Feed aggregator

IAS Sanjeev Hans: आईएएस संजीव हंस और ठेकेदार रिशु के खिलाफ नया मुकदमा, SUV को पता चली अंदर की बात!

Dainik Jagran - May 1, 2025 - 7:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस संजीव हंस (IAS Sanjeev Hans) की मुश्किलें समय के साथ बढ़ती ही जा रही हैं। पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय की जांच और कार्रवाई के बाद जेल में बंद हंस और उनके सहयोगी रिशू रंजन सिन्हा उर्फ रिशु श्री के खिलाफ विशेष निगरानी (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) ने प्राथमिकी दर्ज की है।

हंस पर विशेष निगरानी की यह दूसरी प्राथमिकी है। इसके पहले ईडी की अनुशंसा पर विशेष निगरानी में संजीव हंस समेत 13 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज की थी।

रिशु की आईएएस लॉबी में विशेष पकड़

एसवीयू के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की दूसरी अनुशंसा के बाद हंस व रिशु के खिलाफ अब विशेष निगरानी ने गुरुवार को नया मुकदमा कायम किया है। रिशु बिहार में रहकर ठेकेदारी करता है। आईएएस लॉबी के साथ विभिन्न सरकारी महकमों में उसकी विशेष पकड़ है।

2.75 करोड़ रुपये हुए थे बरामद

पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के साथ ही आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। इस कार्रवाई में पौने तीन करोड़ रुपए से अधिक नकद बरामद किया गया था। इस मामले की पड़ताल के दौरान भी रिशु श्री का नाम सामने आया था।

ईडी को अपनी जांच के दौरान यह प्रमाण मिले की रिशु रंजन सिन्हा संजीव हंस के लिए विभिन्न कंपनियों के बीच होने वाले लेनदेन में मध्यस्थ की भूमिका निभाता था। जांच में पाया गया था कि रिशु श्री के करीब एक दर्जन अधिकारियों से नजदीकी संबंध हैं अधिकतर अधिकारी निर्माण कराने वाले विभाग में है तैनात हैं।

कुछ दिनों पूर्व ही ईडी ने प्रमाण मिलने के बाद हंस और रिशु के खिलाफ मुकदमे की अनुशंसा गृह विभाग से की थी। ईडी की अनुशंसा के बाद सरकार ने कार्रवाई के पूर्व महाधिवक्ता कार्यालय से मंतव्य मांगा था। अब जबकि महाधिवक्ता कार्यालय की हरी झंडी मिली तो विशेष निगरानी ने हंस और रिशु श्री के खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- Patna News: आईएएस संजीव हंस की बढ़ीं मुश्किलें; ED ने रामविलास पासवान के समय घूसखोरी करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें- IAS Sanjeev Hans: आईएएस संजीव की बढ़ी मुश्किलें, नए मुकदमे की तैयारी; नीतीश सरकार के पास पहुंचा लेटर

Categories: Bihar News

'आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे, ये लड़ाई का अंत नहीं', पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बोले अमित शाह

Dainik Jagran - National - May 1, 2025 - 5:44pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि आतंकवाद को जड़ समेत उखाड़ फेकेंगे। आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे। आतंक पर जीरो टॉरेंस की नीति है। हमला करने वाले आतंकी नहीं बचेंगे। आतंकवाद के खात्मे तक ये लड़ाई जारी रहेगी। आतंकवाद का सामूल नाश करेंगे।

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की बीच रिश्तों में तनाव है। भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।

Categories: Hindi News, National News

जदयू से लेकर राजद और कांग्रेस से लेकर भाजपा... सबकी बढ़ेगी टेंशन! 1 MLA वाली पार्टी ने खोल दिए पत्ते

Dainik Jagran - May 1, 2025 - 5:30pm

एजेंसी, पटना/तेलंगाना। साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम सियासों दलों ने समीकरण साधने शुरू कर दिए हैं। बीजेपी-जदयू, राजद-कांग्रेस व अन्य दलों ने जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है। इसी सबके बीच एक और बड़ी पार्टी की बिहार में एंट्री हो गई है।

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने एलान कर दिया है कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम बिहार चुनाव लड़ेगी।

साफ है कि ओवैसी के एलान से बिहार में मौजूदा एनडीए और महागठबंधन को फर्क पड़ेगा। सियासी गलियारों में चर्चा है कि पिछली बार 5 सीटें जीतने वाली AIMIM दोनों ही मुख्य गठबंधनों में टेंशन जरूर पैदा करेगी। 

सीमांचल पर होगा AIMIM का फोकस

गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी का स्पेशल फोकस सीमांचल क्षेत्र पर होगा। ओवैसी ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनकी पार्टी ने बहादुरगंज विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा पहले ही कर दी है।

बता दें कि ओवैसी पार्टी के चुनाव अभियान के तहत 3 मई को बहादुरगंज और 4 मई को एक अन्य स्थान पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

बिहार चुनाव को लेकर क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने कहा, हम बिहार चुनाव लड़ेंगे। हमने बहादुरगंज से अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है। 3 मई को बहादुरगंज में मेरी एक जनसभा है और 4 मई को एक अन्य स्थान पर। हम अच्छा चुनाव लड़ेंगे और हमारे उम्मीदवार पिछली बार से अधिक सफल होंगे और सीमांचल के लोग उन लोगों को सबक सिखाएंगे, जिन्होंने हमारे विधायकों को चुराया है।

2020 में AIMIM ने जीती 5 सीटें, 4 MLA चले गए RJD में

उल्लेखनीय है कि AIMIM ने पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र से पांच सीटें जीती थी। हालांकि, 2022 में इसके 4 विधायक राजद में चले गए।

अब ओवैसी की पार्टी के पास बिहार में सिर्फ 1 एमएलए है। वहीं, अब AIMIM का लक्ष्य आगामी चुनावों में अपना आधार फिर से बनाना और खोई हुई जमीन वापस पाना है।

ये भी पढ़ें- Caste Census: जातीय जनगणना को हरी झंडी मिलने पर आ गया CM नीतीश का बयान, PM मोदी के लिए कही ये बात

ये भी पढ़ें- Caste Census: जातीय जनगणना को मोदी सरकार की मंजूरी, सामने आया चिराग पासवान का पहला रिएक्शन

Categories: Bihar News

'पीएम मोदी एक फाइटर, चुनौतियों से डरते नहीं', Waves समिट में रजनीकांत ने पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर और क्या कहा?

Dainik Jagran - National - May 1, 2025 - 5:23pm

राज्य ब्यूरो, मुंबई। वर्ल्ड आडियो विजुवल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्ज) में भाग लेने आए लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंच का इस्तेमाल भी पाकिस्तान को कोई कड़ा संदेश देने के लिए करेंगे। लेकिन उन्होंने अपनी बात को इंटरनेट मीडिया से युवा पीढ़ी के भटकाव को रोकने तक ही सीमित रखा।

लेकिन उनसे पहले उसी मंच से बोलकर गए दक्षिण भारत के शीर्ष अभिनेता रजनीकांत एवं देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी खुद को पहलगाम मुद्दे पर बोलने से नहीं रोक सके। अपने-अपने क्षेत्र के दोनों शीर्ष व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री को अहसास दिलाया कि उनके किसी भी कदम पर पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

'पीएम मोदी हैं एक फाइटर'

दक्षिण भारतीय दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने वेव्ज को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फाइटर हैं। वह किसी भी चुनौती से नहीं डरते हैं। उन्होंने यह बात बीते एक दशक में बार-बार साबित की है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वह कश्मीर मुद्दे को साहस और गरिमा से संभालेंगे और वहां शांति बहाल करेंगे।

वहीं रिलायंस उद्योग समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, आज आपकी उपस्थिति से हम वास्तव में धन्य और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम आपकी असाधारण जिम्मेदारियों को जानते हैं। खासकर पहलगाम में हाल ही में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद। इसलिए आपका यहां आना एक मजबूत संदेश देता है।

मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि मोदी जी, शांति, न्याय और मानवता के दुश्मनों के खिलाफ इस लड़ाई में आपको 145 करोड़ भारतीयों का पूरा समर्थन है। उनकी (पाकिस्तान की) हार निश्चित है, और भारत की जीत भी निश्चित है।

कई हस्तियों का लगा था ताता

बता दें कि वेव्ज सम्मेलन में दृश्य-श्रव्य मीडिया एवं मनोरंजन जगत से जुड़े दुनिया के कई शीर्ष लोग शामिल हो रहे हैं। भारत के हिंदी फिल्म जगत से जहां शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करण जौहर, हेमामालिनी, अनुपम खेर जैसे लोग सम्मेलन में मौजूद थे, वहीं दक्षिण भारत के सिने जगत से रजनीकांत के अलावा फिल्म बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली, मोहनलाल और नागार्जुन भी उपस्थित थे।

सम्मेलन में देश की विभिन्न भाषाओं से जुड़ी पांच फिल्मी हस्तियों पर प्रधानमंत्री के हाथों डाक टिकट भी जारी किए गए। ये हस्तियां थीं – गुरुदत्त, राज खोसला, सलिल चौधरी, पी.भानुमती एवं ऋत्विक घटक। आज से शुरू हुआ यह सम्मेलन चार मई तक चलेगा, जिसमें कई सत्रों में दृश्य-श्रव्य मीडिया एवं मनोरंजन जगत से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चाएं होंगी।

यह भी पढ़ें: जल, थल और वायु... अगर जंग हुई तो भारत के सामने कितनी देर टिकेगा पाकिस्तान? जानिए किस मोर्चे पर कौन आगे

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar