Feed aggregator
Above-normal temperatures, more heatwave days this summer: IMD - The Indian Express
- Above-normal temperatures, more heatwave days this summer: IMD The Indian Express
- India To Have More Heatwave Days, Abnormally Hot Summer: Weather Office NDTV
- IMD predicts hot weather, increased heatwaves this summer: Key factors and reasons explained India TV News
- India to witness 'hotter than usual' temperatures from April to June: IMD Deccan Herald
- April to be hotter than usual with 3 heatwave days in Delhi, 6 in Bengal, Bihar India Today
Fresh US tariff threat looms over purchase of Russian oil - The Indian Express
- Fresh US tariff threat looms over purchase of Russian oil The Indian Express
- Trump voices anger at Putin for comments about Ukraine's Zelenskyy, threatens sanctions on Russia CNBC TV18
- Trump Expects Putin Will "Fulfill His Part" Of Ukraine Deal NDTV
- Is India firmly positioned to manage U.S. sanctions on Russian oil? The Hindu
- Officials cautious as US Prez Trump warns of secondary levy on Russian oil Business Standard
Bihar Weather Today: बिहार में 'लू' चलने का अलर्ट, अगले 72 घंटे में बढ़ेंगी मुश्किलें
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहेगा। तीन से चार दिनों के दौरान प्रदेश में गर्मी की तपिश और बढ़ जाएगी। अधिकतर भागों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही 'लू' वाली हवा चलने के भी आसार हैं। लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है।
पटना, गया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार जाने का अनुमान है। इस दौरान शरीर में पानी की मात्रा की कमी हो सकती है। इसलिए लोग लगातार पानी पीते रहें।
बीते 24 घंटे में बढ़ा तापमानहालांकि, सुबह-शाम मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, गया, अगवानपुर एवं फारबिसगंज को छोड़ कर पटना सहित सभी जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस व 38.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
भोजपुर जिले में झोंके के साथ तेज हवा का प्रभाव बना रहा। राजधानी एवं आसपास इलाकों का मौसम सामान्य बना रहा।
भागलपुर में भी बढ़ेंगी मुश्किलेंसोमवार को अधिकतम तापमान तो स्थिर रहा पर न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो गई। इसकी वजह से दिन के साथ रात भी गर्म होने लगी है। पश्चिमी हवा की रफ्तार कम हुई। दोपहर में गर्मी अधिक रही, रात को भी इसका असर दिखा।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय की मौसम विज्ञानी डा. नेहा पारिक ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 84 प्रतिशत आद्रता के साथ 5.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चल रही है। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है।
लू से बचने के लिए सावधानियां- धूप से बचें: सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक धूप में न निकलें।
- पानी पिएं: पर्याप्त पानी पीना आवश्यक है ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।
- आराम करें: लू के समय अधिक शारीरिक श्रम न करें।
- हल्के और ढीले कपड़े पहनें: हल्के और ढीले कपड़े पहनने से शरीर को ठंडक मिलती है।
- सिर को ढकें: सिर को ढककर धूप से बचाव करें।
ये भी पढ़ें
ISRO Satellite Images Reveal Massive Damage Caused By Myanmar Earthquake | See Pics - News18
- ISRO Satellite Images Reveal Massive Damage Caused By Myanmar Earthquake | See Pics News18
- Myanmar Quake: What It's Like Being Trapped Under Rubble, Survivors Show In Video NDTV
- Operation Brahma: India sends 400 tonnes of relief material to quake-hit Myanmar Hindustan Times
- Isro satellite images show damages caused by earthquake in Myanmar, see before and after pics Times of India
- Indian Navy Ships arrive in Yangon with relief assistance The Economic Times
नहाय-खाय के साथ चैती छठ का 4 दिवसीय अनुष्ठान आज से आरंभ, खरना के बाद शुरू होगा निर्जला उपवास
जागरण संवाददाता, पटना। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान आज चैत्र शुक्ल तृतीया उपरांत चतुर्थी मंगलवार को नहाय-खाय से शुरू होगा। छठ व्रती गंगा नदी में स्नान करने के बाद अपने साथ गंगाजल घर लेकर आएंगे।
पूजन के बाद प्रसाद के रूप में अरवा चावल, सेंधा नमक से निर्मित चने की दाल, लौकी की सब्जी, आंवला की चटनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प लेंगे।
ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि चैत्र शुक्ल चतुर्थी मंगलवार को भरणी नक्षत्र व रवि योग में नहाय-खाय के साथ महापर्व शुरू हो रहा है। दो अप्रैल बुधवार को कृत्तिका व रोहिणी नक्षत्र के युग्म संयोग तथा प्रीति योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग में व्रती पूरे दिन निराहार रह कर संध्या में खरना का पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। खरना के पूजा के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा।
चैत्र शुक्ल षष्ठी तीन अप्रैल दिन गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र व आयुष्मान योग में डूबते सूर्य को व्रती अर्घ्य देंगे। चार अप्रैल को रवि योग के संयोग में व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारण के बाद महाव्रत को पूर्ण करेंगे। छठ महापर्व के प्रथम दिन नहाय-खाय में लौकी की सब्जी, अरवा चावल, चने की दाल, आंवला की चासनी के सेवन का खास महत्व है।
वैदिक मान्यता के अनुसार, छठ के प्रसाद ग्रहण करने से शरीर निरोग होता है। खरना के प्रसाद में ईख के कच्चे रस , गुड़ के सेवन से आंखों की पीड़ा समाप्त होने के साथ तेजस्विता, निरोगिता व बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है। स्वस्थ जीवन के लिए छठ जरूरी है। प्रकृति में फास्फोरस सबसे ज्यादा गुड़ में पाया जाता है।
मौसमी फल प्रसाद के रूप में प्रयोग किया जाता है। परिवार की सुख समृद्धि तथा कष्टों के निवारण के लिए किए जाने वाले इस व्रत की खासियत है कि इस पर्व को करने के लिए किसी पुरोहित पंडित की आवश्यकता नहीं होती और नहीं मंत्रोच्चारण की कोई जरूरत है। छठ पर्व में साफ-सफाई का विशेष महत्व रखा जाता है।
एक नजर में चैती छठ:- 1 अप्रैल 2025, मंगलवार: नहाय-खाय
- 2 अप्रैल 2025, बुधवार: खरना
- 3 अप्रैल 2025, गुरुवार: सायंकालीन अर्घ्य
- 4 अप्रैल 2025, शुक्रवार: उदयकालीन अर्घ्य व पारण
लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज से नहाय-खाय के साथ हो गई है। इस पर्व को लेकर बाजारों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। व्रती महिलाएं छठ पूजा की तैयारियों में जुट गई हैं। व्रती महिलाएं इस पर्व के लिए पूरी श्रद्धा से तैयारियां कर रही हैं, जहां साड़ियों और पूजा सामग्री की खरीदारी खास ध्यान आकर्षित कर रही है। सबसे ज्यादा खरीदारी साड़ियों की हो रही है। पटना के बाजार पारंपरिक और आधुनिक साड़ियों के शानदार कलेक्शन से सजे हुए हैं जहां महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
मधुबनी, बंधेज और लहरिया प्रिंट की भी अच्छी मांगबाजार में मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियों की भी डिमांड काफी बढ़ी है। इन साड़ियों पर छठ पूजा से जुड़ी हुई चित्रकला उकेरी जाती है जो पूजा के महत्व को और अधिक बढ़ाती है। इसके साथ ही राजस्थानी बंधेज और लहरिया प्रिंट वाली साड़ियां भी काफी लोकप्रिय हो गई हैं। जो महिलाएं कुछ खास और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, वे हल्के बार्डर और सोबर फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां खरीद रही हैं। राजीव नगर स्थित रूप लक्ष्मी साड़ी दुकान में छठ पूजा के लिए खास कलेक्शन आया है।
दुकान के मालिक जितेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि इस बार व्रती महिलाओं में काटन साड़ियों की सबसे ज्यादा मांग है। ये साड़ियां 500 से 1500 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं और हल्के कपड़े की वजह से पूजा के दौरान आरामदायक भी रहती हैं। खासतौर पर लाल, पीला, हरा और नारंगी रंग की साड़ियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं। इन्हें छठ के लिए शुभ माना जाता है। बिना बार्डर वाली सिंपल काटन साड़ियां व्रतियों की पहली पसंद बनी हुई हैं।
साड़ी खरीदने आई सीमा देवी ने बताया, छठ पूजा का पर्व हमारे लिए बहुत खास है। इस दिन हम पारंपरिक साड़ियों में सजना पसंद करते हैं। हल्की काटन में साड़ियां इस मौसम में सबसे आरामदायक होती हैं। इनकी रंगत भी पूजा के माहौल के अनुरूप होती है।
इस बार युवा महिलाएं भी छठ पूजा के लिए अपनी पसंदीदा आउटफिट चुन रही हैं। खासकर नवविवाहिताओं और युवा लड़कियों को अनारकली और अंब्रेला सूट जैसे डिजाइनर सूट की ओर आकर्षण बढ़ा है। ये सूट पारंपरिक साड़ियों के मुकाबले थोड़ा माडर्न और स्टाइलिश होते हैं। बाजार में इन सूट की भी खूब मांग देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र में यहां कोई नहीं खाता नमक, पूर्णिया के गांव में 41 साल से लोग निभा रहे परंपरा
ये भी पढ़ें- Chaiti Chhath Puja 2025 Date: कब है चैती छठ? नोट कर लें नहाय-खाय, खरना और संध्या अर्घ्य की डेट
6 of family, including 4 women, helped militants involved in Kathua encounter, police say - The Indian Express
- 6 of family, including 4 women, helped militants involved in Kathua encounter, police say The Indian Express
- Kathua attacks: Combing operation underway after gunfire between hiding terrorists, security forces The Hindu
- 3 terrorists trapped in fresh gunfight in J&K's Kathua, third operation in 9 days India Today
- Fresh encounter breaks out in J&K's Kathua, 3 terrorists trapped Times of India
- Gujarat Factory Fire Live Updates: Seven killed in blaze at firecracker factory in Gujarat The Economic Times
China says launches military exercises around Taiwan - The Hindu
- China says launches military exercises around Taiwan The Hindu
- China launches surprise military drills around Taiwan The Guardian
- PLA Eastern Theater Command’s drills around Taiwan Island display three major capabilities: expert Global Times
- Taiwan coast guard warns of China using 'pretext' to launch war games this year Hindustan Times
- PLA drills a stern warning, strong deterrent against ‘Taiwan independence’ forces: FM spokesperson Global Times
Home funds prop up D-Street in face of sustained selling by foreign players
After steep fall in FY25, bond yields may decline further
D Gukesh opens up on dealing with negative comments since becoming chess world champion: ‘I will continue to do my job' - Firstpost
- D Gukesh opens up on dealing with negative comments since becoming chess world champion: ‘I will continue to do my job' Firstpost
- R Ashwin plays chess with world champion Gukesh ESPNcricinfo
- The knight who dethroned the king The New Indian Express
- 'MS Dhoni doesn't react to ... ': D Gukesh on how Dhoni shaped his chess career Times of India
- How 'Captain Cool' MS Dhoni helped D Gukesh become World chess champion Moneycontrol
Railway News: विद्युतीकरण के ठेके में सरकार को 9 करोड़ का नुकसान, ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
पीटीआई, नई दिल्ली। संसद की लोक लेखा समिति ने रेल मंत्रालय से कहा है कि दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे जोन में 2017-18 में विद्युतीकरण के ठेके में हुए नौ करोड़ के नुकसान के लिए अधिकारियों की जबावदेही तय करे।
समिति ने इसके साथ ही खजाने को हुए नुकसान और उस पर ब्याज की वसूली के लिए प्रविधान करने का भी समर्थन किया है। यह मामला एसईसीआर जोन में ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) की कार्य से संबंधित है जिसके लिए 2017-18 में 35.36 करोड़ रुपये के दो ठेके दिए गए थे।
ऑडिट रिपोर्ट में मिली गड़बड़ीलेकिन ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि एसईसीआर के सिविल और इलेक्ट्रिकल विभागों के बीच समन्वय की कमी के कारण ठेका देने से पहले आवश्यक सिविल कार्य पूरे नहीं थे। पाया गया कि ठेकेदारों ने ठेका अवधि (2017-18) के दौरान नौ करोड़ रुपये की सामग्री की आपूर्ति की, लेकिन अनुकूल कार्यस्थल की अनुपलब्धता के कारण वे कार्य नहीं कर सके।
समिति ने हाल में संसद को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा, 'इससे काम में कोई प्रगति के बिना ठेकों को जल्द समाप्त कर दिया गया। आपूर्ति की गई नौ करोड़ रुपये की सामग्री का उसके उद्देश्य के लिए पूरी तरह उपयोग नहीं किया जा सका।
रेल मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि वह ठेका प्रक्रिया में व्यापक अनुपालन जांच सूची का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेगा। मंत्रालय के जवाब से असंतुष्ट समिति ने खेद व्यक्त किया और कहा कि इस स्तर पर समिति केवल यह सिफारिश कर सकती है कि इस तरह की चूक के लिए जिम्मेदारी तय करने हेतु जांच की जाए।
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे, केंद्र जारी करेगा 100 रुपये का रंगीन स्मारक सिक्का
Gold price breaks records above $3,100 as parabolic rally defies gravity, silver price eyes breakout - KITCO
- Gold price breaks records above $3,100 as parabolic rally defies gravity, silver price eyes breakout KITCO
- Gold Price Forecast: XAU/USD stands tall as tariff jitters outweigh overbought conditions FXStreet
- Gold continues to gain: How global trade policies will impact the gold market? India TV News
- Gold prices hit fresh high as retail investors push demand amid global uncertainties ET Retail
- Gold hits all-time high as Donald Trump’s tariff plans stir inflation worries The Hindu
मणिपुर में क्यों भड़की थी हिंसा? पूर्व CM बीरेन सिंह ने बताई वजह; मेघायल के मुख्यमंत्री को भी घेरा
पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में संघर्ष मादक पदार्थ, अवैध आव्रजन और वनों के विनाश सहित कई चुनौतियों का परिणाम था। बीरेन सिंह ने एक्स पर पोस्ट में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि क्या उन्हें राज्य में अवैध गांवों की संख्या में खतरनाक वृद्धि के बारे में पता है।
बता दें कि मई 2023 से मणिपुर में मैतेयी और कुकी-दो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं। बीरेन सिंह ने नौ फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। केंद्र ने 13 फरवरी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया। बीरेन ने कहा, यह राजनीतिक संकट नहीं है, बल्कि यह कई चुनौतियों का परिणाम है, जिसमें मादक पदार्थों का खतरा, अवैध आव्रजन, वनों का विनाश शामिल है।
मणिपुर को अस्थिर करने के प्रयास का आरोपउन्होंने दावा किया कि स्वर्गीय पीए संगमा ने एक बार पूर्वोत्तर को जातीय आधार पर छोटे राज्यों में विभाजित करने की वकालत की थी, जो एक खतरनाक विचार था इससे राष्ट्र की एकता को खतरा था। हम मणिपुर को अस्थिर करने के लिए राज्य के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के ऐसे ही प्रयास देख रहे हैं।
उन्होंने दावा किया, जब मणिपुर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा था, तब अन्य देश हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने से बचते रहे। यही अपेक्षित था, फिर भी कुछ लोगों ने एक अलग रास्ता चुना, जो वास्तविक चिंता के बजाय संकीर्ण हितों से प्रेरित था। मणिपुर 32 जनजातियों का घर है, जिनकी पहचान, संस्कृति और जीवन शैली को संरक्षण मिलना चाहिए। अवैध अप्रवासियों को बढ़ावा देने या इस नाजुक संतुलन को खतरे में डालने वाले मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। मणिपुर के लोगों ने बहुत कुछ सह लिया है। हमें शांति से रहना चाहिए।
इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के कार्यान्वयन के माध्यम से हुई प्रगति पर बीरेन ने कहा, कोनराड को पता होना चाहिए कि हिंसा स्वत:स्फूर्त नहीं थी। इसे उन लोगों द्वारा भड़काया गया था जो इस तरह की प्रगति से असुरक्षित महसूस करते हैं। पिछले साल नवंबर में, कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी ने मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और आरोप लगाया था कि सरकार राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने में विफल रही।
छह ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार- कांगपोकपी जिले में अलग-अलग घटनाओं में छह ड्रग्स तस्करों और अफीम की खेती करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि छह ड्रग्स तस्करों को कांगपोकपी पुलिस थाने में दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से शनिवार को 174 साबुन की डिब्बियों में छिपाई गई ब्राउन शुगर और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया। इस बीच, चार अन्य लोगों को कांगपोकपी जिले के सोंगजांग गांव में अवैध अफीम की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
- मणिपुर के दो जिलों में प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार को जिरीबाम जिले से उग्रवादी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान थोइदम सुरेश सिंह उर्फ लेम्बा के रूप में हुई है। संगठन के एक अन्य उग्रवादी की पहचान सलाम मालेमंगंबा सिंह के रूप में हुई है, जिसे शनिवार को बिष्णुपुर जिले से पकड़ा गया।
- इस बीच असम राइफल्स ने सोमवार को मणिपुर के चूड़चंदपुर जिले में दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और 19 जिलेटिन की छड़ें बरामद कीं। पुलिस ने बताया कि बाद में दोनों आईईडी को निष्कि्रय कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहला विस्फोटक और जिलेटिन की छड़ें चूड़चंदपुर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर एक गांव में बरामद की गईं, जबकि दूसरा विस्फोटक एक अन्य गांव के पास सड़क के किनारे एक पुलिया के पास बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें: मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में 6 महीने के लिए बढ़ा AFSPA, गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
Kunal Kamra show audience members served notices - Times of India
- Kunal Kamra show audience members served notices Times of India
- 'Going To An Address Where...': Kunal Kamra's Swipe As Cops Visit His Mumbai Home NDTV
- 'How can you call him a gaddar?': Owaisi backs Kunal Kamra amid Shinde row Business Standard
- Tavleen Singh writes: There seems to be a strategy behind this attempt to cause mass hysteria over some silly issue or other The Indian Express
- Mumbai Police reach comedian Kunal Kamra's house amid Shinde joke row Hindustan Times
Pages
