Feed aggregator
NEET UG 2025: राजस्थान व बिहार में नीट में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस सात लोगों को किया गिरफ्तार
जागरण टीम, नई दिल्ली। बिहार और राजस्थान में पुलिस में रविवार को हुई नीट यूजी-2025 परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थियों और अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर नकल करने वाले गिरोहों का पर्दाफाश किया है। जयपुर में मास्टरमाइंड समेत पांच और समस्तीपुर में जेल चिकित्सक समेत दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
जयपुर में डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर करणी विहार के जगदंबा नगर स्थित एबीडी प्रिस्टीन अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी की गई, जहां परीक्षा के फर्जी दस्तावेज, ब्लूटूथ डिवाइस, चार सिम कार्ड, मोबाइल फोन और 50 हजार रुपयों के साथ मास्टरमाइंड अजीत कुमार बराला, सोहन लाल चौधरी व जितेंद्र शर्मा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उम्मीदवारों से वसूली जा रही थी मोटी रकमसोहन व अजीत सफलता सुनिश्चित करने के बदले उम्मीदवारों से रकम वसूल रहे थे। जितेंद्र को डमी उम्मीदवार के रूप में तैयार किया गया था। वह 27 मई को एक अन्य उम्मीदवार की जगह पैरामेडिकल की परीक्षा में बैठने की तैयारी भी कर रहा था।
समस्तीपुर के सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि दस्तावेज में छेड़छाड़ कर नीट में डमी कैंडिडेट बैठाने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य कार से घूम रहे हैं। पुलिस ने टीम बनाकर पीछा किया और मोहनपुर पुल के पास कार से दो लोगों को पकड़ा। इनमें एक की पहचान डॉ. रंजीत कुमार के रूप में हुई है, जो बेगूसराय जेल में बतौर चिकित्सक तैनात है। दूसरा आरोपित दरभंगा का रामबाबू मल्लिक है।
पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उनके फोन से कई परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, हस्ताक्षर, फोटो आदि का आदान प्रदान किया गया है। दोनों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है।
नीट पेपर के नाम ठगी में अररिया से एक गिरफ्तारबिहार के अररिया में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने टेलीग्राम पर चैनल बनाकर नीट पेपर के नाम ठगी करने के आरोप में एसके फैज नामक युवक को गिरफ्तार किया है। वह चैनल के माध्यम से नीट का पेपर उपलब्ध कराने का दावा कर यूपीआइ से पीएनबी के खाते में पैसे का ट्रांजेक्शन करा रहा था। ईओयू ने तीन मई को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईओयू अब यह जांच कर रही है कि पेपर उपलब्ध कराने की भ्रामक सूचना पर उसने कितने लोगों से ठगी की है।
Trump's $1,000 offer to migrants who self-deport in fresh mass deportation push - India Today
- Trump's $1,000 offer to migrants who self-deport in fresh mass deportation push India Today
- Self-deportation is the best: Trump administration offers $1,000, free tickets to migrants to leave US voluntarily Zee Business
- Trump administration says it will pay immigrants in the U.S. illegally $1,000 to leave the country The Hindu
- Migration Policy Update: US Offers $1,000 Stipend to Migrants for Voluntary Self-Deportation Deccan Herald
- $1,000 to leave US: Trump administration is offering cash to migrants who self deport The Indian Express
मणिपुर में सुरक्षाबलों का एक्शन, 17 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार बरामद
आईएनएस, इंफाल। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में मणिपुर के विभिन्न जिलों से 17 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। 31 हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी और मणिपुर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों के दौरान संयुक्त अभियान में अत्याधुनिक हथियार, 14 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी), कई ग्रेनेड, गोला-बारूद शामिल हैं।
चार जिलों से बरामद किए गए हथियारहथियार और गोला-बारूद मणिपुर के चार जिलों काकचिंग, तेंगनौपाल, बिष्णुपुर और कांगपोकपी से बरामद किए गए। बरामद हथियारों में सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), दो सिंगल बैरल बंदूकें, एक बोल्ट एक्शन राइफल, इम्प्रोवाइज्ड लांचर (पोम्पी), एक पिस्तौल, कार्बाइन, एक इंसास राइफल, पीटी.22 राइफल शामिल हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल शुक्ला ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, अन्य सुरक्षा बलों और मणिपुर पुलिस द्वारा चलाए गए कई संयुक्त अभियानों में घाटी और पहाड़ी जिलों से विद्रोही समूहों के 17 उग्रवादियों को पकड़ा गया। इसके साथ ही एक पिस्तौल, मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन आदि बरामद किए गए।
उग्रवादियों और बरामद सामान को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान विशेष अभियान में तीन और चोरी के वाहन बरामद किए हैं। मणिपुर में जातीय ¨हसा के बीच कारों और दोपहिया वाहनों की चोरी की खबरें सामने आई हैं। 16 अप्रैल से राज्य के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 145 कारें और 25 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामदएएनआई के अनुसार, सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान रविवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। इनमें दो एसएलआर, एक एसबीबीएल गन, दो मोर्टार, चार हथगोले, दो स्थानीय रूप से निर्मित 9 एमएम पिस्तौल और आंसू गैस के गोले शामिल हैं।
सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठनों केसीपी (पीडब्ल्यूजी) और केवाईकेएल (सोरेपा) के दो कैडरों को भी गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। रविवार को एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 34 ग्राम संदिग्ध हेरोइन पाउडर जब्त किया गया।
क्या अंतरिक्ष में उगेंगी मूंग और मेथी? ISRO और नासा के Axiom Mission-4 को लेकर अबतक क्या है मालूम?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक ऐसे मिशन की तैयारी कर रहे हैं, जो भविष्य में अंतरिक्ष यात्रा की तस्वीर बदल सकता है। 29 मई 2025 को वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना होंगे, जहां वे Axiom Mission-4 (Ax-4) का हिस्सा होंगे। यह मिशन NASA, ISRO और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) की साझेदारी में हो रहा है।
शुभांशु शुक्ला के साथ इस मिशन में अमेरिका की पेगी व्हिटसन, हंगरी के तिबोर कपू, और पोलैंड के स्लावोस्ज उज्नान्स्की-विश्वनेव्स्की शामिल होंगे। इनका मकसद यह समझना है कि अंतरिक्ष में जिंदगी (सिर्फ इंसानों की नहीं, बल्कि पौधों की भी) कैसे काम करती है।
क्या अंतरिक्ष में अंकुरित हो पाएंगे मूंग और मेथी के बीज?इस मिशन की सबसे दिलचस्प प्रयोगों में से एक का नेतृत्व शुभांशु शुक्ला करेंगे। वे अंतरिक्ष में सलाद के बीज, खासकर हरी मूंग (green gram) और मेथी (fenugreek) को अंकुरित करने की कोशिश करेंगे।
सवाल यह है कि क्या ये पौधे सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण (microgravity) में भी पनप सकते हैं, जहां धरती की तरह उन्हें पनपने का वातावरण नहीं मिलता है। यह प्रयोग ISRO की उस कोशिश का हिस्सा है जिसमें अंतरिक्ष में भारत-केंद्रित खाद्य प्रयोग किए जा रहे हैं। मूंग और मेथी को इसलिए चुना गया है क्योंकि ये न केवल आम भारतीय आहार का हिस्सा हैं, बल्कि इनमें पौष्टिकता और औषधीय गुण भी पाए जाते हैं।
वैज्ञानिक क्या जानने की कोशिश कर रहे हैं?ISRO के माइक्रोग्रैविटी प्लेटफॉर्म और रिसर्च के प्रमुख तुषार फडनीस ने एक वर्चुअल प्रेस मीट में बताया कि ये बीज अंतरिक्ष में सिर्फ अंकुरित नहीं किए जाएंगे, बल्कि धरती पर वापस लाकर उनका गहराई से विश्लेषण किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "हम एक स्प्राउटिंग एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं जिसमें मूंग और मेथी के बीज अंकुरित करने की कोशिश होगी। इनमें औषधीय गुण होते हैं। साथ ही हम देखना चाहते हैं कि ये अंकुरित बीज जब वापस लौटें तो उनकी हालत कैसी रहती है।"
किन सवालों का जवाब तलाश रहे हैं वैज्ञानिक?शुभांशु शुक्ला जिस एक्सपेरिमेंट को लीड कर रहे हैं, उसे लेकिन वैज्ञानिकों के मन में कई सवाल हैं। इसका जवाब इस मिशन के पूरा होने के बाद मिलेगा। दरअसल इस प्रयोग के जरिए यह जानकारी जुटाई जाएगी कि क्या बीज अंतरिक्ष में भी धरती की तरह अंकुरित हो सकते हैं? या फिर क्या अंतरिक्ष में मौजूद सूक्ष्म जीवाणु पौधों की ग्रोथ को प्रभावित करेंगे? क्या इनका पोषण मूल्य (nutritional value) वैसा ही रहेगा?
क्यों है यह प्रयोग इतना अहम?इस प्रयोग का मकसद है यह समझना कि क्या अंतरिक्ष यात्री भविष्य में अपने ताज़ा खाने (fresh food) को खुद उगा सकते हैं। यह खासतौर पर उन मिशनों के लिए बेहद जरूरी है जो लंबे समय के लिए होते हैं, और जहां धरती से सप्लाई पहुंचाना मुमकिन नहीं होता।
यह भी पढ़ें: समुद्र के अंदर भी नहीं बचेगा दुश्मन, भारतीय नौसेना और DRDO ने मल्टीइंफ्लुएंस ग्राउंड माइन की सफल टेस्टिंग की
Bihar Politics: गया क्षेत्र में कांग्रेस की बढ़ गई ताकत, चुनाव से पहले बड़ी महिला नेता ने थाम लिया पार्टी का हाथ
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सोमवार को आयोजित एक मिलन समारोह में गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर राजेश राम ने कहा कि नैना कुमारी के कांग्रेस में आने से पार्टी मगध क्षेत्र में मजबूत होगी। बिहार में कांग्रेस के प्रति महिलाओं और युवाओं के साथ समाज के पिछड़े तबके में राहुल गांधी के संघर्षों के कारण आकर्षण बढ़ा है।
क्या बोलीं नैना कुमारी?नैना कुमारी ने कहा कि पूरे देश में एकमात्र नेता राहुल गांधी ही हैं, जिन्होंने कमजोर, दलित वर्ग के लोगों की हक की लड़ाई को आगे बढ़ाया है।
कांग्रेस पार्टी से जुड़कर उन्होंने पार्टी और शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की और पार्टी के मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।
कार्यक्रम में डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, सुशील पासी, पूनम पासवान, सांसद मनोज राम, अजय निषाद, प्रेमचंद मिश्र, अभय दुबे ,ब्रजेश प्रसाद मुनन, शरवत जहां फातिमा सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: भाजपा ने मनोनीत किए छह और जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश मंत्री को पटना की कमान
राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पार्टी के छह और संगठनात्मक जिलाध्यक्षों के मनोनयन की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पार्टी के सभी 52 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्ष के मनोनयन की प्रक्रिया पूरी हो गई। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना महानगर के जिलाध्यक्ष का दायित्व पूर्व प्रदेश मंत्री रहे रूप नारायण मेहता को दिया है।
जहानाबाद के जिला अध्यक्ष का दायित्व धीरज कोइसी तरह से पटना ग्रामीण के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार बनाए गए हैं। जहानाबाद के जिला अध्यक्ष का दायित्व धीरज कुमार एवं नालंदा जिला की जिलाध्यक्ष का बागडोर राजेश कुमार संभालेंगे। सहरसा के जिलाध्यक्ष साजन शर्मा एवं जमुई के जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि चार महीने से पार्टी के कार्यकर्ताओं को छह जिले में जिलाध्यक्ष के नाम की प्रतीक्षा थी। अब इसकी भरवाई कर ली गई है।
उप महापौर रह चुके हैं रूप नारायणविदित है कि रूप नारायण मेहता नगर निगम के उप महापौर रह चुके हैं। उधर, छह नाम के घोषणा के साथ ही सांगठनिक चुनाव का कोरम पूरा हो गया है। सभी छह के छह पहली बार जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। बिहार में भाजपा ने संगठन स्तर पर 52 जिलों की परिकल्पना कर रखी है, जिसके अध्यक्षों के चयन-मनोनयन की औपचारिकता पहले ही पूरी हो चुकी है।
प्रदेश पदाधिकारियों के नाम की घोषणा शीघ्रअब संभावना है कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल शीघ्र ही प्रदेश पदाधिकारियों के नाम की घोषणा भी करेंगे। विधानसभा चुनाव में छह महीने से कम समय शेष है। ऐसे में संगठनात्मक दृष्टिकोण से दिलीप जायसवाल की कैबिनेट की पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेसब्री से प्रतीक्षा है।
चौधरी की टीम के साथ चल रहा कामबता दें कि वर्तमान में दिलीप जायसवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की टीम के साथ काम चला रहे हैं। महत्वपूर्ण यह है कि प्रदेश परिषद की बैठक के उपरांत एक महीने का समय छह जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा मेें लग गए।
Bihar News: बिहार में आतंकी हमले का अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश; भारत-नेपाल सीमा पर भी बढ़ाई गई निगरानी
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में आतंकवादी संगठनों के द्वारा हिंसक एवं विध्वंसक कार्रवाई की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है।
इसको देखते हुए विधानसभा, विधानपरिषद, सचिवालय, पटना हाईकोर्ट समेत सार्वजनिक स्थलों और वीआइपी लोगों के आवास के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है।
सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी जिलों के एसएसपी, रेल एसपी आदि को पत्र लिखकर पूरी सतर्कता बरतने एवं सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। भारत-नेपाल की सीमा पर भी जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस मुख्यालय ने अपने निर्देश में कहा है कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद हुई प्रतिक्रियाओं से सामाजिक एवं सांप्रदायिक वातावरण आवेशित हो रहा है।
राष्ट्र में आतंकवादी गतिविधियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई की योजनाओं को लेकर भी आतंकी संगठन प्रतिक्रिया स्वरूप हिंसक एवं विध्वंसक कार्रवाई कर सकते हैं।
आतंक फैलाने के लिए खासकर राजनीतिक, धार्मिक व्यक्तियों, सुरक्षा बलों के पदाधिकारियों, महत्वपूर्ण संवेदनशील संस्थानों, रेलवे की आधारभूत संरचनाओं, भीड़ वाली जगहों, शापिंग मॉल, धार्मिक आयोजनों, धार्मिक स्थलों और विशिष्टि व्यक्तियों को टारगेट कर कार्रवाई की जा सकती है। इसको देखते हुए आठ बिंदुओं पर सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
महाबोधि मंदिर, गुरुद्वारा, बरौनी रिफाइनरी की सुरक्षा बढ़ेगीपुलिस मुख्यालय ने सभी महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थानों पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी रखने को कहा है। महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों एवं सुरक्षा बलों के कैंप-कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
महाबोधि मंदिर, पटना के हनुमान मंदिर, बरौनी रिफाइनरी एवं पाइप लाइन, पटना एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट, एनटीपीसी बाढ़, तख्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा, इंडियन आयल टर्मिनल सिपारा आदि की सुरक्षा आडिट करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति और सामान की जांच करने का निर्देश दिया गया है।
चौकीदार और दफादार के माध्यम से रेलवे लाइन की सुरक्षा की निगरानी करने को भी कहा गया है। विशिष्ट व्यक्तियों के आवास एवं आवागमन के क्रम में विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा गया है।
पुलिस गश्ती बढ़ाएं, होटल-लाज पर रखें नजरभारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ अंतर जिला सीमा पर भी चेकपोस्ट के जरिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल एवं दंडाधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने और किसी भी तरह की अफवाह पर डीएम-एसपी को प्रेस कांफ्रेंस कर खंडन करने का आदेश दिया गया है।
सभी थानों को होटल, लॉज, धर्मशाला, मुसाफिरखाना आदि की जांच कर ठहरने वाले लोगों की नियमित चेकिंग करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों जल्द मिलेगी खुशखबरी, सैलरी को लेकर आ गया बड़ा अपडेट
Pahalgam terror attack: India-Pakistan tension at its ‘boiling point’, says UN chief - The Hindu
- Pahalgam terror attack: India-Pakistan tension at its ‘boiling point’, says UN chief The Hindu
- "Pak Thought They Had Advantage But...": Shashi Tharoor Decodes UN Talks NDTV
- Pakistan tries to up ante but UNSC seeks accountability for Pahalgam attack Times of India
- Shashi Tharoor shares insider view of UNSC meet: ‘China will veto any resolution against Pakistan…’ Hindustan Times
- UN Chief Guterres Calls for "Maximum Military Restraint" from India and Pakistan Amid Tensions Deccan Herald
Khelo India Youth Games: पटना में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले, बिहार की मेजबानी में चमके खिलाड़ी
जागरण टीम, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के दूसरे दिन सोमवार को राजधानी पटना सहित विभिन्न शहरों में विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर में वालीबॉल, गांधी मैदान के ज्ञान भवन में जूडो, बीएसपी-5 इंडोर स्टेडियम में सेपक टाकरा, राजगीर के इंडोर हाल में कबड्डी, बोधगया के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट में मल्लखंभ और गतका, गया के बिपार्ड में खो-खो और तैराकी, भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में तीरंदाजी, और बेगूसराय के यमुना भगत काम्प्लेक्स में फुटबाल के मुकाबले हुए। इन प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
जूडो में चंडीगढ़, राजस्थान और दिल्ली को स्वर्णपटना के ज्ञान भवन में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पुरुष वर्ग के 50 किलोग्राम में चंडीगढ़ के संयम चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि उत्तर प्रदेश के चिंटू को रजत और पंजाब के रघु मिश्रा को कांस्य पदक मिला। 81 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान के अश्विन भारद्वाज ने स्वर्ण, हरियाणा के भाव्या ने रजत और गुजरात के पारेख ने कांस्य पदक हासिल किया।
गार्गी तोकस को मिला सोनामहिला वर्ग में 40 किलोग्राम में दिल्ली की गार्गी तोकस और 63 किलोग्राम में सतन दैचन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। 40 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की सर्वैया दिव्यावेन ने रजत और दिल्ली की पलक शर्मा ने कांस्य पदक जीता। 63 किलोग्राम वर्ग में मणिपुर की अथोइबी यांगलेम ने रजत और खुयेनथेम देवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
वालीबाल में झारखंड ने बिहार को हरायापाटलिपुत्र खेल परिसर में वालीबाल के मुकाबलों में झारखंड ने मेजबान बिहार को 4-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को, राजस्थान ने मणिपुर और केरल को, गुजरात ने असम को, और तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को हराया। इन जीतों ने टूर्नामेंट में इन टीमों की स्थिति को मजबूत किया।
फुटबाल में तमिलनाडु और झारखंड बेहतरबेगूसराय के रिफाइनरी स्टेडियम और यमुना भगत स्टेडियम में महिला फुटबाल के मुकाबले हुए। तमिलनाडु ने बिहार को 2-1 से हराया, जबकि झारखंड ने राजस्थान को 8-0 से करारी शिकस्त दी। अन्य मुकाबलों में हरियाणा ने दिल्ली को 6-1 से और मणिपुर ने आंध्र प्रदेश को 3-0 से पराजित किया। इन मुकाबलों में महिला खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक और रणनीति से दर्शकों का मन मोह लिया।
कबड्डी में बिहार की बालक टीम का रिकार्डराजगीर के कबड्डी कोर्ट में बिहार की बालक टीम ने गोवा को 88-14 के विशाल स्कोर से हराकर टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। यह 74 अंकों की जीत बिहार के दबदबे का प्रतीक बनी। अन्य मुकाबलों में राजस्थान की बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ को 43-33 से, आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 43-37 से, और उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 28-26 से हराया। शाम के मुकाबलों में राजस्थान की बालक टीम ने गोआ को 86-18 से, हरियाणा की बालिका टीम ने चंडीगढ़ को 55-30 से, असम ने तमिलनाडु को 29-21 से, और पंजाब ने राजस्थान को 35-32 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की।
तैराकी में बेंगलुरु की मानवी ने जीता स्वर्णगया के बिपार्ड में तैराकी प्रतियोगिता में बेंगलुरु की मानवी वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तैराकी में खिलाड़ियों ने अपनी गति और तकनीक से सभी को प्रभावित किया।
गतका में बिहार और पंजाब का रहा जलवाबोधगया के आइआइएम मैदान में गतका के मुकाबलों में बिहार और पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया। बिहार की बालिका टीम ने गोआ को 85-6 से हराया, जिसमें आदित्य राज (31), अंशिका रानी (22), और अनन्या कुमारी (32) ने उम्दा प्रदर्शन किया। पंजाब ने हरियाणा को 61-42 से हराया, जिसमें गुरविंदर कौर तिवाना (24), मेहनकरप्रीत कौर (22), और सुमनप्रीत कौर (15) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अन्य मुकाबलों में तेलंगाना ने असम को, झारखंड ने राजस्थान को, तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को, और महाराष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर को हराया।
खो-खो में पंजाब और ओडिशा की जीतगया के बिपार्ड में खो-खो के मुकाबलों में पंजाब ने बिहार को 55-22 से हराया, जबकि कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश को 63-18 से मात दी। बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने बिहार को 34-30 से और ओडिशा ने तमिलनाडु को 54-18 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
India tightens satcom security norms
Karnataka: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने 20 को हिरासत में लिया
आईएएनएस, चिकमंगलुरु। बजरंग दल कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के विरोध में मार्च निकालने का प्रयास कर रहे 20 लोगों को पुलिस ने सोमवार को चिकमंगलुरु में हिरासत में लिया। सुहास की गुरुवार देर रात मंगलुरु में हत्या कर दी गई थी।
हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों ने सोमवार को बंद का आह्वान किया। भाजपा जिला अध्यक्ष देवराज शेट्टी सहित 20 से अधिक लोगों को उस समय एहतियातन हिरासत में ले लिया गया, जब वे नारे लगाते हुए ओंकारेश्वर मंदिर से हनुमंथप्पा सर्किल तक मार्च निकाल रहे थे।
इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बावजूद बंद की घोषणा की गई। इस दौरान कई दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद को ग्रामीण क्षेत्रों में भी समर्थन मिला।
सुहास हत्याकांड की एनआइए जांच की मांगपीटीआई के अनुसार, सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने सुहास हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का कर्नाटक सरकार से आग्रह किया। उन्होंने दावा किया कि प्रतिबंधित पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले अभी भी सक्रिय हैं।
इस बीच एएनआई के अनुसार, एक और भाजपा नेता ने इस मामले की एनआईए जांच की मांग की है। येलहंका से भाजपा विधायक एसआर विश्वनाथ ने कहा, जिन लोगों ने हत्या की है वे आतंकी जैसे लोग हैं। जांच एनआईए को सौंपी जाए। हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस बारे में अनुरोध किया है। इससे पहले भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी इसी तरह की मांग की थी।
पाकिस्तान पर अगले एक्शन की तैयारी? PM मोदी ने की NSA अजीत डोभाल के बीच हुई हाईलेवल मीटिंग
एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लगातार हाईलेवल मीटिंग चल रही है। इसी कड़ी में सोमवार शाम नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल ने साउथ ब्लॉक स्थित PMO में पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद गृह सचिव गोविंद मोहन भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।
पीएम मोदी ने रक्षा सचिव से भी की मुलाकातइससे पहले पीएम मोदी ने आज रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और रक्षा सचिव के बीच ये बैठक करीब आधे घंटे तक चली। यह मुलाकात प्रधानमंत्री द्वारा एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है।
हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि इस बार भारत निर्णयक फैसले के मूड में है। प्रधानमंत्री ने सेना को कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे दी है।
"जैसा देश चाहता है, वैसा ही जवाब दिया जाएगा: राजनाथ सिंहहाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था, "जैसा देश चाहता है, वैसा ही जवाब दिया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जोखिम उठाने की क्षमता है और वे जानते हैं कि कब और कैसे निर्णय लेना है।"
पीएम मोदी ने की पुतिन से फोन पर बातइससे पहले पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात हुई। पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद क
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया।
पीएम मोदी ने दी सेना को खुली छूटपीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में कार्रवाई किए जाने के विकल्पों पर सैन्य नेतृत्व से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौनसे हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।
जानकारी के मुताबिक, भारत ने इस नरसंहार के पीछे पांच आतंकवादियों की पहचान की है, जिनमें से तीन पाकिस्तानी नागरिक हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: आसमान से लेकर समंदर तक सब बंद... भारत के इन छह बड़े एक्शन से छटपटा उठा पाकिस्तान
Pages
