Feed aggregator

BSF में 17 हजार से अधिक भर्तियों की तैयारी, 16 नई बटालियन का होगा गठन; पाकिस्तान से तनाव के बीच सरकार कर रही प्लानिंग

Dainik Jagran - National - May 4, 2025 - 11:00pm

पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर रक्षा तैयारियों के बीच सरकार जल्द ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को लगभग 17 हजार जवानों की 16 नई बटालियनें गठित करने और दो नए फील्ड हेडक्वार्टर स्थापित करने की अंतिम स्वीकृति प्रदान करने जा रही है।

सरकार इसे सैद्धांतिक स्वीकृति दे चुकी है। बीएसएफ के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन बटालियनों के गठन के लिए वित्त मंत्रालय समेत कुछ अंतिम स्वीकृतियां लंबित हैं जिन्हें जल्द प्रदान किया जा सकता है।

कई स्वीकृतियां अंतिम दौर में

स्वीकृति मिलने के बाद बीएसएफ इन बटालियनों में महिला एवं पुरुषों का भर्ती अभियान शुरू करेगी, फिर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। लिहाजा इन बटालियनों के गठन में पांच से छह वर्ष का समय लगने की संभावना है। वर्तमान में दोनों सीमाओं की रक्षा के लिए बीएसएफ में 193 बटालियनें हैं और एक बटालियन में एक हजार से अधिक जवान होते हैं।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के दो फील्ड हेडक्वार्टर को भी स्वीकृति प्रदान की है। इनमें से एक जम्मू व पंजाब में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए जम्मू में स्थापित किया जाएगा, जबकि दूसरा बांग्लादेश से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए मिजोरम में स्थापित किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, 2.7 लाख कर्मियों वाली बीएसएफ ने कुछ वर्ष पहले बढ़ती चुनौतियों एवं सुरक्षा के तेजी से बदलते परिदृश्य के मद्देनजर 20-21 नई बटालियनें गठित करने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था। सरकार अंतत: 16 नई बटालियनों के गठन पर सहमत हुई है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी रेंजर को किया गिरफ्तार

Categories: Hindi News, National News

सड़क हादसे में पति हुआ था ब्रेन डेड, पत्नी ने अंग दान कर 6 लोगों को दिया जीवनदान; जानिए पूरा मामला

Dainik Jagran - National - May 4, 2025 - 11:00pm

एएनआई, हैदराबाद। बीस वर्षीय एक ड्राइवर के सड़क हादसे में ब्रेन डेड घोषित होने के बाद उसकी पत्नी ने पति के अंगों को दान करने का निर्णय लेकर जीवन-मृत्यु का संघर्ष कर रहे देश के छह अन्य लोगों को जीवनदान दिया है।

तेलंगाना के वारंगल जिले में रहने वाले बनोट रमणा का भीषण सड़क हादसा हुआ जब वह अपने दो पहिया वाहन से जा रहे थे। पिछले महीने यानी 27 अप्रैल को एक ट्रैक्टर ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी। उनके परिवार ने उन्हें तत्काल हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उन्हें एक मई को ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

किडनी, लिवर और हृदय दान

तब रमणा की पत्नी कल्याणी ने उनके अंग दान करने का निर्णय लिया ताकि छह अन्य मरीजों को फिर से जीवन जीने का मौका मिले। तेलंगाना के संगठन जीवनदान के अधिकारियों के अनुसार उनके दान किए अंगों में दो किडनी, एक लिवर, एक हृदय और दोनों आंखों के कॉर्निया शामिल हैं।

इसी तरह अप्रैल में एक 46 वर्षीय महिला के एक हादसे के बाद ब्रेन डेड घोषित होने पर उनकी दो किडनी, दो फेफड़े और दो लिवर का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया। क्रिटिकल केयर के निदेशक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को किसी चमत्कारिक इलाज की नहीं, बल्कि अंगदान के जरिये मिलने वाले जीवनदान की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: इंदौर के छह वर्षीय मासूम के अंगदान से अबूधाबी में चार लोगों को मिला जीवन, स्विमिंग पूल में डूबने से हुई थी मौत

Categories: Hindi News, National News

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया बिहार के वैभव सूर्यवंशी के टैलेंट का सीक्रेट, खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स का किया आगाज

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 10:02pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार की राजधानी पटना में युवाओं के लिए खेल के महाकुंभ का आगाज रविवार को हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ किया। पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुए भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मशाल प्रज्ज्वलित की। इस दौरान पीएम ने राजस्थान रायल्स टीम के सदस्य व समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी के टैलेंट का सीक्रेट भी बताया। 

खेल संरचनाओं की सराहना

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी की सफलता की चर्चा के साथ बिहार में बनी खेल संरचनाओं की सराहना की। बाहर से आए खिलाड़ियों से लिट्टी चोखा और मखाने का स्वाद लेने को कहा। उन्होंने कहा कि जीवन केे हर क्षेत्र में स्पोर्ट्समैनशिप का बड़ा महत्व होता है।

स्पोर्ट्स से बढ़ेगी देश की शक्ति

भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में स्पोर्ट्स अब एक कल्चर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। जितना ज्यादा भारत में स्पोर्टिंग कल्चर बढ़ेगा, उतनी ही देश की शक्ति बढ़ेगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्लेटफार्म बना है। उन्होंने कहा कि अब स्टेडियम सिर्फ एक खेल मैदान नहीं बल्कि हजारों रोजगार का केंद्र बन गए हैं।

युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख

फिजियोथेरेपी, डेटा एनालिसिसि, मैनेजमेंट जैसे कई रास्ते खुले हैं। युवा अब कोच, फिटनेस ट्रेनर, स्पोर्ट्स लायर, मीडिया एक्सपर्ट की राह भी पकड़ सकते हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आने वाले कुछ दिनों में देशभर के युवा एथलीट के सपनों और संकल्पों के साथ बिहार की इस पवित्र धरती पर परचम लहराएंगे। प्रधानमंत्री ने बेहतर प्रदर्शन के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने को जरूरी बताया।

जितना खेलेगा वो उतना खिलेगा

कहा कि जो जितना खेलेगा वो उतना खिलेगा। एनडीए सरकार ने अपनी नीतियों में इसे हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। अब खेलो इंडिया के अलग-अलग गेम्स सालभर होते रहते हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतिभा निखरती है।

ज्यादा मैच खेलने से हुआ लाभ

इस क्रम में उन्होंने कहा कि आपके सामने बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का उदाहरण है, जिन्होंने इतनी कम आयु में इतना बड़ा रिकार्ड बना दिया। इसमें उनकी मेहनत के साथ ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की बड़ी भूमिका रही। इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लेना जरूरी है।

2036 में भारत में ओलिंपिक का आयोजन हो

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 2036 में भारत में ओलिंपिक का आयोजन हो, इसका प्रयास भारत सरकार कर रही है। सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा खेल विधाओं में हमारे खिलाड़ी परचम लहराएं। इसके लिए गतका, कलाड़ी, खोखो मल्लखंभ और योगा को भी शामिल किया गया है।

कई नए खेलों में अपनी प्रतिभा साबित की

हमारे खिलाड़ियों ने कई नए खेलों में अपनी प्रतिभा साबित की है। वुशू, सेपक टाकरा पंचक सिलाट, लान बाल, रोलर स्केटिंग जैसे खेलों मे भी भारतीय खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। महिला टीम ने लान बाल में कामनवेल्थ में मेडल जीतकर सबका ध्यान खीचा था।

खेल के बजट में तीन गुना वृद्धि की 

भारत में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने की है। खेल के बजट में तीन गुना वृद्धि की है। बजट का बड़ा हिस्सा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो रहा है। एक हजार से अधिक खेलो इंडिया सेंटर चल रहे हैं। बिहार को एनडीए के डबल इंजन का फायदा मिल रहा है। बिहार सरकार अनेक योजनाओं को विस्तार दे रही है। खेल अकादमी, खेल विश्वविद्यालय जैसे संस्थान बिहार में हैं।

नीतीश ने जताया मोदी का आभार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से अब तेजी से काम हाे रहा है। खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है। उन्होंने हल्के अंदाज में फिर यह दुहराया कि बीच में इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब यहीं रहेंगे।

केंद्रीय खेल मंत्री रहे मौजूद

मौके पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम मंत्री मनसुख मांडविया, रक्षा निखिल खडसे, रामनाथ ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, सुरेंद्र मेहता, प्रेम कुमार, हरि सहनी, जीवेश मिश्रा, शीला मंडल, संजय सरावगी, सांसद रविशंकर प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar