Feed aggregator

पाकिस्तान ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, हवाई मार्ग बंद करके होगा करोड़ों का नुकसान

Dainik Jagran - National - April 29, 2025 - 2:14pm

जेएनएन, नई दिल्ली। रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है कि, जाको प्रभु दारुण दुख दीन्हा, ताकी मति पहिले हर लीन्हा। पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के बाद भारतीय विमानों के लिए अपना वायु क्षेत्र बंद करके दुश्मन देश ने यही चरितार्थ किया है। 

विशेषज्ञों के मुताबिक पाक द्वारा भारतीय विमानों को रोकने से पाकिस्तान को भारत से ज्यादा नुकसान होगा। आइए जानते हैं आखिर क्या है इसके पीछे का कारण.....

नहीं मिलेगी लाखों डॉलर फीस 
  • विशेषज्ञों के अनुसार, पाकिस्तान ने यह मूर्खतापूर्ण कदम उठाकर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजार भारत से मिलने वाली ओवरफ्लाइट फीस खो दी है। 
  • ओवरफ्लाइट फीस किसी देश के हवाई क्षेत्र को पार करने वाले विमानों से ली जाती है। पाक को भारत से हर साल ओवरफ्लाइट फीस के रूप लाखों डालर मिलते हैं।
  • इसके अलावा भारत से पश्चिमी देशों की ओर जाने वाली अधिकांश उड़ानें भारतीय एयरलाइंस ही संचालित करती हैं। 
  • अब भारतीय उड़ानें पाकिस्तान के आसमान से गुजरने से बच रही हैं, ऐसे में पाकिस्तान ओवरफ्लाइट आय का बड़ा हिस्सा खो देगा।

2019 से भी नहीं ली सीख 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जुलाई, 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, जिससे उसे लगभग 10 करोड़ डालर का नुकसान हुआ था। उस दौरान हर दिन लगभग 400 उड़ानें प्रभावित हुईं थीं, जिससे पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को भारी नुकसान हुआ था।

लैडिंग और पार्किंग शुल्क में भी होगा नुकसान 

अधिकारियों ने अनुमान लगाया था कि 2019 में पाकिस्तान को केवल ओवरफ्लाइट शुल्क से हर दिन लगभग 2,32,000 डालर का नुकसान हो रहा था। जब लैंडिंग और पार्किंग जैसे अन्य शुल्क जोड़े गए, तो दैनिक नुकसान लगभग तीन लाख डालर हो गया था।

ऐसे तय होती हैं दरें

पाकिस्तान कथित तौर पर एक बोइंग 737 के लिए लगभग 580 डालर का ओवरफ्लाइट शुल्क लेता है। यह भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विमानों में सबसे छोटा माना जाता है। दरें अधिकतम टेक- आफ वजन और उड़ान की दूरी के आधार पर बदलती हैं और बड़े विमानों को अधिक शुल्क देना पड़ता है।

भारतीय एयरलाइंस पर हाल ही में प्रतिबंध के साथ इससे प्रतिदिन कम से कम 58,000 डालर का नुकसान हो रहा है। भारत कई बड़े विमान भी संचालित करता है जिसमें बोइंग 777 भी शामिल है। इसका अधिकतम टेकआफ वजन बोइंग 737 से लगभग 3 गुना है। विमान के वजन के अनुसार ओवरफ्लाइट शुल्क 1,700 डालर तक हो सकता है।

Categories: Hindi News, National News

‘सिर तन से जुदा...’, तस्‍वीर शेयर कर फंसी Congress; BJP बोली- कांग्रेस और आतंकियों की सोच एक जैसी

Dainik Jagran - National - April 29, 2025 - 2:08pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसे लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी का कहना है कि यह कांग्रेस की 'सर तन से जुदा' वाली मानसिकता का प्रतिबिंब है।

अमित मालवीय ने किया पलटवार

बीजेपी के आईटी सेल विभाग प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "कांग्रेस ने 'सर तन से जुदा'वाली छवि दिखा दी है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है बल्कि मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाने और प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई धारणा है।"

यह भी पढ़ें- 'पहलगाम हमले पर बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र', राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी को पत्र

अमित मालवीय ने आगे कहा

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने कुछ ऐसा किया है। राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसक चीजों को बढ़ावा दिया है। हालांकि, पीएम मोदी को लाखों भारतीयों का प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए कांग्रेस अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाती है।

कांग्रेस की लगाई क्लास

कांग्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर पलटवार करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि वास्तव में अगर किसी की गर्दन कटी है तो वो कांग्रेस की। वो देश के कुछ हिस्सों में सिमट कर रह गई है। अब वो दिशाहीन होकर छटपटा रही है।

The Congress leaves little doubt with its use of “Sar Tan Se Juda” imagery. This is not merely a political statement; it is a dog whistle aimed at its Muslim vote bank and a veiled incitement against the Prime Minister. It is not the first time the Congress has resorted to such… https://t.co/WEgblPq2FX

— Amit Malviya (@amitmalviya) April 29, 2025 कांग्रेस की पोस्ट

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक शख्स भगवा कुर्ता और चूड़ीदार पजामा में नजर आ रहा है, जिसका चेहरा, हाथ और पैर गायब है। इस फोटो पर लिखा है "गायब"। इसे शेयर करते हुए कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा- "जिम्मेदारी के समय गायब"। यह फोटो काफी हद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से मेल खा रही है। जिसके कारण बीजेपी, कांग्रेस पर मुखर हो गई है।

#WATCH | Delhi: BJP MP Anurag Thakur says, "... 'Congress aur unke netaaon ki kya majboori hai, ki Pakistan ke bol bolne zaruri hain?' Why are they supporting Pakistan? Do they not get angry when they see the bloodshed of Indians?... Their leader and former cabinet minister… pic.twitter.com/MJjUM6LH76

— ANI (@ANI) April 29, 2025 अनुराग ठाकुर ने उठाए सवाल

बीजेपी के कई नेताओं ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से ऑर्डर ले रही है। कांग्रेस अब पाकिस्तान आतंक के डीपस्टेट की टूलकिट बन गई है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि उनके नेताओं की क्या मजबूरी है जो पाकिस्तान के बोल बोलते हैं? भारतीयों का खून बहता देखकर उन्हें गुस्सा नहीं आता है?

संबित पात्रा का बयान

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस तस्वीर में शरीर है, लेकिन सिर नहीं है। 'सर तन से जुदा' आज लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र बन चुका है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, जो भारत के हर नागरिक के लिए सुरक्षा की चट्टान हैं, उस चट्टान को तोड़ने की आज कांग्रेस कोशिश कर रही है। लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस में बिना राहुल गांधी की सहमति के पत्ता तक नहीं हिलता।

 भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के कहने पर ही ऐसे पोस्ट किए जाते हैं, जो पूरे देश को शर्मसार करते हैं और पीड़ा देते हैं। 

(इनपुट पीटीआई और एएनआई के साथ)

यह भी पढ़ें- 'ये देश की सुरक्षा का मामला, सड़क पर चर्चा के लिए नहीं...', पेगासस जांच रिपोर्ट नहीं होगी सार्वजनिक; SC का बड़ा फैसला

Categories: Hindi News, National News

वक्फ संशोधन कानून पर नई याचिकाएं सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, SC ने क्या बताई वजह; पढ़ें CJI का फैसला

Dainik Jagran - National - April 29, 2025 - 1:43pm

पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक बार फिर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 13 और याचिकाओं पर विचार करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा, वह और याचिकाएं नहीं जोड़ सकता क्योंकि उन्हें संभालना मुश्किल हो जाएगा।

कई याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने जब आग्रह किया कि उन्हें भी अन्य याचिकाकर्ताओं के साथ सुना जाए, तो मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा, 'हम अब याचिकाओं की संख्या नहीं बढ़ाने जा रहे हैं...ये बढ़ती रहेंगी और इन्हें संभालना मुश्किल हो जाएगा।

क्या बोला कोर्ट?

हालांकि, पीठ ने फिरोज इकबाल खान, इमरान प्रतापगढ़ी, शेख मुनीर अहमद और मुस्लिम एडवोकेट्स एसोसिएशन सहित याचिकाकर्ताओं से कहा कि अगर उनके पास वक्फ कानून को चुनौती देने के लिए अतिरिक्त आधार हैं तो वे मुख्य याचिकाओं में हस्तक्षेप करें।

सीजेआई ने कहा- अभियोग आवेदन करें दायर

सीजेआई ने आगे सुनवाई करते हुए कहा, 'हम सभी पर सुनवाई करेंगे...पांच मामले दर्ज किए गए हैं। अगर आप अतिरिक्त बिंदुओं पर बहस करना चाहते हैं तो अभियोग आवेदन दायर करें।' पीठ ने इससे पहले सोमवार को भी इसी तरह का आदेश पारित किया था और याचिकाकर्ता सैयद अली अकबर के वकील से लंबित पांच मामलों में हस्तक्षेप आवेदन दायर करने को कहा, जिन पर अंतरिम आदेश पारित करने के लिए 5 मई को सुनवाई होगी।

72 याचिकाएं कानून के खिलाफ दायर

17 अप्रैल को, पीठ ने अपने समक्ष कुल याचिकाओं में से केवल पांच पर सुनवाई करने का निर्णय लिया और मामले का टाइटल रखा: 'वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के संबंध में'।

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी), जमीयत उलमा-ए-हिंद, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), कर्नाटक राज्य एयूक्यूएएफ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनवर बाशा, अधिवक्ता तारिक अहमद, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और मोहम्मद जावेद सहित लगभग 72 याचिकाएं कानून के खिलाफ दायर की गई थीं।

पांच दिन के अंदर याचिकाकर्ताओं से मांगा जवाब

तीन वकीलों को नोडल वकील नियुक्त करते हुए, पीठ ने वकीलों से कहा कि वे आपस में तय करें कि कौन बहस करने जा रहा है। याचिकाकर्ताओं को सरकार के जवाब की सेवा के पांच दिनों के भीतर केंद्र के जवाब पर अपने जवाब दाखिल करने की अनुमति दी गई।

पीठ ने कहा, 'हम स्पष्ट करते हैं कि अगली सुनवाई (5 मई) प्रारंभिक आपत्तियों और अंतरिम आदेश के लिए होगी।' केंद्र ने 17 अप्रैल को पीठ को आश्वासन दिया था कि वह 5 मई तक न तो उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ सहित वक्फ संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करेगा और न ही केंद्रीय वक्फ परिषद और बोर्डों में कोई नियुक्ति करेगा।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई करने से किया इनकार, कहा- हम 5 पर...

Categories: Hindi News, National News

Ather Energy IPO Day 2: Subscription status, GMP trends, price band to review —Should you apply?

Business News - April 29, 2025 - 1:05pm
Ather Energy’s initial public offering struggled to gather strong investor interest on the second day of bidding, with the overall subscription reaching just over 30% as of 05:09 PM on Tuesday, April 29.Retail investors led the demand, subscribing 1.19 times of their allocated quota, while non-institutional investors (NIIs) subscribed 28%. The Rs 3,000-crore offering closes on April 30, with listing scheduled for May 6.GMP slidesIn the grey market, Ather Energy’s unlisted shares were trading around Rs 322 on Tuesday, reflecting a muted premium of just Rs 1—or 0.31%—over the upper end of the price band at Rs 321, according to sources tracking unofficial trading.Read More: Sensex & Nifty are healing. But will this revive the Rs 2 lakh crore IPO pipeline lying in dumps?The Grey Market Premium (GMP) has weakened steadily. Before the IPO opened, the GMP stood at Rs 7, dropped to Rs 3 by Monday, and slipped further to about Rs 1 by Tuesday. Market observers attributed the decline to selling pressure on Dalal Street last Friday, but noted sentiment could improve with a market turnaround.Key offer detailsAther Energy’s IPO consists of a fresh issue of Rs 2,626 crore and an offer-for-sale (OFS) worth Rs 355 crore, with a price band set between Rs 304 and Rs 321 per share. The company has already raised Rs 1,340 crore from anchor investors including SBI Mutual Fund, Franklin Templeton, and Abu Dhabi Investment Authority.At the upper band, the electric two-wheeler maker’s valuation stands around $1.4 billion—a sharp 44% cut from its earlier target amid cautious global market sentiment.Proceeds from the fresh issue will be used for establishing a new manufacturing facility in Maharashtra, repaying certain borrowings, and investing in research and development, marketing, and general corporate purposes.Also Read: Ather Energy's Rs 2,981-crore IPO opens for subscription. Should you bid amid weak GMP?Analyst recommendation: Apply or not?Despite the soft grey market trend, analysts remain positive on Ather Energy’s fundamentals. "At the upper band of Rs 321, the issue is valued at a EV/sales ratio of 8x, based on 9MFY25 sales of Rs 1,579 crore. We are recommending a Subscribe for listing gain rating for this issue," said Arihant Capital.Ather, known for its strong in-house R&D and early mover advantage in the premium electric scooter market, has recently expanded its product lineup with models such as the Ather Rizta.IIT Madras, one of Ather’s early backers through its incubation arms, holds 15.58 lakh shares and is expected to realise around Rs 50 crore from the listing.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Hyderabad investor duped of Rs 2.8 cr in stock market fraud via fake IPO scheme

Business News - April 29, 2025 - 12:40pm
In a concerning case of a stock market fraud, a 37-year-old private sector employee from Asif Nagar, Hyderabad, fell prey to a stock market investment scam, losing Rs 2.8 crore in a fake Initial Public Offering (IPO) scheme, according to a Times of India report.The victim was reportedly lured through a Facebook advertisement promising early access to upcoming IPOs. Upon clicking the link, he was redirected to a fraudulent web page controlled by scammers, who subsequently added him to a WhatsApp group where daily discussions around IPO investments took place.The fraudsters, one of whom posed as a woman named "Priya," persuaded the victim to make multiple deposits between March 7 and April 21, 2025, using their app named ASKMIN.To build trust, the scammers initially transferred Rs 4.9 lakh into the victim’s account as so-called "profits," encouraging him to invest larger amounts over time, according to the ToI report.However, when the victim later attempted to withdraw his funds, the fraudsters demanded an additional 15% payment as a "processing fee." Despite showing him a fabricated account balance of Rs 32.3 crore on their fake app, the scammers continued to delay any actual payouts.Realizing he had been duped as the demands for more money persisted, the victim approached the Hyderabad Cyber Crime police.Based on the complaint, a case has been registered under various sections of the Bharatiya Nyaya Sanhita and the Information Technology Act, including charges of cheating, forgery, and operating an organized crime syndicate.Authorities are currently investigating the network behind the ASKMIN platform.This case serves as a reminder for investors to exercise extreme caution while engaging with online investment platforms and unsolicited offers on social media. Experts advise verifying the authenticity of any investment opportunity, particularly those related to IPOs, directly with exchanges and SEBI-registered intermediaries, and to avoid relying on links or promises made via unofficial channels.Also read: Reliance Industries shares at inflection point. 6 reasons why FY26 could be the year of big re-rating(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of The Economic Times)
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar