Feed aggregator

India Pakistan Tension: आंतरिक सुरक्षा को लेकर बिहार में 24 घंटे अलर्ट, सीमावर्ती जिलों पर कड़ी नजर

Dainik Jagran - May 9, 2025 - 8:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भारत-पाकिस्तान में जारी तनातनी के बीच बिहार भी पूरी तरह सुरक्षा अलर्ट पर है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ सभी महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

इसमें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीपी) के माध्यम से सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियों को परखा गया। मुख्य सचिव ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिया कि आंतरिक सुरक्षा को लेकर 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें। सीमावर्ती जिलों पर कड़ी नजर रखी जाए।

बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार, भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर आंतरिक सुरक्षा की दिशा में विशेष सतर्कता बरत रही है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों जैसे सरकारी कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डा, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की हर इकाई राष्ट्रीय सुरक्षा व नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास करें।

सिविल डिफेंस का बनेगा डिजिटल पोर्टल:

मुख्य सचिव ने बताया कि नागरिक सुरक्षा के उद्देश्य से सिविल डिफेंस के द्वारा डिजिटल पोर्टल बनाया जा रहा है। नागरिक सुरक्षा के इच्छुक युवा इस पोर्टल के माध्यम से अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भी 24×7 निगरानी करते हुए साइबर पेट्रोलिंग की उचित व्यवस्था की जाए।

फेसबुक, एक्स, यूट्यूब आदि पर फैलाए जा रहे अफवाहों, प्रोपगेंडा, आपत्तिजनक वीडियो पर कड़ी नजर रखते हुए त्वरित खंडन किया जाए। इसके साथ ही जेल में बंद कैदियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए।

बैठक में विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार चौधरी, नागरिक सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक परेश सक्सेना, अपर निदेशक (आइबी), एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दाराद, गृह सचिव प्रणव कुमार, विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- India Pakistan Conflict: सीमा पर तनाव के बीच बाजार का माहौल बदला, गोल्ड में बढ़ेगी तेजी

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश और नेपाल बॉर्डर पर 2 दिनों में 13 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट घोषित

Categories: Bihar News

RBI penalises SBI, Jana Small Finance Bank

Business News - May 9, 2025 - 8:16pm
The RBI on Friday said it has imposed penalties on State Bank of India and Jana Small Finance Bank for certain deficiencies in compliance of norms. The Reserve Bank of India (RBI) said a penalty of Rs 1,72,80,000 has been imposed on SBI for non-compliance with certain directions on "Loans and Advances-Statutory and Other Restrictions", "Customer Protection - Limiting Liability of Customers in Unauthorised Electronic Banking Transactions", and "Opening of Current Accounts by Banks - Need for Discipline". In another statement, the central bank said a penalty of Rs 1 crore has been imposed on Jana Small Finance Bank Ltd for contravention of certain provision of of the Banking Regulation Act, 1949. In both cases, the RBI said the penalties are based on deficiencies in compliance and not intended to pronounce upon the validity of any transaction or agreement entered into by the banks with their customers.
Categories: Business News

Birla Corporation Q4 Results: Cons PAT rises 32% to Rs 256 crore

Business News - May 9, 2025 - 8:15pm
Consolidated net profit of Birla Corporation Limited, the flagship company of M P Birla group, increased 32.7 per cent at Rs 256.60 crore during the fourth quarter of 2024-25 as compared to Rs 193.34 crore in the corresponding previous period. The company informed the bourses after a board meeting held on Friday that consolidated total income increased 6.8 per cent at Rs 2,863.14 crore as against Rs 2,680.13 crore in the previous similar period. Primarily a cement manufacturing company, the board of Birla Corporation approved the proposal for issue of non-convertible debentures (NCDs) aggregating up to Rs 200 crore on private placement basis in one or two tranches. The board also approved capital expenditure towards increasing capacity by way of setting up a greenfield cement grinding unit with a capacity of 2.80 million tonnes per annum at Gaya in Bihar in a phased manner. The debt-equity ratio of the company at the end of March 2025 quarter decreased to 0.56 as compared to 0.67 in the previous corresponding period. Net profit margin of the company at the end of the fourth quarter of the last financial year increased to 9.27 per cent as against 7.42 per cent in the previous similar period.
Categories: Business News

India Pakistan Conflict: सीमा पर तनाव के बीच बाजार का माहौल बदला, गोल्ड में बढ़ेगी तेजी

Dainik Jagran - May 9, 2025 - 8:08pm

जागरण संवाददाता, पटना। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच बाजार में माहौल पूरी तरह बदला है। लोगों में शेयर से ज्यादा सोना (गोल्ड) में निवेश के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यदि युद्ध का स्थिति लंबे समय तक रहा तो बाजार पर पूरा असर देखने को मिलेगा। इससे शेयर बाजार में बिकबाली तथा सोना-चांदी में खरीदारी देखने को मिल सकता है।

शेयर बाजार विशेषज्ञ सीए आशीष रोहतगी बताते हैं कि बुलियन बाजार में अभी हलचल देखा जा सकता है। सीमा पर तनाव बढ़ने से बाजार का माहौल बदल गया है, और इससे सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण, निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ रही है।

अगर सीमा पर इसी तरह तनाव जारी रहता है, तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में वर्तमान समय में छोटे निवेशकों को काफी सावधानी व सर्तकता पूर्वक निवेश की जरूरत है। वैसे किसी तरह के निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

सर्राफा बाजार में दिख रही नरमी

सर्राफा बाजार में अभी नरमी देखी जा रही है। वैसे विगत दिनों अक्षय तृतीया पर रिकार्ड कारोबार होने के कारण भी अभी थोड़ी कम हलचल के अनुमान बताएं जा रहे है।

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बेहतर कारोबार रहा है, वैसे वर्तमान स्थिति को देखते हुए ग्राहक का फ्लो कम हुआ है।

फ्रेजर रोड तनिष्क के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल बताते है कि बाजार में भारत-पाक तनाव का भी असर देखा जा सकता है। वैसे इस तनाव को लेकर सोना में निवेश की मांग बढ़ने से दामों में बढ़ोत्तरी के अनुमान है।

ये भी पढ़ें- India Attacks On Pakistan: युद्ध हुआ तो 3 हिस्सों में बंटेगा पाकिस्तान; इन इलाकों में उठ रही आजादी की मांग

ये भी पढ़ें- India Pakistan Conflict: सीमा पर तनाव... पाकिस्तान की हालत खराब, पहलगाम हमले से भारत की एयर स्ट्राइक तक क्या-क्या हुआ?

Categories: Bihar News

India Pakistan News: युद्ध के समय आप भी कर सकते हैं देश की सेवा, भारत-पाक तनाव के बीच सरकार का बड़ा फैसला

Dainik Jagran - May 9, 2025 - 7:35pm

राज्य ब्यूरो, पटना। युद्ध की पृष्ठभूमि को केंद्र में सरकार ने सिविल डिफेंस वालंटियर्स की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया है। पूरे बिहार में वर्तमान में इनकी संख्या दो हजार है। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को इस सिलसिले में सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।

एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड्स के अधिकारियों के साथ उनके वालंटियर्स के बारे में बैठक हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के पास 9000 आपदा मित्र भी हैं।

इन सभी को जागरूकता अभियान में लगाया जाएगा। प्रत्यय अमृत ने यह जानकारी दी कि सिविल डिफेंस के वालंटियरों को एक दिन के काम के एवज में जो मानदेय मिलता है, उसे बढ़ाया जाएगा।

इतना मिलेगा मानदेय

मालूम हो कि अभी यह राशि चार सौ रुपए है जिसे बढ़ाकर 700 रुपए किया जा रहा। इसके अतिरिक्त, इन वालंटियर्स को अलग से पोशाक भी मिलेगी। 18 वर्ष से अधिक के युवा खुद को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में निबंधित करने के लिए अपने जिले के डीएम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

सिविल डिफेंस वालंटियर का काम जिला प्रशासन को सहयोग करना है। मॉक ड्रील के मौके पर इनका सहयोग लिया जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि युद्ध की पृष्ठभूमि से सभी पुलिस नियंत्रण कक्ष में कंट्रोल रूम संचालित किए जाने का फैसला लिया गया है।

सभी मेडिकल कॉलेजों, एम्स, आईजीआईएमएस व सदर अस्पतालों में भी तैयारी

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने यह जानकारी दी कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य सेक्टर में भी इमरजेंसी को केंद्र में रख तैयारी की गयी है। शुक्रवार को इस संबंध में सभी मेडिकल कालेज, एम्स, आईजीआईएमएस के निदेशकों के साथ बैठक हुई।

सभी जिलाें के सिविल सर्जन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं। सभी जगह नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है। एंबुलेंस, स्ट्रेचर व जरूरी दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गयी है। केंद्र सरकार से मिल रहे गाइडलाइन के आधार पर सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के तीसरे दिन क्या-क्या हुआ? हिंदुस्तान की जवाबी कार्रवाई की एक-एक डिटेल;सरकार से जानिए कल रात का सच

ये भी पढ़ें- तुर्किये के 400 ड्रोन से हुआ हमला, जवाबी कार्रवाई रोकने के लिए अपने नागरिकों को ढाल बना रहा PAK: कर्नल सोफिया कुरैशी

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar