Feed aggregator

बिहार सरकार ने जारी किया आंकड़ा, स्कूल के 95 प्रतिशत छात्रों के पास किताबें; पोशाक के लिए 145 करोड़ जारी

Dainik Jagran - May 10, 2025 - 5:09pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 95 छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। ये सभी विद्यार्थी पहली से आठवीं कक्षा तक के हैं। शेष पांच प्रतिशत विद्यार्थियों को अगले सप्ताह तक किताबें मुहैया होंगी।

आठवीं तक के छात्रों के लिए है सुविधा

इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड को निर्देश दिया है। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को किताबें उपलब्ध कराई जाती हैं।

17 जिलों में पहुंची शत प्रतिशत पुस्तकें

शिक्षा विभाग के उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक शुक्रवार तक 95.13 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। जिन छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं, उनमें 17 जिले ऐसे हैं, जहां के शत प्रतिशत बच्चों हाथों में किताबें पहुंच चुकी हैं।

इन जिलों में पहुंच गई हैं किताबें

इनमें अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, नवादा, पटना, समस्तीपुर, सारण, सहरसा, शिवहर एवं शेखपुरा शामिल हैं। वहीं अररिया के 97.43, बांका के 86.57, बेगूसराय के 96.39, दरभंगा के 96.32, पूर्वी चंपारण के 86.59, गया के 85.49, गोपालगंज के 93.62, जमुई के 94.51, जहानाबाद के 95.43, कटिहार के 83, खगड़िया के 86.35, लखीसराय के 89.39, मधेपुरा के 66.91, नालंदा के 99.89, पूर्णिया के 73.35, रोहतास के 89.77, सहरसा के 96.48, शिवहर के 80.17, सीतामढ़ी के 89.66, सिवान के 96.76, सुपौल के 85.58, वैशाली के 89.56 एवं पश्चिमी चंपारण के 88.48 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।

पोशाक राशि भुगतान को 145 करोड़ जारी

शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पोशाक समेत अन्य मद में 145 करोड़ आठ लाख 10 हजार 700 रुपये सभी जिलों को मुहैया कराया है। इसमें शैक्षणिक सामग्री की खरीद संबंधी राशि शामिल है।

महालेखाकार को पत्र लिखकर दी जानकारी

इस संबंध में शिक्षा विभाग ने महालेखाकार को पत्र लिखकर जानकारी दी है। शिक्षा विभाग के मुताबिक मुख्यमंत्री पोशाक बालिका योजना के तहत कक्षा एक और दो की छात्राओं के लिए 600 रुपये, कक्षा तीन से पांच तक की छात्राओं के लिए 700 की दर से पैसे का भुगतान किया जाता है।

आठवीं तक के लिए एक हजार रुपये

इसी तरह कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं के लिए एक हजार रुपये की दर से राशि देने का प्रविधान है। वहीं सामान्य वर्ग के पहली एवं दूसरी कक्षा के छात्रों को पोशाक के लिए 400 रुपये, कक्षा तीन से पांच के छात्रों को 500 रुपये और कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को 700 रुपये की दर से पोशाक के लिए भुगतान किया जाता है।

Categories: Bihar News

पटना में बड़े पैमाने पर होगा बदलाव, तीन फ्लोर पर 225 कारों की पार्किंग, पैदल यात्रियों के लिए दो गेट

Dainik Jagran - May 10, 2025 - 4:02pm

जागरण संवाददाता, पटना। मल्टी माडल हब में तीन फ्लोर पर 225 कारों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इनमें किसी एक फ्लोर पर आटो की पार्किंग भी होगी। आटो के लिए दूसरे फ्लोर पर विचार चल रहा है। पटना स्मार्ट सिटी के प्रबंधन निदेशक सह नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के लिए किस फ्लोर से आटो का संचालन होगा, अध्ययन करने का निर्देश दिया है। नई व्यवस्था से पटना आटो चालकों को स्टैंड मिल जाएगा तथा यातायात व्यवस्था सुगम हो सकती है।

आटो और कार के लिए अलग-अलग फ्लोर

आटो और कार के लिए अलग-अलग फ्लोर निर्धारित होगा। ग्राउंड फ्लोर से नगर बसें चलेंगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के साथ नगर सेवा की निजी बसें भी यहां से चलेंगी। यात्रियों को आटो के साथ बस सेवा भी यहां उपलब्ध रहेगी। जीपीओ गोलंबर के पास से कार और आटो पार्किंग में प्रवेश करेंगे तथा स्टेशन रोड की तरफ पाया संचया तीन-चार के बीच निकास बनाया गया है।

दोनों तरह होंगे रैंप

दोनों तरफ रैंप बनाए गए हैं। नगर बस सेवा में चलने वाली बसें बुद्ध मार्ग से मल्टी माडल हब में प्रवेश करेंगी और स्टेशन की तरफ निकलेंगी। प्रवेश के लिए दो गेट तथा निकास के लिए दो गेट का निर्माण किया गया है। स्टेशन रोड में छह गेट बनाए गए हैं। दो गेट बसों के निकास, एक गेट कार-आटो के रैंप के माध्यम से प्रवेश तथा दूसरा रैंप के माध्यम से निकास का बना है।

भूमिगत रास्ता भी होगा

इसके अतिरिक्त दो गेट पैदल यात्रियों के लिए बना है। एक गेट पटना जंक्शन से भूमिगत रास्ते से सब-वे से आने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया है। सब-वे से आने वाले यात्री अंतिम छोर पर मल्टी माडल अब में जा सकते हैं तथा स्टेशन रोड में भी आ सकते हैं। उनके लिए दो आप्शन दिए गए हैं।

एटीएम, शाप, कैंटीन, वेटिंग रूम की मिलेगी सुविधा

मल्टी माडल हब में एटीएम, पांच शाप के साथ कैंटीन की व्यवस्था की जा रही है। पटना स्मार्ट सिटी को एजेंसी तय करना है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। सिर्फ एक एटीएम लगने जा रहा है। टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं। एक कार्यालय भी रहेगा।

मल्टी स्टोरेज पार्किंग से भी परिचालन

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पटना जंक्शन पर आटो को सुगम तरीके से चलावाने की चुनौतियां हैं। आटो का परिचालन भी जरूरी है। मल्टी माडल हब की कार पार्किंग के एक फ्लोर से आटो परिचालन कराना तय हो गया है। मल्टी स्टोरेज पार्किंग से भी आटो का परिचालन होगा।

नेहरू गोलंबगर होगा छोटा

सब-वे और मल्टी माडल हब के चालू होने, नेहरू गोलंबगर के छोटा होने, कंकड़बाग की तरफ से आने वाले आटो की व्यवस्था करने, एक पिंक ट्वायलेट और नेहरु गोलंबर के पास हाईटेक शौचालय के निर्माण, बुद्धमार्ग से जंक्शन गोलंबर के बीच सड़क बन जाने से बड़े पैमाने पर बदलाव आएगा। 

Categories: Bihar News

'स्कूल, अस्पतालों को निशाना बना रहा पाकिस्तान', भारत ने पड़ोसी देश के नापाक मंसूबो को किया बेनकाब

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 2:09pm

आईएएनएस, नई दिल्ली। भारत सरकार ने शनिवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एक विशेष ब्रीफिंग में पाकिस्तान की नापाक कोशिशों की निंदा की। पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को बार-बार निशाना बनाकर तनाव बढ़ाने की कोशिश की।

ब्रीफिंग में पाकिस्तान की प्रायोजित प्रचार मशीनरी पर भी निशाना साधा गया, जो झूठी अफवाहें फैला रही है। भारतीय सेना की सतर्कता से पाकिस्तान की सभी साजिशें नाकाम हो गईं।

ब्रीफिंग में कहा गया कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि भारत ने संयमित और सोच-समझकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। पाकिस्तानी फौज ने बीती रात कुछ स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूल परिसरों को भी निशाना बनाया।

पाकिस्तान की झूठे दावों की पोल खुली

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के झूठ और प्रचार को बेनकाब करते हुए कहा कि उसकी सरकारी मशीनरी फर्जी कहानियां गढ़ रही है। उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत की एस-400 प्रणाली और सिरसा और सूरत के हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया।

ब्रीफिंग में इसे पूरी तरह झूठ बताया गया और कहा गया, "ये सभी दावे बेबुनियाद हैं। भारत इन झूठी बातों को सिरे से खारिज करता है।"

कर्नल कुरैशी ने बताया कि भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए कई प्रोजेक्टाइल्स को रोक लिया। पाकिस्तान ने उद्यमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा में सैन्य ठिकानों पर 26 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन ज्यादातर हमले नाकाम रहे।

पाकिस्तान के ड्रोन हमले नाकाम

पाकिस्तान ने अमृतसर के खासा कैंट पर अपनी जमीन से कई हथियारबंद ड्रोन भेजे, लेकिन भारतीय सेना की वायु रक्षा प्रणालियों ने उन्हें नष्ट कर दिया। सेना ने बयान में कहा, "आज सुबह करीब 5 बजे खासा कैंट, अमृतसर के ऊपर कई दुश्मन ड्रोन देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत कार्रवाई कर इन ड्रोनों को मार गिराया।"

सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा, "पाकिस्तान की यह कोशिश भारत की संप्रभुता को चुनौती देना और नागरिकों को खतरे में डालना है। भारतीय सेना दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करेगी।"

बीएसएफ ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

बीएसएफ ने भी पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। अखनूर के सामने सियालकोट जिले के लूनी में पाकिस्तानी चौकी और आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया, जहां से ड्रोन हमले किए जा रहे थे।

बीएसएफ ने बयान में कहा, "9 मई 2025 को रात 9 बजे से पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू की। बीएसएफ ने इसका करारा जवाब दिया और पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों व संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया।"

बीएसएफ ने कहा, "लूनी, सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा इरादा अटल है।"

यह भी पढ़ें: मोहम्मद अजहर, अबू जिंदाल समेत लश्कर के टॉप कमांडर ढेर, Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों की लिस्ट आई सामने

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar