Feed aggregator

Bihar Bijli News: 16 दिन में बढ़ गई बिजली की डिमांड, बत्ती गुल हो तो इस नंबर पर करें शिकायत

Dainik Jagran - April 21, 2025 - 11:23am

मृत्युंजय मानी, पटना। Bihar Summer Electricity Demand: गर्मी आते ही घर-घर में पंखे-एसी चल रहे हैं। इस कारण बिजली की मांग बढ़ने लगी है। एक अप्रैल को 448 मेगावाट बिजली खपत हुई थी। 16 दिनों में बिजली की मांग में सौ मेगावाट की वृद्धि दर्ज की गई है।

17 अप्रैल को अधिकतम 550 मेगावाट बिजली की खपत दर्ज की गई है। वर्तमान में शाम सात से रात 11.00 बजे तक 500 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत होने लगी है।

पटना विद्युत आपूर्ति (Patna Bijli Supply) प्रतिष्ठान क्षेत्र में 7.50 लाख उपभोक्ता हैं। गर्मी आने के कारण बिजली की मांग बढ़ने लगी है।

पेसू अभियंता निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति (PESU Electricity Supply) की तैयारी में लगे हुए हैं। जागरण की रिपोर्ट:-

बिजली कटने पर 1912 पर दर्ज करें अपनी शिकायत

बिजली कटने (Bihar Power Outage) पर 1912 पर शिकायत (1912 Complain Number) दर्ज करें। इसके साथ सभी अवर प्रमंडल में फ्यूजकाल सेंटर में शिकायत (Power Cut Complaints Bihar) दर्ज की जा सकती है। फ्यूजकाल सेंटर 24 घंटे खुले रहते हैं।

पिछले वर्ष 863 मेगावाट हुई थी अधिकतम बिजली खपत

पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान क्षेत्र में वर्ष 2024 में अधिकतम 863 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी। पेसू महाप्रबंधक श्रीराम सिंह की मानें तो इस वर्ष गर्मी में एक हजार मेगावाट बिजली खपत पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

राजधानी में 82 पावर सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति हो रही है। सभी पावर सब स्टेशनों का रखरखाव करने का दावा किया जा रहा है। नौ हजार से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं।

किस समय बढ़ रही डिमांड?
  • 7 बजे शाम से रात 11.00 बजे तक 500 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत
  • 82 पावर सब स्टेशनों से हो रही बिजली आपूर्ति, नौ हजार से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर
बिजली की कितनी खपत (मेगावाट में) समय 1 अप्रैल 10 अप्रैल 17 अप्रैल सुबह 5.00 बजे 342 419 399 सुबह 8.00 बजे 337 376 401 दिन 11.00 बजे 377 406 455 दिन 2.00 बजे 388 438 493 शाम 5.00 बजे 410 208 520 शाम 8.00 बजे 448 404 550 रात 11.00 बजे 427 336 520 रात 2.00 बजे 370 441 397 ग्राफ से समझें खपत का गणित

यह भी पढ़ें

Rain in Bihar: बिहार में आसमान से गिरी 'मौत', 4 जिलों में 21 लोगों की गई जान; CM नीतीश ने किया मुआवजे का एलान

Jharkhand News: बिजली ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत में देरी पर अब मिलेगा हर्जाना, जानिए क्या है नियम और प्रक्रिया

Categories: Bihar News

तेलंगाना के मेडक में दो कारें आपस में भिड़ीं, तीन लोगों की मौके पर मौत; सात अन्य घायल

Dainik Jagran - National - April 21, 2025 - 10:28am

एएनआई, तेलंगाना। तेलंगाना के मेडक जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। हादसा कौडीपल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत वेंकट राव पेट पुल पर हुआ। यहां दो कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में सात अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कौडीपल्ली पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर के मुताबिक हादसा रविवार व सोमवार की रात 12:00 से 1:00 बजे के बीच हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि वेंकट राव पेट पुल पर दो कारों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है। सात लोग घायल हैं। यह घटना कल रात 12:00 से 1:00 बजे के बीच हुई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: पेड़ से टकराकर कार के परखच्चे उड़े: 6 लोगों की मौत, मृतकों में चार एक ही परिवार के; गैस कटर से काट कर निकाले शव

यह भी पढ़ें: बोकारो में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, एक करोड़ का इनामी भी शामिल

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar