Feed aggregator

'आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाए दुनिया', पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर बोले जयशंकर

Dainik Jagran - National - May 7, 2025 - 8:35am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीय लोगों की मौत का बदला आखिरकार भारतीय सेना ने ले लिया है और पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया है।

जयशंकर ने दुनिया को दिया ये संदेश

इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का नाम दिया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया को जीरो टॉलरेंस की नीति दिखानी चाहिए।

The world must show zero tolerance for terrorism. #OperationSindoor pic.twitter.com/dmcCLfbMjN

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 7, 2025

कुल 9 ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक

भारत द्वारा चुने गए लक्ष्यों में से चार पाकिस्तान में थे और शेष पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे। सूत्रों ने कहा कि रसद के अलावा, पाकिस्तानी सेना और ISI ने इन शिविरों में आतंकवादियों के प्रशिक्षण की सुविधा के लिए विशेष सेवा समूह (SSG) की सेवाओं का इस्तेमाल किया।

'सरकार को पूरा समर्थन', भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का लिया बदला; जानिए क्या बोली कांग्रेस

Categories: Hindi News, National News

'सरकार को पूरा समर्थन', भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का लिया बदला; जानिए क्या बोली कांग्रेस

Dainik Jagran - National - May 7, 2025 - 8:25am

पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, 'पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के सभी स्रोतों को नष्ट करने की भारत और प्रतिबद्धता सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में निहित है।'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भारतीय सेना पर गर्व जताया है।

Proud of our Armed Forces. Jai Hind!

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2025

मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जनु खरगे ने भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है।"

India has an unflinching National Policy against all forms of terrorism emanating from Pakistan and PoK.

We are extremely proud of our Indian Armed Forces who have stuck terror camps in Pakistan and PoK. We applaud their resolute resolve and courage.

Since the day of the…

— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 7, 2025

'सरकार को पूरा समर्थन'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस ऑपरेशन को लेकर कहा कि एकता और एकजुटता का समय है। उन्होंने कांग्रेस का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी से स्पष्ट रूप से कहा है कि पहलगाम हमले पर राष्ट्र की प्रतिक्रिया में सरकार को उसका पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारतीय सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है।

कुल 9 ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक

भारत द्वारा चुने गए लक्ष्यों में से चार पाकिस्तान में थे और शेष पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे। सूत्रों ने कहा कि रसद के अलावा, पाकिस्तानी सेना और ISI ने इन शिविरों में आतंकवादियों के प्रशिक्षण की सुविधा के लिए विशेष सेवा समूह (SSG) की सेवाओं का इस्तेमाल किया।

Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक में जैश, लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने ध्वस्त, इन जगहों से होता था आतंक का सारा खेल

Categories: Hindi News, National News

Air Strike on Pakistan: 'हम कभी भी अपने देश में...', पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

Dainik Jagran - May 7, 2025 - 8:02am

डिजिटल डेस्क, पटना। India Air Strike on Pakistan: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक किए जाने के बाद अब विपक्षी नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस एयर स्ट्राइक को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार का आतंकवाद और अलगाववाद बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे।

भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं।

आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है।

हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!

लालू यादव ने 6 शब्दों में दी प्रतिक्रिया

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी पाकिस्तान पर एयस्ट्राइक को लेकर प्रतिक्रिया दी है। लालू यादव ने लिखा कि जय हिंद! जय हिंद की सेना!

भारतीय सेना पाकिस्तान की हस्ती मिटा देगी: जनसुराज

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विरूद्ध छेड़े गए 'आपरेशन सिंदुर' के पक्ष में आज सुबह से ही भारतवासी अपनी फ़ौज के समर्थन में लामबंद हो गये हैं। नवादा जिला के नरहट प्रखण्ड अंतर्गत छोटा शेख़पुरा गांव में जनसुराज के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने सुबह उठते ही भारतीय सेना -जिंदाबाद, ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद और पाकिस्तान- आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इस दौरान वह हर भारतीय की शान तिरंगा को हाथों में लेकर लहरा रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक़ सिखाने के लिए अब प्रत्येक भारतीय ने कमर कस ली है। और इस बार भारतीय सेना पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देगी।

ये भी पढ़ें

Operation Sindoor: 'भारत का आरंभ, आतंकिस्तान का अंत...' ऑपरेशन सिंदूर के बाद सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

OPERATION SINDOOR: भारत की एयर स्ट्राइक पर क्या बोला पाकिस्तान? शहबाज शरीफ का आया बयान; लाहौर हवाई अड्डा बंद

Categories: Bihar News

'पाकिस्तान को ऐसा सबक दो, कभी दूसरा पहलगाम न हो'; 'ऑपरेशन सिंदूर' पर ओवैसी का रिएक्शन

Dainik Jagran - National - May 7, 2025 - 7:53am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारत की ओर से की गई इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। इसके मद्देनजर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने भारत के इस कदम की सराहना की है। असदुद्दीन ओवैसी ने एक पोस्ट में लिखा,

मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!

कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

वहीं भारत की इस कार्रवाई के बाद से देश-विदेश से कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, जय हिंद, भारत माता की जय। न आतंक रहे न अलगाववाद। हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है।

धर्म पूछकर मारा था, अब कर्म भुगतो: प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा था। अब कर्म भुगतो। चतुर्वेदी एक्स पोस्ट में आगे लिखा, हर माथे का सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे। जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिंद!

एक यूजर ने लिखा, सिंदूर मिटाने वालों पर ऑपरेशन सिंदूर से बदला, भारतीय जवानों ने एक बार फिर दिया अपने शौर्य का परिचय...पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला हुआ पूरा...।

क्यों जरूरी था ये हमला?

बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था, इसके जवाब में ये कार्रवाई की गई है। भारत पहलगाम हमले के बाद से लगातार मीटिंग कर रहा है और आतंक के खिलाफ लड़ने की प्लानिंग बना रहा है। 

 यह भी पढ़ें: Pakistan से एयर स्ट्राइक की आई तस्वीरें, आतंकी मसूद के कई गुर्गे घायल; अस्पताल में अफरा-तफरी

Categories: Hindi News, National News

Bihar Weather: बिहार के 5 जिलों में आज तेज बारिश और आंधी का प्रहार, लोगों से सावधान रहने की अपील

Dainik Jagran - May 7, 2025 - 7:40am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में मौसम का मिजाज आज भी बिगड़ा रहेगा। बिहार के पांच जिलों के खगड़िया, मुंगेर, बांका, जमुई, भागलपुर में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार की तेज हवा चलने, मेघ गर्जन एवं वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पटना सहित दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में पांच से आठ डिग्री की क्रमिक वृद्धि की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पूर्वोत्तर असम व इसके आसपास हवा का चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है।

हवा का दबाव 5 राज्यों से होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा

पूर्वी राजस्थान से मेघालय होते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और सिक्किम होते हुए बांग्लादेश तक हवा का परिसंचरण बने होने के साथ बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। इनके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहा है।

बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में वर्षा के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

पटना के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट के साथ 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 35.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राजगीर (नालंदा) में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पटना सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट

पटना सहित जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में इस सीजन का सर्वाधिक वर्षा 65.1 मिमी दर्ज किया गया जबकि नालंदा के एकंगरसराय में सर्वाधिक वर्षा 101.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

मंगलवार को पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने व पुरवा के कारण मौसम सामान्य बना रहा। वहीं, प्रदेश में सामान्य से 106 फीसद अधिक वर्षा दर्ज की गई।  

यहां पढ़ें पटना के मौसम का हाल

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar