Feed aggregator

Bihar Politics: तेजस्वी के सहारे बिहार की चुनावी नैया को पार करेगा महागठबंधन, तैयार किया मास्टर प्लान

Dainik Jagran - March 7, 2025 - 8:36am

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पांच पार्टियों के गठजोड़ वाला महागठबंधन जनहित के मुद्दे पर सदन से सड़क तक एकजुटता के साथ अपनी आवाज कुछ और बुलंद करेगा। महागठबंधन विधायक दल की बैठक में इसका निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें दोनों सदनों में उन मुद्दों को उठाना है, जिनसे जनता का प्रत्यक्ष वास्ता है।

महागठबंधन में तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर विवाद नहीं
  • तेजस्वी ने ये भी कहा कि अगर सरकार अगर उचित नोटिस नहीं लेती तो उन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच भी जाएंगे। इसमें महागठबंधन की पहल और आवाज एकत्रित हो।
  • एकजुटता का यह संदेश ही हमें अपने लक्ष्य में सफल बनाएगा। सहयोगी दलों ने एक स्वर में स्वीकार किया कि महागठबंधन में तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर कोई विवाद नहीं है।
  • प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ेगा। इसके साथ ही आगामी चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। 
इन दलों के नेता रहे मौजूद

पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास पर हुई बैठक में राजद, कांग्रेस सहित तीनों वामदलों (भाकपा, माकपा व भाकपा-माले) के विधायक-विधान पार्षद उपस्थित रहे। तमाम कयासों व बयानबाजी को दरकिनार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों ने कहा कि महागठबंधन आगे भी एकजुट रहेगा।

अंतर्कलह या विवाद की कोई गुंजाइश ही नहीं है। राजद विधायकों का आग्रह था कि यह एकजुटता सदन में भी पुरजोर तरीके से दिखे। वाम दलों, विशेषकर माले ने राजद के इस विचार से हामी भरी।

तेजस्वी ने की तालमेल बनाकर चलने की अपील

सहयोगी दलों के विधायकों से तेजस्वी ने कहा कि हर समस्या का समाधान है। उचित प्लेटफार्म पर विवाद का निराकरण भी है। हमें एक लाइन बनाकर चलना है। मतभेद के किसी संदेश की गुंजाइश ही न रहे। बयानों और कार्यक्रमों में तालमेल व समन्वय से ही ऐसा संभव है।

जन-संपर्क बढ़ाने का किया आग्रह

महागठबंधन के मसलों का हल आपसी बातचीत से निकाला जाएगा, न कि किसी भी प्रकार की बयानबाजी से। व्यर्थ की बयानबाजी में अपनी ऊर्जा जाया करने की बजाय उसे उन मुद्दों पर खर्च किया जाए, जिससे जनता का भी हित जुड़ा है और हमारी चुनावी संभावना भी।

इसी के साथ तेजस्वी ने विधानसभा क्षेत्र में अधिकाधिक समय देने और जन-संपर्क को और बढ़ाने का आग्रह भी सभी नेताओं से किया।

ये भी पढ़ें

'हमेशा से मुस्लिमों की राजनीति...', चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान; कांग्रेस-सपा और RJD को घेरा

Bihar Politics: नीतीश नहीं, इस कद्दावर नेता के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं प्रशांत किशोर; दिए साफ संकेत

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: मौसम ने लिया यूटर्न, आंधी-तूफान के साथ इन जिलों में होगी बारिश; IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

Dainik Jagran - March 7, 2025 - 7:30am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: पछुआ के प्रवाह से प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। आठ व नौ मार्च को पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के आसपास बने रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से आठ मार्च को प्रदेश के छह जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी।

इन जिलों में बारिश के आसार

किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका व जुमई जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, बिजली गिरने और झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा हवा का प्रवाह जारी रहने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

औरंगाबाद रहा सबसे गर्म

पटना सहित अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने, ठंडी हवा के प्रवाह से तापमान में गिरावट की संभावना है। गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरावट के साथ 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 29.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान में अंतर

मौसम में हुए बदलाव के कारण पटना सहित प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में पांच दिनों के दौरान अंतर देखा गया। पटना का अधिकतम तापमान दो मार्च को 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पांच दिनों के दौरान राजधानी के अधिकतम तापमान में चार डिग्री का अंतर दर्ज किया गया। वहीं, गया के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री, भागलपुर में चार डिग्री, मुजफ्फरपुर में चार डिग्री का अंतर दर्ज किया गया।

पांच दिनों के दौरान तापमान में अंतर 11 4 शहर
दो मार्च (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
छह मार्च (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
तापमान में अंतर पटना  30.8 26.6 4.2 गया  31.4 28.7 2.7 भागलपुर  31.3 27.4 3.9 पूर्णिया  31.4 27.8 3.6 वाल्मीकि नगर  31.4 26.8 4.6 मुजफ्फरपुर  30.0 26.3 3.7 सुपौल  31.0 26.6 4.4 डेहरी  31.2 28.6 2.6 बक्सर  32.8 28.6 4.2 औरंगाबाद 32.0 29.8 2.2 32.0 29.8 2.2 प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना  26.6 15.0 गया  28.7 12.4 भागलपुर  27.4 12.8 मुजफ्फरपुर 26.3 14.6 आरा: तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, बढ़ेगी मौसमी बीमारी

गर्मी के मौसम की शुरूआत से पहले तापमान में जारी उतार-चढ़ाव और बदलता मौसम बीमारियों के बढ़ने का संकेत दे रहा है। सप्ताह भर से दोपहर में बढ़े तापमान की तल्खी के कारण, जहां धूप में बाहर निकलना मुश्किल साबित हो रहा है, वहीं अब देर रात के बाद सुबह होने तक सिहरन पैदा करने वाली गुनगुनी ठंड हाल ही में धो सुखाकर बक्से में रखे गए गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस करा रही है।

न्यूनतम तापमान अभी भी 13-14 डिग्री सेल्सियस पर टिका हुआ है। गुरुवार की सुबह 6.10 बजे सूर्योदय के समय तक न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर बरकरार था। वहीं शाम 5.56 बजे सूर्यास्त होने के बाद आर्द्रता भी 65 प्रतिशत के आकड़े को पार कर रात्रि में 85 प्रतिशत तक पहुंच चुकी थी। जबकि दोपहर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था।

मौसम मे तेजी से जारी यह उतार-चढ़ाव बच्चों और बुजर्गों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। मौसम में जारी यह उतार-चढ़ाव सप्ताह के अंत तक जारी रहेगा। विगत पांच दिनों में पांच डिग्री लुढ़का अधिकतम तापमान का पारा सप्ताह के अंत तक सात डिग्री सेल्सियस चढ़ने के साथ होली के दिन 15 मार्च तक 34 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर सकता है।

ये भी पढ़ें

Weather: ठंडी हवाओं ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का पारा किया डाउन, पहाड़ों पर बर्फबारी; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में फिर पलटी मारेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ इन इलाकों में होगी बारिश; IMD ने जारी किया अलर्ट

Categories: Bihar News

Ranya Rao: रिमांड पर जाएगी रान्या या मिलेगी जमानत, अदालत आज सुनाएगी फैसला

Dainik Jagran - National - March 7, 2025 - 7:10am

 पीटीआई, बेंगलुरु। एक अदालत ने गुरुवार को रान्या की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। डीआरआइ की दलीलों के बाद आर्थिक अपराध अदालत शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी। अदालत से आगे की जांच के लिए उसकी हिरासत मांगी है। सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव अक्सर दुबई की यात्रा करती रहती थी।

15 दिनों में ही चार यात्राएं की

इस कारण राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) के अधिकारी उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। कथित तौर पर रिकॉर्ड से पता चला है कि पिछले साल उसने करीब 30 बार दुबई का दौरा किया। इसमें पिछले 15 दिनों में ही चार यात्राएं शामिल हैं। इस वजह से अधिकारियों के लिए शंका और आशंका का आधार और मजबूत हो गया।

तीन दिन की हिरासत मांगी

अदालती कार्यवाही के दौरान डीआरआइ ने संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा निहितार्थों के कारण गहन जांच की आवश्यकता पर जोर देते हुए उसकी तीन दिन की हिरासत मांगी। एजेंसी ने जोर देकर कहा कि उसकी पूछताछ से एक बड़े तस्करी सिंडिकेट से संबंध का पता चल सकता है और इसके लिए बहुस्तरीय जांच की आवश्यकता है।

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पकड़ी थी रान्या

गौरतलब है कि डीआरआइ के अधिकारियों ने रान्या को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करते हुए उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह सोमवार रात दुबई से अमीरात की उड़ान से बेंगलुरु पहुंची। उसके पास से जब्त की गई सोने की छड़ों की कीमत 12.56 करोड़ रुपये है। अधिकारियों के अनुसार, 14.8 किलोग्राम सोना हाल के दिनों में बेंगलुरु हवाईअड्डे पर सबसे बड़ी जब्ती में से एक है।

'निराश' पिता बोले, शादी के बाद वह कभी घर नहीं आई

रान्या के सौतेले पिता रामचंद्र राव ने कहा कि वह रान्या और उसके पति के व्यावसायिक मामलों से पूरी तरह ''अनभिज्ञ'' थे। उनकी सौतेली बेटी से 14.8 किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद होना उनके लिए ''बहुत बड़ी निराशा'' की बात है। रामचंद्र इस समय कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। उन्होंने कहा कि चार महीने पहले जतिन हुक्केरी से शादी के बाद वह कभी भी उनके घर नहीं आई।

19 करोड़ मूल्य के 21.28 किलो सोने के साथ मुंबई में दो गिरफ्तार

डीआरआइ अधिकारियों ने दुबई से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे दो यात्रियों को कमर बेल्ट में छुपाए गए 18.92 करोड़ रुपये मूल्य के 21.288 किलोग्राम तस्करी के सोने के साथ गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि डीआरआइ को दुबई से मुंबई तस्करी का सोना लेकर यात्रा करने वाले दो यात्रियों के बारे में विशेष जानकारी मिली थी।

मुंबई हवाईअड्डे पर निगरानी बढ़ी

इसके बाद दुबई से मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों पर निगरानी बढ़ा दी गई और उनमें से दो को संदेह के आधार पर रोक लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने सोने की तस्करी की बात स्वीकार कर ली। दोनों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- कितनी बार गईं दुबई? गिरफ्तार रान्या राव बचने के लिए ऐसे देती थी सिक्योरिटी को चकमा

Categories: Hindi News, National News

Weather: ठंडी हवाओं ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का पारा किया डाउन, पहाड़ों पर बर्फबारी; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल

Dainik Jagran - National - March 7, 2025 - 7:10am

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल के उच्च इलाके और जम्मू कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके साथ निचले इलाकों में बर्फबारी हुई है, अब वहां बर्फ पिघल रही है। जिसका असर उत्तर भारत पर हो रहा है। ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर समेत यूपी हरियाणा का पारा काफी नीचे चला गया है। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार को ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा। दिन में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है और रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

आज भी जारी रहेगा ठंडी हवाओं का असर

पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी में पहाड़ों से ठंडी हवाएं आ रही हैं जिसके कारण अलीगढ, मथुरा, आगरा, सहारनपुर, मेरठ समेत अन्य जिलों में तापमान काफी नीचे चला गया है। सुबह व रात के समय बर्फीली हवाओं ने फिर से गर्म कपड़े पहनने पर लोगों को मजबूर कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा

राजस्थान कुछ दिनों बाद गर्मी होने लगेगी

राजस्थान में भी ठंडी हवाओं के चलते दिन में मौसम ठंडा बना हुआ है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक दो दिन में राजस्थान के जयुपर, उदयपुर आदि शहरों में गर्मी बढ़ने लगेगी।

मुंबई में गर्मी से बुरा हाल

मुंबई समेत आस पास के क्षेत्र में तापमान बढ़ने की चेतावनी दी गई है। यह स्थिति एक हफ्ते तक जारी रह सकती है। साथ ही इस हफ्ते से हीट वेव जैसी स्थिति बनेगी। मौसम विभाग ने अनुसार, समुद्र के ऊपर से आने वाली ठंड हवाओं की रफ्तार धीमी रहेगी।

उत्तराखंड में मौसम शुष्क

उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना है और पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है। जिससे अधिकतम तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। दून का अधिकतम तापमान 24 घंटे के भीतर तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने से सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है। दून में गुरुवार को सुबह से चटख धूप खिली रही। दिनभर शुष्क मौसम में गर्माहट महसूस की जाने लगी। पारे में तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा रहा।

पहाड़ों में भी दिनभर आसमान साफ था, लेकिन बर्फ पिघलने के कारण निचले इलाकों में सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस तक कम बना हुआ है। दिन और रात के पारे में अंतर बढ़ने से स्वास्थ्य के लिहाज से सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। आज भी मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में ठंड की वापसी! तेज हवाओं के बीच कैसा रहेगा दिन का हाल, देखिए मौसम का ताजा अपडेट

Categories: Hindi News, National News

Telangana: 13 दिनों के बाद भी सुरंग में फंसे मजदूर, अब केरल पुलिस के ‘शव खोजी कुत्ते’ बचाव अभियान में हुए शामिल

Dainik Jagran - National - March 7, 2025 - 7:10am

 पीटीआई, नगरकुरनूल। तेलंगाना सुरंग हादसे में बचाव दलों को 13 दिनों के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है। सुरंग में फंसे आठ लोगों का पता लगाने के लिए अब केरल पुलिस के शव खोजने वाले दो कुत्तों की मदद ली जा रही है। इन कुत्तों को डीकंपोजिशन डॉग या कैडेवर डॉग भी कहा जाता है।

कैडेवर डॉग्स को बचाव अभियान के लिए भेजा

केरल सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब राज्य पुलिस के कैडेवर डॉग्स भी बचाव अभियान में शामिल हो गए हैं। कैडेवर डॉग्स को लापता लोगों और शवों का पता लगाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाता है। ये डॉग्स और उन्हें संभालने वाले अधिकारी गुरुवार सुबह हैदराबाद के लिए रवाना हुए। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुरोध के बाद कैडेवर डॉग्स को बचाव अभियान के लिए भेजा गया है।

22 फरवरी से आठ लोग फंसे हुए हैं

गौरतलब है कि तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग में 22 फरवरी से आठ लोग फंसे हुए हैं और एनडीआरएफ, भारतीय सेना, नौसेना एवं अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

रोबोटिक्स की टीम पहुंची

वहीं, रोबोटिक्स कंपनी की एक टीम आंशिक रूप से ध्वस्त एसएलबीसी सुरंग के अंदर गई, जहां लोग फंसे हुए हैं। राज्य सरकार बचाव अभियान में रोबोट के इस्तेमाल की संभावना तलाश रही है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली स्थित राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भी बचाव दलों के साथ भूकंप संबंधी अध्ययन करने के लिए सुरंग के अंदर गए हैं।

एनडीआरएफ, भारतीय सेना, नौसेना बचाव अभियान में जुटे

अधिकारियों के अनुसार, टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के अंतिम हिस्सों को गैस कटर का उपयोग करके काटा जाएगा और 'लोको ट्रेन' में सुरंग से बाहर लाया जाएगा। एसएलबीसी परियोजना सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूर समेत आठ लोग फंसे हुए हैं और एनडीआरएफ, भारतीय सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना सुरंग हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन में क्या रोबोट की ली जा सकती मदद? एक्सपर्ट टीम संभावना तलाशने में जुटी

Categories: Hindi News, National News

100 अरब डॉलर से ज्यादा की हो रही सालाना ऑनलाइन सट्टेबाजी, इन्फ्लुएंसर का जुए प्लेटफॉर्म को प्रमोट करना खतरनाक

Dainik Jagran - National - March 7, 2025 - 7:04am

मनीष तिवारी, जागरण, नई दिल्ली। देश में अवैध जुए और सट्टेबाजी का प्रसार और खतरा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल केवल तीन महीनों यानी अक्टूबर से दिसंबर के बीच सिर्फ चार प्लेटफॉर्मों परीमैच, स्टेक, 1एक्सबेट और बैटरी फ‌र्स्ट पर ही 1.60 अरब विजिट्स दर्ज की गईं। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से इन प्लेटफॉर्मों तक पहुंचने की सबसे अधिक (4.28 करोड़) कोशिशें हुईं।

ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ सरकार

गुरुवार को एक नीति समूह द्वारा जारी रिपोर्ट में यह आंकड़ा प्रस्तुत किया गया है और इसमें ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ सरकार और गूगल व मेटा जैसी बड़ी टेक कंपनियों की साझा लड़ाई की जरूरत जताई गई है।

100 अरब डॉलर पार अवैध कमाई का बाजार

डिजिटल इंडिया फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार-' देश में अवैध जुए और सट्टेबाजी का नेटवर्क गंभीर रूप ले चुका है। अनुमान है कि यह अवैध सेक्टर हर साल 100 अरब डॉलर के लेनदेन को पार कर चुका है और हर साल 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और इसकी रोकथाम केवल सरकार के बस की बात नहीं है।'

फाउंडेशन के संस्थापक अरविंद गुप्ता ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा- 'आनलाइन जुए और सट्टेबाजी के कारण मनी लांड्रिंग और अवैध भुगतान में बेलगाम वृद्धि हो रही है। गूगल और मेटा एडवरटाइजिंग और सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन (एसईओ) से मुनाफा कमा रही हैं, इसलिए उनकी ओर से निर्णायक कदम नहीं उठाए जाते। उनका एक तिहाई ट्रैफिक इन वेबसाइटों के माध्यम से आता है।'

इन्फ्लुएंसर कर रहे जुए प्लेटफॉर्म को प्रमोट

रिपोर्ट के अनुसार, इन्फ्लुएंसर इसका असर जाने बिना उन्हें प्रमोट कर रहे हैं। ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के प्लेटफार्म निगरानी और कार्रवाई से बचने के लिए कई मिरर वेबसाइट बनाकर अपना काम कर रहे हैं। उन पर पाबंदी लगती है तो लोगों को आकर्षित करने के लिए उनकी मिरर वेबसाइट उपलब्ध हैं।

अरविंद गुप्ता ने कहा कि ये प्लेटफार्म मोटी कमाई करते हैं और मनी लांड्रिंग करते हैं। सरोगेट या मुखौटा कंपनियों के जरिये पेमेंट लेते हैं या फिर उनके पास अपने वितरण चैनल बन चुके हैं, जिनके माध्यम से पेमेंट लिया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 600 प्लेटफार्म आफशोर यानी विदेश से संचालित हैं और वे सीधे-सीधे जीएसटी की चोरी कर रहे हैं ।

विदेशी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जीएसटी विभाग में पंजीकृत नहीं

पिछले साल संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि एक अक्टूबर, 2023 के बाद कोई भी विदेशी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जीएसटी विभाग में पंजीकृत नहीं हुआ है। जीएसटी इंटेलीजेंस के महानिदेशालय ने 2023-24 की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 658 विदेशी कंपनियों की जीएसटी चोरी को लेकर जांच की जा रही है।

अरविंद गुप्ता ने कहा- ' एक आचार संहिता होनी चाहिए जिससे आनलाइन जुए और सट्टेबाजी के विज्ञापनों को पूरी तरह रोका जा सके। उदाहरण के लिए, जीएसटी न देने वाले प्लेटफार्मों की आसानी से पहचान की जा सकती है।'

साइटों को ब्लाक करना एकमात्र समाधान नहीं

उनका सुझाव प्लेटफॉर्मों की व्हाइट लिस्टिंग का है। इसका मतलब है कि ऐसे प्लेटफार्मों की सूची बनाई जाए जो वैध हैं और नियमों के दायरे में काम करते हैं। यह उलटा तरीका है, जो आज की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नार्वे, डेनमार्क, बेल्जियम और अमेरिका का अनुभव बताता है कि साइटों को ब्लाक करना एकमात्र समाधान नहीं हो सकता।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar