Feed aggregator
Khelo India Youth Games: मैथिली की तान, पंकज त्रिपाठी का बखान; उद्घाटन समारोह में खिली समृद्ध बिहार की मुस्कान
जागरण संवाददाता, पटना। भव्य, दिव्य और अद्वितीय। पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन समारोह कुछ ऐसा ही था। सतरंगी रोशनी, आतिशबाजी और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इस खेल महाकुंभ की शुरुआत हुई। मंद-मंद चलती हवाओं ने भी बिहार की इस पावन भूमि पर आयोजित बड़े आयोजन का स्वागत किया।
इस दौरान बिहार की समृद्ध विरासत मंच पर साकार होती रही। वर्तमान का विकास भी दिखा। मैथिली ठाकुर की मीठी तान छिड़ी तो पंकज त्रिपाठी की बुलंद आवाज भी गूंजी। हजारों युवाओं, खिलाड़ियों व दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में गीत-संगीत और नृत्य का अभूतपूर्व संगम बना। इस दौरान लोगों ने भी कहा, ऐसा आयोजन पहली बार देखा।
पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के भव्य रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेता मैथिली ठाकुर। जागरण
मशाल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआतसांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत रथ पर सवार निशि कुमारी, माही श्वेता राज एवं आकाश कुमार ने मशाल लेकर की। इसके बाद मशाल प्रज्ज्वलन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसके बाद लाइटिंग और आतिशबाजी ने सबका मन मोह लिया। बिहार की नारी शक्ति स्वरूपा मां गंगा, जानकी, मंगला गौड़ी एवं मां मुंडेश्वरी की आराधना के लिए मंच पर बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर पहुंचीं।
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुतिउनके साथ देश के ख्याति प्राप्त कलाकार तौफिक कुरैशी, विक्रम घोष, प्रवीण गोखंडी, राजेश वैद्य ने तबला, सितार, बांसुरी आदि के साथ प्रस्तुति दी। मैथिली ने मां मुंडेश्वरी की आराधना में, नमामि माता मुंडेश्वरी, नमामि रक्षमाम, त्राहिमाम की प्रस्तुति देकर माहौल को झंकृत कर दिया।
कार्यक्रम में एआर रहमान कॉलेज के छात्रों के अलावा छह सौ स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता की। कुल 16 सौ कलाकारों ने बार एक्ट, स्पोर्ट्स एक्ट और योजना एक्ट पर प्रस्तुति दी। अब मंच पर थे बिहार के बेटे व प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी।
पंकज त्रिपाठी ने किया बिहार की गाथा का बखानपारंपरिक धोती कुर्ता पहने पंकज त्रिपाठी ने अपने दमदार आवाज में बिहार की गाथा का बखान शुरू किया। उन्होंने बुद्ध और महावीर से लेकर मगध और मिथिला तक की यात्रा कराई। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर दिनकर, जेपी, राजेंद्र प्रसाद और बिस्मिल्ला खां तक की याद दिलाई।
पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के भव्य रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेता पंकज त्रिपाठी। जागरण
झिझिया से लेकर सामा चकेबा और आस्था के महापर्व छठ का दर्शन भी करवाया। शारदा सिन्हा को भी याद किया। पंकज त्रिपाठी ने सुनाया-बिहार में इतिहास लिखा नहीं बल्कि रचा जाता है। यह स्वतंत्रता संग्राम में आजादी का सेनापति बन गया। कलिंग युद्ध के बाद सम्राट अशोक के हृदय में करुणा का संचार हुआ तो उनके अंदर धर्मवीर ने जन्म लिया।
इसी धरती पर बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई तो महावीर ने अहिंसा का संदेश दिया। मां जानकी की इस भूमि पर चाणक्य, आर्यभट्ट, भारती, वात्सायन, गुरु गोविंद सिंह और शारदा सिन्हा जैसी विभूतियों ने जन्म लिया।
वर्तमान में बिहार बेमिसाल बन गया है। पंकज त्रिपाठी के बखान के बीच कलाकारों ने कलिंग युद्ध और सम्राट अशोक का हृदय परिवर्तन वाला दृश्य जीवंत किया। इसके बाद बुद्धं शरणम गच्छामी का संदेश लेकर बौद्ध भिक्षु मंच पर पहुंचे।
झिझिया और सामा चकेबा ने माहौल में घोली उमंगपंकज त्रिपाठी के बिहार गाथा बखान के दौरान झिझिया, झूमर, सामा चकेबा और छठ महापर्व का दृश्य मंच पर दिखा। इस दौरान कौन भैया जाएत..., धनमा फुलेला वसंत में बउराएल हमरा जियरवा, उड़ि-उड़ि जाए अंचरवा जैसे गीत गूंजते रहे।
सामा चकेबा की प्रस्तुति के दौरान शारदा सिन्हा के गीत सामा खेले चलली की आवाज आई तो तालियां गूंज उठी। माहौल में श्रद्धा का संचार तब हुआ जब मंच पर छठ की संगीतमय प्रस्तुति शुरू हुई। केलवा के पात पर उगेलन सुरुज देव.. गीत के साथ दी गई प्रस्तुति ने महापर्व के प्रति मन में भक्ति की सरिता प्रवाहित कर दी।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने की 'बिहार के बेटे' वैभव सूर्यवंशी की तारीफ, युवा बल्लेबाज के लिए कही यह बड़ी बात
Global economy is feeling drag from Trump
SC junks woman’s plea to claim Red Fort
'भारत ने दुश्मन के गले में लंबी रस्सी डाल दी...', अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रति का पाक पर निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते लगातार बिगड़ रहे हैं। भारत की सख्ती से पाकिस्तान बुरी तरह डरा हुआ है। सरहद पार मौजूद पाकिस्तानी नेता मुल्क पर युद्ध के बादल मंडराने का दावा कर रहे हैं। इसी बीच अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने भी भारत की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है।
अमरुल्लाह सालेह ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालातों पर टिप्पणी की है। अब उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
अमरुल्लाह सालेह का बयानअफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "भारत ने अपने दुश्मन के खिलाफ इलेक्ट्रिक चेयर का इस्तेमाल करने की बजाए उसके गले में एक लंबी रस्सी डाल दी है।" इस बयान से अमरुल्लाह कहना चाहते हैं कि भारत अपने दुश्मन को बिजली के एक झटके से मारने की बजाए तिल-तिलकर सजा दे रहा है।"
It seems ...
India has placed a very long rope around its enemy’s neck instead of using an electric chair for execution.
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) May 4, 2025 पहलगाम हमले पर दिया था बयानहालांकि यह पहली बार नहीं है जब अमरुल्लाह ने पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब दुनिया भर के लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे थे, तब भी अमरुल्लाह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि "आतंकवाद के खिलाफ इन खोखली सांत्वना पर यकीन करना बेवकूफी होगी। जब आप सचमुच आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे तो इनमें से कई लोग अपने हाथ पीछे खींच लेंगे और कुछ लोग अपने फायदे के लिए उसी आतंकवाद का समर्थन भी करेंगे।"
Based on my experience, condemnations of terrorism by countries, organizations, or high-profile individuals often lack genuine support for confronting the enemy. For instance, Pakistan swiftly condemned the attack on my office in Kabul on July 7, 2019, yet the planners operated…
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) April 27, 2025 रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से पूछा था सवालहाल ही में पाकिस्तना के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अमेरिका के पैसों पर आतंकवाद को जन्म देने की बात कबूली थी। ख्वाजा आसिफ के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अमरुल्लाह ने कहा था-
मेरा सवाल यह है कि क्या आपने इस कॉन्ट्रैक्ट को किसी नई ग्राहक के साथ साइन किया है या फिर पुराने ग्राहक के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट दोबारा रीन्यू करवाया गया है?
"We were contractors for dirty jobs," says Khawaja Muhammad Asif, Minister of Defense of the Islamic Republic of Pakistan.
My question: Has the contract been extended with a new customer, or have you renewed it with the previous one? We see no clear evidence of its termination. https://t.co/HY5xW7TqVF
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) April 26, 2025 कौन हैं अमरुल्लाह सालेह?बता दें कि अमरुल्लाह सालेह अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत से ताल्लुक रखते हैं। बेहद कम उम्र में वो परिवार से अलग बिछड़ गए और अहमद शाह मसूद की अगुवाई में एंटी-तालिबनी मूवमेंट का हिस्सा बन गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तालीबान ने अमरुल्लाह को कई जख्म दिए हैं।
तालीबान के खिलाफ1996 में उनकी बहन को मौत के घाट उतार दिया गया था, तभी से अमरुल्लाह तालीबान के खिलाफ हो गए थे। अफगानिस्तान में तालीबान के द्वारा तख्तापलट करने से पहले अमरुल्लाह सालेह अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- भारत-पाक में युद्ध हुआ तो क्या होगा? एक्सपर्ट्स बोले- 'दोनों तरफ से मिसाइलें बरसीं तो...'
V-Mart Retail shares slip 6% despite strong Q4 results, bonus issue announcement
Gold Price Today: Gold prices slide Rs 2,800/10 g in a week. How to trade?
'कहां लेकर जाओगे पानी...', सिंधु जल समझौते को लेकर मौलाना मदनी के बयान पर मचा बवाल
एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी थी। एक तरफ जहां पूरा देश भारत का समर्थन कर रहा है। वहीं पाकिस्तान के समर्थन में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदानी ने एक बड़ा बयान दिया है।
मदानी ने कहा, अगर कोई देश पानी रोकता है तो उसे रोकने दो। उन्होंने कहा कि नदियां हजारों सालों से बह रही हैं और सवाल किया कि आपने पानी तो रोक दिया है, लेकिन इन नदियों का पानी कहां लेकर जाएंगे।
'नदियां हजारों साल से बह रही ...'मदनी ने आगे कहा
मुझे लगता है कि नियम प्रेम का होना चाहिए, न कि नफरत का। देश में जीवन बिताने वाले एक 'मुस्लिम' के रूप में, मैं जानता हूं कि यहां जिन चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वे देश के लिए सही नहीं हैं।' 'अगर कोई पानी रोकता है, तो उसे रोकने दें... ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, आप उनका पानी कहां ले जाएंगे? यह आसान नहीं है।
15 यूट्यूब चैनलों पर भी भारत का बैनबता दें पहलगाम हमलों के बाद, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई, भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ़ कई कदम उठाए। भारत सरकार ने 15 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है और पाकिस्तानी उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।
भारतीय बंदरगाहों में पाकिस्तानी जहाजों की एंट्री पर रोकवहीं एक पाकिस्तानी जहाज को भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जबकि कई प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों और राजनेताओं के सोशल मीडिया हैंडल भारत में निलंबित कर दिए गए हैं।
इस बीच, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज में भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण करने वाले समूह का हिस्सा रही एक महिला ने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एलान किया है।
ए कनबाई शिवजी हिरानी का भी आया बयानयुद्ध के दौरान अपनी भूमिका को याद करते हुए कनबाई शिवजी हिरानी ने कहा, 'रनवे को जल्द बनाना संभव नहीं था, लेकिन हमने इसे फिर से बनाकर संभव बनाया, क्योंकि यह देश का मामला था।'
उन्होंने कहा कि युद्ध में देश की जीत से उन्हें बहुत खुशी मिली, लेकिन हाल के घटनाक्रमों ने उन्हें परेशान कर दिया है। हिरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की अपील की।
पाकिस्तान से इतना प्यार है तो...मौलाना अरशद मदानी के बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई लोगों ने उनका विरोध किया है। अब ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिश राशिद ने उनके बयान पर विरोध जताया है, उन्होंने कहा-अगर पाकिस्तान से इतना प्यार है तो वहीं जाकर क्यों नहीं रहते।
भारत के डर से पाकिस्तान ने खटखटाया संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा, UNSC आज करेगा आपात बैठक
संयुक्त राष्ट्र, पीटीआई। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। भारत के डर से पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा खटखटाया था। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आपातकालीन बैठक बुलाने की अपील की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। आज UNSC में भारत और पाकिस्तान के मुद्दे पर बैठक होगी।
बंद कमरे में होगी बैठकUNSC के 10 गैर-स्थायी सदस्यों में अभी पाकिस्तान भी शामिल है। ऐसे में पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर यह बैठक बुलाने की सिफारिश की थी। ग्रीक प्रेसीडेंसी ने आज यानी 5 मई की दोपहर के लिए शेड्यूल की है। दोनों देशों के बीच यह बैठक बंद कमरे में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- भारत के सामने 4 दिन नहीं टिक सकता पाकिस्तान..., बाबा रामदेव बोले- 'अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में खुलेगा'
संयुक्त राष्ट्र के गैर-स्थायी सदस्यबता दें कि संयुक्त में राष्ट्र में पांच स्थायी सदस्य - रूस, अमेरिका, चीन, फ्रांस और यूके के अलावा 10 गैर-स्थायी सदस्य होते हैं। गैर-स्थायी सदस्यों का कार्यकाल सिर्फ 2 साल का होता है। वर्तमान में अलजीरिया, डेनमार्क, ग्रीस, गुयाना, पाकिस्तान, पनामा, दक्षिण कोरिया, सीरिया लियोन, स्लोवानिया और सोमालिया का नाम संयुक्त राष्ट्र के गैर-स्थायी सदस्यों में शामिल है।
ग्रीक के राजदूत ने दिया बयानसंयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि इवेंजेलोस सेकेरिस ने पहलहाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर बयान दिया है। उनका कहना है कि "आतंकवाद चाहे किसी भी रूस में हो, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। मगर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भी हम चिंतित हैं।
If request comes for meeting..it might happen sooner rather than later', UNSC President & Greece’s UN Envoy Sekeris on if a UNSC meet can happen on India-Pak. Response to @Yoshita_Singh pic.twitter.com/Z9eK69ed90
— Goutam Kamati (@ufo199) May 2, 2025 भारत ने पाकिस्तान को दिखाया था आईनाबता दें कि 1 हफ्ते पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र को चेताया था कि आतंक का गंदा खेल खेलने के बाद पाकिस्तान वैश्विक मंचों पर झूठा प्रोपेगेंडा फैलाता है और खुद को निर्दोष साबित करने में जुट जाता है। हालांकि पाकिसतान ने इस मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र से आपात बैठक बुलाने की गुहार लगाई। यूएन में पाकिस्तान के राजदूत असीम इफ्तिखार ने कहा कि यूएन जब ठीक समझे वो इस मुद्दे पर बैठक बुला सकता है।
यह भी पढ़ें- भारत-पाक में युद्ध हुआ तो क्या होगा? एक्सपर्ट्स बोले- 'दोनों तरफ से मिसाइलें बरसीं तो...'
भारत-पाक में युद्ध हुआ तो क्या होगा? एक्सपर्ट्स बोले- 'दोनों तरफ से मिसाइलें बरसीं तो...'
डिजिटल डेस्क, एएनआई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त (हाई कमीश्नर) रहे अजय बिसारिया ने समय को लेकर चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि युद्ध का समय जनता के मूड पर निर्भर नहीं करना चाहिए।
3 चीजों पर करना होगा कामएएनआई के पॉडकास्ट में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर बातचीत करते हुए अजय बिसारिया ने कहा कि "इस तरह के ऑपरेशन में सफलता हासिल करने के लिए 3 चीजों का खास ध्यान रखना पड़ता है। पहला स्पीड (गति), दूसरा सरप्राइज (दुश्मन को चौंकाना) और तीसरा सीक्रेसी (गोपनीयता)। साथ ही सही समय पर ऑपरेशन को अंजाम देना भी जरूरी है। यह समय जनता की भावनाओं पर आधारित होने की बजाए अपनी सहूलियत के हिसाब से होना चाहिए।"
यह भी पढ़ें- भारत के सामने 4 दिन नहीं टिक सकता पाकिस्तान..., बाबा रामदेव बोले- 'अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में खुलेगा'
अपने दम पर युद्ध लड़े भारतबता दें कि अजय बिसारिया 2017-2020 तक पाकिस्तान में भारतीय मिशन का हिस्सा रहे हैं। उनका कहना है
यह युद्ध हमें अपने दम पर लड़ना होगा। अगर आप इस तरफ कदम आगे बढ़ाते हैं तो आपको खराब से खराब स्थिति के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा। तभी आप सभी पैमानों पर युद्ध लड़ सकते हैं। इसके लिए क्षमता, मजबूत इरादा, राजनीतिक इच्छाशक्ति और राष्ट्रीय एकता का होना बेहद जरूरी है।
EP-292 with Sushant Sareen & Ajay Bisaria premieres today at 5 PM IST
"Speed, surprise, and secrecy...not public mood dictate a war," says Ajay Bisaria, former High Commissioner to Pakistan.
"Why didn’t Russia stand with India after the Pahalgam terror attack?" asks Sushant… pic.twitter.com/kix1fASNtC
— ANI (@ANI) May 3, 2025 मिसाइल बरसीं तो क्या होगा?सामरिक मामलों के विशेषज्ञ सुशांत सरीन के अनुसार, युद्ध के बदले दोनों देशों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। अगर परिस्थितियां इस कदर खराब हुईं कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के शहरों पर मिसाइल बरसाने लगे तो दोनों देशों असुरक्षित हो जाएंगे।
सरीन ने कहा -
हमें लोगों को इसके लिए तैयार करना होगा। किसी भी कार्रवाई की कीमत बड़ी हो सकती है। अगर इस्लामाबाद और लाहौर पर मिसाइलें गिरीं, तो दिल्ली भी असुरक्षित हो सकती है।
रूस की साझेदारी पर उठाए सवालसुशांत सरीन ने भारत और रूस की साझेदारी पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि हम हमेशा रूस-रूस कहते हैं। मगर क्या भारत पाकिस्तान युद्ध हुआ तो रूस हमारा साथ देगा? खासकर यह जानते हुए कि रूस की सबसे बड़ा सहयोगी चीन भारत के खिलाफ खड़ा है। वहीं, अगर कल चीन ने भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया क्या तब रूस हमारे पक्ष में आएगा?
यूट्यूब चैनल बैन का किया समर्थनसुशांत सरीन ने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन करने का समर्थन किया है। उन्होंने भारत सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि "इन यूट्यूब चैनलों के जरिए भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया जा रहा था और वो भारतीय व्यूअरशिप की मदद से लाखों रुपए कमा रहे थे। हमारे बाजार का उपयोग करके वो हमारे खिलाफ ही जहर उगल रहे थे।"
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की पत्नी को सोशल मीडिया पर क्यों किया जा रहा ट्रोल? NCW ने जताई आपत्ति
भारत के सामने 4 दिन नहीं टिक सकता पाकिस्तान..., बाबा रामदेव बोले- 'अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में खुलेगा'
नई दिल्ली, एएनआई। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को जल्द ही युद्ध में बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव का बयान भी सामने आ गया है। बाबा रामदेव ने पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उनका कहना है कि पाकिस्तान पहले ही आंतरिक कलह से जूझ रहा है, ऐसे में अगर युद्ध होता है तो पाकिस्तान, भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिक सकेगा।
यही नहीं, बाबा रामदेव ने कड़े शब्दों में कहा कि अगले कुछ दिन में हमें कराची में गुरुकुल बनाना चाहिए और इसके बाद लाहौर का नंबर होगा। पाकिस्तान अपने आप ही टूट जाएगा।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की पत्नी को सोशल मीडिया पर क्यों किया जा रहा ट्रोल? NCW ने जताई आपत्ति
बाबा रामदेव का बयानबाबा रामदेव ने रविवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयजित संस्कृति जागरण महोत्सव में शिरकत की थी। ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा -
पाकिस्तान अपने आप ही टूट जाएगी। पख्तून, बलूचिस्तान के लोग आजादी की मांग कर रहे हैं। इन जगहों पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से भी खराब स्थिति है। पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने की ताकत नहीं है। युद्ध में वो चार दिन नहीं टिक सकता है। मुझे लगता है कि कुछ दिनों में हमें कराची और इसके बाद लाहौर में गुरुकुल बनाना होगा।
#WATCH | Delhi: Yog guru Baba Ramdev says, "...I think that in a few days we will have to build the next Gurukul in Karachi and another in Lahore. Pakistan is going to break on its own. Pakhtun, the people of Balochistan, are demanding their independence. The situation in POK is… pic.twitter.com/Qivx5ensvr
— ANI (@ANI) May 4, 2025 आतंक के आकाओं को धूल चटाएगा भारत- बीजेपीबीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी पाकिस्तान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान ने सेना पर से अपना भरोसा खो दिया है। उसे जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है। भारत ने अभी तक पूरा जवाब नहीं दिया है। अगर भारत अपनी पर आया तो आतंक के मास्टरमाइंड के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आतंक के आकाओं को धूल चटाने के लिए तैयार है।"
कांग्रेस अपनी आंखें खोले- बीजेपीप्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पार्टी पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी राष्ट्रीय रुख का समर्थन करना चाहिए। वो आगे आकर राष्ट्रीय संकल्प का हिस्सा बनें। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस अपनी आंखें खोलेगी।
सेना पर छोड़ा फैसलाबता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी पर कुछ आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे में पीएम मोदी बदले के तरीके, लक्ष्य और समय का फैसला सेना पर छोड़ दिया है। पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए भारत ने सिंधु जल समझौता भी रद कर दिया है।
यह भी पढ़ें- जाति जनगणना पर कांग्रेस का देशव्यापी अभियान, पार्टी ने कहा- पीएम ने अचानक हताशा में लिया इस पर यू-टर्न
Pages
