Bihar News

Bihar News: KK Pathak और राज्यपाल आर्लेकर के बीच फिर ठनी रार! शिक्षा विभाग की बैठक में नहीं पहुंचे वीसी; अब...

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 6:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों के साथ होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस बैठक में विश्वविद्यालयों के संबंधित अधिकारी नहीं आए। शिक्षा विभाग ने अब यह बैठक 15 मार्च को बुलायी है।

बता दें कि राजभवन सचिवालय की ओर से पहले ही यह आदेश जारी है कि बिना राजभवन की अनुमति के राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों को शिक्षा विभाग की बैठक में नहीं जाना है। साथ ही, बिना राजभवन की अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय को नहीं छोड़ना है।

अब 15 मार्च को होगी बैठक

वहीं शिक्षा विभाग ने एक बार फिर बैठक की तिथि को आगे बढ़ाते हुए राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों को बुलाया है। इससे संबंधित निर्देश उच्च शिक्षा के उपनिदेशक डॉ. दीपक कुमार सिंह द्वारा शनिवार को सभी कुलसचिवों को जारी किया गया हैं। यह बैठक अब 15 मार्च को 12 बजे दिन में बुलायी गयी है।

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होनी थी बैठक

उल्लेखनीय है कि राज्य के विश्वविद्यालयों में परीक्षा एवं रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग ने 28 फरवरी को कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों की बैठक बुलायी थी। वह बैठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव kk पाठक की अध्यक्षता में होनी थी।

राज्यपाल ने बैठक में शामिल होने से लगाई रोक

इस बैठक में शामिल होने को लेकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कुलाधिपति से मार्गदर्शन मांगा था। राज्यपाल राज्य के विश्वविद्यालयों के पदेन कुलाधिपति होते हैं।

अपने मार्गदर्शन में राजभवन ने बैठक में शामिल होने पर रोक लगा दी तथा उसका अनुपालन सभी विश्वविद्यालयों को करने का निर्देश दिया। इसके मद्देनजर बैठक में सिर्फ एक विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं दो विश्वविद्यालयों के परीक्षा नियंत्रक ही शामिल हुए।

बैठक में शामिल न होने पर वेतन किया बंद

नतीजतन, बैठक में शामिल नहीं होने वाले सभी कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों का वेतन बंद करने के साथ ही शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के खातों के संचालन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी। इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया कि क्यों नहीं उन पर प्रथमिकी दर्ज की जाय। पर, शिक्षा विभाग के इस निर्देश को राजभवन ने निरस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में IIT की तर्ज पर होगी प्लेसमेंट, नौकरी देने आएंगी इंफोसिस और टाटा जैसी नामचीन कंपनियां

Bihar News: जब चलती कार से उठने लगा धुंआ..., देखते ही देखते आग का गोला बन गई पूरी गाड़ी

Categories: Bihar News

Bihar News: 'सोना लूटकांड' में पुलिस की धरपकड़ जारी, तीन संदिग्ध लिए हिरासत में... दो बाइक भी जब्त

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 6:22pm

जागरण संवाददाता, पटना। Gold Robbery Case In Patna: राजधानी के हृदयस्थली डाकबंगला चौराहे के समीप दिनदहाड़े दिल्ली के व्यवसायी अंसार अली मोल्ला के पुत्र एहतेशाम को गोली मारकर साढ़े पांच किलोग्राम सोने से भरा बैग लूटने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। इसके अलावा दो बाइक भी जब्त भी जब्त की गई है।

हिरासत में लिए दो युवक सगे भाई हैं। वे पटना सिटी के चौक शिकारपुर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि, उनका परिवार स्वर्ण व्यवसायी से जुड़ा है। वहीं, एक स्वर्ण आभूषण कारीगर है। संदेह के आधार पर उठाए गए तीनों युवकों का अब तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।

पुलिस कर रही छानबीन

उनकी संलिप्तता भी अभी उजागर नहीं हो पाई है। संदिग्ध युवकों से पूछताछ करने के लिए सिटी एसपी चंद्र प्रकाश कोतवाली थाने आए थे। उन्होंने बताया कि कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। पुलिस जल्द आरोपितों को दबोच लेगी।

गुरुवार की रात दो बजे पुलिस ने दी दबिश

चौक शिकारपुर से आए हिरासत में लिए गए सगे भाइयों के स्वजन ने बताया कि पूरा परिवार दो दिनों से शादी समारोह में शरीक होने के लिए शहर से बाहर गया था। गुरुवार की रात में सभी लोग ट्रेन से पटना साहिब स्टेशन पहुंचे, फिर कैब लेकर चौक थाने के पास आए। वहां से घर पर पहुंचे ही थे कि रात दो बजे पुलिस ने दबिश दी।

पुलिस ने उनके घर लगी अपाचे बाइक के बारे में पूछा तो बताया गया कि इसे पिछले वर्ष अक्टूबर में रिशु पांडेय से खरीदी थी। घर पर रखे हेलमेट भी देखे गए, लेकिन पुलिस वह लेकर नहीं गई। वहीं, मसौढ़ी से बरामद पैशन प्रो विक्रमादित्य सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि न तो उनकी बाइक पटना शहर गई और न वे स्वयं। सूत्रों की मानें तो लुटेरों की बाइक पर लिखे नंबर के आधार पर पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल जब्त किए थे।

शीतल ज्वेलर्स पर की थी आखिरी डिलीवरी

व्यवसायी अंसार अली ने पुलिस को बताया कि बाकरगंज स्थित शीतल ज्वेलर्स नामक एक दुकान में उन्होंने आखिरी बार सोने की डिलीवरी की थी। पुलिस वहां काम करने और अक्सर आने-जाने वाले लोगों के बारे में पता लगा रही थी।

जिस तीसरे युवक को हिरासत में लिया गया है, वह स्वर्ण आभूषण कारीगर है। काम के सिलसिले में वह बाकरगंज की कई दुकानों में आता-जाता रहता है। पुलिस दोनों भाइयों, कारीगर और रडार पर लिए गए अन्य संदिग्धों के बीच की कड़ी तलाश रही है।

व्यवसायी बोले- बेटे ने बचा ली जान

अंसार अली ने बताया कि उनके बेटे की हालत अब खतरे से बाहर है। एहतेशाम ने यदि बैग की हैंडल पर हाथ नहीं रखा होता तो गोली अंसार के सीने को भेद देती। खाकी रंग की पोशाक में रहे अपराधी ने गोली मारी थी। वह और उसके साथ रहा दूसरा अपराधी कद-काठी से हट्टा-कट्टा था।

जब उन्होंने पीछे से अंसार का गिरेबान पकड़ा और कहने लगा कि मेरा पैसा मुझे वापस दो, तब वे समझ गए कि उनके साथ लूटपाट की जा रही है। वे मदद के लिए शोर भी मचा रहे थे, लेकिन भीड़ तमाशबीन बनी रही।

क्या है मामला 

गुरुवार की दोपहर सवा बारह बजे डाकबंगला चौराहे के समीप होटल सम्राट इंटरनेशनल के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने एहतेशाम के हाथ में गोली मारकर उनके पिता अंसार अली मोल्ला के कंधे पर टंगा पिट्ठू बैग लूट लिया था।

उसमें साढ़े पांच किलोग्राम सोने की सिल्ली थी। दोनों पिता-पुत्र नई दिल्ली के करोल बाग में पटना के बाकरगंज स्थित दुकानों में सोना बेचने आए थे। वे कमीशन पर सोना बेचते थे। वारदात के बाद कोतवाली थाने में प्राथमिकी की गई।

ये भी पढे़ं- बिहार के इस जिले में 2 महीने में 1485 लोग गिरफ्तार, इस वजह से पुलिस ने लिया एक्शन, अभी भी धर पकड़ जारी

ये भी पढ़ें- एनआरआइ दंपती का बैग लेकर आटो चालक फरार, तारामंडल के पास लेकर जाकर कर दिया खेल

Categories: Bihar News

Bihar Election Campaign: शहर से गांव तक चल रहा लोकसभा चुनाव का विशेष अभियान, वोटरों को मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 6:04pm

जागरण संवाददाता, पटना। Election Caimpaign: लोकसभा चुनाव की घड़ी जैसे-जैसे करीब आती जा रही है मतदाता जागरूकता अभियान भी गति पकड़ रहा है। शहर से गांव तक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि उनका मत लोकतंत्र और देश की मजबूती के लिए कितना अहम है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने युवा और महिला मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता दूर करने पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

दिव्यांग, महिलाएं चला रहीं अभियान

समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जीविका दीदियां भी स्वयं सहायता समूह के साथ स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं। प्रखंडों एवं नगर क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने-अपने मताधिकार का प्रलोभन-मुक्त ढ़ंग से प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। डीएम ने एसडीओ, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करेंगे।

वे महिला मतदाताओं एवं युवा इंगेजमेंट के लिए तत्पर रहेंगे तथा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप जिला प्रशासन सुगम एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए मानकों के अनुसार तेजी से तैयारी कर रहा है। हरएक मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।

प्रचार-प्रसार में तकनीक का भी उपयोग

डीएम ने फर्स्ट-टाइम वोटर्स, महिलाओं, दिव्यांग मतदाताओं, 80 से ज्यादा आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ ही सभी मतदाताओं से चुनाव में वोट डालने का आह्वान किया है। नगर निगम की ओर से 15 स्थानों पर लगी वीएमडी से नियमित रूप से मतदान का संदेश दिया जा रहा है।

इसके अलावा 51 पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग भी किया जा रहा है। नगर निगम की गाड़ियों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि इस बार के पुनरीक्षण अभियान में लिंगानुपात 902 हो गया है। पटना जिला में 80 वर्ष से अधिक के 1,14,150 मतदाता हैं। 100 वर्ष से अधिक आयु वाले 1,382 मतदाता हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार के इस जिले में 2 महीने में 1485 लोग गिरफ्तार, इस वजह से पुलिस ने लिया एक्शन, अभी भी धर पकड़ जारी

ये भी पढ़ें- अपने दादा की तेरहवीं पर पोती ने पगड़ी बांध नारी शक्ति का मान बढ़ाया, दी पुरुषवादी सोच को चुनौती

Categories: Bihar News

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में IIT की तर्ज पर होगी प्लेसमेंट, नौकरी देने आएंगी इंफोसिस और टाटा जैसी नामचीन कंपनियां

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 5:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में सरकारी तकनीकी संस्थानों से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले नौजवानों को मई-जून में नौकरी देने आइटी सेक्टर की नामचीन कंपनियां आएंगी। पिछले वर्ष इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), विप्रो, टेक महिन्द्रा और एचसीएल जैसी आइटी सेवा देने वाली दो दर्जन कंपनियों ने 5505 फ्रेशर इंजीनियरों को नौकरी दी थी।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त छात्रों को जॉब ऑफर देने की स्वीकृति दी है, जिसकी प्लेसमेंट टीम इस साल कॉलेजों के कैम्पस में आने वाली है। एनर्जी, आइटी, इलेक्ट्रानिक और ऑटोमोबाइल सेक्टर की दर्जन भर कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए आने की स्वीकृति दी है।

तकनीकी संस्थानों में स्किल डेवपलमेंट प्रोग्राम भी

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मुताबिक, सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी अनिवार्य रूप से चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत विद्यार्थियों को एडवांस सीएनसी मशीनिंग ट्रेनिंग भी दिया जाएगा। सिस्को द्वारा सीएसआर के तहत सीसीएनए और आइटी एसेंशियल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी संचालित किया जाएगा।

बिहार के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को संस्थान में स्थापित प्लेसमेंट सेल से रोजगार के बारे में जानकारी दी जाएगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एनआइटी और आइआइटी की तर्ज पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट के जरिये छात्रों को जॉब दिलाने की व्यवस्था की जा रही है। विभाग के निर्देश पर पहली बार इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें: Amit Shah Patna Rally : 'भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर...', पटना के OBC महासम्मेलन में अमित शाह की हुंकार

Bihar Politics: राबड़ी देवी समेत 3 महिलाएं और 2 मुस्लिम, MLC चुनाव में महागठबंधन ने इन 5 दिग्गजों को बनाया उम्मीदवार

Categories: Bihar News

Patna News: एनआरआइ दंपती का बैग लेकर आटो चालक फरार, तारामंडल के पास लेकर जाकर कर दिया खेल

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 5:11pm

 जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: कनाडा से आए दंपती का बैग लेकर आटो चालक फरार हो गया। वाकया शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे हुआ। पत्नी और एक वर्षीय बेटे को होटल पहुंचाने के बाद पीड़ित रितेश बत्रा कोतवाली थाने पहुंचे।

रितेश को आवेदन लिखने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने ओडी पदाधिकारी से सहायता मांगी, लेकिन दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। थानेदार राजन कुमार के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ और कार्रवाई को गति मिली। रितेश को आटो का रजिस्ट्रेशन नंबर याद था।

उसके आधार पर पुलिस कोड का पता किया, फिर चालक के नंबर पर बात की। चालक को थाने बुलाया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक वह पहुंचा नहीं था। बताया जाता है कि रितेश मूलरूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के पौंडरिक के रहने वाले हैं। वे कनाडा में व्यापार करते हैं।

गुरुवार को वह पत्नी और बच्चे के साथ पटना पहुंचे थे। शुक्रवार की सुबह उन्होंने महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की, फिर पटना सिटी गुरुद्वारा जाने के लिए आटो लिया।

उन्हें चालक गांधी मैदान से जेपी गंगा पथ पर लेकर गया। कहा, यहीं घूम लीजिए। इसके बाद उन्हें तारामंडल के पास लाकर छोड़ दिया। भाड़ा लेते ही चालक भाग गया, लेकिन बैग उसी में छूट गया था। उसमें 27 हजार नकद, हाथ घड़ी और कीमती कपड़े थे।

यह भी पढ़ें

Pawan Singh: क्या पवन सिंह का पत्नी के साथ हो गई सुलह? वायरल वीडियो ने फैंस को दी खुशखबरी, VIDEO यहां

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव


Categories: Bihar News

Patna News: पटना में कोरोना के कमजोर लक्षण से बेपरवाह हुए लोग, 82 से अधिक अभी होम आइसोलेशन में

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 4:53pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar News: कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है। गत वर्ष की भांति मार्च आते ही इस बार भी नए संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को पटना में 10 और नए संक्रमित मिले हैं। 11 दिन में 134 संक्रमित मिल चुके हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। बावजूद इसके कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं दिखने के कारण अधिसंख्य लोग बेपरवाह हैं।

90 प्रतिशत संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे हैं, क्योंकि 500 से अधिक कोरोना जांच कराने का लक्ष्य पूरा करने के अधिकतर नमूने वहीं लिए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र के लोग सभी आशंकित लक्षण होने के बावजूद कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों के लिए खतरा बढ़ा रहे हैं। सर्विलांस पदाधिकारी के अनुसार शहरी आबादी अस्पताल में भर्ती होने या सर्जरी के पूर्व ही कोरोना जांच करा रहे हैं।

 ये लक्षण हों तो कराएं कोरोना जांच

सिविल सर्जन डा. मिथिलेश्वर कुमार ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा है। जो भी लोग कई दिन से खांसी, बुखार, थकान-कमजोरी, गले में खरास, सिरदर्द, छाती में कंजेशन के अलावा पेट दर्द, दस्त या उल्टी होने पर एहतियातन नजदीकी अस्पताल में जाकर कोरोना जांच करा लें।

बदलते मौसम के कारण ऐसी समस्याएं सामान्य हैं लेकिन यदि कोरोना हुआ तो गर्भवती महिला, बच्चों, बुजुर्गों, मधुमेह-बीपी रोगियों में गंभीर लक्षण का कारण बन सकता है।

यह भी पढ़ें

Pawan Singh: क्या पवन सिंह का पत्नी के साथ हो गई सुलह? वायरल वीडियो ने फैंस को दी खुशखबरी, VIDEO यहां

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

  

Categories: Bihar News

Bihar MLC Election: भाजपा ने एमएलसी इलेक्शन में इन दिग्गजों पर जताया भरोसा, एक महिला को भी दिया टिकट

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 4:41pm

डिजिटल डेस्क, पटना। BJP's Candidate List for Bihar MLC Elections । भाजपा ने बिहार एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को मैदान में उतारा है। बिहार भाजपा ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट कर बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले आगामी विधान परिषद के चुनाव के लिए इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार ने इस संंबंध में पत्र जारी किया है।

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार एवं उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद् के चुनाव हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/cYWNGws6Iu

— BJP Bihar (@BJP4Bihar) March 9, 2024

महागठबंधन ने इन पांच नेताओं को बनाया उम्मीदवार

बता दें कि बिहार एमएलसी चुनाव के लिए महागठबंधन ने भी अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व CM राबड़ी देवी समेत 2 महिलाओं और दो मुस्लिमों को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं सहयोगी दल सीपीआई (एमएल) ने शशि यादव को मैदान में उतारा है।

राजद ने राबड़ी देवी के अलावा, अब्दुल बारी सिद्दिकी, सैयद फैसल अली और डॉ. उर्मिला ठाकुर अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाकपा माले से शशि यादव को चुनाव सिंबल दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: राबड़ी देवी समेत 3 महिलाएं और 2 मुस्लिम, MLC चुनाव में महागठबंधन ने इन 5 दिग्गजों को बनाया उम्मीदवार

Amit Shah Patna Rally : 'भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर...', पटना के OBC महासम्मेलन में अमित शाह की हुंकार

Categories: Bihar News

Bihar News: लापता कांस्टेबल का मामला! जानें पटना हाई कोर्ट ने गृह विभाग पर क्यों लगाया जुर्माना

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 4:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna High Court Imposed Fine Rs 5000 On Home Department: मुंगेर के कोतवाली थाना में कार्यरत कांस्टेबल के लापता हो जाने के मामले में अदालती आदेश के बावजूद एसआईटी गठन नहीं करने पर पटना हाई कोर्ट ने गृह विभाग पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।

न्यायाधीश पीबी बजनथ्री एवं न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय की खंडपीठ ने हेमंती देवी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया।

कोर्ट ने जांच के लिए दिया था एसआईटी को निर्देश 

11 जनवरी को हाई कोर्ट ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का निर्देश दिया था, लेकिन कोर्ट में मौजूद सीआइडी के आईजीपी. कानन ने अदालती आदेश के अनुपालन हेतु एक सप्ताह का समय देने की गुहार की। इस पर, कोर्ट ने कहा कि न तो समय बढ़ाने की अर्जी दी गई और न ही एसआईटी का गठन हुआ है।

याचिकाकर्ता ने ये बताया

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि दंड की राशि पटना हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी में अगली सुनवाई की तिथि के पूर्व देने को कहा गया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि लापता व्यक्ति एक पुलिस कांस्टेबल है। यदि इस केस में इतनी देरी हो रही है, तो आम आदमी का क्या होगा। इस मामले में आगे की सुनवाई आगामी 14 मार्च को की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 15 माह पूर्व गुरुजी से की थी प्रेम विवाह,अब फंदे से लटककर दे दी जान, अब यह वजह आ रही सामने

ये भी पढ़ें- पटना के OBC महासम्मेलन में अमित शाह की हुंकार, बोले- भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर करेंगे सीधा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: भाजपा के इस आखिरी 'दांव' में फंस सकती है RJD, लालू का MY भी हो सकता है फेल; शाह करेंगे खेला

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 3:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News in Hindi: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी बड़ा दांव चल दिया है। इस दांव में आरजेडी (RJD) बुरी तरह उलझ सकती है। दरअसल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण ने कहा है कि ओबीसी मोर्चा आने वाले दिनों में पूरे देश में 10 हजार सामाजिक सम्मेलन करेगा।

इसी के तहत नौ मार्च को पटना के पालीगंज में एक सामाजिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहे । के लक्ष्मण ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।

पीएम मोदी के काम पर रहेगा पूरो फोकस

के लक्ष्मण ने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ओबीसी समाज और अति पिछड़ों को जितना सम्मान दिया गया और उनके कल्याण के लिए कार्य किए गए, उतना काम कभी नहीं हुआ। इन्हीं मुद्दों को लेकर मोर्चा ने देश भर में 10 हजार सामाजिक सम्मेलन आयोजित करने का लक्ष्य तय किया है।

ये है BJP का प्लान B जिसमें उलझ सकती है RJD

के लक्ष्मण ने कहा कि प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 20 से 25 तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन से चार समाजिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इस पर सोचा तक नहीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नीट में ओबीसी के आरक्षण की व्यवस्था की तो कई शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण उपलब्ध कराया। पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी समाज से आने वालों को जन प्रतिनिधियों स्थान दिया गया।

परिवारवाद को लेकर लालू पर निशाना साधा

उन्होंने परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी सोच रही है कि इनके परिवार का कल्याण होगा तो समाज का कल्याण हो जाएगा, जबकि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं। इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद एवं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम मंडल उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

Pawan Singh: क्या पवन सिंह का पत्नी के साथ हो गई सुलह? वायरल वीडियो ने फैंस को दी खुशखबरी, VIDEO यहां

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

https://www.jagran.com/bihar/patna-city-manish-kashyap-will-contest-lok-sabha-election-from-west-champaran-and-reaction-on-rjd-23669980.html

Categories: Bihar News

Amit Shah Patna Rally : 'भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर...', पटना के OBC महासम्मेलन में अमित शाह की हुंकार

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 3:32pm

राज्य ब्यूरो, पटना। गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भाजपा की ओर से पटना जिले के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के पालीगंज में पिछड़ा-अति पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पालीगंज की धरती वीरों की भूमि है।

अमित शाह ने ऐलान किया कि भू- माफिया, बालू माफिया एवं गरीबों का शोषण करने वाले को उलटा लटकाकर सीधा कर देंगे। एक कमिटी बनेगी, उस रिपोर्ट के आधार पर भू-माफिया को जेल में डालेंगे।

अमित शाह ने लालू-राबड़ी के साथ-साथ कांग्रेस राज में हुए घोटालों का जिक्र किया और कहा कि ये लोग घोटालेबाज हैं। मोदी के 23 साल से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री हैं पर हमारे नेता पर कोई 25 पैसे का भी घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता है।

जनता से मांगी बिहार की सभी 40 सीटें

पालीगंज की जनसभा में अमित शाह ने लोगों से आवाह्न किया की 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी की झोली में डालना है। क्या आप डालोगे ? कहा अभी-अभी मोदी आए थे, दो लाख करोड़ से ज्यादा की विकास की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। मैं आज मोदी को बिहार की जनता की ओर से विशेष बात के लिए धन्यवाद करता हूं।

कर्पूरी ठाकुर के सम्मान का उठाया मुद्दा

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव इतने सालों तक सत्ता में रहे। इन्होंने कभी भी कर्पूरी ठाकुर का सम्मान करने का काम नहीं किया। बिहार के अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

कांग्रेस ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया। लालू ने भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए ही काम किया है।

सोनिया लालू का सिर्फ एक लक्ष्य

मैं आपको बताना चाहता हूं, कांग्रेस की सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य है राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है और  लालू का एकमात्र लक्ष्य है बेटे को मुख्यमंत्री बनना। मुझे बताओ क्या ऐसे लोग आपके बेटे-बेटियों का भला कर सकते हैं?  आपका कोई भला करेगा तो सिर्फ नरेंद्र मोदी ही करेंगे।

PM मोदी के दौरे के बाद परिवारवाद पर तेज हुई राजनीति

बता दें कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के बाद से ही महागठबंधन और एनडीए के बीच 'मोदी का परिवार', परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर सियासी जंग छिड़ी हुई है। अपने बिहार दौरे में पीएम मोदी ने तेजस्वी और लालू यादव परिवारवाद को लेकर तीखे तंज कसे थे। इसके बाद गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास रैली में लालू यादव ने मोदी के परिवार और उनके हिंदू होने पर सवाल उठा दिया। इसके बाद भाजपा ने 'मोदी का परिवार'नाम से कैंपेन शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: देशभर में 10 हजार OBC सम्मेलन कराएगी भाजपा, विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया क्या है पार्टी का मास्टरप्लान

Traffic Challan Rules: गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर बड़ा अपडेट, अगर मोटे चालान से बचना है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Categories: Bihar News

Pawan Singh: क्या पवन सिंह का पत्नी के साथ हो गया सुलह? वायरल वीडियो ने फैंस को दी खुशखबरी, VIDEO यहां

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 11:57am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar News: बिहार के आरा से ताल्लुकात रखने वाले भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह (Pawan Singh) के बारे में बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तथाकथित अकाउंट से अपलोड किया गया है।

इस वीडियो में दिख रहा है कि पवन सिंह बेहद आराम मुद्रा में अपनी पत्नी से बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं ज्योति भी मुस्कुराती नजर आ रही है। इस वीडियो में गाना भी बज रहा है। जिया न जाये हाय, कैसें जिए लेकर तेरी यादें। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बधाई संदेश भी दे रहे हैं। हालांकि, जागरण इसकी पुष्टि नहीं कर रहा।

इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 90 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं 10 हजार के करीब लोगों ने कमेंट्स किया है। यहां तक कि पवन सिंह के करीबी भी बधाई संदेश दे रहे हैं।

पवन सिंह के करीबी प्रियांशु सिंह ने दि बधाई

पवन सिंह (Pawan Singh) के करीबी प्रियांशु सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि वाह भाभी आप दोनों हमेशा खुश रहिए। बता दें कि प्रियांशु सिंह हमेशा पवन सिंह के साथ नजर आते हैं। पवन सिंह भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी बधाई

एक यूजर ने लिखा कि किस किस को इसका इंतजार था सभी लोग लाइक करो। एक शुभम राजपूत नाम के यूजर ने लिखा कि आज दिल कितना खुश है मत पूछो।

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि यह जोड़ी जन्म जन्मांतर तक बनी रहे। वहीं मासूम ब्वॉय नाम के यूजर ने लिखा कि इस दिन का बेसब्री से इंतजार था, अब कोई नहीं बोलेगा। एक और यूजर ने लिखा कि दिल को सुकून मिला।

यहां देखें  Video

View this post on Instagram

A post shared by jyoti singh (@jyotipsingh999)

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

Bihar Politics: महागठबंधन सरकार में जारी 1100 करोड़ के टेंडर रद्द, जांच में मिली थी भारी गड़बड़ी, अब होगा एक्शन

Categories: Bihar News

Bihar News: लालू के करीबी नेता सुभाष यादव के घर ED की ताबड़तोड़ छापामारी; इस मामले में हुआ एक्शन

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 11:02am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today Hindi: बिहार के बालू कारोबारी सुभाष यादव के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार की सुबह छापा मारा है। ईडी की यह छापामारी सुभाष यादव के दानापुर स्थित आवास के अलावा मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर स्थित पानी प्लांट, शाहपुर थाना अंतर्गत आने वाले कार्यालय के अलावा अन्य स्थान पर चल रही है।

सुभाष यादव बालू के कारोबार से जुड़ी ब्राडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं। सुभाष यादव को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) का करीबी बताया जाता है।

इससे पहले भी कई बार छापामारी हुई है

Bihar Politics:बालू कारोबारी सुभाष यादव (Subhash Yadav) की आवास अथवा ठिकानों पर यह पहले छापेमारी नहीं है इसके पूर्व भी प्रवर्तन निदेशालय के साथ ही आयकर विभाग की टीम इनके ठिकानों पर सर्च और छापेमारी कर चुकी है।

सुभाष यादव राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पूर्व में चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं सूत्रों की माने तो बालू के कारोबार से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर उनके संबंध में कई शिकायतें पूर्व में जांच एजेंसी को मिलती रही है जिस आधार बनाकर पूर्व में भी इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।

इसी कड़ी में शनिवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमों ने सुभाष यादव के आवास सहित आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है। छापेमारी की कार्रवाई अभी अभी जारी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुभाष का आवास व अन्य स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

Bihar Politics: महागठबंधन सरकार में जारी 1100 करोड़ के टेंडर रद्द, जांच में मिली थी भारी गड़बड़ी, अब होगा एक्शन

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: बिहार सरकार में 'लूट' का सबसे बड़ा डिपार्टमेंट कौन है? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, भड़केगी JDU

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 10:27am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है। जहां आरजेडी, जेडीयू और भाजपा चुनावी मैदान में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है वहीं जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हो गए हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं।

क्या कहा प्रशांत किशोर ने

बता दें कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा है कि बिहार में भ्रष्टाचार सब विभाग में है लेकिन जल संसाधन विभाग सेअधिक भ्रष्टाचार किसी विभाग में नहीं है। इसका प्रमाण क्या है, हम आपको बता देतें हैं। किसी गठबंधन की सरकार रहे, सारे विभागों का बंटवारा होता है लेकिन जल संसाधन विभाग और गृह विभाग का बंटवारा नहीं होता है।

रोड में चोरी कीजिएगा तो हल्ला हो सकता है और पकड़ा जाइएगा। एकमात्र विभाग है जल संसाधन विभाग जिसको जितना लूटना है लूट लीजिए और कागज पर लिख दीजिए कि बाढ़ आया सब बह गया। नीतीश कुमार 18 साल से मुख्यमंत्री हैं। 9 बार सरकार बनाए लेकिन जल संसाधन विभाग नहीं बांटे।

लालू जी भी मुख्यमंत्री रहे लेकिन जल संसाधन विभाग नहीं बांटे। जल संसाधन विभाग दुधारू गाय है। हर साल बाढ़ लाने के नाम पर बाढ़ से बचाने के नाम पर काला खेल होता है।

काठ की हांडी बार-बार लोकतंत्र में नहीं चढ़ती है

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आरजेडी के भविष्य पर जवाब देते हुए कहा कि आरजेडी का दौर सभी ने देखा है। जिन लोगों ने 15 साल में जंगल राज को भुगता है वह फिर इन लोगों को मौका देंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के यूथ आइकॉन नहीं है बल्कि वे अपने कार्यकर्ता के यूथ आइकॉन हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिता की बनी बनाई दुकान पर बैठना सबसे अधिक आसान है।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

Bihar Politics: महागठबंधन सरकार में जारी 1100 करोड़ के टेंडर रद्द, जांच में मिली थी भारी गड़बड़ी, अब होगा एक्शन

Categories: Bihar News

Bihar Politics: लालू के MLC के घर इनकम टैक्स की छापामारी, शराब मामले में हुआ एक्शन; लैपटॉप और दस्तावेज जब्त

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 8:31am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Political News Hindi: कोलकाता आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह शराब बंदी का विरोध करने वाले राजद एमएलसी बिनोद कुमार जायसवाल के अगमकुआं के अनुग्रह नारायण रोड स्थित आवास और बुद्ध स्मृति पार्क के पास स्थित कार्यालय पर छापेमारी की। दोनों जगहों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

एमएलसी बिनोद कुमार जायसवाल लालू यादव और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के करीबी नेता माने जाते हैं। चुनाव में हर स्तर पर अहम भूमिका निभाते हैं।

मामला एमएलसी की कोलकाता स्थित शराब फैक्ट्री में कर चोरी से संबंधित बताया जा रहा है। सुबह छापेमारी होने के बावजूद बिनोद कुमार जायसवाल आवास पर नहीं थे। तीन घंटे तक चली जांच में आयकर टीम ने आवास पर मौजूद लोगों से पूछताछ की।

संबंधित लोगों की मानें तो कोलकाता से आई आयकर विभाग की टीम बिनोद कुमार जायसवाल के पैतृक आवास की जांच के लिए सिवान भी जा सकती है। जानकरी के अनुसार, टीम ने उनके आवास से लैपटाप, डेस्कटाप व दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

दो वर्ष पहले बने एमएलसी

जानकारी के अनुसार बिनोद जायवाल की कोलकाता में शराब फैक्ट्री है। आयकर विभाग को जांच के क्रम में गड़बड़ी मिली थी। इसके बाद कर चोरी की जांच शुरू हुई और इसी क्रम में शुक्रवार सुबह-सुबह कदमकुआं स्थित आवास और फ्रेजर रोड स्थित कार्यालय में छापेमारी की गई। बिनोद जायसवाल सिवान के मूल निवासी हैं और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी माने जाते हैं। दो साल पहले ही स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन का चुनाव जीत कर वे एमएलसी बने हैं।

घर के अंदर-बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

स्थानीय लोगों के अनुसार आयकर टीम के साथ कई गाड़ियों में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान थे। घर के अंदर से लेकर बाहर तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे। सुरक्षाकर्मियों के साथ अंदर गई आयकर टीम ने एमएलसी के नहीं मिलने पर मौजूद लोगों से पूछताछ व जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों ने किसी को एकत्र नहीं होने दिया। बुद्धस्मृति पार्क के पास स्थित कार्यालय पर भी भारी-भरकम सुरक्षा के बीच आयकर टीम ने जांच की।

कर चोरी गंभीर मामला, लग सकता है भारी जुर्माना 

व्यक्ति या कंपनी द्वारा कर देनदारी से बचाव को की गई चोरी गंभीर अपराध है। यह आपराधिक आरोपों और पर्याप्त दंड के अंतर्गत आता है। आय का खुलासा नहीं करने पर 100 से 300 प्रतिशत तक जुर्माना हो सकता है। राज्य करों, सीमा शुल्क और आयात-निर्यात जैसे करों से बचने के लिए यदि को तस्करी का सहारा लेता है तो जुर्माना सर्वाधित हो सकता है।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

Bihar Politics: महागठबंधन सरकार में जारी 1100 करोड़ के टेंडर रद्द, जांच में मिली थी भारी गड़बड़ी, अब होगा एक्शन

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, 5 दिन के लिए अलर्ट जारी, लोगों को सावधान रहने की सलाह

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 8:02am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: बिहार के मौसम में हर दिन कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। अब मौसम विभाग ने 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 9 से 13 मार्च तक फिलहाल तेज ठंड हवा चलेगी। जो कि लोगों का स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है। लोगों को अभी भी सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।

प्रदेश के अधिकांश जिलों में पछुआ हवा का प्रवाह बना रहेगा

राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में पछुआ हवा का प्रवाह अगले पांच दिनों तक बना रहेगा। इससे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने होने के साथ सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

खगड़िया सबसे गर्म तो मोतिहारी सबसे ठंड जिला रहा

शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे आने के साथ 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 31.6 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। पटना के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री वृद्धि के साथ 15.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञानी के अनुसार पर्वतीय इलाकों से आ रही शुष्क शीतल हवा के कारण सुबह-शाम ठंड का प्रभाव बना है। वहीं 13 मार्च से हवा की स्थिति में बदलाव आने के साथ तापमान में वृद्धि होने से ठंड का असर कम हो जाएगा। लोगों को दिन में गर्मी परेशान करेगी।

 शहर         अधिकतम तापमान          न्यूनतम तापमान

पटना               29 डिग्री                          17 डिग्री   

भागलपुर          30 डिग्री                           16 डिग्री

मुजफ्फरपुर       29 डिग्री                           16 डिग्री

बेगूसराय           29 डिग्री                            16 डिग्री    

दरभंगा             30 डिग्री                             15 डिग्री

Bihar Politics: महागठबंधन सरकार में जारी 1100 करोड़ के टेंडर रद्द, जांच में मिली थी भारी गड़बड़ी, अब होगा एक्शन

Categories: Bihar News

Patna: एआई से संभव होगी किडनी रोगियों की बेहतर देखभाल, इसनेजकॉन- 2023 में देश-विदेश के प्रख्यात किडनी रोग विशेषज्ञ हो रहे शामिल

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 2:00am

जागरण संवाददाता, पटना। इंडियन सोसाइटी आफ नेफ्रोलाजी ईस्ट जोन (आइएसएनईजेडकान-2023) के वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

इसमें देश-विदेश के वक्ताओं ने किडनी रोगों की पहचान व उपचार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीकों की भूमिका, जलवायु परिवर्तन का किडनी रोग बढ़ने पर दुष्प्रभाव समेत उपचार की अत्याधुनिक तकनीकों पर चर्चा की गई।

डॉ. आरके शर्मा ने किया उद्घाटन

इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार नेफ्रोलाजी फोरम व होप किडनी फाउंडेशन के तत्वावधान में हो रहा है। इसका उद्घाटन मेदांता लखनऊ में किडनी प्रत्यारोपण विभाग के निदेशक व एसजीपीजीआइ लखनऊ के पूर्व निदेशक डा. आरके शर्मा ने किया।

इस दौरान इस बताया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से किडनी रोगियों का बेहतर उपचार संभव होगा। कार्यक्रम में पूर्वी भारत के लगभग 250 समेत देश-विदेश के प्रख्यात नेफ्रोलाजिस्ट भाग ले रहे हैं।

आयोजन अध्यक्ष डा. प्रो. हेमंत कुमार, आयोजन सचिव सह आइजीआइएमएस के किडनी रोग विशेषज्ञ डा. अमरेश कृष्ण, वैज्ञानिक समिति के अध्यक्ष सह आइजीआइएमएस में किडनी रोग के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. ओमकुमार व कोषाध्यक्ष डा. प्रीतपाल सिंह हैं।

कार्यक्रम में आइजीआइएमएस पटना के कार्यवाहक निदेशक डा. वीएम दयाल, एम्स पटना के डीन रिसर्च डा. प्रेम कुमार, सी-डैक पटना के निदेशक आदित्य कुमार सिन्हा, कोलकाता के प्रो. डा. संजीव गुलाटी, ओडिसा के प्रो. डा. एसबी राउत, झारखंड के डा. एके वैद्य समेत अनेक प्रख्यात चिकित्सक उपस्थित थे।

ब्रिटेन के डा. फिलिप कालरा क्रानिक किडनी डिजीज में आयरन थेरेपी के प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डायलिसिस की स्थिति में आयरन थेरेपी सीमित समय के लिए बेहतर प्रभाव दिखाती है।

डा. हेमंत कुमार व डा. अमरेश कृष्णा ने बताया कि जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण, खाद्य सामग्री में बढ़ते रासायनिक खाद व कीटनाशकों के इस्तेमाल से किडनी रोगियों की संख्या बढ़ रही है।

जीवनशैली व खानपान से बच्चे तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस सम्मेलन का पटना में कराने का उद्देश्य नेफ्रोलाजी व चिकित्सा क्षेत्र में नई तकनीकों, शोध व अनुभव का आदान-प्रदान कर युवा डाक्टरों को लाभ पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें -

Lalu Yadav: लालू यादव के टारगेट पर अब ये नेता, तैयार कर ली पूरी कुंडली; अब शुरू होगा असली 'खेल'

Nitish Kumar को लेना पड़ रहा 500 करोड़ का लोन, आखिर इन पैसों का क्या करेगी बिहार सरकार?

Categories: Bihar News

Nitish Kumar को लेना पड़ रहा 500 करोड़ का लोन, आखिर इन पैसों का क्या करेगी बिहार सरकार?

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 10:25pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के क्लस्टर में सामाजिक विकास और आधारभूत संरचना के लिए सिडबी बिहार सरकार को सस्ता ऋण देगा। सरकार पांच सौ करोड़ का ऋण लेने के लिए प्रयासरत है। उस राशि से क्लस्टर में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय भवन बनाए जाएंगे।

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा एमएसएमइ क्लस्टर में बुनियादी ढांचे और उस परिक्षेत्र में सामाजिक संरचना विकसित करने के लिए सिडबी क्लस्टर डेवलपमेंट फंड (एससीडीएफ) लांच किया गया है। यह एक तरह का सॉफ्ट लोन है। बैंक दर से इसकी ब्याज दर डेढ़ प्रतिशत कम है।

इस फंड के उपयोग के लिए वित्त विभाग को राज्य की नोडल एजेंसी बनाया गया है। एससीडीएफ के तहत राज्य सरकारों को परियोजना लागत की 80 से 95 प्रतिशत का ऋण मिलेगा। शेष राशि का प्रबंध राज्य सरकार को अपने स्रोतों से करना होगा।

वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस राशि से एमएसएमई क्लस्टर में नियोजित श्रमिकों के बच्चों की उचित देखभाल और शिक्षा के लिए विद्यालय भवन आदि का निर्माण-विकास होगा। इससे क्लस्टर तक पहुंचने के लिए संपर्क-पथ का निर्माण भी किया जाएगा। उन्नत प्रौद्योगिकी, श्रमिकों में कौशल विकास और उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने जैसे कार्यों को भी इस योजना में सम्मिलित किया गया है।

विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति करेगी चयन

एससीडीएफ से मिली राशि किस विभाग की किस परियोजना को मिलेगी, इसका चयन विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय समिति करेगी। वित्त विभाग, योजना व विकास विभाग और संबंधित विभाग के अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू-राहुल ने खूब बोला, मगर किया BJP ने; ये मुद्दा कहीं महागठबंधन का 'गेम' ना पलट दे

ये भी पढे़ं- Lalu Yadav: लालू यादव ने बनाई कुंडली... जयशाह से लेकर सम्राट चौधरी तक का नाम, अब शुरू होगा 'पोस्टर वॉर'

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'मणिपुर भी जाएं प्रधानमंत्री...' लालू यादव के करीबी नेता ने PM मोदी से क्यों कर दी ऐसी डिमांड

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 9:43pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर भी जाना चाहिए। वहां के हालात काफी चिंताजनक है। शुक्रवार को भी सेना के एक अफसर का अपहरण कर लिया गया। सेना या उनसे जुड़े लोगों का यह चौथा अपहरण है। अभी पिछले महीना 200 हथियारबंद लोगों ने पुलिस के एसपी का अपहरण कर लिया था।

शिवानंद ने कहा कि पिछले साल तीन मई से वहां हिंसा की वारदात हो रही है। मैती समुदाय और नगा-कुकी लोगों के बीच लगभग युद्ध की स्थिति है। अब तक दो सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गृह मंत्री पिछले वर्ष 29 मई को मणिपुर गए थे। उसके बाद सरकार की ओर से वहां कोई झांकने तक नहीं गया।

शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के समान प्रधानमंत्री आज तक कोई नहीं हुआ। रोजाना एक से अधिक कार्यक्रम में बोलते रहते हैं, लेकिन मणिपुर का कभी नाम भी वे नहीं लेते। अभी प्रधानमंत्री जी असम और अरुणाचल के दौरे पर जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी से नम्रतापूर्वक निवेदन है कि थोड़ी फुर्सत निकाल कर मणिपुर भी चले जाएं। अगर यह संभव नहीं हो तो कम से कम वहां से मणिपुर के लोगों से शांति कायम करने की अपील जरूर कर दें।

यह भी पढ़ें: देशभर में 10 हजार OBC सम्मेलन कराएगी भाजपा, विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया क्या है पार्टी का मास्टरप्लान

नमाज पढ़ रहे लोगों पर पुलिस कार्रवाई की राजद ने की निंदा

दिल्ली में नमाज पढ़ रहे लोगों पर पुलिसिया कार्रवाई की राष्ट्रीय जनता दल ने निंदा की है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बयान जारी कर कहा कि जुमे की नमाज अदा करने के दौरान सड़क पर बैठे नमाजियों के साथ दिल्ली पुलिस के जवान द्वारा की गई कार्रवाई की जितनी निंदा हो वह कम है।

एजाज अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार कहते हैं, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के अधीन कार्य कर रही दिल्ली पुलिस मोदी के उसी परिवार को लात घूसे मार इबादत करने से रोकती है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के के साथ घटना के लिए गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगे जाने और ऐसी घटना में लिप्त सभी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ माहौल खराब करने वाले पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तार भी करें।

Lalu Yadav: लालू यादव ने बनाई कुंडली... जयशाह से लेकर सम्राट चौधरी तक का नाम, अब शुरू होगा 'पोस्टर वॉर'

Categories: Bihar News

Bihar Police Paper Leak: संदेह के घेरे में पूर्व DGP सिंघल समेत पूरा पर्षद, EOU की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 9:24pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस में 21 हजार से अधिक पदों के लिए अक्टूबर में ली गई सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पूर्व डीजीपी एवं केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्कालीन अध्यक्ष एसके सिंघल समेत पूरा पर्षद कार्यालय संदेह के घेरे में है।

मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सात घंटे तक पर्षद के नए एवं पुराने कार्यालयों को खंगाला। इस दौरान कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल समेत कई उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए, जिनकी जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, परीक्षा संचालन को लेकर जिस एजेंसी से करार हुआ था, उसके एग्रीमेंट में भी गड़बड़ियां मिली हैं। प्रश्नपत्र की छपाई कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस में की गई थी। पेपर लीक में उसकी भूमिका भी शक के दायरे में है।

ईओयू की टीम कोलकाता जाकर भी जांच कर सकती है। परीक्षा से पहले पेपर लीक और आंसर-की जारी होने में राज्य के बाहर के लोगों की भूमिका भी सामने आ रही है। इस बाबत पकड़े गए अभ्यर्थियों एवं अन्य लोगों से पूछताछ में कई लिंक मिले हैं।

ओएसडी समेत कई से पूछताछ

ईओयू की टीम ने गुरुवार को शाम चार से रात 11 बजे तक पटना के हार्डिंग रोड एवं बैक हार्डिंग रोड के कार्यालयों में तलाशी ली। जांच टीम ने अध्यक्ष के कमरे के साथ गोपनीय शाखा, विशेष कार्य पदाधिकारी का कक्ष, लेखा शाखा आदि की भी गहन तलाशी ली। सिपाही भर्ती कांड से जुड़े महत्वपूर्ण कागजातों को जांच टीम जब्त कर अपने साथ ले आई है।

जांच टीम ने पर्षद कार्यालय की तलाशी के दौरान ओएसडी समेत कई पदाधिकारियों से पूछताछ की। उनसे परीक्षा संचालन से जुड़ी जानकारियां ली गईं।

इस दौरान कुछ पदाधिकारियों के सरकारी मोबाइल भी लिए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। उपकरणों व दस्तावेजों की जांच के आधार पर आगे भी पर्षद के पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

74 कांडों का अनुसंधान, 225 की गिरफ्तारी

सिपाही भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल एक अक्टूबर को ली गई थी, मगर कदाचार और अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था।

ईओयू के डीआइजी मानवजीत सिंह ढिल्लन के नेतृत्व में बना विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रहा है।

जांच टीम ने राज्य के अलग-अलग थानों में दर्ज 74 कांडों का अनुसंधान किया है। इसके अलावा ईओयू ने अलग से भी प्राथमिकी दर्ज की है।

इस दौरान कदाचार में संलिप्त 225 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसआइटी की जांच में परीक्षा में गड़बड़ी के साथ ही वित्तीय लेन-देन के साक्ष्य भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें: Deled Joint Entrance Test 2024: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख आ गई सामने, जुलाई में शुरू होगा नया सत्र

Traffic Challan Rules: गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर बड़ा अपडेट, अगर मोटे चालान से बचना है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Categories: Bihar News

Bihar Sand Mining: बालू माफिया की अब खैर नहीं! नीतीश सरकार ने दे दिया 'फाइनल ऑर्डर', अब हर दिन...

Dainik Jagran - March 8, 2024 - 9:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश की नदियों से अवैध बालू खनन, परिवहन और उठाव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खान एवं भू-तत्व विभाग की लगातार कोशिश के बाद भी बालू माफिया बेधड़क अपना कारोबार लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। आलम यह है कि खनन पदाधिकारी तक बालू माफिया के डर दंड वसूली की हिम्मत नहीं कर पाते हैं।

नतीजा दंड वसूली से राजस्व संग्रह में इस वर्ष कमी आई है। जिसे देखते हुए विभाग ने दंड वसूली में सुस्ती पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी कार्य संस्कृति पर सवाल उठाए हैं। वहीं, दंड वसूली में तेजी लाने और लापरवाही होने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

अब हर दिन करनी होगी कार्रवाई, देनी पड़ेगी रिपोर्ट

जिलों को निर्देश दिए गए हैं वे बालू माफिया के खिलाफ प्रतिदिन कार्रवाई करें और विभाग को रिपोर्ट भी सौंपे। खान एवं भू-तत्व विभाग के निदेशक नैय्यर इकबाल की अध्यक्षता में हाल ही में राजस्व संग्रह की समीक्षा में यह बात सामने आई कि करीब दर्जन भर जिलों ने दंड वसूली में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

इन जिलों में कई तो ऐसे भी हैं जिन्होंने निर्धारित लक्ष्य का मात्र 24 प्रतिशत तक दंड वसूला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन जिलों का प्रदर्शन निराशाजनक पाया गया उनमें जमुई, नवादा, कैमूर, भागलपुर, शिवहर, रोहतास, शेखपुरा, अरवल, औरंगाबाद, सुपौल और जहानाबाद हैं।

समीक्षा के दौरान संबंधित जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों की कार्य संस्कृति पर सवाल उठाते हुए निदेशक इकबाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत तक संबंधित जिले दंड वसूली का निर्धारित लक्ष्य हासिल करें और अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाए अन्यथा संबंधित जिलों के अधिकारियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: केके पाठक के शिक्षा विभाग से आई बड़ी खबर, हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन बंद

ये भी पढ़ें- Deled Joint Entrance Test 2024: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख आ गई सामने, जुलाई में शुरू होगा नया सत्र

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar