Feed aggregator

भारत के आगे फेल हुई चाइनीज मिसाइल? पाकिस्तान ने हमले के लिए पीएल-15 का किया इस्तेमाल

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 2:17am

 जेएनएन, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमले में बुधवार को चीन की पीएल-15 मिसाइल का इस्तेमाल किया था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

चीनी पीएल-15 मिसाइल के अवशेष मिले

शुक्रवार को पंजाब के होशियारपुर में पाकिस्तान द्वारा दागी गई एक मिसाइल के अवशेष मिले जिसके बारे में कुछ मीडिया रिपोर्टों और भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो साझा करके दावा किया कि यह चीनी पीएल-15 मिसाइल का अवशेष है। इसे संभवत: पहली बार फायर किया गया जिसे भारत ने निष्क्रिय कर दिया।

पीएल-15 एक रडार-निर्देशित मिलाइल

गौरतलब है कि पीएल-15 एक रडार-निर्देशित, लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 200 किलोमीटर से अधिक है और इसे दुश्मन के विमानों के लिए एक बड़ा खतरा माना जाता है। पीएल-15 को भारत के डीआरडीओ द्वारा विकसित अस्त्र एयर-टू-एयर मिसाइल के बराबर माना जाता है।

Categories: Hindi News, National News

India-Pak Tension: देश के 32 हवाई अड्डे 15 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 2:14am

 पीटीआई, नई दिल्ली। श्रीनगर और चंडीगढ़ समेत देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 32 हवाई अड्डों को 15 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर इन हवाई अड्डों को 10 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था।

15 मई तक हवाई अड्डे के अस्थायी रूप से बंद

एयरलाइनों ने शुक्रवार को कहा कि 15 मई तक हवाई अड्डों के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण उनकी उड़ानें रद कर दी गई हैं। सूत्रों ने कहा कि 15 मई की सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक कम से कम 32 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है।

एअर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कई हवाई अड्डों के बंद रहने के बारे में विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट के लिए कंपनी की उड़ानें 15 मई को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक रद की जा रही हैं।

ग्राहकों को टिकट रद करने पर पूर्ण धन वापसी की पेशकश की जाएगी

इस अवधि के दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले ग्राहकों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार छूट दी जाएगी या टिकट रद करने पर पूर्ण धन वापसी की पेशकश की जाएगी।

इंडिगो ने पोस्ट किया कि अधिकारियों के नवीनतम निर्देशों के अनुसार, 15 मई को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक 10 गंतव्यों के लिए सभी उड़ानें रद रहेंगी, क्योंकि हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद हैं।

पटना से चंडीगढ़ और गाजियाबाद के बीच शुक्रवार को भी विमानों का परिचालन नहीं हुआ। सुबह सवा नौ बजे आने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6ई6394 चंडीगढ़ से उड़ान नहीं भर सकी।

फ्लाइट संख्या आइएक्स-1519 वहीं से रद कर दी गई

इसी फ्लाइट को पटना से भुवनेश्वर जाना था, फिर यह विमान वापस यहां आता। लिहाजा, पटना-भुवनेश्वर-पटना का परिचालन भी नहीं हो सका। इसी प्रकार अपराह्न 4:25 बजे गाजियाबाद से आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या आइएक्स-1519 वहीं से रद कर दी गई।

हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाई गईदेशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयरलाइनों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान के निर्धारित प्रस्थान से पहले ही हवाई अड्डों पर पहुंच जाएं।

उड़ानों के कार्यक्रम और सुरक्षा जांच समय पर असर पड़ा

राष्ट्रीय राजधानी में देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डे आइजीआइए ने शुक्रवार को कहा कि परिचालन सामान्य है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों के कार्यक्रम और सुरक्षा जांच समय पर असर पड़ा है।

इन हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए बंद किया गया

प्रभावित हवाई अड्डों में आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जम्मू, जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर) और लेह हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई को भी नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar