पांच सीटों पर ही दांव लगा रहा है। शिवहर की जीती सीट उसने जदयू को दे दी है, जहां से लवली आनंद चुनाव लड़ेंगी। राजद की ओर से प्रतिद्वंद्वी कौन होगा, यह अभी तय नहीं है। दरअसल, हैट्रिक जीत वाली आठ सीटों पर चौथे से सातवें चरण में चुनाव है।

राजग ने सभी आठ सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं, जबकि महागठबंधन ने सात सीटों पर अभी उम्मीदवार ही तय नहीं किए हैं। भाकपा-माले ने नालंदा सीट से जदयू के कौशलेंद्र कुमार के विरुद्ध पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ को टिकट दिया है।

राधामोहन, संजय और कौशलेंद्र की नजर चौथी जीत पर

पूर्वी चंपारण सीट से भाजपा के राधामोहन सिंह, पश्चिमी चंपारण सीट से भाजपा के संजय जायसवाल और नालंदा सीट से जदयू के कौशलेंद्र कुमार लगातार तीन बार से सांसद हैं। तीनों इस बार फिर मैदान में हैं और चौथी जीत पर नजर लगाए हुए हैं। पूर्वी चंपारण सीट परिसीमन से पहले मोतिहारी सीट थी जिस पर राजद के अखिलेश प्रसाद सिंह सांसद थे।

वर्ष 2009 में पूर्वी चंपारण सीट बनने के बाद से भाजपा के राधामोहन सिंह लगातार चुनाव जीत रहे हैं। पश्चिमी चंपारण सीट भी परिसीमन के बाद से भाजपा के कब्जे में है। पहले यह बेतिया सीट थी जिस पर राजद के रघुनाथ झा सांसद थे।

वर्ष 2009 में पश्चिमी चंपारण सीट बनी तब से संजय जायसवाल सांसद हैं। नालंदा सीट जदयू का सबसे मजबूत गढ़ है। पिछले पांच बार से जदयू के उम्मीदवार जीत रहे हैं। 2009 से 2019 तक लगातार तीन बार कौशलेंद्र कुमार सांसद हैं। 2004 में नीतीश कुमार सांसद रहे थे। इसके पूर्व 1996, 1998 में समता पार्टी और 1999 में जदयू के टिकट पर जार्ज फर्नांडीस सांसद रहे हैं।

रविशंकर, गोपालजी और अशोक की नजर दूसरी जीत पर

किशनगंज सीट पर तीन चुनावों से कांग्रेस का कब्जा है। दो बार असरारुल हक कासमी जबकि वर्तमान में मो जावेद कांग्रेस सांसद हैं। कांग्रेस ने 2009 में यह सीट राजद के तस्लीमुद्दीन से छीनी थी। दरभंगा सीट भाजपा ने 2004 में राजद के अली अशरफ फातमी से छीनी। 2009 और 2014 में कीर्ति आजाद और 2019 में गोपालजी ठाकुर सांसद चुने गए।

मधुबनी सीट भाजपा ने 2004 में कांग्रेस के शकील अहमद को हराकर छीनी। 2009 और 2014 में हुकूमदेव नारायण यादव जबकि 2019 में अशोक कुमार यादव सांसद चुने गए। परिसीमन के बाद पटना साहिब सीट बनी जो भाजपा का गढ़ है।

तब राजद के टिकट पर जीते रामकृपाल यादव को हराकर भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा ने 2004 में सीट छीनी थी।2009 में फिर शत्रुघ्न सिन्हा जीते जबकि 2014 में भाजपा से ही रविशंकर प्रसाद विजयी हुए। शिवहर सीट पर तीन बार से भाजपा की रमा देवी सांसद रहीं मगर इस बार टिकट कट गया है। भाजपा ने गठबंधन के साथी जदयू को यह सीट दे दी है, जहां से लवली आनंद अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक की डिमांड हुई पूरी..., सरकारी स्कूल के बच्चे भी हो जाएंगे खुश, बिहार सरकार ने उठाया ये कदम

Prashant Kishor: 'लालू-नीतीश ने एक ही फैक्ट्री लगाई जिसमें...', प्रशांत किशोर ने फिर फोड़ा सियासी बम, घमासान तय 

Categories: Bihar News

Bihar Board Free Coaching: बिहार बोर्ड की निशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए इस दिन होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 2:44pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित निशुल्क निट व मेडिकल कोचिंग में नामांकन के लिए लिखित परीक्षा 10 अप्रैल को होगी। यह परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक संचालित होगी।

परीक्षा समिति ने कहा है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र पांच अप्रैल से वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com पर उपलब्ध रहेगा।

जिसे विद्यार्थी डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले पहुंचेंगे। निशुल्क आवासीय कोचिंग में नामांकन के लिए 11 वीं कक्षा (शैक्षणिक सत्र 2023-25) में पढ़ रहे विद्यार्थी जिन्होंने आनलाइन आवेदन किया है वहीं शामिल होंगे।

11वीं-12वीं में अब 30 प्रतिशत प्रश्न पूछे जायेंगे लघु व दीर्घ उत्तरीय

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए मूल्यांकन योजना में बदलाव किया है। अब 11 वीं व 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं में योग्यता आधारित प्रश्न अधिक पूछे जाएंगे। लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय वाले प्रश्नों की संख्या कम रहेगी।

बोर्ड ने कहा है कि चालू सत्र में योग्यता आधारित प्रश्न ज्यादा संख्या में (वास्तविक जीवन की अवधारणाओं से संबंधित) प्रश्न पत्र का हिस्सा होंगे। 11 वीं से 12 वीं में 50 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित होंगे, इनमें एमसीक्यू, केस आधारित प्रश्न, श्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न होंगे। पिछले साल तक ऐसे प्रश्नों की संख्या 40 प्रतिशत थी। अन्य बहुविकल्पीय प्रश्न पहले की तरह 20 प्रतिशत ही होंगे।

लघु उत्तर और दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्नों के लिए संख्या को 40 प्रतिशत से घटा कर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। प्रश्नों के इसी पैटर्न के आधार पर इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं होंगी। 11 वीं व 12 वीं में योग्यता आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों, केस आधारित प्रश्नों व श्रोत आधारित प्रश्नों की संख्या 50 प्रतिशत की होगी, जबकि अब तक ऐसे प्रश्नों की संख्या 40 प्रतिशत होती थी।

नौवीं व 10 वीं में कोई बदलाव नहीं बोर्ड ने कहा है कि नौवीं व 10 वीं की मूल्यांकन योजना में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। दोनों कक्षाओं में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या पहले की तरह ही 50 प्रतिशत, अन्य एमसीक्यू प्रश्नों की संख्या 20 प्रतिशत और लघु उत्तर व दीर्घ उत्तर वाले प्रश्नों की संख्या 30 प्रतिशत रहेगी।

बोर्ड पहले ही शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पाठ्यक्रम व सैंपल पेपर जारी कर चुका है। सीबीएसई नई शिक्षा नीति की सिफारिशों के आधार पर यह बदलाव किया है। सीबीएसई का जोर रटने की बजाय सीखने पर है। छात्रों की रचनात्मक और सोच क्षमताओं को विकसित करने पर जोर दिया जाएगा।

ऐसे में बोर्ड ने प्रश्न पत्रों में वास्तविक जीवन स्थितियों की अवधारणा का आकलन करने वाले योग्यता आधारित प्रश्नों को शामिल किया है। सीबीएसई के एकेडमिक निदेशक जोसेफ एमनुएल की ओर से इस संबंध में स्कूलों को जानकारी भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें- 2000 Rupee Note Exchange: दो हजार के नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बिहार के इस जिले से 14 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Patna DM: IAS शीर्षत कपिल एक्शन में! इस वजह से रोक दिया 11 अधिकारियों का वेतन; अब 2 दिनों के अंदर...

Categories: Bihar News

2000 Rupee Note Exchange: दो हजार के नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बिहार के इस जिले से 14 गिरफ्तार

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 2:32pm

संवाद सहयोगी, दानापुर। लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पटना पुलिस के सहयोग से रूपसपुर थाना क्षेत्र में पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट में छापेमारी कर प्रचलन में बंद दो हजार के नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।

अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 208 नौ लाख 74 हजार मूल्य के दो हजार के 487 नोटों के साथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, नोटों को लेकर आने वाले व्यक्ति फरार हो चुके थे। यह फ्लैट सोनपुर के गौतम चौक के रहने वाले प्रवीण कुमार ने किराये पर लिया था। वह यहां जनवरी से रह रहा था।

गिरोह के तार ओडिशा, कोलकाता और हरियाणा से भी जुड़े थे। आरोपितों के पास से दो लग्जरी वाहन और 11 मोबाइल बरामद हुए। दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि प्रवीण समेत पकड़े गए अन्य अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों के मोबाइल में बड़ी संख्या में दो हजार के नोट कार्टन में होने का वीडियो भी मिला है। उसकी जांच चल रही है।

बांका में रखी है मोटी रकम

लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी कि नौ करोड़ रुपये के दो हजार के नोटों की अदला-बदली होने वाली है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी टीम को मिला था। सूचना थी कि ये नोट बांका से आ रहे हैं। कार्रवाई के बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि चुनावी माहौल में वाहनों की जांच की जा रही है। ऐसे में 10 लाख से कम रुपये लाए गए होंगे। बाकी रकम अब भी बांका में है। अभियुक्तों के मोबाइल में नोटों के बंडल से जुड़े कई वीडियो मिले हैं।

ऐसे मंगाते थे ग्राहकों से वीडियो

गिरोह के कई सदस्य एजेंट के रूप में काम करते हैं। एजेंट वैसे लोगों को ढूंढ़ते हैं, जिनके पास दो हजार के नोट हैं, मगर वे आयकर विभाग और आर्थिक अपराध से जुड़ी एजेंसियों के भय से स्वयं नहीं बदलवा सकते। उन लोगों से संपर्क करने के बाद वे दो हजार के नोटों का वीडियो मांगते हैं।

वीडियो में अभी की है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए वे उसी दिन के समाचारपत्र पर लिखी तिथि को भी दिखाने के लिए कहते हैं। इसके बाद 25 से 50 प्रतिशत तक कमीशन लेने का सौदा तय होता है। सौदा तय करने के बाद सदस्य ग्राहक को सरगना द्वारा बताए गए पते पर बुलाता है। नोट की जांच करने के बाद कमीशन की रकम काट कर नकदी लौटा देता है।

इस तरह बदलते हैं नोट

प्रवीण ने बताया कि एक अप्रैल को आरबीआइ ने एक अधिसूचना जारी की थी। इसमें बताया गया था कि जिनके पास दो हजार के नोट हो, वे आधार कार्ड के साथ यहां बदलवा सकते हैं। हालांकि, जिस व्यक्ति का आधार कार्ड होगा, रुपये उसी के खाते में जाएंगे। ऐसे में वे एक व्यक्ति से तीन बार में 10 लाख रुपये तक बदलवाते थे। गिरोह का जो सदस्य अपने खाते में रुपये मंगवाता था, उसे 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था।

इनकी हुई गिरफ्तारी

बक्सर के डुमरांव निवासी करतार सिंह, छपरा निवासी उमेश कुमार पांडेय, न्यू पाटलिपुत्र कालोनी निवासी बांके बिहारी सिंह, कदमकुआं में कांग्रेस मैदान के पास रहने वाले विकास कुमार सिंह, परसा बाजार निवासी गोलू कुमार, गर्दनीबाग अलकापुरी निवासी मंटू कुमार, रामकृष्ण नगर निवासी सोनू कुमार, जहानाबाद निवासी सलामुद्दीन एवं मधु रंजन, गौरीचक निवासी विपिन कुमार, सोनपुर निवासी प्रवीण समेत तीन अन्य।

ये भी पढ़ें- Patna DM: IAS शीर्षत कपिल एक्शन में! इस वजह से रोक दिया 11 अधिकारियों का वेतन; अब 2 दिनों के अंदर...

ये भी पढ़ें- Kidney Transplant In Patna AIIMS: अब पटना एम्स में होगा किडनी प्रत्यारोपण, स्वीकृति पत्र मिलने का इंतजार

Categories: Bihar News

Patna DM: IAS शीर्षत कपिल एक्शन में! इस वजह से रोक दिया 11 अधिकारियों का वेतन; अब 2 दिनों के अंदर...

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 2:24pm

जागरण संवाददाता, पटना। धान खरीद के बाद सीएमआर आपूर्ति में सुस्ती पर 11 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही अगले आदेश तक उनके वेतन को भी अवरुद्ध कर दिया है। दो दिनों में उन्हें अपना स्पष्टीकरण अपर जिला दंडाधिकारी, आपूर्ति के माध्यम से देने का निर्देश दिया है।

डीएम ने पंडारक, धनरुआ, बिक्रम, दुल्हिनबाजार, फतुहा, खुसरूपुर, फुलवारीशरीफ, बिहटा, दानापुर, मनेर एवं नौबतपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। कहा है कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के तहत धान-चावल अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक दो अप्रैल को की गई थी।

पाया गया कि पैक्सों व व्यापार मंडलों के माध्यम से कुल धान खरीद के समतुल्य करीब 68 प्रतिशत सीएमआर के विरुद्ध अबतक 49.70 प्रतिशत अरवा एवं उसना चावल का गिराव किया गया है, लेकिन 11 प्रखंडों में सीएमआर की स्थिति जिला से भी कम है।

इन 11 प्रखंडों में सबसे कम सीएमआर फुलवारीशरीफ में है। डीएम ने कहा है कि बार-बार सुधार लाने की हिदायत के बावजूद कोई बदलाव नहीं दिखा। यह आपकी शिथिलता और कर्तव्यहीनता दर्शाती है। दो दिनों में उनसे स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया है।

प्रखंड-सीएमआर की आपूर्ति (प्रतिशत में)
  • पंडारक-43.57
  • धनरुआ-48.68
  • दुल्हिनबाजार-49.00
  • खुसरूपुर-46.73
  • फतुहा-37.87
  • फुलवारीशरीफ-35.32
  • बिहटा-35.41
  • दानापुर-41.65
  • मनेर-43.99
  • नौबतपुर-45.52

ये भी पढ़ें- Kidney Transplant In Patna AIIMS: अब पटना एम्स में होगा किडनी प्रत्यारोपण, स्वीकृति पत्र मिलने का इंतजार

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, इस नेता ने थाम लिया कांग्रेस का हाथ; टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

Categories: Bihar News

Kidney Transplant In Patna AIIMS: अब पटना एम्स में होगा किडनी प्रत्यारोपण, स्वीकृति पत्र मिलने का इंतजार

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 2:17pm

जागरण संवाददाता, पटना। एम्स पटना में किडनी प्रत्यारोपण के लिए अब बस एक अनुमति पत्र का इंतजार है। जैसे ही उच्च समिति की अनुशंसा के आधार पर स्वास्थ्य विभाग अप्रूवल लेटर देगा, संस्थान में किडनी प्रत्यारोपण शुरू हो जाएगा।

गुरुवार को किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति देने के पहले जांच करने आई पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम के तैयारियों से संतुष्ट होते ही अंतिम बाधा भी दूर हो गई है।

सोटो (स्टेट आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन) के अध्यक्ष सह आइजीआइएमएस के चिकित्साधीक्षक डॉ. मनीष मंडल, स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ, दो फिजिशियन व पीएमसीएच के किडनी रोग विशेषज्ञ ने एम्स पटना की किडनी प्रत्यारोपण यूनिट को संतोषप्रद पाया है।

निरीक्षण के दौरान एम्स पटना के निदेशक डा. गोपाल कृष्ण पाल, चिकित्साधीक्षक डा. अनूप कुमार, नेफ्रोलाजी के विभागाध्यक्ष डा. अमरेश कृष्णा, यूरोलाजी के विभागाध्यक्ष डा. कमलेश गुंजन, नेत्र रोग के विभागाध्यक्ष डा. अमित राज के अलावा बायोकेमेस्ट्री की डा. बनर्जी व माइक्रोबायोलाजी के प्रोफेसर टीम के साथ थे।

एम्स के निदेशक डा. गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि उच्चस्तरीय समिति ने किडनी प्रत्यारोपण की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया है, लेकिन अभी तक हमें फाइनल अप्रूवल पत्र नहीं मिला है। उसके मिलते ही किडनी प्रत्यारोपण शुरू कर दिया जाएगा।

डा. अनूप कुमार ने कहा कि टीम भौतिक निरीक्षण के बाद सभी आवश्यक कागजात अपने साथ ले गई है। सभी मानक पूरे हैं, अप्रूवल लेटर मिलते ही प्रत्यारोपण शुरू किया जाएगा। डा. अमरेश कृष्णा ने कहा कि प्रदेश की 10 प्रतिशत आबादी किडनी संबंधी किसी न किसी रोग की चपेट में है। गत एक वर्ष में किडनी रोगियों की संख्या में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इसके विपरीत डायलिसिस पर जी रहे रोगियों में से तीन प्रतिशत से भी कम का किडनी प्रत्यारोपण हो रहा है। प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में सिर्फ आइजीआइएमएस में यह सुविधा है। निजी अस्पतालों में पारस एचएमआरआइ, रूबन मेमोरियल, बिग अपोलो स्पेक्ट्रा व जयप्रभा मेदांता में ही यह सुविधा है। एम्स पटना इस जटिल सर्जरी को करने की पूरी तैयार कर चुका है। संस्थान में डोनर व रिसीवर की सर्जरी विश्वस्तरीय आधुनिक मशीनों से की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, इस नेता ने थाम लिया कांग्रेस का हाथ; टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

ये भी पढ़ें- लालू यादव और मुकेश सहनी की मुलाकात से इन सीटों पर अटकलें तेज! महागठबंधन में अब तक 13 उम्मीदवारों पर पेंच

Categories: Bihar News

Bihar Politics: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, इस नेता ने थाम लिया कांग्रेस का हाथ; टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 1:56pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News in Hindi: बिहार में सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। समस्तीपुर सीट से चुनाव लड़ने की उनकी आकांक्षा थी। लेकिन समस्तीपुर सीट से टिकट नहीं मिलने के चलते वे नाराज चल रहे थे। वहीं पटना के विक्रम से पूर्व भाजपा विधायक अनिल कुमार ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

समस्तीपुर से टिकट के लिए अड़े हुए थे महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी

नीतीश सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी समस्तीपुर से टिकट के लिए अड़े हुए थे। हालांकि, महेश्वर हजारी उन्हें इस मामले पर बोलने से बचने के लिए कह रहे थे। लेकिन, उन्हें टिकट न देकर अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को टिकट दे दिया गया। जिसके बाद सन्नी चौधरी नाराज हो गए। बता दें कि महेश्वर हजारी महागठबंधन सरकार में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष थे। फिलहाल नीतीश सरकार में जनसंपर्क विभाग संभाल रहे हैं।

समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर अशोक चौधरी की बेटी उम्मीदवार

बता दें कि समस्तीपुर से एनडीए की तरफ से अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी उम्मीदवार हैं। शांभवी चौधरी को चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की तरफ से टिकट मिला है। शांभवी ने अब चुनाव प्रचार भी करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक की डिमांड हुई पूरी..., सरकारी स्कूल के बच्चे भी हो जाएंगे खुश, बिहार सरकार ने उठाया ये कदम

Prashant Kishor: 'लालू-नीतीश ने एक ही फैक्ट्री लगाई जिसमें...', प्रशांत किशोर ने फिर फोड़ा सियासी बम, घमासान तय

Categories: Bihar News

लालू यादव और मुकेश सहनी की मुलाकात से इन सीटों पर अटकलें तेज! महागठबंधन में अब तक 13 उम्मीदवारों पर पेंच

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 1:54pm

सुनील राज, पटना। बिहार में लोकसभा का चुनावी मैदान तैयार है। जनता दल यू और भाजपा ने इस मैदान के लिए अपने उम्मीदवार भी तय कर दिए हैं। लेकिन प्रत्याशी तय करने के मामले में महागठबंधन एनडीए से काफी पीछे चल रहा है।

राजद और कांग्रेस कोटे की करीब 13 ऐसी सीटें हैं जिनमें अब तक प्रत्याशी तय नहीं। राजद कोटे में आई 26 सीटों में सात जबकि कांग्रेस को मिली सीटों में छह ऐसी हैं, जिन पर उम्मीदवार तय नहीं हो पाए।

राष्ट्रीय जनता दल ने मधेपुरा और सुपौल पर इस उम्मीद में प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किए थे, क्योंकि वजह थे पप्पू यादव।

राजद को उम्मीद थी कि पप्पू यादव पूर्णिया सीट बीमा भारती के लिए छोड़ते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें विकल्प के रूप में मधेपुरा या फिर सुपौल सीट पर महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में उतारा जा सकता है।

हालांकि, अब पप्पू यादव ने निर्दलीय के रूप में पूर्णिया से नामांकन कर दिया है। ऐसी स्थिति में अब राजद मधेपुरा और सुपौल के लिए जिताऊ उम्मीदवार के नाम चयनित करने में जुटा है।

क्या लालू और मुकेश सहनी के बीच बन गई बात!

झंझारपुर, मोतिहारी और गोपालगंज में प्रत्याशी तय न होने की वजह विकासशील इंसान पार्टी से बातचीत को कारण बताया जा रहा है।

राजद सूत्रों की मानें तो वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से इन सीटों को लेकर बातचीत चल रही है। यदि महागठबंधन की शर्तों पर चुनाव लड़ने को राजी होते हैं तो वैसी स्थिति में ये तीन सीटें वीआईपी को दी जा सकती हैं।

हालांकि, गोपालगंज सीट को लेकर शुरू से राजद के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राम के नाम की सियासी गलियारों में चर्चा रही है। इन सीटों के अलावा राजद कोटे से अररिया और सीतामढ़ी पर भी अब तक प्रत्याशी तय नहीं हैं।

हालांकि, सीतामढ़ी को लेकर राजद से रितु जायसवाल के नाम की चर्चा लगातार सियासी गलियारों में सामने आती रही है।

दूसरी ओर कांग्रेस को बंटवारे में जो सीटें मिली हैं, उनमें भागलपुर, कटिहार और किशनगंज के प्रत्याशी तय हो चुके हैं। जबकि पश्चिम चंपारण, महाराजगंज, पटना साहिब और सासाराम के साथ ही समस्तीपुर सीट के लिए भी कांग्रेस अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है।

समस्तीपुर सीट से कांग्रेस की तरफ से दो उम्मीदवारों के नाम चल रहे हैं। अशोक राम और पूर्व डीजी बीके रवि। हालांकि, ताजा अपडेट यह है कि महेश्वर हजारी की पुत्र सन्नी हजारी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और उन्हें समस्तीपुर से पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है। जबकि अन्य सीटों पर कौन होगा कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार, इसे लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है।

महागठबंधन के इन प्रत्याशियों ने किया है अब तक नामांकन

औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, गया से कुमार सर्वजीत, जमुई से अर्चना रविदास, नवादा से श्रवण कुशवाहा, पूर्णिया से बीमा भारती, बांका से जयप्रकाश नारायण यादव, किशनगंज से मो. जावेद, भागलपुर से अजीत शर्मा और कटिहार से तारिक अनवर ने अपना पर्चा भर दिया है।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: ' क्या आपका पूरा परिवार राजनीति छोड़ देगा यदि...', नित्यानंद राय ने लालू यादव के सामने रख दी शर्त

Bihar Politics: ' 5 लोग मुंह लपलपाए हुए है...', अब जीतन राम मांझी क्यों हो गए नाराज? कहा- खाली एक-दूसरे से लड़ रहा

Tejashwi Yadav: 'ई बिहार ह भैया.. अब मेरे टोकने के बाद...', तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को फिर घेरा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: ' 5 लोग मुंह लपलपाए हुए है...', अब जीतन राम मांझी क्यों हो गए नाराज? कहा- खाली एक-दूसरे से लड़ रहा

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 1:19pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: बिहार की सियासत की चर्चा इन दिनों पूरे देश में हो रही है। नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इंडिया गठबंधन के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। जीतन राम मांझी ने इंडिया गठबंधन को फिर से घमंडिया गठबंधन बता दिया है।

घमंडिया गठबंधन की मंशा ही खराब है: जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा है कि घमंडिया गठबंधन के बारे में हम पहले दिन से कह रहे थे कि इनकी मंशा खराब है। उनकी मंशा यह नहीं है कि बेरोजगारी और महंगाई खत्म हो। वे लोग स्वार्थ में एक दूसरे की टांग खींच रहे हैं। अभी तक सीट बंटवारा नहीं कर पाए हैं। वहीं हमारा एनडीए देखिए- एक नंबर वेल एंड एडवांस्ड है। सीट बंटवारा से लेकर हर चीज क्लियर हो गया है।

PM बनने के लिए 5 लोग मुंह लपलपाए हुए हैं: जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोगों को सिर्फ टेंशन इस बात की है कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इसके लिए 5 लोग मुंह लपलपाए हुए हैं। घमंडिया गठबंधन में तो पार्टी एक दूसरे से भिड़ रहे हैं। कांग्रेस-आरजेडी से भिड़ रही है तो सीपीआई वाला सीपीएम से भिड़ रहा है। उन लोगों का कोई भविष्य नहीं है, वे लोग टूट गए हैं।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक की डिमांड हुई पूरी..., सरकारी स्कूल के बच्चे भी हो जाएंगे खुश, बिहार सरकार ने उठाया ये कदम

Prashant Kishor: 'लालू-नीतीश ने एक ही फैक्ट्री लगाई जिसमें...', प्रशांत किशोर ने फिर फोड़ा सियासी बम, घमासान तय

Categories: Bihar News

पाकिस्‍तानी नंबर से आया एक कॉल, 'बेटी को छुड़ाना चाहते हो तो...' भागकर कॉलेज पहुंचा पिता; फिर सामने आया सच

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 10:05am

जागरण संवाददाता, पटना। पाकिस्तानी नंबर से काॅल कर स्वयं को कोतवाली का थानेदार बता शातिर ने जब छात्रा के घरवालों से बात की तो उनके होश उड़ गए। शातिर बोला- आपकी बेटी और एक अन्य युवती को पटना वीमेंस काॅलेज से 20 लाख रुपये के गबन मामले में गिरफ्तार किया है, अगर उसे छुड़ाना चाहते हैं तो पैसे भर दें अन्यथा पिटाई कर बुरा हाल कर दूंगा।

पाकिस्‍तान के कंट्री कोड से शुरू था नंबर

उसने छात्रा से हूबहू मिलती आवाज में पिता से भी बात करवाई। इसके बाद उसके पिता काॅलेज पहुंचे, जहां बेटी को देखने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। तब समझ गए कि वे साइबर ठगी का शिकार होने वाले थे। उन्होंने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की।

थानेदार राजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, किदवईपुरी की आइएएस कालोनी में रहने वाले एक परिवार की बेटी पटना वीमेंस काॅलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करती है। गुरुवार को उसके पिता के मोबाइल पर वाट्सएप काॅल आया, जिसका नंबर 92 पाकिस्तान के कंट्री कोड से शुरू था।

प्रोफाइल फोटो में IPS अधिकारी की फोटो

हालांकि, प्रोफाइल फोटो में आइपीएस अधिकारी की वर्दी पहने एक व्यक्ति की तस्वीर थी। छात्रा के पिता ने काॅल रिसीव की तो कहा गया कि मैं कोतवाली का थानेदार विनोद पांडेय बोल रहा हूं।

आपकी बेटी को उसकी सहेली के साथ 20 लाख रुपये के गबन मामले में काॅलेज से गिरफ्तार किया गया है। यह खबर सुनकर वे हक्के-बक्के रह गए। काॅलेज आने पर उन्होंने प्रबंधन को पूरी बात बताई, तब उन्हें बेटी से मिलने दिया गया। सच सामने आने पर वे शिकायत करने कोतवाली गए।

ये भी पढ़ें: 

Bhojpur News: भोजपुर में भीषण हादसा... दाहसंस्कार के लिए जा रहा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौके पर मौत

Sushil Modi: 4 घंटे समर्थकों से मिले सुशील मोदी, लालू-नीतीश और राजनाथ ने फोन पर की बातचीत

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar