Feed aggregator

SSC Revised Calendar: एसएससी ने जारी किया संशोधित कैलेंडर, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी की अधिसूचना 5 जून को

Dainik Jagran - May 11, 2025 - 8:30pm

जागरण संवाददाता, पटना। एसएससी ने 2025-26 के भर्ती कैलेंडर (SSC Recruitment Calender) में बदलाव किया है। संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है। वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नया कैलेंडर देख सकते हैं।

कैलेंडर में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा, सीजीएल, दिल्ली पुलिस, सीएचएसएल, जूनियर इंजीनियर और एमटीएस, हवलदार जैसी बड़ी भर्तियों के लिए अधिसूचना व परीक्षा तिथि डेट की जानकारी दी गई है।

नए भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी का नोटिफिकेशन पांच जून को जारी होगा। इसके अलावा सीजीएल का विज्ञापन नौ जून, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती 16 जून और सीएचएसएल की भर्ती 23 जून को जारी की जाएगी। इनकी परीक्षा की संभावित तिथियां भी एसएससी ने जारी की है।

भर्ती परीक्षा की तिथि:

भर्ती का नाम आवेदन की तिथि परीक्षा तिथि जेएसए, एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2024 -- आठ जून एसएसए, यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2024 -- आठ जून एएसओ ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022-2024 -- आठ जून एसएससी सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा फेज-XIII दो से 23 जून 24 जुलाई से चार अगस्त एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी भर्ती 2025 पांच से 26 जून छह से 11 अगस्त कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा पांच से 26 जून 12 अगस्त एसएससी सीजीएल नौ जून से चार जुलाई 13 से 30 अगस्त एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर 16 जून से सात जुलाई एक से छह सितंबर एसएससी सीएचएसएल 23 जून से 18 जुलाई आठ से 18 सितंबर एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती 26 जून से 24 जुलाई 20 सितंबर से 24 अक्तूबर एसएससी जेई (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) भर्ती 30 जून से 21 जुलाई 27 से 31 अक्तूबर एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर पुरुष) भर्ती जुलाई-सितंबर नवंबर-दिसंबर दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती जुलाई-सितंबर नवंबर-दिसंबर एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती जुलाई-सितंबर नवंबर-दिसंबर दिल्ली पुलिस (एग्जीक्यूटिव) भर्ती जुलाई-सितंबर नवंबर-दिसंबर ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा जुलाई-सितंबर नवंबर-फरवरी 2026 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती अक्टूबर-नवंबर जनवरी-फरवरी 2026 जेएसए, एलडीसी ग्रेड लिमिटेड भर्ती जनवरी-फरवरी 2026 मार्च 2026 एसएसए, यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा जनवरी-फरवरी 2026 मार्च 2026 एएसओ ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा जनवरी-फरवरी 2026 मार्च 2026

ये भी पढ़ें- RPSC: पीआरओ भर्ती परीक्षा 2024 के लिए 14 मई को अपलोड होंगे प्रवेश पत्र, एग्जाम सिटी स्लिप जारी

ये भी पढ़ें- Punjab Board Result 2025: पंजाब बोर्ड 10th 12th रिजल्ट SMS एवं @pseb.ac.in से चेक करने का तरीका, नतीजे इसी वीक जारी होने की उम्मीद

Categories: Bihar News

Sand Ghat Auction: गंगा, सोन, पुनपुन और दरधा नदियों के बालू घाटों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू

Dainik Jagran - May 11, 2025 - 7:55pm

राज्य ब्यूरो, पटना। खान एवं भू-तत्व विभाग ने पटना जिले में गंगा नदी के साथ ही पुनपुन, सोन और दरधा नदियों के बालू घाटों की ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। संबंधित नदी घाटों की नीलामी पांच वर्ष के लिए होगी। फिलहाल विभाग की योजना 148 घाटों की नीलामी की है।

खान एवं भू-तत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस नीलामी में पीला और सफेद दोनों किस्म का बालू शामिल है। इस पूरी प्रक्रिया का मकसद पटना जिले में निर्माण कार्यो के लिए आसानी से और उचित कीमत पर बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

15 से शुरू होगी प्रक्रिया

सरकार के इस निर्णय से राजस्व में वृद्धि भी होगी। ई-नीलामी के लिए निविदा दस्तावेज 15 मई को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकेंगे। पूरी जानकारी patna.nic.in पर उपलब्ध है। निविदा प्रक्रिया 12 जून अपराह्न चार बजे तक संपन्न होगी।

मिल गई पर्यावरणीय मंजूरी 

विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिले में मौजूद चारों नदियों किनारे के इन बालू घाटों को पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी। पटना जिले की सर्वेक्षण रिपोर्ट में भी इन बालू घाटों की नीलामी का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर इन नदियों के बालू घाटों को पांच एकड़ तक के छोटे टुकड़ों में बांटा गया है।

इसमें सोन और गंगा नदियों के बालू घाट प्रमुखता से शामिल हैं। पुनपुन और दरधा नदियों के कुछ बालू घाटों की नीलामी पहले भी की गई थी। नीलामी प्रक्रिया में सफल होने वाले बंदोबस्तधारी नवंबर 2025 से बालू खनन प्रारंभ कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- सारण में PM Awas Yojana में बड़ा खेला! अपात्र लोगों को दिया गया योजना का लाभ; रडार पर 118 आवास सहायक

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: भागलपुर में नहीं होंगे बड़े धार्मिक आयोजन, जमाखोरी पर भी रहेगी कड़ी नजर; ड्रोन पर बैन

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar