Feed aggregator

बिहार में रिलायंस जिओ की बल्ले-बल्ले, बीएसएनएल और एयरटेल के लिए भी ट्राई ने जारी की रिपोर्ट

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 7:33pm

नलिनी रंजन, पटना। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने फरवरी 2025 के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार बीएसएनएल नुकसान में है। आंकड़ों में इस बार फाइव-जी फाइबर कनेक्शन के भी आंकड़े जारी किए गए हैं।

सबसे अधिक लाभ जिओ को

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक लाभ में रिलायंस जिओ दिख रहा है। जनवरी 2025 में बिहार में कुल 95,231,202 ग्राहक वायरलेस मोबाइल के थे। यह आंकड़ा फरवरी 2025 में बढ़कर 95695459 तक पहुंच गया है।

एक महीने में लाखों नए कनेक्शन जोड़े

इससे बिहार में एक महीने में चार लाख 64 हजार 257 नए मोबाइल कनेक्शन लिए गए। कंपनियों के अनुसार आंकड़ों पर ध्यान दें, तो भारत संचार निगम लिमिटेड के पास जनवरी 2025 में 5972157 ग्राहक थे, जो फरवरी में घटकर 5782332 हो गए।

बीएसएनएल को हुआ बड़ा नुकसान

इससे बीएसएनएल को कुल एक लाख 89 हजार 825 ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा। जिओ के जनवरी में 41054184 ग्राहक थे, जो फरवरी में बढ़कर 41361261 हो गए। इसने तीन लाख सात हजार 77 नए ग्राहक जोड़े।

एयरटेल को भी हुआ फायदा

एयरटेल ने दो लाख 22 हजार 712 ग्राहक जोड़ते हुए जनवरी के 40672414 के आंकड़ाें से बढ़ते हुए 40895126 तक पहुंच गया। बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार वह अपनी सेवा को लगातार बेहतर करने में जुटे है। जल्द ही गांव-गांव तक उनकी फोर-जी सेवा पहुंच जाएगी। इसके बाद इस वर्ष के अंत से फाइव-जी सेवा आरंभ किए जाएंगे।

बीएसएनएल के 75 हजार है फाइबर केबल ग्राहक

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि बीएसएनएल बिहार में 75 हजार फाइबर केबल के ग्राहक हैं। इन ग्राहकों को पहले फ्री टू आइएफटीवी सेवा के लिए जोड़ा जाएगा। इसके लिए उन्हें काल के माध्यम से सूचीत कर के भी इस सेवा से जुड़ने के लिए आग्रह किया जाएगा। जबकि, नए ग्राहकों को इस सेवा से कनेक्शन के साथ ही जोड़ दिया जाएगा। इससे उन्हें आसानी से इस सेवा का लाभ मिल सकेगा।

3000 हजार बीटीएस हो चुके हैं आन एयर

बीएसएनएल की ओर से प्रदेश में फोर-जी सेवा को तेजी से कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश में करीब पांच हजार बीटीएस लगने हैं। इसमें अब तक लगभग तीन हजार बीटीएस आन एयर हो चुके हैं, शेष को अगले तीन-चार महीने में आनएयर करने की कवायद की जा रही है। इसके बाद इन्ही बीटीएस को फाइव जी में अपग्रेड करने की योजना है।

Categories: Bihar News

Bihar MLA: बिहार में 158 विधायकों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, आ गया बड़ा अपडेट

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 7:32pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के विधायकों को पटना में आवास की सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार पटना में 246 विधायक बंगलों का निर्माण करा रही है।

पटना में विभिन्न स्थानों पर करीब 44.41 एकड़ जमीन पर इन बंगलों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से पहले फेज में 65 बंगलों और दूसरे फेज में 23 बंगलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

अब तीसरे फेज में 158 बंगलों का फिनिशिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। जून तक इन बंगलों को पूरा करने का लक्ष्य है।

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मंगलवार को बताया कि जून तक जिन 158 बंगलों को पूरा करने का लक्ष्य है।

उनके विभिन्न स्तरों पर फिनिशिंग और साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। यह काम जून महीने तक हो जाएगा।

लापरवाही को लेकर की जा रही है मॉनीटरिंग

इस कार्य में किसी स्तर पर कोई लापरवाही न हो इसके लिए लगातार कार्यो की मॉनीटरिंग की जा रही है। भवन निर्माण सचिव ने कहा कि यह बंगले आधुनिकी तकनीकी से बनाए गए हैं। जहां शून्य डिस्चार्ज की अवधारणा को ध्यान में रखकर काम किए जा रहे हैं।

बंगलों से जो पानी डिस्चार्ज होगा, उसका ट्रीटमेंट कर उसका बागवानी के लिए उपयोग होगा। इसके अलावा यहां वर्षा जल संचयन की भी व्यवस्था की गई है। कम से कम बिजली खपत को ध्यान में रखते हुए एलईडी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है।

एक बंगला 3693 वर्गफीट का

उन्होंने कहा कि एक बंगला 3693 वर्गफीट का है। आवास परिसर में एमएलए हास्टल, कैंटीन, सामुदायिक भवन की भी सुविधा है।

परिसर को सुंदर एवं मनमोहक बनाने हेतु परिसर के सड़कों के किनारे तथा कॉमन स्थलों पर चंपा, गुलमोहर, महोगनी के पौधे लगाए गए हैं। बंगले तैयार होने के बाद विधान सभावार इनका आवंटन होगा।

यह भी पढ़ें-

Bihar: बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के पंचायत भवन और स्कूलों में होने जा रहा नया काम, नीतीश सरकार ने लिया अहम फैसला

Categories: Bihar News

बिहार के छह शहरों में मॉकड्रिल, 2 मिनट तक बजेगा सायरन, बंद रहेगी बिजली और थमेंगे गाड़ियों के पहिए

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 7:10pm

जागरण संवाददाता, पटना। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को देश के कई शहरों में माकड्रिल की जाएगी। इस क्रम में बिहार में पटना समेत पूर्णिया प्रमंडल (कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया), बेगूसराय शहर एवं बरौनी में माकड्रिल होगी। राजधानी में इसके तहत शाम में 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट रहेगा।

शहर में पसरेगा अंधेरा

शहर में हर तरफ अंधेरा पसर जाएगा। गाड़ियों के पहिये थम जाएंगे। सायरन बजाकर ब्लैकआउट के शुरू और समाप्त होने का संकेत दिया जाएगा। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को एसएसपी अवकाश कुमार के साथ प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। यह बस एक प्रक्रिया है, इसलिए लोग किसी दहशत में नहीं आएं।

रोक दी जाएंगी गाड़ियां

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में कुल 80 स्थानों पर ब्लैकआउट से पहले और उसके बाद एक साथ सायरन बजाया जाएगा। शाम में 6.58 बजे पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनाई देगी। इसमें चार जगहों सचिवालय, पटना विश्वविद्यालय, एनआइटी एवं रिजर्व बैंक के पास सायरन पहले से लगा हुआ ह। इसके अलावा विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सायरन बजाया जाएगा।

सात बजे काट दी जाएगी बिजली

दो मिनट सायरन बजने के बाद सात बजे बिजली काट दी जाएगी। गाड़ियों को रोक दिया जाएगा। लोग अपने घरों और दुकानों में भी इस दौरान इन्वर्टर या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रोशनी नहीं करें। जरूरी हो तो खिड़की पर मोटे पर्दे लगाकर ही लाइट आन करें, ताकि रोशनी बाहर नहीं जाए।

गाड़ियों की लाइट कराई जाएगी बंद

मोबाइल की रोशनी भी नहीं आन करें। इस दौरान गाड़ियों को भी रोककर उनकी लाइट बंद करा दी जाएगी। इस दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व पुलिस के वाहन चलते रहेंगे। दस मिनट के बाद 7.10 बजे ब्लैकआउट समाप्ति के लिए फिर दो मिनट के लिए सायरन बजाया जाएगा।

दहशत में नहीं आएं आमलोग

जिलाधिकारी ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। परखा जा रहा है कि यदि कोई आकस्मिक स्थिति आती है, या बिहटा एयरफोर्स स्टेशन से कोई अलर्ट किया जाता है तो कम से कम समय में ब्लैकआउट किया जा सके। यह बस लोगों को अलर्ट करने के लिए है। चूंकि लंबे समय के बाद ऐसा हो रहा है तो नया लग रहा है। इससे आमजन को घबराने या दहशत में आने की जरूरत नहीं है। लोग शांत रहें।

बड़ी संख्या में जवान रहेंगे तैनात

फिलहाल यह शहर में ही हो रहा है। आगे जैसा आदेश आएगा, वैसा किया जाएगा। इसमें सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस के करीब एक हजार लोग तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीओ गौरव कुमार व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar