Feed aggregator

'आप सेना का मनोबल गिराना चाहते हैं?' पहलगाम हमले की न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका पर SC की फटकार

Dainik Jagran - National - May 1, 2025 - 1:36pm

पीटीआई, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसे लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है।

अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा कि आपने मांग की है कि रिटायर्ड जज की अगुवाई में पहलगाम हमले के जांच हो। जज कब से ऐसे मामलों की जांच करने के एक्सपर्ट हो गए हैं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखिए।

'सभी को साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा'

कोर्ट ने कहा कि यह कठिन समय है और सभी को साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया।

बता दें, याचिका दाखिल कर ये मांग की गई थी कि पहलगाम हमले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग की गई थी।

SC ने वकीलों की आलोचना की

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की मांग करने वाली याचिका दायर करने वाले वकीलों की सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आलोचना की है। जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटेश्वर सिंह की पीठ ने वकीलों से जिम्मेदार बनने को कहा है।

पीठ ने कहा, "जिम्मेदार बनो। देश के प्रति तुम्हारा कुछ कर्तव्य है। क्या यही तरीका है, कृपया ऐसा मत करो। कब से एक एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ऐसे मुद्दों की जांच करने के लिए विशेषज्ञ बन गए हैं?"

जस्टिस सूर्यकांत ने की ये अपील

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, "यह काफी महत्वपूर्ण समय है और देश के हर एक नागरिक ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए हाथ मिलाया है। ऐसी कोई प्रर्थना मत करो जिससे किसी व्यक्ति का मनोबल गिरे। मुद्दे की संवेदनशीलता को देखों।" हालांकि कुछ देर की बहस के बाद वकीलों ने याचिका वापस लेने की अनुमति मांग ली।

'अयोध्या में बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक सेना रखेगी', कौन है पलवाशा खान जिसने भारत के खिलाफ उगला जहर

Categories: Hindi News, National News

Should F&O trading require a licence? Vijay Kedia slams retail frenzy for turning markets into a casino

Business News - May 1, 2025 - 1:08pm
Veteran investor Vijay Kedia has raised serious concerns about retail investors gambling rather than investing strategically in the futures and options (F&O) segment. His remarks come amid a surge in retail participation, with many newcomers entering the market without proper risk management strategies.“F&O was meant for hedging, not hoping — but retail is turning the market into a casino. Maybe it’s time we ask: should access come with a license, not just a login?” Kedia said.The capital markets regulator Sebi has also repeatedly flagged the high failure rate in F&O trading, noting that over 90% of retail traders lose money in this segment. It has mandated brokers to display prominent risk warnings on their platforms regarding F&O trading.“Over 90% of retail traders lose money in F&O. This isn’t risk management — it’s just gambling, masked as strategy. We may call it a hedge, but the data calls it a warning,” Kedia added.A study revealed that between FY22 and FY24, 93% of individual traders in the equity F&O segment incurred losses, totaling Rs 1.8 lakh crore. The average loss per trader stood at Rs 2 lakh, while only 1% managed to earn profits exceeding Rs 1 lakh after accounting for transaction costs.In response, Sebi has introduced a series of regulatory measures aimed at curbing speculative retail trading in the F&O segment. These include raising the minimum contract size for index derivatives to Rs 15 lakh and limiting weekly expiries to one per exchange.Additionally, an extreme loss margin (ELM) of 2% has been imposed on short index options contracts on expiry days. These steps form part of a broader effort to enhance investor protection and ensure market stability.According to reports, Sebi is also considering a 'suitability test' for retail F&O traders. The proposed measure would require traders to demonstrate a clear understanding of the risks associated with derivatives trading—potentially through mandatory exams or by meeting minimum income and capital thresholds.Kedia had earlier highlighted the psychological trap that many retail investors fall into—believing they can quickly build capital through F&O trading before transitioning to long-term investing.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of The Economic Times)
Categories: Business News

Waves Summit 2025: पीएम मोदी ने किया वेव्स अवार्ड का एलान, कहा- भारत के पास कहानियों का खजाना

Dainik Jagran - National - May 1, 2025 - 12:55pm

Waves Summit 2025: वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समित (Waves Summit) आज 1 मई से मुंबई में इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस समिट में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गजों के शामिल होने की चर्चा है और इस समिट का उद्देश्य मीडिया एंटरटेनमें की क्षमता को बढ़ावा देना है।

पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान ने वेव्स समिट 2025 में मौजूद लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, हमारे विशिष्ट अतिथियों, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का विशेष स्वागत है।

इसके बाद पीएम मोदी ने वेव्स समिट का उद्घाटन किया और भारतीय सिनेमा के योगदान का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कॉन्टेंट से भारत को आगे ले जाने का प्लान है।

पीएम ने की ए आर रहमान और राजमौली की तारीफ

पीएम मोदी ने राज कपूर के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि जापान में उनकी काफी ज्यादा लोकप्रियता थी। उन्होंने इस दौरान बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली और ए आर रहमान का भी जिक्र किया और उनकी तारीफ की।

भारतीय सिनमे के पांच दिग्गजों का डाक टिकट जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा के दिग्गज हस्तियां गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट लॉन्च किए।

पीएम मोदी ने कहा भारत म्यूजिक का हब बन रहा है। इसमें तमाम संभावनाएं हैं। भारत के खाने की तरह भारत का गाना भी दुनियाभर में मशहूर होगा।

'Orange Economy का उदय काल'

पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत में औरेंज इकॉनोमी का उदय काल है। कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर, ये औरेंज इकॉनोमी की तीन धुरी है।

उन्होंने कहा, "भारतीय फिल्मों की पहुंच अब दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रही है। आज 100 से अधिक देशों में भारतीय फिल्में रिलीज होती है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विदेशी दर्शक इंडियन कंटेंट को सबटाइटल्स के साथ देख रहे हैं।"

'आप सेना का मनोबल गिराना चाहते हैं?' पहलगाम हमले की न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका पर SC की फटकार

Categories: Hindi News, National News

'झुकती है दुनिया...', जाति जनगणना पर क्रेडिट लेने की होड़; दिल्ली से लेकर बिहार तक लगे पोस्टर

Dainik Jagran - National - May 1, 2025 - 12:53pm

एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट बैठक में कल जाति जनगणना कराने का फैसला लिया गया। वहीं इस फैसले के बाद से विपक्ष के बीच क्रेडिट वॉर शुरू हो गई है। अब राजनीतिक पार्टियों में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है।

जातिगत जनगणना के फैसले के बाद कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं, राजद ने पटना में पोस्टर लगाकर RJD प्रमुख लालू यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव को बधाई दी है।

कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर 

कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के बाहर जो पोस्टर लगाए हुए हैं। एएनआई के पोस्ट के मुताबिक, उनपर लिखा है, 'झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए।' इतना ही नहीं आगे लिखा गया है, 'कहा था ना, मोदी जी को जाति जनगणना करवानी ही पड़ेगी, हम करवाकर रहेंगे।' कांग्रेस ऑफिस के बाहर इन पोस्टरों को श्रीनिवास बी वी ने लगवाया है।

#WATCH | Delhi | After the Centre decided to include caste census in the national census, posters have been put up outside the Congress office showing Rahul Gandhi, who had a long-standing demand for it pic.twitter.com/dcYsv80iqC

— ANI (@ANI) May 1, 2025

 वहीं पटना के पोस्टर में सबसे ऊपर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित कई आरजेडी नेताओं की तस्वीर लगाई गई है। उसके नीचे लिखा गया है, 'केंद्र सरकार के द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने का निर्णय राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के तमाम नेताओं के संघर्षों की जीत है। लालू जी एवं तेजस्वी जी को हार्दिक बधाई।'

'नीयत साफ है तो…'

दूसरी ओर पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है। पोस्टर पर लिखा गया है, 'केंद्र सरकार की अगर नीयत साफ है तो बिहार में बढ़ी हुई आरक्षण सीमा को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करे।' इस पोस्टर को लगाने वाले आरजेडी नेता भाई अरुण ने कहा कि निश्चित तौर पर हम लोग की जो पुरानी मांग थी उसकी जीत हुई है। इस बात को जनता समझ रही है।

यह भी पढ़ें: Caste Census: जाति जनगणना पर क्या होगा सरकार का अगला कदम? बिहार चुनाव से पहले छीना विपक्ष का बड़ा मुद्दा

Categories: Hindi News, National News

Indian Railways: बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें; जानें रूट और शेड्यूल

Dainik Jagran - May 1, 2025 - 12:42pm

जागरण संवाददाता, पटना। ग्रीष्मकालीन अवकाश पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में और पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है।

इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

गाड़ी संख्या 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल एक से 29 मई तक प्रत्येक गुरूवार को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में दो से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे खुलकर शनिवार को 03.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04020/04019 आनंद विहार-बरौनी-आनंद विहार स्पेशल चार मई से छह जुलाई तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 19.30 बजे खुलकर सोमवार को 18.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 20.00 बजे खुलकर मंगलवार को 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली स्पेशल आठ मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 19.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में नौ मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर शनिवार को 17.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।

04606/04605 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीमता वैष्णो देवी कटड़ा से 21.30 बजे खुलकर रविवार को 01.40 बजे हाजीपुर एवं 03.25 बजे बरौनी रूकते हुए 20.20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

वापसी में पांच मई से दो जून तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23.00 बजे खुलकर मंगलवार को 13.30 बजे बरौनी एवं 15.40 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 20.45 बजे श्रीमता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06063/06064 कोयंबटूर-धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल दो मई से 23 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबटूर से 11.50 बजे खुलकर रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी । वापसी में पांच मई से 26 मई तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल का परिचालन अवधि में विस्तार - इसके साथ ही पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते उदयपुर और फरबिसगंज के मध्य चलायी जा रही 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज- उदयपुर सिटी स्पेशल का चार फेरे का विस्तार किया गया है।

09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल छह मई से 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को तथा 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल आठ मई से 29 मई तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी ।

ये भी पढ़ें

Vande Bharat Train: फिजिबिलिटी रिपोर्ट का इंतजार, बिहार के इस स्टेशन से भी चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Supaul News: सुपौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन; इस रूट को करेगी कवर

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar