Bihar News

PM Modi In Jamui: पीएम मोदी की सभा को लेकर राजनीति तेज, तेजस्वी यादव ने पूछे पांच सवाल; आखिर में कह दी ये बात

Dainik Jagran - April 4, 2024 - 12:27pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जमुई में हैं। वे यहां चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण भारती के समर्थन में पहुंचे हैं। पीएम की चुनावी सभा के ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री से पांच सवालों के जवाब मांगे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट के जरिये कहा है कि प्रधानमंत्री जी, कृपया रैली में यह बताने का कष्ट करें कि 10 वर्षों में जमुई में कितने कारखाने लगवाए? 10 वर्षों में जमुई में केंद्र से कितना निवेश आया? 10 वर्षों में जमुई को कौन सा बड़ा प्रॉजेक्ट दिया?

बिहारवासियों को 10 वर्षों का हिसाब-किताब देंगे- तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने पूछा कि 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने जमुई के कितने युवाओं को नौकरी दी और 10 वर्षों में दो बार (2014, 2019) लोकसभा चुनाव प्रचार के अलावा आप जमुई में कभी भी विकास कार्यों के लिए क्यों नहीं आए?

तेजस्वी ने आगे कहा कि आशा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुद्दों की बात कर, बिहारवासियों को 10 वर्षों का हिसाब-किताब देंगे।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: गोपालगंज सीट पर RJD की क्या है प्लानिंग? इस नेता को लालू यादव दे सकते हैं टिकट

Pappu Yadav: 'नफरत की राजनीति...', नामांकन से पहले तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोले पप्पू? दे दिया ये संदेश

 

Categories: Bihar News

Bihar Politics: गोपालगंज सीट पर RJD की क्या है प्लानिंग? इस नेता को लालू यादव दे सकते हैं टिकट

Dainik Jagran - April 4, 2024 - 11:24am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi राजनीति के गलियारों में जब-जब लोकसभा चुनाव की चर्चा होती है तो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) और राबड़ी (Rabri Devi) का गृह जिला गोपालगंज चर्चा में जरूर आता है। इस संसदीय सीट को राजद प्रमुख एक बार फिर पार्टी के लिए जीतना चाहते हैं।

इस आरक्षित सीट को राजद ने सहयोगी राजनीति दलों से आपसी सहमति के आधार पर प्राप्त किया है। चर्चा है कि राजद की ओर से गोपालगंज सीट पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम चुनाव मैदान में उतरेंगे, जिनका सामना वर्तमान सांसद आलोक कुमार सुमन से होगा।

2004 में भी राजद ने यह सीट अपने नाम की थी

गोपालगंज सीट (Gopalganj Seat) 2009 से आरक्षित सीट हो गई है। इसके पूर्व ये सामान्य सीट थी। राजद गठन के बाद अपने पहले चुनाव में गोपालगंज संसदीय सीट पर राजद ने अपना उम्मीदवार उतारा। राजद के टिकट पर उतरे लाल बाबू यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार काली पांडेय को पराजित कर इस सीट को अपने नाम किया।

2004 में भी राजद ने यह सीट अपने नाम की थी। राबड़ी देवी के भाई अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने यहां से जीत प्राप्त की थी। 2009 के चुनाव में यह सीट आरक्षित हो गई और तब भाजपा ने पहली बार यहां से जनक राम को टिकट देकर मैदान में उतारा।

चार जून को सब कुछ हो जाएगा क्लियर

जनक राम ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. ज्योति को पराजित किया और जीत अपने नाम कर ली। 2019 का चुनाव इस सीट से जदयू के आलोक कुमार सुमन ने लड़ा। उन्होंने राजद उम्मीदवार सुरेंद्र राम को पराजित किया। इस सीट पर एक बार फिर आलोक कुमार सुमन के मुकाबले राजद सुरेंद्र राम को टिकट देना जा रहा है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद इस सीट पर एक बार फिर जीत चाहते हैं। उनकी मेहनत, रणनीति कितनी सफल होगी यह तो चार जून को ही स्पष्ट हो पाएगा।

यह भी पढ़ें-

Pappu Yadav: 'नफरत की राजनीति...', नामांकन से पहले तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोले पप्पू? दे दिया ये संदेश

Bihar News: बिहार में नोटा का विकल्प चुनने वाले भी बढ़े, आंकड़ों में देख लीजिए किस शहर में कितनों ने दबाई ये बटन

Categories: Bihar News

Pappu Yadav: 'नफरत की राजनीति...', नामांकन से पहले तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोले पप्पू? दे दिया ये संदेश

Dainik Jagran - April 4, 2024 - 10:52am

डिजिटल डेस्क, पटना। Lok Sabha Election कांग्रेस नेता सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) गुरुवार को पूर्णिया से नामांकन (Purnia Seat Nomination) करेंगे। अब तक की स्थिति के अनुसार वे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

नामांकन से पहले पप्पू यादव ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर बयान दिया है। इससे कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) के बीच टेंशन बढ़ सकती है। 

पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिन उनकी जिंदगी के अध्याय का है क्योंकि उन्होंने सबका दिल जीता है। उन्होंने कहा कि उन्हें सभी का आशीर्वाद प्राप्त है, वह इंडी गठबंधन की मजबूती के लिए काम करेंगे। 

देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए- पप्पू यादव

उन्होंने कहा कि वह लालू यादव (Lalu Yadav) की दोनों बेटी के लिए मदद करेंगे। कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो। पप्पू ने कहा कि अब इस देश की युवाओं की, देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्णिया सीट को वह नंबर वन करेंगे। 

#WATCH पूर्णिया, बिहार: कांग्रेस नेता पप्पू यादव आज स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, "...आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है औऱ मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, मैं INDIA… pic.twitter.com/l4jp69t0EW

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024

इसके अलावा, तेजस्वी यादव को लेकर पप्पू ने कहा कि नफरत की राजनीति छोड़ देनी चाहिए तेजस्वी जी। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी जी मोहब्बत भी कर लेते इंडी गठबंधन से। आप आए तो मोहब्बत में क्या दिक्कत थी? उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मनी नहीं होती। हम दोनों को मिलकर काम करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें-

Banka Lok Sabha Seat: JDU उम्मीदवार के पास कितना बैंक बैलेंस? पांच साल में बढ़ गया 52 लाख कर्ज, ये है डिटेल

Ara News: EVM की असुरक्षा मामले में DM-SP के बाद SDPO और इंस्पेक्टर पर कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदेश

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार में नोटा का विकल्प चुनने वाले भी बढ़े, आंकड़ों में देख लीजिए किस शहर में कितनों ने दबाई ये बटन

Dainik Jagran - April 4, 2024 - 8:19am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Political News Hindi: लोकसभा चुनावों में ऐसे मतदाताओं की संख्या भी अच्छी-खासी होती है जिन्हें कोई उम्मीदवार पसंद नहीं आता। बीते चुनावों में पड़े मत से यह स्पष्ट होता है। स्थिति ऐसी रही है कि कुल पड़े मतों का पांच प्रतिशत तक नोटा के पक्ष में गया है।

एक बात और कि जहां उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा रही है वहां नोटा को कम वोट लेकिन जहां उम्मीदवार कम रहे वहां नोटा को ज्यादा मत पड़े। उम्मीदवारों की सूची में ही नोटा का नाम दर्ज है। औसतन एक से डेढ़ प्रतिशत तक मत नोटा को मिले।

2014 से ज्यादा 19 में नोटा को पड़े मत 

2014 के लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर के सर्वाधिक मतदाताओं को 12 में से एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं आए थे। नोटा को 29,211 मत पड़े थे। महाराजगंज, बेगूसराय, खगड़िया, औरंगाबाद, गया, जमुई के मतदाताओं ने भी नोटा के पक्ष में खूब बटन दबाए थे।

वहीं कटिहार, नालंदा एवं पाटलिपुत्र के वोटरों का सबसे कम वोट नोटा के पक्ष में गया था। इसके अगले चुनाव 2019 में नोटा के प्रति मतदाताओं का रुझान चौंकानेवाला रहा। गोपालगंज में नोटा के पक्ष में पांच प्रतिशत से ज्यादा मत पड़े थे। ऐसे कई लोकसभा क्षेत्र रहे जहां नोटा को तीन प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे।

2014 में सर्वाधिक नोटा वाले लोकसभा क्षेत्र

लोकसभा-नोटा के पक्ष में वोट (प्रतिशत)

समस्तीपुर-3.38

महाराजगंज- 2.76

दरभंगा-2.54

जमुई-2.52

सिवान-2.42

सुपौल-2.27

सारण-2.22

पश्चिमी चंपारण-2.20

मधुबनी-2.20

यहां नोटा में कम पड़े वोट

कटिहार-0.34

सीतामढ़ी-0.66

झंझारपुर-0.85

वैशाली-0.65

उजियारपुर-0.72

नालंदा-0.59

पटना साहिब-0.88

पाटलिपुत्र-0.48

नवादा-0.85

2019 के लोकसभा चुनाव में नोटा पर दबे बटन

गोपालगंज-5.03

प चंपारण-4.51

जमुई-4.16

नवादा-3.72

समस्तीपुर-3.47

जहानाबाद-3.37

मधेपुरा-3.35

वाल्मिकीनगर- 3.33

गया-3.14

भागलपुर-3.03

सारण- 3

औरंगाबाद-2.4

यहां के मतदाताओं को कम भाया नोटा

पटना साहिब-0.52

मधुबनी-0.58

पाटलिपुत्रा-0.61

बांका-0.67

शिवहर-0.7

खगरिया-0.79

नालंदा-0.82

सुपौल-0.84

वैशाली-0.86

सिवान- 0.86

मुजफ्फरपुर-0.87

झंझारपुर-0.87

सीतामढ़ी-0.99

मुंगेर-0.94

पू चंपारण-2.27

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: इस तारीख से बिहार में झुलसाएगी गर्मी, तेज पछुआ हवा से होगी परेशानी; पढ़ें मौसम का ताजा हाल

Bihar Politics: 'मैं हाथ जोड़कर पप्पू यादव से...', नामांकन के बाद बीमा भारती ने की भावुक अपील, अटकलों पर भी दिया जवाब

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, 8 जिलों के लिए चेतावनी जारी; किसानों के लिए खास अलर्ट

Dainik Jagran - April 4, 2024 - 7:56am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Hindi: राजधानी समेत प्रदेश में पछुआ का प्रवाह बना रहेगा। इससे मौसम शुष्क बना रहेगा। 48 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिसंख्य भागों में सतही हवा की गति 15-20 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ 35 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान किसानों और नाविकों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस महीने सात अप्रैल से उत्तरी भागों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, दक्षिणी भागों के पटना सहित रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा में मेेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा के आसार बताए गए हैं। ऐसे में वर्षा के कारण तापमान में गिरावट के साथ मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं।

इन जिलों में बढ़ा तापमान

बुधवार को अररिया, कटिहार, फारबिसगंज, किशनगंज को छोड़ पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री वृद्धि के साथ 38.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 40.6 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। पटना सहित आसपास इलाकों में दिन में तीखी धूप व तेज हवा प्रवाह बना रहा। 

प्रमुख शहरों का तापमान : शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 38.0 22.6गया 38.6 20.0भागलपुर 37.4 36.7मुजफ्फरपुर 35.6 34.4(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: इस तारीख से बिहार में झुलसाएगी गर्मी, तेज पछुआ हवा से होगी परेशानी; पढ़ें मौसम का ताजा हाल

Bihar Politics: 'मैं हाथ जोड़कर पप्पू यादव से...', नामांकन के बाद बीमा भारती ने की भावुक अपील, अटकलों पर भी दिया जवाब

Categories: Bihar News

Lok Sabha Elections 2024: सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं ऐसी पोस्ट तो हो जाएं सावधान! सिर्फ ब्लॉक नहीं लीगल एक्शन भी लेगा EOU

Dainik Jagran - April 4, 2024 - 6:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है। इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनीटरिंग यूनिट का गठन किया गया है। यह यूनिट आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट को तो हटाने और वेबपेज को ब्लॉक करने की कार्रवाई करेगी ही, कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए ईओयू ने आमलोगों से भी सहयोग मांगा है।

ईओयू के अनुसार, विशेष यूनिट का नेतृत्व वरीय पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा गया है। टीम में दो अन्य डीएसपी के साथ एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा और 15 सिपाहियों को रखा गया है। इनकी अलग-अलग पालियों में ड्यूटी लगाई जा रही जो 24 घंटे फेसबुक, एक्स, यूट्यूब समेत इंटरनेट मीडिया पर आ रही सामग्री पर नजर रख रहे हैं।

हर जिले में नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति

इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए हर जिले में भी इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। यह ईओयू में स्थापित विशेष यूनिट से समन्वय करेंगे। किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर इसकी सूचना अविलंब मुख्यालय को देने के साथ अग्रतर कार्रवाई करेंगे।

ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

ईओयू ने आमलोगों से भी चुनाव से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री या फेक न्यूज की शिकायत करने के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी जारी किया है। कोई भी व्यक्ति 8544428404 पर वाट्सएप कर या spcyber-bih@gov.in पर ई-मेल कर सूचना दे सकते हैं।

आम नागरिकों को भ्रामक पोस्ट व आपत्तिजनक सामग्री की तस्वीर, संवाद इत्यादि का लिंक भी भेजना होगा। ऐसे पोस्ट जाए जाने पर विशेष टीम पोस्ट हटाने के साथ वेबपेज को ब्लॉक कराने की भी कार्रवाई करेगी।

Categories: Bihar News

Bihar News: मैट्रिक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए बड़ा अपडेट! इस वेबसाइट पर जाकर आज ही भर दें यह फॉर्म

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 11:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 से वंचित छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और मौका दे दिया है। कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। नौ अप्रैल तक परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को secondary.biharboardonline.com पर आवेदन करना होगा।

मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को आनलाइन आवेदन भरना और शुल्क जमा करना होगा।

मैट्रिक के विशेष परीक्षा में नियमित केटेगरी के वे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन किसी कारणवश मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे।

इसके अलावा मुख्य परीक्षा शामिल वैसे परीक्षार्थी जो दो विषयों में फेल हो गये थे, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सभी कोटि के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। विशेष परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी।

परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने क्या बताया?

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष खराब नहीं हो और वे इसी सत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षण संस्थानों में नामांकन ले सकें।

स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। विद्यार्थी नौ अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते है।

यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या एक से अधिक या सभी विषयों के प्राप्तांक से असंतुष्ट हों, तो वे उन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है।

वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए 120 रुपए प्रति विषय की दर से राशि जमा कराना होगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: प्रतिष्ठा का सवाल बनी पूर्णिया सीट! बीमा के नामांकन में पहुंचे तेजस्वी तो पप्पू यादव ने भी दिखाए तेवर

Tejashwi Yadav Security: तेजस्वी यादव और तार किशोर की सिक्योरिटी हुई टाइट, मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा

Categories: Bihar News

Bihar News: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मैहर में 5 जोड़ी ट्रेनों का होगा 'स्पेशल' ठहराव, यहां देखें पूरी लिस्ट

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 10:56pm

जागरण संवाददाता, पटना। चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पांच जोड़ी ट्रेनों का नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक पांच मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है।

डाउन दिशा की ट्रेनें

वलसाड से खुलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से खुलने वाली 11045 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.30 बजे पहुंच कर 17.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुॅच कर 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

पूर्णा जं. से 11 से खुलने वाली 17610 पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुॅच कर 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

बांद्रा टर्मिनस से 08 से 22 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

अप दिशा की ट्रेनें

मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 12.00 बजे पहुच कर 12.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

धनबाद से खुलने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.35 बजे पहुंच कर 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

रक्सौल से खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

पटना से खुलने वाली 17609 पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.25 बजे पहुॅच कर 17.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

पटना से 10 से 17 अप्रैल, 2024 तक खुलने वाली 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 08.25 बजे पहुच कर 08.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Security: तेजस्वी यादव और तार किशोर की सिक्योरिटी हुई टाइट, मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा

Bihar Politics: लालू यादव के नौ विधायक बनना चाहते हैं सांसद, लाइन में JDU और BJP के भी कई नेता

Categories: Bihar News

Bihar News: शराब के आरोपी को नहीं पकड़ पाया इंस्पेक्टर तो DGP ने जबरन कर दिया था रिटायर्ड; अब HC ने दिया ये आदेश

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 10:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने तत्कालीन डीजीपी एसके सिंघल द्वारा इंस्पेक्टर को जबरन रिटायर कराने के आदेश को अवैध घोषित कर दिया है। बेगूसराय के बखरी निवासी अविनाश चंद्र की याचिका पर न्यायाधीश मोहित कुमार शाह की एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया है।

याचिकाकर्ता इंस्पेक्टर अविनाश चंद्र मुजफ्फरपुर के मीनापुर में पदस्थापित थे। शराब के केस में एक आरोपित के नहीं पकड़े जाने के आरोप में अंतिम तौर पर अविनाश को तत्कालीन पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल के आदेश पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी।

क्या है पूरा मामला?

इंस्पेक्टर अविनाश चंद्र को 26 नवंबर 2020 को इस आरोप में निलंबित किया गया कि वह शराब के केस में एक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सके। चार दिसंबर 2020 से अविनाश के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई।

पुलिस उपाधीक्षक ने जांच की, लेकिन जांच की रिपोर्ट में अविनाश पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए। उसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीतामढ़ी के तत्कालीन एसपी ने इस केस की जांच की और तीन सितंबर 2021 को सौंपी अपनी रिपोर्ट में अविनाश को दोषी करार दिया।

इस रिपोर्ट को आधार बनाते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर तिरहुत रेंज मुजफ्फरपुर के आइजी ने 16 सितंबर 2021 को अविनाश को दूसरी बार कारण बताओ नोटिस जारी किया। सात दिसंबर 2021 को अविनाश की एक वर्ष तक वेतन-वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया।

हाई कोर्ट ने अवलोकन में क्या पाया? 

हाई कोर्ट ने मामले के अवलोकन से पाया कि वादी ने इस आदेश के खिलाफ अपील की, जिस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। दूसरी तरफ, तत्कालीन पुलिस महानिदेशक ने आठ सितंबर 2022 को अविनाश की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी कर दिया।

पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा? 

पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश से कहा कि आईजी के आदेश के छह महीने के दौरान पुलिस महानिदेशक उसकी समीक्षा कर आदेश जारी कर सकते थे, लेकिन इसकी जगह बगैर किसी आधार अचानक अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई। यह प्रक्रिया नियम के तहत नहीं है।

हाई कोर्ट ने तत्कालीन डीजीपी के आदेश को अवैध करार देते हुए पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार को आदेश दिया है कि अविनाश चंद्र को सेवा में फिर से बहाल किया जाए और जब से उन्हें हटाया गया है, तब से अब तक का सारा बकाया उन्हें दिया जाए।

यह भी पढ़ें: Pappu Yadav : 'उनकी जमानत जब्त...', बीमा बार-बार समर्थन मांग रहीं; मगर पप्पू की मंशा एकदम साफ

Tejashwi Yadav Security: तेजस्वी यादव और तार किशोर की सिक्योरिटी हुई टाइट, मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा

Categories: Bihar News

Lalu Yadav: 'पूंछ कटा हुआ सियार हैं...', लालू यादव को ये क्या बोल गए नीतीश के 'दोस्त'

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 9:55pm

डिजिटल डेस्क, पटना। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गया लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने लालू यादव को "पूंछ कटा हुआ सियार" कहा है।

मौजूदा सियासी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए जीतन राम मांझी ने एक कहावत सुनाई। उन्होंने कहा कि एक बार जंगल में सियार की किसी वजह से पूंछ कट गई, तो पूंछ तो बहुत जरूरी चीज होता है, लेकिन जब वो सियार जमात में गया तो सबको बोलने लगा पूंछ काट लो।

'शिक्षा के अभाव में...'

मांझी ने कहा कि यही काम लालू यादव कर रहे हैं। मांझी ने यह भी कहा कि शिक्षा के अभाव में लालू-तेजस्वी की परिवारवाद की परिभाषा भी गलत है।

मांझी ने कहा कि लालू यादव ने अपने परिवार के लोगों को बिना किसी जन-समर्थन और आंदोलन के ही एमपी-एमएलए बना दिया है। उन्होंने कहा कि इसे ही परिवारवाद कहा जाता है, लेकिन जो लोग आंदोलन से आते हैं, पापड़ बेलते हैं उसे परिवारवाद नहीं कहते हैं।

उन्होंने कहा कि बहुत से लोग 20 साल से राजनीति कर रहे हैं और बिना किसी पद के काम कर रहे हैं। वैसे लोगों को परिवारवाद के लिए नहीं बोला जा सकता।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान के साथ हो गया 'खेला', LJPR में अचानक मची भगदड़; 22 नेताओं ने दे दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें- PM Modi 7 अप्रैल को आएंगे नवादा, अमित शाह ने भी संभाल लिया मोर्चा; इस दिन करेंगे हाई लेवल मीटिंग

Categories: Bihar News

Lok Sabha Elections 2024 : दूसरे चरण की 5 सीटों के लिए अबतक 37 नेताओं ने भरा पर्चा, जानें कौन कहां से भरेगा हुंकार?

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 9:48pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन गुरुवार को समाप्त हो जाएगा। दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों (किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका) में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

बुधवार तक इन क्षेत्रों में 37 अभ्यर्थी नामांकन कर चुके थे। बांका में 13, कटिहार में आठ, किशनगंज व भागलपुर में छह-छह और पूर्णिया में तीन अभ्यर्थियों ने पर्चा भर दिया है।

बुधवार को ही कांग्रेस के दिग्गज तारिक अनवर ने कटिहार में और जदयू छोड़कर राजद में आई बीमा भारती ने पूर्णिया में नामांकन कराया।

गुरुवार को पर्चा दाखिल करेंगे पप्पू यादव

अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय करते हुए कांग्रेस में आए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा गुरुवार को पर्चा भरेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी दी है और पूर्णिया की जनता से आशीर्वाद मांगा है।

आठ अप्रैल तक नाम वापस ले सकते हैं उम्मीदवार

इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च को आरंभ हुई थी। नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को होगी। आठ अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 26 अप्रैल को मतदान होना है। उसी के साथ बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से नौ पर चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पहले चरण में चार संसदीय क्षेत्रों (गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई) में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके लिए प्रचार-शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Pappu Yadav : 'उनकी जमानत जब्त...', बीमा बार-बार समर्थन मांग रहीं; मगर पप्पू की मंशा एकदम साफ

चिराग ने आरोप को नकारा

लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं द्वारा टिकट बेचने संबंधी लगाये गये आरोप को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरीके के आरोप हर दल में लगाए जाते हैं, जब उनको सीटें नहीं मिलती या उनको लड़ने का मौका नहीं मिलता।

Tejashwi Yadav Security: तेजस्वी यादव और तार किशोर की सिक्योरिटी हुई टाइट, मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा

Bihar Politics: प्रतिष्ठा का सवाल बनी पूर्णिया सीट! बीमा के नामांकन में पहुंचे तेजस्वी तो पप्पू यादव ने भी दिखाए तेवर

Categories: Bihar News

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में बिहार के इन दिग्गजों के भी नाम

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 9:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी परंपराओं का निर्वहन करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इस सूची में 40 नेताओं के नाम दर्ज हैं, जो बिहार में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। उनमें मीरा कुमार और निखिल कुमार के नाम भी हैं।

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार सासाराम से दो बार सांसद रह चुकी हैं। इस बार वे चुनाव नहीं लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं।

पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार औरंगाबाद की अपनी परंपरागत सीट के लिए आखिरी क्षण तक आस पाले हुए थे। महागठबंधन में राजद ने वह सीट अपने पास रख ली। निखिल कुमार मन मसोस कर रह गए।

चुनाव अभियान को धारदार बनाएंगे स्टार प्रचारकों

खरगे, सोनिया, राहुल, प्रियंका सहित अखिलेश व कन्हैया आदि स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। इस सूची में हाल फिलहाल कांग्रेस में आए सांसद अजय निषाद व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का नाम नहीं।

कांग्रेस का कहना है कि बिहार में महागठबंधन के बैनर तले चुनावी अभियान को धारदार बनाने के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक घोषित किए गए हैं।

बिहार में सात चरणों में चुनाव हो रहा और पहले चरण के चार संसदीय क्षेत्रों (औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा) में प्रचार अभियान शुरू हो चुका है। कांग्रेस उनमें से किसी भी मैदान में नहीं।

उन चारों क्षेत्रों में उसके स्टार प्रचारक राजद के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। कांग्रेस की परंपरागत सीट औरंगाबाद का चुनाव पहले ही चरण में होगा, जबकि उसकी दूसरी परंपरागत सासाराम संसदीय क्षेत्र में सातवें व अंतिम चरण में मतदान होना है।

स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट

मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, मीरा कुमार, निखिल कुमार, कन्हैया कुमार, डॉ. शकील अहमद, डा. अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, संजय तिवारी, आनंद शंकर सिंह, संतोष मिश्रा, तारानंद सदा, शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, तारिक अनवर, रंजीत रंजन, बंटी चौधरी, शकीलउज्जमा अंसारी, अवधेश कुमार सिंह, वीणा शाही, समीर कुमार सिंह, मोहन प्रकाश, राणा केपी सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, मो. जावेद, कैप्टन अजय यादव, ब्रजेश कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, शिव प्रकाश गरीब दास एवं चंद्र प्रकाश सिंह

यह भी पढ़ें: Pappu Yadav : 'उनकी जमानत जब्त...', बीमा बार-बार समर्थन मांग रहीं; मगर पप्पू की मंशा एकदम साफ

Tejashwi Yadav Security: तेजस्वी यादव और तार किशोर की सिक्योरिटी हुई टाइट, मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा

Categories: Bihar News

VIDEO: दिल्ली AIIMS में चेकअप के बाद पटना पहुंचे सुशील मोदी, बेहद कमजोर दिखे BJP नेता

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 9:18pm

डिजिटल डेस्क, पटना। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील मोदी कैंसर से जूझ रहे हैं। बुधवार को उन्होंने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि वो लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे और उन्होंने इसकी जानकारी पीएम मोदी को दे दी है।

पहली बार कैंसर की बात सामने आने के बाद सुशील मोदी का वीडियो भी सामने आया। दरअसल, वो कैंसर के चेकअप के लिए दिल्ली गए हुए थे। उन्होंने दिल्ली एम्स में चेकअप करवाया। इसके बाद देर शाम वह पटना पहुंचे।

#WATCH | Former Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi reaches Patna.

He was diagnosed with cancer six months ago and was in Delhi for a medical checkup. pic.twitter.com/04aMTKYsK5

— ANI (@ANI) April 3, 2024 बेहद कमजोर नजर आए सुशील मोदी

पहली नजर में वीडियो देखने के बाद किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह सुशील मोदी हैं। सुशील मोदी वीडियो में बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों की मदद से उनको व्हीलचेयर पर लाया गया और उसके बाद कार में बैठाया गया। सुशील मोदी का ये वीडियो देखकर उनकी सेहत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

मोदी के एक्स हैंडल पर खबर आते ही हजारों लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। समर्थकों-शुभचिंतकों ने कहा कि सुशील मोदी जुझारू हैं। उन्होंने संघर्ष से जीत हासिल की है। इस बीमारी से भी वह जीतेंगे।

लालू बोले- भाई की खबर सुन दुखी हूं 

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा- भाई सुशील मोदी की स्वास्थ्य संबंधित खबर सुन हैरान और दुखी हूं। 50 वर्षों से उन्हें जानता हूं। जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के धनी है। परमपिता से उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन एवं जनसेवा में सक्रिय हों।

ये भी पढ़ें- PM Modi 7 अप्रैल को आएंगे नवादा, अमित शाह ने भी संभाल लिया मोर्चा; इस दिन करेंगे हाई लेवल मीटिंग

ये भी पढ़ें- BJP को झटका! Sushil Modi नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार, शिवानंद बोले- हमारी दुआएं उनके साथ...

Categories: Bihar News

PM Modi 7 अप्रैल को आएंगे नवादा, अमित शाह ने भी संभाल लिया मोर्चा; इस दिन करेंगे हाई लेवल मीटिंग

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 8:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अप्रैल को नवादा पहुंच रहे हैं। नवादा-नारदीगंज रोड स्थित कुंती नगर में मोदी भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह दूसरा अवसर है, जब प्रधानमंत्री नवादा पहुंच कर लोगों को संबोधित करेंगे।

इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। नवादा की धरती पर दूसरी बार मोदी का आगमन होने वाला है।

रामनवमी से पहले मोदी नवादा से हुंकार भरेंगे और अपने प्रत्याशी के लिए जीत का भी दावा करेंगे। इस दौरान मोदी मगध को केंद्र की राजग सरकार की ओर से दी गई सुविधाओं एवं तरक्की के लिए किए गए प्रयास के बारे में विस्तार से बताएंगे।

प्रधानमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी के अलावा लोजपा प्रमुख चिराग पासवान सभा को संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मंच पर उपस्थित रहेंगे।

औरंगाबाद में शाह की सभा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी दौरे के तहत छह अप्रैल की शाम पटना आ रहे हैं। इस दौरान संध्या छह बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। संभव है कि इसके बाद शाह भाजपा कोर ग्रुप की बैठक लेंगे।

वहीं, सात अप्रैल को शाह भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह की समर्थन में सभा को संबोधित करने औरंगाबाद जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान को बड़ा झटका! 22 नेताओं ने एक झटके में दे दिया इस्तीफा, टिकट बेचने का आरोप

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'नीतीश कुमार को भाजपा ने...', तेजस्वी ने अब ये क्या बोल दिया; पप्पू यादव को भी मिल गया संदेश!

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav Security: तेजस्वी यादव और तार किशोर की सिक्योरिटी हुई टाइट, मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 8:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की सुरक्षा भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

दोनों नेताओं को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। गृह विभाग ने इस बाबत बुधवार को डीजीपी को आदेश जारी कर सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

गृह विभाग ने अपने आदेश में क्या कहा?

गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किए जाने वाले दौरों और वर्तमान खतरे से जुड़ी आकलन रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार के द्वारा दोनों नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

घटा दी गई थी तेजस्वी की सुरक्षा

मालूम हो कि तेजस्वी यादव को बतौर उपमुख्यमंत्री रहते जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, मगर इसी साल जनवरी के अंत में महागठबंधन सरकार की विदाई के बाद उनकी सुरक्षा घटाकर सामान्य मंत्री की कर दी गई थी।

अब तेजस्वी की सुरक्षा में इतने जवान होंगे तैनात

अब चुनाव के दौरान नेताओं की सुरक्षा को लेकर तेजस्वी यादव और तारकिशोर प्रसाद दोनों को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। वाई प्लस श्रेणी में करीब एक दर्जन सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसमें दो से चार कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: प्रतिष्ठा का सवाल बनी पूर्णिया सीट! बीमा के नामांकन में पहुंचे तेजस्वी तो पप्पू यादव ने भी दिखाए तेवर

यह भी पढ़ें: Pappu Yadav : 'उनकी जमानत जब्त...', बीमा बार-बार समर्थन मांग रहीं; मगर पप्पू की मंशा एकदम साफ

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू यादव के नौ विधायक बनना चाहते हैं सांसद, लाइन में JDU और BJP के भी कई नेता

यह भी पढ़ें: Bhagalpur News: फेसबुक की दोस्ती में की शादी, फिर 'दहेज दानव' बन गया पुलिसकर्मी, हैवानियत की कहानी सुन कांप जाएगी रूह

Categories: Bihar News

JEE Main 2024 Exam: जेईई मेन कल से, एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर; पढ़ें लें गाइडलाइन

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 8:36pm

जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 दूसरे चरण की परीक्षा गुरुवार से आरंभ होगी। परीक्षा चार, पांच, छह, आठ और नौ अप्रैल को आयोजित होगी। 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा सुबह की एक पाली में होगी।

जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा दो पालियों मे ली जाएगी। पेपर-वन की पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन से छह बजे तक होगी।

पेपर दो की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन से छह तक होगी।

जेईई मेन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेंटर का गेट आधे घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। एनटीए ने कहा है कि नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सात से 8:30 बजे सुबह तक प्रवेश मिलेगा। दोपहर शिफ्ट के लिए एक बजे से प्रवेश होगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र भी साथ रखना होगा।

जेईई मेन परिणाम 25 को प्रस्तावित

जेईई मेन का परिणाम आल इंडिया रैंक के साथ 25 अप्रैल को प्रस्तावित है। जबकि एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से आरंभ होगा। ऐसे में जेईई मेन का परिणाम निर्धारित तिथि से पूर्व भी संभावित हो सकता है।

बिहार में परीक्षा मात्र 10 शहरों में आयोजित होगी। इस बार केवल पटना, औरंगाबाद, आरा, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास में विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'जब मोदी-नीतीश एक मंच पर होंगे...', RJD नेता का चौंकाने वाला दावा; सियासी पारा हाई!

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'नीतीश कुमार को भाजपा ने...', तेजस्वी ने अब ये क्या बोल दिया; पप्पू यादव को भी मिल गया संदेश!

Categories: Bihar News

बिजली कनेक्शन देने के लिए मांगी रिश्वत, दरभंगा में निगरानी विभाग ने इंजीनियर-लाइनमैन को किया गिरफ्तार

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 8:27pm

जागरण टीम, पटना/दरभंगा। चुनाव के बीच भी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की गतिविधियां जोर पर है। बुधवार को निगरानी ने एक कार्रवाई में दरभंगा से एक कार्यपालक अभियंता और लाइनमैन को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

इन दोनों से पूछताछ चल रही है इसके बाद इन्हें मुजफ्फरपुर में निगरानी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। निगरानी ब्यूरो के अनुसार, समस्तीपुर के खानपुर थानांतर्गत रहने वाले अनिल कुमार राय बिजली का नया कनेक्शन लेना चाहते थे।

इसके लिए उन्होंने दरभंगा में पावर वितरण कंपनी में तैनात विद्युत कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार को लिखित आवेदन दिया था।

परंतु, आरोप है कि कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और लाइनमैन, प्रभारी सहायक तकनीकी ने नया कनेक्शन देने के लिए अनिल कुमार से 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

रिश्वत मांगे जाने पर की शिकायत

रिश्वत की मांग होने पर अनिल कुमार ने इस संबंध में निगरानी ब्यूरो को लिखित शिकायत दी। इसके बाद निगरानी ने डीएसपी ने पवन कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल गठित किया।

इसके बाद बुधवार को रिश्वत मांगने के आरोपी अफसरों पर कार्रवाई के लिए जाल बिछाया गया। बुधवार को जब दोनों बिजली अधिकारी रिश्वत के 40 हजार रुपये ले रहे थे, उस वक्त दोनों को निगरानी ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

13 सदस्यीय टीम ने की छापामारी

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को डीएमसीएच परिसर स्थित ग्रामीण विद्युत कार्यालय में छापेमारी की। इस दौरान कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और तकनीकी वन रिंकू कुमारी को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

छापेमारी करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व 13 सदस्यीय टीम पहुंची थी। टीम में गीता सिन्हा, अभिजीत कौर सहित कुल चार पुलिस उपाधीक्षक शामिल थे।

आटा चक्की चलाने के लिए लेना था बिजली कनेक्शन

टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले के खानपुर निवासी अनिल कुमार डीहलाही में अपना आटा चक्की चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था, जिससे तकनीकी वन रिंकू कुमारी विभाग के कार्यपालक अभियंता के नाम पर रिश्वत मांग रही थी।

पीड़ित ने इसकी शिकायत एक मार्च को विभाग में की। इसके बाद पूरे मामले की जांच की गई। इसमें मामला सत्य पाए जाने पर बुधवार को छापेमारी की गई। जहां रिंकू कुमारी के हाथ से कार्यपालक अभियंता रिश्वत की राशि ले रहे थे। इसी बीच दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें

Darbhanga News: साढ़े 12 लाख का लोन पास करने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सरकारी बैंक मैनेजर

Bhagalpur News: भूल जाइए अब पुराना भागलपुर जंक्शन... अब रेलवे ने उठाए ये ठोस कदम; एक गलती पड़ेगी भारी

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार के दो स्वास्थ्य अधिकारियों की पेंशन में कटौती, एक की पूरी पेंशन जब्त; यह है पूरा मामला

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 8:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी की पूरी पेंशन जब्त करने के निर्देश दिए हैं तो दूसरी ओर दो अन्य अधिकारियों की पेंशन में क्रमश: 20 और 25 प्रतिशत की कटौती की गई है। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

विभाग के अनुसार, डॉ. प्रकाश जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडारक में चिकित्सा पदाधिकारी थे। उन पर आरोप है कि वे इस पद पर योगदान देने के समय 12 दिसंबर 2000 से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अनुपस्थित रहे। सितंबर 2005 तक अनुपस्थित रहे। वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त हुए। इससे पूर्व उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित की गई। अब विभाग ने उनकी अनुपस्थिति को देखते हुए उनकी शत प्रतिशत पेंशन जब्त करने का आदेश दिया गया है।

डॉ. ओमप्रकाश पंजियार पर भी एक्शन

गया स्थित प्रभावती अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश पंजियार पर आरोप था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 2015 से लेकर 2017-18 में जेनरेटर संचालक को करीब 43 लाख रुपये का अधिक भुगतान कर दिया।

इस मामले में उन पर जांच बिठाई गई। जिसमें वे अंतत: दोषी पाए गए। जिसके बाद उनकी पेंशन से पांच वर्ष के लिए 25 प्रतिशत राशि कटौती का आदेश दिया गया है।

डॉ. नरेंद्र शर्मा की पेंशन में कटौती के आदेश

इसी प्रकार टिकारी गया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में तैनात रहे डॉ. नरेंद्र शर्मा ने जेनरेटर मद में 9.80 लाख रुपये का अधिक भुगतान कर दिया।

इस मामले में जांच के बाद दोषी मानते हुए शर्मा की पेंशन से अगले चार वर्ष तक 20 प्रतिशत राशि की कटौती का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू यादव के नौ विधायक बनना चाहते हैं सांसद, लाइन में JDU और BJP के भी कई नेता

Bihar politics : लालू यादव की RJD हो या नीतीश की JDU, मलाई मार ले गए दलबदलू नेता; ताकते रह गए कार्यकर्ता

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'जब मोदी-नीतीश एक मंच पर होंगे...', RJD नेता का चौंकाने वाला दावा; सियासी पारा हाई!

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 8:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जितनी बार चुनाव प्रचार के लिए बिहार आएंगे महागठबंधन को उतना ही फायदा होगा। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बुधवार को कहा 2020 के विधानसभा चुनाव में जिन क्षेत्रों में पीएम मोदी का कार्यक्रम हुआ वहां एनडीए उम्मीदवारों की करारी हार हुई।

राजद प्रवक्ता ने कहा इस बार एनडीए की स्थिति ज्यादा खराब है। प्रदेश की महागठबंधन की सरकार ने बीते 17 महीने में जो कार्य किए हैं उस बारे में एनडीए के पास बोलने के लिए कुछ नहीं होगा।

उन्होंने कहा गुरुवार को मोदी-नीतीश एक मंच पर होंगे। तब जनता जानना चाहेगी कि बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर क्या हुआ। दो करोड़ नौकरी, आमजन के खाते में 15-15 लाख, किसानों की आय दोगनी करने जैसी घोषणाओं पर भी लोग प्रधानमंत्री का पक्ष जानना चाहेंगे।

भाजपा चुनाव नहीं, देश के खिलाफ लड़ रही है जंग- दीपंकर भट्टाचार्य

भाकपा माले की ओर से राजधानी पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार भाजपा चुनाव नहीं बल्कि देश के संविधान व लोकतंत्र को पूरी तरह खत्म करने के लिए जंग लड़ रही है। तब हमें भी जंग ही लड़नी होगी और भाजपा-संघ ब्रिगेड के फासिस्ट मंसूबे को धूल चटाने के लिए इस जंग को जीतना ही होगा। यह चुनाव सत्ता व जनता के बीच है।

उन्होंने आगे कहा कि 2004 में किसी ने नहीं सोचा था कि भाजपा हार जाएगी। भाजपा का 400 पार का दावा बिलकुल लफ्फाजी है। ये लोग अंदर से डरे हुए हैं। मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है। जेएनयू छात्र यूनियन के अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि भाजपा के खिलाफ बिहार से जो मैसेज निकल रहा है, उसे पूरे देश में लेकर जा रहा हूं। फासीवादी ताकतों को धूल चटाने के लिए बिहार तैयार है। मोदी सरकार दलितों-वंचितों के खिलाफ लगातार साजिश कर रही है, शिक्षा व रोजगार से वंचित कर रही है। हम सब मिलकर मोदी सरकार की तानाशाही को खत्म करेंगे।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान को बड़ा झटका! 22 नेताओं के एक झटके में दे दिया इस्तीफा, टिकट बेचने का आरोप

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'नीतीश कुमार को भाजपा ने...', तेजस्वी ने अब ये क्या बोल दिया; पप्पू यादव को भी मिल गया संदेश!

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: चिराग पासवान को बड़ा झटका! 22 नेताओं ने एक झटके में दे दिया इस्तीफा, टिकट बेचने का आरोप

Dainik Jagran - April 3, 2024 - 8:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास में टिकट वितरण के बाद कोहराम मच गया है। पूर्व सांसद अरुण कुमार चिराग की कार्यशैली पर सवाल उठाकर पहले ही उसका साथ छोड़ चुके हैं। वहीं, बुधवार को चिराग को पार्टी के 22 पदाधिकारियों ने भी साथ छोड़ दिया। यह चिराग के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक सतीश कुमार, संगठन मंत्री रवींद्र कुमार सिंह, मुख्य विस्तारक अजय कुशवाहा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार यादव, कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुधीर प्रसाद, प्रदेश महासचिव राजेश डांगी तथा चितरंजन कुमार, प्रदेश सचिव संजय लाल, क्लेश कुमार यादव, दीपक कुमार तथा अविनव चंद्र समेत अन्य दस पदाधिकारियों ने अपने समर्थकों के संग लोजपा-रामविलास को छोड़ने का एलान किया।

#WATCH | On resignation from Lok Janshakti Party, Former MLA and National General Secretary LJP, Satish Kumar says, "We could see a lot of possibility in him (Chirag Paswan)...We thought that we would change the future of Bihar...All the party workers are shocked by the tickets… pic.twitter.com/fWayRQYUHi

— ANI (@ANI) April 3, 2024 चिराग पर टिकट बेचने का आरोप

इन नेताओं ने चुनाव में टिकट बेचने का गंभीर आरोप चिराग पासवान पर लगाया है। साथ ही कुछ नेताओं को चुनाव लड़ाने का बार-बार आश्वासन देकर उन्हें धोखे में रखने का भी आरोप लगाया है।

संगठन मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा को भ्रम में रखते हुए चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान का नाम बेच रहे हैं। सबसे शर्मनाक यह कि चिराग ने चुनाव में टिकट बेचने का काम किया।

'चिराग ने धोखा दिया'

पूर्व विधायक सतीश कुमार ने धन बल को बढ़ावा देने का आरोप चिराग पर लगाते हुए कहा कि चिराग ने बार-बार उन्हें नालंदा में चुनाव लड़ने की तैयारी कराने को कहा। वे नालंदा के हर प्रखंड में कार्यक्रम करते रहे, पैसा खर्च किया। चिराग ने धोखा दिया।

उन्होंने कहा कि रेणु कुशवाहा को खगड़िया से चुनाव लड़ाने दा बार-बार आश्वासन दिया गया, लेकिन वहां से टिकट भागलपुर के सोने के बड़े कारोबारी को दे दिया। समस्तीपुर में भी एक मंत्री की बेटी को टिकट देने का काम किया।

बता दें कि पूर्व सांसद अरुण कुमार भी चिराग पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि संकट के समय में हमने साथ दिया। अपनी पार्टी का विलय कर दिया। उन्हें जहानाबाद या नवादा से चुनाव लड़ने को लेकर चिराग ने बार-बार आश्वस्त कर धोखे में रखा।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'नीतीश कुमार को भाजपा ने...', तेजस्वी ने अब ये क्या बोल दिया; पप्पू यादव को भी मिल गया संदेश!

ये भी पढ़ें- BJP को झटका! Sushil Modi नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार, शिवानंद बोले- हमारी दुआएं उनके साथ...

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar