Bihar News

Lok Sabha Election 2024: नारों के अकाल से जूझ रहा यह आम चुनाव, चुनावी जनसभाओं का समय भी हो रहा कम

Dainik Jagran - May 2, 2024 - 2:53pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। इस बार का आम चुनाव नारों के अकाल से गुजर रहा है। तपती धूप में हो रही चुनावी जनसभाओं में भीड़ भी पूर्व के चुनावों की तुलना में कम है। मंच से नेता ही यह बात कह दे रहे हैं कि धूप की वजह से भीड़ कम है। तल्ख धूप का असर यह हुआ है कि चुनावी जनसभाओं का समय अपेक्षाकृत छोटा हो जा रहा है।

धूप में चुनावी सभा का दृश्य यह रहता है एक-दो छोटे टेंट लगा दिए जाते हैं। प्लास्टिक की कुछ कुर्सियां भी रहती हैं इसका कोई विशेष लाभ नहीं दिखता है। संबोधन को आए स्टार प्रचारक जल्दी-जल्दी अपनी बात खत्म कर दे रहे हैं। बामुश्किल दो स्टार प्रचारकों का संबोधन हो पाता है। इसकी कमी रोड शो के माध्यम से बहुत हद तक पूरी हो रही पर रोड शो में संबोधन नहीं हो पा रहा स्टार प्रचारकों को।

नए नारे की जगह पूर्व से चल रहे स्लोगन को ही मिल रहा कोरस

इस आम चुनाव में बिहार में चुनावी सभाएं हो रहीं उसमें पूर्व से चल रहे नारों को ही कोरस मिल रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं का दृश्य यह है कि भीड़ पहले यह नारा लगाती है -देखो-देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया। इसके बाद जय श्री राम के नारे लगते हैं। मौज इस अंदाज में भी है कि जब जय श्रीराम का नारा लगता है तो कुछ लोग यह जोड़ डालते हैं कि बन जाएगा काम।

प्रधानमंत्री के मंच पर आने के बाद यह नारा लगता है-अबकी बार चार सौ पार। इसके अलावा भाजपा की चुनावी सभाओं में और कोई नारा नहीं चलता। चुनाव के दो चरण पूरे हो गए और तीसरा करीब है पर नए नारे नहीं दिख रहे।

मुख्यमंत्री की सभाओं में भी एक ही नारा- पूरा बिहार मेरा परिवार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाओं में भी नए नारों की कमी है। एक बार मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट किया था कि पूरा बिहार मेरा परिवार। यह नारा ही मुख्यमंत्री की चुनावी सभाओं में चल रहा। वैसे मुख्यमंत्री के रोड शो में जदयू का थीम गीत जरूर बज रहा। यह मुख्य रूप से नीतीश कुमार के शासन काल में हुए कार्यों पर केंद्रित है। एक नारा है काम किया है काम करेंगे।

राजद की सभाओं में रोजगार को केंद्र में रख नारे चल रहे

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद की तरफ से चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। उनकी चुनावी सभा में भी नए नारों का अकाल है। एक-दो नए नारे रोजगार को केंद्र में रख कर बने हैं जो प्राय: सुने जाते हैं। इनमें एक है-इस बार नौकरी देने वाली सरकार। सत्रह साल बनाम सत्रह महीने का स्लोगन भी चल रहा।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: 'भगवान राम' का लिया नाम और कांग्रेस पर फूट पड़े नड्डा, अफजल गुरु का भी कर दिया जिक्र

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani Security: हवा में ही थे VIP चीफ मुकेश सहनी, नीचे छिन गई वाई प्लस सुरक्षा

Categories: Bihar News

Bihar GST Collection: उत्तर प्रदेश से आगे निकला बिहार, जीएसटी कलेक्शन में दिखा रिकॉर्ड उछाल

Dainik Jagran - May 2, 2024 - 2:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। देश के स्तर पर जीएसटी के तहत राजस्व वसूली में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है तो इसमें बिहार का भी योगदान है। राष्ट्रीय स्तर पर अप्रैल महीने में जीएसटी राजस्व वसूली में पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 12.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, बिहार में यह बढ़ोतरी 23 प्रतिशत है। बिहार में राजस्व वसूली का आंकड़ा अप्रैल 2024 में 1992 करोड़ पहुंचा। पिछले साल अप्रैल में यह राशि 1625 करोड़ रुपये थी।

उत्तर प्रदेश से बिहार आगे

यह पड़ोसी उत्तर प्रदेश से चार प्रतिशत अधिक है। हालांकि, कुल राशि में उत्तर प्रदेश की वसूली अधिक है। यह 12,290 करोड़ है।

झारखंड में पिछले अप्रैल की तुलना में सिर्फ तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कुल राशि में यह बिहार से अधिक है-3829 करोड़।

पश्चिम बंगाल में इस अवधि में 7291 करोड़ की वसूली हुई। यह पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। 37671 करोड़ के साथ महाराष्ट्र पूरे देश में अव्वल है। 15, 978 करोड़ के साथ कर्नाटक दूसरे नम्बर पर है।

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani Security: हवा में ही थे VIP चीफ मुकेश सहनी, नीचे छिन गई वाई प्लस सुरक्षा

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan के साथ हो गया 'खेला', लोजपा (रामविलास) के कद्दावर नेता ने छोड़ा साथ; सौंप दिया इस्तीफा

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani Security: हवा में ही थे VIP चीफ मुकेश सहनी, नीचे छिन गई वाई प्लस सुरक्षा

Dainik Jagran - May 2, 2024 - 2:07pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Mukesh Sahani Y Plus Security विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार सरकार में मंत्री रहे मुकेश सहनी की वाई प्लस सुरक्षा वापस ले ली गई है। वे चुनावी रैली कर सिवान से हेलीकॉप्टर से सीतामढ़ी के बीच जब हवा में थे उस बीच उनकी सुरक्षा वापस लेने का आदेश आ गया।

जब वे सीतामढ़ी पहुंचे, तो पता चला कि उनकी सुरक्षा वापस हो चुकी थी। सुरक्षा वापसी पर सहनी ने एतराज जताया और कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी, भले ही उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाए।

इन सीटों पर चुनाव लड़ रही वीआईपी

मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी इन दिनों महागठबंधन में शामिल है और तीन लोकसभा सीट झंझारपुर, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण से चुनाव लड़ रही है। इन दिनों सहनी लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मिलकर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

मुकेश सहनी ने दी सफाई

दो दिन पहले एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ कथित विवादित बयान दे बैठे। उनका बयान आने के बाद सहनी ने मामले में सफाई भी दी। उन्होंने यहां तक कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, उनके बयान को तोड़मरोड़ कर दिखाया गया है।

पहले आया बयान, फिर छिन गई वाई प्लस सुरक्षा

मुकेश सहनी का बयान आने के बाद चंद घंटों के बाद ही उन्हें कुछ समय पहले मिली वाई प्लस सुरक्षा हटा ली गई। सुरक्षा हटने के बाद सहनी ने इस पर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा हटाए जाते वक्त चीजों को स्पष्ट किया जाना चाहिए था। उन्हें वाई प्लस सुरक्षा एक प्रक्रिया के तहत दी गई थी।

उन्होंने कहा, प्रक्रिया के तहत ही उसे हटाया जाना चाहिए। उन्होंने अपने बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगते हुए कहा कि उनके बयान से किसी को खेद पहुंचा है, तो वे माफी चाहते हैं, लेकिन मुझे फांसी पर चढ़ा दीजिए। मेरी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा लिए लड़ाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan के साथ हो गया 'खेला', लोजपा (रामविलास) के कद्दावर नेता ने छोड़ा साथ; सौंप दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बीच RJD को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा चिराग पासवान का हाथ

Categories: Bihar News

Chirag Paswan : चिराग को अचानक आई पिता की याद तो मां से मिला दुलार, नामांकन से पहले भावुक होकर कह दी दिल की बात

Dainik Jagran - May 2, 2024 - 1:35pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics In Hindi लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan Nomination) इस बार हाजीपुर लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं। नामांकन से पहले उन्होंने पटना के एक मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की। इसके अलावा, अपने आवास पर भी पूजा-पाठ कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया। 

नामांकन से पहले चिराग ने अपने पिता और दिवंगत नेता रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) को भी याद किया। इस दौरान वह भावुक भी हो गए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पापा की कमी काफी महसूस हो रही है। यह मेरे जीवन में पहली बार है कि मैं अपने पिता के बिना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। चाहे 2014 का चुनाव हो या 2019 का, वह हमेशा मेरे साथ रहे। वह मेरा हाथ पकड़कर लेकर जाते थे। 

मां का आशीर्वाद! pic.twitter.com/x0DJelXEmN

— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 2, 2024 हाजीपुर को पापा ने मां का दर्जा दिया- चिराग

चिराग ने आगे कहा कि हाजीपुर को उन्होंने मां का दर्जा दिया, आज उसी हाजीपुर को नमन करने जा रहा हूं। मैं हाजीपुर की जनता से आशीर्वाद मांगने जा रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह हाजीपुर की जनता ने मेरे पिता को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया, मुझे भी वही प्यार और आशीर्वाद मिलेगा।

आज उनका आशीर्वाद लेकर निकल पड़ा हूं- चिराग पासवान

इसके अलावा, अपने एक्स अकाउंट पर चिराग ने लिखा कि आज पापा होते तो वे मुझे ये सिंबल दे रहे होते, लेकिन जब वे नहीं है तो आज उनका आशीर्वाद लेकर निकल पड़ा हूं, उनकी कर्मभूमि को एक नई पहचान दिलाने के लिए। मैं पापा के हर वो सपने को पूरा करूंगा जो उन्होंने हाजीपुर की जनता के लिए देखा था।

गौरतलब है कि चिराग पासवान ने हाजीपुर में गुरुवार को पर्चा भरने के दौरान रोड शो भी किया। इस दौरान उनकी मां उनके साथ नजर आईं। इसके अलावा, एनडीए के तमाम बड़े नेता भी उनके साथ नजर आए। 

आज अपने आवास पर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पूर्व श्री गणेश पूजन कर आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/SGKPUDO0vX

— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 2, 2024

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics : 'तेजस्वी ने गलती से...', चुनाव के बीच लालू के छोटे लाल को ये क्या कह गई JDU? सियासी हलचल तेज

Pappu Yadav : पप्पू को क्यों नहीं मिला पूर्णिया से टिकट? कांग्रेस का आया चौंकाने वाला जवाब, RJD पर भी दिया रिएक्शन

Categories: Bihar News

लालू-तेजस्वी प्रचार में व्यस्त, उधर इन कद्दावर नेताओं ने बढ़ा दी टेंशन; 3 दिन में 3 नुकसान को कैसे भरेगी RJD

Dainik Jagran - May 2, 2024 - 1:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics : बिहार में तीसरे चरण के चुनाव से पहले लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बीते 3 दिन में तीन बड़े झटके लगे हैं। राजद के लिए प्रचार में जुटे लालू-तेजस्वी के तीन नेताओं ने अपना पाला बदलकर टेंशन बढ़ाने का काम किया है।

लोकसभा चुनाव में इस बार पाला बदलने की प्रवृत्ति बड़े स्तर पर देखी गई है। कई नेता और पूर्व अधिकारी टिकट की आस में किसी पार्टी में शामिल हुए।

नेतृत्व ने उन्हें खास संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने का भरोसा दिया। इसके बाद इनका क्षेत्र भ्रमण शुरू हो गया। धूमधाम से प्रचार शुरू किया।

भ्रमण के समय ही इन्हें खबर मिली कि उनके क्षेत्र की उम्मीदवारी किसी और को मिल गई है। बस, उसी समय दल छोड़ने का इरादा कर लिया।

कुछ दिन बाद दल से अलग होने की घोषणा भी कर दी। ऐसे लोगों में दो पूर्व आईपीएस अधिकारियों के अलावा स्वयं को किसी पार्टी के प्रति समर्पित बताने वाले नेता भी हैं।

किन नेताओं ने राजद को कहा अलविदा

ताजा झटका राजद (RJD) को लगा है। उसके तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी और वहां के पूर्व डीजीपी करुणा सागर (Ex IP Karuna Sagar) तामझाम के साथ राजद में शामिल हुए थे। उन्हें जहानाबाद से उम्मीदवार बनाने का संकेत मिला था। वह क्षेत्र में सक्रिय हुए। व्यापक जनसंपर्क किया।

गुरुवार को करुणा सागर ने कहा कि अब कांग्रेस की राजनीति करेंगे। संभव है कि शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करें। इससे पहले राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश भारती ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

बताया गया कि वह नामांकन सभा में नजरअंदाज किए जाने की वजह से काफी नाराज थे। सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले गणेश भारती (Ganesh Bharati) को राजद ने स्टार प्रचारक बनाया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीते तीन दिन के भीतर राजद छोड़ने वाले तीसरे नेता पूर्व सांसद रामा सिंह हैं। उन्होंने भी बीते रोज ही पार्टी का अलविदा कहा है। इसके साथ ही वह अपने समर्थकों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए हैं। खुद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने उन्हें अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस-भाजपा से ये नेता नाराज

तमिलनाडु कैडर के एक अन्य पूर्व आईपीएस कुमार रवि (Ex IPS Kumar Ravi) समस्तीपुर से चुनाव लड़ने के लक्ष्य के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे। हालांकि, उनका टिकट कट गया। फिलहाल उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनकी राजनीतिक सक्रियता कम हो गई है।

एक अन्य पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र (Former IPS Anand Mishra) बक्सर से भाजपा के गंभीर उम्मीदवार थे। वहां से भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को टिकट दे दिया। अभी बक्सर के लिए नामांकन होना बाकी है। आनंद के पास निर्दलीय चुनाव लड़ने का विकल्प खुला हुआ है।

चिराग पासवान की पार्टी को भी लगा झटका

पूर्व अधिकारी ही नहीं, वर्षों से किसी दल में सक्रिय नेताओं का भी बेटिकट होने के बाद पलायन हो रहा है। लोजपा रा के संस्थापक सदस्य रवींद्र सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।

रवींद्र के अनुसार, उन्हें वैशाली से टिकट मिलने आश्वासन मिला था। क्षेत्र में उनका प्रचार भी शुरू हो गया था। टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद अरुण कुमार लोजपा रा छोड़ बसपा में शामिल हो गए थे।

पाला बदलने पर इन्हें मिला टिकट

हालांकि, सबके साथ बुरा ही नहीं हुआ। भाजपा (BJP) के पूर्व सांसद अजय निषाद को कांग्रेस ने उम्मीदवार बना दिया है। जदयू की विधायक बीमा भारती पूर्णिया से राजद उम्मीदवार हैं।

जदयू के अभय कुशवाहा को राजद ने औरंगाबाद से उम्मीदवार बनाया। पूर्व सांसद लवली आनंद राजद से जदयू में गईं। वह शिवहर से जदयू उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics : 'तेजस्वी ने गलती से...', चुनाव के बीच लालू के छोटे लाल को ये क्या कह गई JDU? सियासी हलचल तेज

Pappu Yadav : पप्पू को क्यों नहीं मिला पूर्णिया से टिकट? कांग्रेस का आया चौंकाने वाला जवाब, RJD पर भी दिया रिएक्शन

Categories: Bihar News

Bihar Politics : 'तेजस्वी ने गलती से...', चुनाव के बीच लालू के छोटे लाल को ये क्या कह गई JDU? सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - May 2, 2024 - 12:40pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics In Hindi लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में तमाम दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू आए दिन तेजस्वी यादव और राजद (RJD) पर हमला बोलती है। जदयू (JDU) के प्रवक्ता व एमएलसी नीरज कुमार ने फिर तेजस्वी यादव को घेर लिया है। उन्होंने तेजस्वी को अब एक अलग नाम से पुकारा है। 

नीरज कुमार ने कहा कि ट्विटर बबुआ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बिहार में विकास नजर नहीं आता है। पहले 113 चरवाहा विद्यालय था, युवा पीढ़ी को आप चरवाहा बना रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार और पीएम मोदी के शासन काल में इंजीयरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेकनिक कॉलेज, महिला पॉलिटेकनिक कॉलेज और महिला आइटीआई खोला गया। 

गलती से आठवीं और नौवीं की परीक्षा पास कर ली- नीरज

उन्होंने कहा कि आपके (तेजस्वी यादव) बारे में तथाकथित यह कहा जाता है कि आपने गलती से आठवीं और नौवीं की परीक्षा पास कर ली है। जिनका रोल मॉडल ही चरवाहा विद्यालय हो, जो युवा पीढ़ी को चरवाहा बना रहा हो, उससे क्या अपेक्षा की जा सकती है। उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा की जा सकती है। 

गौरतलब है कि नीरज कुमार आए दिन तेजस्वी यादव और राजद पर हमला बोलते हैं। इससे पहले, उन्होंने कहा था कि लालू यादव की राजद नौकरी के बदले जमीन घोटाले में शामिल है, वे नौकरी देने के लिए रिश्वत के रूप में जमीन लेते हैं। इस बयान को लेकर बिहार में जमकर सियासत हुई थी। 

यह भी पढ़ें-

Bhagalpur News: रेणु के दर्दनाक अंत को जान रो पड़ेंगे आप, शादीशुदा को दे बैठी थी दिल; फिर पति ने...

Bihar Crime News : सीतामढ़ी के फेमस डॉक्टर के घर में लूटपाट, पानी पीने के बहाने सुबह-सुबह घर में घुसे थे डकैत

Categories: Bihar News

Bihar Politics: लालू यादव को बड़ा झटका, पूर्व DGP ने RJD से दे दिया इस्तीफा; कांग्रेस का थाम लिया हाथ

Dainik Jagran - May 2, 2024 - 10:20am

पीटीआई, पटना। Bihar Political News Today: तमिलनाडु कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी करुणा सागर, जो बिहार से हैं और पिछले साल राजद में शामिल हुए थे, बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गये। सागर अप्रैल 2023 में तमिलनाडु में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), कल्याण के पद से सेवानिवृत्त हुए, बाद में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए।

वह यहां पार्टी मुख्यालय में बिहार के एआईसीसी प्रभारी मोहन प्रकाश की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। मोहन प्रकाश ने कहा कि सागर देश के जाने-माने आईपीएस अधिकारी रहे हैं और उन्हें 2006 में राष्ट्रपति से पुलिस पदक मिला था। उनका अपने राज्य बिहार से सामाजिक जुड़ाव रहा है।

जीवन भर उनका सामाजिक सरोकार रहा और आज वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनकी पत्नी अंजू जी उनके साथ हैं और हम कांग्रेस परिवार में उनका स्वागत करते हैं।

करुणा सागर ने बताई कांग्रेस ज्वाइन करने की वजह

करुणा सागर ने कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से राजनीति हो रही है, आपने मणिपुर की घटनाएं देखीं, आपने देखा कि दिल्ली में ही जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के साथ क्या हुआ। तो आज कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, उसमें राष्ट्रीय स्तर पर, मैं खुद को एक छोटी-सी भूमिका निभाते हुए देखता हूं।

बिहार में कांग्रेस को मजबूत करूंगा: करुणा सागर

मेरा पार्टी में इतने प्यार से स्वागत करने के लिए अखिलेश जी आपका बहुत शुक्रिया । मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि आपके साथ मिलकर हम कांग्रेस पार्टी को बिहार में और भी मजबूत करें, ताकि हम अपने प्रदेश को तरक्की की राह पर ला पाएं।

यह भी पढ़ें

Chirag Paswan: तेजस्वी के लिए बनाया गया था हेलीपैड, चिराग ने उतार दिया हेलीकॉप्टर, आरजेडी नेता ने लिया एक्शन

Samrat Chaudhary: 'मोदी के रहते मुसलमानों को तो ...', सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को दे दिया अल्टीमेटम, सियासत तेज

Categories: Bihar News

Pappu Yadav : पप्पू को क्यों नहीं मिला पूर्णिया से टिकट? कांग्रेस का आया चौंकाने वाला जवाब, RJD पर भी दिया रिएक्शन

Dainik Jagran - May 2, 2024 - 9:08am

पीटीआई, पटना। Bihar Politics In Hindi पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) इन दिनों राजनीतिक गलियारों में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने इस बार के चुनाव में पूर्णिया सीट (Purnia Seat) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है। इस सीट पर आखिर तक गहमा-गहमी चलती रही। पप्पू चुनाव के अंतिम दिन तक कांग्रेस (Congress) का समर्थन प्राप्त होने का दावा करते रहे। 

अब इस मामले में कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस की ओर से पप्पू को लेकर चौंका देने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट कर दिया है कि पप्पू यादव ने कांग्रेस की सदस्यता और अपनी पार्टी का विलय नहीं किया है।  

पटना में सदस्यता पर्ची भी नहीं ली- कांग्रेस

पूर्णिया से चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आधिकारिक जवाब दिया। पूर्णिया सीट महागठबंधन में राजद के खाते में चली गई थी।

शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पप्पू ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया है। उन्होंने पटना में सदस्यता पर्ची भी नहीं ली, जो बिहार से पार्टी में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को लेनी पड़ती है।

बता दें कि एआईसीसी के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश और मीडिया व प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पप्पू यादव का पार्टी में स्वागत किया और उनकी जन अधिकार पार्टी के विलय की घोषणा की।

बहुत से लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्नैक्स लेने आते हैं- कांग्रेस

शर्मा ने कहा कि बहुत से लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्नैक्स लेने आते हैं। मैं जो कहना चाह रहा हूं वह यह है कि प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।

बता दें कि बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने यादव से नामांकन पत्र वापस लेने के लिए कहा था। उन्होंने स्पष्ट कियाथा कि पार्टी अपने सदस्यों को स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ने की अनुमति नहीं देती है।

हालांकि, यह भी अनुमान लगाया गया था कि कांग्रेस पप्पू के लिए कोई भी रास्ता खोज सकती है। पप्पू यादव खुद को आखिरी सांस तक कांग्रेस, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का सिपाही कहते हैं। ऐसा माना जाता है कि दबंग सहयोगी राजद के दबाव में उन्हें कांग्रेस का टिकट नहीं दिया गया।

राजद के हस्तक्षेप पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

जब राजद के हस्तक्षेप को लेकर कांग्रेस नेता से सवाल पूछा गया तो शर्मा ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि राजद की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है।

हर जगह की तरह, कांग्रेस ने बिहार में अपने उम्मीदवारों को चुना। हमारा गठबंधन बिहार में 30 से अधिक सीटें जीतेगा और कांग्रेस की संख्या लगभग छह से सात होनी चाहिए।

बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से महागठबंधन में राजद 23 पर चुनाव लड़ रही है, उसके बाद कांग्रेस (नौ), सीपीआई (एमएल) और विकासशील इंसान पार्टी (तीन-तीन) और सीपीआई और सीपीआई (एम) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें-

Heat Wave Alert : देह जलाने वाली गर्मी के बीच हीट-वेव का शिकार हुआ युवक, 'लू' ने छीन लिया इकलौता चिराग

Bihar News: रोड एक्सीडेंट में पति के घायल होने की खबर सुनते ही पत्नी को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी; लोगों से सावधान रहने की अपील

Dainik Jagran - May 2, 2024 - 7:47am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Weather News: बिहार में मौसम बदलने वाला है। भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर आई है। दरअसल, 4 जून से बिहार के 12 जिलों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं 17 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्णिया, शेखपुरा एवं भागलपुर जिलों में भीषण उष्ण लहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया।

भीषण गर्मी से लोगों को बचने की सलाह दी गई है। मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक बने होने के कारण गर्मी का प्रभाव बना हुआ है। दिन-रात पछुआ प्रवाह लगातार जारी रहने से लोग दिन-रात परेशान हैं।

इन 12 जिलों में बारिश के आसार

पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में तीन मई की रात पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में 4 मई से 6 मई के दौरान उत्तर पूर्व बिहार के अररिया, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश के आसार हैं।

वहीं, पांच-छह मई को दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व खगड़िया में भी छिटपुट वर्षा के आसार जताए गए हैं। इनके प्रभाव से पटना सहित दक्षिणी भागों के मौसम में बदलाव आने के साथ तापमान में आंशिक गिरावट के आसार है।

इन 17 जिलों में लू का अलर्ट

वहीं, वैशाली, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सुपौल, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई एवं बांका जिले में लू की संभावना को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना सहित 17 शहरों में (लू हीट) वेव का प्रभाव बना रहेगा। जबकि, प्रदेश के किशनगंज व गया में गर्म दिन रहने की संभावना है।

Chirag Paswan: तेजस्वी के लिए बनाया गया था हेलीपैड, चिराग ने उतार दिया हेलीकॉप्टर, आरजेडी नेता ने लिया एक्शन

Samrat Chaudhary: 'मोदी के रहते मुसलमानों को तो ...', सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को दे दिया अल्टीमेटम, सियासत तेज

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार को बड़ा झटका! चुनाव के बीच कद्दावर नेता ने दिया JDU से इस्तीफा

Dainik Jagran - May 1, 2024 - 7:59pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Ajit Singh Resigns From JDU लोकसभा चुनाव के बीच नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह ने बुधवार को जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अजित सिंह ने आरोप लगाया कि जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिए बिना बड़े फैसले लिए।

उन्होंने यह भी कहा कि शीर्ष नेतृत्व क कारण कार्यकर्ताओं को अब जमीन पर अजीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिसका पार्टी संगठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, इसलिए उन्होंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

अजीत सिंह ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से उनका इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया।

'पीएम ने बिहार के स्पेशल स्टेटस पर कुछ नहीं बोला'

अजीत सिंह ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में कुछ नहीं कहा है। कुछ बीजेपी नेताओं ने खुलेआम कहा है कि वे संविधान बदल देंगे। वहीं, नीतीश कुमार ने इसको लेकर कुछ नहीं किया। यही कारण है कि मैंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है"।

कौन हैं अजीत सिंह?

बता दें कि अजीत सिंह जगदानंद सिंह के छोटे बेटे और बक्सर से राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह के छोटे भाई हैं। अप्रैल 2022 में जदयू में शामिल होने से पहले वह राजद में थे। हालांकि, पार्टी ने उन्हें कोई बड़ा पद नहीं दिया। उनके सबसे छोटे भाई पुनीत सिंह भी राजद में हैं।

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: 'मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे...', PM Modi नाम लेकर मुकेश सहनी की खरी-खरी

ये भी पढ़ें- MGNREGA Shift Timing: मनरेगा मजदूरों से दो शिफ्ट में लिया जाएगा काम, गर्मी से मिलेगी राहत

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani: 'मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे...', PM Modi नाम लेकर मुकेश सहनी की खरी-खरी

Dainik Jagran - May 1, 2024 - 7:32pm

पीटीआई, पटना। Mukesh Sahani On PM Modi विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को घेरा। उनके बयान पर खूब बवाल हुआ। जिसके बाद मुकेश सहनी को खेद प्रकट करना पड़ा। हालांकि, मुकेश सहनी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री (मोदी) को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की, अगर किसी को मेरे बयान से दिक्कत हुई तो मैं खेद प्रकट करता हूं।

मुकेश सहनी बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैंने कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया, जो देश के प्रधानमंत्री की गरिमा को नीचा दिखाए। मैं अपने बयान पर एकदम कायम हूं... हां, अगर मेरे बयान से कोई आहत हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं, लेकिन मैंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया जिससे किसी को तकलीफ होगी"।

VIDEO | Here's what Vikassheel Insaan Party leader Mukesh Sahani said when asked about his remarks on PM Modi.

"I haven't said anything that would lower the dignity of the PM, and I stand by my statement. If my remarks have hurt the sentiments of someone, then I express my… pic.twitter.com/KH72Ou2afk

— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024 'अमित शाह जी झूठ बोल रहे हैं'

मुकेश सहनी ने आगे कहा, जब हमारे वीपी सिंह की सरकार थी जो मंडल कमीशन लागू हुआ था, उसमें पिछड़ा और अतिपिछड़ा को आरक्षण दिया गया था, जिसके बारे में अब अमित शाह जी झूठ बोल रहे हैं। मेरा इसमें ये कहना है कि किसी के हाथ में मेहंदी नहीं लगी थी, आप 10 साल से सरकार में थे, आपने क्यों नहीं मंडल कमीशन के सारे बिंदुओं को लागू कर दिया?

'आपने वीपी सिंह की सरकार गिरा दी थी'

मुकेश सहनी ने कहा कि कांग्रेस ने मंडल कमीशन की दो प्वाइंट लागू किए। 1993 में ही ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण कांग्रेस पार्टी ने दिया। आपने तो वीपी सिंह की सरकार 11 महीने में गिरा दी थी, मंडल बनाम कमंडल भी आपने ही किया था, आप तो हमेशा से विरोध में रहे हैं। आपने कर्पूरी ठाकुर जी का भी विरोध किया।

'आपके पास तो लंबा समय था...'

मुकेश सहनी ने कहा कि आपके पास लंबा समय था, अगर आप ओबीसी और एससी-एसटी का कल्याण करना चाहते थे तो आपको काम करना चाहिए था। मंडल कमीशन के 37वें प्वाइंट में मछुवारों के लिए भी आरक्षण था, ये तो आपने नहीं किया।

उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग बिहार के लोगों को झूठ बोल रहे हैं। आपको सिर्फ इस बात की चिंता है कि मुकेश सहनी क्या खाता है? मंदिर-मस्जिद की चिंता है, लेकिन विकास की कोई चिंता नहीं है।

ये भी पढ़ें- Rohini Acharya को टक्कर देंगे चोकर बाबा, सारण सीट से भर दिया पर्चा; मैदान में राजीव प्रताप रूडी भी

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: अपनों की दगाबाजी से नीतीश कुमार दंग, चला रहे एक साथ कई तीर; इन जातियों पर 'फोकस'!

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'मंदिर-मस्जिद के नामपर सत्ता...', अब PM Modi के भाषणों पर क्यों भड़क गए तेजस्वी?

Dainik Jagran - May 1, 2024 - 7:32pm

जागरण टीम, अररिया/सहरसा। नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को अररिया में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान, तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी जमकर हमला किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी झूठे वादे करके जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। वे गरीबी, रोजगार, महंगाई आदि धरातल से जुड़े मुद्दाें से कोसों दूर रहते हैं।

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगर इस बार केंद्र में आईएडीआईए की सरकार बनी तो भीड़ के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के बीच तक विकास की किरण पहुंचाने का काम करेंगे।

पीएम मोदी पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप

राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया। वे मुद्दों पर बोलने की बजाय सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की बातें कर रहे हैं‌। उन्होंने 10 सालों तक सिर्फ झूठ बोला है।

मंदिर-मस्जिद के नामपर सत्ता में आना चाहते हैं मोदी: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 2014 में उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरी देने और काला धन वापस लाने का झूठा वादा करके चुनाव जीता था। वहीं 2019 में पुलवामा हमले के बाद उपजी संवेदना के दम पर सत्ता में काबिज हो पाए थे। इस बार वे मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आना चाहते हैं।

अपने सत्रह महीनों का किया बखान

अपने सत्रह महीने के कार्यकाल को याद दिलाते हुए तेजस्वी ने कहा कि आपलोगों ने देखा है कि कैसे 17 महीनों में ही हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दे डाली दी। हम नौकरी, शिक्षा और बेरोजगारी की बात करते हैं। बिना सत्ता परिवर्तन बिहार का विकास नहीं हो सकता है।

कहा- पांच सौ का मिलेगा सिलेंडर

तेजस्वी ने एक बार फिर दावा किया कि अगर हमारी सरकार बनी तो पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। किसानों की फसल की सब्सिडी बढ़ाई जाएगी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा। हर साल गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये दी जाएगी। एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। सभा को मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया। मुकेश सहनी ने कहा कि यह स्वाभिमान की लड़ाई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर सियासी उबाल, पीएम के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, दे डाली ऐसी नसीहत

तेजस्वी ने भाजपा को बताया बड़का झूठा पार्टी

सहरसा में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार झूठ बोलकर लोगों को ठग रही है। बीजेपी  बड़का झूठा पार्टी है, उनके झांसे में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि चाचा से अब बिहार चलने वाला नहीं है।

वहीं, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि वर्तमान सरकार चाहती है कि गरीब का बेटा आगे ना बढ़े। इसलिए वह गरीब, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, शोषित, वंचित समाज का हक को छीनने के लिए संविधान बदलने की बात कर रही है। हमलोग आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Bihar Politics: '...वोट मांगने नहीं आऊंगा', सम्राट चौधरी ने भरी सभा में क्यों किया ऐसा एलान? सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर सियासी उबाल, पीएम के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, दे डाली ऐसी नसीहत

Dainik Jagran - May 1, 2024 - 7:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष एससी/एसटी आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगा।

राजद नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास ज्ञान की कमी है और वह बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की मान्यताओं का भी विरोध कर रहे हैं, जिन्हें हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि भले ही मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न दिया हो, लेकिन वे उनकी मान्यताओं का विरोध कर रहे हैं। जब कर्पूरी ठाकुर पहली बार मुख्यमंत्री बने, तब सामाजिक रूप से पिछड़ी जातियों को पहली बार उनके धर्म को आरक्षण मिला, क्या कर्पूरी ठाकुर के फैसले को गलत कहना सही है? जदयू पर हमलावर तेवर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि जदयू नेताओं से पूछें कि उन्हें इस पर क्या कहना है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया था कटाक्ष

बता दें कि दो दिन पहले ही मोदी ने धर्म-आधारित आरक्षण पर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए हमला बोला था और कहा कि जनता को सूचित करना उनका कर्तव्य है।

पीएम ने कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म कर मुसलमानों को देना चाहती है, उन्होंने कहा था कि 'अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण पर खतरे की तलवार लटक रही है।

चिराग पासवान पर भी किया कटाक्ष

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कर्नाटक की घटना को लेकर लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान पर कटाक्ष किया और कहा कि कर्नाटक में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर चिराग पासवान क्यों नहीं बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा जो पार्टी उसके नेता बाबा साहब के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वह (चिराग पासवान) उन लोगों के साथ क्यों हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: '...वोट मांगने नहीं आऊंगा', सम्राट चौधरी ने भरी सभा में क्यों किया ऐसा एलान? सियासी हलचल तेज

Tejashwi Yadav: 'हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद...', तेजस्वी यादव ने भाजपा के लिए क्यों कही ऐसी बात?

Categories: Bihar News

Bihar News : पटना में फिर गरजा बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण; लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

Dainik Jagran - May 1, 2024 - 5:33pm

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। Bulldozer Action in Patna पटना सिटी नगर निगम के अजीमाबाद अंचल अंतर्गत मीना बाजार मार्ग से अतिक्रमण और डंका इमली गोलंबर के समीप सड़क पर सजी सब्जी व फल मंडी को हटाने के लिए मंगलवार को एक बार फिर अभियान चलाया गया।

दंडाधिकारी, पुलिस बल और निगम के धावा दल की मौजूदगी में टीन व बांस से घेर कर किए गए अतिक्रमण, शेड, चबूतरा आदि को बुलडोजर से तोड़ा गया। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। अतिक्रमणकारियों और धावा दल सदस्यों के बीच कहासुनी होती रही। कुछ दुकानदार अपने सामानों को समेट कर भागते दिखे।

कुछ ही देर में क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त नजर आने लगा। पटना सिटी कोर्ट, बिहार न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र एवं गायघाट को जाने वाली सड़क चौड़ी दिखने लगी। इस अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों से 20 हजार 300 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

मामले को लेकर लोगों ने क्या कहा

लोगों का कहना था कि इस क्षेत्र में बार-बार नगर निगम द्वारा अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने की औपचारिकता पूरी की जाती है। स्थायी रूप से यह क्षेत्र आज तक अतिक्रमणमुक्त नहीं हो सका है। नगर निगम के अजीमाबाद अंचल आने वाला मीना बाजार मार्ग और पश्चिम में शेरशाह रोड पर अतिक्रमण पसरा हुआ है।

लोगों ने यह भी बताया कि इस रास्ते पर पैदल चलना मुश्किल है। अतिक्रमण के कारण हर समय जाम लगा रहता है। लोगों ने बताया कि कार्रवाई का असर कुछ घंटे ही रहता है। फिर पहले जैसी स्थिति हो जाती है।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Bijli News: बिजली विभाग का गजब कारनामा! मुर्दे पर दर्ज करा दिया चोरी का मुकदमा

Begusarai News: बेगूसराय के छौड़ाही में अंतरजातीय प्रेमियों की जान खतरे में, ये हैं कुछ चर्चित घटनाएं

Categories: Bihar News

Bihar Politics: '...वोट मांगने नहीं आऊंगा', सम्राट चौधरी ने भरी सभा में क्यों किया ऐसा एलान? सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - May 1, 2024 - 5:20pm

संवाद सहयोगी, सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)। Lok Sabha Elections 2024  बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को सहरसा में लोजपा प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हए सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार सहित पूरे देश में विकास नया आकर ले रहा है। देश ही में नहीं विदेश में भी यशस्वी प्रधानमंत्री के कार्य शैली की प्रशंसा की जा रही है।

सम्राट ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज और प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना से 5 लाख तक की मुफ्त इलाज से देश भर के गरीबों को राहत मिली है।

...वोट मांगने नहीं आऊंगा: सम्राट

सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हम लोगों ने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है। अगर 10 लाख युवाओं को नौकरी नहीं दिया तो अगले विधानसभा चुनाव में वोट मांगने नहीं आऊंगा।

चिराग ने भी सभा को किया संबोधित

सभा को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में चलाई गई विभिन्न कलाकारी योजनाओं का लाभ सभी धर्म संप्रदाय के लोगों को निर्बाध रूप से मिल रहा है।

चिराग ने कहा कि विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए पीएम मोदी ने कभी भी देश के लोगों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया। उज्ज्वला योजना एवं शौचालय निर्माण कर महिलाओं को सशक्त सशक्त बनाया गया।

चिराग ने कहा कि कांग्रेस और राजद वाले अगर सरकार में आए तो आपकी गाढ़ी कमाई से जमा की गई संपत्ति का पैसा लूट लेगी एवं आपका मंगलसूत्र भी छिन जाएगा।

हरि सहनी ने मुकेश सहनी पर किया अटैक

मंत्री हरि सहनी ने कहा कि मुकेश सहनी मछुआ समाज को झांसे में रखा, वे कभी समाज का भला नहीं कर पाएंगे।वे कहा करते थे तेजस्वी यादव में मेरे पीठ में छुरा भोंका है। आज उसी के साथ वोट मांग रहे हैं। हम पार्टी के संतोष कुमार सुमन ने एनडीए गठबंधन को जिताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलवाया।

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'प्रधानमंत्री और गृह मंत्री झूठ बोलने वाले...', मोदी और अमित शाह पर ये क्या बोल गए मुकेश सहनी?

Dainik Jagran - May 1, 2024 - 4:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री को झूठ बोलने वाला कलाकार बताया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री तो झूठ बोलते ही हैं इसी श्रेणी में अब गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो गए हैं।

मंगलवार को विभिन्न चुनावी सभाओं के दौरान सहनी ने कहा कि अमित शाह कल कह रहे थे कि कांग्रेस के कारण मंडल कमीशन लागू नहीं हुआ, लेकिन सवाल यह है कि वे दस साल से मोदी सरकार में हैं इन्हें कौन रोका रहा है। पुरानी बात दोहराने का कोई फायदा नहीं।

'आज संविधान खतरे में है'- सहनी

उन्होंने कहा कि जिस संविधान ने हम लोगो को अधिकार दिया आज वही संविधान आज खतरे में है। भाजपा संविधान को बदलने की साजिश कर रही है। भाजपा पैसे के बल पर एमएलए, एमपी को खरीद कर जनता द्वारा चुनी सरकार गिरा देती है, क्या यही लोकतंत्र है।

एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की

सहनी ने लोगों से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की और कहा आज भाजपा सरकार केवल मंदिर मस्जिद, हिंदू मुस्लिम कर रही है। सरकार ने बिहार के लिए क्या किया भाजपा के नेता कभी इस पर बात नहीं करते।

उन्होंने लोगों से गरीबों के कल्याण वाली सरकार बनाने के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और कहा महागठबंधन के सरकार बनने से ही गरीबों को अधिकार मिल सकेगा।

ये भी पढे़ं-

Prajwal Revanna के अश्लील वीडियो पर आया Tejashwi Yadav का रिएक्शन, BJP से जोड़ दिया डायरेक्ट लिंक!

Bihar Voters : गर्म हवा झोंकते पंखे... सुलगते मुद्दों की भट्ठी बनी बोगी, लोकतंत्र के पर्व में चल पड़ी 'इलेक्शन एक्सप्रेस'

Categories: Bihar News

Bihar Politics: दो चरण के बाद सीटों को लेकर BJP नेता का नया दावा, बिहार में बढ़ी हलचल; कांग्रेस पर बोला हमला

Dainik Jagran - May 1, 2024 - 3:26pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। Bihar Political News Today:  स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की फेक वीडियो मामले पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह कर रही है।

जिस प्रकार फर्जी वीडियो के नाम पर असत्य फैलाने की कोशिश की गई। उसी प्रकार रोजगार, धर्म, संविधान, लोकतंत्र, धारा - 370, नागरिकता कानून समेत अन्य मुद्दों पर असत्य बातें कर जनता के बीच कांग्रेस व उसकी सहयोगी विभिन्न राज्यों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न करना चाहती है।

भाजपा ने 2 चरणों में 150 से अधिक सीटें पार कर लीं

मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस व उसकी सहयोगी कोई भी हथकंडा अपना पर उतारू हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद भाजपा और उनके सहयोगी दलों ने 150 से अधिक सीटें पार कर ली हैं और 400 पार करने की दिशा में कार्य कर रही है।

जनता के बीच भ्रम करना चाहती पैदा

कांग्रेस असत्य फैलाकर जनता के बीच भ्रम पैदा करना चाहती है। भाजपा अनुसूचित जाति - गरीबों को मिलनी वाली हर प्रकार की आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी। कांग्रेस केवल परिवारवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार एवं तुष्टिकरण से ग्रसित रही है।

यह भी पढ़ें

Pappu Yadav: अपने पुराने रूप में दिखे पप्पू यादव; वोटिंग के तुरंत बाद किया ये काम; लोगों ने की जमकर तारीफ

Nitish Kumar: तीसरे चरण से पहले नीतीश ने चल दी चाल, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन? कार्यकर्ताओं को दे दिया ये आदेश

Categories: Bihar News

Samrat Chaudhary: 'मोदी के रहते मुसलमानों को तो ...', सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को दे दिया अल्टीमेटम,

Dainik Jagran - May 1, 2024 - 12:19pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics: बिहार में तीसरे चरण का चुनाव आते-आते नेताओं के बीच जुबानी जंग एकदम तेज हो गई है। वार-पलटवार में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लग गई है। इसमें मंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शामिल हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने शेयर किया है। सम्राट चौधरी ने वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने इस वीडियो के जरिए मुसलमानों पर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर आरक्षण को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिए गए संबोधन को दोहराया है।

सम्राट चौधरी ने क्या कहा?

सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और उनकी पूरी जमात सुन लें जब तक मोदी जिंदा है दलितों, OBC और आदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों को जाति के आधार पर नहीं मिलेगा। सम्राट चौधरी की इस पोस्ट के बाद सियासी बवाल मचना तय माना जा रहा है।

बिहार में तीसरे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग

बता दें कि बिहार में तीसरे चरण 7 मई को सुपौल, झांझारपुर, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। इस चरण में 50 हजार से अधिक अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। अगले चरण के मतदान को लेकर व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षकों और सामान्य प्रेक्षकों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें

Pappu Yadav: अपने पुराने रूप में दिखे पप्पू यादव; वोटिंग के तुरंत बाद किया ये काम; लोगों ने की जमकर तारीफ

Nitish Kumar: तीसरे चरण से पहले नीतीश ने चल दी चाल, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन? कार्यकर्ताओं को दे दिया ये आदेश

Categories: Bihar News

Ranchi-Ara Express : रांची से आरा आने-जाने वाली ट्रेन में अब आसानी से मिल जाएगी टिकट, रेलवे विभाग ने उठाया ये कदम

Dainik Jagran - May 1, 2024 - 12:11pm

जागरण संवाददाता, पटना। Ranchi-Ara Express Train आगामी दो मई से रांची से आरा के लिए खुलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी में स्लीपर क्लास का एक कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यही ट्रेन वापसी में तीन मई का आरा से रवाना होगी। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

वहीं, राउरकेला से जयनगर के लिए खुलने वाली ट्रेन में भी स्लीपर क्लास में भी एक कोच जोड़ा जाएगा। यह ट्रेन राउरकेला से दो मई को रवाना होगी। यह सुविधा यात्रियों को 30 जून तक मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। कोच बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हमेशा तत्पर रहता है, उसी के तहत यह कदम उठाया गया है।

ट्रेन के झटके से वृद्ध की मौत

संझौली (रोहतास) में स्थानीय थाना अंतर्गत आरा-सासाराम रेलखंड पर मंगलवार को ट्रेन के झटके से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक वकील राम 70 वर्ष उदयपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं।

ग्रामीणों के अनुसार वे धनगावां बधार स्थित रेलवे लाइन से होकर अपनी खेत की तरफ गए थे, कि उसी समय आरा की तरफ से आ रही ट्रेन से उन्हें झटका लग गया। इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें-

दबंगई पर उतरा JDU विधायक गोपाल मंडल का बेटा, सीधे थानाध्यक्ष को दे डाली धमकी; ये है पूरा मामला

KK Pathak: हजारों शिक्षकों के नहीं मिले सर्टिफिकेट फोल्डर, Patna High Court ने शिक्षा विभाग को दिया ये आदेश

Categories: Bihar News

लालू-तेजस्वी के लिए क्यों खास है बिहार की ये तीन सीट? चौथे चरण के लिए RJD ने खेला अलग दांव, सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - May 1, 2024 - 10:49am

सुनील राज, पटना। Bihar Politics In Hindi लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की जिन पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है, उन सभी सीटों पर महागठबंधन के सामने जीत का बड़ा लक्ष्य है। ये वे सीटें हैं जहां पिछले तीन लोकसभा चुनावों में महागठबंधन खासकर राजद की हार होती रही है।

लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की रणनीति हो या फिर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मेहनत राजद और महागठबंधन यहां अपना जादू बीते 15 वर्षो में दिखा नहीं पाया है। चौथे चरण में जिन पांच सीटों पर चुनाव होना है उनमें दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र हैं।

दो अन्य सीटों पर जीत का जिम्मा सहयोगी दलों पर

इन सभी सीटों पर एनडीए का कब्जा है और एनडीए एक बार फिर यहां अपना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मैदान में होगा। एनडीए के मुकाबले इन पांच सीटों में तीन पर खुद राजद (RJD) अपने उम्मीदवार उतारकर जीत की कोशिश में जुटा है तो दो अन्य सीटों पर जीत का जिम्मा पार्टी ने महागठबंधन के सहयोगी दलों को दिया है।

सबसे पहले दरभंगा की बात। यहां एनडीए की ओर से गोपालजी ठाकुर मैदान में हैं। जिनका मुकाबला राजद के ललित यादव से होगा। गोपाल जी ने 2019 का चुनाव भी जीता था। तब उनका मुकाबला राजद के अब्दुलबारी सिद्दिकी से था।

इसके पहले 2014 और 2009 में इस सीट से एनडीए की सहयोगी भाजपा (BJP) के कीर्ति झा मैदान में थे। जिन्होंने दोनों बार राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी को पराजित किया था। गोपालजी ठाकुर यहां दूसरी जीत के लिए मैदान में हैं।

समस्तीपुर सीट का हाल

एक और सीट है समस्तीपुर। इस सुरक्षित सीट से एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार शांभवी चौधरी मैदान में हैं। जिनका सामना कांग्रेस के सन्नी हजारी से होगा।

समस्तीपुर में खास यह है कि यहां नीतीश सरकार के एक मंत्री अशोक चौधरी (Nitish Kumar) की पुत्री मैदान में हैं तो दूसरी ओर एक अन्य मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं।

2019 और 2014 में लोजपा की ओर से रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र मैदान में थे और दोनों बार उन्होंने कांग्रेस के अशोक कुमार को पराजित किया था। जबकि 2009 में सन्नी हजारी के पिता महेश्वर हजारी लोजपा के रामचंद्र को पराजित किया था।

उजियारपुर सीट का हाल

उजियारपुर का मुकाबला भी दिलचस्प होगा। इस सीट से एक बार फिर भाजपा ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को खड़ा किया है। जिनकी टक्कर राजद के आलोक मेहता से होगी। 2019 और 2014 में नित्यानंद राय ने यहां जीत हासिल की थी।

तब उन्होंने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा और इसके पूर्व राजद के आलोक मेहता को पराजित किया था। जनता के मन में भी सवाल है कि नित्यानंद राय हैट्रिक पूरी करेंगे या फिर आलोक मेहता यहां से राजद की जीत का कारण बनेंगे।

इसी प्रकार चौथे चरण में आने वाली बेगूसराय सीट पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह बनाम महागठबंधन उम्मीदवार सीपीआइ के अवधेश राय के बीच मुकाबला है। बेगूसराय सीट भले ही वामपंथ का गढ़ हो, लेकिन 2019 हो 2014 हो या फिर 2009, यहां से एनडीए की जीत होती रही है।

2019 में एनडीए के गिरिराज सिंह ने राजद के तनवीर हसन को पराजित किया। तनवीर परिणाम में तीसरे नंबर पर थे। 2014 में एनडीए के भोला सिंह ने तनवीर को हराया। जबकि 2009 में जदयू के मोनाजिर हसन ने कम्युनिस्ट नेता शत्रुघ्न सिंह को पराजित कर सीट जीती थी।

मुंगेर संसदीय क्षेत्र की भी अलग कहानी

इन चार सीटों की तरह मुंगेर संसदीय क्षेत्र की भी कहानी है। महागठबंधन यहां से पराजित होता रहा है। 2009 में जदयू के ललन सिंह ने राजद के रामबदन राय को पराजित किया।

2014 में लोजपा की वीणा देवी ने एनडीए से बाहर रहे जदयू के उम्मीदवार ललन सिंह और राजद के प्रगति मेहता को पराजित किया तो वहीं 2019 में एनडीए के टिकट पर ललन सिंह ने महागठबंधन की कांग्रेस की उम्मीदवार नीलम देवी को पराजित किया था।

महागठबंधन इस बार पांच सीटों पर जीत के दावे के साथ पूरी तरह तो जरूर लगा रहा है, लेकिन निर्णय जनता को करना है कि वह एनडीए के साथ है या फिर महागठबंधन के साथ।

यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar : 'जब वह साथ थे तो...', मंच पर नीतीश को अचानक आई तेजस्वी यादव की याद; खुलकर बता दी अंदर की बात

KK Pathak: हजारों शिक्षकों के नहीं मिले सर्टिफिकेट फोल्डर, Patna High Court ने शिक्षा विभाग को दिया ये आदेश

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar